Bihar News
Bihar Jobs 2025: बिहार में नौकरियों की बहार, 3837 पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती; सामने आई विभागों की लिस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए 3837 पद सृजन की स्वीकृत दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विभागों के लिए पद सृजन के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के अनुसार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 2159 पदों को पुनर्गठित का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 663 गैर तकनीकी पद सृजित किए गए हैं।
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के अनुपालन में प. चंपारण के मधुबनी अंचल, वैशाली में गोरौल अंचल, बेगूसराय में शाम्हों अंचल, गया में इमामगंज अंचल, कैमूर में अधौरा अंचल, बांका में कटोरिया, मुंगेर में असरगंज और जमुई में चकाई अंचल में प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए शिक्षक श्रेणी के 422 और शिक्षकेत्तर श्रेणी के 104 कुल 526 पदों का सृजन किया गया है।
खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के लिए 244 पद, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के 104 पद और राजस्व अधिकारी सह कानूनगो (भू अर्जन) के 81 पदों कुल 185 पदों के सृजन सृजित किए गए हैं।
महाधिवक्ता कार्यालय, पटना के लिए 34 स्थायी और संविदा वाले 6 कुल 40 पद, गन्ना उद्योग विभाग में संपर्क पदाधिकारी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, पौधा संरक्षक निरीक्षक और तकनीकी सहायक के कुल 19 पदों को ईख पर्यवेक्षक के रुप में बदलने तथा राजकीय औषधालय, राजभवन, पटना में आयुर्वेदिक पंचकर्म ईकाई के संचालन के लिए मूल कोटि के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के एक पद के सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Road Project: बिहार में 14000 KM ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण, नीतीश कैबिनेट ने लिया फैसला
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 38 जिलों में 100 या इससे अधिक आबादी वाली छूटी सभी बसावटों को सरकार अपने खर्च पर एकल संपर्कता प्रदान करेगी।
मंत्रिमंडल ने ग्रामीण कार्य विभाग के एक प्रस्ताव के बाद पूर्व से एनडीबी की वित्तीय सहायता से कुल 8283 किलोमीटर ग्रामीण पथों के क्रियान्वयन आदेश में संशोधन करते हुए निर्णय है कि 14,000 किमी ग्रामीण पथों का निर्माण एवं सतत अनुरक्षण कार्य सरकार अपने संसाधन से कराएगी।
पटना समेत नगरपालिका क्षेत्रों में 12.20 मीटर चौड़ी सड़क पर ही खुल सकेंगे पेट्रोल पंपमंत्रिमंडल ने सभी नगरपालिका क्षेत्रों में न्यूनतम 12.20 मीटर चौड़ी सड़कों से सटे भूखंड पर आम सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप, फिलिंग स्टेशन की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इसमें पटना महायोजना क्षेत्र भी शामिल है।
इतनी चौड़ी सड़क होने पर ही अब पेट्रोल पंप व फिलिंग स्टेशन की अनापत्ति व अनुमति मिल सकेगी। अब तक पटना महानगर क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ और न्यूनतम 30 मीटर चौड़ी सड़कों से सटे भूखंड पर ही पेट्रोल पंप स्थापना की अनुमति थी।
मेला प्रधिकार में शामिल किए गए सुंदरनाथ धाम व बाबा गणिनाथ मेलामंत्रिमंडल ने वैशाली के बाबा गणिनाथ पलवैया धाम मेला व अररिया के बाबा सुंदरनाथ धाम (सुंदरी मठ) मंदिर मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।
इसके अलावा खगडिय़ा के परबत्ता प्रखंड में आयोजित होनेवाले चैती दुर्गा पूजा मेला महद्दीपुर को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन के अंतर्गत शामिल करने की स्वीकृति भी दी गई है।
साथ ही बिहार में पहली बार आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के लिए 119.4 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं।
ग्रामीण सेतु योजना के प्रविधानों में संशोधनग्रामीण पथों के एलाइनमेंट में निर्बाध संपर्कता के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के प्रविधानों में संशोधन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसके तहत 100 मीटर से लंबे पुलों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य विभाग एवं 100 मीटर से लंबे पुलों का रखरखाव पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराया जाएगा।
बेंचमार्क दिव्यांगजनों को प्रोन्नति में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षणमंत्रिमंडल ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा में भारत सरकार के प्रविधानों के तहत राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत बेंच मार्क दिव्यांगजनों को प्रोन्नति में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मान्यता देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।
आईजीआईसी के निदेशक 70 वर्ष की उम्र तक कर सकेंगे सेवामंत्रिमंडल ने इंदिरागांधी हृदय रोग संस्थान चिकित्सा सेवा (संशोधन) नियमावली -2023 में संसोधन का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। संशोधन के बाद अब इस सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल के निदेशक 70 वर्ष तक की आयु तक सरकार को अपनी सेवा दे सकेंगे।
अन्य निर्णय- बिहार कृषि विभागीय आशुलिपिक संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली 2025 स्वीकृत।
- बरबीघा, शेखपुरा के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को बर्खास्त करने पर मुहर।
- सिकटा अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी रमण राय को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी पर मुहर।
- बिहार दंत चिकित्सा सेवा के दंत चिकित्सकों के लिए स्वीकृत डीएसीपी के वैचारिक लाभ को 14 अक्टूबर, 2024 से और वित्तीय लाभ पहली अप्रैल, 2017 के प्रभाव से देने का प्रस्ताव स्वीकृत।
- जमुई जिला के एनएच 333 सी सरौन-चकाई पथ के चौड़ीकरण के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निशुल्क सरकारी भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति।
- बिहार बायलर शास्ति न्यायनिर्णय एवं अपील नियमावली 2025 का अनुमोदन स्वीकृत।
- बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग संशोधन नीति 2025 को स्वीकृति।
ये भी पढ़ें- Bihar: भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 'बदलैन' वाली जमीन को लेकर दूर हुआ कन्फ्यूजन
ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए मंजूर किए 15995 करोड़, 6 शहरों में हवाई अड्डे का प्रपोजल
पाटलिपुत्र के रास्ते गुजरेगी सहरसा-लोकमान्य टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और टाइमिंग
जागरण टीम, पटना/नयागांव। राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है कि सहरसा से लाेकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) के राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरेगी। यह ट्रेन सहरसा से चार मई से प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक से रवाना होगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सहरसा से सुबह 04.20 बजे चलेगी, जो 07.05 बजे समस्तीपुर, 08.35 बजे मुजफ्फपुर, 09.55 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे पाटलिपुत्र, 15.00 बजे डीडीयू होते हुए सोमवार को 15.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगा काफी फायदावहीं, यह ट्रेन दो मई यानी प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत ट्रेन के प्रारंभ होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा। बिहार के यात्रियों को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से जुड़ने में काफी मदद मिलेगी।
अमृत भारत ट्रेन बिहार के मिथिला क्षेत्र से सीधे महाराष्ट्र को जोड़ेगी। यहां से काफी संख्या में यात्री प्रतिमाह मुम्बई जाते हैं। इस तरह की ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रेन का शुभारंभ कर बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है।
गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के कारण कई ट्रेन परिचालन में बदलावदूसरी ओर, गोरखपुर-गोरखपुर कैंट खंड पर तीसरी लाइन निर्माण में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को निरस्त करने की बजाय उनके मार्गों और समय में बदलाव किया है। कार्य के दौरान ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित अथवा नियंत्रित किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया गया है।
वैकल्पिक मार्ग से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें:- 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (02 मई) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर मार्ग से।
- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (25 अप्रैल) लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-प्रयागराज के रास्ते।
- 12553 वैशाली एक्सप्रेस (02 मई) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट के रास्ते।
- 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस (28 अप्रैल व 01 मई) – दरभंगा-सीतामढ़ी-गोरखपुर कैंट के रास्ते।
- 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस (29 अप्रैल व 02 मई) – गोरखपुर कैंट होकर दरभंगा के रास्ते।
- 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस (27 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट-सीतामढ़ी-दरभंगा मार्ग से।
- 19037 अवध एक्सप्रेस (26 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट-मुजफ्फरपुर के रास्ते।
- 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस (30 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट मार्ग से।
- 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 27 व 30 अप्रैल को देरी से प्रस्थान करेगी।
- 12553 वैशाली एक्सप्रेस – 27 व 30 अप्रैल को अलग-अलग समय पर चलेगी।
- 19038 अवध एक्सप्रेस, 13019 बाध एक्सप्रेस, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य कई गाड़ियां पुनर्निर्धारित की गई हैं।
- 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस–जम्मूतवी से भागलपुर (29 अप्रैल)
- 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस – भागलपुर से जम्मूतवी (01 मई)
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की जानकारी रेलवे वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत
ये भी पढ़ें- Namo Bharat Train: तय समय पर पटना पहुंची नमो भारत ट्रेन, 5.30 घंटे ट्रैवल टाइम; हफ्ते में 6 दिन चलेगी
BSNL ने बिहार में लॉन्च की iFTV सर्विस, फ्री में देख सकेंगे 350 टीवी चैनल; सिर्फ इनको मिलेगा लाभ
जागरण संवाददाता, पटना। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफटीवी सेवा शुरू की है। शुक्रवार को बीएसएनएल मुख्यालय संचार सदन में इसका विधिवत लॉन्चिंग किया गया। इसमें बीएसएनएल के सीएमडी ए राबर्ट जे रवि एवं बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक विवेक बांझल ऑनलाइन रूप से इसका विधिवत शुभारंभ किया।
मौके पर बीएसएनएल के सीजीएम रविंद्र कुमार चौधरी, पीजीएम शंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे। आईएफटीवी एक फाइबर आधारित टीवी सेवा है जो बीएसएनएल भारत फाइबर ग्राहकों को सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग किए बिना लाइव टीवी और प्रीमियम सामग्री स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। बीएसएनएल के फाइबर उपभोक्ताओं को मुफ्त में 350 से अधिक फ्री टू एयर चैनलों देख सकेंगे।
सीजीएम ने बताया कि फ्री चैनल के अतिरिक्त भी ग्राहकों को प्रीमियम व डिलाइट श्रेणी की मामूली खर्च पर अतिरिक्त 300 पेड चैनल देखने की सुविधा दिए जाएंगे। यह बीएसएनएल भारत फाइबर (एफटीटीएच) ग्राहकों के लिए एक बहुमूल्य सेवा है। इसके लिए बिहार में विभिन्न स्थानों पर सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) सर्वर स्थापित किए गए हैं। ट्रैफ़िक के आधार पर समय के साथ सीडीएन सर्वर की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
75 हजार है फाइबर केबल के ग्राहकबीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक है। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा।
इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचीत कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा, जबकि नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
399 रुपये में फाइबर केबल कनेक्शनबीएसएनएल की ओर से 399 प्रतिमाह के न्यूनतम चार्ज फाइबर केवल ग्राहकों को देने होते है। इस प्लान को लेने वाले उपभोक्ताओं को 30 एमबीपीएस की स्पीड से एक हजार जीबी डेटा व मुफ्त कालिंग की सुविधा दी जाती है। निश्चित डेटा के उपयोग करने के बाद चार एमबीपीएस स्पीड डेटा उपभोक्ताओं को दिए जाते हे।
ऐसे करें प्रक्रियाग्राहक इस राशि में इस सेवा का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहक को या तो https://fms.bsnl.in/iptvreg लिंक के माध्यम से वेब-आधारित पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, या भारत फाइबर एफटीटीएच कनेक्शन में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके 1800-4444 पर वॉट्सऐप में आईएफटीवी विकल्प का उपयोग करना होगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज खुल जाएगा।
- यूजर को रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एडऑन फॉर भारत फाइबर एंड एडऑन टाइप आइएफटीवी चयन करना होगा।
- सर्किल/स्टेट में बिहार का चयन करें।
- सेलेक्ट एडआन सर्विस में स्काइप्रो का चयन करना होगा।
- इसके बाद एफटीटीएच नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर यह सेवा एक्टिवेट करनी है।
- उपरोक्त जानकारी सबमिट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद स्काइ प्रो ऐप को स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ओटीपी का उपयोग करके लॉग-इ न करना होगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद लाइव टीवी चैनल्स का आनंद लें।
ये भी पढ़ें- जबरदस्त है BSNL का 1,198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलती है सालभर की वैलिडिटी; डेटा-SMS भी
ये भी पढ़ें- BSNL ने कर दी 5 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म! Jio, Airtel और Vi में भी नहीं मिलेगा आपको ऐसा जबरदस्त प्लान
Bihar Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने पटना में दबोचा
राज्य ब्यूरो, पटना। नीट, सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराने का आरोपित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पकड़ा गया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम ने दानापुर पुलिस के सहयोग से संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया है।
ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट से संजीव मुखिया को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। हाल ही में ईओयू की अनुशंसा पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने संजीव मुखिया पर तीन लाख का इनाम भी घोषित किया था।
संजीव मुखिया नालंदा के नगरनौसा का रहने वाला है। पेपर लीक मामले में लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी मगर वह फरार था। उसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ था। संजीव मुखिया का बेटा डॉ शिव भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। हालांकि, अभी वह जमानत पर बाहर है।
कौन है संजीव मुखियानीट 2024 की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने जब पड़ताल तेज की तो उसमें संजीव मुखिया का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया था। अब तक पुलिस और ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की संयुक्त टीम संजीव मुखिया के घर पर कई बार छापेमारी कर चुकी थी, परंतु वह पकड़ में नहीं आया था।
उसके नेपाल में छिपे होने की चर्चा भी थी, परंतु जांच एजेंसियां उसका ठिकाना नहीं ढूंढ पा रही थी। लेकिन अब इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें
कलेक्टर बन गई बेटी तो जश्न मनाने लगे गांव वाले, अचानक युवती ने कह दी ऐसी बात… अचंभे में पड़ी पुलिस
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, सभी मंत्रियों को नए सिरे से दी जिम्मेदारी
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: बिहार सरकार ने नए सिरे से मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिलों का प्रभार और कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पटना का प्रभारी मंत्री सह कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि विजय सिन्हा को मुजफ्फरपुर को प्रभार सौंपा गया है।
इनके अलावा विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया एवं नालंदा, विजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली, डॉ प्रेम कुमार को कैमूर, श्रवण कुमार को समस्तीपुर एवं मधेपुरा, संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद, सुमित कुमार सिंह को सारण, रेणु देवी को सिवान का प्रभावी मंत्री सह कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
मंगल पांडे, नीरज कुमार, अशोक चौधरी को भी मिली जिम्मेदारीस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को दरभंगा, नीरज कुमार को कटिहार, अशोक चौधरी को सीतामढ़ी एवं जहानाबाद, लेसी सिंह को मधुबनी, मदन सहनी को सुपौल, नीतीश मिश्र को अररिया, नीतिन नवीन को बक्सर, महेश्वर हजारी को खगड़िया, शीला कुमारी को लखीसराय, सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण, जनक राम को पश्चिम चंपारण का प्रभारी बनाया गया है।
हरि सहनी अरवल, कृष्णनंदन पासवान गोपालगंज, जयंत राज रोहतास, मोहम्मद जमा खान किशनगंज, रत्नेश सदा जमुई, केदार प्रसाद गुप्ता भोजपुर, सुरेंद्र मेहता बांका, संतोष कुमार सिंह भागलपुर, संजय सरावगी बेगूसराय, सुनील कुमार गया, जीवेश कुमार नवादा, राजू कुमार सिंह शेखपुरा, मोतीलाल प्रसाद शिवहर, विजय कुमार मंडल सहरसा और कृष्ण कुमार मंटू को मुंगेर का प्रभारी मंत्री एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Bihar Politics: 'मोदी-नीतीश की जोड़ी लिख रही नई पटकथा', JDU का दावा; पप्पू और पीके ने छोड़े 'शब्दबाण'
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है। यह जोड़ी राज्य के सर्वांगीण विकास की नई पटकथा लिखने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
राज्य में डबल इंजन की सरकार परिवर्तन व प्रगति की नई लकीर खींच रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने 13500 करोड़ रुपये की लागत से गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
डबल इंजन सरकार ने खींची नई लकीर : संतोष सुमनहिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी वाली डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है।
वहीं, दूसरी ओर राजद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को स्क्रिप्टेड बताने पर डा. सुमन ने कहा कि यह न केवल शहादत का अपमान है, बल्कि देश की एकता और संवेदनशीलता पर हमला है। विपक्ष विकास की राजनीति करें, विवाद की नहीं।
नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित : राजेश भट्टलोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डा. राजेश भट्ट ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
मधुबनी की जनसभा से उन्होंने जो कड़े संदेश आतंक के पनाहगाह बने देश को दिया है, वह दर्शाता है कि आतंक को लेकर देश के प्रधानमंत्री की सोच क्या है, आतंकी देशों के प्रति उनका रुख कैसा होगा।
डा. भट्ट ने कहा कि एनडीए की सरकार यह आश्वस्त करती है कि देश की भूमि पर कभी भी आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकारी खर्च पर चुनाव प्रचार करने आये थे प्रधानमंत्री: भाकपाभाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ है।
वे सरकारी खर्च पर बार-बार चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को मौका देने वाली नहीं है।
राज्य में इस साल महागठबंधन की सरकार बनना तय है। भाकपा राज्य सचिव ने कहा प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस पर आए थे, लेकिन बिहार की एनडीए सरकार लगातार त्रिपंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती कर रही है।
73वें संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों को जो अधिकार मिले हुए हैं, उसे बिहार में लागू नहीं नहीं किया गया है। राज्य में 17 वर्षों से पंचायती राज विभाग भाजपा कोटे के मंत्रियों के पास ही रहा है।
देश शोक में है और पीएम बिहार में रैली कर रहे: पप्पूप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि पूरा देश आज शोक में डूबा हुआ है और पीएम बिहार आकर रैली कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंच पर बैठ हंसी-खुशी के माहौल में ठहाके मार कैसा शोक मना रहे हैं। पीड़ित परिवारों की असह्य पीड़ा, वेदना का आप लोगों के दिल पर कोई असर नहीं पड़ रहा।
जनता के धन से शुरू हुआ साहेब का चुनाव प्रचार: पीकेजन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने गुरुवार को एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया है और उनकी पुरानी घोषणाओं का स्मरण कराया है।
प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने साहेब शब्द का उपयोग किया है। पीके ने लिखा कि “जनता के पैसों से साहेब का चुनाव प्रचार आज से शुरू हो रहा है।
जनता के सैकड़ों करोड़ रुपये आधिकारिक तौर पर साहेब की सभा के आयोजन पर खर्च किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Nitish Kumar: मोदी के सामने नीतीश ने किया JDU नेताओं की ओर इशारा, बोले- इनके कारण ही RJD से जुड़ गए थे
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
Bihar Police News: बिहार के 3 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, ADG कुंदन कृष्णन भी लिस्ट में शामिल
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन को स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। वहीं, एडीजी विधि-व्यवस्था एवं एटीएस पंकज दराद को केंद्रीय बलों का राज्य समन्वयक (स्टेट को-आर्डिनेटर) बनाया गया है। एडीजी कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव को लेकर बिहार पुलिस जल्द ही सुरक्षा बलों का आकलन शुरू करेगी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संवेदनशील बूथों आदि को भी चिह्नित किया जाएगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को दिल्ली में चुनाव आयोग का एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया।
बैठक में कुल 69 पदाधिकारी शामिल हुए थेइसमें बिहार पुलिस की ओर से तीन एडीजी कुंदन कृष्णन, पंकज दराद और केके सिंह के साथ आइजी, डीआइजी, एसपी व डीएसपी रैंक के कुल 69 पदाधिकारी शामिल हुए। इन सभी को आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों व कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पुलिस के कर्तव्यों और निष्पक्षता आदि को लेकर आयोग के अधिकारियों ने अहम जानकारी दी। आचार संहिता के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के कर्तव्यों और निष्पक्षता आदि के बारे में भी बताया गया।
ये भी पढ़ें
Bihar Police: मुजफ्फरपुर में फरार पुलिसकर्मियों की बन रही लिस्ट, जल्द विभाग लेगा बड़ा एक्शन
Patna News: मोकामा में मिड डे मील में मिला सांप, 50 से अधिक बच्चे बीमार; जबरन खिलाया गया था खाना
संवाद सहयोगी,बाढ़। Patna News: मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चों की तबियत खराब हो गई। सभी चक्कर, उल्टी, पेट में मरोड़ की शिकायत कर रहे थे।
बच्चों ने स्वजन को बताया कि मिड डे मील में परोसी जाने वाली सब्जी में सांप गिरा हुआ था। उन्होंने शिक्षकों व रसोइयां को इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने डांट-डपट कर खाना खिलाया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे।
हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया। साथ ही बच्चों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर रहे डा. पंकज कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
स्कूल में पांच सौ बच्चे, चार सौ ने किया था भोजनस्कूल में दोपहर को जब मिड डे मील परोसा जा रहा था तब कुछ बच्चों ने देखा कि सब्जी में सांप पड़ा हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षकों व रसोइया को दी। शिक्षकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और रसोइया ने सांप निकाल कर बोरे में डाल फेंक दिया। इसके बाद वही खाना सभी को परोसा दिया गया। स्कूल में करीब पांच सौ बच्चे थे लेकिन सौ ने खाना खाने से इंकार कर दिया।
जिन बच्चों ने खाना खाया था, घर पहुंचने के बाद उन्हें उल्टी, चक्कर व पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद बच्चों ने घरवालों को खाने में सांप होने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण स्कूल के सामने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे।
सूचना पाकर शिक्षक व स्कूल के अन्य कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे। लगभग पचास बच्चों को करीब चार घंटे तक अस्पताल में रख कर उपचार किया गया। डाक्टरों के अनुसार सभी बच्चे अब स्वस्थ है।
ये भी पढ़ें
Mokama News: गंगा में नहा रहे एक ही परिवार के 5 युवक डूबे, तीन की मौत; मची चीख-पुकार
Bihar Weather Today: बिहार के 7 जिलों में तेज आंधी-बारिश का होगा प्रहार, 60 KM/ घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: बिहार के अधिकतर भागों में उष्ण लहर के साथ गर्म दिन की स्थिति बनी हुई है। सामान्य से अधिक तापमान व पछुआ के प्रभाव से गर्मी से लोग परेशान हैं। सूर्य के प्रचंड ताप के कारण भीषण गर्मी का प्रभाव बना हुआ है।
26 से 30 अप्रैल के बीच तेज आंधी-बारिश की चेतावनीहालांकि, दो दिनों के बाद मौसम में परिवर्तन के साथ पुरवा हवा के सक्रिय होने के साथ 26-30 अप्रैल के बीच अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी व हल्की वर्षा से मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
इन 7 जिलों में होगी जोरदार बारिश26 अप्रैल को उत्तरी भागों के पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया,सुपौल,सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी में आंधी-पानी के साथ आफत की वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारीमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के छह जिलों पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज एवं भागलपुर जिले के एक या दो स्थानों पर हीट वेव उष्ण लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, पटना सहित 22 शहरों में गर्म दिन रहने के साथ आर्द्र दिन रहने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा चलने के आसार है। पटना व आसपास इलाकों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ छिटपुट वर्षा के आसार जताए गए हैं। गुरुवार को पटना समेत अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का तापमान 4 डिग्री से अधिक बढ़ापटना का अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ गुरुवार को 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 42.6 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे दिन भी गया शहर सबसे गर्म रहा। सुपौल में हीट वेव व मोतिहारी में सर्वाधिक हीट वेव का प्रभाव बना रहा।
पटना व आसपास इलाकों में गर्म हवा चलने के साथ लू जैसी स्थिति बनी रही। गुरुवार को छपरा, मुजफ्फरपुर, जीरादेई, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा को छोड़ पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटों के दौरान बक्सर के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री, बांका में 1.7 डिग्री, पटना में 0.2 डिग्री, औरंगाबाद में 0.2 डिग्री, अरवल में 0.2 डिग्री, भोजपुर में 0.4 डिग्री, कटिहार में 0.4 डिग्री, मुंगेर में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
बिहार की निचली अदालतों में तीन साल पुराने 71 प्रतिशत मुकदमे लंबित, जजों के 24 प्रतिशत पद रिक्त
कुमार रजत, पटना। बिहार की निचली अदालतों में तीन साल से अधिक पुराने करीब 71 प्रतिशत मुकदमे लंबित हैं। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी, 2025 तक देश के 25 में से 22 राज्य ऐसे हैं, जिनकी निचली अदालतों में 25 प्रतिशत से अधिक केस तीन साल से अधिक समय से लंबित हैं।
इनमें 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की निचली अदालतों में 45 प्रतिशत से अधिक मामले लंबित हैं। बिहार में देश में सर्वाधिक सर्वाधिक 70.7 प्रतिशत केस निचली अदालतों में लंबित हैं।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के 25 हाईकोर्ट में 51 प्रतिशत से अधिक केस पांच साल से अधिक समय से लंबित हैं। इलाहाबाद, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का प्रदर्शन इस मानक पर सबसे खराब है, जबकि त्रिपुरा, सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। इस मानक पर पटना हाईकोर्ट की स्थिति थोड़ी बेहतर है। जनवरी, 2025 तक पटना हाईकोर्ट में शून्य से पांच साल तक के 52.9 प्रतिशत मुकदमे लंबित हैं।
वहीं, 10 से 20 साल पुराने 28.9 प्रतिशत जबकि 20 साल से अधिक 18.3 प्रतिशत मुकदमे लंबित हैं। पांच साल तक लंबित केस का राष्ट्रीय औसत 49.3 प्रतिशत है। दस से 20 साल का राष्ट्रीय औसत 25.9 प्रतिशत और 20 साल से अधिक पुराने केस का राष्ट्रीय औसत 24.8 प्रतिशत है।
पटना हाईकोर्ट जजों के औसत के मामले में सबसे बेहतर:इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार, ला कमिशन ने 1987 में दस लाख की आबादी पर 50 जजों की अनुशंसा की थी। वर्तमान में प्रति दस लाख की आबादी पर निचली अदालतों में जजों का राष्ट्रीय औसत 14 जबकि हाईकोर्ट में राष्ट्रीय औसत 1.9 है।
बिहार में निचली अदालतों में दस लाख की आबादी पर जजों का औसत 11.8 प्रतिशत है, जबकि हाईकोर्ट में जजों का प्रतिशत 3.8 प्रतिशत है। निचली अदालतों के मामलों में पंजाब, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में जजों का औसत सबसे अधिक है। देश में सर्वाधिक हाईकोर्ट जजों का औसत बिहार में 3.8 है।
इसके बाद उत्तरप्रदेश में 3.0, मध्यप्रदेश में 2.7 प्रतिशत है। पटना हाईकोर्ट में फरवरी, 2025 तक जजों के 35.8 प्रतिशत पद रिक्त थे। वहीं बिहार के अधीनस्थ और निचली अदालतों में जजों के 23.9 प्रतिशत पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट स्टाफ के भी 39.8 प्रतिशत पद रिक्त पाए गए हैं।
इस मानक पर उत्तरप्रदेश हाईकोर्ट में सर्वाधिक 50.6, ओडिशा में 45.5 और पश्चिम बंगाल में 40.3 प्रतिशत हाईकोर्ट जज के पद रिक्त हैं। राष्ट्रीय स्तर पर निचली अदालतों में 38 प्रतिशत जज महिलाएं हैं, जबकि हाईकोर्ट में 14 प्रतिशत जज महिलाएं हैं। सुप्रीम कोर्ट में छह प्रतिशत महिला जज है। बिहार के हाईकोर्ट में 2.9 प्रतिशत जज महिलाएं हैं। वहीं निचली अदालतों में 26.6 प्रतिशत जज महिलाएं हैं। निचली अदालतों में बिहार से कम महिला जज गुजरात और झारखंड में हैं।
निचली अदालतों में सर्वाधिक लंबित मुकदमे वाले राज्य: राज्य लंबित केस (प्रतिशत में) बिहार 70.0 ओडिशा 58.5 पश्चिम बंगाल 55.8 उत्तर प्रदेश 52.9 महाराष्ट्र 47.7ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
ये भी पढ़ें- बिहार टीचर भर्ती: ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10% आरक्षण न देने पर नीतीश सरकार और बीपीएससी से जवाब-तलब
Nitish Kumar: मोदी के सामने नीतीश ने किया JDU नेताओं की ओर इशारा, बोले- इनके कारण ही RJD से जुड़ गए थे
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को बता दिया कि वे किनके कहने पर राजद के साथ गठबंधन में चले गए थे। मधुबनी जिले के लोहना में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ अपने 20 साल पुराने रिश्ते का हवाला दिया।
नीतीश कुमार ने यह वादा भी किया कि अब वे किसी अन्य गठबंधन में नहीं जाएंगे। एनडीए में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम 20 साल से एनडीए के साथ हैं। बीच में हमारी पार्टी ने गड़बड़ी कर दी।
उन्होंने मंच पर बैठे जदयू के नेताओं की ओर इशारा कर कहा-यहीं बैठे हुए हैं। इन्हीं से पूछिए। बाद में इन्हीं को लगा कि वह (राजद) गड़बड़ है। फिर हमलोग उनसे (राजद) अलग हो गए।
मंच पर जदयू के तीन प्रमुख नेता बैठे थे- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव।
मंच से लेकर भीड़ तक होने लगी कानाफूसीमुख्यमंत्री की ओर से किसी का स्पष्ट नाम न लेने के कारण मंच से लेकर भीड़ तक में कानाफूसी होने लगी कि आखिर इशारा किसकी ओर है, लेकिन अगले ही क्षण उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की राजद से ही लड़ाई है। 2005 में हमलोग उसी से लड़े। जीते। यही उस समय यही अध्यक्ष थे।
2005 के विधानसभा चुनाव के समय बिजेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उनके बाद ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने थे। हालांकि मुख्यमंत्री 2022 में जदयू के राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रसंग की चर्चा कर रहे थे। उस समय ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
यह पहला अवसर नहीं है, जब मुख्यमंत्री ने गठबंधन बदलने के लिए पार्टी के दूसरे नेता को जिम्मेवार ठहराया। भाजपा से अलग होने के समय भी उन्होंने जदयू के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित अन्य नेताओं और एक पत्रकार का नाम लिया था।
राजद से अलग होने के प्रसंग की भी उन्होंने कई बार जदयू की अंदरूनी बैठकों में चर्चा की है। उस समय भी वे किसी का नाम नहीं लेते हैं। बैठक में उपस्थित किसी नेता की ओर इशारा कर देते हैं। लोहना की सभा में भी किसी का नाम नहीं लिया। अंगुली दिखाकर मुस्कुराते हुए इशारा कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
ये भी पढ़ें- 'हम प्रधानमंत्री के साथ हैं...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नीतीश कुमार; मधुबनी से दिया क्लियर मैसेज
पटना-जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए
जागरण संवाददाता, पटना। जयनगर एवं पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे पटना जंक्शन पर आएगी और शाम को छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हो जाएगी। उतरी बिहार से आने वाले लोग इस ट्रेन से दिनभर अपना काम राजधानी में करा सकते हैं और शाम को उसी ट्रेन से लौटकर अपने घर जा सकते हैं।
जयनगर से सुबह पांच बजे चलेगी नमो भारत ट्रेननमो भारत ट्रेन सुबह पांच बजे जयनगर से चलेगी। 05.28 बजे इसका समय मधुबनी में निर्धारित किया गया है। वहीं 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा एवं 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह ट्रेन 18.05 बजे पटना से चलेगी और 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद 18.42 बजे बाढ़, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा, 22.38 बजे सकरी, 23 बजे मधुबनी एवं 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
एक साथ दो हजार से अधिक यात्री करेंगे सफरजयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना को जाेड़ेगी। बिहार में चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन गुजरात के बाद दूसरी ट्रेन है।
इसके पहले नमो भारत ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद एवं भुज के बीच चलाई जा रही है। नमो भारत ट्रेन पूरी तरह से एसी है। इस ट्रेन का सुरक्षा सिस्टम कवच से लैस होगा। इसके हर कोच में सीसीटीवी लगाये गए हैं।
पटना से जयनगर का नमो भारत का किराया 340 रुपये- पटना से बाढ़ : 85 रुपये
- पटना से मोकामा : 115 रुपये
- पटना से बरौनी : 140
- पटना से समस्तीपुर : 205
- पटना से दरभंगा : 255 रुपये
- पटना से सकरी : 275 रुपये
- पटना से मधुबनी : 300 रुपये
- पटना से जयनगर : 340 रुपये
ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: बिहार को मिली पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन, इस रूट को करेगी कवर; पढ़ें डिटेल
ये भी पढ़ें- Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन
जेईई एडवांस्ड में 10वीं और 12वीं में गैप ईयर वाले नहीं कर पा रहे रजिस्ट्रेशन, 18 मई को है एग्जाम
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की योग्यता रखने के बाद भी कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आयोजक संस्थान आईआईटी कानपुर को ई-मेल कर बताया है कि वह जेईई मेन क्वालीफाई है, बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं हो पा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं की परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण हुए और 11वीं एवं 12वीं में गैप देते हुए 12वीं की परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें एडवांस्ड के लिए आवेदन करने से रोका जा रहा है।
आईआईटी कानपुर इन विद्यार्थियों के आवेदन करते समय उनकी पात्रता 10वीं के उत्तीर्ण वर्ष से मान रहा है। ऐसे में इन विद्यार्थियों का 2024 में ही आईआईटी की पात्रता पूरी गई है।
विशेषज्ञों ने क्या कहा?सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दो लगातार अटेंप्ट पहली बार 12वीं की परीक्षा के साथ और उसके एक साल बाद मान्य है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रभावित विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर को अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ ई-मेल आइडी पर 10वीं, 11वीं व 12वीं तीनों की अंक पत्र भेजना चाहिए।
आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता पहली बार 12वीं परीक्षा दी गई है। जेईई एडवांस्ड के लिए ढाई लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। इसमें से 20 हजार से अधिक गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
परीक्षा 18 मई को दो पालियों में होगी। दो मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 18 मई को होगी आयोजित
ये भी पढ़ें- सफल छात्रों के पीछे की कहानी, लगातार निगरानी और डाउट-क्लियरिंग सत्र बने सफलता की कुंजी
ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी की बिहार को सौगात, 6200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है, जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण - दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान; बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; माननीय केंद्रीय पंचायती मंत्री राजीव रंजन सिंह; उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा; और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के खिलाफ लोगों में गम और गुस्सा, पटना की सड़कों पर भी दिखा आक्रोश
जागरण टीम, पटना। पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। राजधानी पटना के पटना सिटी में सिख समुदाय के लोगों ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार से विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की।
दीघा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला और बर्बर आतंकी हमले को लेकर अपने आक्रोश का इजहार किया।
पटना में दीघा विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में निकाले कैंडल मार्च में शामिल लोग।
मार्च की शुरुआत बेली रोड स्थित ब्रह्मस्थानी गली से हुई जो शेखपुरा मोड़, आईजीआईएमएस, राजाबाजार होते हुए वापस लौटकर सभा में तब्दील हो गई। प्रदर्शन के दौरान लोग बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते लोग।
पटना जिले के फतुहार में आरएसएस और भाजपा के लोगों ने विरोध मार्च निकाला। वहीं, औरंगाबाद के ओबरा एवं कारा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। औरंगाबाद में रमेश चौक पर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
पहलगाम हमले को लेकर लोगों में दिख रहा आक्रोश।
बेगूसराय में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआईएसएफ, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। गया में भाजपा ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। हाजीपुर में अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुरुषों के साथ महिलाएं भी रही शामिल।
अधिवक्ताओं ने भी आतंकी हमले में मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। भोजपुर और सिवान में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया।
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय से निकला आक्रोश मार्च निकाला। मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के युवाओं ने रोड पर उतरकर हमले के खिलाफ रोष जताया।
यह भी पढ़ें-
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
Pahalgam Terror Attack: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का ठीकरा विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर फोड़ा है। गुरुवार को पटना में आईएनडीआईए समन्वय समिति की पहली बैठक में घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
वहीं, घोषणा की गई कि शुक्रवार 25 अप्रैल को इस घटना के विरोध में पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च आयोजित होगा। जिसमें महागठबंधन के सभी नेता उपस्थित होंगे। पटना में यह कैंडल मार्च आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक जाएगा।
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में समन्वय समिति की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी में प्रेस से बात की।
कौन लेगा मौत की जिम्मेदारी?उन्होंने सवाल उठाए कि किसी एक जगह दो हजार पर्यटक मौजूद थे, वहां सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? केंद्र सरकार का इंटेलीजेंस और सर्विलांस कहां था? घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनकी मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?
नेता प्रतिपक्ष और समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरहद पार से आंतकी देश की सीमा में आ रहे हैं। देश की सुरक्षा खतरे में है। सवाल है कि यह किसका फेलियर है?
उन्होंने कहा कि 2024 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 3982 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में 413 आम लोग और 630 सुरक्षा कर्मी मारे जा चुके हैं। केंद्र सरकार बताए इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जिन केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगाया जाता है उन एजेंसियों को आतंकियों के पीछे क्यों नहीं लगाया जाता? उन्होंने कहा तमाम सवालों का जवाब देने की बजाय केंद्र सरकार घटना को साम्प्रदायिक रूप देने में लगी है, यह बेहद दुखद है।
तेजस्वी ने कहा बिहार में रैली में आकर प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं, उन्हें अपने नागरिकों की चिंता नहीं। पूरा समय चुनाव में लगे रहते हैं, परंतु अपने एक भी मंत्री को पहलगाम नहीं भेजा।
पुलमावा में हुई घटना की जांच का क्या हुआ ?नेता प्रतिपक्ष ने पुलवामा में हुई आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा पहलगाम के पहले पुलवामा में आतंकी वारदात हुई। दो सौ से तीन सौ किलोग्राम आरडीएक्स कैसे पहुंचा?
बड़ी घटना थी परंतु उसकी जांच का क्या हुआ? आज तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। किसी को सजा नहीं हुई। देश जानना चाहता है पुलवामा की घटना में केंद्र ने क्या किया?
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले मुस्लिम युवक का बिहार से कनेक्शन; पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पटना में खेलो इंडिया के लिए सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन, 24 अप्रैल से 17 मई तक चौबीस घंटे करेगा काम
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय और भागलपुर और दिल्ली में कुल 28 खेलों का आयोजन होगा। सभी जगहों पर खेल और आयोजन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। आज खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक और कमांड सेंटर के मुख्य समन्वयक डॉ. संजय सिन्हा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्र नाथ चौधरी, सलाहकार डॉ.सुधांशु शेखर रॉय, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक बहुत बड़ा आयोजन है और पहली बार बिहार को इसकी मेजबानी मिलना बहुत खुशी और गर्व की बात है। मगर इसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना भी हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके आयोजन में सरकार के कई विभाग,कई एजेंसियां ,खेल संघ तथा तकनीकी एक्सपर्ट सम्मिलित होते हैं और सबके साथ तालमेल बैठा कर ही आयोजन को सफल बनाया जा सकता है । इसी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल और कमांड सेंटर बनाया गया है जो आज से 17 तारीख तक चौबीस घंटे काम करेगा।
सभी विभाग के नोडल अधिकारी, सभी राज्यों के स्टेट लाईजिनिंग ऑफिसर, हजार से ज्यादा वालंटियर की जरूरत पड़ेगी उनके संयोजक, मीडिया, बिजली, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, आवासन, भोजन आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूरी मॉनिटरिंग इसी कमांड सेंटर से होगी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेकर खेल विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी यहां किसी भी जानकारी और जरूरत के लिए उपलब्ध रहेंगे ताकि खेल और आयोजन के सुचारु और सफल संचालन में किसी तरह की कमी ना रह पाए।
आगे उन्होंने बताया कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनिज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं एक तो इस उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवायी जा रही है जिसका काम आज से शुरू हो गया है तथा 100 महिलाएं इसे बनाने में लगी हैं जिसे 4 मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और दूसरा रिकार्ड उद्घाटन समारोह में 400 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति है। अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा प्रस्तुति का ही वर्ल्ड रिकार्ड है। गिनिज बुक के अधिकारी इसके लिए बिहार आयेंगे।
Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के संयुक्त दलों की समन्वय समिति की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में समन्वय समिति में शामिल दलों के सदस्यों की संख्या पर सहमति बनी साथ ही तीन उप कमेटियों के गठन का प्रस्ताव भी बैठक में पारित हो गया।
समन्वय समिति की अगली बैठक चार मई को होगी। जिसमें विपक्ष के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव स्तर के नेता शामिल होंगे। बैठक का स्थान अभी तय नहीं हुआ है।
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक के बाद समन्वय समिति के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर दोहराया कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं।
कौन होगा सीएम फेस?मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि पहली बैठक में सीएम फेस पर गठबंधन दलों ने अपनी बात रख दी थी। यह सवाल एनडीए से होना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? एनडीए में चुनाव तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, इसके बाद कौन होगा यह समय बताएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज की बैठक में यह तय हुआ कि समन्वय समिति में राजद के पांच, कांग्रेस के चार जबकि वाम दलों और वीआईपी से तीन-तीन सदस्य होंगे। समिति कुल 21 सदस्यीय होगी।
जल्द जारी होगा महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्रयह समिति जल्द ही चुनावी अभियान समिति, चुनावी घोषणा पत्र समिति और मीडिया व इंटरनेट मीडिया समिति का गठन करेगी। इसके सदस्यों का चयन भी जल्द ही होगा। चार मई को समन्वय समिति की अगली बैठक का प्रस्ताव भी आज की बैठक में पारित किया गया।
उक्त बैठक में सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष, महासचिव के साथ ही सभी विधायक, विधान पार्षद और सांसद भाग लेंगे। अगली बैठक में सभी दल मिलकर तय करेंगे कि जिलों में हमारी क्या गतिविधियां होंगी, सरकार ने जो घोषणाएं की उनका क्या हुआ, प्रचार कैसे होगा इन सभी मुद्दों पर बात होगी।
आज की बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, रण विजय साहू, कांग्रेस से कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, अभय दुबे, वीआईपी से मुकेश सहनी, सीपीआइएमएल से कृणाल, धीरेन्द्र झा, सीपीआई से रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह, सीपीएम से ललन चौधरी, अवधेश कुमार मौजूद थे।
महागठबंधन की समन्वय समिति में शामिल सदस्य- राजद से (5 सदस्य)- तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्धिकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू
- कांग्रेस से (4 सदस्य)- कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा
- भाकपा माले से (3 सदस्य)- कुणाल, धीरेन्द्र झा और राजाराम सिंह
- वीआईपी से (3 सदस्य)- मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद और पप्पू चौहान
- सीपीएम से (3 सदस्य)- ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार
- सीपीआई से (3 सदस्य)- रामबाबू कुमार, राम नरेश पांडेय और अजय कुमार सिंह
ये भी पढ़ें- Bihar: '40 मुसलमानों को देंगे टिकट', प्रशांत किशोर की मंशा साफ; महिलाओं को 4% ब्याज पर मिलेगा लोन
ये भी पढ़ें- 'नीतीश मिश्रा जीनियस मिनिस्टर, मेरा वश चले तो CM बना दूं'; बिहार BJP अध्यक्ष का बयान
Pahalgam Terror Attack: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस
जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले में ठहरे 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद कर दिया गया है। इन्हें जिले की विदेश शाखा से तय समय सीमा के अंदर अपने मुल्क वापस जाने को कहा गया है। इसके बाद भी यदि वे यहां रुकते हैं तो उन्हें घुसपैठिया मान गिरफ्तार किया जा सकता है।
कोर्ट का आदेश मिलने पर उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो पटना जिला पुलिस की विदेश शाखा ने पाकिस्तान मूल के 27 लोगों का अद्यतन पता स्थानीय थानों को बताया है। सभी पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर हैं। इनमें सबसे अधिक सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में रिश्तेदारों के घरों पर हैं।
विभिन्न कारणों से बढ़वाई थी वीजा की अवधिबता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई थी। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारत छोड़ने के लिए उन्हें 72 घंटे की मोहलत दी गई थी।
सूत्रों की मानें तो 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर पटना में रह रहे थे। ये तीन से सात दिनों के वीजा पर पटना आए थे। किसी ने रिश्तेदार की शादी तो किसी ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़वाई थी।
वापसी टिकट के साथ देना होगा गवाहों के नामसूत्र बताते हैं कि इन 27 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए स्थानीय थाने के माध्यम से नोटिस निर्गत करा दी गई है। वे किस माध्यम से भारत से वापस होंगे, इसकी भी विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
यदि उन्हें फ्लाइट से वापस जाना है तो वे टिकट और बोर्डिंग पास की अभिप्रमाणित छायाप्रति स्थानीय थाने को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही दो लोगों की गवाही भी अनिवार्य है।
वहीं, ट्रेन से सीमा पार करने वाले लोगों को भी टिकट उपलब्ध कराना होगा। इधर, विशेष शाखा की टीम भी पटना में ठहरे पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी कुंडली खंगाल रही है। वे कहां-कहां गए थे, किस जगह पर तस्वीरें ली, किनके साथ रह रहे थे? आदि का ब्योरा निकाल रही है।
ये भी पढ़ें- अटारी से जाता है पाकिस्तान को खाना... कब हुई थी इसकी शुरुआत, बंद होने से पाक को कितना होगा नुकसान?
ये भी पढ़ें- 'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले मुस्लिम युवक का बिहार से कनेक्शन; पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
Pages
