Bihar News

Sakshamta Pariksha Result: 9-10वीं की सक्षमता परीक्षा में इतने फीसदी शिक्षक हुए सफल, सफल टीचरों की होगी काउंसलिंग

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 9:56pm

जागरण संवाददाता, पटना। Sakshamta Pariksha Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को नौंवी एवं दसवीं के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में 98 प्रतिशत शिक्षकों ने सफलता हासिल की है।

परीक्षा में कुल 20,842 शिक्षक शामिल हुए थे, जिसमें से 20,354 शिक्षक सफल हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 488 शिक्षक असफल हुए हैं। उन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में सफल होना होगा।

काउंसलिंग को लेकर शिक्षकों को दी जाएगी सूचना

बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट औपबंधिक है और सभी सफल शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को सूचना दी जाएगी। समिति द्वारा सभी सफल शिक्षकों को जिला आवंटन के उपरांत काउंसलिंग कराई जाएगी।

उसके बाद विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में बांग्ला, नृत्य एवं ललित कला में 100 प्रतिशत शिक्षकों ने सफलता हासिल की है।

कोटि और उत्तीर्णाक

सामान्य : 40 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग : 36.5 प्रतिशत

अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 34 प्रतिशत

अनुसूचित जाति, जनजाति : 32 प्रतिशत

दिव्यांग : 32 प्रतिशत

महिला : 32 प्रतिशत

ये भी पढ़ें-

BSEB कल से शुरू करेगा क्लास 10th कंपार्टमेंट, विशेष परीक्षा एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन, 9 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई

Patliputra University Admission: पीपीयू में 2 मई से स्नातक नियमित व व्यावसायिक के लिए आवेदन, नई आरक्षण नियमावली लागू

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: 3.5 लाख शिक्षकों को पटना हाई कोर्ट ने दी राहत, सक्षमता परीक्षा पर सुनाया ये फैसला

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 9:47pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाईकोर्ट ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि सक्षमता परीक्षा में फेल होने या परीक्षा न देने पर भी वे अपने पद पर बने रहेंगे। हाई कोर्ट के इस फैसले से राज्य के लगभग 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ऐवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए इसे आंशिक स्वीकृति दे दी है।

खंडपीठ ने चार मुख्य बिंदुओं पर फैसला सुनाया:

1. हाई कोर्ट ने नई शिक्षक नियमावली के रूल 4 को निरस्त कर दिया जिसके तहत सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। रूल 4 कहता है कि तीन बार मौका मिलने के बावजूद जो नियोजित शिक्षक परीक्षा नही देते हैं या फेल कर जाते हैं , उनके बारे में सरकार की शिक्षा विभाग निर्णय लेगी । इस प्रावधान को खत्म कर दिया गया है ।

2. हाई कोर्ट ने बिहार राज्य शैक्षिक संस्थागत शिक्षक और कर्मचारी (शिकायत निवारण और अपील नियमावली 2020) के रूल 12 को भी निरस्त कर दिया जिसके के तहत गठित जिला/राज्य अपीलीय प्राधिकार का लंबित वादों/मामलों का इस नियमावली से प्रवित्त होने की तिथि से 6 महीने के अंदर निपटारा हो जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त इस नियमावली के प्रवित्त होने की तिथि से ज़िला / राज्य अपीलीय प्राधिकार कोई भी नया वाद स्वीकार नहीं करेंगे ।

3. राज्य एक शिकायत निवारण तंत्र प्रदान करेगा , जैसा कि स्थानीय निकाय शिक्षक नियम-2020 द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए प्रदान किया गया है।

4. राज्य सरकार कैरियर में प्रगति के लिए भी प्रावधान करेगा तथा विभिन्न संवर्गों में एक अनुपात निर्धारित करेगा, ताकि प्रत्येक संवर्ग में प्रत्येक व्यक्ति राज्य द्वारा निर्धारित उचित शर्तों के अधीन पदोन्नति के लिए विचार किए जाने का हकदार होगा। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा ली गई सक्षमता परीक्षा को भी सही ठहराया, जिसके तहत सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दिया जाएगा।

इस मामले में याचिकाकर्ताओं का पक्ष वरीय अधिवक्ता वाईवी गिरि, वरीय अधिवक्ता डीएस नायडू, वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, अधिवक्ता प्रियंका सिंह, अधिवक्ता प्रिंस कुमार मिश्रा समेत अन्य ने रखा। राज्य सरकार का पक्ष महाधिवक्ता पीके शाही एवं अधिवक्ता विकास कुमार ने रखा।

ये भी पढ़ें- निकले पप्पू पहुंच गईं बीमा, कांग्रेस को 'बाय-बाय' बोलने वाले इस नेता के घर अचानक बढ़ गई सियासी हलचल

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बिहार में इन दो जिलों के डीएम और एसपी हटाए; तुरंत छोड़ना होगा पद

Categories: Bihar News

Bihar Crime News: गर्दनीबाग में बदमाशों का खौफ, दिनदहाड़े फायरिंग कर पेट्रोल पंप मालिक से 32.81 लाख लूटे

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 9:41pm

जागरण संवाददाता, पटना। 32 Lakh Looted From Petrol Pump Owner: गर्दनीबाग थानांतर्गत साधनापुरी कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा के नजदीक मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पेट्रोल पंप मालिक संजय कुमार से 32 लाख 81 हजार रुपयों से भरे दो बैग लूट लिए।

वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में भी लुटेरों ने गोलियां बरसाईं, जिसमें बजरंगी नामक युवक जख्मी हो गया। वह एक लुटेरे को दबोचने की कोशिश में आगे बढ़ा था। तभी गोली उसके जांघ में लग गई।

सूचना मिलते ही सिटी एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही सिटी एसपी चंद्र प्रकाश और सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के समीप लगे सीसी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। लुटेरे बाइपास की तरफ भागे थे।

पुलिस उस दिशा में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल कर रही है। डीएसपी ने बताया कि जख्मी युवक की हालत खतरे से बाहर है। मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस लुटेरों की पहचान में जुट गई है।

बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे संजय

न्यू बाइपास पर संजय कुमार का आशय पेट्रोल पंप है। वे कलेक्शन के रुपये जमा करने कार से बैंक जा रहे थे। उनकी सफेद रंग की ईको स्पोर्ट्स कार में चालक नीतीश कुमार के अलावा दो और सहयोगी थे।

साधनापुरी कालोनी में दोपहर 3:37 बजे जैसे ही ब्रेकर को पार करने के दौरान जैसे ही कार की रफ्तार कम हुई कि दो बाइक सवार पांच लुटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।

उनमें से मटमैले रंग की शर्ट पहने अपराधी ने हथौड़े से कार की लाक और शीशे पर इस तरह वार किया कि सेंट्रल लाकिंग सिस्टम खुल गया। इसके बाद उसने पीछे का गेट खोल कर संजय के कर्मचारी से रुपयों से भरे बैग छीन लिए। फिर, आगे बढ़ कर गली के रास्ते न्यू बाइपास की तरफ भाग निकले।

महज 22 सेकेंड में लूटकर भाग गए अपराधी

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से स्पष्ट है कि सभी पेशेवर अपराधी थे। पांचों लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था। महज 22 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर वे फरार हो गए। दो अपराधी बाइक को चालू कर बैठे रहे। एक हथौड़ी से वार करता रहा।

दूसरा फायरिंग कर रहा था, जबकि तीसरा पिस्तौल लेकर गाड़ी की दूसरी तरफ खड़ा था, ताकि कार सवार लोग उधर से उतर कर भाग न सकें। ऐसा माना जा रहा है कि लुटेरे पेट्रोल पंप से ही कार का पीछा करते आ रहे होंगे। पुलिस को शक है कि किसी करीबी ने ही लाइनर की भूमिका निभाई होगी।

ये भी पढ़ें-

West Champaran News: पुलिस से झड़प का मामला, दो महिला समेत सात गिरफ्तार; 50 अज्ञात पर FIR दर्ज

Bihar Heatwave News: बढ़ती गर्मी के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हीटवेव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी

Categories: Bihar News

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बिहार में इन दो जिलों के डीएम और एसपी हटाए; तुरंत छोड़ना होगा पद

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 8:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने नवादा एवं भोजपुर के डीएम एवं एसपी को पद से हटा दिया है। दोनों जिलों में यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं सुखवीर सिंह संधू ने संयुक्त निर्णय में यह कार्रवाई की है। दोनों डीएम एवं एसपी को तत्काल अपना पद छोड़ना है। साथ ही अब उनकी जगह नए डीएम एवं एसपी को दायित्व दिया जाएगा।

भोजपुर डीएम राजकुमार एवं नवादा डीएम आशुतोष वर्मा को हटाया गया हैं। वहीं, भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव एवं नवादा के एसपी के अम्बरीश राहुल को दायित्व मुक्त कर दिया गया है। साथ ही चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तक कोई भी चुनावी कार्य नहीं लिया जाएगा।

चुनाव आयोग को भेजी जाएगी 6 अधिकारियों की लिस्ट

नियमों के तहत अब बिहार के मुख्य सचिव की ओर से चुनाव आयोग को छह अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी उसमें से दोनों जिले के जिलाधिकारी को चुनाव आयोग चुनेगा। सामान्यतः किसी अधिकारी के लम्बे समय से एक ही जगह पर पदस्थापन होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करता है।

निर्वाचन आयोग में बिहार सरकार को नवादा डीएम एवं भोजपुर डीएम को हटाने संबंधित आदेश ई मेल से भेजा है। इससे पहले आयोग ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को भी हटाया था।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'भाजपा धर्म को देखकर...', टिकट ना मिलने पर बोले शाहनवाज हुसैन; PM मोदी का लिया नाम

ये भी पढ़ें- IGNOU Online Exam Form: इग्नू में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बदली, DElEd एग्जाम पर भी आया अपडेट

Categories: Bihar News

Holi Special Train: आनंद विहार, पुणे व खातीपुरा और टाटा जानें वाली इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, यहां देखें पूरी जानकारी

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 8:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। Holi Special Train: भारतीय रेल द्वारा होली के बाद चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में अभी भी काफी सीटें खाली हैं। रेलवे की ओर से होली के उपरांत वापस काम पर जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य के विभिन्न शहरों से देश के प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसमें पटना-आनंद विहार, दानापुर-आनंद विहार, रक्सौल-आनंद विहार, गया-आनंद विहार, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रमुख हैं।

किस ट्रेन में कितनी सीटे हैं खाली

रेलवे की ओर से पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03255 में अभी भी 388 सीटें खाली हैं। वहीं गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 356 सीटें उपलब्ध है।

गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार में 316 सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी संख्या 03257 में दानापुर-आनंद विहार में 565 सीटें अभी भी खाली हैं। गाड़ी संख्या 05531रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल गाड़ी में 343 सीटें खाली हैं। गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 97 सीटें खाली हैं।

दानापुर-एलटीटी स्पेशल गाड़ी में एक हजार से अधिक सीटें खाली हैं। यह ट्रेन सात, नौ, 14 एवं 16 अप्रैल को चलाई जाएंगी। मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल ट्रेन में 203, दानापुर-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन में 394 सीटें उपलब्ध हैं। सहरसा-टाटा स्पेशल गाडी में 360 सीटें उपलब्ध हैं।

दानापुर एवं जयनगर से पूणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

भारतीय रेलवे की ओर से दानापुर एवं जयनगर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दानापुर से पुणे के लिए चार अप्रैल को चलाई जाएगी। ट्रेन दानापुर से 21.40 बजे रवाना होगी। जो आरा, बक्सर होते हुए छह अप्रैल को पुणे पहुंचेगी। वहीं जयनगर से पुणे के लिए एक स्पेशल गाड़ी पांच अप्रैल को रवाना की जाएगी।

यह गाड़ी दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा होते हुए सात अप्रैल को 5.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं रेलवे की ओर से एक गाड़ी चार अप्रैल को बरौनी से कोयंबटूर के लिए रवाना की जाएगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चार अप्रैल को चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- 

Holi Special Train- सहरसा-टाटा स्पेशल ट्रेन में खाली पड़ी हैं सीटें, यहां पढ़ें उपलब्ध बर्थ की जानकारी

जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

Categories: Bihar News

Niyojit Shikshak : 'नियोजित शिक्षकों को हटाने का फैसला नहीं लिया...', सक्षमता परीक्षा पर बोले नीतीश के मंत्री

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 8:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha : बिहार की नीतीश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों (Niyojit Shikshak) के लिए सक्षमता परीक्षा (Sakshamta Pariksha) की अनिवार्यता समाप्त करने के बारे में पटना हाई कोर्ट का आदेश वस्तुत: राज्य सरकार के निर्णय की पुष्टि है।

उनका कहना है कि सक्षमता परीक्षा (Sakshamta Pariksha) में फेल करने या परीक्षा नहीं देने वाले नियोजित शिक्षकों (Niyojit Teacher) को हटाने का निर्णय कभी सरकार (Nitish Government) ने किया ही नहीं था।

नियोजित शिक्षकों ने तो उच्च न्यायालय (Patna High Court) में सक्षमता परीक्षा के आयोजन पर ही आपत्ति जताते हुए चुनौती दी थी, जिसे उच्च न्यायालय ने नहीं माना।

सरकार ने ही कहा- नियोजित शिक्षकों को नहीं हटाएंगे

सरकार ने ही अपने शपथ पत्र में कोर्ट को कहा था कि किसी नियोजित शिक्षक को सेवा मुक्त नहीं किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार जैसे इनको हटाना चाह रही थी।

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 (Bihar School Special Teacher Manual 2023) के नियम- 3 (3) में ही स्पष्ट है कि जो सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे अथवा फेल कर जाएंगे, वैसे शिक्षक नियोजित श्रेणी में ही रह जाएंगे। वे सिर्फ सरकारी शिक्षक (Government Teachers) नहीं बन पाएंगे और उच्च न्यायालय ने इसे उचित माना है।

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को नई शिक्षक नियमावली को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाया है। इसमें कोर्ट ने नियमावली को लेकर आंशिक सहमति दी है। साथ ही कोर्ट ने सक्षमता परीक्षा को भी सही ठहराया है।

यह भी पढ़ें

Bihar Shikshak Niyamawali : नई शिक्षक नियमावली पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, सक्षमता परीक्षा को लेकर कही ये बात

Bihar School News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, D और E ग्रेड पाने वाले बच्चों की गर्मी छुट्टी में लगेगी क्लास

Kendriya Vidyalaya में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अप्रैल को जारी होगी मेधा सूची

Patna University: बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'भाजपा धर्म को देखकर...', टिकट ना मिलने पर बोले शाहनवाज हुसैन; PM मोदी का लिया नाम

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 8:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का उम्मीदवार कोई भी हो, वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से डाला जाएगा। यह चुनाव मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रहा है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बिहार में एक सीट को लेकर कसक रह गयी थी, लेकिन इस चुनाव में किशनगंज सहित सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी विजयी होंगे।

भाजपा मीडिया सेंटर में मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वर्तमान सरकार मुद्दे और वादों पर शत प्रतिशत खरा उतरी है। उन्होंने कहा कि आज भले ही विपक्ष साथ आ रहे हों, लेकिन टिकने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और सौरभ चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरितार्थ करते हुए खुद की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं।

'लोग अपने बाल-बच्चों के लिए...'

राजद प्रमुख लालू की पुत्री रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि लोग अपने बाल बच्चों के लिए मेहनत करते हैं।

'भाजपा जाति-धर्म देखकर...'

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पार्टी ने मुझे जितना दिया है, शायद उतना किसी को नहीं दिया है। मैं कल भी भाजपा का कार्यकर्ता था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जाति, धर्म को देख कर प्रत्याशी नहीं बनाती है।

हुसैन ने कहा कि एनडीए ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, लेकिन आइएनडीआइए में सीटों का बंटवारा तक नहीं हुआ। अभी भी दलों द्वारा नामांकन के दावे किए जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Ajay Nishad का 'कमल' से मोहभंग, अब इस सांसद पर टिकी निगाहें; BJP का दूसरा विकेट भी गिरेगा?

ये भी पढ़ें- पारस को NDA से अब क्या उम्मीद? भतीजे को लेकर JP Nadda से मिलने पहुंच गए दिल्ली, सियासी हलचल फिर तेज

Categories: Bihar News

Bihar Bijli News: बिजली कंपनी की बल्ले-बल्ले! राजस्व में हुई 14 फीसद की बढ़ोतरी; 1852 करोड़ रुपए अधिक की वसूली

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 7:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली कंपनी ने समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में बिजली कंपनी के राजस्व संग्रह में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के अनुसार समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रह में 1852 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ कुल संग्रह 15107 करोड़ रुपए का रहा।

बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि यह उपलब्धि इस मायने में महत्वपूर्ण है कि 2019-20 में बिजली वितरण कंपनियों ने 8598 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया था।

बिजली कंपनी का घाटा और मुनाफा

बिजली कंपनियों का एटीएंडसी लॉस 2019-20 में 35.12 प्रतिशत था जो 2023-24 में घटकर 21.74 प्रतिशत पर आ गया है। बिलिंग 2019-20 में 75.41 प्रतिशत थी जो अब 83.11 प्रतिशत पर आ गयी है। संग्रह 86 प्रतिशत से बढ़कर 94.17 प्रतिशत हो गया है।

बिजली कंपनी के अनुसार पहले जहां 50 प्रतिशत सें भी कम उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त किया जाता था जो अब 85 प्रतिशत से भी अधिक है। बिजली वितरण कंपनियों ने अपने आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए विगत तीन वर्षों से पावर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की बिक्री करने की पहल भी की है। इससे इस वर्ष 2267 करोड़ रुपए की आय हुई है।

ये भी पढ़ें- Ajay Nishad का 'कमल' से मोहभंग, अब इस सांसद पर टिकी निगाहें; BJP का दूसरा विकेट भी गिरेगा?

ये भी पढ़ें- जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

Categories: Bihar News

Ajay Nishad का 'कमल' से मोहभंग, अब इस सांसद पर टिकी निगाहें; BJP का दूसरा विकेट भी गिरेगा?

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 6:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुजफ्फरपुर से बेटिकट हो चुके सांसद अजय निषाद मंगलवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस के पाले में आ गए। दिल्ली में पार्टी के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश व राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रबल संभावना है कि अजय कांग्रेस के प्रत्याशी हों।

अभी विधायक बिजेंद्र चौधरी मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। इस चुनाव में बिहार में किसी सांसद के पाला बदल का यह पहला उदाहरण है। अजय निषाद की तरह ही सासाराम के मैदान से बेदखल हुए भाजपा सांसद छेदी पासवान भी कांग्रेस के संपर्क में हैं।

दोनों अपने-अपने क्षेत्र में पिछले दो चुनावों में विजयी रहे हैं, लेकिन भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण में फीडबैक उनके अनुकूल नहीं रहा है। ऐसे में भाजपा मुजफ्फरपुर और सासाराम में नए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

अजय निषाद ने लहराया था भाजपा का झंडा

2019 में विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी और 2014 में कांग्रेस के डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को मुजफ्फरपुर के मैदान में पराजित कर अजय निषाद ने भाजपा का झंडा लहराया था। राजभूषण इस बार मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रत्याशी हैं और अखिलेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष। अजय निषाद के लिए आज भी दोनों से वास्ता है।

टिकट की आस लेकर आए थे पप्पू यादव

अजय निषाद से पहले टिकट की आशा में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करते हुए 20 मार्च को कांग्रेस के हो गए थे। पूर्णिया पर उनकी दावेदारी थी, जहां से राजद ने जदयू छोड़कर आई विधायक बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

पूर्णिया सीट महागठबंधन में कांग्रेस को नहीं मिली और पप्पू द्वंद्व में फंसे हुए हैं। चार अप्रैल को वहां नामांकन की अंतिम तिथि है।

ये भी पढ़ें- पारस को NDA से अब क्या उम्मीद? भतीजे को लेकर JP Nadda से मिलने पहुंच गए दिल्ली, सियासी हलचल फिर तेज

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : 'अगले 24 घंटे...', पप्पू यादव का एक और एलान, महागठबंधन की फिर बढ़ाई टेंशन!

Categories: Bihar News

'मुझे गर्व है कि मैं लालू यादव की बेटी हूं', सियासी हलचल के बीच Rohini Acharya का बड़ा बयान; बता दिया इरादा

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 6:19pm

एएनआई, पटना। Rohini Acharya बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सारण सीट से चुनावी मैदान में उतरने की हलचल के बाद राजनीति तेज हो गई है।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर चिराग पासवान तक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब ऐसे में बढ़ती सियासी रस्साकशी के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ताजा बयान सामने आया है।

#WATCH | Saran, Bihar: RJD leader Rohini Acharya says, "I am proud that I am the daughter of Rabri Devi and Lalu Prasad Yadav...I don't have a fight with anybody...The people will decide if they (BJP) will cross the 400 mark (in Lok Sabha)...We have a positive approach..." pic.twitter.com/kDZDJWXYeO

— ANI (@ANI) April 2, 2024

राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की बेटी हूं। मेरी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। भाजपा को लोकसभा में 400 का आंकड़ा पार करवाने का फैसला अब जनता के हाथों में है। हमारा दृष्टिकोण तो सकारात्मक है। अब नाकारात्मक सोच नहीं पालते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

जीतन राम मांझी इन 'चुनौतियों' से जूझकर पार लगाएंगे NDA की नैया? क्या Lalu Yadav कर देंगे 'खेला'

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर क्या बोले चिराग पासवान? भाजपा ने भी लालू से पूछ लिया ये सवाल

Categories: Bihar News

पारस को NDA से अब क्या उम्मीद? भतीजे को लेकर JP Nadda से मिलने पहुंच गए दिल्ली, सियासी हलचल फिर तेज

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 5:49pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Pashupati Paras Met JP Nadda बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला भी जारी है। एक तरफ महागठबंधन में सीटों को लेकर माथापच्ची जारी है, तो दूसरी दरफ एनडीए 40 सीटों पर जीत का दावा ठोक रहा है।

इस सबके बीच पशुपति पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद तस्वीर एक्स पर शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की।

मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में #NDA की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी एवं आदरणीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के द्वारा हमारे और हमारी रालोजपा के ऊपर पुनः विश्वास व्यक्त करने के लिए हृदयतल से आभारी हूँ https://t.co/ngNu5opktc

— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) April 2, 2024 'आने वाले चुनाव में...'

जेपी नड्डा ने लिखा- एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए। आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी।

पारस ने क्या कहा?

पशुपति पारस ने एक्स पर लिखा- मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में #NDA की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा और आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा हमारे और हमारी रालोजपा के ऊपर पुनः विश्वास व्यक्त करने के लिए हृदयतल से आभारी हूं।

बता दें कि पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एनडीए ने एक भी सीट नहीं दी है। वहीं, उनके भतीजे चिराग पासवान को एनडीए ने 5 सीटें दी। जब सीटों की घोषणा हुई थी तो पशुपति पारस एनडीए से नाराज हो गए थे और खुले तौर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। वहीं, कुछ दिनों बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और एक बार फिर एनडीए के साथ आ गए।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : 'अगले 24 घंटे...', पप्पू यादव का एक और एलान, महागठबंधन की फिर बढ़ाई टेंशन!

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महागठबंधन में अब झंझारपुर सीट पर फंसा पेंच, RJD के लिए लालू को ढूंढना पड़ेगा 'फिट' फॉर्मूला

Categories: Bihar News

Pappu Yadav : 'अगले 24 घंटे...', पप्पू यादव का एक और एलान, महागठबंधन की फिर बढ़ाई टेंशन!

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 4:58pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Pappu Yadav Purnea Lok Sabha Seat पप्पू यादव जिस दिन से कांग्रेस में आए हैं, उन्होंने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा रखी है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोकने वाले पप्पू यादव चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वो 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।

इस सबके बीच, पप्पू यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फिर से महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी। पप्पू यादव ने लिखा- "साथियों, अगले 24 दिन 24 घंटे... जुट जाएं मैदान में... पूर्णिया के सम्मान में... जीतेंगे 24 का चुनाव"।

साथियों,

अगले 24 दिन 24 घंटे

जुट जाएं मैदान में

पूर्णिया के सम्मान में

जीतेंगे 24 का चुनाव

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 2, 2024 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे पप्पू यादव

वहीं, एक अप्रैल को पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा था, "देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें!"

लालू यादव से आग्रह

उन्होंने आगे लिखा- बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें!

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महागठबंधन में अब झंझारपुर सीट पर फंसा पेंच, RJD के सामने उम्मीदवारी का झंझट

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता

Categories: Bihar News

जीतन राम मांझी इन 'चुनौतियों' से जूझकर पार लगाएंगे NDA की नैया? क्या Lalu Yadav कर देंगे 'खेला'

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 4:43pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Jitan Ram Manjhi : गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के पिछले यानी 2019 के आम चुनाव के आंकड़े पर गौर करें तो यह बात सामने आती है कि पक्ष और विपक्ष दोनों के उम्मीदवारों के लिए वहां वोटों का बिखराव सबसे बड़ा मुद्दा है। यह बिखराव हार-जीत तय करने में सबसे बड़े फैक्टर के रूप में है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गया का फैसला 1.52 लाख, 426 वोटों से हुआ था। जदयू के उम्मीदवार विजय कुमार को 4.67 लाख, सात वोट आए थे। वहीं, उनके निकटतम मुकाबले में रहे हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को 3.14 लाख, 587 वोट आए थे।

दिलचस्प बात यह रही कि वहां से मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों और नोटा के 30 हजार वोट को अगर जोड़ लें तो वोटों की यह संख्या 1.75 लाख, 660 थी। वोटों का यह बड़ा बिखराव था।

वोटाें के बिखराव का निहतार्थ इस मायने में है कि यह न तो जीतने वाले के काम में आए और न ही निकटतम प्रतिद्वद्वी को इससे कोई फायदा हुआ।

इस बार भी गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिनमें 15 के पर्चे सही पाए गए हैं।

एनडीए और महागबंधन के प्रत्याशी को यह स्पष्ट करना भी उनकी प्राथमिकता में हैं कि वे अपनों मतों को इधर-उधर डालकर बर्बाद नहीं करें। मुकाबले में जो हैं वही उनके केंद्र में रहे। नोटा का बटन अपने मत को बर्बाद करने की बात है।

दस से बीस हजार वोट पाने वाले उम्मीदवार की संख्या आठ थी

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटों के बिखराव की तस्वीर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 11 में आठ उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्हें 20 से 10 हजार के बीच वोट आए। अगर यह वोट मुकाबले में रहे प्रत्याशियों को आ जाता तो इसका परिणाम पर असर स्वाभाविक था।

विजय कुमार चौधरी नाम के एक प्रत्याशी को गया में 23,462 वोट मिले। शिवशंकर को 20,464, राजेश कुमार पासवान को 11,671, दयानंद राजवंशी को 14.553, प्रकाश चंद्र को 11, 165, उमेश रजक को 10,398 व दिलीप कुमार को 13.031 वोट मिले थे।

दलीय प्रत्याशी इस वोटों के बिखराव पर अपने को केंद्रित नहीं कर पाए। इन आठ लोगों में ज्यादातर संख्या निर्दलीय प्रत्याशी की थी।

नोटा काे रोकना भी महत्वपूर्ण

गया लोकसभा क्षेत्र में नोटा को रोकना भी दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2019 के चुनाव में यहां 30 हजार वोटरों ने नोटा पर बटन दबा दिया था। 

राजद के खाते में गई गया लोकसभा सीट 

बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। लालू यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल को 26 सीटें मिली हैं तो वहीं कांग्रेस को 9 सीटें मिली है। वहीं, राजद के खाते में गया लोकसभा सीट गई है। ऐसे में इस पर लालू यादव उलटफेर कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- 

Bihar Congress List: भागलपुर, किशनगंज और कटिहार... इन 3 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार; देखें लिस्ट

KK Pathak: बिहार के शिक्षकों में केके पाठक का खौफ खत्म! स्कूल की टाइमिंग में झोल कर रहे गुरुजी

Categories: Bihar News

Bihar School News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, D और E ग्रेड पाने वाले बच्चों की गर्मी छुट्टी में लगेगी क्लास

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 3:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की दक्ष कक्षा एक अप्रैल शुरू हो गई, जो एक मई तक चलेगी। वार्षिक परीक्षा में डी और ई ग्रेड पाने वाले बच्चों को भी दक्ष कक्षा में शामिल किया जाएगा।

15 मई को दक्ष कक्षा में शामिल बच्चों की विशेष परीक्षा भी होगी। इसमें इन बच्चों को शामिल होना अनिवार्य है। कक्षा पांचवीं और आठवीं के वैसे बच्चे जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में डी और ई ग्रेड प्राप्त किया है, उनके लिए गर्मी की छुट्टी के दौरान भी दक्ष कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 तक लगेगी क्लास

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दक्ष कक्षा संचालित की जाएगी।

इसके अलावा, हाई स्कूल के बच्चों के लिए भी 16 मई तक विशेष कक्षा संचालित की जाएगी। विशेष व दक्ष कक्षा का संचालन स्कूलों से टैग शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Patliputra University Admission: पीपीयू में 2 मई से स्नातक नियमित व व्यावसायिक के लिए आवेदन, नई आरक्षण नियमावली लागू

ये भी पढ़ें- Patna University: बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध

Categories: Bihar News

Patliputra University Admission: पीपीयू में 2 मई से स्नातक नियमित व व्यावसायिक के लिए आवेदन, नई आरक्षण नियमावली लागू

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 3:39pm

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) प्रशासन ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया दो मई से आरंभ होगी। वहीं, व्यावसायिक कोर्स में नियमित रूप से तीन वर्षीय वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत साथ-साथ आवेदन लिए जाएंगे।

सोमवार को कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, नामांकन समिति की बैठक हुई। नए सत्र में स्नातक (यूजी) 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए दो मई से प्रक्रिया आरंभ होगी।

नामांकन प्रक्रिया 30 जून तक खत्म करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तहत पटना एवं नालंदा जिले के अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा।

इंटर के अंक के आधार पर नामांकन

डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन इंटर के अंक के आधार पर ही लिए जाएंगे। नियमित व व्यावसायिक कोर्स के लिए कोई नामांकन टेस्ट नहीं आयोजित किए जाएंगे। अंकों के आधार पर कटआफ तय करते हुए नामांकन लिए जाएंगे। नई आरक्षण नियमावली के तहत नामांकन में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में घोषित कैलेंडर के अनुसार ही नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक कोर्स में होने वाले नामांकन में अब बीबीएम कोर्स के नाम में बदलाव कर नामांकन लिए जाएंगे। यह कोर्स अब बीबीए के नाम से रहेगा। इसका सिलेबस भी पुराना ही रहेगा।

ये भी पढ़ें- Patna University: बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें- Bihar Land Registry Revenue: जमीन रजिस्ट्री के नए नियमों से करोड़ों का घाटा, निबंधन में भारी गिरावट

Categories: Bihar News

Bihar Congress List: भागलपुर, किशनगंज और कटिहार... इन 3 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार; देखें लिस्ट

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 3:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Congress List स्थानीय विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस ने भागलपुर संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। आखिरी क्षण में उनकी दावेदारी पक्की हुई है। भागलपुर सहित पांच सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। चार अप्रैल नामांकन की आखिरी तिथि है।

इन पांच सीटों में से किशनगंज और कटिहार भी महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में आई हैं। सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद इस बार भी किशनगंज में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। कटिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में भागलपुर के संदर्भ में अंतिम निर्णय नहीं हो सका था।

पुराने दिग्गज प्रवीण कुशवाहा की भी थी दावेदारी 

अजीत शर्मा के साथ पार्टी के पुराने दिग्गज प्रवीण कुशवाहा की भी दावेदारी थी। अंतत: निर्णय के लिए खरगे को अधिकृत कर दिया गया था। मंगलवार को ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल के साथ बिहार की इन तीन सीटों के लिए भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा कर दी।

पिछली बार महागठबंधन में एकमात्र सीट जीतने वाले जावेद ही हैं। वे टिकट के लिए पहले से ही आश्वस्त थे। किशनगंज से कोई दूसरा दावेदार था भी नहीं। पिछली बार मात खा चुके अपने दिग्गज तारिक अनवर के लिए ही कटिहार पर कांग्रेस आखिरी क्षण तक अड़ी हुई थी।

बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यह सीट कांग्रेस को देने के पक्ष में नहीं थे। वहां से राजद के टिकट की आस लगाए अशफाक करीम के भी ताल ठोकने की संभावना है। राज्यसभा में उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और राजद ने दूसरा अवसर दिया नहीं। ऐसे में कटिहार का संघर्ष रोचक होने वाला है।

टिकट पाने वाले पहले विधायक

महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में कुल नौ सीटें (किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, समस्तीपुर, सासाराम, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, महारागंज, पश्चिम चंपारण) आई हैं। उनमें से सर्वाधिक तीन दूसरे चरण के संसदीय क्षेत्र हैं। अजीत शर्मा कांग्रेस के पहले विधायक हैं, जिनकी दावेदारी पक्की हो चुकी है।

पार्टी विधायकों में बिजेंद्र चौधरी मुजफ्फरपुर से, राजेश राम व विश्वनाथ राम सासाराम से और विजय शंकर दूबे महाराजगंज से टिकट के अभिलाषी हैं।

कांग्रेस ने इन सीटों पर इन्हें बनाया उम्मीदवार क्रमांक संख्या राज्य सीट का नाम प्रत्याशी 1 बिहार  भागलपुर अजीत शर्मा 2 बिहार किशनगंज मोहम्मद जावेद 3 बिहार कटिहार तारिक अनवर

ये भी पढ़ें-

BJP का दामन छोड़ कांग्रेस में आए सांसद Ajay Nishad, इस सीट से बनाए जा सकते हैं प्रत्याशी; सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता

Categories: Bihar News

Patna University: बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 3:16pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज के हॉस्टल अंधेरे में डूब गए हैं। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के पूर्वी अंचल ने सोमवार को इनका बिजली कनेक्शन काट दिया। पटना विश्वविद्यालय पर छह करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली काटे जाने का छात्रों ने विरोध किया है।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि चेतावनी के तौर पर दो कालेजों के दो हॉस्टल का कनेक्शन काटा गया गया है। पटना विश्वविद्यालय ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो सभी हॉस्टलों की बिजली काट दी जाएगी।

बांकीपुर आपूर्ति प्रमंडल की कार्यपालक अभियंता विजय लक्ष्मी लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के संपर्क में हैं। पटना विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे एक जलापूर्ति केंद्र का कनेक्शन पुन: जोड़ दिया गया। जलापूर्ति केंद्र की बकाया राशि जमा करा दी गई है। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान बकायेदारों से राजस्व वसूली अभियान चला रहा था।

पीयू ने जमा कराए 40 लाख

पटना विश्वविद्यालय ने बिजली विभाग द्वारा बिजली काटने का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद बकाया की आंशिक राशि बिजली विभाग में जमा कर दी है। साथ ही शेष राशि को भी जल्द चुकाने को लेकर सरकार से फंड मांगा गया है।

बताया गया कि विश्वविद्यालय के अतंर्गत आने वाले विभिन्न कालेजों की ओर से 40 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। इसमें पटना कॉलेज की ओर से 15 लाख रुपये, पटना साइंस कॉलेज की ओर से 10 लाख रुपये एवं बीएन कॉलेज की ओर से पांच लाख रुपये जमा कराए गए हैं। मालूम हो कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छात्रावासों पर साढ़े छह करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है।

ये भी पढ़ें- IAS Shirsat Kapil Ashok: फिजिकली के साथ फाइनेंशियली भी फिट हैं पटना DM, बैंक अकाउंट में जमा हैं लाखों रुपये

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता

Categories: Bihar News

IAS Shirsat Kapil Ashok: फिजिकली के साथ फाइनेंशियली भी फिट हैं पटना DM, बैंक अकाउंट में जमा हैं लाखों रुपये

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 2:37pm

जागरण संवाददाता, पटना। खुद को फिट रखने वाले पटना के तेजतर्रार डीएम शीर्षत कपिल अशोक वित्तीय रूप से भी फिट हैं। उनपर कोई कर्जा नहीं है तो कोई गाड़ी भी नहीं है। वेबसाइट पर अपलोड संपत्ति और दायित्च के ब्योरा में यह बात सामने आई है। उनकी पत्नी सोने के आभूषणों की शौकीन हैं। परिवार की नकदी शून्य बताई गई है।

डीएम के अलग-अलग बैंक खाते में करीब 28 लाख रुपये हैं। वहीं, उनकी पत्नी के अलग-अलग खातों में 16 लाख रुपये से कुछ ज्यादा राशि जमा है। इसके अलावा, करीब 22 लाख रुपये का फिक्सड डिपोजिट है। दो आश्रितों के खाते में क्रमश: 546 रुपये हैं। इनके पास कोई गाड़ी नहीं है।

वेबसाइट पर अपलोड ब्योरा के अनुसार डीएम के पास 45 ग्राम जबकि उनकी पत्नी के पास 280 ग्राम सोने के आभूषण हैं। दो आश्रितों के पास भी क्रमश: 40 और 70 ग्राम के सोने के आभूषण हैं। खास बात यह कि डीएम या उनके परिवार पर किसी तरह का कर्ज नहीं है। अचल संपत्ति के रूप में इनके पास 2.36 हेक्टेयर पैतृक भूमि है।

बैंक के बकाएदार हैं पटना के एडीएम राजस्व

पटना के अपर समाहर्ता अनिल कुमार पर 42 लाख रुपये का बैंक लोन है। बैंकों में करीब साढ़े 11 लाख खुद के खाते में तो पत्नी के खाते में सवा पांच लाख रुपये है। गाड़ी नहीं है। खुद की और पत्नी की बीमा पालिसी है। दो बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना का खाता है।

आभूषण के मामले में इनकी पत्नी काफी शौकीन हैं। उनके पास 390 ग्राम सोना तो आधा किलो चांदी के आभूषण हैं। खुद एडीएम साहब के पास 30 ग्राम सोना है। नांलदा में पैतृक अविभाजित कृषि योग्य करीब आठ एकड़ जमीन में इनका पांचवां हिस्सा है। इसके अलावा पटना के इंद्रपुरी में 29 लाख का फ्लैट भी है।

पत्नी के पास कार, खुद के पास कोई गाड़ी नहीं

आपदा प्रबंधन के एडीएम देवेंद्र प्रताप शाही के वेतन खाते में सात लाख तो एसबीआइ फिक्स्ड डिपोजिट 10 लाख का है। पत्नी के संयुक्त खाते में करीब सवा चार लाख रुपये हैं। दो बेटियों के नाम कोई नकदी या जमा नहीं है। पत्नी के नाम वैगन आर कार है।

एडीएम के पास 25 ग्राम सोने के आभूषण तो पत्नी के 250 ग्राम सोने और 450 ग्राम चांदी के आभूषण हैं। गोरखपुर में अविभाजित 12 बीघा पैतृक जमीन है। वहीं गैर कृषि योग्य भूमि पर भवन निर्माण हो रहा है। तीन बीएचके का फ्लैट भी है। इनपर 22 लाख रुपये कर्जा भी है।

2005 मॉडल की हीरो होंडा पर चलते हैं एडीएम

एडीएम सामान्य खगेश चंद्र झा के पास अलग-अलग बैंक खातों में करीब 27 लाख तो उनकी पत्नी के खातों में करीब तीन लाख रुपये हैं। वहीं दो पुत्रों के खाते में करीब साढ़े तीन लाख रुपये हैं। इनके पास 2005 माडल की हीरो होंडा मोटरसाइकिल है। होंडा एक्टिवा स्कूटी भी है।

एडीएम के पास 22 ग्राम सोने के आभूषण जबकि पत्नी के नाम 337 ग्राम, बच्चों के नाम क्रमश: 25-25 ग्राम जनेड में मिले सोने के आभूषण हैं। अविभाजित कृषि योग्य, गैर कृषि योग्य जमीन के अलावा पैतृक गांव सीतामढ़ी के चोरौत एवं ननिहाल मधुबनी के मंगरौनी में मकान है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता

ये भी पढ़ें- BJP का दामन छोड़ कांग्रेस में आए सांसद अजय निषाद, इस सीट से बनाए जा सकते हैं प्रत्याशी; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Shikshak Niyamawali : नई शिक्षक नियमावली पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, सक्षमता परीक्षा को लेकर कही ये बात

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 2:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Shikshak Niyamawali : पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति (Bihar Teacher Bharti) से संबंधित राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को अपना निर्णय सुनाया है।

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में इसे लेकर आंशिक स्वीकृति दे दी है। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने प्रमोद कुमार यादव एवं अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर चार मुख्य बिंदुओं पर निर्णय सुनाया।

पटना हाईकोर्ट के फैसले के चार प्रमुख बिंदु

1. प्रथम बिंदु पर हाई कोर्ट ने राज्य में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (Sakshamta Pariksha) को सही ठहराया।

2. हाई कोर्ट ने नई शिक्षक नियमावली के रूल (Rules Of New Teacher Manual) चार को निरस्त कर दिया, जिसके तहत सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

3. हाई कोर्ट ने बिहार राज्य शैक्षिक संस्थागत शिक्षक और कर्मचारी (शिकायत निवारण और अपील नियमावली 2020) के रूल 12 को भी निरस्त कर दिया, जिसके तहत गठित जिला/राज्य अपीलीय प्राधिकार का लंबित वादों/मामलों का इस नियमावली के स्वीकृत होने की तिथि से छह महीने के अंदर निपटारा हो जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त उसके बाद जिला/ राज्य अपीलीय प्राधिकार कोई भी नया वाद स्वीकार नहीं करेंगे।

4. हाई कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों (Niyojit Shikshak) की प्रोन्नति व एसीपी संबंधित प्रविधान (Provisions Related To Promotion And ACP Of Employed Teachers) बनाने के लिए सरकार को निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: बिहार के शिक्षकों में केके पाठक का खौफ खत्म! स्कूल की टाइमिंग में झोल कर रहे गुरुजी

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग का एक आदेश और चली गई सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी, DEO को करना होगा ये काम

Niyojit Sikshak: विकल्प सुधार के लिए नियोजित शिक्षकों को मिलेगा मौका, जल्द आयोजित की जाएगी दूसरी सक्षमता परीक्षा

KK Pathak: 1 अप्रैल से स्कूलों में बदल जाएगा सबकुछ, शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान; अब करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

BJP का दामन छोड़ कांग्रेस में आए सांसद Ajay Nishad, इस सीट से बनाए जा सकते हैं प्रत्याशी; सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - April 2, 2024 - 2:26pm

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बिहार में बड़ा झटका लगा है। भाजपा सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है।

उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऐसी संभावनाएं है कि पार्टी उन्हें मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

#WATCH | Lok Sabha MP from Muzaffarpur (Bihar) Ajay Nishad resigned from BJP and joined Congress today.

On not getting a ticket from the BJP and whether he will get a ticket from Congress, he says, "...I always worked as per the party. They (BJP) said that the survey was not… pic.twitter.com/Gaj6nycHC8

— ANI (@ANI) April 2, 2024

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अजय निषाद ने क्या कुछ कहा 

वहीं, सांसद अजय निषाद भाजपा से इस्तीफा दे कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा से टिकट नहीं मिलने को लेकर कहा कि मैंने हमेशा पार्टी के मुताबिक काम किया। भाजपा ने कहा कि सर्वे मेरे बारे में अच्छा नहीं था।

कांग्रेस से टिकट मिलने को लेकर अजय निषाद ने कहा कि पार्टी नेता यह फैसला करेंगे और मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता

Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार में BJP को झटका, इस सांसद ने छोड़ दी पार्टी; कहा- छल से...

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar