Feed aggregator

मिशन 'पाक बेनकाब' पर आज निकलेगा भारत का पहला डेलिगेशन, सबूतों के साथ दुनिया देखेगी पाकिस्तान का असली चेहरा

Dainik Jagran - National - May 21, 2025 - 8:45am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान और आतंकवाद पर शिकंजा कसा है।

इसी कड़ी में अब भारत सरकार 7 डेलिगेशन को दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजकर अपने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और पाकिस्तान प्रायोजित आकंतवाद को लेकर जानकारी देगी।

डेलिगेशन में कितने नेता हैं शामिल?

इस डेलिगेशन (Indian Delegation List) में सभी पार्टियों के 51 नेता और 85 राजदूत 32 अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे और आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के बारे में दुनिया को सच बताने के लिए बनाए गए डेलिगेशन में बीजेपी के अलावा तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं।

7 डेलिगेशन में से 2 डेलिगेशन को बुधवार को रवाना किया जाएगा। पहले डेलिगेशन का नेतृत्व जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा करेंगे, जो जापान को दौरा करेगा। इस डेलिगेशन में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसग अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

कौन-कौन से देश जाएगा पहला डेलिगेशन?

संजय झा के नेतृत्व वाला डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा। गुरुवार को दूसरा डेलिगेशन रवाना होगा, जिसका नेतृत्व महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे करेंगे।

दूसरे डेलिगेशन की लिस्ट में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी सांसद सस्मिता पात्रा, बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूर सुजन चिनॉय शामिल हैं।

शशि थरूर करेंगे एक डेलिगेशन का नेतृत्व

यह डेलिगेशन यूएई, कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया जाएगा। गुरुवार को ही तीसरा डेलिगेशन भी रवाना होने वाला है, जिसका नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी करेंगी। यह डेलिगेशन सबसे पहले रूस के दौरे पर जाएगा। इसके बाद स्लोवेनिया, ग्रीस, लात्विया और स्पेन का भी दौरा शामिल है।

7 डेलिगेशन में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद के नेतृ्त्व वाला डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील औ कोलंबिया का दौरा करने वाला है।

क्यों चुने गए ये देश?
  • अफ्रीका में आतंक ठिकानों के खिलाफ वैश्विक दक्षिण को एकजुट करना है।
  • खाड़ी देशों में टेरर फंडिंग और रणनीतिक कमजोरियों को उजागर करना है।
  • यूरोप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बात रखने वाले दिग्गज देश हैं, इसलिए इसे चुना गया है।
  • अमेरिका में खुफिया साझेदारी और रणनीति सामंजस्य बैठाने के लिए डेलिगेशन को भेजा जा रहा है।
  • पूर्वी एशिया में समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक में आतंकी खतरे से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए डेलिगेशन को भेजा जा रहा है।

ये दांव तो उल्टा पड़ गया... ऑपरेशन सिंदूर पर अपने ही सवालों में उलझा विपक्ष, अपनी ही चाल में फंसे राहुल गांधी

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: चार जिलों के टॉप क्रमिनल को STF ने दबोचा, कई नक्सली भी हत्थे चढ़े

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 8:23am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सली और तीन जिलों के टॉप 10 अपराधी सहित छह वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें वांछित नक्सली लालबाबू यादव, शिवक कुमार सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

इन जिलों के वांछित नक्सली गिरफ्तार

नवादा जिले के वांछित नक्सली लालबाबू यादव को कल्पा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, उस पर सिरदला थानान्तर्गत निर्माणाधीन खरौंध रेलवे पुल को जलाने तथा पुलिस बल पर फायरिंग का आरोप है।

वहीं, गया जिले के वांछित नक्सली राम खेलावन उर्फ खिलावन यादव की इमामगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। इस नक्सली के विरुद्ध गया जिले के विभिन्न थानों में कई नक्सल कांड दर्ज हैं। औरंगाबाद के वांछित नक्सली शिव कुमार को मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

20 हजार रुपये के इनामी की गिरफ्तारी

नक्सलियों के अलावा एसटीएफ की विशेष टीम ने मोतिहारी के 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी विजय कुमार उर्फ विजय दास को उसके सहयोगी संजय कुमार दुबे के साथ गिरफ्तार किया है। विजय दास के विरुद्ध मोतिहारी जिले के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

गया जिले के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी सहित उसके सहयोगी गिरफ्तार

गया जिले के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी को भी उसके चार अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ गिरफ्तारी हुई है। इनमें मो. कामरान, प्रकाश पासवान, रंजीत चौधरी और दीपू मालाकार के नाम शामिल हैं। सीतामढ़ी जिले के अपराधी अर्जुन कुमार को सीतामढ़ी नगर थाना के सदर अस्पताल इलाके से छापामारी कर पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 7 अंचलाधिकारियों का वेतन बंद, DM ने इस वजह से लिया एक्शन; मचा हड़कंप

Patna News: राजधानी की सड़कों का बुरा हाल, अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल! दीघा-आशियाना रोड ऐसी हो गई है हालत

Categories: Bihar News

Patna News: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिहार के कॉलेजों में लॉटरी से नहीं होगी प्राचार्यों की नियुक्ति

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 8:05am

विधि संवाददाता, पटना। बिहार के महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। यह अधिसूचना 16 मई, 2025 को जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य की पदस्थापना लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की जाएगी।

इस अधिसूचना के खिलाफ सुहेली मेहता एवं अन्य द्वारा अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद के माध्यम से याचिका दायर की गई। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद मामला अदालत में पेश हुआ, जिसे न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा की एकलपीठ ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

कोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

सुनवाई के दौरान राज्यपाल सचिवालय की ओर से अधिवक्ता भी उपस्थित थे और उन्होंने अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया अधिसूचना को उचित नहीं मानते हुए अगले आदेश तक उस पर रोक लगा दी।

साथ ही, कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि यदि राज्यपाल चाहें तो उक्त अधिसूचना में आवश्यक संशोधन कर कानूनी प्रक्रिया के तहत नये सिरे से अधिसूचना जारी कर सकते हैं।

डॉ.दिव्या रानी हंसदा को मिला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार

राजभवन सचिवालय ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के कुलसचिव डॉ.अजय कुमार पंडित को पदमुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर इस विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिव्या रानी हंसदा को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव ने जारी की अधिसूचना

इस संबंध में मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गई। इसके मुताबिक डॉ. अजय कुमार पंडित के बीमार रहने और लंबे समय से अवकाश पर होने के कारण राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक को सुचारू बनाए रखने के हित में उन्हें पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। वहीं नियमित कुलसचिव की नियुक्ति होने तक डॉ.दिव्या रानी हंसदा अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।

ये भी पढ़ें

अचानक जानीपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गए पटना SSP, इंस्पेक्शन के दौरान दिखा कुछ ऐसा; तुरंत थानेदार को कर दिया सस्पेंड

Bihar Bhumi: सरकारी रोक सूची की जमीन खरीद बिक्री करने वालों पर कसेगा शिकंजा, सीनियर अफसर ने दिया ऑर्डर

Categories: Bihar News

Patna News: राजधानी की सड़कों का बुरा हाल, अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल! दीघा-आशियाना रोड ऐसी हो गई है हालत

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:52am

नीरज कुमार, पटना। राजधानी में निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली अब लोगों के जान पर भारी पड़ने लगी है। सिर पर मानसून है और अभी से ही शहर की सड़कें धंसने लगी है।

बरसात के दौरान शहर में क्या होगा कहना मुश्किल है। मंगलवार को राजधानी के शास्त्रीनगर स्थित आइजीआइएमएस के समीप सड़क का आधा हिस्सा ही धंस गया।

यहां पर बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) की ओर से नाला की खोदाई चल रही थी। यहां पर नमामि गंगे का कार्य चल रहा है। शहर में सड़क धंसने की यह पहली घटना नहीं है।

इसके पहले लोयाला हाईस्कूल के पास सड़क धंसने के कारण बीच सड़क पर ट्रक फंस गया था। ट्रक फंसने के कारण दिनभर सड़क पर जाम लगा रहा है।

इसी सड़क के किनारे राज्य के कई प्रमुख संस्थान एवं अस्पताल हैं। इसके अलावा अटल पथ के समीप नाला पर सड़क भी धंस गई थी। यहां पर पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में आने वाला ट्रक फंस गया।

वर्तमान में सड़कों को धंसना कई संकेत दे रहा है, अगर बरसात से पहले सड़कों का ठीक से मरम्मत नहीं किया गया तो बहुत बुरी स्थिति होने वाली है।

दीघा-आशियाना सड़क की स्थिति गांव से भी बदतर

वर्तमान में दीघा को आशियाना से जोड़ने वाली सड़क ग्रामीण सड़कों से भी बदतर है। यह सड़क राजधानी के अति व्यस्त सड़कों में से एक है।

इस सड़क से राजधानी के कई प्रतिष्ठित स्कूल जुड़े हैँ। यहां पर काफी नारकीय स्थिति पैदा हो जाती है। बदहाल सड़क पर भीषण जाम। वाहन चालक एक तरफ से वाहन का बचाते हैं तो दूसरी ओर गिर जाते हैं।

राजीवनगर निवासी अशोक कुमार का कहना है कि सड़क खराब होने के कारण बाइक सवारों को कमर में दर्द होने लगा है।

इस मार्ग से नियमित गुजरने वाले लोग अक्सर दर्द की शिकायत कर रहे हैं। परंतु न तो बुडको अपना काम खत्म रहा है। न ही पथ निर्माण विभाग सड़क मरम्मत कर रहा है। इसका खामियाजा लोगों को चुकाना पड़ रहा है।

आरसी सिंह का कहना है कि कई बार पथ निर्माण विभाग से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जाए। अब देखना है कि कब बदहाल सड़क से लोगों को राहत मिलने वाली है।

छह माह से नहीं बन रहा अशोक राजपथ

राजधानी में कुर्जी मोड़ से लेकर गांधी मैदान तक अशोक राजपथ पर मुख्य सड़क को दस से अधिक जगहों पर खोदकर पिछले छह माह से छोड़ दिया गया है।

पावर ग्रिड का काम चल रहा था लेकिन अभी तक खोद हुए भाग को मरम्मत नहीं किया गया। मैनपुरा निवासी मणिकांत का कहना है कि मुख्य सड़क के एक भाग को खोदे होने के कारण लोग एक ही भाग से गुजर रहे हैं।

ऐसे में प्रतिदिन खोदे हुए भाग के पास वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क जिस भाग में ठीक है उसी से दोनों तरह के लोग गुजरना चाह रहे हैं, ऐसे में वाहन आपस में टकरा जा रहे हैं।

मैनपुरा के पास तो सड़क के किनारे काफी गड्ढा काटकर छोड़ दिया गया है। यहां पर ढ़लाई की गई थी, उस सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जबकि पथ निर्माण को सड़क को मरम्मत करना था।

यह भी पढ़ें- 

अचानक जानीपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गए पटना SSP, इंस्पेक्शन के दौरान दिखा कुछ ऐसा; तुरंत थानेदार को कर दिया सस्पेंड

Categories: Bihar News

अचानक जानीपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गए पटना SSP, इंस्पेक्शन के दौरान दिखा कुछ ऐसा; तुरंत थानेदार को कर दिया सस्पेंड

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:42am

जागरण संवाददाता, पटना। गंभीर कांडों के अनुसंधान में लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में मंगलवार को जानीपुर थानाध्यक्ष बलवीर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एसएसपी अवकाश कुमार मंगलवार को जानीपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वह पूर्व के लंबित कांडों और निकट समय में प्रतिवेदित संवेदनशील घटनाओं के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान तथा शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही अपराध नियंत्रण एवं गंभीर कांडों के अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम थानाध्यक्ष जानीपुर द्वारा वरीय पदाधिकारियों के आदेश/निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा था तथा गंभीर प्रकृति के कांडों के अनुसंधान में रूचि नहीं लिया जा रहा था।

इनके द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही थी। इस आरोप में थानाध्यक्ष जानीपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

एटीएम बूथ में घुसा संदिग्ध, पुलिस ने बाहर से लगा दिया ताला

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार पिलर नंबर 49 के पास यूको बैंक के एटीएम बूथ में संदिग्ध के घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंच गई।

संदिग्ध ने शटर को गिरा दिया था। पुलिस ने उस पर बाहर से ताला जड़ दिया। गश्ती दल ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।

थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान दानापुर निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। उसके पास से एक प्लास और दो पेचकस बरामद किया गया।

वह एटीएम के ऊपर के हिस्से का नट खोल चुका था। वह अकेले ही घटना को अंजाम देने पहुंचा था। घटना मंगलवार शाम की है। आरोपित एटीएम बूथ के बाहर पहुंचा।

पहले इधर उधर देखा, फिर अंदर दाखिल हो शटर गिरा दिया। किसी ने उसकी इस गतिविधि को देखकर डायल 112 को फोन कर दिया। एटीएम में चोरी के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

उस समय शटर गिरा हुआ था। यह देख पुलिस ने उसे शटर को पूरी तरह नीचे गिरा दिया और बाहर से ताला लगा दिया।

इससे आरोपित बूथ के अंदर ही फंस गया। थोड़ी देर में थाने की पुलिस भी पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Police: बिहार में अब इन पुलिस अफसरों को नहीं बनाया जाएगा थानाध्यक्ष, मुख्यालय से जारी हुआ नया आदेश

Categories: Bihar News

Bihar Weather: बिहार के इन 3 जिलों में रहने वाले लोग हो जाएं सावधान! आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:30am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में अप्रैल की तरह मई में ज्यादा दिनों तक झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। माह में मौसम का मिजाज मिलाजुला कर सामान्य बने रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार उच्च दाब सामान्य स्थिति में होने के साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा के कारण ट्रफ लाइन बनने से प्रदेश में मेघ गर्जन, वज्रपात व वर्षा होने से लोगों को भीषण गर्मी व (हीटवेव) से राहत मिलेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक होने व पुरवा के कारण उमस का प्रभाव बना रहेगा।

3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी-पानी के हालात बने रहेंगे। प्रदेश के तीन जिलों के कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वी भाग के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी एवं मधुबनी जिले के कुछ भागों में आंधी-पानी के साथ 50-60 किमी प्रतिघंटा व शेष जिलों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

अररिया के जोकिहाट में हुई सबसे ज्यादा बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मधेपुरा, दरभंगा, पश्चिम चंपारण में वर्षा दर्ज की गई। अररिया के जोकिहाट में सर्वाधिक वर्षा 87.8 मिमी दर्ज की गई।

डेहरी रहा सबसे गर्म

मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 41.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

राजधानी व आसपास इलाकों में तीखी धूप निकलने के साथ दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मंगलवार को पटना सहित जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख जिलों में वर्षा की स्थिति

अररिया में 60.6 मिमी , पूर्णिया के रूपौली में 44.8 मिमी , फारबिसगंज में 44.6 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 42.4 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 41.8 मिमी, सुपौल के परपतगंज में 39.8 मिमी, सुपौल के पिपरा में 39.6 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 38.2 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 36.6 मिमी।

पूर्णिया के बैसा में 34.6 मिमी, खगड़िया के बेलदौर में 31.4 मिमी, दरभंगा के जाले में 28.4 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 27.6 मिमी, सुपौल के मरौना में 27.6 मिमी, मधेपुरा के चौसा में 26.4 मिमी, मधुबनी में 22.8 मिमी एवं मधेपुरा में 22.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 36.7 25.8 गया 39.8 25.6 भागलपुर 35.4 25.3 मुजफ्फरपुर 32.4 24.6

ये भी पढ़ें

यूपी-बिहार में गर्मी का कहर जारी, राजस्थान में झुलसा रही लू; मानसून को लेकर आया ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Water Metro: गंगा में तैरेगी वाटर मेट्रो, पटना के NIT स्टेशन से होगी कनेक्ट; सिर्फ 40 रुपये किराया

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 7:00am

अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जल मार्ग से बिहार में गंगा को जोड़ने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आवागमन का एक और बड़ा माध्यम बिहार को मिलने वाला है। इसी वर्ष अगस्त में पटना मेट्रो के प्रथम फेज का परिचालन शुरू होने के बाद गंगा में वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी है।

दैनिक यात्रियों के साथ पर्यटकों को विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक जहाज गंगा के रास्ते उत्तर बिहार को राजधानी के एनआईटी स्थित पटना मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा। इस योजना का प्रारूप तय करने को केरल के कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के तीन पदाधिकारियों के दल ने पटना पहुंच चार दिनों तक गंगा में कई जगहों का प्राथमिक अध्ययन किया।

पटना क्षेत्र के गंगा स्थल का किया अध्ययन। सौ. आईडब्लूएआई

भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्लूएआई) पटना के निदेशक अरविंद कुमार ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा देश के जिन 17 स्थानों पर वाटर मेट्रो शुरू करने की योजना है, उनमें बिहार का पटना जिला प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि कोच्चि से आए दल में कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के एसडीजीएम निशांत एन, अर्जुन कृष्णा के व जरीन सैम जेनसान शामिल थे। यह टीम इस योजना को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव से भी मिली। चार दिनों तक स्थल निरीक्षण करने के बाद मई के प्रथम सप्ताह में टीम लौट गयी।

आईडब्लूएआई के निदेशक ने बताया कि यह टीम दोबारा बाढ़ के दिनों में पटना आएगी और गंगा में जल प्रवाह की गति, नदी के बहाव तथा अन्य मामलों का अध्ययन करेगी। यह टीम दिसंबर में केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

एनआईटी में पटना मेट्रो से जुड़ेगी वाटर मेट्रो

आईडब्लूएआई के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि केंद्र के सहयोग से केरल सरकार वहां के कोच्चि शहर में सफलतापूर्वक सुरक्षित और सस्ते दर पर जल परिवहन सेवा उपलब्ध करा रही है। इसी कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की टीम ने पटना के उत्तर में गंडक, सोनपुर, हाजीपुर, कोनहरा, दानापुर, दीघा, बिदुपुर, गायघाट, पहलेजा घाट आदि के जल क्षेत्रों का अध्ययन किया।

योजना की शुरुआत में गंडक से वाटर मेट्रो चलाकर पटना के एनआईटी स्थित अशोक राजपथ पर बने पटना मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की है।

इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के शहर प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गांधी नगर, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, बंगाल, गोवा, असम के ढुबरी व गुवाहाटी, मंगलुरु, कर्नाटक, महाराष्ट्र के मुंबई व वसई, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में वाटर मेट्रो शुरू करने की योजना है। गंगा, ब्रह्मपुत्र नदी, डल झील, अंडमान और लक्षद्वीप में द्वीपों को जोड़ा जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक वाटर मेट्रो पर 100 यात्रियों की क्षमता:

निदेशक ने बताया कि गंगा में वाटर मेट्रो चलाने के लिए एक मीटर से कम पानी की आवश्यकता है। विशेष रूप से तैयार और सुविधाओं से सुसज्जित इलेक्ट्रॉनिक जलयान सौर ऊर्जा से भी चलेगा।

इसमें 50 यात्रियों के बैठने और 50 यात्रियों के खड़े होकर सफर करने की व्यवस्था है। इसका न्यूनतम किराया 20 से 40 रुपये के बीच होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Patna Metro: इंतजार की घड़ी खत्म, सबसे पहले इस रूट पर चलेगी पटना मेट्रो; शहरवासियों के लिए आ गया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- बिहार में मेट्रो के काम में आएगी तेजी, 397 जेई को मिली पोस्टिंग; 1 हफ्ते में ज्वाइन करेंगे ऑफिस

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar