Feed aggregator
Bihar News: किसानों के लिए खुशखबरी, पूसा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय गन्ना शोध संस्थान
राज्य ब्यूरो, पटना। समस्तीपुर जिले के पूसा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गन्ना शोध संस्थान बनाया जाएगा। सरकार की ओर से शीघ्र ही इसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएगी। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने यह जानकारी दी।
ऑनलाइन लाइसेंसिंग पोर्टल का शुभारंभउन्होंने ऑनलाइन लाइसेंसिंग पोर्टल का शुभारंभ किया। गन्ना उद्योग मंत्री पासवान ने बताया कि इस नए एप के जरिए किसानों को गन्ना की खेती से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। किसानों को उन्नत खेती के गुर बताए जाएंगे।
गन्ना उत्पान में वृद्धि का लक्ष्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हमारा उद्देश्य रहेगा कि गन्ना किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज और यंत्र मिलें, ताकि उनकी लागत में कम करके उत्पादन में वृद्धि की जाए।
सरकार का गन्ना किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और आधुनिक यंत्र उपलब्ध करा रही है। इससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि लागत भी कम होगी। आधुनिक तकनीकों और सरकारी सहयोग के बल पर बिहार के गन्ना किसान खेती को उन्नत कर पाएंगे।
विभागीय सचिव बी.कार्तिकेय धनजी ने कहा कि बिहार सरकार गन्ना उत्पादन और इससे संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि किसानों, निवेशकों को सुगम और पारदर्शी तरीके से लाइसेंस मिले, जिससे वे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
इस मौके पर ईख आयुक्त अनिल झा ने भी गन्ना किसानों के लिए सरकार की ओर से की जा रही पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि 15 चीनी मिलों में आठ चीनी मिलें ऐसी हैं, जो लंबे समय से बंद रहने के कारण खराब हो रही थी। इनकी जमीन बियाडा को सौंप दिया गया है।
Google I/O 2025: As Google pushes AI Mode in Search, will it help ease antitrust pressure? - The Indian Express
- Google I/O 2025: As Google pushes AI Mode in Search, will it help ease antitrust pressure? The Indian Express
- Introducing Google AI Ultra: The best of Google AI in one subscription Google Blog
- Ads pressured to evolve as AI changes Google search The Economic Times
- Google expands ads in AI Overviews, AI Mode to desktop Search Engine Land
- Google revamps search with AI mode to counter chatbot competition Moneycontrol
Measles scare after Shakira's MetLife concert: Health officials flag possible exposure, issue alert - Times of India
- Measles scare after Shakira's MetLife concert: Health officials flag possible exposure, issue alert Times of India
- Did Shakira's concert in New Jersey last week contribute to the spread of the world's most infectious dise The Economic Times
- Health Officials Warn of Measles Exposure at Shakira Concert in New Jersey Billboard
- Major outbreak fears as world's most infectious disease hits Shakira concert at Metlife stadium Daily Mail
- Measles is very contagious. Here’s how to avoid it kmit.com
Theater strike postponed: Summer movies breathe a sigh of relief - 123telugu.com
- Theater strike postponed: Summer movies breathe a sigh of relief 123telugu.com
- Exhibitors put theatre bandh in Telugu states on hold temporarily for Hari Hara Veera Mallu, Thug Life Hindustan Times
- Theatre Bandh announced in Andhra Pradesh and Telangana, Kamal Haasan’s Thug Life among films affected Moneycontrol
- Explainer: Why theatres want to halt screening of movies from June 1 in AP and Telangana theweek.in
- Producers Divided Over Exhibitors' Demands Amid Rising Theatre Rentals Deccan Chronicle
Chinese scientists discover never-before-seen mysterious bacteria species on Tiangong Space Station - Moneycontrol
- Chinese scientists discover never-before-seen mysterious bacteria species on Tiangong Space Station Moneycontrol
- Chinese Scientists Discover Mysterious Bacteria On Tiangong Space Station NDTV
- Can microbes survive in space? This study answers the question The Economic Times
- 'Unlike anything on Earth': China finds mutant microbe thriving in space station Business Today
- Unknown strain of bacteria found on China's Tiangong Space Station — and it's developing resistance to space Live Science
तमिलनाडु में बड़ा हादसा, सरकारी बस और टेम्पो में भीषण टक्कर से पांच लोगों की मौत
एएनआई, तमिलनाडु। तमिलनाडु में तजावुर-तिरुचिरापल्ली नेशनल हाईवे पर सेंगकिप्पटी ब्रिज के पास एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। तजावुर की जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यन ने सड़क दुर्घटना की जानकारी दी है।
20 मई को भी हुई थी बड़ी दुर्घटनाइससे पहले 20 मई को भी तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी। एक मजदूर एसएस कोट्टई के पास मलकोट्टई में मेगा ब्लू मेटल द्वारा संचालित एक पत्थर की खदान में रॉकसाइड में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस घटना को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सीएम ने वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की।
CM ने वित्तीय सहायता की घोषणा कीएक आधिकारिक बयान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतक के परिवार वालों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की।
इसके साथ ही घायल मजूदरों के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देकर घायल मजदूर को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने का कहा है।
Colts owner Jim Irsay passes away at 65
Bihar News: BPSC पेपर लीक मामले में DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत, रद हुआ निलंबन
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत कुमार रजक को बड़ी राहत मिली है। गृह विभाग ने डीएसपी रंजीत कुमार रजक को निलंबन मुक्त कर दिया है।
मुख्यालय में देंगे योगदानडीएसपी को बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग ने बुधवार को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। रंजीत कुमार रजक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी संचालित है।
विभाग के अनुसार, विभागीय कार्यवाही के समापन के बाद इनके निलंबन अवधि के संबंध में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोपवर्ष 2022 में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोप लगे थे।
इस मामले में आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया था, जिसके बाद जुलाई, 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात में जेल भेज दिया गया था। मार्च, 2023 से रंजीत के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित की जा रही है।
बिहार पुलिस ने वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाया विशेष अभियानबिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में 24 घंटे के अंदर 1600 से अधिक वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि वाहनों की चेकिंग में एक करोड़ दस लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
यह समकालीन अभियान 17 से 18 मई तक चलाया गया था, जिसका नेतृत्व संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, विशेष अभियान के दौरान 60 हजार 510 वाहनों की जांच की गई जिसमें सात हजार 798 वाहनों पर समन करते हुए एक करोड़ 10 लाख 81 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
इसके साथ ही 957 वांछित अभियुक्तों जबकि 649 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी एवं मधेपुरा जिले से दस अवैध हथियार, 59 कारतूस, एक मैगजीन आदि बरामद किया गया है।
इसके अलावा पुलिस के जांच में छह हजार 889 लीटर विदेशी शराब, 4,557 लीटर देसी शराब, 4,815 लीटर जावा महुआ आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने 184.98 किलोग्राम गांजा के साथ स्मैक, गांजा और 57 हजार 950 रुपये नकद भी बरामद किया है।
Bharat Biotech’s oral cholera vax clears phase-3 trials: Study - The Hans India
- Bharat Biotech’s oral cholera vax clears phase-3 trials: Study The Hans India
- Bharat Biotech's cholera vaccine successfully completes Phase-III trials The Economic Times
- Hyderabad’s Bharat Biotech achieves phase III success with oral cholera vaccine Hillchol The South First
- Amid global shortage, Bharat Biotech to launch oral cholera vaccine financialexpress.com
- Bharat Biotech’s oral cholera vaccine Hillchol proves effective on year-old infants to adults CNBC TV18
Bihar Politics: क्या CM बनना नहीं चाहते प्रशांत किशोर? सारण में किया ये बड़ा एलान
एएनआई, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सारण में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग सोच रहे हैं कि इस आदमी ने वोट मांगा नहीं, चंदा मांगा नहीं, फिर ये क्यो इतनी मेहनत कर रहा है।
ये मेहनत सीएम बनने के लिए नहीं : प्रशांत किशोरपीके ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं, लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैं इतना छोटा सपना लेकर नहीं आया हूं। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की है।
बिहार में रोजगार के लिए आएं लोगउन्होंने कहा कि हम ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवनकाल में एक ऐसा भी दिन देखें जब इसी बिहार में लोग हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र से रोजगार के लिए आएंगे, तब मानेंगे की बिहार में विकास हुआ है। इस दौरान उन्होंने बिहार में बदलाव के लिए लोगों के समर्थन की अपील की।
लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे प्रशांत किशोरविधानसभा चुनाव से पहले पीके एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी अपनी पार्टी आप सबकी आवाज (आसा) का जन सुराज पार्टी में विलय करते हुए जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया।
आगामी विधानसभा चुनाव में पीके की पार्टी को बिहार की जनता का कितना समर्थन मिलता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
Two Israeli embassy staff members shot dead near Jewish museum in Washington - Times of India
- Two Israeli embassy staff members shot dead near Jewish museum in Washington Times of India
- 'Free, free Palestine': Suspect shouted after gunning down 2 Israeli embassy staffers in Washington Times of India
- DC shooting: Victims were a young couple, he purchased ‘ring’ to propose next week in Jerusalem Hindustan Times
- US Washington DC Shooting: ‘Free Palestine’, who is arrested suspect Elias Rodriguez? Here's what eyewitnesses say Mint
- Diplomatic Tragedy Washington DC: Two Israeli Embassy Staff Shot Dead Outside Jewish Museum Event Deccan Herald
आंध्र प्रदेश में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, म्यांमार स्टाइल में लगाते थे चूना; हिरासत में 100 से ज्यादा लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में साइबर ठगी से जुड़े कई तरह के मामले सामने आए हैं। इसी तरह का एक और मामला आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले से आया है, जहां म्यांमार और कंबोडिया जैसे स्टाइल में साइबर ठगी की जा रही थी।
पुलिस ने इस साइबर ठगी के मामले का भंडाफोड़ कर 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। अब पुलिस इन लोगों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ में जुटी है।
पूछताछ में जुटी पुलिसहिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों, भर्ती प्रक्रिया और ठगी के तौर-तरीकों के बारे में पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के नागरिकों को ठगी का शिकार बना रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर ठग करने वाली कंपनी ऐसे युवाओं को भर्ती करती थी जिनका अंग्रेजी उच्चारण काफी ज्यादा अच्छा, जिससे विदेशी नागरिकों को अपने जाल में आसानी से फंसाया जा सके। ये सारे युवक-युवतियां दिखने में कॉल सेंटर जैसी सेटिंग में काम करते थे।
पुलिस ने बुधवार को छापा मारा था और इस दौरान कुछ लोग अंधेरे और सीमित पुलिस बल का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गए थे। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी चार महीने की निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी।
एक हफ्ते पहले ही नौकरी में शामिल हुए थे कुछ लोगहिरासत में लिए गए कई संदिग्धों ने दावा किया है कि उन्हें ठगी की जानकारी नहीं थी और वे लोग एक हफ्ते पहले ही नौकरी में शामिल हुए थे। उनका कहना है कि वे अभी इंडक्शन प्रक्रिया में थे और उन्हें ठगी के बारे में कुछ भी पता नहीं था। फिलहाल, पुलिस अभी इस रैकेट के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।
मिलती थी 20 से 30 हजार रुपये की सैलरीशुरुआती जांच में पता चला है कि इस रैकेट में काम करने वाले युवाओं को महीने के 20 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक की सैलरी मिलती थी। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हमें लगा यहां कॉल सेंटर है और ये सारे युवा हमेशा कॉल पर ही रहते थे और कई फ्लेट्स में कंप्यूटर सिस्टम लगे हुए थे।
पुलिस अब इस अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे फर्जी कॉल सेंटर भविष्य में फिर से सक्रिय न हो सके।
Delhi Police arrest 2 ISI agents, busts sleeper cell network in secret operation - Hindustan Times
- Delhi Police arrest 2 ISI agents, busts sleeper cell network in secret operation Hindustan Times
- ISI spy ring planning a terror strike in Delhi dismantled, 2 in custody Times of India
- Delhi Police Busts ISI Sleeper Cell, 2 Agents Including Nepali National Arrested NDTV
- Nepali spy, sleeper cells: Pak ISI’s big terror plot before Pahalgam attack India Today
- Inside India's covert operation that crushed ISI's spy ring and foiled Delhi terror plot The Economic Times
Bihar News: मुजफ्फरपुर-सगौली सहित ये परियोजनाओं जल्द होंगी पूरी, जीएम ने जारी किए निर्देश
जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्षों में पूरी की गई परियोजनाओं की समीक्षा की तथा भविष्य में पूरी की जाने वाली निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया।
इन योजनाओं की समीक्षासमीक्षा बैठक में निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। उन्होंने मुजफ्फरपुर-सगौली, सगौली-बाल्मिकीनगर, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना।
हाजीपुर-सगौली, अररिया-सुपौल, अस्थावां-बरबीघा, कोडरमा-तिलैया नई लाइन परियोजना, टोरी-शिवपुर तीसरी लाईन, गोमो फ्लाई ओवर, सिन्द्री यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य निर्माणाधाीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा, ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने पर बल दिया।
उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन निगरानी का निर्देश दिया, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने आरओबी/आरयूबी/ बाइपास के निर्माण पर जोर दिया, ताकि बिना अवरोध के रेल एवं सड़क यातायात जारी रह सके।
बैठक में अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (उत्तर) राम जन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) रामाश्रय पाण्डेय एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
2024-25 में इन कार्यों को किया गया पूरापूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन तथा 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में सात आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया । इसके साथ ही 30 नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 122 रूट किमी पर आटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग तथा 149 रूट किमी रेलखंड पर ‘कवच‘ की कमीशनिंग की गई।
इसी क्रम में वर्ष 2025-26 के दौरान नई लाइन (90 किमी) तथा दोहरीकरण (184 किमी) परियोजना से जुड़े लगभग 274 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Pages
