Feed aggregator

Water Metro: गंगा में तैरेगी वाटर मेट्रो, पटना के NIT स्टेशन से होगी कनेक्ट; सिर्फ 40 रुपये किराया

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:00am

अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जल मार्ग से बिहार में गंगा को जोड़ने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आवागमन का एक और बड़ा माध्यम बिहार को मिलने वाला है। इसी वर्ष अगस्त में पटना मेट्रो के प्रथम फेज का परिचालन शुरू होने के बाद गंगा में वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी है।

दैनिक यात्रियों के साथ पर्यटकों को विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक जहाज गंगा के रास्ते उत्तर बिहार को राजधानी के एनआईटी स्थित पटना मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा। इस योजना का प्रारूप तय करने को केरल के कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के तीन पदाधिकारियों के दल ने पटना पहुंच चार दिनों तक गंगा में कई जगहों का प्राथमिक अध्ययन किया।

पटना क्षेत्र के गंगा स्थल का किया अध्ययन। सौ. आईडब्लूएआई

भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्लूएआई) पटना के निदेशक अरविंद कुमार ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा देश के जिन 17 स्थानों पर वाटर मेट्रो शुरू करने की योजना है, उनमें बिहार का पटना जिला प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि कोच्चि से आए दल में कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के एसडीजीएम निशांत एन, अर्जुन कृष्णा के व जरीन सैम जेनसान शामिल थे। यह टीम इस योजना को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव से भी मिली। चार दिनों तक स्थल निरीक्षण करने के बाद मई के प्रथम सप्ताह में टीम लौट गयी।

आईडब्लूएआई के निदेशक ने बताया कि यह टीम दोबारा बाढ़ के दिनों में पटना आएगी और गंगा में जल प्रवाह की गति, नदी के बहाव तथा अन्य मामलों का अध्ययन करेगी। यह टीम दिसंबर में केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

एनआईटी में पटना मेट्रो से जुड़ेगी वाटर मेट्रो

आईडब्लूएआई के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि केंद्र के सहयोग से केरल सरकार वहां के कोच्चि शहर में सफलतापूर्वक सुरक्षित और सस्ते दर पर जल परिवहन सेवा उपलब्ध करा रही है। इसी कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की टीम ने पटना के उत्तर में गंडक, सोनपुर, हाजीपुर, कोनहरा, दानापुर, दीघा, बिदुपुर, गायघाट, पहलेजा घाट आदि के जल क्षेत्रों का अध्ययन किया।

योजना की शुरुआत में गंडक से वाटर मेट्रो चलाकर पटना के एनआईटी स्थित अशोक राजपथ पर बने पटना मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की है।

इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के शहर प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गांधी नगर, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, बंगाल, गोवा, असम के ढुबरी व गुवाहाटी, मंगलुरु, कर्नाटक, महाराष्ट्र के मुंबई व वसई, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में वाटर मेट्रो शुरू करने की योजना है। गंगा, ब्रह्मपुत्र नदी, डल झील, अंडमान और लक्षद्वीप में द्वीपों को जोड़ा जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक वाटर मेट्रो पर 100 यात्रियों की क्षमता:

निदेशक ने बताया कि गंगा में वाटर मेट्रो चलाने के लिए एक मीटर से कम पानी की आवश्यकता है। विशेष रूप से तैयार और सुविधाओं से सुसज्जित इलेक्ट्रॉनिक जलयान सौर ऊर्जा से भी चलेगा।

इसमें 50 यात्रियों के बैठने और 50 यात्रियों के खड़े होकर सफर करने की व्यवस्था है। इसका न्यूनतम किराया 20 से 40 रुपये के बीच होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Patna Metro: इंतजार की घड़ी खत्म, सबसे पहले इस रूट पर चलेगी पटना मेट्रो; शहरवासियों के लिए आ गया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- बिहार में मेट्रो के काम में आएगी तेजी, 397 जेई को मिली पोस्टिंग; 1 हफ्ते में ज्वाइन करेंगे ऑफिस

Categories: Bihar News

Operation Sindoor: सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया गया ब्रीफ, कल रवाना होंगी विदेश

Dainik Jagran - National - May 21, 2025 - 1:07am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब तो ही गया है। वहीं, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके अपनी ताकत का एहसास भी पाकिस्तान को कराया है। वहीं, भारत पाकिस्तान को कूटनीति के जरिए भी पूरी तरह से पस्त करना चाहता है। इसके लिए सात संसदीय प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ सप्ताहों में 32 देशों का दौरा करेंगे और पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे।

विदेश सचिव सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया ब्रीफ

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विभिन्न देशों को भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन को मंगलवार को संबंधित चीजों की जानकारी दी।

ब्रीफिंग में इन्होंने लिया भाग

जद(यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और द्रमुक की कनिमोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ब्रीफिंग में भाग लिया, जिसमें उन्हें उनके एजेंडे और उसके विस्तृत विवरण के बारे में बताया गया।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी बैठक में शामिल हुए, जिन्हें अंतिम समय में प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया, क्योंकि उनकी पार्टी ने अपने सांसद यूसुफ पठान को सरकार द्वारा चुने जाने के एकतरफा फैसले का विरोध किया था।

टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी, जद(यू) नेता झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा करेगा।

51 राजनीतिक नेता 25 देशों का दौरा करेंगे

विभिन्न दलों के सांसदों और पूर्व मंत्रियों तथा 8 पूर्व राजदूतों सहित 51 राजनीतिक नेता 25 देशों का दौरा करने वाले हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देश तथा अन्य प्रभावशाली देश शामिल हैं।

देशों का चयन कैसे किया गया?

25 देशों में शामिल हैं:

  • 15 देश जो UNSC के सदस्य हैं
  • 5 देश जो आने वाले दिनों में UNSC के सदस्य बनेंगे
  • 5 अन्य प्रभावशाली देश

इस बात की पुष्टि मंगलवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग में की गई। उन्होंने कहा कि हम उन सभी देशों में जा रहे हैं जो यूएनएससी के सदस्य हैं, उनकी संख्या लगभग 15 है।

इन देशों को क्यों चुना गया?

चूंकि पाकिस्तान अगले 17 महीनों तक यूएनएससी का सदस्य बना रहेगा, इसलिए वह इस मंच का इस्तेमाल अपनी झूठी कहानी को प्रचारित करने के लिए करेगा। इसलिए, सरकार ने भारत का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए इन देशों को चुना।

आतंक के गढ़ पाकिस्तान ने अतीत में कई मौकों पर इस मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी टिप्पणी करने के लिए किया है, ताकि अपनी कहानी को आगे बढ़ाया जा सके।

पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की भर्त्सना करेंगे

प्रतिनिधिमंडल की सदस्य और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि 25 से अधिक देशों में हमारे प्रतिनिधि जा रहे हैं... हमारी सरकार ने सही समझा कि विभिन्न दलों को सांसद मिलकर अलग-अलग देशों में जाए और सभी के पास अपनी बात रखें और पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की भर्त्सना करें।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar