Feed aggregator

Operation Sindoor: सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया गया ब्रीफ, कल रवाना होंगी विदेश

Dainik Jagran - National - May 21, 2025 - 1:07am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब तो ही गया है। वहीं, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके अपनी ताकत का एहसास भी पाकिस्तान को कराया है। वहीं, भारत पाकिस्तान को कूटनीति के जरिए भी पूरी तरह से पस्त करना चाहता है। इसके लिए सात संसदीय प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ सप्ताहों में 32 देशों का दौरा करेंगे और पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे।

विदेश सचिव सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया ब्रीफ

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विभिन्न देशों को भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन को मंगलवार को संबंधित चीजों की जानकारी दी।

ब्रीफिंग में इन्होंने लिया भाग

जद(यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और द्रमुक की कनिमोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ब्रीफिंग में भाग लिया, जिसमें उन्हें उनके एजेंडे और उसके विस्तृत विवरण के बारे में बताया गया।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी बैठक में शामिल हुए, जिन्हें अंतिम समय में प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया, क्योंकि उनकी पार्टी ने अपने सांसद यूसुफ पठान को सरकार द्वारा चुने जाने के एकतरफा फैसले का विरोध किया था।

टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी, जद(यू) नेता झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा करेगा।

51 राजनीतिक नेता 25 देशों का दौरा करेंगे

विभिन्न दलों के सांसदों और पूर्व मंत्रियों तथा 8 पूर्व राजदूतों सहित 51 राजनीतिक नेता 25 देशों का दौरा करने वाले हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देश तथा अन्य प्रभावशाली देश शामिल हैं।

देशों का चयन कैसे किया गया?

25 देशों में शामिल हैं:

  • 15 देश जो UNSC के सदस्य हैं
  • 5 देश जो आने वाले दिनों में UNSC के सदस्य बनेंगे
  • 5 अन्य प्रभावशाली देश

इस बात की पुष्टि मंगलवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग में की गई। उन्होंने कहा कि हम उन सभी देशों में जा रहे हैं जो यूएनएससी के सदस्य हैं, उनकी संख्या लगभग 15 है।

इन देशों को क्यों चुना गया?

चूंकि पाकिस्तान अगले 17 महीनों तक यूएनएससी का सदस्य बना रहेगा, इसलिए वह इस मंच का इस्तेमाल अपनी झूठी कहानी को प्रचारित करने के लिए करेगा। इसलिए, सरकार ने भारत का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए इन देशों को चुना।

आतंक के गढ़ पाकिस्तान ने अतीत में कई मौकों पर इस मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी टिप्पणी करने के लिए किया है, ताकि अपनी कहानी को आगे बढ़ाया जा सके।

पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की भर्त्सना करेंगे

प्रतिनिधिमंडल की सदस्य और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि 25 से अधिक देशों में हमारे प्रतिनिधि जा रहे हैं... हमारी सरकार ने सही समझा कि विभिन्न दलों को सांसद मिलकर अलग-अलग देशों में जाए और सभी के पास अपनी बात रखें और पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की भर्त्सना करें।

Categories: Hindi News, National News

'ऐसे मामलों में आरोपी को जमानत के लिए कोर्ट तक आना दुर्भाग्यपूर्ण', SC ने क्यों की ऐसी सख्त टिप्पणी?

Dainik Jagran - National - May 20, 2025 - 11:59pm

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में 65 वर्षीय व्यक्ति को जमानत देते हुए खेद व्यक्त किया कि इतनी साधारण प्रकृति के मामले में आरोपी को शीर्ष न्यायालय तक आना पड़ा। आरोपित 50 प्रतिशत ²ष्टिबाधित हैं और पिछले सात महीनों से जेल में बंद है।

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने 19 मई को आदेश पारित करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे मामलों में भी आरोपित को जमानत के लिए इस कोर्ट तक आना पड़ता है। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि मामले में आरोपपत्र दाखिल

ट्रायल कोर्ट को उचित शर्तों पर जमानत देने का आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया कि ट्रायल कोर्ट आरोपित को नियमित रूप से हर सुनवाई की तारीख पर उपस्थित रहने और मुकदमे की शीघ्र सुनवाई में सहयोग करने की शर्त के साथ जमानत पर रिहा करे। कोर्ट ने कहा कि आरोपित पर लगाई गई सभी धाराएं मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय हैं।

Categories: Hindi News, National News

भाजपा ने राहुल को कहा 'मीर जाफर' तो कांग्रेस ने जयशंकर को बताया 'जयचंद', पहलगाम हमले पर खूब हो रही राजनीति

Dainik Jagran - National - May 20, 2025 - 11:35pm

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत-पाक संघर्ष पर भाजपा और कांग्रेस के बीच अपने-अपने नेताओं के बयानों को लेकर वाकयुद्ध और तेज हो गया है। दोनों दलों ने ऑपरेशन सिदूर पर अपने नेताओं की टिप्पणियों को लेकर एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और इंटरनेट मीडिया पर मीम्स भी पोस्ट किए।

उन्होंने इशारों में एक-दूसरे पर देश के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप मढ़ा। सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ''आधुनिक युग का मीर जाफर'' कहा, जबकि विपक्षी पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ''नए युग का जयचंद'' बताया। गौरतलब है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले ही आगाह कर दिया था।

अमित मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर क्या किया पोस्ट?

साथ ही सवाल भी किया था कि भारत ने कितने विमान खो दिए और जयशंकर की ''चेतावनी'' के कारण पाकिस्तान में कितने आतंकवादी अपने शिविरों से भाग निकले। राहुल के हमले के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर मीम पोस्ट किया जिसमें राहुल के चेहरे का आधा हिस्सा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के चेहरे के साथ मिलाया गया था और कैप्शन में लिखा था ''एक ही एजेंडा''।

कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान का नैरेटिव दोहराने का आरोप लगाते हुए मालवीय ने पोस्ट में सवाल किया, ''राहुल गांधी के लिए अब आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?'' इस पोस्ट से कांग्रेस भड़क गई और उसने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली।

राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं: अमित मालवीय

भाजपा के आइटी विभाग के प्रमुख मालवीय ने एक्स पर लिखा, ''राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं।'' उन्होंने एक और मीम पोस्ट किया, जिसमें राहुल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की पीठ पर खड़े हैं और दीवार के पीछे से भारतीय सेना से पूछ रहे हैं, ''हमने कितने विमान खो दिए।''

आसिफ उन्हें ''ऊंची आवाज में पूछने'' के लिए उकसा रहे हैं। मालवीय ने अपने पोस्ट में कहा, ''यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है। इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि 'हमने कितने जेट खो दिए' - इस सवाल पर डीजीएमओ ब्रीफिंग में पहले ही बताया जा चुका है।

मजे की बात यह है कि राहुल ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर बमबारी की तो कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या कितने विमान अपने हैंगर में ही नष्ट हो गए।''

Rahul Gandhi is the new age Mir Jafar. pic.twitter.com/Egb83XjxYL

— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए एक मीम पोस्ट किया जिसमें जयशंकर को पाकिस्तान को फोन करते हुए दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके बगल में खड़े हैं। खेड़ा ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ''क्या जयशंकर नए जमाने के जयचंद हैं?''

तस्वीर में विदेश मंत्री को यह कहते हुए दिखाया गया है - ''सुरक्षित रहें जनाब'', जबकि मोदी उनसे ''जोर से बोलने'' के लिए कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ये दांव तो उल्टा पड़ गया... ऑपरेशन सिंदूर पर अपने ही सवालों में उलझा विपक्ष, अपनी ही चाल में फंसे राहुल गांधी

Categories: Hindi News, National News

SC: 'बस बहुत हो गया', सुप्रीम कोर्ट ने नौसेना से 2007 बैच के अधिकारी को स्थायी कमीशन देने को कहा

Dainik Jagran - National - May 20, 2025 - 11:30pm

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी करने के बावजूद 2007 बैच की शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारी को स्थायी कमीशन नहीं देने के लिए नौसेना को फटकार लगाई है और अधिकारियों से ''अपना अहंकार त्यागने'' को कहा है।

पीठ ने जताई नाराजगी

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने निर्देश का पालन न होने पर नाराजगी जताई और कहा, ''बस बहुत हो गया''।

पीठ ने मंगलवार को प्राधिकारियों से कहा कि वे 2007 बैच की जेएजी (जज एडवोकेट जनरल) शाखा की अधिकारी सीमा चौधरी के मामले पर एक सप्ताह के भीतर विचार करें और उन्हें स्थायी कमीशन प्रदान करें।

आप किस तरह की अनुशासित सेना हैं- पीठ ने कही ये बात

पीठ ने नौसेना अधिकारियों और केंद्र की ओर से पेश वरिष्ठ वकील आर. बालासुब्रमण्यम से कहा, ''बस बहुत हो गया। कृपया अपना व्यवहार सुधारें। हम आपको उन्हें स्थायी कमीशन देने के लिए एक सप्ताह का समय देंगे। क्या संबंधित अधिकारी सोचते हैं कि वे कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज कर सकते हैं? आप किस तरह की अनुशासित सेना हैं?''

चयन बोर्ड की कार्यवाही और अधिकारी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट का अवलोकन करने वाली पीठ ने पूछा कि जब अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने (सीमा ने) सभी मानक हासिल कर लिए हैं, तो उन्हें स्थायी कमीशन क्यों नहीं दिया गया।

सीमा सभी पहलुओं में फिट है- सुप्रीम कोर्ट

पीठ ने पूछा, ''संबंधित अधिकारियों को अपना अहंकार त्यागना होगा। आप यह कैसे कह सकते हैं कि सीमा सभी पहलुओं में फिट हैं, लेकिन फिर भी हम उन्हें स्थायी कमीशन नहीं दे सकते? इस कोर्ट का स्पष्ट निष्कर्ष है कि उनके मामले पर अलग से विचार किया जाना चाहिए। फिर भी अब तक उनके बारे में विचार क्यों नहीं किया गया?''

Categories: Hindi News, National News

Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से लोगों का हाल-बेहाल, 36 घंटों में पांच की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी

Dainik Jagran - National - May 20, 2025 - 11:30pm

 पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु में जोरदार बारिश ने कहर बरपाया है। पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का हाल-बेहाल है। मंगलवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं, राज्य में बारिश से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

निचली मंजिलें आधी डूब गई

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के साई लेआउट में एक द्वीप जैसी स्थिति बन गई। यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं। इसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमबी) ने साई लेआउट में लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की।

लोगों ने शिकायत की है कि नगर निगम की एजेंसियों को साई लेआउट में रहने वाले लोगों की परेशानियों की कोई चिंता नहीं है। भारी बारिश के कारण शहर के हेनूर स्थित एक अनाथालय में भी पानी भर गया।

अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया गया

फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मिलकर अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया। मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन जैसे कई इलाकों के जलमग्न हो जाने के कारण वहां आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण सड़कों पर कई वाहन फंस गए। इससे शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम रहा।

करंट से दो लोगों की मौत

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शहर के एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस बीच, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू में 70 प्रतिशत चिन्हित क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या का समाधान कर लिया गया है।

शिवकुमार ने बेंगलुरु के साई लेआउट, मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि उन्होंने शहर में बाढ़ प्रभावित 210 क्षेत्रों की पहचान की है।

भारी बारिश से गुवाहाटी हुआ जलमग्न

असम के गुवाहाटी में रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कें और रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए, जिससे मंगलवार को वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और शहर के निवासियों को असुविधा हुई। शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया, जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर छाती तक पहुंच गया।

कई इलाकों में जलभराव

वहीं 10 से ज्यादा इलाके जू रोड, नवीन नगर, हाटीगांव, गणेशगुड़ी, गीता नगर, मालीगांव, हिदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लचित नगर, चांदमारी और पंजाबरी में बाढ़ की स्थिति बनी है।

रातभर हुई बारिश के कारण जीएस रोड जोराबाट, तरुण नगर, जटिया, ज्योतिकुची, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छत्रीबाड़ी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।

मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया

आवास और शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर कुछ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। सरकार आवासीय क्षेत्रों से बाढ़ के पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह अभी तक बहुत प्रभावी नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस रुख को भी दोहराया कि मेघालय स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ''बाढ़ जिहाद'' किया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी में भारी बाढ़ आई।

केरल में भारी बारिश, चार जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को वायनाड सहित उत्तरी केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, क्योंकि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, कई शहरी केंद्रों में भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिससे उत्तरी केरल में दैनिक जीवन और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है।

कई जिलों में रेड अलर्ट

कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइएमडी ने इडुक्की, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलप्पुझा और पथानामथिट्टा जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar