Bihar News
Bihar News: बालू माफियाओं पर एक्शन के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, अब नहीं कर पाएंगे कोई चालाकी
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बालू के अवैध खनन, परिवहन पर निगरानी की कड़ी में अब खनन पट्टा क्षेत्रों व उसके आस-पास सेटेलाइट की मदद से मॉनीटरिंग का निर्णय लिया गया है। सेटेलाइट की मदद से खनन पट्टा क्षेत्र की पांच सौ मीटर की परिधि में अवैध खनन गतिविधि पर विभाग को तत्काल अलर्ट मिलेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दी जानकारीसेटेलाइट से लघु खनिजों की निगरानी की पूर्ण व्यवस्था को लागू करने के पूर्व खान एवं भू-तत्व विभाग ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
खान निदेशक विनोद दूहन की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई इस बैठक में गांधीनगर (गुजरात) के भारतीय खान ब्यूरो से आए क्षेत्रीय खान नियंत्रक पुष्पेंद्र गौड़ ने माइनिंग सर्विलांस सिस्टम से अधिकारियों का परिचय कराया।
पुष्पेंद्र गौड़ ने बताया कि खनन निगरानी प्रणाली में भारतीय रिमोट सेंसिंग कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाली इसरो के कार्टोसेट सेटेलाइट से उच्च क्षमता की तस्वीरें मिलती हैं। इस प्रणाली के उपयोग से सभी खनन पट्टों का आइटी की मदद से डाट केएमएल व डाटा शेप फाइल तैयार किया जाएगा।
नागरिक भी दर्ज करा सकेंगे शिकायतइस प्रणाली की खासियत है कि इसके एप पर सामान्य नागरिक भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस बैठक में नागपुर के भारतीय खान ब्यूरो से आये वरीय तकनीकी सहायक (सर्वे) मो कासिम ने ड्रोन डाटा मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल से संबंधित जानकारी दी।
अवैध खनन पर लगेगी रोकप्रदेश में सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद भी अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। यही नहीं बेखौफ खनन माफिया पुलिस कर्मियों पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे में सेटेलाइट की मदद से अवैध खनन को रोकने में मदद मिलेगी।
Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कंसल्टेंट नियुक्ति पर हाईकोर्ट सख्त, कॉरपोरेशन से जवाब तलब
विधि संवाददाता, पटना। पटना मेट्रो रेल परियोजना में परामर्शदाता (कंसल्टेंट) की नियुक्ति को लेकर उठे सवालों पर पटना हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। अंतराष्ट्रीय समूह डांग मिजोंग कंसल्टेंसी की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 26 जून तक विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार एवं न्यायाधीश पार्थ सारथी की खंडपीठ ने यह आदेश कोर्ट के ग्रीष्मावकाश से ठीक पहले जारी किया।
क्या है मामलायाचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता मृगांक मौली ने अदालत को बताया कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा था। याचिकाकर्ता कंपनी ने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया, परंतु तकनीकी निविदा को खोला ही नहीं गया।
इस बीच अखबार में प्रकाशित खबर में यह उजागर हुआ कि कॉरपोरेशन ने निविदा प्रक्रिया में एक जापानी कंपनी को अनुचित रूप से वरीयता देने के लिए पारदर्शिता नहीं बरती और कुछ ऐसी शर्तें जोड़ीं, जो निविदा दस्तावेज में पूर्व से निर्धारित नहीं थीं।
याचिकाकर्ता कंपनी द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि कॉरपोरेशन ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कुछ ऐसी अहर्ताएं जोड़ीं, जो वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण से उचित नहीं थीं।
अधिवक्ता मौली ने कोर्ट से कहा कि मेट्रो जैसी जनहित से जुड़ी परियोजना में अगर शुरुआत से ही पारदर्शिता नहीं बरती जाएगी, तो पूरी परियोजना की गुणवत्ता संदेह के घेरे में आ जाएगी।
कोर्ट ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से पेश वरीय अधिवक्ता सत्यदर्शी संजय को याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर विधिसम्मत और तथ्यपूर्ण जवाब 26 जून से पहले दाखिल करने का आदेश दिया है।
Bihar Weather Today: बिहार के इन 6 जिलों के लोग रहें सावधान, आंधी-बारिश जमकर मचाएगी कोहराम
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में आंधी-पानी से मौसम सामान्य बने होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। यह प्री मानसून की वजह से है। उत्तर बिहार में बदरा खूब बरस रहे हैं, जबकि पटना समेत दक्षिणी भागों में बूंदाबांदी की स्थिति बनी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने, कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने व छिटपुट वर्षा के आसार है।
6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्टप्रदेश के छह जिलों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद एवं अरवल में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बीते 24 घंटों के दौरान भागलपुर, सुपौल, गया, मधुबनी, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, बांका, पूर्णिया, जमुई के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर के सोनहलुआ में सर्वाधिक वर्षा 59 मिमी दर्ज की गई।
गुरुवार को पटना सहित 17 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) सबसे गर्म रहा। पटना व आसपास इलाकों में धूप व आंशिक बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षागया के डुमरिया में 46.4 मिमी, सुपौल के छातापुर में 45.2 मिमी, गया के इमामगंज में 44.2 मिमी, मधुबनी के बेनीपट्टी में 44 मिमी, सुपौल के किशनपुर में 42.2 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 39 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 37 मिमी, पूर्वी चंपारण के अदापुर में 36.2 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 35 मिमी।
बांका के बेलहर में 35 मिमी, दरभंगा के जाले में 32.4 मिमी, बांका के कटोरिया में 28.4 मिमी, मधुबनी में 28.1 मिमी, बांका के शंभूगंज में 26.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के सुगौली में 25.2 मिमी, झाझा में 24.8 मिमी एवं पश्चिम चंपारण के सिकटा में 24.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
पटना
34.5 26.4 गया 35.0 25.4 भागलपुर 34.2 24.6 मुजफ्फरपुर 31.0 25.2पटना में चुप्पी तोड़ पति के साथ थाने पहुंच गई महिला, कहा- होटल जाने के बाद की जा रही थी ब्लैकमेल
जागरण संवाददाता, पटना। ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण से आजिज महिला ने चुप्पी तोड़ दी और पति के साथ जक्कनपुर थाने में आकर शिकायत की, जिसके बाद आरोपित को दबोच लिया गया। आरोपित की पहचान पटना सिटी के छोटी पटनदेवी मोहल्ला निवासी अमित शर्मा के रूप में हुई है।
पुराने बस स्टैंड के समीप एक होटल वारदातथानेदार रितुराज कुमार ने बताया कि महिला से पहली बार मीठापुर पुराने बस स्टैंड के समीप एक होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। अप्रैल से आरोपित लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसी को लेकर महिला परेशान थी।
निजी फाइनेंस कंपनी में महिला करती है कामबताया जाता है कि महिला सोने के बदले रकम देने वाली निजी फाइनेंस कंपनी में काम करती है। वह एक बच्चे की मां है। अमित किसी काम के सिलसिले में उसके कार्यालय में गया था, जहां उसकी मुलाकत पीड़िता से हुई थी।
हुई दोस्ती, महिला को होटल बुलायादोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। उसने कुछ महीने पहले महिला को होटल में बुलाया था। वहां कोल्ड ड्रिंक में मादक पदार्थ मिला कर महिला को पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद अमित ने उसके साथ गंदा काम किया।
न्यूड वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेलसाथ ही महिला का बिना कपड़ों वाला वीडियो बना लिया। इस वीडियो को दिखा कर अमित उसे ब्लैकमेल करता और बार-बार होटल में बुलाता था। आजिज होकर महिला ने घटना की जानकारी पति को दी। पति ने उसका हौसला बढ़ाया और महिला को लेकर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।
वीडियो वायरल करने की देर रहा था धमकीमहिला ने बताया कि होटल में वारदात के बाद से उसे युवक ब्लैकमेल करने लगा था। दुष्कर्म के बाद आरोपित बार-बार होटल बुलाने लगा था। महिला ने बताया कि युवक ने वारदात के बाद उसका आपत्तिजन वीडियो बना लिया था। वह वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था।
बिहार के लोग भी ले सकेंगे अंतरराष्ट्रीय खेलों का आनंद, राजगीर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के लिए महाराष्ट्र से मंगाई गई लाल मिट्टी
डिजिटल डेस्क, पटना। राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। भवन निर्माण विभाग की तरफ से यह स्टेडियम राज्य में क्रिकेट में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को अपने हुनर को उजागर करने के लिए बेहतरीन मौका देगा।
क्रिकेट पिच और ऑउटफील्ड का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पिच की गुणवत्ता और मानक को ध्यान में रखते हुए इसके लिए महाराष्ट्र से विशेष लाल मिट्टी मंगवाई गई है। जबकि, मोकामा से लाई गई काली मिट्टी का उपयोग सात अतिरिक्त पिचों के निर्माण में किया जा रहा है। मैदान में घास बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट तथा रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
स्टेडियम के मुख्य पवेलियन के आधारभूत संरचना का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब ब्रिकवर्क, प्लास्टर, पुट्टी और वायरिंग जैसे फिनिशिंग के काम तेजी से किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट और रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी प्रगति पर है।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि राजगीर खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जा रहा है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मैदान से पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जा रहा है।
72 हजार वर्गमीटर होगा स्टेडियम का क्षेत्रफल
यह क्रिकेट स्टेडियम 72 हजार 843 वर्गमीटर भूखंड पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए अलग व्यवस्था तथा वीवीआईपी अतिथियों के लिए विशेष स्टैंड बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम के बन जाने से न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव होगा, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिलेंगी।
बिहार में 6 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को मिला UDID कार्ड, समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने की समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कुल 6 लाख 16 हजार 329 दिव्यांगजनों को अबतक यूनिक दिव्यांग पहचान-पत्र (यूडीआईडी) जारी किया गया है। शेष लंबित 1 लाख 1 हजार 334 नये आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कम-से-कम 25 प्रतिशत लंबित मामलों का निष्पादन जून 2025 के अंत तक करने का निर्देश राज्य स्तरीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण समीक्षा बैठक के दौरान दिया।
विभागीय बैठक के दौरान सचिव बंदना प्रेयषी ने दिव्यांगजनों के सर्वे एवं प्रमाणीकरण के लिए नियमित रूप से विशेष शिविरों के आयोजन का भी आदेश दिया ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को इस पहचान-पत्र से आच्छादित किया जा सके।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ‘सम्बल’ के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले बैट्री चालित ट्राईसाइकिल और अन्य सहायक उपकरणों को ससमय पात्र लाभुकों तक वितरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के लिए कुल वार्षिक लक्ष्य 6,000 और सहायक उपकरण हेतु वार्षिक लक्ष्य 7,000 निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। पिछले वर्ष कुल 24,981 ट्राईसाइकिल और 97,142 उपकरण लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं।
58 लंबित आवेदनों के निष्पादन का भी निर्देश
बैठक के दौरान कानूनी संरक्षकता (लीगल गार्जियनशीप) से संबंधित कुल 58 लंबित आवेदनों के निष्पादन का भी निर्देश दिया गया। सचिव ने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के सहयोग तथा वृहद प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्स, बैनर, नुक्कड़-नाटक, माइकिंग आदि माध्यमों के प्रयोग पर बल दिया।
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं एवं बच्चों के पुनर्वास की पहल
विभागीय सचिव ने पटना स्थित तीन आसरा गृहों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को लाभार्थियों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें पुनर्वासित करने के निर्देश दिए। साथ ही मूक-बधिर, नेत्रहीन और मानसिक दिव्यांग बच्चों के आवासीय और दिवाकालीन विद्यालयों (चमन) की संचालन स्थिति की भी गहन समीक्षा की।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और पुनर्वास योजनाओं पर जोर
बैठक में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, एडीप योजना, दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना (डीडीआरएस) एवं सीपीडीए योजना की भी समीक्षा की गई। वर्ष 2025-26 में 5,000 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य तय किया गया है। गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में 7,755 छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।
राज्य आयुक्त नि:शक्तता कार्यालय के विषयों की समीक्षा
राज्य आयुक्त नि:शक्तता कार्यालय से संबंधित 27 लंबित निबंधन/पुनर्निबंधन आवेदनों की त्वरित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी बैठक के दौरान दिया गया। समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गंभीरता, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करते हुए राज्य के दिव्यांगजनों को योजनाओं का समुचित लाभ समय पर उपलब्ध कराएं।
समीक्षा बैठक में इनकी रही मौजूदगी
समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक योगेश कुमार सागर, उपसचिव हरिशंकर राम, अपर आयुक्त नि:शक्तता रुबि कुमारी , उपनिदेशक भुवन कुमार समेत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
'बिहार में पिछले 20 सालों में वन क्षेत्र हुआ दोगुना', मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कार्यक्रम को किया संबोधित
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में 2005 में वन क्षेत्र महज 7.65 प्रतिशत था। 2024 में यह बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया। 20 वर्ष में इसमें दो गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। ये बातें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कही। वे अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर शहर के चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन कराया जाता है।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना 2028 तक सूबे के हरित आवरण को बढ़ाकर 17 फीसदी करने की योजना है। इसके लिए विभागीय स्तर पर तेजी से कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 2005 का बिहार अंधकार और गड्ढों का बिहार था। आज का बिहार देश में सबसे तेज गति से चलने वाला राज्य है। राष्ट्रीय विकास दर से कहीं अधिक बिहार की विकास दर 12 फीसदी के आसपास है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता में तेजी से आ रहे बदलाव या इसमें हुए नुकसान का दुष्प्रभाव जलवायु पर सीधे तौर से पड़ रहा है। इससे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, भूमि क्षरण जैसे अनेक कुप्रभाव सामने आ रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी आदिवासी और अनुसूचित जाति के गांवों को चिन्हित करके इन्हें विकसित किया जाएगा। इन गांवों के लोगों को 20 एकड़ भूमि दी जाएगी, जिस पर फल के पेड़ लगाए जाएंगे। इससे हरित आवरण बढ़ने के साथ ही जैव विविधता का विकास भी होगा।
विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने कहा कि राज्य में 133 आद्र भूमि है, जिसका क्षेत्रफल 100 एकड़ से अधिक है। इन्हें संरक्षित करके रखेंगे, तो जैव विविधता को बनाए रखने में यह बड़ा सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन प्रमुख रामसर साइट बेगूसराय का कांवर झील, जमुई का नागी नकटी समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में अन्य साइट्स की खोज की जा रही है। इसमें छपरा में चिरांद, औरंगाबाद के भीम इलाके और बिहारशरीफ में ऐसा स्थान शामिल हैं। इन स्थानों को मिलाकर 2 हजार 592 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता को लेकर कॉमन एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी विभागों और सिविल सोसाइटी के लोगों को भी शामिल किया जाएगा।
इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के 1165 विद्यार्थियों को चित्रांकन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव एस. चन्द्रशेखर, वन संरक्षक प्रधान प्रभात कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी मौजुद थे।
दिल्ली में बिहार के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त की पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना
डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के द्वारिका सेक्टर - 23 के पास वाहन दुर्घटना में बिहार के गया जिले के रहने वाले 4 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही अन्य विभागों से भी मिलने वाली अनुमान्य सहायता राशि मृतक के आश्रितों को उपलब्ध करायी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके मूल निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।
बिहार में 2700 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला, 61 डीएसपी, 482 दारोगा और 386 एएसआइ का ट्रांसफर
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। हवलदार से लेकर दारोगा-डीएसपी तक 2700 से अधिक पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें 61 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 482 दारोगा, 386 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) और 1777 हवलदार शामिल हैं।
इसके पूर्व बिहार पुलिस मुख्यालय ने करीब 20 हजार सिपाहियों का भी एक साथ तबादला किया था। हालांकि इस पर कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है।
ट्रांसफर में 28 ट्रेनी डीएसपी भी शामिलगृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन 61 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 28 ट्रेनी डीएसपी भी शामिल हैं। खास बात है कि इस तबादले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, साइबर क्राइम, विशेष शाखा, यातायात आदि में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।
प्रशांत बने पटना के यातायात डीएसपीप्रशांत कुमार को पटना के रेल डीएसपी की जगह पटना का यातायात डीएसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे कमलाकांत प्रसाद को एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण जबकि प्रेम सागर को वैशाली का नया यातायात अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने एक साथ जारी किया आदेशपुलिस मुख्यालय ने 20 मई को आयोजित क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में गुरुवार को एक साथ दारोगा से लेकर हवलदार रैंक के पुलिसकर्मियों के अंतर जिला स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दारोगा एवं समकक्ष रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को नए जिले में योगदान के लिए 15 दिनों के अंदर विरमित करने का आदेश दिया गया है।
एएसआइ व हवलदार पर यह आदेश प्रतिनियुक्ति तक लागू नहींसेवानिवृत्ति की निकटता, चिकित्सीय एवं पति-पत्नी सरकारी सेवा में रहने के आधार पर स्थानांरित किए गए पदाधिकारियों पर यह आदेश प्रभावी नहीं होगा। वहीं हवलदार और एएसआइ को स्थानांतरित जिले में योगदान करने के लिए एक जून से विरमित करने का आदेश दिया गया है। इसमें अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त एएसआइ व हवलदार पर यह आदेश प्रतिनियुक्ति तक लागू नहीं होगा।
पांच दर्जन डीएसपी को नई जिम्मेदारीपांच दर्जन डीएसपी को नई जिम्मेदारी मिली है। सुधीर कुमार को डीएसपी (रक्षित) अररिया, अभय कुमार रंजन को बीसैप-6 मुजफ्फरपुर, अमित कुमा, पंकज कुमार, अबू सैफी मुर्तजा और विनोद कुमार को को एसटीएफ, अमित कुमार को एडीपीओ बेनीपट्टी, चंदन कुमार को एसडीपीओ औरंगाबाद सदर, संजय कुमार वर्मा को विशेष निगरानी इकाई, निशिकांत भारती को बीसैप-छह, संतोष कुमार को एसडीपीओ चकिया, ओमप्रकाश सिंह को ईओयू मद्यनिषेध बनाया गया है।
मनोज कुमार को बीसैप-14 पटनावहीं, राजू कुमार सिंह को एचक्यूआरटी, मिथिलेश कुमार सिंह को डीएसपी रक्षित गया, मनोज कुमार को बीसैप-14 पटना, विजय कुमार चौरसिया और सुबोध कुमार-1 को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही में डीएसपी बनाया गया है। दीपक कुमार यादव को सीटीएस नाथनगर, मदन प्रसाद को बीसैप-6, संजीव शेखर झा व रानी कुमारी को डीजी प्रशिक्षण कार्यालय, रमेश प्रसाद सिंह, शंभूनाथ व संजय कुमार सिन्हा को विशेष शाखा, सुरेश प्रसाद को ईओयू, अलय वत्स व अशोक कुमार झा को विशेष निगरानी इकाई, रमेश कुमार मिश्रा को ईओयू मद्यनिषेध, गौरी कुमारी को सिवान सदर का एसडीपीओ-दो और राजेश कुमार को गोपालगंज सदर का एसडीपीओ-दो बनाया गया है।
रौली कुमारी को बीसैप-महिला सासारामवहीं ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों में विकास केशव को ईओयू, रौली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम, सदानंद कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अभिजीत अलकेश को ईओयू, निशांत गौरव को साइबर क्राइम खगडि़या, मिललेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, दीपक कुमार को डीआइजी कार्यालय, भागलपुर, रिशिता स्नेह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अविनाश कुमार कश्यप को साइबर क्राइम बक्सर, गौरव गुप्ता को साइबर क्राइम सुपौल, सुमित शेखर को एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपूर्वा को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल, वाल्मीकिनगर, शिप्रा राजपूत को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, पटना, संदीप कुमार को विशेष शाखा, विनय कुमार को सीतामढ़ी मुख्यालय-2, स्नेह सेतु को साइबर क्राइम भोजपुर, ओमप्रकाश को सहरसा यातायात, संतोष कुमार पासवान को सारण यातायात, मो. इश्तेखार अहमद अंसारी को बेगूसराय मुख्यालय, कंचन राज को पटना रेल, श्वेता कुमारी को रोहतास मुख्यालय-एक दिया गया है।
सुनील सक्सेना को डीआइजी कार्यालय, डिहरी आन सोन, अभिषेक कुमार को बीसैप-4, डुमरांव, अभिषेक को साइबर क्राइम नवगछिया, बबली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम, नीतू सिंह को ईओयू मद्यनिषेध, रविरंजन को डीआइजी कार्यालय दरभंगा और रीता कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकिनगर के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट जारी, इस दिन आएगा परिणाम; आंसर-की को लेकर भी आया अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की रिस्पॉन्स शीट गुरुवार को आईआईटी कानपुर ने जारी कर दी है। प्रोविजनल आंसर-की 26 मई और परिणाम दो जून को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी रिस्पॉन्स शीट एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लागइन कर डाउनलोड कर सकते हैं।पेपर के साथ दिए गए जवाब भी दर्शाया गया है।
वहीं, अभ्यर्थियों ने रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड होने में परेशानी की शिकायत की है। विशेषज्ञों के अनुसार, जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं है, उन्हें सीबीएसई बोर्ड द्वारा पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी गई है।
अभ्यर्थी 27 मई तक प्रत्येक विषय के 700 रुपये शुल्क देकर आंसर बुक मंगवा सकता है। आंसर बुक का विश्लेषण करने के बाद वैरिफिकेशन एवं पुनर्मूल्यांकन करवा सकता है। सीबीएसई की वेबसाइट विस्तृत जानकारी अपलोड है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों के बाद बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनकी बोर्ड पात्रता पूरी नहीं हो रही है। आईआईटी और एनआईटी में नामांकन के लिए जेईई मेन व एडवांस की रैंक के साथ-साथ 12वीं में 75 प्रतिशत अंक या अपने बोर्ड के टाप 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य है।
जेईई मेन की रैंक पर ट्रिपल-आईटी, डीटीयू, एनएसयूटी, एलएनएमआईटी, जेपी नोएडा, थापर, निरमा, एमआइटी पुणे, पीडीपीयू जैसे संस्थानों में तथा एडवांस की रैंक के आधार पर राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईएपीई विशाखापट्टनम सहित केंद्रीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। उक्त में संस्थानों में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता नहीं है।
चीन, सिंगापुर, थाईलैंड के बाद भारत के 11 राज्यों में मिले कोरोना मरीज; ये लक्षण दिखते हो जाएं अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। चीन, सिंगापुर, थाईलैंड के बाद कोरोना वायरस अब देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 मई तक देश में 257 एक्टिव मामले हैं। इनमें 164 नए हैं। सबसे अधिक 95 मामले केरल, 66 तमिलनाडु व महाराष्ट्र में 56 मामले हैं। शेष 40 मामले में अन्य आठ राज्यों में हैं।
कोरोना की आरटीपीसीआर जांच नहींदूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में अबतक कोरोना जांच की शुरुआत नहीं हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आइसीएमआर के पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस यानी आरएमआरआइ के निदेशक डा. कृष्णा पांडेय ने बताया कि अभी उनके यहां कोरोना की आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिले दिशा-निर्देशस्वास्थ्य विभाग से अभी इस बाबत कोई दिशा-निर्देश भी नहीं मिले हैं। वहीं पटना के सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह का कहना है कि पटना व प्रदेश के अधिसंख्य लोगों में वैक्सीन या पूर्व संक्रमण के कारण कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। ऐसे में न तो घबराने की जरूरत है और न ही फिलहाल इसकी जांच कराने की। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग से इस बाबत कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। यदि मिलती है तो उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
11 राज्यों से बड़ी संख्या में हर पटना आते लोगदेश में कोरोना मरीज केरल, तमिलनाड़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान व कर्नाटक जैसे राज्यों में मिले हैं। यहां से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री पटना आते-जाते हैं। ऐसे में उनके साथ आया कोरोना वायरस घर या आसपास के कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए घातक हो सकता है।
मुंबई में एक किशोरी समेत दो की मौत की बातमुंबई में एक किशोरी समेत दो लोगों की कोरोना से मौत की बात कही जा रही है। हालांकि, सरकार ने अभी इन्हें कोरोना से मृत्यु घोषित नहीं किया है। भारत सरकार ने इस नए जेएन-1 वैरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है लेकिन राज्य के चीफ सर्विलांस पदाधिकारी डा. अजय कुमार शाही ने वरीय पदाधिकारियों की अनुमति के बिना कुछ भी बताने में असमर्थता दिखाई।
जेएन-1, वैरियंट आफ इंटरेस्ट घोषितकोरोना का नया जेएन 1 वैरियंट, ओमिक्रोन परिवार का ही सब वैरियंट है। जेएन1 के सब वैरिएंट्स एलएफ-7 व एनबी1.8 विदेशों में तेजी से संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार हैं। कोरोना वायरस म्यूटेशन के कारण संक्रमण फैलाने, रोग की गंभीरता में बदलाव होता है।
डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरियंट आफ इंटरेस्ट (वीओआइ) घोषित किया है। हमारे देश के परिप्रेक्ष्य में आइसीएमआर हर वैरियंट के बारे में गाइडलाइन जारी करता है, हम उसका इंतजार कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने अबतक एटा, आईओटा, लैम्ब्डा, म्यू को ही वेरियंट आफ इंटरेस्ट घोषित किया है। हालांकि यह वेरियंट आफ कंसर्न की तरह सिद्ध खतरा, तेज व बड़े पैमाने पर फैलने वाला, गंभीर प्रकृति का नहीं है।
सामान्य लक्षण, गर्भवती, बीमार लोग रहें सावधानकोरोना की दो लहरों में एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी रहे डा. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वैरियंट के लक्षण भी बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान-मांसपेशियों में दर्द, भूख में कमी, दस्त, पाचन संबंधी समस्याएं ही हैं। इसके अलावा गंध-स्वाद जाना, नाक बंद, उल्टी, आंखों में जलन, गले में चुभन, नींद की समस्या हो सकती है। मधुमेह, थायराइड, हृदय के रोगी, गर्भवती महिलाएं या वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले भी एहतियात बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से दूरी, हाथों की स्वच्छता व शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।
बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर, 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 वरीय अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार काे इस आशय की अधिसूचना जारी की। इस क्रम में राज्य के 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गयी है।
सोमेश नगर आयुक्त बेगूसराय नगर नगर निगमबेगूसराय के उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर को नगर आयुक्त बेगूसराय नगर नगर निगम बनाया गया है। पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे डा. प्रदीप कुमार पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं।
आशीष नारायण बने राजगीर के एसडीओविश्वविद्यालय सेवा आयोग के सचिव आशीष नारायण को राजगीर का एसडीओ बनाया गया है। नालंदा में वरीय उप समाहर्ता के रूप में तैनात कृष्ण कुमार को पीरो के एसडीओ की जिम्मेवारी दी गयी है। महराजगंज केएसडीओ अनिल कुमार बेगूसराय सदर के एसडीओ बनाए गए हैं।
आशुतोष गुप्ता को एसडीओ सिवान सदर की जिम्मेवारीवरीय उप समाहर्ता पश्चिम चंपारण निधि राज को एसडीओ, मढ़ौरा बनाया गया है। बक्सर में नगर कार्यपालक अधिकारी के रूप में तैनात आशुतोष गुप्ता को एसडीओ सिवान सदर की जिम्मेवारी दी गयी है। भूमि सुधार उप समाहर्ता, बांका, वंदना सिन्हा को एसडीओ बेलसंड के रूप में पदस्थापित किया गया है।
अमित अनराद नवादा के एसडीओ का जिम्मावरीय उप समाहर्ता, सिवान आनंद कुमार सीतामढ़ी सदर के एसडीओ बनाए गए हैं। खगड़िया के अनुमंडलाधिकारी अमित अनराद नवादा के एसडीओ का जिम्मा दिया गया है। जहानाबाद के जिला भू अर्जन पदाधिकारी शशांक राज को अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौैल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जहानाबाद, अनिता सिन्हा को एसडीओ महराजगंज बनाया गया है।
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बखरी, दीपक कुमार को एसडीओ जयनगर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जगदीशपुर, प्रवीण कुंदन को एसडीओ, टेकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रोसड़ा, अमित कुमार को एसडीओ भभुआ सदर बनाया गया है।
नितेश एसडीओ छपरा सदर बनाया गयाभूमि सुधार उप समाहर्ता, मंझौल, अमित राजन को एसडीओ दाउदनगर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, महनार, स्निग्धा नेहा को एसडीओ, सोनपुर, वरीय उप समाहर्ता, कटिहार, रवि प्रकाश को एसडीओ अररिया सदर तथा वरीय उप समाहर्ता, पटना नितेश कुमार को एसडीओ छपरा सदर बनाया गया है।
आशीष पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्तसोनपुर के अनुमंडलाधिकारी व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशीष कुमार को पटना नगर निगम का अपर नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें
बिहार में 28 ट्रेनी डीएसपी समेत 61 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला; प्रशांत बने पटना के यातायात DSP
Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर बिहार के वैभव, राज्य के लिए गौरव की बात; टीम में और कौन-कौन?
जागरण संवाददाता, पटना। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में प्रदेश के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन होने पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे बिहार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। वैभव गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।
बेंगलुरु में कैंप के बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक मैच होगा। इसमें एक 50 ओवर का वार्म अप मैच, पांच एकदिवसीय और दो मल्टी डे मैच होना है। भारतीय अंडर 19 टीम का चयन गुरुवार को जूनियर क्रिकेट कमेटी द्वारा किया गया।
बिहार के 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने हाल के दिनें में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया।बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ को उनकी इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता और गर्व है।
बीसीए उनके क्रिकेटीय सफर में निरंतर सहयोग करता रहेगा। वैभव की मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है, और हमें पूरा विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। 2024 में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खरीदे गए खिलाड़ी बने थे।
जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में अनुबंधित किया। उसी वर्ष उन्होंने विजय हज़ारे ट्राफी 2024-25 में बिहार के लिए पदार्पण करते हुए बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन बनाए और लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है।
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध एक युवा टेस्ट मैच में उन्होंने मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर भारत की ओर से सबसे तेज़ अंडर-19 टेस्ट सेंचुरी का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत की फाइनल तक की यात्रा में भी वैभव की दो प्रभावी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
अंडर 19 की टीम:आयुष माथरे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभियगन कुंडू (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।
Bihar News: किसानों के लिए खुशखबरी, पूसा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय गन्ना शोध संस्थान
राज्य ब्यूरो, पटना। समस्तीपुर जिले के पूसा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गन्ना शोध संस्थान बनाया जाएगा। सरकार की ओर से शीघ्र ही इसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएगी। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने यह जानकारी दी।
ऑनलाइन लाइसेंसिंग पोर्टल का शुभारंभउन्होंने ऑनलाइन लाइसेंसिंग पोर्टल का शुभारंभ किया। गन्ना उद्योग मंत्री पासवान ने बताया कि इस नए एप के जरिए किसानों को गन्ना की खेती से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। किसानों को उन्नत खेती के गुर बताए जाएंगे।
गन्ना उत्पान में वृद्धि का लक्ष्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हमारा उद्देश्य रहेगा कि गन्ना किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज और यंत्र मिलें, ताकि उनकी लागत में कम करके उत्पादन में वृद्धि की जाए।
सरकार का गन्ना किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और आधुनिक यंत्र उपलब्ध करा रही है। इससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि लागत भी कम होगी। आधुनिक तकनीकों और सरकारी सहयोग के बल पर बिहार के गन्ना किसान खेती को उन्नत कर पाएंगे।
विभागीय सचिव बी.कार्तिकेय धनजी ने कहा कि बिहार सरकार गन्ना उत्पादन और इससे संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि किसानों, निवेशकों को सुगम और पारदर्शी तरीके से लाइसेंस मिले, जिससे वे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
इस मौके पर ईख आयुक्त अनिल झा ने भी गन्ना किसानों के लिए सरकार की ओर से की जा रही पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि 15 चीनी मिलों में आठ चीनी मिलें ऐसी हैं, जो लंबे समय से बंद रहने के कारण खराब हो रही थी। इनकी जमीन बियाडा को सौंप दिया गया है।
Bihar News: BPSC पेपर लीक मामले में DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत, रद हुआ निलंबन
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत कुमार रजक को बड़ी राहत मिली है। गृह विभाग ने डीएसपी रंजीत कुमार रजक को निलंबन मुक्त कर दिया है।
मुख्यालय में देंगे योगदानडीएसपी को बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग ने बुधवार को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। रंजीत कुमार रजक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी संचालित है।
विभाग के अनुसार, विभागीय कार्यवाही के समापन के बाद इनके निलंबन अवधि के संबंध में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोपवर्ष 2022 में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोप लगे थे।
इस मामले में आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया था, जिसके बाद जुलाई, 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात में जेल भेज दिया गया था। मार्च, 2023 से रंजीत के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित की जा रही है।
बिहार पुलिस ने वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाया विशेष अभियानबिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में 24 घंटे के अंदर 1600 से अधिक वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि वाहनों की चेकिंग में एक करोड़ दस लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
यह समकालीन अभियान 17 से 18 मई तक चलाया गया था, जिसका नेतृत्व संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, विशेष अभियान के दौरान 60 हजार 510 वाहनों की जांच की गई जिसमें सात हजार 798 वाहनों पर समन करते हुए एक करोड़ 10 लाख 81 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
इसके साथ ही 957 वांछित अभियुक्तों जबकि 649 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी एवं मधेपुरा जिले से दस अवैध हथियार, 59 कारतूस, एक मैगजीन आदि बरामद किया गया है।
इसके अलावा पुलिस के जांच में छह हजार 889 लीटर विदेशी शराब, 4,557 लीटर देसी शराब, 4,815 लीटर जावा महुआ आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने 184.98 किलोग्राम गांजा के साथ स्मैक, गांजा और 57 हजार 950 रुपये नकद भी बरामद किया है।
Bihar Politics: क्या CM बनना नहीं चाहते प्रशांत किशोर? सारण में किया ये बड़ा एलान
एएनआई, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सारण में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग सोच रहे हैं कि इस आदमी ने वोट मांगा नहीं, चंदा मांगा नहीं, फिर ये क्यो इतनी मेहनत कर रहा है।
ये मेहनत सीएम बनने के लिए नहीं : प्रशांत किशोरपीके ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं, लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैं इतना छोटा सपना लेकर नहीं आया हूं। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की है।
बिहार में रोजगार के लिए आएं लोगउन्होंने कहा कि हम ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवनकाल में एक ऐसा भी दिन देखें जब इसी बिहार में लोग हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र से रोजगार के लिए आएंगे, तब मानेंगे की बिहार में विकास हुआ है। इस दौरान उन्होंने बिहार में बदलाव के लिए लोगों के समर्थन की अपील की।
लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे प्रशांत किशोरविधानसभा चुनाव से पहले पीके एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी अपनी पार्टी आप सबकी आवाज (आसा) का जन सुराज पार्टी में विलय करते हुए जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया।
आगामी विधानसभा चुनाव में पीके की पार्टी को बिहार की जनता का कितना समर्थन मिलता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
Bihar News: मुजफ्फरपुर-सगौली सहित ये परियोजनाओं जल्द होंगी पूरी, जीएम ने जारी किए निर्देश
जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्षों में पूरी की गई परियोजनाओं की समीक्षा की तथा भविष्य में पूरी की जाने वाली निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया।
इन योजनाओं की समीक्षासमीक्षा बैठक में निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। उन्होंने मुजफ्फरपुर-सगौली, सगौली-बाल्मिकीनगर, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना।
हाजीपुर-सगौली, अररिया-सुपौल, अस्थावां-बरबीघा, कोडरमा-तिलैया नई लाइन परियोजना, टोरी-शिवपुर तीसरी लाईन, गोमो फ्लाई ओवर, सिन्द्री यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य निर्माणाधाीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा, ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने पर बल दिया।
उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन निगरानी का निर्देश दिया, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने आरओबी/आरयूबी/ बाइपास के निर्माण पर जोर दिया, ताकि बिना अवरोध के रेल एवं सड़क यातायात जारी रह सके।
बैठक में अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (उत्तर) राम जन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) रामाश्रय पाण्डेय एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
2024-25 में इन कार्यों को किया गया पूरापूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन तथा 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में सात आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया । इसके साथ ही 30 नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 122 रूट किमी पर आटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग तथा 149 रूट किमी रेलखंड पर ‘कवच‘ की कमीशनिंग की गई।
इसी क्रम में वर्ष 2025-26 के दौरान नई लाइन (90 किमी) तथा दोहरीकरण (184 किमी) परियोजना से जुड़े लगभग 274 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Bihar Monsoon 2025: बिहार में कब होगी मानसून की एंट्री? IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी समेत प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण उमस का प्रभाव बनने के साथ लू (हीट वेव) पर विराम लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
आज भी बारिश होने के आसारराजधानी समेत आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात व 30-40 एवं कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इन जिलों में हुई बारिशबीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार , सुपौल, जमुई, बांका, मधेपुरा के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक वर्षा 46.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में धूप-छांव के साथ बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।
राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थितिकिशनगंज के चरघरिया में 42.6 मिमी, बहादुरगंज में 34.6 मिमी, अररिया के रानीगंज में 29.4 मिमी, अररिया में 29 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 28.8 मिमी, अररिया के सिकटी में 24.6 मिमी, कटिहार के कदवा में 24.4 मिमी, पूर्णिया में 23.7 मिमी, श्रीनगर में 22.6 मिमी।
अररिया के जोकिहाट में 19.4 मिमी, जमुई के चकाई में 14.8 मिमी, सीतामढ़ी के डुमरा में 13.8 मिमी, फारबिसगंज में 11.4 मिमी, कटिहार में 10 मिमी, बांका के बरहट में 10 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 8.4 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस मेंन्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 35.2 26.7 गया 39.3 27.0 भागलपुर 34.8 24.9 मुजफ्फरपुर 32.4 26.0 मानसून के जल्द आने के आसार
उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं बिहार का मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार देश में चार से पांच दिनों के दौरान मानसून के प्रवेश के आसार है। राज्यों की बात करें तो यूपी के कुछ इलाकों में 15 जून तो बिहार में 10 जून तक आने के आसार है।
बिहार में मानसून प्रवेश करने की संभावित तिथि 13-15 जून है। ऐसे में मानसून को इस बार पहले आने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बीते वर्ष प्रदेश में पांच दिनों की देरी से 20 जून को मानसून आया था। इस दौरान सामान्य से 20 फीसद कम वर्षा हुई थी। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि अगर समय से पहले प्रदेश में मानसून आता है तो अच्छी वर्षा हो सकती है।
Bihar News: होमगार्ड भर्ती परीक्षा में अबतक 677 अभ्यर्थी सफल, विभाग को प्राप्त हुए हैं 69,014 आवेदन
जागरण संवाददाता, पटना। गृहरक्षक बल की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में बुधवार को 152 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। 15 मई से शुरू इस परीक्षा में 677 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में चल रही परीक्षा में स्वच्छ नामांकन के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दे रखा है।
पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं परीक्षाउन्होंने शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को बहुत सावधानीपूर्वक तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने को कहा है। जिले में 1,479 पदों पर होमगार्ड की बहाली की जानी है। इस पद के लिए 69,014 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा की प्रक्रिया 15 मई से चल रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रखण्डों से आनेवाले अभ्यर्थियों एवं परिजनों हेतु वाटप्रूफ पंडाल अस्थायी ठहराव स्थल शारीरिक सक्षमता जाँच परिसर के बाहर बनाया गया है जिसमें एक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।
पीए सिस्टम से गाइड किया जाएगाअस्थायी ठहराव स्थल में पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही एक हेल्प डेस्क भी अधिष्ठापित की गई है, जहां से आने वाले अभ्यर्थियों को पीए सिस्टम से गाइड किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवेश द्वार से केवल उम्मीदवारों का प्रवेश होगा। बाहरी व्यक्ति का मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा। मैदान में प्रवेश का मुख्य मार्ग विद्यालय के मेन गेट की ओर से होगा। इस कार्य हेतु मुख्य प्रवेश द्वार एवं मुख्य निकास द्वार पर पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्तिसाथ ही पूछ-ताछ काउंटर पर अभ्यर्थियों के पावती/अनुक्रमांक सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 04 निबंधन काउंटरों का निर्माण करते हुए निबंधन काउंटर पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पटना पूर्वी को जांच स्थल पर पेयजल हेतु 04 टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम को अभ्यर्थियों/कर्मियों के लिए 02 मोबाइल शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना को जाँच स्थल पर एवं उनके आस-पास वाहनों की पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था के प्रबंधन एवं सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया।
मेडिकल की भी रहे सुविधाजिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि जांच स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित 02 एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निकटतम अस्पतालों को आपातकालीन स्थिति के लिए समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था तैयार हालत में रखेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि जांच स्थल पर 01 (एक) अदद फायर वाटर टेंडर की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।
शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाए रखेंजिलाधिकारी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया में शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना में अवस्थित मैदान में अस्थायी थाना अधिष्ठापित कराया जाएगा।
उक्त ब्रीफिंग बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य वरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पटना में आम से बाजार लबालब, मालदह, जर्दालू व दशहरी का दाम देखें; असली-नकली की पहचान जानें
जागरण संवाददाता, पटना। उमस भरे मौसम में राहत देने के लिए आम की मिठास से बाजार लबालब है। फलों का राजा आम हर गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार तक छाया हुआ है। कुछ दिन पहले तक महाराष्ट्र, ओडिशा व पश्चिमी बंगाल से आयातित आम का बोलबाला था, इसमें अब स्थानीय रंग भी छाने लगा है।
झारखंड से भी राजधानी आ रहा आमअब झारखंड के साथ-साथ भागलपुर से मालदह, दशहरी व जर्दालु आ रहा है। बाजार में आवक बढ़ने के साथ ही थोक में इसके दर में कमी आई है। स्थिति यह है कि 60-80 रुपये किलो बिकने वाला मालदह थोक में 40-60 रुपये प्रति किलो में बुधवार को बाजार समिति में हाथोंहाथ गया।
आवक से दाम में हुई कटौतीपटना फ्रूट एवं भेजिटेब्ल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि बाजार में आवक बढ़ी है। इसके कारण दाम में गिरावट आई है। वर्तमान में 20 प्रतिशत मालदह ओडिशा व बंगाल से आ रहा है, जबकि 80 प्रतिशत झारखंड व भागलपुर के आसपास से आना आरंभ हुआ है।
बंबइया, गुलाबखास, दशहरी, आम्रपाली भीइसके अतिरिक्त जर्दालु भी आने लगा है। बंबईया, गुलाबखास, दशहरी, आम्रपाली का भी खेप आ रही है। उन्होंने बताया कि अभी 70-80 पीकअप आम हर दिन बाजार समिति पहुंच रही है, इसके अतिरिक्त मीठापुर व अन्य जगहों पर भी आम की खेप आ रहे है। इसके कारण दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है।
अप्राकृतिक रूप से पका आम नुकसानदेहविशेषज्ञ बताते हैं कि बाजार में 60-70 प्रतिशत तक आम अप्राकृतिक रूप से पकाए हुए मिल रहे हैं। ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह हैं। यह न केवल स्वाद में फीका होता है, बल्कि केमिकल से पका होने के कारण स्वास्थ्य पर भी विपरित असर डालता है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता होती प्रभावितइसके कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। इसके अतिरिक्त कई बीमारियों को भी आमंत्रण मिलता है। आइजीआइएमएस के डा. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आम देखने के साथ-साथ खाने में भी काफी स्वादभरा व आनंदायी होता है, लेकिन यदि यह प्राकृतिक रूप से पका हुआ नहीं हो तो हमारे शरीर पर बुरा असर छोड़ता है।
आम की प्रमुख किस्मदुधिया मालदह :: बिहार की प्रमुख आम की प्रजाति दुधिया मालदह पटना के दीघा में होता है। इसे लंगड़ा या दुधिया मालदह भी कहा जाता है। यह आम अपनी विशेष विशेषताओं, जैसे कि सफेद रंग, मीठा स्वाद और विशिष्ट आकार के लिए जाना जाता है। यह एक अद्वितीय स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।
बंगनपल्ली : यह दक्षिण भारत की प्रसिद्ध किस्म है। यह मीठा और रसदार होता है।
लंगड़ा : बिहार की प्रमुख किस्मों में एक लंगड़ा आम भी अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है। यह हल्का हरा-पीला रंग और तीखा-मीठा स्वाद का है।
अल्फांसो (हापुस) : यह प्रमुख रूप से महाराष्ट्र की किस्म है। इसे राजा के रूप में भी जानते है।
चौसा : यह भी बिहार का प्रमुख आम है। यह बक्सर इलाके में अधिक फसल होती है।
ऐसे करें पहचानआम के प्राकृतिक रूप से या अप्राकृतिक रूप से पकने की पहचान आसानी से की जा सकती है। प्राकृतिक रूप से पके आम का रंग हमेशा हल्का पीला और हरा होता है। इसमें हर आम का रंग भिन्न होता है। केमिकल वाला आम चमकदार होता है।
प्राकृतिक रूप से पका आम हमेशा एक बेहद अच्छी खुशबू व ताजगी देता है। रसायन से पके आम अपेक्षाकृत खुशबू नहीं देते हैं, जिसमें एक समान चमक नहीं होती। प्राकृतिक पका आम का स्वाद मीठा व जूसी व रसदार होता है, जबकि कृत्रिम पका आम के स्वाद में अंतर होता है।
Pages
