Feed aggregator

'मौत जैसा एहसास', इंडिगो फ्लाइट में मौजूद TMC सांसद सागरिका घोष ने बताई आपबीती; सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट को किया सलाम

Dainik Jagran - National - 7 hours 38 min ago

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के चलते भयंकर टर्बुलेंस से गुजरना पड़ा। इस विमान में TMC की पांच सदस्यीय प्रतिमंडल की टीम सवार थी। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, नदिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।

ये सभी लोग श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में सवार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट में उतार-चढ़ाव आ गया। इसके बाद पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी।

सागरिका घोष ने शेयर किया अनुभव 

इस घटना को लेकर सागरिका घोष ने अपना अनुभव शेयर किया है, उन्होंने इसे मौत के बेहद करीब का बताया। सागरिका ने बताया, मुझे लगा कि मेरा जीवन खत्म हो गया है। लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे।

उन्होंने विमान उड़ा रहे पायलट को सलाम किया। उन्होंने कहा, पायलट का धन्यवाद जिसने हमें इस स्थिति से निकाला। जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था। वहीं पांच सदस्यीय प्रतिमंडल ने लैंडिंग के बाद पायलट को धन्यवाद दिया।

Pilot deserves a salute from whole India.

IndiGo's 6E-2142 from Delhi to Srinagar caught in a severe hailstorm #aviation pic.twitter.com/LKzlvA5F07

— Shubham Mishra (@brahma_4u) May 21, 2025 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विमान में 200 लोग सवार थे और वह सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के हिलने के दौरान घबराए यात्री अपनी जान की दुआ करते दिख रहे हैं। बता दें टीएमसी प्रतिनिधिमंडल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में रहेगा और श्रीनगर के अलावा पुंछ और राजौरी का दौरा करेगा।

पार्टी ने कहा है कि प्रतिनिधिमंडल सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दुख को साझा करने के लिए वहां गया है।

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी, ममता ने आगे बढ़ाया भतीजे का नाम; जानिए वजह

Categories: Hindi News, National News

Unified Data-Tech IPO opens for subscription: Check GMP, price band and others

Business News - 7 hours 47 min ago
Unified Data-Tech Solutions, a Mumbai-based IT services company, opened its initial public offering (IPO) for subscription on May 22. The Rs 144.47 crore issue is entirely an offer for sale (OFS) of 52.92 lakh equity shares by existing shareholders. The IPO will remain open until May 26 and the shares are proposed to be listed on the BSE SME platform.The company has set a price band of Rs 260 to Rs 273 per share. Investors can bid for a minimum of 400 shares in one lot, requiring an investment of Rs 1,09,200 at the upper end of the price band.Unified Data-Tech IPO GMPUnified Data-Tech SME IPO’s latest grey market premium (GMP) is Rs 58, as of May 21, 2025, 6:54 PM. Based on the upper price band of Rs 273, the stock is expected to list at around ₹331. This means investors could see a potential gain of 21.25% per share on listing day.Hem Securities is the sole book-running lead manager to the issue, while KFin Technologies has been appointed as the registrar.Unified Data-Tech IPO detailsFounded in 2010, Unified Data-Tech Solutions is a tech-enabled system integrator offering data center, cybersecurity, cloud computing, and IT infrastructure solutions. The company works with large corporations across banking, finance, and IT sectors, helping them set up secure, high-performance digital systems.The company has a client base of over 1,000 businesses and has expanded its presence with offices in Pune and Ahmedabad. Its services range from system integration and architecture consulting to technical support for digital transformation projects.For the eleven months ended February 28, 2025, the company reported revenue of Rs 203.66 crore and a net profit of Rs 31.68 crore. The company has remained debt-free and has consistently grown its revenue and profitability over the past three years.The basis of allotment will be finalized on May 27, while listing is expected to take place on May 29.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Monsoon 2025: बिहार में कब होगी मानसून की एंट्री? IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

Dainik Jagran - 8 hours 11 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी समेत प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण उमस का प्रभाव बनने के साथ लू (हीट वेव) पर विराम लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

आज भी बारिश होने के आसार

राजधानी समेत आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात व 30-40 एवं कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार , सुपौल, जमुई, बांका, मधेपुरा के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक वर्षा 46.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में धूप-छांव के साथ बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।

राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

किशनगंज के चरघरिया में 42.6 मिमी, बहादुरगंज में 34.6 मिमी, अररिया के रानीगंज में 29.4 मिमी, अररिया में 29 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 28.8 मिमी, अररिया के सिकटी में 24.6 मिमी, कटिहार के कदवा में 24.4 मिमी, पूर्णिया में 23.7 मिमी, श्रीनगर में 22.6 मिमी।

अररिया के जोकिहाट में 19.4 मिमी, जमुई के चकाई में 14.8 मिमी, सीतामढ़ी के डुमरा में 13.8 मिमी, फारबिसगंज में 11.4 मिमी, कटिहार में 10 मिमी, बांका के बरहट में 10 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 8.4 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 35.2 26.7 गया 39.3 27.0 भागलपुर 34.8 24.9 मुजफ्फरपुर 32.4 26.0 मानसून के जल्द आने के आसार

उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं बिहार का मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार देश में चार से पांच दिनों के दौरान मानसून के प्रवेश के आसार है। राज्यों की बात करें तो यूपी के कुछ इलाकों में 15 जून तो बिहार में 10 जून तक आने के आसार है।

बिहार में मानसून प्रवेश करने की संभावित तिथि 13-15 जून है। ऐसे में मानसून को इस बार पहले आने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बीते वर्ष प्रदेश में पांच दिनों की देरी से 20 जून को मानसून आया था। इस दौरान सामान्य से 20 फीसद कम वर्षा हुई थी। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि अगर समय से पहले प्रदेश में मानसून आता है तो अच्छी वर्षा हो सकती है।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar