Bihar News

Pawan Singh : पवन सिंह को काराकाट से किसने चुनाव लड़ने को कहा? खुद बताया सबकुछ, विरोधियों को भी दे दिया संदेश

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 10:02am

डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बिहार की कारकाट सीट से ताल ठोकने का मन बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया था।

पवन सिंह को भाजपा (BJP) ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए भोजपुरी सुपरस्टार ने टिकट वापस कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया।

अब तक सस्पेंस बरकरार था कि उन्होंने काराकाट सीट से ही क्यों चुनाव लड़ने का मन बनाया। इस पर पवन सिंह ने खुद जवाब दिया है। उन्होंने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए सब कुछ क्लियर कर दिया है। 

खुद से सोचकर काराकाट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया- पवन सिंह 

पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद से सोचकर काराकाट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि मैनें लड़ने को लेकर अपने मित्रों से भी सलाह ली थी, तब उनके दोस्तों ने कहा था कि शाहाबाद में कारकाट ही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां विकास नहीं हुआ है।

चाचा-भईया बोलते हैं, इसके बाद नजर नहीं आते

पवन सिंह ने कहा कि जब से मैंने ट्वीट किया है, तब से मैं अपने चाचा और भाइयों से सुन रहा हूं कि लोग यहां जब काम होता है तब आते हैं, उस समय तक चाचा-भईया बोलते हैं, इसके बाद नजर नहीं आते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि काराकाट क्षेत्र के लोग खुद दिखाते हैं कि काराकाट में क्या क्या काम नहीं हुआ है। कई जगहों पर सड़क और पुलिया का रुका हुआ है। यही सब सोचकर मैंने यह निर्णय लिया कि मैं काराकाट से ही चुनाव लाड़ूँगा। मेरी मां ने काराकाट की जनता को मुझे सौंप दिया है।  

यह भी पढ़ें-

Mukesh Sahani : भाजपा का नाम लेकर अचानक भावुक हो गए सन ऑफ मल्लाह, याद दिलाई पुरानी बात; कहा- साजिश करके...

Cigarette Smoke : मुंह पर उड़ाया सिगरेट का धुआं, विरोध करने पर मार दी गोली; बुजुर्ग दादी और नाबालिग बहनों को भी पीटा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: मतदान से पहले जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम; एक्शन शुरू

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 9:44am

एएनआई, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार रात जेडीयू नेता सौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरे चरण के मतदान से पहले यह प्रशासन के लिए बहुत बड़ी घटना मानी जा रही है। गोली लगने के बाद सौरव कुमार को कंकड़बाग के उमा अस्पताल भेजा गया था जहां उनकी माौत हो गई। 

पुलिस का बयान आया सामने

JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर मसौढ़ी के SDPO कन्हैया सिंह ने बताया कि सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक रिसेप्शन में शामिल होने आए थे। लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी।

जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मुनमुन कुमार नाम के एक और व्यक्ति को भी चोटें आईं।उन्हें कंकड़बाग उमा अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि, तब तक सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

पटना में कब होगा मतदान (Patna Voting Date)

पटना के दोनों संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होगा। पटना में पाटलीपुत्र और पटना साहिब में 1 जून को मतदान होगा। पाटलीपुत्र में आरजेडी से मीसा भारती और बीजेपी से राम कृपाल यादव मैदान में होंगे। 

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई

Categories: Bihar News

Bihar Heat Wave : भीषण गर्मी और लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में डेडिकेटेड वार्ड बनाने का दिया निर्देश

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 9:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ-साथ अस्पतालों के अधीक्षकों व निदेशकों के नाम एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य समिति की ओर से इस संबंध में सभी को निर्देश पत्र भी भेज दिया गया है।

जिलों को जारी एडवायजरी में कहा गया है कि अत्याधिक गर्मी और लू के प्रकोप की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा, सभी श्रेणी के अस्पतालों में गर्मी से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ये काम करने का भी निर्देश

साथ ही एंटी डायरियल मेडिसीन, एमोयबिक मेडिसीन, आइवीफ्लूइड और ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था रखें। लू अथवा गर्मी से पीडि़त जो भी रोगी आता है, उसकी हृदयगति, ब्लडप्रेशर, रेक्टल टेम्परेचर और मानसिक स्थिति की निरंतर निगरानी करें।

रोगी के लिए जितने भी आवश्यक जांच हैं, वे नियमित रूप से करें और उसे चिकित्सकीय सुविधा दें, ताकि रोगी जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।

अस्पतालों में बनाए जाने वाले डेडिकेटेड वार्ड में सातों दिन 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलों को दिए गए हैं। साथ ही वार्ड में आवश्यकता अनुसार एसी, कूलर, पीने के ठंडे पानी के साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Mukesh Sahani : भाजपा का नाम लेकर अचानक भावुक हो गए सन ऑफ मल्लाह, याद दिलाई पुरानी बात; कहा- साजिश करके...

KK Pathak : शिक्षा विभाग का एक और ऐतिहासिक फैसला, पोशाक को लेकर दिया बड़ा आदेश; स्कूलों में अब से बदल जाएगा नियम

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani : भाजपा का नाम लेकर अचानक भावुक हो गए सन ऑफ मल्लाह, याद दिलाई पुरानी बात; कहा- साजिश करके...

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 8:58am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बुधवार को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) और इसके मुखिया आज संविधान बदलने का षड्यंत्र कर रहे हैं। संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उन्हें छीनने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि पहले हमलोगों को सम्मान नहीं मिलता था। साथ नहीं बैठाया जाता था, लेकिन संविधान ने हमें ये अधिकार दिए। हमें उस संविधान को बचाना है।

उन्होंने जनता से ऐसी सरकार को हटाने की अपील की और कहा कि आपके आशीर्वाद से बिहार को दिखा दिया है कि एक मछुआरा केवल मछली ही नहीं मार सकता, विधायक भी बना सकता है।

मछुआरों को धरती पर घर नसीब नहीं- मुकेश सहनी

पिछले चुनाव में चार विधायक हमारे जीते, लेकिन षड्यंत्र के तहत भाजपा ने विधायक खरीद लिए और उस सरकार से हमें अलग कर दिया गया, जिसे हमने बनाया था।

उन्होंने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने को सोच रहे, लेकिन बिहार के मछुआरों को धरती पर घर नसीब नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मछुआरा आज एक दिन मछली नहीं मारे तो उसे एक समय का भोजन नसीब नहीं होता।

उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए है। आज जो सरकार है, वह नहीं चाहती है कि गरीब और पिछड़े आगे बढ़ें और सम्मान के साथ जिंदगी जिएं।

यह भी पढ़ें-

Cigarette Smoke : मुंह पर उड़ाया सिगरेट का धुआं, विरोध करने पर मार दी गोली; बुजुर्ग दादी और नाबालिग बहनों को भी पीटा

JEE Mains Jharkhand Topper : जेईई मेंस का परिणाम जारी, 100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टॉपर

Categories: Bihar News

Bihar Voting Time: बिहार में मतदान का समय बदला, जानें नया टाइम; इस वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 8:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar New Voting Time: मौसम के तेवर को देखते हुए चुनाव आयोग ने तीन चरणों के 1700 बूथों पर मतदान का समय बदल दिया है। यह परिवर्तन संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ किए गए परामर्श के बाद किया गया।

इन लोकसभा क्षेत्रों में भी मतदान का समय बदला

दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्र बांका, तीसरे चरण के लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा व खगड़िया एवं चौथे चरण के चुनाव क्षेत्र मुंगेर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए बूथों पर मतदान का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही, राज्य के गजट में इसका प्रकाशन भी कर दिया गया है। शेष चुनाव क्षेत्रों के विधानसभा खंडों के लिए मतदान के समय वहीं रहेंगे जो अधिसूचना में दिए गए हैं।

पढ़ें क्या है नया टाइम

चुनाव आयोग के अनुसार बांका लोकसभा चुनाव क्षेत्र के कटोरिया में 172 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक एवं 102 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा। जबकि, बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 191 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक एवं शेष 146 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

वहीं, मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के महिषी विधानसभा क्षेत्र में 207 बूथों पर सात से छह बजे तक, जबकि शेष 107 बूथों पर सात से चार बजे तक मतदान होगा। वहीं, खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 299 बूथों पर सात से छह बजे तक, जबकि शेष 60 बूथों पर सात से चार बजे तक मतदान होगा। अलौली व बेलदौर के 67 बूथों पर भी मतदान का समय बदला है।

जबकि, मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 230 बूथों पर सात से छह बजे तक एवं शेष 119 बूथों पर सात से चार बजे तक मतदान होगा।

बांका लोकसभा क्षेत्र में ये है टाइमिंग

आयोग के अनुसार दूसरे चरण में केवल बांका संसदीय क्षेत्र के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के 172 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

इसमें मतदान केंद्र संख्या 12 से 44, 46 से 48, 51 से 60, 62 से 91, 94, 95, 101 से 105, 108 से 116, 118, 119, 121, 122, 127 से 131, 145 से 195, 198 से 205, 208 से 212, 223, 226 से 229, 231, 252 शामिल है। इस विधानसभा के शेष 102 मतदान केंद्र पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।-बेलहर विधानसभा क्षेत्र के 191 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

इसमें मतदान केंद्र संख्या - 22 से 27, 35 से 50, 63 से 70, 72 से 92, 110 से 116, 121 से 165, 168 से 172, 176 से 181, 183 से 199, 205, 207, 208, 212, 213, 221, 225 से 238, 241 से 245, 248 से 252, 255, 258 से 260, 277, 278, 285, 297 से 300, 302 से 311, 315 से 317, 320 से 324, 326, 329, 332 से 337 शामिल है। इस विधानसभा के शेष 146 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: पटना का तापमान तोड़ेगा रिकॉर्ड, बिहार के इन जिलों में भीषण 'लू' की चेतावनी; ऑरेंज अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 7:48am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: राजधानी समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से गर्म है। साथ ही गर्म लू के थपेड़े व तपती धरती लोगों को बेचैन कर रही है। जनजीवन बेहाल है। ऐसे में अभी राहत के कोई आसार नहीं है। पटना का पारा 40.7 डिग्री रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 29 अप्रैल तक पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों में गर्म दिन रहने व लू (हीट वेव) को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है।

पटना का तापमान 44 डिग्री के पार जाएगा

48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री वृद्धि के साथ पटना का तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार को पटना समेत दक्षिण-मध्य व दक्षिण-पूर्व जिलों के कुछ स्थानों पर गर्म दिन रहने के साथ लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया।

इन जिलों में लू की चेतावनी

पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, नवादा, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण में लू की चेतावनी है।

मौसम विभाग की ओर से गर्मी व लू को देखते हुए चिकित्सीय परामर्श जारी किया गया है। लोगों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

वर्षा की बूंदों से मिली राहत 

प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार की देर शाम दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की बूंदों ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी। गया के बाराचट्टी में 8.6 मिमी, डेहरी में 6.8 मिमी, औरंगाबाद में 6.0 मिमी, गया में 4.0 मिमी, अरवल के कलेर में 2.2 मिमी, नवादा में 2.0 मिमी, गया के टेकारी में 1.0 मिमी, बक्सर में 1.0 मिमी एवं सासाराम में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

उत्तरपूर्व असम व पश्चिम बंगाल के पास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने के कारण दक्षिणी भागों के मौसम में बदलाव की स्थिति रही।

गर्म दिन के साथ जिलों में रहा लू का प्रभाव  

राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में सूर्य की तीखी धूप के कारण पूरे दिन लोग परेशान रहे। दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक सूर्य की प्रचंड किरणें व पछुआ की तेज गति ने लोगों को परेशान रखा। पूर्णिया, सुपौल, मोतिहारी में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर अधिकतम तापमान रहने के साथ लू (हीट) वेव का प्रभाव बना रहा।

पटना सहित अधिसंख्य भागों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.3 डिग्री वृद्धि के साथ 40.7 डिग्री सेल्सियस जबकि, 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान 

शहर अधिकतम     न्यूनतम

पटना      40.7          28.0

गया        40.8          22.2

भागलपुर 40.6           26.8

मुजफ्फरपुर 39.0        27.7(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई

Categories: Bihar News

KK Pathak : शिक्षा विभाग का एक और ऐतिहासिक फैसला, पोशाक को लेकर दिया बड़ा आदेश; स्कूलों में अब से बदल जाएगा नियम

Dainik Jagran - April 25, 2024 - 7:45am

जागरण संवाददाता, पटना। KK Pathak अब सरकारी विद्यालयों (Government School) के एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को पोशाक के लिए उनके अभिभावकों के खाते में रुपये नहीं मिलेंगे, उन्हें सिली सिलाई पोशाक दी जाएगी। सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

विभाग की  ओर से जेम्स पोर्टल पर सबमिशन व टेक्निकल बिड की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही विभाग की ओर से वित्तीय बिड खोलकर एजेंसी तय की जाएगी। इसके बाद ही मानक के अनुसार पोशाक उपलब्ध कराने को एंजेंसियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

अभिभावक किसी अन्य मद में खर्च कर दे रहे थे पैसे

विभाग की ओर से पहले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों को 600 से 1500 रुपये वर्ष में दिए जाते थे। शिक्षा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि पोशाक के लिए दी जाने वाली राशि अभिभावक किसी अन्य मद में खर्च कर दे रहे हैं।

हाल ही में शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। जिसमें पदाधिकारियों को सभी विद्यार्थियों को पोशाक मिलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पोशाक वितरण के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था तैयार करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई है।

ठंड में मिलेगा स्वेटर व टोपी

शिक्षा विभाग ठंड के मौसम में विद्यालय की पोशाक के साथ स्वेटर व गर्म टोपी भी उपलब्ध कराएगा। इसके अतिरिक्त दो जोड़ी मोजा तथा एक जोड़ी जूते भी दिए जाएंगे।

सरकार ने विद्यालयों में पढ़ रहे लगभग एक करोड़ 61 लाख विद्यार्थियों को यह सामग्री उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उनकी माप के अनुसार पोशाक मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

Railway Food Price : अब जनरल डिब्बे में AC कोच जैसी सुविधा, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

Bihar Politics: इधर तेजस्वी करते रहे 17 महीनों का दावा, उधर ललन सिंह ने लालू-राबड़ी पर उठा दिए गंभीर सवाल

Categories: Bihar News

बीकानेर-दानापुर समेत तीन शहरों के लिए चलेगी Special Train, टाइम टेबल और रूट के साथ देखें पूरी लिस्ट

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 11:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में पांच जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी सं. 04721/04722 बीकानेर-दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-दिल्ली के रास्ते) बीकानेर से दो मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 10.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 04722 दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल दानापुर से तीन मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 16.20 बजे खुलकर शनिवार को 23.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

कोयम्बत्तूर-बरौनी-कोयम्बत्तुर समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्तूर-बरौनी-कोयम्बत्तुर समर स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते) बरौनी से 26 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर सोमवार को 01.43 बजे कोयम्बत्तुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तुर-बरौनी समर स्पेशल कोयम्बत्तूर से 30 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06061/06062 ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते) ताम्बरम से 25 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 18.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.55 बजे बरौनी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06062 बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल बरौनी से 27 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी।

ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06065/06066 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल (बोकारो-रांची- राउरकेला-विजयनगरम-विजयवाड़ा के रास्ते) ताम्बरम से 28 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 18.15 बजे खुलकर मंगलवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल धनबाद से एक मई से तीन जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 06.00 बजे खुलकर गुरुवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी।

ईरोड-धनबाद-ईरोड समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06063/06064 ईरोड-धनबाद-ईरोड समर स्पेशल (बोकारो-रांची-राउरकेला- विजयनगरम-विजयवाड़ा के रास्ते) ईरोड से 26 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 13.30 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-ईरोड समर स्पेशल धनबाद से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 02.00 बजे ईरोड पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला! अब घर बैठे मिल जाएगी General और Platform Ticket, बस करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें- बिहार के इन स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे और रतलाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Niyojit Shikshak Exam 2.0 : सक्षमता परीक्षा के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 10:57pm

जागरण संवाददाता, पटना। स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा-2024 (द्वितीय) के लिए आवेदक कल से यानी 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन चार मई तक भर सकते हैं।

वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा के लिए जरूरी अभ्यास नजदीकी विद्यालय के आइसीटी लैब में संध्या पांच बजे के बाद अथवा नजदीकी प्राथमिक शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में संध्या 7:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक कर सकते हैं।

यह सक्षमता परीक्षा स्थानीय निकायों द्वारा विधिवत चयनोपरांत नियोजित व कार्यरत शिक्षकों के लिए है। इससे इतर कोई भी शिक्षक या व्यक्ति, पूर्व में नियोजित एवं वर्तमान में नियोजन मुक्त या सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नहीं है।

तय समय में निर्धारित शुल्क के साथ जिस इच्छुक अभ्यर्थी का ऑनलाइन आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से समिति को प्राप्त नहीं होगा उसका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

अभ्यर्थी समिति के वेबसाइट https:www.bsebsakshamta.com पर जाने के बाद Sakshamta Examination 2024 का लिंक खुलेगा। जिस पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन भरने के पहले आवेदक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि उनके पास उनका अपना कार्यरत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पास में हैं। अभ्यर्थी अपना ई-मेल आइडी एवं मोबाइल नंबर अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे।

परीक्षा का आवेदन तीन चरणों में होगा। पहला पंजीकरण, दूसरा फार्म भरना और तीसरा भुगतान करना होगा। आनलाइन के अलावे किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इन प्रमाणपत्र को करना होगा अपलोड

अभ्यर्थी को मैट्रिक, इंटर स्नातक, स्नातकोत्तर, बी एड/डीएलएड/बी लिब/ या अन्य प्रशैक्षणिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र देना होगा।

आरक्षित श्रेणी के आवेदक के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड देना होगा। टीइटी, सीटीइटी, एसटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, नियोजन इकाई द्वारा निर्गत जारी नियुक्ति पत्र, दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र देना होगा।

आवेदन भरने में ऐसे होगी सुविधा

आवेदकों की सुविधा के लिए परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। आवेदकों को परामर्श दिया जाता है कि सबसे पहले आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड कर उसे वांछित विवरणों को पहले भली-भांति कलम से भर लें। भरने के बाद इन विवरणों को पोर्टल पर ऑनलाइन भरने में आसानी होगी।

आवेदक आवेदन पत्र भरने के पहले व्यू बटन को क्लिक कर अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को जांच लें। यदि भरे गए आवेदन में कोई त्रुटि हो तो उसे एडिट बटन को क्लिक कर अपना विवरण सुधार कर आवेदन को सेव बटन पर क्लिक करें। सबमिट किए जाने के बाद त्रुटि के निराकरण से संबंधित कोई भी अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: भाजपा में शामिल हुआ यह कद्दावर नेता, लालू यादव की बेटी मीसा की बढ़ाएगा टेंशन!

Tejashwi Yadav: '...तो NDA को चुन लो', अपने ही बयान पर बुरे घिरे तेजस्वी, अब नीतीश का नाम लेकर दे रहे ऐसी सफाई

Categories: Bihar News

Bihar Politics: चुनाव-प्रचार के बीच अचानक JDU दफ्तर पहुंच गए नीतीश कुमार, इलेक्शन कैंपेन कमेटी के साथ की अहम बैठक

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 10:42pm

राज्य ब्यूरो,पटना। दूसरे चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बुधवार को प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां चुनाव अभियान समिति की बैठक मेंशामिल हुए।

इस बारे में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि चुनावी सभा में जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे और चुनाव अभियान समिति की बैठक में उन्होंने भाग लिया।

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को निर्देश दिया है कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव पर पैनी नजर रखें।

विजय चौधरी ने बैठक के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में साफ निर्देश दिया है कि सभी चीजों पर गंभीरता से नजर रखी जाए।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि दूसरे चरण में पांच सीटों पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं? इसके जवाब में विजय चौधरी ने दावा किया कि दूसरे चरण में भी हम लोग पांचों सीट जीतेंगे। पिछली बार के मुकाबले इस बार भारी अंतर से जीतेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि 26 अप्रैल को बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।

चुनाव अभियान समिति की बैठक में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और नीरज कुमार समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।

Categories: Bihar News

बांद्रा, बड़ोदरा, पुणे व नई दिल्ली जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पटना समेत बिहार के इन जिलों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 10:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने बांद्रा, बड़ोदरा,पुणे व नई दिल्ली जैसे महानगरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है।

  • गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 26 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04049 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09048 मालदा टाउन-वापी स्पेशल 27 अप्रैल को मालदा टाउन से 20.00 बजे खुलकर मुंगेर, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 30 अप्रैल को 02.00 बजे वापी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 अप्रैल को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09102 कटिहार-वडोदरा स्पेशल 27 अप्रैल को कटिहार से 15.00 बजे खुलकर खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 अप्रेल को 07.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर दूसरे दिन19.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

Categories: Bihar News

Patna News: पत्नी को जबरन साथ ले जाने ससुराल पहुंचा दामाद, ससुर ने किया विरोध तो तान दिया कट्टा; फिर जो हुआ

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 9:47pm

संवाद सूत्र, खगौल (पटना)। बिहार के पटना में खगौल थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने आये दामाद ने विरोध करने पर ससुर पर कट्टा तान दिया। छिना-झपटी में फायरिंग हो गई।

इस दौरान गोली लगने से दामाद जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कट्टा व गोली जब्त कर जख्मी दामाद को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा।

इस संबंध में आनंदपुरी निवासी जख्मी के ससुर प्रमोद कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, आनंदपुरी निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री अकांक्षा सिंह की शादी नेउरा थाना के पुरैनिया निवासी मोहित राज उर्फ अशोक के साथ हुई थी। बुधवार को मोहित राज अपने ससुराल आया और अपनी पत्नी को ले जाने लगा।

बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मामला महिला थाना में मामला चल रहा है। 10 मई को काउंसलिंग है।

पत्नी पर कट्टा तानने का आरोप

प्रमोद ने बताया है कि अकांक्षा ने काउंसिलिंग के बाद थाना के आदेश के अनुसार ही कार्य करने की बात कही। इस पर मोहित उग्र होकर कट्टा निकाल लिया और अकांक्षा पर तान दिया।

इस दौरान उससे कट्टा छीनने का प्रयास करने के दौरान हुई फायरिंग में गोली चल गई और मोहित के पैर में लग गई। मोहित जख्मी हो गया।

दो कारतूस समेत कट्टा बरामद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया। जख्मी मोहित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए भेजा।

एएसपी दीक्षा ने क्या कहा?

एएसपी दीक्षा ने बताया कि आनंदपुरी में ससुराल आया युवक जबरन पत्नी को ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर कट्टा निकाल लिया। छीनाझपटी में गोली चल गयी, जो मोहित राज के पैर में लगी और वो जख्मी हो गया।

एएसपी दीक्षा ने बताया कि इस संबंध में प्रमोद कुमार द्वारा लिखित शिकायत की गई है। आरोपित दामाद मोहित राज को हिरासत में लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD को शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा, JDU ने तेजस्वी यादव से पूछे तीखे सवाल

Tejashwi Yadav: '...तो NDA को चुन लो', अपने ही बयान पर बुरे घिरे तेजस्वी, अब नीतीश का नाम लेकर दे रहे ऐसी सफाई

Categories: Bihar News

UPSC और NET की परीक्षा तिथि टकराई, अब अभ्यर्थियों ने UGC के सामने रखी ये मांग

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 9:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। UGC NET And UPSC Exam 2024 Dates यूजीसी नेट और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तिथि टकरा गई हैं। दोनों परीक्षाएं 16 जून को प्रस्तावित हैं।

ऐसे में अभ्यर्थियों को किसी एक परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। यूजीसी पर नेट की प्रस्तावित तिथि बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं, इसके लिए अभ्यर्थी यूजीसी को ईमेल के माध्यम से लगातार तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) जून 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है।

16 जून को होगा एग्जाम

अधिसूचना के अनुसार यूजीसी नेट का आयोजन 16 जून 2024 को किया जाएगा और उसी दिन यूपीएससी की सिविल सेवा पीटी 2024 भी निर्धारित है।

बताया गया है कि पूर्व में यूपीएससी ने वर्ष 2024 के परीक्षा कैलेंडर में सिविल सेवा परीक्षा की संभावित तिथि 26 मई रखी थी, लेकिन चुनाव के कारण संशोधित कैलेंडर जारी कर इसकी तिथि 16 जून निर्धारित की।

अभ्यर्थी संजय कुमार, सबनम, पल्लवी आदि ने बताया कि दो परीक्षा के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यदि किसी भी एक परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। कहा कि यूजीसी ने यूपीएससी के तिथि जारी करने के बाद अपनी तिथि घोषित की है, ऐसे में उन्हें तिथि में बदलाव करनी चाहिए।

छह वर्षों के बाद ऑफलाइन मोड में आयोजित हो रहा यूजीसी नेट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से राष्ट्रीय स्तर के जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सहायक प्राध्यापक के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अब छह वर्षों के बाद ऑफलाइन मोड में आयोजित हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है।

अभ्यर्थी वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नेट जून 2024 के लिए आवेदन 10 मई रात 11:50 तक कर सकते हैं। कुल 83 विषयों की परीक्षा एक साथ एक दिन ही आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024 Registration: जेईई एडवांस 2024 के रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट, 26 मई को होना है एग्जाम

ये भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला! अब घर बैठे मिल जाएगी General और Platform Ticket, बस करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: भाजपा में शामिल हुआ यह कद्दावर नेता, लालू यादव की बेटी मीसा की बढ़ाएगा टेंशन!

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 9:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच दल-बदल और जोड़तोड़ चरम पर है। इसी क्रम में बुधवार को मनेर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे श्रीकांत निराला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। निराला को भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद निराला ने कहा कि मनेर हमेशा से राजद का वोटबैंक रहा है, लेकिन इस बार में यहां से भाजपा लीड करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को यह गलतफहमी है कि मनेर विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हैं।

उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह मेरी घर वापसी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

पाटिलिपुत्र में मीसा बनाम रामकृपाल है मुकाबला

मनेर विधानसभा पाटिलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। भाजपा ने एक बार फिर राम कृपाल यादव पर भरोसा जताया है। वहीं, राजद की तरफ से मीसा भारती चुनाव मैदान में हैं। श्रीकांत निराला के भाजपा में शामिल होने से मीसा भारती की टेंशन बढ़ सकती है। बता दें कि पाटिलिपुत्र सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD को शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा, JDU ने तेजस्वी यादव से पूछे तीखे सवाल

Bihar Politics: RJD को शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा, JDU ने तेजस्वी यादव से पूछे तीखे सवाल

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : मंगलसूत्र किसने छीना? तेजस्वी ने डिंपल यादव से मिलाया सुर, PM Modi को बहुत कुछ कह गए

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 8:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा कांग्रेस पर महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने के आरोप पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कह कि लेकिन सवाल यह है कि माताओं-बहनों का मंगलसूत्र किसने छीना? मोदी की महंगाई ने यह मंगलसूत्र छीना है। उन्होंने भाजपा पर चुनाव क्षेत्र में नोट बांटने के आरोप भी लगाया।

पटना लौटे तेजस्वी यादव

चुनावी सभाओं के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एयरपोर्ट पर प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में महंगाई इतनी बढ़ी है कि जिसके भी पास पुश्तैनी संपत्ति थी, उसे वह बेचनी पड़ रही है।

रही सोने और मंगलसूत्र की बात तो बताइये, आज सोने की कीमत कितनी बढ़ गई। किसके शासन में बढ़ी, तो मोदी जी के शासन में। महंगाई की वजह से बहनें मंगलसूत्र भी नहीं खरीद पाती।

तेजस्वी ने हमलावर अंदाज में कहा कि पुलवामा में क्या हुआ, किसका सुहाग छीना गया। चीन बार-बार हमला करता है, हमारे जवान शहीद होते हैं। किसने सुहाग छीना? नोटबंदी में, कोरोना में हमारे लोग मर गए। जिनका सुहाग छिना, उसका दोषी कौन है?

तेजस्वी ने किसानों का मुद्दा भी छेड़ा

तेजस्वी ने कहा कि किसान आंदोलन में किसान शहीद हो गए, किसने उनका सुहाग छीना? तेजस्वी ने यह भी कहा कि इधर-उधर की बात करने की बजाय पीएम मोदी को मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। ये लोग संविधान बदलकर नगपुरिया संविधान लागू करना चाहते हैं।

जेपी नड्डा की बिहार यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें तो खबर आ रही है कि बहुत सारा बैग उठाकर ला रहे हैं और चुनाव क्षेत्र में बांटा भी जा रहा है। पक्की खबर है। एजेंसियां इनकी खुलकर मदद कर रही हैं। आरोप सत्य है चाहें तो जांच करा लें।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: RJD को शराब कंपनियों से मिला करोड़ों का चंदा, JDU ने तेजस्वी यादव से पूछे तीखे सवाल

Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'अपील' पर भड़की RJD, कहा- तेजस्वी के कामों का JDU के पास कोई जवाब नहीं

Categories: Bihar News

रेलवे का बड़ा फैसला! अब घर बैठे मिल जाएगी General और Platform Ticket, बस करना होगा ये काम

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 8:50pm

जागरण संवाददाता, पटना। Railway General And Platform Ticket यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 'यूटीएस ऑन मोबाइल' एप (UTS On Mobile App) में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इससे अब रेल उपयोगकर्ता घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन हेतु अपना अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

जबकि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी अर्थात केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी।

हटाया गया प्रतिबंध

विदित हो कि वर्तमान में यह बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किमी का था। अर्थात कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था। अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है।

अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंड्रॉइड या विंडो आधारित) के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग (General Ticket Online) की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं और वे अपने मोबाइल से आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर

ये भी पढ़ें- बिहार के इन स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे और रतलाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'शराब कंपनियों से मिले करोड़ों के चंदे का क्या है राज?' JDU ने तेजस्वी से फिर पूछे तीखे सवाल

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 8:48pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। जदयू ने राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछा है कि शराब कंपनियों से राजद के चुनावी चंदा लेने के पीछे क्या राज है? पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बुधवार को पत्रकारों को संबोधित किया।

इलेक्टोरल बॉन्ड पर उठाए गंभीर सवाल

इस दौरान इन नेताओं ने राजद पर शराब कंपनियों से करोड़ों रुपये के मिले इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गंभीर सवाल उठाए। जदयू नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव इसका खुलासा करें कि शराब कंपनियों से राजद के चुनावी चंदा लेने का राज क्या है?

राजद ने भी लिया था पूर्ण शराबबंदी का सकल्प लेकिन...

जदयू नेताओं ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला में राजद नेता लालू प्रसाद यादव भी शामिल थे। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हो, इसे लेकर राजद ने भी संकल्प लिया था।

लेकिन, इसके बावजूद जुलाई 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक राजद ने चुनावी चंदे की मिली कुल 70 करोड़ रुपए की राशि में शराब कंपनियों से करीब 46 करोड़ हासिल किया।

आखिर राजद का शराबबंदी को लेकर विधानसभा में लिया गया ये कैसा संकल्प था? उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में भागीदर रहकर उन्होंने बिहार से शराबबंदी को हटाने को लेकर अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा हुई सील, इस खास वजह से लिया गया फैसला

Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'अपील' पर भड़की RJD, कहा- तेजस्वी के कामों का JDU के पास कोई जवाब नहीं

Tejashwi Yadav: '...तो NDA को चुन लो', अपने ही बयान पर बुरे घिरे तेजस्वी, अब नीतीश का नाम लेकर दे रहे ऐसी सफाई

Lok Sabha Election 2024: खगड़िया के इन 3 विधानसभा क्षेत्रों पर शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान, बाकी जगहों की ये होगी टाइमिंग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'अपील' पर भड़की RJD, कहा- तेजस्वी के कामों का JDU के पास कोई जवाब नहीं

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 8:20pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से एक अपील जारी कर केवल झूठे तथ्यों को आधार बनाकर वोट की अपील की गई है।

बुधवार को राजद कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, अरुण यादव और आरजू खान ने यह आरोप लगाए।

राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि अपील में जो दावे किए गए हैं वे झूठे हैं। सरकार को बताना चाहिए था कि 17 वर्षों में बिहार में बेरोजगारी और महंगाई दूर करने, किसानों की दशा सुधारने में उनकी क्या उपलब्धि रही है। कितने उद्योग धंधे स्थापित हुए? कानून व्यवस्था में कितना सुधार हुआ?

राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि हकीकत यह है कि राजद शासन काल की तुलना में एनडीए शासन काल में आपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। डबल इंजन की सरकार में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला?

तेजस्वी के कामों का जदयू के पास कोई जवाब नहीं: राजद

राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के उप मुख्यमंत्री काल में जो उपलब्धियां रहीं, उसका जवाब जदयू और भाजपा नेताओं के पास नहीं है। इसलिए 17 वर्ष पहले की चर्चा इनके द्वारा बार-बार की जाती है। दुष्प्रचार में यदि थोड़ी भी सच्चाई रहती तो तीन-तीन बार राजद को बिहार की जनता का अपार जन समर्थन नहीं मिलता।

महागठबंधन की जीत से एनडीए में बेचैनी: राजद

राजद प्रवक्ताओं ने दावा किया कि महागठबंधन की जीत देख एनडीए खेमे में बेचैनी है। इस वजह से राजद शासनकाल की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में मदन शर्मा, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता एवं अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा हुई सील, इस खास वजह से लिया गया फैसला

Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा हुई सील, इस खास वजह से लिया गया फैसला

Categories: Bihar News

Akshaya Tritiya 2024: सुकर्मा योग के संयोग में 10 मई को मनेगी अक्षय तृतीया, इन चीजों की खरीदारी करना शुभ

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 8:13pm

जागरण संवाददाता, पटना। वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनेगा। इस दिन गज केसरी, सुकर्मा योग का संयोग बना रहेगा। जो श्रद्धालुओं और खरीदारों के लिए शुभ व लाभकारी होगा।

ज्योतिष आचार्य पंडित राजनाथ झा ने बताया कि भारतीय सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन त्रेता युग का आरंभ व भगवान परशुराम का प्राकट्य हुआ था। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है।

जरूरतमंदों को करें दान-पुण्य

उन्होंने बताया कि इस दिन किया गया पुनीत कार्य का कभी क्षय नहीं होता। जरूरतमंदों को दान-पुण्य करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। गर्मी के दिनों में मीठे जल का पान कराना उत्तम फल प्रदान करता है। अक्षय तृतीया पर ग्रह-गोचरों का शुभ संयोग बना रहेगा।

पूजा का सही समय

इस दिन गज केसरी, सुकर्मा योग का संयोग बना रहेगा। रोहिणी नक्षत्र के कारण दिन का महत्व बढ़ गया है। पूजन के लिए सुबह से लेकर दोपहर 12.20 बजे तक सही समय है। वैसे अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त कहा जाता है।

इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने के साथ नए कार्य करना शुभ होता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना का विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया के दिन सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर पूजा के दौरान जरूर करें ये काम, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति

ये भी पढ़ें- Shree Hari Stuti: भगवान विष्णु की पूजा करते समय करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

Categories: Bihar News

'क्या Tejashwi Yadav भी मुसलमानों के बीच...', BJP का तीखा सवाल; प्रॉपर्टी को लेकर राजनीति गर्म!

Dainik Jagran - April 24, 2024 - 7:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बुधवार को कांग्रेस एवं राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि आईएनडीआईए का असली चेहरा तुष्टिकरण की राजनीति है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि देश का एक्सरे करेंगे। सर्वेक्षण कराएंगे और सभी जाति, धर्म के लोगों की सम्पत्ति का सर्वे करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2024 के चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में कहा कि अल्पसंख्यक का सशक्तिकरण आवश्यक है। इसके लिए शिक्षा, सरकारी नौकरी और पीएसयू में इन्हें उचित अवसर प्रदान करेंगे।

'कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण...'

ऋतुराज ने बुधवार को भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस यह बातें अचानक नहीं बोल रही है। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण का एजेंडा हमेशा रहा है। 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति और संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यक यानी मुसलमानों का है।

'विकसित भारत चाहिए या पाक?'

उन्होंने कहा, ऐसे में दूसरे चरण के मतदान वाले सीमांचल की जनता को तय करना है कि उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत चाहिए या फिर पाक? उन्होंने पाक को रोचक अंदाज में परिभाषित किया। बताया कि पाक मतलब पी से पूर्णिया, ए से अररिया, के से किशनगंज एवं कटिहार।

'क्या तेजस्वी भी मुसलमानों के बीच...'

उन्होंने तेजस्वी यादव से प्रश्न किया कि क्या वे भी कांग्रेस की तरह ओबीसी आरक्षण कोटे से काटकर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने के पक्ष में हैं। क्या तेजस्वी यादव एनआरसी का भी विरोध करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल में जो आज हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं उनकी सम्पत्ति का सर्वे कराकर क्या तेजस्वी भी मुसलमानों के बीच वितरित करवाने के कांग्रेस के एजेंडे के साथ हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने आईएनडीआईए को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा कभी भी सीमांचल में ममता मॉडल को लागू नहीं होने देगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Property: 'अंपनी संपत्ति बांटकर...', बिहार के इस दिग्गज नेता ने राहुल गांधी को दी ये सलाह

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हमने नीतीश कुमार को...', चुनाव के बीच Tejashwi Yadav का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar