Bihar News

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 9:43am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi भाजपा का आरोप है कि सारण जिला में सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) द्वारा सुरक्षा बलों की तैनाती में पक्षपात किया जा रहा।

भाजपा (BJP) की बिहार इकाई की ओर से सोमवार को नई दिल्ली स्थित मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई। शिकायत की जद में सारण से राजद (RJD) की अघोषित प्रत्याशी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी हैं।

शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि उक्त अधिकारी राजद के पक्ष में काम कर रहे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो अप्रैल को रोहिणी आचार्य को 21 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा प्रदान की गई। ऐसा राजद के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की धमकी के बाद हुआ।

जानकारी विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की पुत्री रोहिणी अभी न तो जन-प्रतिनिधि हैं और न ही सारण लोकसभा क्षेत्र (Saran Lok Sabha Seat) से आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी घोषित की गई हैं।

शिकायत बिहार भाजपा के न्यायिक मामले व चुनाव आयोग (Election Commission) संपर्क विभाग के प्रमुख एसडी संजय, उप प्रमुख सह भाजपा प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर, दीपक वर्मा, अधिवक्ता प्रियंका राजलक्ष्मी व रविन्द्र राय ने की है। इसकी जानकारी विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

Categories: Bihar News

KK Pathak: बिहार में शिक्षा विभाग का एक और बड़ा एक्शन, 1400 से अधिक हेडमास्टरों का रोका गया वेतन; ये है कारण

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 8:44am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Education Department शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी नहीं देने वाले राज्य के 1434 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है।

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों से संबंधित मध्याह्न भोजन योजना की मोबाइल फोन से आटोमेटेड मॉनिटिरिंग सिस्टम (आइवीआरएस) की समीक्षा की गई।

जिसमें पाया गया कि आइवीआरएस में लगातार एक नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 (तीन माह) तक 1434 प्रधानाध्यापकों ने कोई उत्तर नहीं दिया और न ही कॉल रिसिव किया। विभाग ने इन प्रधानाध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन बंद कर दिया है और एक माह का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को भी मिलेगी ईद व रामनवमी की छुट्टी

शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को भी ईद व रामनवमी की छुट्टी मिलेगी। पूर्व में यह तय हुआ था कि इन त्योहारों के दौरान भी उनकी ट्रेनिंग चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया। सोमवार को शिक्षा विभाग ने छुट्टी की सूचना जारी कर दी। 10 व 11 अप्रैल को ईद तथा 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसके अलावा किसी अन्य प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-

Tej Pratap Yadav: 'वह ठीक नहीं हैं...', सुशील मोदी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, भगवान कृष्ण से की ये प्रार्थना

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 8:25am

संवाद सूत्र, मोहनपुर (गया)। Bihar Political News In Hindi पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के बड़की विहिया के मैदान में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन जब देश के बैंकों को चूना लगाकर नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी देश छोड़ भाग जाते हैं, ये लोग उनको भ्रष्टाचारी नजर नहीं आते हैं। अपने पद का दुरुपयोग करके कई मुख्यमंत्री को जेल भिजवा दिए हैं।

महागठबंधन शांति की राजनीति करती- तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा (BJP) धर्म की राजनीति करती है। महागठबंधन शांति की राजनीति करती। हम कलम बांटते हैं और भाजपा के लोग तलवार। तेजस्वी ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में वादा किया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। चाचा माफी मांग कर आए तो हमने उनको दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया।

चाचा बोले थे मर मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमने अपने वादे के मुताबिक, पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। सोचिए यदि हम पांच साल सरकार में रहे, तो क्या करेंगे। अल्प कार्यकाल में कई सरकारी सेवकों को मानदेय दोगुना किया।

मुकेश सहनी ने कहा-वादे पूरे नहीं कर सका तो हिटलर ने खुद को मार ली गोली

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा में मेरी पार्टी ने चार सीट देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन षड्यंत्र करके मेरे ही विधायकों को तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मछली मारने वालों के बेटे को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना हिटलर से करते कहा कि हिटलर ने भी चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे किए थे। उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में बड़े-बड़े वादे किए थे।

हिटलर से वादा पूरा नहीं हुआ तो उसने खुद को गोली मार ली, क्योंकि देश उससे नहीं चला। मोदी जी ने भी ऐसे कई वादे किए हैं। 

Categories: Bihar News

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 8:05am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में स्मार्ट सिटी शहरों की योजनाओं में तेजी आएगी। स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरों को सहायक अनुदान के रूप में 93 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी निकासी वित्तीय वर्ष 2024-25 में करने की स्वीकृति दी गई है।

49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया

नगर विकास एवं आवास विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया है। इसके बाद पटना को 22.50 करोड़ जबकि मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये के अनुदान निकासी की स्वीकृति दी गई है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले माह मार्च में राशि प्राप्त हुई थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्यांश मद में बजट उपबंध के अभाव के कारण योजना मद में केंद्रांश के विरुद्ध अनुपातिक राज्यांश की राशि इस वित्तीय वर्ष में निकासी की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Rohtas News: गलतफहमी का शिकार हुए दो राहगीर, बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने खंभे में बांध कर पीटा; ऐसे बची जान

Lalu Yadav: 'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: अगले दो दिनों तक बिगड़ा रहेगा बिहार का मौसम, इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 7:23am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today सनातन नववर्ष व चैत्र नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं को मौसम का साथ मिलेगा। राजधानी समेत आसपास के इलाकों में उत्तर-पछुआ हवा के प्रवाह से मौसम शुष्क बना रहेगा। पटना (Patna Weather) व आसपास इलाकों में शाम के समय आंशिक बादल छाए रहेंगे। दो दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है।

ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पूर्व भागों के जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, गया जिले में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के आसार है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।

11-12 अप्रैल को उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार बताए गए हैं। सोमवार को पटना सहित 14 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान एक डिग्री वृद्धि के साथ 38.1 डिग्री सेल्सियस जबकि, 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना समेत अधिसंख्य जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

गया के अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री, औरंगाबाद में 0.9 डिग्री, नवादा में 0.3 डिग्री, भोजपुर में 1.4 डिग्री, बेगूसराय में 1.6 डिग्री, खगड़िया में 1.7 डिग्री, मोतिहारी में 1.5 डिग्री, दरभंगा में 0.6 डिग्री, जमुई में 1.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 38.1 23.1

गया 37.9 20.8

भागलपुर 35.8 23.5

मुजफ्फरपुर 36.6 23.1

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: शिक्षकों के बाद छात्रों को नहीं भाया शिक्षा विभाग का नया आदेश, सड़क पर उतरे विद्यार्थी; ये है मामला

NDA-महागठबंधन के साथ 'खेला' कर पाएगी BSP? इन चार सीटों पर उम्मीदवारों ने भर दिया पर्चा

Categories: Bihar News

Bihar News: पुलिस ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर निगरानी, EOU ने हटाए 28 आपत्तिजनक पोस्ट; तीन पर FIR दर्ज

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। EOU Removed 28 Objectionable Posts From Social Media: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट 24 घंटे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत इंटरनेट मीडिया पर आ रही सामग्री पर नजर रख रही है।

आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को अविलंब हटाने की कार्रवाई कर रही है। ईओयू के अनुसार, अभी तक 28 आपत्तिजनक एवं संवेदनशील पोस्ट को इंटरनेट मीडिया से हटाया गया है। इसमें तीन मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जबकि सात पर सनहा दर्ज किया गया है।

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ईओयू अधिकारियों के अनुसार, विशेष यूनिट आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को तो हटाने और वेबपेज को ब्लॉक करने की कार्रवाई करेगी ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

विशेष यूनिट का नेतृत्व वरीय पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है। टीम में दो अन्य डीएसपी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 15 सिपाहियों को रखा गया है। इनकी अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही है।

हर जिले में नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति

इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए हर जिले में भी इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। यह ईओयू में स्थापित विशेष यूनिट से समन्वय करेंगे। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर इसकी सूचना अविलंब मुख्यालय को देने के साथ अग्रतर कार्रवाई करेंगे।

इस नंबर पर वाट्सएप कर दर्ज कराएं शिकायत

ईओयू ने आमलोगों से भी चुनाव से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री या फेक न्यूज की शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति 8544428404 पर वाट्सएप कर या spcyber-bih@gov.in पर ई-मेल कर सूचना दे सकते हैं।

आम नागरिकों को भ्रामक पोस्ट व आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीर, संवाद इत्यादि का लिंक भी भेजना होगा। ऐसे पोस्ट जाए जाने पर विशेष टीम पोस्ट हटाने के साथ वेबपेज को ब्लाक कराने की भी कार्रवाई करेगी।

ये भी पढे़ं-

Education Department Meeting: बैठक में इतंजार करते रहे शिक्षा विभाग के अफसर... नहीं पहुंचे कुलपति, जानें क्या रही वजह

इलेक्शन के दौरान चुनाव कर्मियों को सभी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Categories: Bihar News

Education Department Meeting: बैठक में इतंजार करते रहे शिक्षा विभाग के अफसर... नहीं पहुंचे कुलपति, जानें क्या रही वजह

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 11:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा बुलायी गयी सात विश्वविद्यालयों की बैठक में एक भी कुलपति नहीं आए। हालांकि विभागीय अफसर इंतजार करते रहे और फिर बैठक स्थगित कर दिया गया।

बिना राजभवन की अनुमति के कुलपतियों को इस बैठक में आना संभव नहीं था, क्योंकि कुलपतियों को राजभवन से शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी थी। यहां बता दें कि इससे पहले भी विभागीय बैठकों में कुलपतियों ने हिस्सा नहीं लिया है।

इस वजह से की गई थी बैठक

राजभवन में 20 मार्च में कुलपतियों की हुई बैठक में जिन समस्याओं की ओर विश्वविद्यालयों ने ध्यान आकृष्ट कराया था, उसी संबंध में विभाग ने यह बैठक बुलायी थी।

राजभवन में हुई बैठक में मुख्य रूप से कुलपतियों ने विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर लगाये गये रोक से हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा था।

इन विश्वविद्यालय के बुलाए गए थे कुलपति

इन विषयों पर विभाग की बैठक में विचार-विमर्श होनी थी। यह बैठक विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी के कक्ष में बुलायी गयी थी। बैठक में पाटलिपुत्र विवि, मुंगेर विवि, तिलका मांझी भागलपुर विवि, मगध विवि, नालंदा खुला विवि, पूर्णिया विवि और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि के कुलपतियों को बुलाया गया था।

ये भी पढे़ं-

KK Pathak: शिक्षकों के बाद छात्रों को नहीं भाया शिक्षा विभाग का नया आदेश, सड़क पर उतरे विद्यार्थी; ये है मामला

Bihar Teachers: सरकारी स्कूलों के 15 हजार से अधिक शिक्षकों की कटी सैलरी, करीब 5 हजार पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 11:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि कल नवादा में नीतीश जी को सुनना और देखना बहुत ही पीड़ादायक था। उनके साथ मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश पहली बार भाजपा को छोड़ कर उस गठबंधन से बाहर आए थे तो लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में उनकी पहल पर राजद, कांग्रेस तथा अन्य दलों के साथ मिल कर गठबंधन बना था। उन्हीं के नेतृत्व में वह चुनाव लड़ा गया।

शिवानंद ने कहा कि मोदी-शाह को पराजित करने के लिए नीतीश कुमार ने पूरी ताकत लगा दी थी। वे मोदी के विकल्प के रूप में उभरे भी, लेकिन कल उन्हें नवादा में सुनना देखना पीड़ा दायक रहा। उन्होंने जो भी कहा वह स्तब्ध करने वाला था।

राजद ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं को प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सुरेश पासवान को औरंगाबाद, शक्ति सिंह यादव को नवादा, गया के लिए आजादी गांधी, जमुई के लिए फुलेना सिंह, बांका के लिए मधु मंजरी को प्रभारी बनाया गया है।

इसी प्रकार पूर्णिया में मुन्ना यादव, मो. शमीम अहमद को प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। इनके अलावा सुपौल में भीम प्रसाद यादव, अररिया में विजय कुमार मंडल, अजय कुमार सिंह, मधेपुरा में अशोक कुमार सिंह, दरभंगा में अनिल सहनी, उजियारपुर में सुनील कुमार पुष्पम, मुंगेर में विजय सम्राट समेत अन्य लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद को बड़ा झटका! लालू की 'लालटेन' छोड़ इन नेताओं ने थामा BJP का 'कमल', सियासी पारा हाई

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'एनडीए के पक्ष में लहर, विपक्ष कहीं लड़ाई में नहीं'; JDU नेता उमेश सिंह कुशवाहा का महागठबंधन पर निशाना

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 11:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Umesh Singh Kushwaha On Opposition: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि पूरे देश मे एनडीए के पक्ष में लहर चल रही, विपक्ष कहीं लड़ाई मे नहीं है। यह चुनाव सीधे तौर पर विनाश बनाम विकास तथा परिवारवाद बनाम लोकतंत्र का है।

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर खगड़िया के अलौली से राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार और बेलागंज से राजद के विधायक प्रत्याशी रहे शारिम अली ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री विजय चौधरी भी इस मौके पर मौजूद थे।

सीएम नीतीश की तारीफ की

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने राजद के जंगलराज में अपराधियों के भय से महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पातीं थीं। गंभीर असुरक्षा का माहौल हुआ करता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हालात को पूरे तौर पर बदल दिया।

हमारे विरोधी भी इस बात से मुंह नहीं मोड़ सकते कि 2005 के बाद महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।

जदयू नीतीश कुमार की योजनाओं की चर्चा से देगा राजद का जवाब

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर राजद को जवाब देंगे। जदयू प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की बैठक में उन्हें यह टिप्स दिया गया।

आईएनडीआईए और एनडीए को लेकर ये कहा गया

बैठक में मंत्री विजय चौधरी , जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी बात कही। नीरज कुमार ने प्रदेश प्रवक्ताओं को कहा कि आईएनडीआईए के दुष्प्रचारों का मुंहतोड़ जवाब दें। नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए सरकार के कार्यों को जनता के बीच दमदार तरीके से रखें।

यह कहा गया कि राजद के तथ्यहीन बातों को जवाब दिया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं, दलिताें व पिछड़ों के लिए जो काम किए उसे लोगों तक पहुंचाएं। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव, निखिल मंडल, हिमराज राम, अंजुम आरा, अरविंद निषाद, अभिषेक झा, अनुप्रिया व परिमल कुमार मौजूद थे।

ये भी पढे़ं-

Bihar Politics: राजद को बड़ा झटका! लालू की 'लालटेन' छोड़ इन नेताओं ने थामा BJP का 'कमल', सियासी पारा हाई

Lok Sabha Election 2024: गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लागू की ये व्यवस्था, मतदान केंद्र पर मिलेगी खास सुविधा

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Holiday: नीतीश कुमार ने इन शिक्षकों को दी 'Good News'! अब ईद और रामनवमी पर मिलेगी छुट्टी

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 11:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को भी आने वाले ईद व रामनवमी की छुट्टी मिलेगी। पूर्व में यह तय हुआ था कि इन त्योहारों के दौरान भी उनकी ट्रेनिंग चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया। सोमवार को शिक्षा विभाग ने छुट्टी की सूचना को जारी किया।

दस व 11 अप्रैल को ईद तथा 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसके अलावा किसी अन्य प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

राज्य के विश्वविद्यालयों में तमाम वित्तीय कामकाज ठप

राज्य के विश्वविद्यालयों में तमाम वित्तीय कामकाज ठप हो गया है। इसके कारण जनवरी, से मार्च तक का शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन, सेवानिवृत्त अध्यापकों तथा कर्मियों को पेंशन भुगतान भी बंद हो गया है। इससे चुनावी मौसम में शिक्षकों व कर्मियों के बीच हाहाकार मच गया है।

कुलपतियों ने इस गंभीर वित्तीय संकट को लेकर राजभवन से गुहार लगायी है। इस पर त्वरित एक्शन लेते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को राजभवन में बुलाकर शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए ऐसे सभी तुलगकी आदेशों को वापस लेने और विश्वविद्यालयों में व्याप्त वित्तीय संकट का तत्काल समाधान करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद को बड़ा झटका! लालू की 'लालटेन' छोड़ इन नेताओं ने थामा BJP का 'कमल', सियासी पारा हाई

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: ईद पर भी विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षक-कर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, पेंशन भी रुकी

Categories: Bihar News

इलेक्शन के दौरान चुनाव कर्मियों को सभी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 10:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सभी सदर अस्पतालों के साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सातों दिन 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार रहेंगे।

चुनाव डयूटी के दौरान यदि कोई कर्मी घायल, बीमार होता है तो इन अस्पतालों में उसे मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ ही सभी श्रेणी के अस्पतालों के नाम दिशा निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि संबंधित अस्पतालों में जो भी कर्मी हैं उन्हें चुनाव के दौरान अवकाश देय नहीं होगा। न ही कर्मी चुनाव के दौरान जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे।

अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक और आवश्यक दवाओं का स्टाक रखें। इसके अलावा आक्सीजन की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में जो भी एंबुलेंस हैं उन्हें जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर आजमनगर प्रखंड में बनाए गए 27 सेक्टर

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आजमनगर प्रखंड के 28 पंचायत को 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बूथ की निगरानी के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसी व्यवस्था की गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। कनीय अभियंता से लेकर अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

आमलोगों की सुविधा के लिए सेक्टर पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है। भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं-

Lok Sabha Election 2024: गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लागू की ये व्यवस्था, मतदान केंद्र पर मिलेगी खास सुविधा

Lok sabha Election 2024: बसपा को बिहार में मिले वोट दिलाते हैं राष्ट्रीय दल का दर्जा, पढ़िए कौन से सात सीमाई संसदीय क्षेत्र अहम?

Categories: Bihar News

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण सिर्फ इन देशों में दिखाई देगा, 5 घंटे 10 मिनट तक रहेगी अवधि

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 10:20pm

जागरण संवाददाता, पटना। Surya Grahan 2024 वर्ष का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है। यह सूर्य ग्रहण नौ अप्रैल को तड़के 2.22 मिनट तक रहेगा। सूर्य ग्रहण की अवधि पांच घंटे 10 मिनट होगी।

यह अब तक का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण है। सूर्य ग्रहण भारत को छोड़ मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्विम क्षेत्र के क्यूबा, कोस्टा रिका, पश्विमी यूरोप, मैक्सिको में दिखाई पड़ेगा।

सूतक काल का प्रभाव नहीं

भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं पड़ने के कारण यहां सूतक काल भी नहीं लगेगा। ऐसे में लोग श्रद्धा भाव के साथ मंगलवार को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

ज्योतिष आचार्यों ने क्या कहा?

ज्योतिष आचार्यों की मानें तो नव वर्ष में दो सूर्य ग्रहण व दो चंद्र ग्रहण लगेगा। सारे ग्रहण भारत को छोड़ दूसरे देशों में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण शुरू, विशेषज्ञों ने अमेरिका को लेकर जताई चिंता; यहां पढ़ें पूरा अपडेट

Categories: Bihar News

Train News: भीड़ को देखते हुए रेलवे की घोषणा, यात्रियों की सहूलियत के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 10:00pm

जागरण संवाददाता, पटना। Special Train News: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी स्थिति में रेलवे ने भीड़ का दबाव कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है।

रेलवे की ओर से पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल को पटना से कोलकाता के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन पटना से 12.15 में खुलेगी। यह ट्रेन मोकामा, झाझा के रास्ते चलाई जाएगी जो 23.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

हावड़ा के लिए भी चलेगी ट्रेन

इसके अलावा एक ट्रेन मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन नौ अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 13 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है। दोनों स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से राज्य के यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव

चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 09 से 23 अप्रैल तक अप व डाउन लाइन की कई ट्रेनों का अतिरिक्त पांच मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया है। जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

ये हैं डाउन गाड़ियां
  • चेन्नई से 08 से 22 अप्रैल तक चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
  • सूरत से 08 से 22 अप्रैल तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस (सप्ताह में पांच दिन चलने वाली)
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 से 20 अप्रैल तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा तीन साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • दुर्ग से 10 से 19 अप्रैल तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
ये हैं अप गाड़ियां
  • छपरा से 11 से 18 अप्रैल तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस तीन साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • छपरा से 09 से 23 अप्रैल तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस (सप्ताह में पांच दिन चलने वाली)
  • छपरा से 08 से 22 अप्रैल तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
  • नौतनवा से 12 से 21 अप्रैल तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

ये भी पढे़ं-

Maihar Train: चैत्र नवरात्रि में मैहर जाना हुआ आसान, बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का मिला स्टॉपेज

Train News: कब दौड़ेगी बिहार के इस रूट पर ब्रॉड गेज ट्रेनें? मांग तेज, लंब समय से बंद है परिचालन

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani: 'बीजेपी संविधान बदलना चाहती है', मुकेश सहनी का बड़ा आरोप; बोले- मोदी जी ने कहा था...

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 9:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को गया में राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से की और कहा, मोदी लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता तक पहुंचे। सहनी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा और सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। अब भी लोग उसी इंतजार में हैं, लेकिन अब तक यह राशि नहीं आई।

उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा सत्ता में आने के बाद संविधान बदलने की कोशिश कर रही है। हिंदू मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है। आज देश गलत हाथों में चला गया है। अब इसे हटाने के लिए आजादी की लड़ाई की तरह हमे संघर्ष करना पड़ेगा।

यदुवंशी, जलवंशी अलग नहीं हो सकते : देव ज्योति

विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने मंत्री विजय चौधरी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यदुवंशी और जलवंशी अब अलग नहीं होंगे। अब जब पिछड़े के लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, तब भी भाजपा और जदयू को दिक्कत हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति साफ है कि भाजपा जदयू किसी गरीब, कमजोर को आगे नहीं बढ़ना देखना चाहते हैं। बता दें कि मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी तेजस्वी यादव के साथ कितना दिन रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद को बड़ा झटका! लालू की 'लालटेन' छोड़ इन नेताओं ने थामा BJP का 'कमल', सियासी पारा हाई

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की कुर्सी जाएगी...', तो ये है मुकेश सहनी का असली प्लान!

Categories: Bihar News

Bihar Politics: राजद को बड़ा झटका! लालू की 'लालटेन' छोड़ इन नेताओं ने थामा BJP का 'कमल', सियासी पारा हाई

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 9:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। दरभंगा में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी रहे डॉ. आरके चौधरी, पूर्व विधायक रामानंद राम ने सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ था।

प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों में राजकुमार चौधरी, बबलू ठाकुर, शशि राठौर, पूनम झा, मो. बसारू तुल्ला, उज्ज्वल झा आदि सम्मिलित हैं।

चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। इसका कारण नेतृत्व का क्षमतावान होना है।

'लालू अपनी पत्नी, बेटा-बेटी को आरक्षण देते हैं'

सम्राट ने कहा कि भाजपा गरीबों, युवाओं और महिलाओं को आरक्षण देती है, जबकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपनी पत्नी, बेटा, बेटी को आरक्षण देते हैं। यही भाजपा और अन्य दलों में फर्क है। अब तो लालू की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर से सीधे चुनाव लड़ने आ गई।

'भाजपा में पद के लिए...'

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा में पद के लिए पैर नही पकड़ना पड़ता। यहां कर्म से सम्मान मिलता है और कार्यकर्ताओं का सपना भी साकार होता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'ज्यादा चीनी खाने से डायबिटीज हो जाएगी', तेजस्वी यादव को भाजपा नेता की सलाह

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'ज्यादा चीनी खाने से डायबिटीज हो जाएगी', तेजस्वी यादव को भाजपा नेता की सलाह

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 8:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने सोमवार को पटना में प्रेस-वार्ता कर आरोप लगाया कि यह लोकसभा चुनाव भी राजद के लिए धन अर्जित करने का जरिया बन गया है।

राजद को 'राष्ट्रीय जंगल राज' बताते हुए उन्होंने कहा कि राजद के सर्वेसर्वा बुजुर्ग हो गए हैं, इस कारण तेजस्वी स्वयं को सत्ता में स्थापित करने में लगे हैं। बिहार को मजाक बनाकर रख देने वाला लालू परिवार भ्रष्टाचार का नया तरीका निकाल संपत्ति अर्जित करता है।

'ज्यादा चीनी खाने से मधुमेह हो जाएगा'

बगहा चीनी मिल के मालिक दीपक यादव को राजद ने वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी बनाया है। इस पर तंज कसते हुए अजय ने कहा कि ज्यादा चीनी खाने से मधुमेह हो जाएगा। मधुबनी, औरंगाबाद और वाल्मीकिनगर में तेजस्वी यादव बहुत चीनी चाट रहे हैं।

'तेजस्वी को बताना चाहिए कि...'

उल्लेखनीय है कि दीपक यादव भाजपा से होकर राजद में आए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कहते हैं कि जब उनका मूंछ नहीं आया था, तब उन्हें मुकदमा में फंसाया गया। तेजस्वी को बताना चाहिए कि 29 वर्ष की उम्र में वे 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? जब वे निमोछिया थे, तब उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई? ईडी ने उनकी कई संपत्ति जब्त कर ली है, जिसका रिकॉर्ड सार्वजनिक है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आवश्यक नहीं कि पढ़ा-लिखा व्यक्ति हो, लेकिन पदधारक पढ़ा-लिखा होता है तो उसके पास विजन होता है। उससे लोकतंत्र की महिमा बढ़ती है। तेजस्वी तो पढ़ ही नहीं पाए। वे नौकरी-रोजगार बांटने की बात कह रहे, जबकि वे लोग तो नौकरी के लिए भूखंड लिखवा लेते हैं। मंगरु तक को नहीं छोड़ा। आज वह अपनी जमीन वापस मांग रहा है। प्रेस-वार्ता में दानिश इकबाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की कुर्सी जाएगी...', तो ये है मुकेश सहनी का असली प्लान!

Categories: Bihar News

Bihar Crime News: फरार वारंटियों और हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान तेज, गन फैक्ट्रियों का किया खुलासा

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 8:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस ने फरार वारंटियों और हथियार तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान की जवाबेदही एसटीएफ को दी गई है।

लंबे समय से कुख्यात और फरार वारंटियों के विरुद्ध इनाम की घोषणा भी की जा रही है। चुनाव में अवैध हथियारों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन का अभियान चलाया जा रहा है।

यहां किया गया गन फैक्ट्रियों का खुलासा

इस माह अप्रैल में मुंगेर के सीताचरण दियारा क्षेत्र में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। तीन अप्रैल को एसटीफ ने भोजपुर से हथियार तस्कर जेपी राय को भी गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व फरवरी में कोलकाता एसटीएफ और अरवल पुलिस की मदद से अरवल में भी मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था।

ये हथियार किए बरामद

इस दौरान 11 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से पुलिस ने दस अर्द्धनिर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, आधा दर्जन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद किए थे।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, चुनावों में अवैध हथियारों का इस्तेमाल रोकने के लिए पिछले छह से आठ पहले से ही कार्रवाई शुरू है। चुनाव को देखते हुए इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

अवैध हथियारों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के साथ जिला स्तर पर हथियारों का सत्यापन भी कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय तलब की गई है।

पकड़े गए 724 में 395 कुख्यात अपराधी

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पिछले साल जून से लेकर इस साल जनवरी माह तक 724 कुख्यात अपराधियों को चिह्नित किया गया जिनमें से 395 को पकड़ा जा चुका है। फरवरी-मार्च में एसटीएफ ने 17 नए इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

सिर्फ इसी माह अप्रैल में तीन लाख के दो इनामी अपराधियों रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह को समस्तीपुर जबकि राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को रक्सौल बार्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढे़ं-

Bihar Crime News: 8वीं की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी, ग्रामीणों के किया हंगामा, टीचर को बनाया बंधक

Bihar Crime News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से दबोचा; 26 संगीन मामले हैं दर्ज

Categories: Bihar News

CPI-ML Manifesto: भाकपा-माले ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, जनता से किए ये 22 बड़े वादे

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 7:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। CPI ML Released Manifesto: भाकपा-माले की ओर से सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। 22 बिंदुओं पर आधारित घोषणा पत्र में माले ने जनता से बड़े-बड़े वादे किया है।

मसलन, बैलेट से चुनाव कराने, जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार देने, दल-बदल पर खुद सदस्यता रद होने, न्यूनतम वेतन 35 हजार रुपये और रोजाना मजदूरी 600 रुपये देने जैसे वादे किए गए हैं।

दीपंकर ने पत्रकारों से ये कहा

माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, मंजू प्रकाश, विधान पार्षद शशि यादव, विधायक दल के नेता महबूब आलम और विधायक गोपाल रविदास ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर दीपंकर ने पत्रकारों से कहा कि भाकपा-माले जनता की आवाज को संसद के अंदर बुलंद करेगी।

ये वादे भी घोषणा पत्र में शामिल

हमें विश्वास है कि भाकपा-माले और आईएनडीआईए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च सीमा निर्धारित करने, देश के संघीय ढांचे को मजबूत बनाने, राज्यपाल के पद को खत्म करने, क्षेत्रीय असमानता दूर करने के लिए पिछड़े राज्यों को विशेष सहायता देने की बात माले के घोषणा पत्र का हिस्सा है।

माले ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को खत्म करने, शिक्षा पर बजट का 10 प्रतिशत खर्च, मातृभाषा में निशुल्क शिक्षा, निजी संस्थानों में आरक्षण, मिड डे मील का बजट बढ़ाने और शिक्षण संस्थानों में जातीय भेदभाव करे समाप्त करने के वादे भी जनता से किया है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'अल्पसंख्यक अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं', नीतीश कुमार के शासनकाल पर JDU नेता का बयान

क्या लालू यादव कर रहे BJP की मदद? पप्पू के बयान से मचा सियासी बवाल; मुकेश सहनी को भी दिया 'हिंट'

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Salary: ईद पर भी विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षक-कर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, पेंशन भी रुकी

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 7:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में तैनात शिक्षक व कर्मचारियों को ईद पर भी वेतन नसीब नहीं होगा। पेंशनरों को भी अभी उनके पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालयों के खाता फ्रीज होने के कारण राज्य के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के कर्मियों को ईद पर भी वेतन नहीं मिलेगा।

राज्य सरकार की ओर से फरवरी महीने का वेतन तो भेजा गया है, लेकिन खाता फ्रीज होने के कारण इसे कर्मियों में बांटा नहीं जा सकता। कई विश्वविद्यालयों में जनवरी से ही पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण ईद में कर्ज मांगने पर मजबूर हो रहे हैं।

बिहार राज्य विश्वविद्यालय-कॉलेज सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के प्रो. युगेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि राजभवन व शिक्षा विभाग की लड़ाई में शिक्षक व कर्मचारी परेशान हो रहा है। कई-कई महीने से वेतन व पेंशन नहीं मिलने के कारण घर चलाने की परेशानी के साथ-साथ कर्ज का ईएमआइ की भुगतान में परेशानी आ रही है।

'कोई कार्रवाई नहीं हुई'

मामले में मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई करने की जरूरत है। फुटाब महासचिव सह विधान पर्षद सदस्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों के खाते से रोक हटाने को लेकर शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आवेदन दिए एक सप्ताह से अधिक हो चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व कालेज के शिक्षक व कर्मचारी, सेवानिवृत्त लोगों को तीन महीने से वेतन व पेंशन नहीं मिल रहा है। पूरा सिस्टम अमानवीय हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे जिम्मेवार अमानवीय पदाधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर राजभवन व कुलपति की लड़ाई में शिक्षक व पेंशनर क्यों परेशान हो। उनके जीवन-यापन को लेकर अब संकट की स्थिति हो गई है। ईंद जैसे त्योहार में कर्ज लेकर कार्य करने की स्थिति हो गई है।

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: फिर चला केके पाठक का डंडा! सैकड़ों शिक्षा सेवकों पर कार्रवाई, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Categories: Bihar News

दहेज के दायरे में नहीं आएगी ये मांग, पटना हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 7:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय से कहा कि यदि पति अपने नवजात बच्चे के पालन-पोषण और भरण-पोषण के लिए पत्नी के पैतृक घर से धन की मांग करता है, तो ऐसी मांग दहेज निषेध अधिनियम-1961 के अनुसार दहेज की परिभाषा के दायरे में नहीं आती है।

न्यायाधीश बिबेक चौधरी की एकलपीठ ने नरेश पंडित द्वारा दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका को स्वीकृति देते हुए यह निर्णय सुनाया। याचिकाकर्ता ने आइपीसी की धारा 498ए और दहेज निषेध अधिनियम 1961 की धारा-चार के तहत अपनी सजा को हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी।

क्या है मामला?

याचिकाकर्ता का विवाह सृजन देवी के साथ 1994 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। इसके बाद, वे पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे और इस दौरान उन्हें तीन बच्चे हुए- दो लड़के और एक लड़की। लड़की का जन्म वर्ष 2001 में हुआ था।

पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के जन्म के तीन साल बाद, याचिकाकर्ता और उसके रिश्तेदारों ने लड़की की देखभाल और भरण-पोषण के लिए उसके पिता से 10 हजार रुपये की मांग की। यह भी आरोप लगाया गया कि याचिकाकर्ता और उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा मांग पूरी न होने पर पत्नी को प्रताड़ित किया गया।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता (पति) और अन्य आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप सामान्य और सर्वव्यापी प्रकृति के हैं और इसलिए उनकी सजा का आदेश रद्द किया जाना चाहिए।

मामले का अवलोकन कर न्यायालय ने पाया कि 10 हजार रुपये की मांग शिकायतकर्ता और याचिकाकर्ता के बीच विवाह के विचार के रूप में नहीं की गई थी, बल्कि लड़की के भरण-पोषण के लिए की गई थी और इसलिए आईपीसी की धारा 498ए के तहत यह 'दहेज' की परिभाषा के दायरे में नहीं आता है।

परिणामस्वरूप, हाई कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा पारित दोषसिद्धि और सजा के निर्णय और आदेश को रद कर दिया और पुनरीक्षण याचिका को स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की कुर्सी जाएगी...', तो ये है मुकेश सहनी का असली प्लान!

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar