Bihar News

Bihar Politics: 'रटते रहें 400 पार का नारा...', PM Modi के 'ट्रेलर' पर RJD का अटैक; 10 साल पर कह दी ऐसी बात

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 10:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार सौ पार का नारा रटते रहें, लेकिन उनकी दाल नहीं गलने वाली। वे सभाओं में कहते हैं मेरी सरकार के काम का सिर्फ ट्रेलर देखा है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है। लेकिन सवाल है कि उनकी सरकार ने बीते दस वर्षों में क्या काम किया।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि काम के नाम पर वे कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक प्रथा समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर का राग जपते हैं। लेकिन, वे चीन से सटे लेह, लद्दाख और करगिल पर कुछ नहीं बोलते हैं। जबकि यहां गहरा असंतोष है। इलाका उबल रहा है। यही हाल मणिपुर का है। यहां की समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है।

PM मोदी पर मीडिया के दुरुपयोग का लगाया आरोप 

उन्होंने स्मरण कराते हुए लिखा कि 2014 के पहले कॉर्पोरेट मीडिया के जरिये मजबूती के साथ निर्णय लेने वाले एक नेता और विकास पुरूष के रूप में मोदी की विराट छवि बनाई गई। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर पीएम बताया गया।

वादा खिलाफी का लगाया आरोप

शिवानंद ने कहा कि मोदी जी ने विभिन्न तबकोंं को पीएम बनने के बाद सपने दिखाए। किसानों की आमदनी दोगुना करने, लोगों के खाते में 15 लाख, दो करोड़ नौजवानों को काम देंगे, लेकिन क्या हुआ?

पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था की हकीकत पर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा वे आजकल मोदी जी जनता को पांचवी अर्थव्यवस्था का नया बाइस्कोप दिखा रहे हैं। हकीकत यह है कि देश में अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी ओर किसान आत्महत्या के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश में एक छोटी आबादी के हाथ में अकूत धन है। देश के इतिहास में ऐसी भयानक गैर बराबरी कभी नहीं थी।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: 'यह तो अभी ट्रेलर है...' पीएम मोदी ने बिहार की जनसभा में क्यों कही ऐसी बात?

Tejashwi Yadav: 'जब मेरे पिता लालू इनसे नहीं डरे तो...' ED-CBI जांच पर भड़के तेजस्वी; चाचा नीतीश पर भी किया अटैक

PM Modi: 'दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन...', I.N.D.I.A के विजन और विश्वसनीयता पर PM मोदी ने ली चुटकी

Categories: Bihar News

PM Modi in Bihar: 'यह तो अभी ट्रेलर है...' पीएम मोदी ने बिहार की जनसभा में क्यों कही ऐसी बात?

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 9:42pm

रमण शुक्ला, पटना। तीन दिन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दूसरी बार बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किए। नवादा में उपस्थित जन-समूह से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह तो ट्रेलर है। अभी तो भारत को बहुत आगे लेकर जाना है। अभी तो देश को और बिहार को और ऊंचाइयों पर ले जाना है।

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं, जिसमें गांव की तीन करोड़ बेटियों को लखपति दीदी बनाना और गांव की बेटियों को ड्रोन पायलट बनाना सम्मिलित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आरंभ की है, ताकि माध्यम वर्ग को बिजली बिल से राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि इस बार मोदी की पहली चुनावी सभा चार अप्रैल को जमुई में हुई थी।

मोदी की गारंटी से परेशान है घमंडिया गठबंधन

मोदी सरकार की यह गारंटियां घमंडिया गठबंधन को परेशान कर रही है। विपक्ष के कुछ नेता गारंटी देने वाली बात पर प्रश्न उठाते हैं और इसे गैर-कानूनी बताकर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं। क्या परिश्रम करने की गारंटी देना गुनाह है? विपक्ष ने गारंटी को गुनाह बना दिया है।

विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि अहंकार में डूबे विपक्षी गठबंधन को यह कभी समझ नहीं आएगा। चुनाव में झूठ बोलकर वोट लेने वालों को कभी यह समझ नहीं आएगा। ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी’। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की गारंटी को पूरा करके दिखाया।

खरगे के धारा-370 वाले बयान पर किया अटैक

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि खरगे कहते हैं कि भाजपा वाले अन्य राज्य में आकर अनुच्छेद-370 की बात क्यों करते है, लेकिन जम्मू-कश्मीर देश का महत्वपूर्ण अंग है और बिहार के अनेक नौजवानों ने कश्मीर और मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इरादा भारत के टुकड़े-टुकड़े करने का है। उन्होंने जनता से पूछा कि ऐसी भाषा बोलने वाले एवं बलिदानियों का अपमान करने वालों को माफ किया जा सकता है?

भ्रष्टाचार हटाने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार 

मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली निकालता है। सनातन विरोधी और देश के बंटवारे की बात करने वाले कांग्रेसी और विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं।

कांग्रेस को सत्ता और भ्रष्टाचार की लगी लत

कांग्रेस को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है और सत्ता से दूर जाते ही उसके नेता घबराने और विचलित होने लगते हैं। आइएनडीआइए में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर चल रहे आपसी कलह और मतभेद पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि जिसका स्वयं का हाल यह है, वह देश के कल्याण के बारे में क्या सोचेगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 4000 से ज्यादा सांसद..., PM Modi की सभा में फिसली नीतीश कुमार की जुबान

PM Modi: 'दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन...', I.N.D.I.A के विजन और विश्वसनीयता पर PM मोदी ने ली चुटकी

PM Modi: आराम और मौज के लिए नहीं जन्मा..., PM मोदी ने बिहार की जनता को बताया जीवन का लक्ष्य; विपक्ष पर भी बरसे

Categories: Bihar News

PM Modi: 'दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन...', I.N.D.I.A के विजन और विश्वसनीयता पर PM मोदी ने ली चुटकी

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 7:57pm

रमण शुक्ला, नवादा।PM Modi Bihar Visit जनसभा में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में जंगलराज हुआ करता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के अथक प्रयासों ने जंगलराज का खात्मा कर दिया। एक सुरक्षित वातावरण बनाया। अब बिहार फिर जंगल राज नहीं चाहिए। बिहार की जनता के पास अब मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के 12 करोड़ घरों में बने शौचालय महिलाओं के सम्मान की गारंटी हैं। बिहार में उज्जवला योजना के तहत दिए गए लगभग 1.25 करोड़ गैस कनेक्शन धुएं से आजादी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 37 लाख आवास महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा की गारंटी हैं। बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी हैं कि कोई भूख नहीं सोएगा।

मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं

उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं। उसमें गांव की तीन करोड़ बेटियों को लखपति दीदी बनाना और गांव की बेटियों को ड्रोन पायलट बनाना सम्मिलित हैं। भाजपा सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आरंभ की है, ताकि माध्यम वर्ग को बिजली बिल से राहत मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी’। अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की गारंटी को पूरा करके दिखाया।

370 को बिहार से जोड़कर विपक्ष पर किया अटैक

प्रधानमंत्री ने खरगे के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन का कहना है कि किसी दूसरे राज्य में जाकर भाजपा वाले अनुच्छेद-370 की बात क्यों करते हैं। जम्मू-कश्मीर देश का महत्वपूर्ण अंग है, और बिहार के अनेक नौजवानों ने कश्मीर और मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इरादा भारत के टुकड़े-टुकड़े करना है। उन्होंने जनता से पूछा, ऐसी भाषा बोलने वाले एवं बलिदानियों का अपमान करने वालों को माफ किया जा सकता है?

विपक्षी एकता पर ली चुटकी

मोदी ने आइएनडीआइए पर प्रहार करते हुए कहा विपक्ष के पास न विजन है न विश्वसनीयता। वे दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन वास्तविकता में अलग राज्यों में एक-दूसरे पर अपशब्द का उपयोग करते हैं। बिहार में आइएनडीआइ अपने उम्मीदवार का भी चयन नहीं कर पा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के स्वार्थ और मजबूरी के चलते साथ आए लोग हैं। भ्रष्टाचारियों और देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है। यह लोग सनातन धर्म को समाप्त करने और भारत का फिर से विभाजन करने की बात करते हैं। दो दिन पहले कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें भी तुष्टीकरण की छाप स्पष्ट दिखाई पड़ती है।

आंख दिखाने वाले आटा को तरस रहे

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी थी, जिससे तीन तलाक जैसी महिला विरोधी कुप्रथा खत्म हो गई, आज भारत के दुश्मन अनाज के लिए भी तरस रहे हैं।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण रोकने के लिए बहुत साल तक प्रयास किया, मगर मोदी की गारंटी के कारण आज अयोध्या में राम मंदिर का शिखर आसमान में छू रहा है।

रामंदिर के मुद्दे पर विपक्ष पर किया प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर देशवासियों के चंदा से बना है, लेकिन विपक्ष की पार्टियों ने राम मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का भी अपमान किया, इनके अंदर प्रभु श्री राम के लिए इतना जहरभरा है की विपक्ष के कुछ नेता शामिल हुए तो उनको छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जनता जानती है कि मोदी की गारंटी चलती रही तो इंडी गठबंधन के वोट बैंक की दुकान ही बंद जाएगी। इसलिए यह लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे है।

बाबा साहेब का नाम ले विपक्ष पर कसा तंज

तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन बाबा साहेब आंबेडकर की बात करते है, लेकिन इतने वर्ष शासन किया, मगर जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होने दिया।

सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा से संतोष सुमन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, विजय चौधरी एवं अशोक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: आराम और मौज के लिए नहीं जन्मा..., PM मोदी ने बिहार की जनता को बताया जीवन का लक्ष्य; विपक्ष पर भी बरसे

Bihar Politics: 4000 से ज्यादा सांसद..., PM Modi की सभा में फिसली नीतीश कुमार की जुबान

Nawada News: पीएम मोदी के नवादा आने से ग्रामीणों का हो गया भला, लोगों में खुशी की लहर; लेकिन करनी पड़ी फसल की कटाई

Categories: Bihar News

PM Modi: आराम और मौज के लिए नहीं जन्मा..., PM मोदी ने बिहार की जनता को बताया जीवन का लक्ष्य; विपक्ष पर भी बरसे

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 6:39pm

रमण शुक्ला, नवादा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते विपक्षी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने दावा किया कि आईएनडीआईए वाले भारत का विभाजन कर दो टुकड़े में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। देश के साथ धोखा कर रहे हैं। भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वे दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। उनके घोषणा-पत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है।

धारा-370 पर खरगे का बयान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अनुच्छेद-370 पर दिया गया बयान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा है। विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू नहीं होने दिया। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। आज भारत को आंख दिखाने वाले आटे के लिए तरस रहे हैं। विपक्षी मंच पर तो एक साथ खड़े होते है, लेकिन राज्यों में जाते ही अलग-अलग हो जाते हैं। वे आपस में ही सिर फुटौव्वल कर रहे।

मोदी आराम और मौज के लिए नहीं जन्मा: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग उन्हें आराम करने को कहते हैं, तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि मोदी आराम और मौज के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए जन्मा है। आइएनडीआइए वस्तुत: भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली निकालता है।

विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि सनातन विरोधी और देश के बंटवारे की बात करने वाले कांग्रेसी और विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं। कांग्रेस को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है और सत्ता से दूर जाते ही ये घबराने और विचलित होने लगते हैं। मोदी का संकल्प है। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।

मोदी की गारंटी से परेशान है विपक्ष: PM मोदी

पीएम ने कहा कि विपक्ष वाले मोदी की गारंटी से परेशान हैं। वे मोदी की गारंटी पर प्रतिबंध की मांग कर रहे। वे लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मगही में लोगों का अभिवादन कर भाषण आरंभ किया।

चंद्रगुप्त के शौर्य और चाणक्य के भौतिक क्षमता की धरती 

पीएम ने कहा कि मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की भौतिक क्षमता और देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है। यह क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। जनता का आशा और उमंग देख कर यह साफ पता चल रहा है कि नवादा के साथ पूरे बिहार में राजग का परचम लहराने जा रहा है।

पूरा देश कह रहा, फिर एक बार मोदी सरकार: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भारत ने जो विकास के लिए कार्य हुए है, एनडीए को मिल रहे जनसमर्थन में उसकी झलक दिख रही है, इसलिए आज पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। जनता से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को कमल पर दिया हर एक वोट विकसित भारत के सपने को और अधिक मजबूत करेगा और देश में सफलता के मार्ग प्रशस्त करेगा।

लाल किले से कहा था- यही सही समय है

मोदी ने कहा कि लाल किले से उन्होंने कहा था, ‘यही समय है, सही समय है।’ भारत के इतिहास में कई शताब्दी बाद यह बहुमूल्य समय आया है, जिसमें सब मिलकर काम करेंगे तो गरीबी दूर कर भारत विकसित हो सकता है। बिहार की जनता ने बीते 10 वर्षों में देश हित में लिए गए अनेक बड़े निर्णय देखे है।

गरीबी खत्म करने के मिशन पर भाजपा सरकार

पीएम ने कहा कि आज बिहार में आधुनिक आधारभूत संरचना, आधुनिक एक्सप्रेस-वे, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण, और आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भाजपा सरकार देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटी हुई है।

2014 से पहले का किया जिक्र

पीएम ने आगे कहा कि 2014 से पहले देश में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति थी। करोड़ों देशवासी बेघर थे, गांवों में जनता खुले में शौच करने पर मजबूर थी, न गैस का कनेक्शन था, न नल से जल आता था, गरीब का राशन बिचौलिये खा जाते थे। अस्पताल में इलाज के लिए गरीब को दर-दर भटकना पड़ता था।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि गरीबों के सेवक मोदी ने देश के हर गरीब की गरीबी दूर करने का निर्णय लिया। बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए वह आजादी के बाद के छह दशकों में भी नहीं हुआ था। इसके परिणामस्वरूप पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से ऊपर जनता गरीबी रेखा से ऊपर आई है।

यह भी पढ़ें: PM Modi In Bihar: बिहार की धरती से पाकिस्तान को संदेश दे गए पीएम, इंडी गठबंधन पर चुन-चुन कर किए वार

Bihar Politics: 4000 से ज्यादा सांसद..., PM Modi की सभा में फिसली नीतीश कुमार की जुबान

Categories: Bihar News

Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी... कंगन घाट में 15 फीट चौड़ी सड़क अशोक राजपथ से जुड़ेगी, यात्रा हो जाएगी आसान

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 5:17pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: जल्द ही दीघा से जेपी गंगा पथ के रास्ते कंगन घाट तक वाहनों का पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इसके लिए कंगन घाट में निर्मित जेपी पथ के डाउन रैंप को मुख्य सड़क अशोक राजपथ से जोड़ने के लिए पंद्रह फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए कंगन घाट में निजी भूखंडों को अधिग्रहित करने के बाद उसके निर्माण को तोड़ने तथा अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को आरंभ हुआ।

सुरक्षा बलों की मौजूदगी में अधिकारियों ने अधिग्रहित भूखंड से निर्माण को जेसीबी से तोड़वाया। इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।मौके पर मौजूद जेपी गंगा पथ के डीजीएम अरुण कुमार ने बताया कि निजी भूखंड के स्वामियों को भूअर्जन कार्यालय द्वारा भुगतान दे दिया गया है। सरकार के अधीन हुए भूखंड को सड़क निर्माण के लिए खाली किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कंगन घाट में पंद्रह फीट चौड़ी सड़क बनेगी जो जेपी गंगा पथ के डाउन रैंप और अशोक राजपथ को जोड़ेगी। अभी दीघा से गायघाट तक ही जेपी गंगा पथ पर वाहनों का परिचालन हो रहा है। गायघाट से कंगन घाट के बीच जेपी पथ परिचालन के लिए लगभग तैयार है।

कंगन घाट पर लगाए गए सोलर पैनल से जेपी गंगा पथ की एलइडी लाइट भी जलने लगी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जेपी गंगा पथ पर जल्द ही वाहनों का परिचालन शुरू होते ही पटना सिटी दशकों पुरानी जाम की समस्या का स्थायी अंत हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Bihar News: सुशील मोदी ही नहीं, इन नेताओं को भी हुआ था कैंसर; किसी ने गंवाई जान तो किसी ने जीत ली जंग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: महिला सांसद बनना नहीं आसान, नारी तभी 'शक्ति' जब हो नेताजी की रिश्तेदार; पढ़ लीजिए पिछला रिकॉर्ड

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 4:56pm

कुमार रजत, पटना। Bihar Politics News Hindi:  चुनावों में महिला शक्ति की बातें तो खूब होती हैं, मगर टिकट देने के समय महिलाएं पिछड़ जाती हैं। पिछले तीन लोकसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो दोनों गठबंधनों को जोड़कर भी महिला उम्मीदवारों की संख्या एक दर्जन के आंकड़े को नहीं छू पाती।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार के प्रमुख दलों ने 11 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में महज नौ महिला उम्मीदवार ही मैदान में रहीं। इस बार अभी तक दोनों गठबंधनों से नौ महिला उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ है। सबसे बड़ी बात कि टिकट पाने में उन्हीं महिलाओं का दबदबा है, जो राजनीतिक परिवार से जुड़ीं हैं।

यानी, जिनके पति, पिता या कोई रिश्तेदार पहले से सांसद या विधायक हों। इस बार भी नौ में छह महिला उम्मीदवार राजनीतिक घराने से हैं, जिनमें मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, शांभवी चौधरी, वीणा देवी, लवली आनंद और विजयलक्ष्मी कुशवाहा शामिल हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन और राजग दोनों ओर से कुल 80 प्रत्याशियों में महज नौ महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।

रमा देवी, रंजीत रंजन इसकी उदाहरण

इनमें शिवहर से भाजपा की रमा देवी ने जीत हासिल की, जो पूर्व मंत्री स्व. बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी हैं। सुपौल से रंजीत रंजन को कांग्रेस ने टिकट दिया, जो पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। वैशाली से लोजपा के टिकट पर जदयू विधानपार्षद दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी ने जीत हासिल की।

सिवान से विधायक जगमातो देवी की बहू कविता सिंह ने जदयू के टिकट पर जीत दर्ज की। पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राजद के टिकट पर सिवान, पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर मुंगेर, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने राजद के टिकट पर पाटलिपुत्र, जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार ने कांग्रेस के टिकट पर सासाराम और पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी ने राजद के टिकट पर नवादा सीट से चुनाव लड़ा था, मगर सभी को हार का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल कुमारी बांका से 2010 के उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बन चुकी हैं। जदयू के पूर्व सांसद अजीत सिंह की पत्नी मीना सिंह भी बिक्रमगंज और भोजपुर से जीत दर्ज कर चुकी हैं।

पटना पूर्वी लोकसभा सीट से तारकेश्वरी सिन्हा चुनी गई थीं पहली महिला सांसद लोकसभा चुनावों में भले ही अब राजनीतिक घरानों की महिलाओं का दबदबा हो, मगर इसकी शुरुआत ऐसी नहीं थी। वर्ष 1952 में हुए देश के पहले आम चुनाव में पटना पूर्वी लोकसभा सीट से तारकेश्वरी सिन्हा ने जीत दर्ज की थी। वह छात्र राजनीति से आई थीं और स्वतंत्रता संग्राम में भी सक्रिय रही थीं।

वह बिहार की पहली महिला सांसद थीं। उन्होंने लगातार चार चुनावों में पटना पूर्वी सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भी राजद से कांति सिंह, जदयू से अश्वमेध देवी जैसी कई महिला सांसद रहीं जिन्होंने राजनीति में अपने दम पर पहचान बनाई।

इस बार दोनों गठबंधनों से नौ को टिकट इस बार दोनों प्रमुख गठबंधनों से नौ महिला उम्मीदवारों को अभी तक टिकट मिला है। राजग की ओर से चार महिला उम्मीदवार हैं। इनमें शिवहर से जदयू ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को टिकट दिया है।

शांभवी चौधरी, वीणा देवी को टिकट

सिवान से जदयू ने पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं लोजपा ने समस्तीपुर से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी, जबकि वैशाली से जदयू विधानपार्षद दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है। महागठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर लालू प्रसाद की दो बेटियां किस्मत आजमा रही हैं।

पाटलिपुत्र से मीसा भारती, जबकि सारण से रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं। पूर्णिया से विधायक बीमा भारती, जमुई से अर्चना रविदास और मुंगेर से अनिता देवी को राजद ने टिकट दिया है। वैशाली से पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला को राजद का टिकट मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Bihar News: सुशील मोदी ही नहीं, इन नेताओं को भी हुआ था कैंसर; किसी ने गंवाई जान तो किसी ने जीत ली जंग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 4000 से ज्यादा सांसद..., PM Modi की सभा में फिसली नीतीश कुमार की जुबान

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 4:30pm

जागरण टीम, पटना। नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और हम सब विवेक ठाकुर को भारी मतों से जिताने का निवेदन करने आये हैं। प्रधानमंत्री जी ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई है। भूलियेगा नहीं कि बिहार में 2005 के पहले क्या हाल था। कितने हिन्दू-मुस्लिम झगड़े होते थे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं। 10 लाख सरकरी नौकरी व रोजगार देंगे। 5 लाख को चुके हैं। मिलजुलकर और बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा 18वां, जबकि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी जी का दसवां साल चल रहा है। यह कार्यकाल आगे भी जारी रहेगा। पांच साल तक तो कोई दिक्कत नहीं है। हमें पूरी उम्मीद है कि चार हजार से ज्यादा सांसद रहेंगे इनके पक्ष में। 

दरअसल नीतीश कुमार कहना चाहते थे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 सौ से अधिक उम्मीदवार जीतकर ससंद पहुंचेंगे। हालांकि उनकी जबान फिसल गई और वह 400 की जगह 4 हजार सांसद होने की बात कह दी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: रोहिणी से लेकर शांभवी तक... वो कैंडिडेट; जो लोकसभा चुनाव से कर रहे पॉलिटकल करियर की शुरुआत

Bihar Teachers: 1 लाख 87 हजार Niyojit Sikshak जल्द बनेंगे राज्यकर्मी, जानें कहां तक पहुंची पदस्थापन की प्रक्रिया?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: रोहिणी से लेकर शांभवी तक... वो कैंडिडेट; जो लोकसभा चुनाव से कर रहे पॉलिटकल करियर की शुरुआत

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 4:01pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव की जंग इस बार अनोखी है। लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका है जब एक दर्जन से अधिक नाम इस श्रेणी के सामने आए हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में हैं। इनमें से भी अब तक आधा दर्जन नाम ऐसे हैं जाे अपने राजनीतिक करियर का आरंभ ही लोकसभा चुनाव से कर रहे हैं। ये सभी दलीय प्रत्याशी हैं।

लोकसभा चुनाव से ही राजनीतिक करियर का डेब्यू 

अब तक आधा दर्जन दलीय प्रत्याशी के नाम इस रूप में सामने आए हैं, जो अपने राजनीतिक करियर का डेब्यू ही लाेकसभा चुनाव से कर रहे। इनमें पक्ष और विपक्ष दोनों गठबंधन के प्रत्याशी हैं। छपरा से मैदान में राजद के प्रत्याशी के रूप में जनसंपर्क कर रहीं रोहिणी आचार्य का नाम इसमें प्रथम है।

इसी तरह मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी भी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोजपा के टिकट पर अपना राजनीतिक डेब्यू कर रहीं हैं। मुंगेर से राजद की टिकट पर अशोक महतो की पत्नी अनिता महतो भी पहली बार लोकसभा चुनाव से ही आरंभ कर रहीं हैं।

जमुई में एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरुण भारती भी अपने राजनीतिक करियर का डेब्यू कर रहे हैं। सिवान से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के टिकट पर मैदान में उतरी विजयलक्ष्मी का भी यह पहला चुनाव है।

सासाराम से शिवेश राम भी भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव में डेब्यू कर रहे हैं। इन नामाें के अतिरिक्त कई अन्य नाम लाइन में भी हैं, जो अपने राजनीतिक करियर का आरंभ लोकसभा चुनाव से करने की तैयारी में हैं।

विधायक रहे नेताओं की भी संख्या कम नहीं

ऐसे राजनीतिज्ञों की संख्या कम नहीं जो विधायक हैं या फिर रहे हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में दलीय प्रत्याशी के रूप में हैं। इनमें कांग्रेस की टिकट पर भागलपुर से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे अजीत शर्मा का नाम सबसे ऊपर है।

जदयू छोड़कर राजद में गयीं पूर्व मंत्री बीमा भारती को राजद ने पूर्णिया लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है। इसी कतार में जदयू के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा का भी नाम है। जदयू को छोड़ वह राजद मे गए और फिर राजद ने उन्हें औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा के विधायक रहे मिथिलेश तिवारी को उनके दल ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से उतारा है। उनका भी यह पहला लोकसभा चुनाव है। राजद विधायक सुधाकर सिंह भी पहली बार बक्सर से ही राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद का नाम है। वह विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, पर पहली बार भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा है।

यह भी पढ़ें: Bihar Teachers: 1 लाख 87 हजार Niyojit Sikshak जल्द बनेंगे राज्यकर्मी, जानें कहां तक पहुंची पदस्थापन की प्रक्रिया?

NIA Raid : माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश के खिलाफ NIA का ताबड़तोड़ छापा, बिहार और यूपी के 11 ठिकानों पर कार्रवाई

Categories: Bihar News

Bihar Teachers: 1 लाख 87 हजार Niyojit Sikshak जल्द बनेंगे राज्यकर्मी, जानें कहां तक पहुंची पदस्थापन की प्रक्रिया?

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 3:29pm

दीनानाथ साहनी, पटना। बिहार में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले नियोजित शिक्षकों के पदस्थापन करने की तैयारी तेजी से चल रही है। शिक्षकों के पदस्थापन के लिए चयनित जिले में विद्यालय आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन से होगा। विद्यालय आवंटन के पहले सभी संबंधित शिक्षकों की काउंसलिंग राज्य मुख्यालय में होगी।

शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, काउंसलिंग में शिक्षकों के उन सभी प्रमाण-पत्रों एवं कागजातों का सत्यापन होगा, जो सक्षमता परीक्षा के आनलाइन फार्म भरते समय दिए गए थे। काउंसलिंग शिड्यूल को तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द जारी किया जाएगा।

सक्षमता परीक्षा में 1 लाख 87 हजार 615 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं। इनमें ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के 5 हजार 313, नौवीं-दसवीं के 20 हजार 354, छठी-आठवीं के 22 हजार 941 और पहली से पांचवीं कक्षा के 1 लाख 39 हजार 10 शिक्षक हैं। ये सभी विशिष्ट अध्यापक बनने वाले हैं।

इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते वक्त ही तीन जिलों के विकल्प लिया गया था। शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में प्राप्त अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किया गया है।

योगदान की तिथि से बनेंगे राज्यकर्मी

चयनित जिले में संबंधित शिक्षकों के पदस्थापन के लिए विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी हो रही है। आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से संबंधित शिक्षकों का पदनाम बदल कर विशिष्ट अध्यापक का हो जाएगा। इसके साथ ही योगदान की तिथि से ही इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा भी मिल जाएगा।

सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया वही होगी, जो बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आधार पर विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए अपनायी गयी थी।

विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन के आधार पर हुआ था। इससे यह साफ है कि सक्षमता परीक्षा में सफल नियोजित शिक्षकों का विद्यालय आवंटन भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन के आधार पर होगा।

15 से 22 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र के सॉफ्टवेयर में रिक्तियों की एंट्री

शिक्षा विभाग ने राज्य के शहरी क्षेत्र के सॉफ्टवेयर में विद्यालयों में रिक्तियों की विषयवार एंट्री का काम 15 से 22 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है।

15 अप्रैल को पूर्णिया प्रमंडल, 16 अप्रैल को कोशी एवं भागलपुर प्रमंडल, 17 अप्रैल को मुंगेर प्रमंडल, 18 अप्रैल को दरभंगा प्रमंडल, 19 अप्रैल को तिरहुत प्रमंडल, 20 अप्रैल को मगध प्रमंडल, 21 अप्रैल को सारण प्रमंडल एवं 22 अप्रैल को पटना प्रमंडल के जिलों के सरकारी विद्यालयों की विषयवार रिक्तियों की सॉफ्टवेयर में एंट्री होगी।

यह भी पढ़ें: 'हैलो, आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म केस में गिरफ्तार हुआ है', जालसाजों ने पटना के सिपाही से ही ठग लिए 45 हजार रुपये

'Lalu Yadav की प्राथमिकता बेटे-बेटियों और रिश्तेदार', RJD सुप्रीमो पर अब इस कद्दावर नेता ने कसे तीखे तंज

Categories: Bihar News

JEE Main 2024 पेपर वायरल होने पर NTA ने दी सफाई, बताया अफवाह; अब इन छात्रों पर होगा एक्शन

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 3:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। JEE Main Exam 2024 जेईई मेन का प्रश्न पत्र तीसरे दिन भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहा। कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रश्न-पत्र लीक की अफवाह उड़ती रही। परीक्षा देकर निकल कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गये प्रश्न व वायरल हो रहे कुछ प्रश्नों को सही कहा है।

टेलीग्राम पर भी प्रश्न पत्र प्रसारित रहा। प्रश्न प्राप्त के लिए टेलीग्राम पर पांच हजार रुपये लिये जा रहे हैं। जेईई मेन के लीक पेपर 100 प्रतिशत ओरिजनल पेपर के नाम पर बेचे जा रहे हैं।

इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कहा कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी है। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा के पहले दिन चार अप्रैल को 10 लोग पकड़े गये थे। अलग-अलग राज्यों से पकड़े गये छात्रों पर एफआइआर दर्ज करा दी गयी है। एनटीए भी इस मामले की जांच कर रही है। 

एनटीए ने किया छात्रों को सावधान

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि बाजार में फर्जी प्रश्न पत्र बेचे जा रहे हैं। एग्जाम के समय कई ऐसे गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। छात्रों एवं अभिभावकों को इस प्रकार के गिरोह से सतर्क रहने की जरूरत है। छात्र इस तरह के गिरोह के चक्कर में न पड़ें। ये लोग केवल पैसा कमाने के लिए इस तरह का काम करते हैं।

पकड़े गये छात्रों को आगामी परीक्षाओं से किया जाएगा वंचित

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के डाटा की एनालिसिस की जा रही है। परीक्षा के दौरान छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे छात्र जिनके व्यवहार में परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का संशय पाया जाता है, तो परीक्षा के बाद उनके बारे जांच की जाएगी। इसके बाद यदि छात्र नकल करने या अनुचित साधनों के उपयोग करने का दोषी साबित होते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। विद्यार्थी आगामी वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।

ब्रेक में जाने-आने पर भी बायोमेट्रिक जांच की जा रही है 

एनटीए द्वारा इस वर्ष परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ सुचारु रूप से कराने के लिए मल्टीपल वैरिफिकेशन, बायोमेट्रिक, इ-केवाइसी, विद्यार्थियों की चैकिंग एवं विभिन्न एआइ बेस्ड टूल्स का प्रयोग किया गया है। एनटीए द्वारा इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वाड तक भेजे गये हैं। इस वर्ष पहली बार परीक्षा के दौरान बायो ब्रेक में जाने-आने पर भी बायोमेट्रिक जांच की जा रही है।

जेईई मेन अब आठ और नौ अप्रैल को आयोजित की जायेगी। 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पारी में होगी। अप्रैल सत्र में परीक्षा के लिए जनवरी के मुकाबले ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 12 लाख 57 हजार है। परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak: शिक्षा विभाग के इस एक फैसले ने ग्रामीण छात्राओं की बढ़ाई परेशानी! अभिभावक भी मोड़ रहे मुंह

PM Modi In Bihar: बिहार की धरती से पाकिस्तान को संदेश दे गए पीएम, इंडी गठबंधन पर चुन-चुन कर किए वार

Categories: Bihar News

KK Pathak: केके पाठक के राज में कर रहे थे चालाकी... अब पूरा धंधा ही हो गया चौपट; जानिए क्या है मामला?

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 2:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के राज में बेईमानी करना एक डेस्क-बेंच बनाने वाली एजेंसी को भारी पड़ गया। केके पाठक के विभाग के अधिकारी ने उस एजेंसी को काली सूची में डाल दिया है, साथ ही भुगतान पर रोक लगा दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

 राजकीयकृत चिरैयाटांड़ उच्च माध्यमिक स्कूल में लकड़ी की कुन्नी से बनी बेंच-डेस्क टूटने की खबर दैनिक जागरण छपने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) शनिवार को एक्शन में दिखे। वे एजेंसी द्वारा स्कूल को दी गई बेंच -डेस्क की जांच करने स्कूल पहुंचे।

उनके साथ अभियंता पिंटू कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल मौजूद थे। डीईओं ने बेंच-डेस्क की जांच की और पाया कि ज्ञान टेक्नोलाजिकल सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड (एजेंसी) द्वारा इस स्कूल को लकड़ी की कुऩ्नी से निर्मित 50 जोड़ा बेंच-डेस्क दी है। यहीं नहीं एजेंसी ने प्रधानाध्यापक से गलत तरीके से ढाई लाख के बिल पर भी हस्ताक्षर कराया।

एजेंसी को काली सूची में डाल दिया गया: डीईओ संजय कुमार

डीईओ संजय कुमार ने बातचीत में बताया कि एजेंसी को काली सूची में डाल दिया गया है। साथ ही उसके बिल के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई। उक्त एजेंसी द्वारा जहां भी बेंच-डेस्क उपलब्ध करायी गई है उसकी भी जांच की जाएगी। डीईओ ने कहा कि जिले के स्कूलों को कुल 68 हजार बेंच-डेस्क दिया जाना है। इनमें से 44 हजार बेंच-डेस्क की आपूर्ति हो चुकी है। शेष 24 हजार बेंच-डेस्क का वितरण जांच के बाद होगा।

ज्ञात हो कि राजकीकृत चिरैयाटांड़ उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखकर ज्ञान टेक्नोलाजिकल सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड (एजेंसी) द्वारा लकड़ी की कुन्नी से बनी 50 जोड़ा बेंच-डेस्क देने की शिकायत की थी। यह भी कहा था कि खराब गुणवत्ता वाली ये बेंच-डेस्क टूटने लगी हैं।

एजेसी द्वारा गलत तरीके से जिला शिक्षा कार्यालय का हवाले देते हुए ढाई लाख रुपये के बिल पर हस्ताक्षर भी कराया।  

डीईओ ने बच्चों से भी की बात, चेतना सत्र में शामिल हुए

डीईओ संजय कुमार सुबह 10 बजे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उस समय स्कूल में चेतना सत्र की तैयारी चल रही थी। वे बच्चों के साथ चेतना सत्र में भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों से बातें भी की और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। डीईओ ने स्कूल में बने आइसीटी लैब, प्रयोगशाला और पुस्तकालय को भी देखा। वे स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। मौके स्कूल की प्रधानाध्यापक मधु कुमारी, सहायक जितेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Bihar News: सुशील मोदी ही नहीं, इन नेताओं को भी हुआ था कैंसर; किसी ने गंवाई जान तो किसी ने जीत ली जंग

Categories: Bihar News

तेजस्वी यादव ने PM Modi से पूछे 10 चुभते सवाल, भ्रष्टाचार-परिवारवाद समेत कई मुद्दों पर घेरा

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 12:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है। एनडीए की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव मैदान में रैलियों के जरिये मोर्चा संभाल लिया है।

दूसरी ओर, विपक्ष के खेमे में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य कई नेता मैदान में उतर गए हैं। जमुई के बाद रविवार को प्रधानमंत्री एक बार फिर बिहार के दौर पर हैं और आज वे नवादा में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

प्रधानमंत्री की इस रैली के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मसले पर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने एक्स मीडिया पर पीएम से 10 सवालों के जरिये भ्रष्टाचार पर भाजपा का पक्ष स्पष्ट करने की मांग की है।

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में क्या कुछ लिखा

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इंस्टीटयूशनल, आर्गेनाइज्ड और सिस्टमेटिक करप्शन यानी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष और विपक्षी नेताओं को भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते हैं। रैली में उन्हें बताना चाहिए कि विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने सीबीआइ, ईडी, आइटी की मदद से कैसे भाजपा की सदस्यता ली।

कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान,भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते है?

जांच एजेंसियों की मदद एवं छापे के बाद इलेक्ट्राल बॉन्ड के जरिये कैसे और क्यों बड़ी कंपनियां हजारों करोड़ रुपये भाजपा के खाते में डालती हैं। कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते है?

परिवार को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से हमलवार होते हुए कहा कि उसने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी हैं। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री बताएंगे के 2014 में युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी जिसे अब वे भूल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Politics: 'हम क्या करें... बेटा, बेटी-दामाद सब जाएंगे', परिवारवाद पर Rohini Acharya ने पीएम मोदी को घेरा

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'हम क्या करें... बेटा, बेटी-दामाद सब जाएंगे', परिवारवाद पर Rohini Acharya ने पीएम मोदी को घेरा

Dainik Jagran - April 7, 2024 - 11:48am

एएनआई, पटना। PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 घंटे में दोबारा बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। विपक्ष पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साध रहा है।

पहले राजद नेता तेजस्वी ने पीएम मोदी के नवादा दौरे से पहले तंज कसा है और एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दस सवाल पूछे। अब लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भी पीएम मोदी के इस दौरे पर सवाल खड़ा किया है।

रोहिणी आचार्य ने क्या कुछ कहा

#WATCH | Bihar: On BJP MP Rajiv Pratap Rudy's remark, RJD president Lalu Prasad Yadav's daughter and RJD candidate from Saran LS seat, Rohini Acharya, says "He should go between the public, only then he will understand what the reality is..."

On PM Modi's rally in Nawada, she… pic.twitter.com/EcolsLjPyM

— ANI (@ANI) April 7, 2024

नवादा में पीएम मोदी की रैली को लेकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। परिवारवाले सभी जाएंगे। बेटा-बेटी और दामाद सब जाएंगे। उनका सब इंतजार कर रहे हैं। 

रोहिणी आचार्य ने आगे कहा कि लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सारण में चीनी मिल स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। अब तक किया गया है।

वहीं, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की टिप्पणी पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए तभी उन्हें समझ आएगा कि हकीकत क्या है।

ये भी पढ़ें- 

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...

PM Modi Bihar Visit: पीएम के नवादा दौरे को लेकर बदला रूट चार्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद: यहां से होगा आवागमन

Categories: Bihar News

NIA Raid : माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश के खिलाफ NIA का ताबड़तोड़ छापा, बिहार और यूपी के 11 ठिकानों पर कार्रवाई

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 11:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को बिहार के कैमूर और उत्तर प्रदेश के बलिया में 11 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सीपीआइ माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश से जुड़े कांड में की गई है।

इस दौरान एनआइए की टीम ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत कई डिजिटल उपकरण, नक्सलियों की वर्दी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

10 नवंबर को बलिया से गिरफ्तार हुए थे अभियुक्त 

एनआइए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले साल 10 नवंबर को बलिया से पांच अभियुक्तों को हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, साहित्य और किताबों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को सबसे पहले यूपी एटीएस ने दर्ज किया था, जिसके बाद एनआइए ने इसकी जांच संभाली।

इन राज्यों में कैडर को पुनर्जीवित करने की थी साजिश

एनआइए की अब तक की जांच के अनुसार, नक्सली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कैडर को फिर से पुनर्गठित करने की साजिश रच रहे थे। इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों के विरुद्ध फरवरी में चार्जशीट भी हो चुकी है। इसी सिलसिले में कैमूर व बलिया में छापेमारी की गई।

भभुआ में भी छापेमारी

इधर, भभुआ से जागरण संवाददाता के अनुसार, बेलांव थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव में शनिवार को एनआइए की टीम ने छापेमारी की। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

पुलिस सूत्रों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बसुहारी गांव निवासी नथुनी राम के यहां कुछ वर्ष पूर्व एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई थी। तब कुछ हथियार भी बरामद किए गए थे।

इसी मामले में एनआइए की टीम बसुहारी गांव पहुंची और नथुनी राम के घर की तलाशी लेकर पूछताछ की। इसके बाद एनआइए की टीम लौट गई।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?

Patna News: नशीली दवाओं के अवैध गोदामों पर औषधि विभाग का ताबड़तोड़ छापा, 40 लाख से अधिक की नशीली दवाएं और शराब जब्त

Categories: Bihar News

Patna News: नशीली दवाओं के अवैध गोदामों पर औषधि विभाग का ताबड़तोड़ छापा, 40 लाख से अधिक की नशीली दवाएं और शराब जब्त

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 11:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। नशीली दवाओं की सूचना पर चार अवैध गोदामों में छापेमारी करने पहुंची औषधि विभाग की टीम को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। चारो गोदामों से 25 लाख की नशीली दवा, 15 लाख के सैंपल व अन्य प्रतिबंधित दवाओं के साथ 750 एमएल की 200 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

देररात तक दवाओं की सूची तैयार कर रही टीम के अनुसार, गोदामों में एक करोड़ से अधिक की दवाएं जब्त होंगी। मौके से दो कर्मचारियों बाढ़ निवासी अजीत कुमार व गणेश कुमार को गिरफ्तार कर पीरबहोर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। ड्रग एंड कॉस्मेटिक के साथ नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

10 लोगों की टीम ने की कार्रवाई

बेनी माधवलेन के गोदामों में नशीली दवाओं के भंडारण की सूचना गुरुवार को औषधि निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सहायक औषधि नियंत्रक को दी थी। सूचना सत्य पाए जाने के बाद शनिवार को गोविंद मित्रा रोड के जितेंद्र कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, पंकज कुमार, यशवंत कुमार झा, समेत नौ औषधि निरीक्षकों के साथ सहायक औषधि नियंत्रक ने छापेमारी की।

दवाओं की गुणवत्ता बिगाड़ जान से खिलवाड़

औषधि निरीक्षकों ने पेंटाजोसिन, डायलेक्स जीसी, केटामिन जैसी दवाएं बड़ी मात्रा में जब्त कीं। इसके अलावा कुत्ता काटे का इंजेक्शन एआवी, सांप काटे का इंजेक्शन एवीएस, एल्यूबिन, फैक्टर 8 व 9, कैंसर की कई दवाएं फ्रिज से बाहर मिलीं।

इस गर्मी में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रहने वाली दवाएं 39 डिग्री सेल्सियस में पड़ी थीं। इससे रोगियों को फायदे की जगह उनकी जान तक जा सकती है। 25 ब्लड बैग के अलावा 15 लाख से अधिक कीमत के फिजिशयन सैंपल व अन्य दवाएं जब्त की गईं।

दवा की पेटियों में मंगा रहे थे शराब पटना

दवा की पेटियों में शराब मंगाकर बेचने का मामला सामने आने से पुलिस चौकन्नी हो गई है। मकान मालिक के घर में मिली वृद्धा ने बताया कि होली के कुछ दिन पूर्व ही गोदाम किराए पर लिया गया था।

वहीं पुलिस का मानना है कि पूरा गोदाम इतने कम समय में नहीं भरा जा सकता है। ऐसे में मकान मालिक रविंद्र सिंह भी संदेह के घेरे में है।

टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। जब्त शराब दिल्ली व पंजाब में बनी थी तथा चंडीगढ़ में बेची जानी थी।

यह भी पढ़ें: Pashupati Paras: पारस को हाजीपुर सीट का मलाल, फिर भी भतीजे चिराग पासवान के लिए करेंगे प्रचार

Patna News: फ्लैट खरीदने के लिए ससुरालवालों ने मांगे 15 लाख, नहीं दे पाने पर मारपीटकर घर से निकाला

Categories: Bihar News

Patna News: फ्लैट खरीदने के लिए ससुरालवालों ने मांगे 15 लाख, नहीं दे पाने पर मारपीटकर घर से निकाला

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 10:59pm

संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना के मसौढी थाना के श्रीनगर निवासी कमलेश प्रसाद की पुत्री रिमा कुमारी को 15 लाख रूपये दहेज की खातिर ससुरालवालों द्वारा प्रताडित कर घर से निकाल देने और दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में रिमा देवी ने अपने पति सह धनरूआ थाना के चिरैयांटांड ग्रामवासी संटू यादव, ससुर तारकेश्वर यादव, सास सियामणी देवी, देवर पुरूषोंतम कुमार, ननद पिंकी कुमारी और नीलम देवी के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

फ्लैट खरीदने के लिए मांगे 15 लाख रुपये

मिली जानकारी के मुताबिक, रिमा कुमारी की शादी 26 अप्रैल ,2018 को दोनों पक्षों की पूर्ण सहमति से संटू यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के दस दिन तक रिमा कुमारी ससुराल में ठीक ढंग से रही।

आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने पटना में एक फ्लैट खरीदने के लिए उसे अपने मायके से 15 लाख रूपये मांगकर लाने को कहा। आरोप है कि रिमा द्वारा मजबूरी बताने पर आरोपित उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताडित करने लगे।

मांगी गई राशि नहीं देने पर प्रताड़ित करने की धमकी

इस बीच जानकारी मिलने पर रिमा के पिता और मां उसके ससुराल पहुंचे और उसके ससुरालवालों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने और मांगी गई रकम नहीं देने पर रिमा को प्रताड़ित करते रहने की धमकी दी।

सास व ननद पर आठ लाख के जेवर चुराने का आरोप

आरोप है कि इसबीच उसकी सास व ननद ने उसकी आलमारी तोड़कर, उसमें से उसका सारा जेवर; जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रूपये थी चुरा लिया।

मारपीटकर घर से निकाला, जान से मारने की दी धमकी

आरोप है कि बीते साल सात नंबर को आरोपितों ने मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया व दुबारा आने पर जान से मार देने की धमकी दी। हालांकि उसके पिता फिर एक बार आरोपितों को समझाने का प्रयास किए। लेकिन वे नहीं मान सकें। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में 4 दरिंदों की हैवानियत, महिला को छूरा मारकर किया घायल; फिर बारी-बारी किया दुष्कर्म

Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?

Categories: Bihar News

'हैलो, आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म केस में गिरफ्तार हुआ है', जालसाजों ने पटना के सिपाही से ही ठग लिए 45 हजार रुपये

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 10:34pm

जागरण संवाददाता, पटना। हैलो, मैं दिल्ली पुलिस से सब इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपका पुत्र सामूहिक दुष्कर्म मामले में पकड़ा गया है। वह मेरी गिरफ्त में है। इस तरह का वॉट्सऐप कॉल कर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे और उन्हें छोड़ने के नाम पर ठगी कर रहे।

साइबर ठगों ने इस बार फोन कर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार बेटे को छोड़ने का झांसा देकर पटना पुलिस के एक जवान से 45 हजार रुपये ठग लिए। सिपाही डाग स्क्वायड में तैनात है। उक्त मामले में साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। 

सिपाही का पुत्र दिल्ली में पढ़ाई करता है। कुछ दिन पहले सिपाही के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से वॉट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताया। बोला कि आपका बेटा दिल्ली में पढ़ाई करता है। हां, बोलने पर उसने कहा कि आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म में संलिप्त है और वह मेरे गिरफ्त में है।

साइबर जालसाज ने कहा कि पीड़िता गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। आप पुलिस में है, इस लिए आपका मदद करना चाहता हूं। तब वह बोले कि मेरे बेटे से बात कराइये। फोन पर पीछे से रोने की आवाज आ रही थी। इस बीच वह पहले से सहमे थे और रोने की आवाज सुनकर और डर गए।

ठगों ने कहा कि दस से 15 मिनट में 60 हजार रुपये भेज दीजिए, नहीं तो सीनियर अधिकारी को भनक लग गई तो कोई मदद नहीं कर पायेगा।

सिपाही को कुछ समझ नहीं आया और उसने ठगों के खाते में 45 हजार रुपये भेज दिया। बाद में जब बेटे से बात हुई तो पता चला कि ऐसा कोई मामला ही नहीं था। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में 4 दरिंदों की हैवानियत, महिला को छूरा मारकर किया घायल; फिर बारी-बारी किया दुष्कर्म

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 9:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 । बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि मुकेश सहनी सही मायने में 'सन ऑफ मल्लाह' होते , तो सनातन विरोधियों के कुनबे में कभी शामिल नहीं होते।

मिश्र ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि मुकेश सहनी को अब 'सन ऑफ मल्लाह' नहीं, बल्कि घोर अवसरवादी कहा जाना चाहिए, लेकिन ये ऐसे अवसरवादी साबित होंगे, जो अवसर पाकर अपना ही घर फूंक डालेंगे।

अवसरवादियों के सोहबत में जाकर मुकेश सहनी पहले ही बहुत कुछ गंवा चुके हैं, इस बार भी उनकी लुटिया डुबने वाली है। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से तीन सीट पर चुनाव लड़ी और सभी तीन सीट पर करारी हार मिली।

मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा: हरि सहनी

बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जाति -पाती की राजनीति झेलते-झेलते ऊब चुकी है।

सहनी ने भाजपा मीडिया सेंटर में वीआइपी प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुकेश सहनी को समाज के लिए कुछ करने का समय मिला था, तब तो उन्होंने कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे। इनके पास मछुआ समाज को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। भाजपा तो मछुआ समाज के उत्थान के लिए चिंतन करती है।

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी समाज के नाम पर सहयोग लेते हैं लेकिन, व्यक्तिगत भावना से जीते हैं, इस कारण उनके कहीं जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो बोलते हैं वह करते हैं। बिहार में मछुआ आयोग का गठन किया तो मत्स्य संपदा योजना से मछुआ समाज के विकास के कई काम किए गए। आज पूरा समाज एनडीए और मोदी के साथ है।

यह भी पढ़ें: 'Lalu Yadav की प्राथमिकता बेटे-बेटियों और रिश्तेदार', RJD सुप्रीमो पर अब इस कद्दावर नेता ने कसे तीखे तंज

Bihar Politics : भाजपा की शिकायत पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, अशोक चौधरी की बेटी शांभवी पर उठा दिया ऐसा सवाल

Categories: Bihar News

Pashupati Paras : चेहरे पर हाजीपुर सीट का मोह... फिर भी भतीजे चिराग के लिए प्रचार करेंगे पशुपति पारस

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 8:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस अब खुलकर भतीजा के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने चिराग के पक्ष में चुनाव प्रचार तक करने की बात कही है। वैसे शनिवार को रालोजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एनडीए से एक भी सीट नहीं मिलने का दुख पारस के चेहरे पर साफ दिखा।

उन्होंने बड़े भारी मन से कहा कि जो बीत गई सो बात गई। हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा अब भी है। शिकवा-शिकायत खत्म हो गई है। हम सभी चालीस सीटों पर एनडीए का समर्थन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो चिराग के समर्थन में प्रचार भी करने जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह मौजूद थे।

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बोले पारस

पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पशुपति पारस ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। प्रधान महासचिव केशव सिंह ने बैठक का संचालन किया।

इसके बाद पारस ने हाजीपुर की जनता को भरोसा दिलाते हुए पारस ने कहा कि राजनीति में सब दिन एक जैसे नहीं होता है। हमने ईमानदारी से हाजीपुर की सेवा की, मगर मजदूरी देने का जब समय आया तो नहीं मिला।

पार्टी को मजबूत करने के लिए करेंगे काम

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे खुद पूरे बिहार में घुम कर पार्टी को मजबूत करेंगे। इतना मजबूत करेंगे कि विधानसभा चुनाव में एनडीए हमारी पार्टी को समूचित सम्मान एवं स्थान देने पर मजबूर होगी।

प्रिंस राज ने पारस के साथ मजबूती से साथ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए, मैं चाचा पारस का ही साथ रहूंगा।

यह भी पढ़ें: Rohini Acharya: मुसीबत में घिर सकती हैं लालू यादव की बेटी रोहिणी, ये शिकायत लेकर इलेक्शन कमीशन पहुंची भाजपा

'Lalu Yadav की प्राथमिकता बेटे-बेटियों और रिश्तेदार', RJD सुप्रीमो पर अब इस कद्दावर नेता ने कसे तीखे तंज

JDU Spokesperson List में अपना नाम न देख कुशवाहा पर भड़का ये नेता, महज दो दिन में जारी करनी पड़ी तीसरी लिस्ट

Categories: Bihar News

Bihar News: नकली किताबों के गोरखधंधे का भंडाफोड़, करोड़ों की फर्जी NCERT पुस्तकें बरामद; मामला दर्ज

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 8:00pm

संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। Fake NCERT Books Recovered: बाईपास और रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत भारती भवन एनसीईआरटी की नकली किताबें छाप कर पूरे बिहार में बांटी जा रही थीं और इस तरह के गोरख धंधे का खुलासा उस वक्त हुआ जब दिल्ली से भारती भवन के अधिकारी पटना पहुंचे।

इस संबंध में बाईपास थाना एवं रामकृष्ण नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। करोड़ों रुपए के किताबों के साथ लाखों रुपये की कीमती मशीन भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा किताब छापने वाइंडिंग करने और पैकिंग करके बाहर डिलीवरी के लिए भेजने संबंधित सारा समान भी बरामद हुआ है।

किताबों सहित मशीन एंव अन्य सामग्री जब्त

रामकृष्ण नगर थाना में राजेश कुमार के गोदाम से करीब 20 से 25 करोड़ से अधिक राशि की किताबें मशीन एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया है। गोदाम और नकली किताब छापने की फैक्ट्री के संचालक राजेश कुमार के खिलाफ भारती भवन पब्लिकेशन के नई दिल्ली के अधिकारी अखिलेश कपूर ने नाम जद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

टी ए सी टी कंपनी के अधिकारी ने ये बताया

टी ए सी टी नई दिल्ली कंपनी के अधिकारी अखिलेश कपूर ने बताया कि पटना में भारती भवन और एनसीआरटी से जुड़ी किताबें के नकली प्रकाशन करके बेचे जाने की खबर मिल रहे थे इस खबर की सत्यता के लिए पटना पहुंचे।

जकरियापुर रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत आता है जहां राजेश कुमार के गोदाम में भारी मात्रा में नकली किताबों का प्रकाशन प्रिंटिंग वाइंडिंग किया जा रहा था।

पूरे बिहार में भेजी जा रही थीं नकली किताबें

उन्होंने बताया कि करीब 15 से 20 मशीन एवं कई करोड़ की की किताबें एवं अन्य सामग्री जब्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि 20 से 25 करोड़ से भी अधिक का काला कारोबार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में यहां से नकली सप्लाई की जा रही थी।

रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि पहले पटना के बाईपास थाना अंतर्गत नकली किताबों के प्रशासन और प्रिंटिंग करके छापने संबद्ध प्राथमिक के दर्द हुए थे वहां से पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर जकरियापुरी इलाके में छापेमारी की गई। राजेश कुमार समेत अन्य लोग फरार हो गया हैं। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं-

KK Pathak के राज में यह क्या? डीएम के पास अचानक पहुंची महिला, खोल दी सरकारी स्कूलों की पोल

Train News: कब दौड़ेगी बिहार के इस रूट पर ब्रॉड गेज ट्रेनें? मांग तेज, लंब समय से बंद है परिचालन

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar