Feed aggregator

Patna Junction: एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा पटना जंक्शन, 40 फीट चौड़े दो फुटओवर ब्रिज बनेंगे

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 9:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे पटना जंक्शन (Patna Junction) को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेगा। यहां पर विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। वेटिंग हॉल से लेकर यातायात के अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। यात्रियों को समान ले जाने और लाने के लिए ट्रॉली की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

पटना जंक्शन से उतरने वाले यात्री ट्रॉली के माध्यम से अपने समान को लेकर मल्टी मॉडल हब तक जा सकते हैं। वहां पर उन्हें टोकन की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा, पटना जंक्शन पर दो नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। दोनों फुट ओवर ब्रिज 40 फीट चौड़ा होगा। दोनों फुटओवर ब्रिज पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर दस तक लंबे होंगे।

अगर कोई यात्री मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन पहुंचता है और गया लाइन की ट्रेन पकड़ना है तो वह सीधे पार्सल के पास बनने वाले फुटओवर ब्रिज से गया लाइन पहुंच सकता है। उसी तरह मीठापुर फुटओवर ब्रिज के पास भी 40 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

राजधानी एवं पटना जंक्शन के समीप यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दानापुर मंडल के एडीआरएम आधार राज, नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना जंक्शन पर संयुक्त बैठक की।

टूटेगा पटना जंक्शन का टिकट घर, दो नए भवन बनेंगे

पटना जंक्शन का प्रसिद्ध टिकट घर अब टूट जाएगा। उसके बदले दो नये भवन बनाये जाएंगे। दोनों भवन, दो नये फुटओवर ब्रिज के पास बनाये जाएंगे। एक नया भवन वर्तमान पार्सल के पास बनेगा, तो दूसरा नये पार्किंग के पास बनाया जाएगा।

अब महावीर मंदिर से लेकर नये पार्किंग तक लंबा एरिया पटना जंक्शन को मिलने जा रहा है। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। आरएमएस के पास स्थित विद्युत केंद्र भी वहां से स्थानांतरण कर दिया जाएगा। दाेनों भवनों को सबवे के माध्यम से मल्टी मोडल हब से जोड़ दिया जाएगा।

सुधा का दूध बुथ भी स्टेशन के सामने से हटेगा

गेट नंबर एक के समीप कार्यरत सुधा बुथ को भी वहां से हटाकर पार्सल के समीप एक कोने में किया जाएगा। वहां से वाहन पार्किंग को भी हटाने की तैयारी चल रही है।

दो फेज में विकसित होगा हार्डिंग पार्क

रेलवे द्वारा हार्डिंग पार्क में बनाया जाने वाला टर्मिनल दो फेज में विकसित किया जाएगा। पहले फेज का काम शुरू हो गया है।अगले वर्ष दिसंबर में पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है।

हार्डिंग पार्क में बनेंगे पांच प्लेटफॉर्म

रेलवे द्वारा तैयार योजना के अनुसार हार्डिंग पार्क में पहले फेज के अंतर्गत पांच प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे। इसके लिए पांच लाइन होगी। यहां पर लोकल ट्रेनों के लिए टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है।

यहां पर गया, बक्सर, विक्रमगंज, बेगूसराय एवं उत्तरी बिहार के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना जंक्शन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

चार, पांच एवं छह नंबर प्लेटफॉर्म का होगा विस्तार

दानापर रेल मंडल के एडीआरएम के आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार, पांच एवं छह का विस्तार हार्डिंग पार्क की ओर किया जाएगा। इससे ट्रेनों के परिचालन में काफी सुविधा होगी।

पटना जंक्शन पर पांच हजार यात्रियों की होगी होल्डिंग

एडीआरएम आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन का नये सिरे से विकास किया जा रहा है। पटना जंक्शन पर फिलहाल पांच हजार यात्रियों की होल्डिंग क्षमता होगी। साथ ही अगले दस वर्ष में विकास कर उसकी होल्डिंग क्षमता दस हजार कर दी जाएगी।

फुलवारी शरीफ के समीप अंडर पास बनाने का काम शुरू

रेलवे की ओर से फुलवारी शरीफ गुमटी के समीप अंडर पास बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा। इसका निर्माण राज्य सरकार की ओर से कराया जा रहा है।

पाटलिपुत्र स्टेशन के पश्चिमी भाग में बेहतर होगी व्यवस्था

रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन के पास भी विकास कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन के पश्चिमी भाग में यात्रियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

इस संबंध में एडीआरएम आधार राज ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक से इस संबंंध में संयुक्त बैठक भी की। दोनों अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही।

Categories: Bihar News

Massive dust storm and rain hit Delhi-NCR

Business News - May 21, 2025 - 8:20pm
A massive dust storm followed by heavy rain hit several parts of Delhi-NCR on Wednesday evening, after a hot and humid day when the “feels like” temperature reached a scorching 50.2 degrees Celsius.According to the India Meteorological Department (IMD), the actual maximum temperature during the day was 40.7°C, slightly above normal, while humidity levels ranged between 64% and 34%.The IMD said a cyclonic circulation over Haryana and its neighbouring areas, embedded in an east-west trough extending from Punjab to Bangladesh at lower tropospheric levels, is influencing the weather. Moisture is feeding into the system from both the Arabian Sea and the Bay of Bengal, it added.— PTI_News (@PTI_News) What is ‘feels like’ temperature?The "feels like" temperature, or heat index, is a measure of how hot it really feels when you combine the air temperature with humidity. The IMD explained that this is calculated using a formula that factors in both temperature and moisture in the air.Hottest night of the season so farThe city also saw its warmest night of the season, with the minimum temperature at 30.2°C, 3.5 degrees above the usual level. This made conditions even more uncomfortable for residents.What’s the weather forecast?The IMD has predicted a partly cloudy sky for Thursday with chances of thunder and lightning. The maximum and minimum temperatures are expected to be around 40°C and 29°C, respectively.Air quality in poor categoryThe air quality also worsened due to the dust storm. At 4 p.m., the Air Quality Index (AQI) stood at 213, which falls in the ‘poor’ category.As per the Central Pollution Control Board (CPCB):0–50 is considered 'good'51–100 is 'satisfactory'101–200 is 'moderate'201–300 is 'poor'301–400 is 'very poor'401–500 is 'severe'Residents are advised to stay hydrated, avoid outdoor activities during peak hours, and take precautions due to the dust and high heat.
Categories: Business News

अकाल तख्त के हुकुमनामा पर तख्त साहिब में विरोध, अध्यक्ष ने अमित शाह और नीतीश कुमार को भेजा पत्र

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 8:05pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। अकाल तख्त की ओर से बुधवार को जारी हुकुमनामा में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के बर्खास्त व तनखैया घोषित पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह की सेवा बहाल करने के फैसला की सूचना मिलते ही पंच-प्यारे व संगतों में आक्रोश गहरा गया।

चार घंटों तक अफरा-तफरी

लगभग चार घंटों तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। तनावपूर्ण स्थिति देख प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनहोनी की आशंका जता त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

तख्त साहिब में तनावपूर्ण माहौल देख एसडीओ सत्यम सहाय, डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार, वीआईपी सुरक्षा के सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार, मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बाईपास थानाध्यक्ष राजेश झा दो दर्जन पुलिस बल के साथ पहुंचे।

एसडीओ व डीएसपी ने की बैठक

तख्त श्री हरिमंदिर के वीआइपी कमरे में एसडीओ व डीएसपी ने पूर्व बर्खास्त जत्थेदार रंजीत सिंह व तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व पंच प्यारों के साथ बैठक की। बैठक में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन और हरपाल सिंह जाैहल, समाजसेवी अमरजीत सिंह शम्मी, सरदार दमनजीत सिंह रानू, मंजीत सिंह, सेवादार कल्याण समिति के पदाधिकारी तेजेंद्र सिंह बंटी व दीपक सिंह समेत अन्य थे।

हुकुमनामा को सर्वसम्मति से खारिज करने की दी सूचना

बैठक के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर के पंच प्यारों ने अधिकारियों को बताया कि अकाल तख्त से निर्गत हुकुमनामा को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया है। ऐसे में पूर्व बर्खास्त तनखैया जत्थेदार के संबंध में दिया गया हुकुमनामा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की मर्यादा के अनुसार मान्य नहीं होगा।

माहौल खराब करने का आरोप

पंच-प्यारों व संगतों का आरोप है कि पूर्व जत्थेदार दो दर्जन से अधिक निहंग जत्थों के साथ आकर तख्त साहिब का माहौल खराब करना चाहते हैं। इधर पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर षड्यंत्र के तहत लगाए गए आरोप जांच में निराधार निकले थे। अकाल तख्त ने तख्त साहिब में मेरी सेवा बहाल कर दी है।

मामले की जांच की जा रही 

उधर, एसडीओ और डीएसपी ने दोनों पक्षों से बातचीत के बाद बताया कि अकाल तख्त के पत्र मामले की जांच की जा रही है। प्रबंधक समिति की नियमावली 78 व 79 में दिए गए नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ही जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई करेंगे।

वर्तमान स्थिति यथावत रखने का आदेश

प्रबंधक समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन को बताया तख्त श्री हरिमंदिर के कस्टोडियन जिला व सत्र न्यायाधीश हैं। दोनों पक्षों की बातें सुनकर एसडीओ व डीएसपी ने वर्तमान स्थिति यथावत रखने का आदेश दिया। दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ पूर्व जत्थेदार निहंगों के जत्था के साथ तख्त साहिब में मत्था टेका।

बातचीत कर मामला शांत कराया गया

दरबार साहिब में पूर्व जत्थेदार को सिरोपा नहीं दिया गया। डीएसपी-2 ने बताया कि दोनों पक्षों से सौहार्दपूर्ण वातारण में बातचीत कर मामला शांत कराया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तख्त श्री हरिमंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। तख्त परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना है। उधर सेवादारों ने बैठक कर पंच-प्यारों के हुकुमनामा का पालन करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें

Bihar News: अकाल तख्त व दमदमा साहिब के जत्थेदार को पंच-प्यारों ने किया तनखैया घोषित

Categories: Bihar News

CBSE 10th and 12th Board: पहले उत्तर पुस्तिका देखेंगे छात्र, तब वेरिफिकेशन के लिए करेंगे आवेदन

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 8:04pm

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों को राहत देते हुए परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर पुस्तिका देखने और पुनर्मूल्यांकन का अवसर देने का निर्णय लिया है। इस बार 10वीं और 12वीं के छात्र पहले मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, फिर सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुनेंगे।

बोर्ड ने पहली बार प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पिछले साल तक पहले सत्यापन व पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन करते थे। जब जरूरत होती थी, तो स्कैन कापी की मांग करते थे। जो छात्र उत्तरपुस्तिका की स्कैन कापी के लिए आवेदन करेंगे वह ही वेरिफिकेशन आफ मार्क्स के लिए आवेदन करने योग्य होंओ।

छात्र उत्तर पुस्तिका की जांच और टोटलिंग का सत्यापन करा सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद अंक घट भी सकते हैं, इसलिए छात्र सोच-समझकर आवेदन करें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी और निर्धारित समय सीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

27 मई तक करें आवेदन, सात सौ रुपये का भुगतान करना होगा

12वीं के छात्र 27 मई रात 11.59 बजे तक उत्तर पुस्तिका की फोटोकापी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू है। इसके लिए प्रति विषय स्कैन कापी प्राप्त करने के लिए सात सौ रुपये का भुगतान करना होगा।

उसके बाद जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह अंकों के सत्यापन व पुर्नमूल्यांकन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 28 मई से तीन जून 11.59 बजे तक आवेदन करना होगा।

उत्तरपुस्तिका का सत्यापन कराने के लिए उन्हें प्रति पुस्तिका पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

10वीं के लिए प्रति विषय 500  रुपये देने होंगे

10 वीं के छात्रों को यह मौका 27 मई से मिलेगा। 27 मई से दो जून रात 11. 59 बजे तक उत्तरपुस्तिका की स्कैन कापी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच सौ रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा।

अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन तीन जून से सात जून तक किया जा सकता है। उत्तरपुस्तिका के सत्यापन के लिए उन्हें प्रति विषय पांच सौ रुपये व पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देना होगा। आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

Categories: Bihar News

Gold trading hits $298 billion daily in March, says WGC report

Business News - May 21, 2025 - 7:57pm
Gold is more liquid than many major global financial assets, with average daily trading volumes reaching approximately US$163 billion in 2023, US$233 billion in 2024, and surging to US$298 billion in March 2025, according to a report released by the World Gold Council (WGC).The gold market is large, global, and highly liquid. WGC estimates that total physical gold holdings – across jewellery, bars, coins, central banks and investors – are worth approximately US$16.1tnThe scale and depth of the gold market means it can comfortably accommodate large, buy-and-hold institutional investors. Unlike many financial markets, gold’s liquidity remains resilient even during periods of financial stress. This makes gold a valuable asset for investors needing to meet liabilities when other, less liquid assets may be difficult to sell or accurately value.As the global economy and financial markets grapple with mounting uncertainty, fractured trade dynamics, persistent price pressures and heightened market volatility, gold is increasingly being recognised as a strategic anchor for portfolio resilience. Its enduring ability to preserve value, hedge against inflation, and provide stability during periods of systemic risk has reaffirmed its importance.Gold has a proven track record of delivering positive returns over the long term. It tends to perform well in both good and challenging economic environments. During periods of turmoil and uncertainty, investors seek the safety of gold, driving its price higher. And in times of economic expansion, rising consumer demand continues to support and strengthen its value.Across multiple time horizons, gold has stood out as a top performer – outpacing other major asset classes and delivering superior returns over the past one to 20 years, the WGC report said.” Our analysis confirms that gold complements equities and broad-based portfolios by offering a unique mix of returns, diversification, and liquidity. These characteristics make gold a powerful tool for enhancing a portfolio’s risk-adjusted performance, reducing volatility, and limiting large losses,” the report adds.
Categories: Business News

Bihar Kisan News: बिहार में चना-मसूर और सरसों की होगी सरकारी खरीद, एक क्लिक में जानिए दाम

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के किसानों से सरकारी स्तर पर चना, मसूर और सरसों की खरीद की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित है। 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चना, 6700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मसूर और 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की अधिप्राप्ति होगी।

इस बाबत सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि रबी विपणन मौसम 2025-26 में किसानों से दलहन/तिलहन की अधिप्राप्ति हेतु केंद्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ को अधिकृत किया है, जबकि राज्य में दलहन/तिलहन अधिप्राप्ति कार्यक्रम का नोडल डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दी गई है। बिहार राज्य खाद्य निगम राज्य स्तरीय एजेंसी है।

दलहन/तिलहन अधिप्राप्ति के पूर्व किसानों का निबंधन, गोदाम की उपलब्धता एवं सर्वेयर की नियुक्ति आदि कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक और सहयोग समितियां इनायत खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Categories: Bihar News

पटना में राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने पकड़ लिए कान, फिल्मों में भविष्य देख रहे कलाकारों को दी टिप्स

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:35pm

अक्षय पांडेय, पटना। आइएएस-पीसीएस की फैक्ट्री और राजनीति का गढ़ माना जाने वाला बिहार फिल्मों के लिए भाग्यशाली है। इसी प्रदेश ने सिनेमा हाल एवं थिएटर को जिंदा रखा है। क्योंकि इस राज्य के लोग जमीन से जुड़े हैं, इस लिए पर्दे पर बिहार ही दिख रहा है।

''भूल चूक माफ'' का प्रमोशन करने आए पटना

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी के ये विचार हैं। दोनों बुधवार को पटना में राजधानी के संजय मिश्रा और विनीत कुमार के अभिनय से सजी व करण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ''भूल चूक माफ'' का प्रचार करने आए थे।

राजकुमार बोले, मैं पहली बार बिहार आया हूं

''शाहिद'', ''काई पो चे'', ''सिटीलाइट्स'', ''न्यूटन'' और ''स्त्री'' जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय से प्रशंसा बटोर चुके राजकुमार ने कहा कि मैं पहली बार बिहार आया हूं। इस प्रदेश में आने की इच्छा काफी दिनों से थी। बिहार वालों के पास कमाल की ऊर्जा है। इस राज्य का सिनेमा से काफी गहरा लगाव है।

हमारे काम को यहां के लोग काफी पसंद करते हैं। बिहार के ऊपर की कहानियों पर कई सफल फिल्में बनी हैं। भविष्य में अगर बिहार के विषय पर फिल्म करने का अवसर मिला तो जरूर करूंगा।

बड़े शहरों को संवारते हैं छोटे शहर वाले

वामिका गब्बी ने कहा कि मैं पहली बार बिहार आई हूं। राजधानी में गजब का निखार है। लिट्टी-चोखा का स्वाद तो गजब है। पटना के लोगों की ऊर्जा देखते बनती है। मुंबई जैसे बड़े शहरों में रह रहे लोग बिहार को छोटा कहते होंगे, पर ऐसा नहीं है। छोटे शहर वाले ही बड़े शहरों को संवारते हैं।

बिहार सिनेमा के लिए काफी लकी है। इस राज्य के लोगों में फिल्मों की गजब समझ है। तभी यहां बड़ी-बड़ी फिल्मों का प्रचार करने अभिनेता, अभिनेत्री एवं निर्देशक आ रहे हैं। मोबाइल से इतर, बिहार के लोग अभी भी सिनेमा हाल में फिल्में देखने जा रहे हैं।

तैयारी के साथ पहुंचें मुंबई

राजकुमार और वामिका ने फिल्मी पेशे में भविष्य देखने वालों को सीख भी दी। वामिका ने कहा कि अब मौकों की कमी नहीं है। बस अपनी कला के प्रति प्रेम होना चाहिए। काम ऐसा करने चाहिए कि कोई आपको नकार न सके। राजकुमार ने कहा कि अब हर शहर में अवसर है। मुंबई केवल ट्राई करने के लिए न जाएं, तैयारी के साथ पहुंचे। किसी को जल्दी, किसी को देर से ही सही, पर सफलता मिलेगी जरूर।

फिल्मों में दिखना चाहिए पटना

बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म महारानी व भूल चूक माफ के निर्देशक करण शर्मा ने कहा कि मैं पटना का विकास देख अंचभित हूं। यहां कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें सिनेमा के जरिए पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए। करण ने कहा कि एनएसडी में अध्ययनरत रहने के दौरान मेरे बहुत से मित्र बिहार के थे।

राजधानी के संजय मिश्रा और विनीत कुमार के अभिनय की प्रशंसा करते हुए करण ने कहा कि बिहार की बोली में अपनापन लगता है। करण ने कहा कि शहर में घूमने का सबसे सुलभ माध्यम माल हैं, ऐसे में ऐसी फिल्मों का निर्माण किया जाना चाहिए, जो परिवार के साथ देखी जा सके।

Categories: Bihar News

Bihar New Four Lane: इस जिले में बनेगी नई फोरलेन सड़क, CM नीतीश कुमार ने दिया अफसरों को आदेश

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैदपुर नाला पर पहाड़ी तक भूमिगत नाला के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शीतला मंदिर फ्लाईओवर के पास के नाला, ड्रेनेज पंपिंग प्लांट, पहाड़ी तथा सैदपुर नाला का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हमने पहले भी इसे आकर कई बार देखा है। यह योजना काफी अच्छी है। उन्होंने निर्देश दिया कि सैदपुर नाले का बेहतर ढंग से जीर्णोद्धार कर इसके ऊपर फोरलेन सड़क बनाने का कार्य तेजी से पूरा करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके निर्माण से सैदपुर, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर हाट, गायघाट और पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी तथा न्यू पटना बाईपास से जुड़ने का लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। फोर लेन बन जाने से शहरवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलने के साथ-साथ शहर भी खुबसूरत दिखेगा।

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त अनिमेष परासर ने मुख्यमंत्री को इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और जिलाधिकारी डा.चन्द्रशेखर सिंह उपस्थित थे।

259.81 करोड़ की योजना पर तेजी से हो रहा कार्य

पटना के नौ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन एवं एक सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के पानी का बहाव सैदपुर नाला के माध्यम से होता है।

नगर विकास विभाग के तहत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा 259.81 करोड़ रुपये की लागत से सैदपुर नाला पर पहाड़ी तक भूमिगत नाला के साथ सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस नाला की लंबाई 5.61 किलोमीटर है।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar