Bihar News

Bihar Politics: बिहार NDA में सब ठीक? चिराग पासवान ने दिल्ली में की जेपी नड्डा से मुलाकात, बोले- जल्द ही...

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 5:22pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Chirag Paswan Met JP Nadda लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलचल तेज है। सवाल है कि अचानक चिराग ने जेपी नड्डा से मुलाकात क्यों की?

आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से मुलाकात कर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। pic.twitter.com/48KD25GPEp

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) April 9, 2024

चिराग पासवान जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। चिराग पासवान ने कहा कि मुलाकात वाकई अच्छी रही। जल्द ही पहले चरण की वोटिंग होने वाली है। देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य है और इसमें बिहार की 40 सीटें काफी अहम साबित होंगी।

#WATCH | Patna, Bihar: After meeting BJP national president JP Nadda, Lok Janshakti Party President Chirag Paswan says "The meeting was really good. Voting for the first phase is going to take place soon. The 40 seats in Bihar have an important role to play in our target of… pic.twitter.com/7oa0r1v9DY

— ANI (@ANI) April 9, 2024 '...गठबंधन में कुछ दरार है'

जब उनसे पूछा गया कि इंडी गठबंधन ने उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, तो उन्होंने कहा, "यह उनका आंतरिक मामला है। पहला चरण होने वाला है, लेकिन उन्होंने अभी तक नामों की घोषणा नहीं की है। या तो कोई उम्मीदवार नहीं हैं या गठबंधन में कुछ दरार है।"

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती ने Pappu Yadav को बताया 'BJP Agent'? बोलीं- मुझे लगता है कि...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बीमा भारती ने Pappu Yadav को बताया 'BJP Agent'? बोलीं- मुझे लगता है कि...

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 4:47pm

डिजिटल डेस्क, पटना/पूर्णिया। Bima Bharti On Pappu Yadav पूर्णिया लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है। एक तरफ एनडीए का उम्मीदवार है तो दूसरी ओर महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती हैं। वहीं, चुनावी मैदान में पप्पू यादव भी ताल ठोक रहे हैं। पप्पू के आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है।

महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती ने तो पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जानबूझकर साजिश के तहत वो (पप्पू यादव) बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। ये सभी जानते हैं।

'वह बीजेपी का एजेंट बनकर...'

बीमा भारती ने आगे कहा कि उन्होंने (पप्पू यादव) महागठबंधन को हराने के लिए जिस तरह से साजिश रचने का काम किया है, ये अच्छा नहीं लगता है। पूर्णिया जिले में महागठबंधन नुकसान पहुंचाने के लिए वह बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। वो महागठबंधन को हराना चाहते हैं।

पप्पू ने लालू को कहा- बीजेपी की बी टीम

इससे पहले, पप्पू यादव ने लालू को बीजेपी की बी टीम कह दिया था। पप्पू यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू पर खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मैं इन्हें ए टीम या बी टीम क्या बोलूं? ये लोग तो हर जगह बाहर से लाकर कैंडिडेट खड़ा कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने आगे कहा कि जो आदमी मुकेश सहनी को कभी तरजीह नहीं दिया उनको भी साथ ले आए। हालांकि, उनको भी सम्मान नहीं दिया। मुकेश सहनी दरभंगा मांग रहे थे और उन्हें दूसरी सीट दे दी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अचानक राजद ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है...

Categories: Bihar News

School Bus Fire: पटना में सिटी बाईपास के पास स्कूली बस बनी आग का गोला, घटना के वक्त सवार थे 20 बच्चे

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 4:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना में सिटी बाईपास पर मंगलवार को बच्चों को स्कूल से घर लेकर जा रही बस में आग लग गई। बस में सवार 20 बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया और घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र में करीब 4:00 बजे हुई है।

बता दें कि अचानक बस के बोनट से धुआं निकलने लगा और आनन फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बच्चों को घर के लिए ले जाते समय जीरो माइल से आगे सोनाली पेट्रोल पंप के पास की यह घटना है।

ये भी पढे़ं-

Bihar News: कहीं चूल्हे से उठी चिंगारी तो कहीं शार्ट सर्किट से लगी आग, उत्तर बिहार में 84 घर जले

सारण पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो किया था अपलोड

Categories: Bihar News

Polytechnic Admission 2024: पॉलिटेक्निक के दूसरे साल में सीधे प्रवेश, लेटरल एंट्री के लिए आवेदन शुरू

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 2:41pm

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत दूसरे वर्ष में नामांकन के लिए अभ्यर्थी मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है।

इसके तहत सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में नामांकन होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 1545 व महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में 72 सीटों के साथ कुल 1617 सरकारी व निजी के 534 सीटे निर्धारित हैं।

डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे, आवेदन की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। फीस नौ मई तक जमा कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म में सुधार 11 से 12 मई तक कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 29 मई को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नौ जून को आयोजित की जाएगी। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, द्विव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200 रुपये देने होंगे।

इंटर विज्ञान सफल अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

बीसीईसीईबी ने कहा है कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा के लिए इंटर विज्ञान पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भौतिकी, रसायनशास्त्र के साथ-साथ गणित व जीव विज्ञान पास होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, आइटीआइ पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
  • आवेदन शुरू : नौ अप्रैल
  • आवेदन की अंतिम तिथि: सात मई
  • फीस जमा : नौ मई तक
  • आवेदन में सुधार : 11 से 12 मई तक
  • एडमिट कार्ड जारी: 29 मई
  • परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : नौ जून

ये भी पढ़ें- Guwahati Ganganagar Train: कटिहार और बरौनी से गुजरेगी गुवाहाटी-गंगानगर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अचानक राजद ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है...

Categories: Bihar News

JDU की टीम अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे भुनाने में जुटी, नीतीश ने भी की बीते 'दौर' की बात; RJD का बिगड़ सकता है 'खेल'

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 2:40pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Political News In Hindi यह अनायास ही नहीं है कि इस चुनावी मौसम में जदयू के दिग्गज भागलपुर दंगे की बात कर रहे। अल्पसंख्यक समाज को जदयू (JDU) नेता यह याद दिला रहे कि कांग्रेस के शासन काल में हुए भागलपुर दंगे के दोषियों को राजद के शासन में सम्मानित किया गया।

वहीं, नीतीश कुमार ने दोषियों की फाइल फिर से खुलवा कर सजा दिलाई। पीड़ितों की आर्थिक सहायता की। चुनाव में अल्पसंख्यकों (Minority) से जुड़े मसले पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काम को जदयू पूरी तीव्रता से चुनावी जंग में ले जा रहा।

2005 के पहले बिहार में दो समुदायों में झगड़ा खूब होता था- जदयू

नवादा की सभा में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबोधन का स्मरण कीजिए। उन्होंने कहा कि दो धर्म विशेष समुदायों में झगड़े पर उन्होंने रोक लगाई। पुन: सोमवार को उन्हाेंने जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में यह बात दोहराई और कुछ और भी जोड़ा।

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार में दो विशेष समुदायों के बीच झगड़ा खूब होता था। उन्होंने सख्ती से इस पर रोक लगाई। मुख्यमंत्री ने नवादा में यह भी याद दिलाया कि 2010 के विधानसभा चुनाव में किस तरह से अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने एनडीए को वोट किया था।

अल्पसंख्यक समाज अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं- विजय चौधरी

सीधे-सीधे मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी सभा में अल्पसंख्यक समाज के हितों के ख्याल रखने की चर्चा के बाद जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस संबंध में अपनी सक्रियता को बढ़ा दी। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी यह कहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं।

उन्होंने अल्पसंख्यकों को सरकार के स्तर पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता की याद दिलाई। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह सहायता की जा रही, यह भी बताया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अल्पसंख्यकों के हित वाले सारे निर्णय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में ही लिए गए।

मुसलमानों के बीच नीतीश कुमार सबसे अधिक लोकप्रिय नेता- जदयू

जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर कहते हैं कि हम लोग अपने समाज के लोगों के साथ लगातार बैठक कर रहे। खालिद यह दावा करते हैं कि उत्तर बिहार में अपनी यात्रा और लोगों से मुलाकात के बाद वे यह कह सकते हैं कि उनके समुदाय के बीच नीतीश कुमार सबसे अधिक लोकप्रिय नेता है।

धर्म विशेष समाज द्वारा नीतीश कुमार के उन कार्यों को अधिक पसंद किया जा रहा, जो उन्होंने सामाजिक क्षेत्र के लिए किए हैं। इसमें शराबबंदी काे धर्म विशेष समाज ने खूब पसंद किया है। इसके अतिरिक्त रोजी-रोजगार के लिए आर्थिक मदद की गयी। इन सब मुद्दों पर अल्पसंख्यकों के बीच बड़े विस्तार से बात हो रही।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: बेरोजगारी से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा? तेजस्वी ने सवाल पूछकर लोगों से कर दी ये अपील

Ara News: यात्री बस में तस्करी का राजफाश, गांजा और हथियार के साथ पांच गिरफ्तार; झारखंड के रास्ते आ रहा था माल

Categories: Bihar News

Guwahati Ganganagar Train: कटिहार और बरौनी से गुजरेगी गुवाहाटी-गंगानगर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 2:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे की ओर से गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बिहार के कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए अयोध्या धाम, लखनऊ, आगरा कैंट एवं जयपुर होते हुए श्रीगंगानगर तक जाएगी।

वहीं, भागलपुर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल गाड़ी दस अप्रैल को भागलपुर से 23 बजे खोली जाएगी। यह गाड़ी किउल, मोकामा, पटना एवं डीडीयू के रास्ते गुजारी जाएगी।

जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दस अप्रैल को जयनगर से 2 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयनगर से चलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना एवं डीडीयू के रास्ते गुजरेगी।

रेलखंड दोहरीकरण के कारण 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द

जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण के कारण एवं ब्योहारी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

दोहरीकरण के कारण जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को 9 से 22 अप्रैल तक, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 10,13,17 एवं 20, सिंगरौली-हजरत को 14 एवं 21 अप्रैल को, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस को 15 अप्रैल को, संतरागाछी-अजमेर 12 एवं 19 अप्रैल को, हावड़ा-भोपाल 15 अप्रैल, अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस को 10 एवं 17 अप्रैल के लिए रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अचानक राजद ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पूर्णिया में पप्पू यादव चलाएंगे 'कैंची', मुकेश सहनी के हाथ लगा 'लेडीज पर्स'

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: अचानक राजद ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है...

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 2:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। चुनावी सभाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इन सभाओं, रैलियों में नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी कर रहे हैं।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया जाने वाले हैं। इससे पहले, वे अचानक वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया।

बैठक समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सामने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कितनी बार भी बिहार आएं उनका हारना इस बार तय है।

'उनकी हार तय है'

उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी लोग आते हैं उनका भी आने दीजिए, इसमें कौन-सी बड़ी बात हैं। बिहार में जैसी स्थिति है पीएम मोदी अगर 365 दिन भी यहां आते हैं तो भी उनकी हार तय है।

'भाजपा के लोग डरे हुए हैं'

तेजस्वी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के लोग बिहार से डरे हुए हैं। ये लोग बिहार में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अपनी जांच एजेंसियों को भी बिहार में ही रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएं, गृह मंत्री आएं, लेकिन मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दे की बात करें, किसानों की बात करें, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करें, बिहार के विशेष पैकेज के बारे में बात करें। नौकरी के बारे में बात करें, बिहार से पलायन कैसे रोके ये बात करें। बिहार में कारखाना लगाएंगे की नहीं इसके बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पूर्णिया में पप्पू यादव चलाएंगे 'कैंची', मुकेश सहनी के हाथ लगा 'लेडीज पर्स'

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : पूर्णिया में NDA को कौन कर रहा मजबूत? पप्पू का चौंकाने वाला जवाब, 2 सीटों पर RJD ने नहीं खोले पत्ते

Categories: Bihar News

Bihar Politics: पूर्णिया में पप्पू यादव चलाएंगे 'कैंची', मुकेश सहनी के हाथ लगा 'लेडीज पर्स'

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 2:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के महासमर में बिहार की राजनीति के दो सितारे अबकी बार नए सिरे से पहचान के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) एवं जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जाप) के पुराने चुनाव-चिह्न को बदल दिया है।

ऐसे में अब मुकेश सहनी एवं पप्पू यादव को जनता के बीच नए चुनाव-चिह्न से पहचान बनानी होगी। आयोग ने इस बार वीआइपी को सिंबल के रूप में 'लेडीज पर्स' का आवंटन किया है। 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान वीआइपी को पालयुक्त नाव चुनाव-चिह्न आवंटित हुआ था। अब वीआइवी का यह चुनाव-चिह्न नहीं रहा।

निर्दलीय मैदान में हैं पप्पू यादव

वहीं, कांग्रेस में अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव इस बार निर्दलीय मैदान में हैं। इस वजह से पप्पू को इस बार सिंबल के रूप में 'कैंची' चुनाव चिह्न मिला है। पहले जाप का सिंबल हॉकी-बॉल था। दोनों दलों का चुनाव लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था।

मुकेश सहनी को करनी होगी मशक्कत

विशेषकर मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी का चुनाव चिह्न नाव काफी लोकप्रिय एवं चर्चित चुनाव चिह्न था। इस लिहाज से सहनी को नए चुनाव चिह्न के साथ लोकप्रियता प्राप्त करने में काफी मशक्कत करनी होगी।

उधर, पूर्णिया से निर्दलीय ताल ठोंक रहे पप्पू यादव कैंची चुनाव चिह्न पाकर नए सिरे से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके पीछे वजह यह है कि पूर्णिया लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई एवं पप्पू का चुनाव चिह्न है।

पूर्णिया में पप्पू की लड़ाई जदयू के संतोष कुमार की तीर चुनाव चिह्न एवं राजद की बीमा भारती को मिले सिंबल लालटेन से है।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'बीजेपी संविधान बदलना चाहती है', मुकेश सहनी का बड़ा आरोप; बोले- मोदी जी ने कहा था...

Categories: Bihar News

Bihar Teachers: मास्टरों को ईद-रामनवमी की मिलेगी छुट्टी? शिक्षा विभाग ने कहा- CM ने इस बारे में नहीं दिया कोई आदेश

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 12:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। अजब गजब आदेशों से निरंतर चर्चा में रहने वाला राज्य का शिक्षा विभाग अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश को चुनौती देने लगा है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाले से खबर आई कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को 10 एवं 11 अप्रैल को ईद और 17 अप्रैल को अवकाश दे दिया गया है।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आधिकारिक व्हाटसएप ग्रुप पर सोमवार की रात यह सूचना जारी की गई। इसे शिक्षा विभाग के प्रेस नोट के तौर पर जारी किया गया था।

इसमें कहा गया था कि शिक्षा विभाग के तहत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों की आने वाले ईद और रामनवमी के दौरान असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है। अत: 10 और 11 अप्रैल को ईद एवं 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।

एक्स हैंडल पर अवकाश की सूचना का खंडन किया

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री की पहल पर मिले इस अवकाश पर प्रशिक्षणरत शिक्षक आनंदित हो ही रहे थे कि मंगलवार को शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अवकाश की सूचना का खंडन किया।

इसमें कहा गया कि इंटरनेट मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट प्रसारित किया गया कि 10, 11 एवं 19 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है। यह प्रेस नोट शिक्षा विभाग का नहीं है।

यह प्रेस नोट पूर्णत: भ्रामक एवं फर्जी है। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का हस्ताक्षर है।

पहली बार नीतीश को चुनौती

ऐसे तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कार्यकाल में राज्यपाल एवं विभाग के मंत्री के आदेश को शिक्षा विभाग चुनौती देता रहा है।

यह पहला अवसर है जब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश को चुनौती दी गई है। उसे फर्जी बताया गया है। समझा जाता है कि शिक्षा विभाग के इस आदेश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई ठोस कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav : पूर्णिया में NDA को कौन कर रहा मजबूत? पप्पू का चौंकाने वाला जवाब, 2 सीटों पर RJD ने नहीं खोले पत्ते

Tejashwi Yadav: बेरोजगारी से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा? तेजस्वी ने सवाल पूछकर लोगों से कर दी ये अपील

Categories: Bihar News

Pappu Yadav : पूर्णिया में NDA को कौन कर रहा मजबूत? पप्पू का चौंकाने वाला जवाब, 2 सीटों पर RJD ने नहीं खोले पत्ते

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 12:26pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today पूर्णिया संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद सह हाल में ही अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बागी तेवर के कारण यह संसदीय क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर सूर्खियों में है। 

पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से यह माना जा रहा था कि वे पूर्णिया (Purnia Lok Sabha) से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। इसी बीच ऐन मौके पर गठबंधन में इस सीट पर राजद ने अपनी दावेदारी ठोक दी और सीट उनके हिस्से में चला गया।

महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे पप्पू

वहीं, महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे पप्पू यादव ने इस स्थिति में निर्दलीय ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया और नामांकन के अंतिम दिन नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया। अब प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इस बीच पप्पू यादव ने मीडिया से बात की। 

वे एनडीए को मजबूत करना चाहते हैं- पप्पू यादव

पप्पू ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जनता के प्रत्याशी होते हैं और उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है। इसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से महागठबंधन की ओर इशारा करते हुए पप्पू ने कहा कि आजकल दलों में जो अहंकार है, इसके जरिए वे एनडीए को मजबूत करना चाहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि पूरे कांग्रेस के कार्यकर्ता यह चाहते थे कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लड़ें और इसके साथ ही पूर्णिया के सभी लोगों की भी यही इच्छा थी। मधेपुरा और सुपौल में अब तक कैंडिडेट की घोषणा नहीं हुई है, अब तक पप्पू का इंतजार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: जमुई सीट पर चिराग ने चल दी अलग चाल! बहनोई के लिए LJPR नेताओं को दिया ये निर्देश; अब क्या करेगी RJD ?

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: बेरोजगारी से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा? तेजस्वी ने सवाल पूछकर लोगों से कर दी ये आपिल

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 11:37am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today विकास और रोजगार के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) केंद्र की मोदी सरकार के साथ बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने विकास के मसले पर सरकार को घेरा और लोगों से कहा कि मंथन करें कि 10 वर्षो में कितना विकास हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने कहा कि वे बोलते हैं देश का चुनाव है। अरे भाई इ बताव, देश गांव, जिला और प्रदेश से ही ना बनता है? जब तक हमारा गांव, जिला, क्षेत्र और प्रदेश ही खुशहाल, समृद्ध और विकसित नहीं होगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?

अपने क्षेत्र के मुद्दों की बात करिए- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने लिखा कि इसलिए अपने क्षेत्र के मुद्दों की बात करिए। 10 वर्षों में आपके क्षेत्र में क्या विकास हुआ? महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से आपके व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस पर मंथन करिए? आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने से ही देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।

बताते चले कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार में टूट के बाद से नेता प्रतिपक्ष सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। साथ ही इस क्रम में वे 17 महीने में महागठबंधन की सरकार में राजद मंत्रियों के काम का क्रेडिट भी लेते हैं और नौकरी, रोजगार का सारा श्रेय महागठबंधन सरकार को देते हैं।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: जमुई सीट पर चिराग ने चल दी अलग चाल! बहनोई के लिए LJPR नेताओं को दिया ये निर्देश; अब क्या करेगी RJD ?

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election: पप्पू यादव सहित दूसरे चरण में 50 रणबांकुरे, उनमें मात्र तीन महिलाएं; 31 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 10:31am

राज्य ब्यूरो, पटना। नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार को दूसरे चरण के प्रत्याशियों की संख्या स्पष्ट हो गई। दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है। कुल 50 प्रत्याशी दांव आजमा रहे। उनमें मात्र तीन महिलाएं हैं। शेष 47 प्रत्याशी पुरुष हैं।

कुल 50 प्रत्याशियों में पूर्णिया के मैदान में निर्दलीय उतरे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी हैं। तीन महिलाओं में जदयू से आई बीमा भारती भी हैं, जो पूर्णिया में राजद की प्रत्याशी हैं। बीमा रूपौली की विधायक हैं।

पूर्णिया की आकांक्षा में ही पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करते हुए कांग्रेस में आए थे, लेकिन बात नहीं बनी। उन्हें कैंची चुनाव चिह्न मिल गया है। अब देखना होगा कि वे किसकी उम्मीदों को कतरते हैं।

दोनों संसदीय क्षेत्रों में 12-12 प्रत्याशी

सीमांचल के तीन (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया) और पूर्वी बिहार के दो संसदीय क्षेत्रों (भागलपुर, बांका) में दूसरे चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। उनमें सर्वाधिक प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं। दोनों संसदीय क्षेत्रों में 12-12 प्रत्याशी हैं।

किशनगंज में सभी प्रत्याशी पुरुष हैं, जबकि भागलपुर में एक महिला भी दांव आजमा रही। बांका में सभी 10 प्रत्याशी पुरुष हैं। कटिहार के मैदान में आठ पुरुष और एक महिला है। सोमवार को किशनगंज में तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। कटिहार और भागलपुर में एक-एक नामांकन वापस हुआ है।

31 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद्द

शुक्रवार को हुई स्क्रूटनी में 55 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए थे। गलत विवरण व चूक के कारण 31 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। किशनगंज में सर्वाधिक 15 अभ्यर्थी थे और सभी के नामांकन वैध मिले थे।

कटिहार में 20 अभ्यर्थियों में से 10 के नामांकन पत्र रद हो गए थे। पूर्णिया में चार नामांकन पत्र को रद करने के बाद सात अभ्यर्थी रह गए थे। भागलपुर में 21 नामांकन में से आठ रद हुए थे। बांका में 19 अभ्यर्थियों में से 10 के नामांकन ही वैध पाए गए थे।

यह भी पढ़ें-

Amit Shah in Bihar: कल बिहार पहुंच रहे हैं अमित शाह, इस क्षेत्र से भरेंगे हुंकार; बन चुका है पूरा रोड मैप

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Categories: Bihar News

Amit Shah in Bihar: कल बिहार पहुंच रहे हैं अमित शाह, इस क्षेत्र से भरेंगे हुंकार; बन चुका है पूरा रोड मैप

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 10:24am

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली चुनावी जनसभा की तिथि दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है। अलबत्ता स्थान में परिर्वतन नहीं हुआ है। गया जिला के गुरारू में चुनावी सभा होनी है। पहले यह जनसभा सात अप्रैल को होनी थी। बाद में तिथि बढ़ाकर नौ अप्रैल हुई। अब नौ के बजाय 10 अप्रैल को शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।

गुरारू से हुंकार भरेंगे अमित शाह

अपने बिहार दौरे पर वह भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। उसमें वह सहयोगियों को चुनावी रणनीति के नए गुर सिखाएंगे और बिहार में प्रचार अभियान की वस्तुस्थिति से अवगत होंगे। सभा-स्थल का चयन सोच-समझकर हुआ है।

गुरारू प्रशासनिक रूप से गया जिला का भूभाग है और संसदीय रूप से औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का अंश। शाह यहां से एक साथ दोनों संसदीय क्षेत्रों (गया और औरंगाबाद) को साधेंगे। इन दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ मंच पर बिहार में राजग के सभी वरिष्ठ नेता विराजमान होंगे। समय में परिवर्तन का कारण विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

पीएम मोदी भी बिहार के दौरे पर आ चुके

चुनाव से पहले औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा हुई थी। उसके बाद मोदी चार और सात अप्रैल को क्रमश: जमुई और नवादा में दो चुनावी सभाएं कर चुके हैं। इन चारों संसदीय क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है।

ऐसे में भाजपा चाहती है कि अब बड़े नेताओं की जनसभाएं मतदान की तिथि के जितना निकट हो, माहौल बनाने के लिए वह उतना ही अच्छा होगा।गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रत्याशी हैं।

इससे पहले दो बार उसी मैदान में पटखनी खा चुके हैं। औरंगाबाद में अपनी चौथी जीत के लिए सुशील कुमार सिंह एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रयासरत हैं। इन दोनों का बेड़ा पार लगाने के लिए शाह माहौल बनाने का भरसक प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Bihar Politics: अब क्या करेगी RJD? ओवैसी ने इन 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया एलान, पढ़ें पूरी लिस्ट

Categories: Bihar News

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 को औरंगाबाद, 13 अप्रैल को गया में करेंगे रोडशो; चुनाव को लेकर ये है प्लान

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 10:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान 12 व 13 अप्रैल को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज, गया के बेला और नवादा में रोड शो करेंगे। रोड शो का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है। जदयू प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का यह संभावित कार्यक्रम है।

पूर्व में यह कार्यक्रम था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ व 11 अप्रैल को औरंगाबाद व गया में रोड शो करेंगे पर इस कार्यक्रम में तब्दीली की गयी है। जदयू कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री 12 से 13 अप्रैल के बीच गया के बाराचट्टी व औरंगाबाद के गुरुआ में जनसभा भी करेंगे।

मु्ख्यमंत्री जनसभा से ज्यादा रोड शो करेंगे

लोकसभा चुनाव के दौरान मु्ख्यमंत्री जनसभा से ज्यादा रोड शो करेंगे। पहले वह औरंगाबाद में कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह सभी जगहों पर जाएंगे।

पहले चरण में जिन जगहों पर चुनाव हो रहा, उनमें जमुई और नवादा भी शामिल है। इन दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में मुख्यमंत्री मौजूद रहे हैं और उनका संबोधन भी हुआ है।

यह भी पढ़ें-

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान

Categories: Bihar News

Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 9:43am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi भाजपा का आरोप है कि सारण जिला में सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) द्वारा सुरक्षा बलों की तैनाती में पक्षपात किया जा रहा।

भाजपा (BJP) की बिहार इकाई की ओर से सोमवार को नई दिल्ली स्थित मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई। शिकायत की जद में सारण से राजद (RJD) की अघोषित प्रत्याशी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी हैं।

शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि उक्त अधिकारी राजद के पक्ष में काम कर रहे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो अप्रैल को रोहिणी आचार्य को 21 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा प्रदान की गई। ऐसा राजद के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की धमकी के बाद हुआ।

जानकारी विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की पुत्री रोहिणी अभी न तो जन-प्रतिनिधि हैं और न ही सारण लोकसभा क्षेत्र (Saran Lok Sabha Seat) से आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी घोषित की गई हैं।

शिकायत बिहार भाजपा के न्यायिक मामले व चुनाव आयोग (Election Commission) संपर्क विभाग के प्रमुख एसडी संजय, उप प्रमुख सह भाजपा प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर, दीपक वर्मा, अधिवक्ता प्रियंका राजलक्ष्मी व रविन्द्र राय ने की है। इसकी जानकारी विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

Categories: Bihar News

KK Pathak: बिहार में शिक्षा विभाग का एक और बड़ा एक्शन, 1400 से अधिक हेडमास्टरों का रोका गया वेतन; ये है कारण

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 8:44am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Education Department शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी नहीं देने वाले राज्य के 1434 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है।

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों से संबंधित मध्याह्न भोजन योजना की मोबाइल फोन से आटोमेटेड मॉनिटिरिंग सिस्टम (आइवीआरएस) की समीक्षा की गई।

जिसमें पाया गया कि आइवीआरएस में लगातार एक नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 (तीन माह) तक 1434 प्रधानाध्यापकों ने कोई उत्तर नहीं दिया और न ही कॉल रिसिव किया। विभाग ने इन प्रधानाध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन बंद कर दिया है और एक माह का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को भी मिलेगी ईद व रामनवमी की छुट्टी

शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को भी ईद व रामनवमी की छुट्टी मिलेगी। पूर्व में यह तय हुआ था कि इन त्योहारों के दौरान भी उनकी ट्रेनिंग चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया। सोमवार को शिक्षा विभाग ने छुट्टी की सूचना जारी कर दी। 10 व 11 अप्रैल को ईद तथा 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसके अलावा किसी अन्य प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-

Tej Pratap Yadav: 'वह ठीक नहीं हैं...', सुशील मोदी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, भगवान कृष्ण से की ये प्रार्थना

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 8:25am

संवाद सूत्र, मोहनपुर (गया)। Bihar Political News In Hindi पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के बड़की विहिया के मैदान में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन जब देश के बैंकों को चूना लगाकर नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी देश छोड़ भाग जाते हैं, ये लोग उनको भ्रष्टाचारी नजर नहीं आते हैं। अपने पद का दुरुपयोग करके कई मुख्यमंत्री को जेल भिजवा दिए हैं।

महागठबंधन शांति की राजनीति करती- तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा (BJP) धर्म की राजनीति करती है। महागठबंधन शांति की राजनीति करती। हम कलम बांटते हैं और भाजपा के लोग तलवार। तेजस्वी ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में वादा किया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। चाचा माफी मांग कर आए तो हमने उनको दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया।

चाचा बोले थे मर मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमने अपने वादे के मुताबिक, पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। सोचिए यदि हम पांच साल सरकार में रहे, तो क्या करेंगे। अल्प कार्यकाल में कई सरकारी सेवकों को मानदेय दोगुना किया।

मुकेश सहनी ने कहा-वादे पूरे नहीं कर सका तो हिटलर ने खुद को मार ली गोली

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा में मेरी पार्टी ने चार सीट देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन षड्यंत्र करके मेरे ही विधायकों को तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मछली मारने वालों के बेटे को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना हिटलर से करते कहा कि हिटलर ने भी चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे किए थे। उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में बड़े-बड़े वादे किए थे।

हिटलर से वादा पूरा नहीं हुआ तो उसने खुद को गोली मार ली, क्योंकि देश उससे नहीं चला। मोदी जी ने भी ऐसे कई वादे किए हैं। 

Categories: Bihar News

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 8:05am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में स्मार्ट सिटी शहरों की योजनाओं में तेजी आएगी। स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरों को सहायक अनुदान के रूप में 93 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी निकासी वित्तीय वर्ष 2024-25 में करने की स्वीकृति दी गई है।

49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया

नगर विकास एवं आवास विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया है। इसके बाद पटना को 22.50 करोड़ जबकि मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये के अनुदान निकासी की स्वीकृति दी गई है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले माह मार्च में राशि प्राप्त हुई थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्यांश मद में बजट उपबंध के अभाव के कारण योजना मद में केंद्रांश के विरुद्ध अनुपातिक राज्यांश की राशि इस वित्तीय वर्ष में निकासी की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Rohtas News: गलतफहमी का शिकार हुए दो राहगीर, बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने खंभे में बांध कर पीटा; ऐसे बची जान

Lalu Yadav: 'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: अगले दो दिनों तक बिगड़ा रहेगा बिहार का मौसम, इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 9, 2024 - 7:23am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today सनातन नववर्ष व चैत्र नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं को मौसम का साथ मिलेगा। राजधानी समेत आसपास के इलाकों में उत्तर-पछुआ हवा के प्रवाह से मौसम शुष्क बना रहेगा। पटना (Patna Weather) व आसपास इलाकों में शाम के समय आंशिक बादल छाए रहेंगे। दो दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है।

ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पूर्व भागों के जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, गया जिले में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के आसार है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।

11-12 अप्रैल को उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार बताए गए हैं। सोमवार को पटना सहित 14 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान एक डिग्री वृद्धि के साथ 38.1 डिग्री सेल्सियस जबकि, 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना समेत अधिसंख्य जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

गया के अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री, औरंगाबाद में 0.9 डिग्री, नवादा में 0.3 डिग्री, भोजपुर में 1.4 डिग्री, बेगूसराय में 1.6 डिग्री, खगड़िया में 1.7 डिग्री, मोतिहारी में 1.5 डिग्री, दरभंगा में 0.6 डिग्री, जमुई में 1.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 38.1 23.1

गया 37.9 20.8

भागलपुर 35.8 23.5

मुजफ्फरपुर 36.6 23.1

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: शिक्षकों के बाद छात्रों को नहीं भाया शिक्षा विभाग का नया आदेश, सड़क पर उतरे विद्यार्थी; ये है मामला

NDA-महागठबंधन के साथ 'खेला' कर पाएगी BSP? इन चार सीटों पर उम्मीदवारों ने भर दिया पर्चा

Categories: Bihar News

Bihar News: पुलिस ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर निगरानी, EOU ने हटाए 28 आपत्तिजनक पोस्ट; तीन पर FIR दर्ज

Dainik Jagran - April 8, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। EOU Removed 28 Objectionable Posts From Social Media: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट 24 घंटे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत इंटरनेट मीडिया पर आ रही सामग्री पर नजर रख रही है।

आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को अविलंब हटाने की कार्रवाई कर रही है। ईओयू के अनुसार, अभी तक 28 आपत्तिजनक एवं संवेदनशील पोस्ट को इंटरनेट मीडिया से हटाया गया है। इसमें तीन मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जबकि सात पर सनहा दर्ज किया गया है।

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ईओयू अधिकारियों के अनुसार, विशेष यूनिट आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को तो हटाने और वेबपेज को ब्लॉक करने की कार्रवाई करेगी ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

विशेष यूनिट का नेतृत्व वरीय पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है। टीम में दो अन्य डीएसपी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 15 सिपाहियों को रखा गया है। इनकी अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही है।

हर जिले में नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति

इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए हर जिले में भी इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। यह ईओयू में स्थापित विशेष यूनिट से समन्वय करेंगे। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर इसकी सूचना अविलंब मुख्यालय को देने के साथ अग्रतर कार्रवाई करेंगे।

इस नंबर पर वाट्सएप कर दर्ज कराएं शिकायत

ईओयू ने आमलोगों से भी चुनाव से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री या फेक न्यूज की शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति 8544428404 पर वाट्सएप कर या spcyber-bih@gov.in पर ई-मेल कर सूचना दे सकते हैं।

आम नागरिकों को भ्रामक पोस्ट व आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीर, संवाद इत्यादि का लिंक भी भेजना होगा। ऐसे पोस्ट जाए जाने पर विशेष टीम पोस्ट हटाने के साथ वेबपेज को ब्लाक कराने की भी कार्रवाई करेगी।

ये भी पढे़ं-

Education Department Meeting: बैठक में इतंजार करते रहे शिक्षा विभाग के अफसर... नहीं पहुंचे कुलपति, जानें क्या रही वजह

इलेक्शन के दौरान चुनाव कर्मियों को सभी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar