Feed aggregator

Bihar: 10 अगस्त से पहले होगा शिक्षकों का अप्वाइंटमेंट और ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 10 अगस्त तक राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर सभी प्रकार के स्थानातंरण एवं पदस्थापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी अवधि में राज्य में जहां अनुकंपा के आधार पर 6,421 पदों पर सेवाकाल में मृत शिक्षकों एवं कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति होगी।

वहीं, सरकारी विद्यालयों में चौथे चरण के तहत शिक्षकों की नियुक्ति भी अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से सक्षमता परीक्षा भी समय से करायी जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।

अफसरों काे समय से सभी टास्क पूरा करने के निर्देश

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तमाम शिक्षकों के स्थानातंरण और पदस्थापन के बचे कार्य 10 अगस्त तक पूरा कर लें।

बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सक्षमता परीक्षा एवं बिहार लोक सेवा आयोग समेत सभी लंबित परीक्षाएं दो माह के अंदर करायी जाएंगी। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति भी शीघ्र होगी। इससे संबंधित 6,421 पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

महिला शिक्षकों की मातृत्व अवकाश की विसंगतियां होंगी दूर

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षकों की मातृत्व अवकाश की विसंगतियां जल्द दूर होंगी। प्रारंभिक विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाली 7,279 विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जरूरत वाले स्कूलों का चयन किया जा चुका है।

विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जितने भी छात्रवास हैं, उनके जीर्णोद्धार होंगे। स्कूल-कालेजों में छात्रावासों की चहारदीवारी बनेगी।

साढ़े छह लाख शिक्षकों की साल में दो बार होगी ट्रेनिंग

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में साढ़े छह लाख शिक्षक हैं। हर शिक्षक को साल में दो बार एक-एक हफ्ते की आवासीय ट्रेनिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के पास कितनी जमीन है, उसका रिकार्ड बनेगा। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के

सेवानिवृत्त अपर समहर्ता की नियुक्ति होगी और उनके नेतृत्व में गठित टीम लैंड बैंक की रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विकास के लिए विधायकों और विधान पार्षदों की अनुशंसाओं पर भी अमल करने एवं उसे समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को दिया गया है।

नेतरहाट के पैटर्न पर चल रहे सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भी गौरव स्थापित किया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.एनके अग्रवाल, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी, उच्च शिक्षा के उप निदेशक डा.दीपक कुमार सिंह एवं प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

Categories: Bihar News

मल्टी मॉडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर, बैरिया बस स्टैंड के लिए चलेंगी बसें; एक क्लिक में जानिए डिटेल

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:00pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मल्टी मोडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया के लिए बस का परिचालन शुरू करेगा। इस रूट की बस गांधी मैदान से बुद्ध मार्ग होते हुए मल्टी मॉडल हब पहुंचेगी।

यहां से आर. ब्लॉक होते हुए सातमूर्ति के पास फ्लाइओवर पर चढ़ेगी और मीठापुर ब्रिज होते हुए पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर से आगे बढ़ जाएगी। इसके लिए अभी तीन-चार दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। वर्तमान में यह बस गांधी मैदान से चिरैयाटांड पुल होते हुए चलती है। इसके रूट में बदलाव करने का फैसला ले लिया गया है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और यातायात एसपी से रूट निर्धारण बैठक हो गई है। यातायात एसपी ने अनुमति भी दे दिया। परिवहन निगम तीनों रूट पर चलने वाले बसों को क्रमवार ढंग से परिचालन शुरू कराएगा। मल्टीमोडल हब से तीन रूट की बसें अभी नहीं मिल रही है।

रेल यात्री सब-वे से मल्टीमोडल हब में आ रहे हैं और जानकारी मिल रही है कि इस रूट की बसें नहीं चलती है। मल्टी मोडल हब से दानापुर, एम्स, गांधी मैदान, बिहटा आदि रूट की बसें मिल रही है। इसके साथ सभी रूट पर चलने वाली पिंक बसें खुल रही है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि मल्टी मोडल हब से पटना शहर के सभी रूटों पर चलने वाली बसें खुलेंगी। पटना पूर्वी क्षेत्र के बसों का भी परिचालन होगा। सभी पिंक बसें मल्टी मोडल हब से खुलने लगी हैं। पिंक बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। मल्टी मोडल हब से बस परिचालन व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा रहा है।

आईजीआईएमएस के अंदर जाने लगी पिंक बस

दानापुर से गांधी मैदन के बीच चलने वाली पिंक बस आइजीआइएमएस कैंपस के अंदर जाने लगी है। इसके साथ कुछ सीएनजी बसें भी कैंपस के अंदर जाती है। निगम अधिकारियाें ने बताया कि महिलाओं की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में भेजा जा रहा है।

मल्टी लेबल पार्किंग में सुविधा विस्तार की तेज हुई तैयारी

मल्टी लेबल पार्किंग में यात्री सुविधा विस्तार का कार्य शुरू हो गया है। लाइटें लग गई। सफाई होने लगा है। शौचालय का रखरखाव किया गया है। गांधीमैदान, नेहरुपथ, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड का आटो बुद्ध मार्ग से आए और फ्रेजर रोड होते हुए आगे बढ़ते गया। यातायात पुलिस के निगरानी में आटो परिचालन सामान्य ढंग से जारी रहा।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar