Feed aggregator
Bihar Weather Today: बिहार के इन जिलों में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पुरवा हवा के कारण उमस भरी गर्मी का असर बना हुआ है। पुरवा के साथ आंशिक बादल छाए रहने से उमस बनी हुई है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित दक्षिण भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के आसार हैं।
जबकि, पूर्वी भागों के पौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, कटिहार में आंधी-पानी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार की राजधानी पटना समेत अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की क्रमिक वृद्धि का पूर्वानुमान है। अगले पांच दिनों के दौरान प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान कटिहार, नालंदा, गया, पूर्णिया, जमुई, रोहतास, खगड़िया, नवादा, मुंगेर, औरंगाबाद, गया में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। कटिहार में सर्वाधिक 105 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस एवं 39.0 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना व आसपास इलाकों में पुरवा व आंशिक बादल छाए रहने के कारण उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।
इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा- राजगीर -87 मिमी
- कटिहार के कदवा -78.6 मिमी
- नालंदा के सिलाव -72.6 मिमी
- गया के टेकारी -50.8 मिमी
- पूर्णिया के रूपौली -38.2 मिमी
- सासाराम -31.2 मिमी
- पूर्णिया -27 मिमी
- औरंगाबाद के नवीनगर -21.8 मिमी
- मुंगेर के संग्रामपुर -19.6 मिमी
- नवादा के वारसलीगंज -19.4 मिमी
PM Modi Patna Visit: पीएम मोदी के रोड शो में 4 घंटे तक बंद रहेंगे कई मार्ग, 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्री
जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना में रहेंगे। प्रधानमंत्री का जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से डुमरा चौकी होते हुए नेहरू पथ, आईपीएस मेस मोड़, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है।
रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रोड शो के दौरान शाम चार बजे से रात आठ बजे तक एयरपोर्ट से जुड़ने वाले मार्ग से लेकर अन्य मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चार मुख्य मार्ग पर रूट डायवर्जन के साथ ही चार घंटे तक सामान्य वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंधित रहेगा।
जिला परिवहन कार्यालय से हवाईअड्डा की तरफ वाहनों का परिचालन पर भी रोक रहेगी। यातायात पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि 29 मई को समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का प्रयास करें।
सगुना मोड़, दानापुर से हड़ताली मोड़, नेहरू पथ जैसे मुख्य मार्ग पर भी सामान्य परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इसी तरह वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे एवं आर ब्लॉक गोलंबर आरओबी उपर से आयकर गोलंबर तक के दोनों फ्लैंक में वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट की तरफ वाहनों के प्रवेश की अनुमतिशाम चार बजे से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल उन वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति होगी, जिनके पास वैध फ्लाइट का टिकट होगा। टिकट दिखाने के उपरांत वह पटेल गोलंबर होते हुए एयरपोर्ट तक जा सकेंगे।
डुराम टीओपी से एयरपोर्ट की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। रोड शो के दौरान यदि किसी यात्री को एयरपोर्ट जाना अति आवश्यक हो तो वह जिला परिवहन कार्यालय अथवा पटेल गोलंबर पहुंच सकते हैं, वहां से उन यात्रियों को पटना यातायात पुलिस के द्वारा टिकट देखकर एयरपोर्ट पहुंचने में सहायता की जाएगी।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहनजिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा:
जिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग:
जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने सभी वाहन टमटम पड़ाव, फुलवारीशरीफ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकते है।
जिला परिवहन कार्यालय से उत्तर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिला परिवहन कार्यालय-जगदेव पथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
सगुना मोड़, दानापुर से राजा बाजार आरओबी:
सगुना मोड़, दानापुर से पूरब हड़ताली मोड़ की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन राजा बाजार आरओबी पर प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग:
नेहरू पथ पर सगुना मोड़ या दानापुर से पूरब की आने वाले सभी वाहन जगदेव पथ-जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव-फुलवारीशरीफ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
नेहरू पथ पर सगुना मोड़ या दानापुर से पूरब की ओर आने वाले वाहन उत्तर से आशियाना दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर आ सकेंगे।
डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक:
नेहरू पथ पर डुमरा टीओपी से पूरब आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग:
कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जीपीओ आरओबी उपर- आर ब्लॉक आरओबी उपर-गर्दनीबाग आरओबी से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
नेहरू पथ पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर बुद्ध मार्ग-पुलिस लाइन तिराहा-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।
डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन कोतवाली टी-जीपीओ आरओबी-आर ब्लॉक आरओबी-गर्दनीबाग आरओबी उपर से अनिसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेंगे।
30 मई को समय से एक घंटे पहले पहुंचे जाए हवाई अड्डारोड शो के बाद दूसरे दिन 30 मई को प्रधानमंत्री का राजभवन, पटेल गोलंबर से जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा प्रस्थान कार्यक्रम प्रस्तावित है।
30 मई की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से हवाई अड्डा से फ्लाइट लेने वाले यात्री, जिनको पटेल गोलंबर से होकर हवाई अड्डा जाना है, वह एक घंटे पूर्व डुमरा टीओपी से पटना हवाई अड्डा पहुंच जाए।
वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पटेल गोलंबर से पश्चिम शहीद पीर अली मार्ग से हवाई अड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह वेटनरी कॉलेज से पूरब की ओर शहीद पीर अली मार्ग से हवाई अड्डा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंध रहेगा।
Palestinians storm aid centres despite concerns over checks - Dawn
- Palestinians storm aid centres despite concerns over checks Dawn
- Crowds overrun US-backed group's new aid distribution site in Gaza BBC
- 47 people injured while trying to get food aid in Gaza, UN rights office says The Indian Express
- UN, aid groups slam US-Israel-backed initiative after deadly rush in Gaza Al Jazeera
- This Shadowy US-Backed Aid Group Is Accused Of Helping Israel In Gaza NDTV
Airports grounded, skies on alert: Flights suspended as Russia fends off huge Ukrainian drone attack - Times of India
- Airports grounded, skies on alert: Flights suspended as Russia fends off huge Ukrainian drone attack Times of India
- Moscow airports disrupted as Russia says Ukraine launches drone assault The Hindu
- Ukraine war briefing: Drones target Moscow forcing suspension of some flights The Guardian
- Air defences down dozens of Ukrainian missiles in Moscow, widely separated Russian regions The Economic Times
- Moscow airports disrupted as Russia says, ‘destroyed and intercepted’ 112 Ukrainian drones Mint
In Panama, Shashi Tharoor's ‘no doubt’ warning to Pakistan, terrorists; clears India's stance - Hindustan Times
- In Panama, Shashi Tharoor's ‘no doubt’ warning to Pakistan, terrorists; clears India's stance Hindustan Times
- "The Colour Of Sindoor...": Shashi Tharoor's Speech Draws Dig From Own Party NDTV
- Shashi Tharoor lauds JMM's Sarfaraz Ahmad for offering prayers with Hindu, Sikh colleagues at Panama temple Hindustan Times
- Shashi Tharoor Exposes Pakistan On Global Stage, Congress Labels Him ‘BJP’s Super Spokesperson’ News18
- We heard cries...: Shashi Tharoor evokes grief and fury in Op Sindoor address in US India Today
Is the recent dip in Indian markets simply a bull market correction?
मोबाइल पर SMS देख रह गए दंग, पटना में कई का ड्राइविंग लाइसेंस रद; गलती नजरअंदाज करना पड़ा भारी
मृत्युंजय मानी, पटना। जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने मंगलवार को परिवहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 237 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को स्पष्टीकरण के साथ निलंबित कर दिया। सभी के पास एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दे दी गई। 29 मई से नौ जून के बीच में निलंबित लाइसेंस वालों को स्पष्टीकरण का जवाब जिला परिवहन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर देना पड़ेगा।
नौ जून के बाद स्वत: स्थायी तौर पर रद हो जाएगाजो जवाब नहीं देंगे, उनका लाइसेंस नौ जून के बाद स्वत: स्थायी तौर पर रद हो जाएगा। अन्य के मामले में सुनवाई के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी फैसला लेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने 69 लाइसेंस जो देश के दूसरे राज्यों में बना है, उसे यातायात एसपी को वापस करते हुए उक्त राज्यों में लाइसेंस रद करने की अनुशंसा का आग्रह किया गया है। लाइसेंस रद की कार्रवाई बड़े स्तर पर पहली बार हुआ है।
15 बार तक जुर्माना लगा है306 लाइसेंस में से अधिकांश पर परिवहन अधिनियम के उल्लंघन करने के बाद 15 बार तक जुर्माना लगने वाले शामिल हैं। इसके साथ लहकरियाकट बाइक चलाने वाले शामिल है। पटना स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वाहन पर दूसरे सवारी को बिना हेल्मेट के चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, रांग साइड चलने, लहेरिया कट गाड़ी चलाने सहित कई कारणों के कारण बार-बार जुर्माना होते गया।
इसके बाद भी सचेत नहीं होने का आरोप है। सबको जिला परिवहन कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए तिथि दिया गया है। सबको एसएमएस से सूचना दे दी गई है। एसएमएस जाते ही लोग जिला परिवहन कार्यालय आना शुरू हो गए हैं।
तीन हजार लाइसेंस रद करने की है अनुशंसायातायात पुलिस ने तीन हजार और लाइसेंस रद करने की अनुशंसा भेजी है। अनुशंसित लाइसेंस की जांच की जा रही है। जांचोपरांत ही जिला परिवहन पदाधिकारी लाइसेंस रद करने का फैसला लेंगे। इसपर भी जल्द ही फैसला आएगी।
पहले दस हजार लाइसेंस वापस कर चुका है जिला परिवहन कार्यालययातायात पुलिस पहले दस हजार लाइसेंस को रद करने के लिए भेजा था। उसका कोई आधार नहीं दिया गया था। जिला परिवहन कार्यालय सुझाव के साथ इसे वापस कर दिया था। सुझाव के अनुसार यातायात पुलिस जिला परिवहन कार्यालय को लाइसेंस रद करने की दूबारा अनुशंसा की। उसपर कार्रवाई हो रही है।
तीसरी आंख से रखी जा रही नजरजिला परिवहन पदाधिकार उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि परिवहन एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर तीसरी आंख नजर रख रही है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर के विभिन्न हिस्साें में सीसीटीवी कैमरा लगाया है। कंट्रोल एंड कमांड कमांड सेंटर से सीसीटीवी जुड़ा है।
आटोमेटिक जुर्माना हो रहानियमों के उल्लंघन करने वालों पर आटोमेटिक जुर्माना हो रहा है। इस जुर्माने की राशि को भरना ही पड़ेगा। अन्यथा प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं बन पाएगा। नियम का पालन करते हुए वाहन चलाना है, अन्यथा जुर्माना होगा। जुर्माना की राशि नहीं भरने पर लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।
बड़ी तैयारी: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मानसून सत्र में आ सकता है महाभियोग प्रस्ताव, सरकार कर रही विचार
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास से भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि उन्हें पद से हटाने की तैयारी चल रही है।
जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्तावपता चला है कि सरकार संसद के मानसून सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव ला सकती है। गत आठ मई को भारत के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा के घर नकदी मिलने के मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा था और उसके साथ ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट भी उन्हें भेजी थी।
न्यायाधीश को संसद में महाभियोग लाकर ही हटाया जा सकता हैजस्टिस खन्ना ने आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से साझा किया था। माना जा रहा है कि जस्टिस खन्ना ने अपने पत्र में जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने की सिफारिश की थी।
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश को संसद में महाभियोग लाकर ही हटाया जा सकता है। वैसे महाभियोग की प्रक्रिया काफी जटिल है और आज तक कोई भी न्यायाधीश इस प्रक्रिया से नहीं हटाया गया है।
घटना के वक्त जस्टिस वर्मा दिल्ली हाई कोर्ट में कार्यरत थेघटना के वक्त जस्टिस वर्मा दिल्ली हाई कोर्ट में कार्यरत थे, आजकल उनका तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट कर दिया गया है। जस्टिस वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में 14 मार्च की रात 11.35 पर आग लग गई थी। अग्निशमन टीम को आग बुझाने के दौरान उनके आवास में स्थित एक स्टोर रूप में भारी मात्रा में जली हुई नकदी मिली थी।
जांच रिपोर्ट सीजेआई को सौंपी गईतत्कालीन सीजेआई संजीव खन्ना ने मामले की जांच के लिए तीन न्यायाधीशों की कमेटी गठित की थी। कमेटी ने गत चार मई को अपनी रिपोर्ट सीजेआई को सौंप दी थी। माना जा रहा है कि तीन न्यायाधीशों की कमेटी ने जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों को सही पाया। हालांकि जस्टिस वर्मा ने पहले ही आरोपों से इन्कार करते हुए इसे उन्हें फंसाने की साजिश बताया था।
तत्कालीन सीजेआइ ने कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन करने हुए वह रिपोर्ट जस्टिस वर्मा को भेजी थी और उनसे उस पर जवाब भी मांगा था। जस्टिस वर्मा ने छह मई को अपना जवाब सीजेआई को सौंप दिया था।
जस्टिस संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्टयह भी माना जा रहा है कि जस्टिस वर्मा के पद से इस्तीफा देने से मना करने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा और तीन न्यायाधीशों की कमेटी की रिपोर्ट भी उन्हें भेजी।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहले ही कई मौकों पर जस्टिस वर्मा के घर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में एफआइआर दर्ज करके जांच शुरू न होने पर सवाल उठा चुके हैं।
संसद में महाभियोग का प्रस्ताव लाने की तैयारी में सरकारअब बताया जा रहा है कि सरकार भी जस्टिस वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग का प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। मानसून सत्र में सरकार महाभियोग का प्रस्ताव ला सकती है।
वैसे बताते चलें कि जिस दिन तत्कालीन सीजेआइ संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा था और तीन न्यायाधीशों की आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट व जस्टिस वर्मा का जवाब उन्हें भेजा था, तभी इसे महाभियोग प्रक्रिया की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा था।
दोषी पाए जाने पर आरोपी जज के सामने दो ही विकल्पविशेषज्ञों का कहना है कि तीन सदस्यीय आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर आरोपी जज के सामने दो ही विकल्प होते हैं कि या तो वह पद से इस्तीफा दें या फिर महाभियोग का सामना करें।
वैसे तो आठ मई को सुप्रीम कोर्ट की जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट नहीं है कि सीजेआइ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को क्या लिखा है लेकिन माना जा रहा है कि तय प्रक्रिया के मुताबिक उन्होंने जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव शुरू करने की ही सिफारिश की होगी।
जस्टिस वर्मा से न्यायिक कामकाज वापस लिया जा चुका हैसीजेआइ के कहने पर जस्टिस वर्मा से न्यायिक कामकाज वापस लिया जा चुका है। बता दें कि इस मामले में तत्कालीन सीजेआइ खन्ना ने शुरुआत से ही सख्त रुख अपनाया था।
उन्होंने जस्टिस वर्मा के घर नकदी मिलने के मामले में पहले दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से रिपोर्ट मांगी थी और जस्टिस वर्मा से भी जवाब मांगा गया था। दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सीजेआइ को भेजी रिपोर्ट में मामले की गहराई से जांच की जरूरत बताई थी जबकि जस्टिस वर्मा ने आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें फंसाने की कोशिश बताया था।
जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की जांच को बनाई कमेटीसीजेआइ ने ये सारी सामग्री सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी, ऐसा पहली बार हुआ। इसके बाद सीजेआइ ने जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधवालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की न्यायाधीश अनु शिवरामन की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी, जिसने तीन मई को अपनी रिपोर्ट सीजेआइ को सौंप दी थी।
Baby steps towards a Bengal bond: Lalu Prasad welcomes grandson in city, Mamata Banerjee visits - Telegraph India
- Baby steps towards a Bengal bond: Lalu Prasad welcomes grandson in city, Mamata Banerjee visits Telegraph India
- As Lalu’s family gets another son, the one who never escaped eclipse – Tej Pratap Yadav The Indian Express
- Lalu Prasad names Tejashwi Yadav’s newborn son ‘Iraj Lalu Yadav’; says ‘a blessing on Bajrang Bali’s day’ Times of India
- Among first to know: 'Local guardian' Mamata Banerjee visits Tejashwi Yadav's baby India Today
- Bihar ex-Deputy CM Tejashwi Yadav, wife Rajshree welcome their second child CNBC TV18
भारत ड्रोन उत्पादन बढ़ाने के लिए तीन गुना करेगा निवेश, पाकिस्तान इस काम के लिए चीन और तुर्किए पर निर्भर
रॉयटर, नई दिल्ली। हालिया संघर्ष में बड़े पैमाने पर ड्रोन के इस्तेमाल के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ड्रोन हथियारों की रेस में शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान जहां इसके लिए चीन और तुर्किए पर निर्भर है, वहीं भारत ने इसके लिए घरेलू उद्योग में निवेश करने का फैसला किया है।
घरेलू स्तर पर ड्रोन उत्पादन बढ़ेगाभारत अगले एक से दो वर्ष में घरेलू स्तर पर ड्रोन उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर से पहले की तुलना में लगभग तीन गुना यानी लगभग चार हजार करोड़ रुपये (47 करोड़ डॉलर) का निवेश कर सकता है।
15 लोगों का साक्षात्कार किया गया'रॉयटर' ने इस संबंध में दोनों देशों में सुरक्षा अधिकारियों, उद्योग के कार्यकारी अधिकारियों और विश्लेषकों समेत 15 लोगों का साक्षात्कार किया। उनमें से दो ने कहा कि दोनों परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों ने ड्रोन का अधिक उपयोग किया क्योंकि छोटे पैमाने पर ड्रोन हमले सैनिकों को जोखिम में डाले बिना या अनियंत्रित तनाव को भड़काए बिना लक्ष्य को निशाना बना सकते हैं।
भारत में 550 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले ड्रोन फेडरेशन इंडिया के स्मित शाह ने कहा कि भारत अगले 12 से 24 महीनों में ड्रोन पर 47 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च कर सकता है।
भारत ने सैन्य खरीद के लिए 4.6 अरब डॉलर स्वीकृत किएभारत ने इसी महीने आपातकालीन सैन्य खरीद के लिए 4.6 अरब डॉलर स्वीकृत किए हैं। मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने बताया कि इसमें से कुछ राशि काम्बैट और सर्विलांस ड्रोन पर खर्च की जा सकती है।
यूएवी कंपनी आइडिया फोर्ज टेक्नोलाजी के वाइस प्रेसिडेंट विशाल सक्सेना ने कहा कि भारत में रक्षा खरीद में वर्षों लगते हैं, लेकिन आजकल अधिकारी अभूतपूर्व गति से ड्रोन निर्माताओं को ट्रायल और डेमोस्ट्रेशन के लिए बुला रहे हैं।
भारत यूएवी बैटरी के लिए चीन पर निर्भरचार भारतीय ड्रोन निर्माताओं और अधिकारियों ने कहा कि एक कमजोरी का समाधान कठिन है। वह है भारतीय ड्रोन कार्यक्रम की चीन से आयातित अहम कंपोनेंट्स पर निर्भरता। ड्रोन फेडरेशन इंडिया के शाह ने कहा कि भारत यूएवी बैटरी के लिए चीन निर्मित मैग्नेट और लिथियम पर निर्भर है।
आइडिया फोर्ज के सक्सेना ने कहा, ''आपूर्ति श्रृंखला का शस्त्रीकरण भी मुद्दा है।''डिफेंस इंटेलीजेंस कंपनी जेंस के ओशी मजूमदार ने कहा कि पाकिस्तान मौजूदा संबंधों को बढ़ावा देकर घरेलू ड्रोन अनुसंधान और उत्पादन क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए चीन एवं तुर्किए के साथ सहयोग को तेज कर सकता है।
पाकिस्तान पूरी तरह से चीन पर निर्भरपाकिस्तानी सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान अपने नेशनल एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलाजी पार्क और तुर्किए की डिफेंस कांट्रेक्टर बायकर के बीच सहयोग पर निर्भर है, जो स्थानीय रूप से यीहा-3 ड्रोन को असेंबल करता है।
देश में विकसित होगा इलेक्टि्रक 2-सीटर प्रशिक्षण विमानकेंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अगली पीढ़ी के दो सीट वाले इलेक्टि्रक हंस (ई-हंस) विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वदेशी रूप से विकसित ई-हंस प्रशिक्षण विमान की लागत लगभग दो करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो आयातित विमानों की तुलना में काफी कम है।
यह भी पढ़ें- LAC पर निगरानी क्षमता में होगा इजाफा, इन हवाईअड्डों पर प्रीडेटर ड्रोन तैनात करने की योजना
Monsoon: भारी बारिश से केरल समेत कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, महाराष्ट्र में छह की मौत; जानें दिल्ली का हाल
जेएनएन, नई दिल्ली। भारी मानसूनी बारिश से कई राज्यों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक ओर जहां फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है वहीं इससे लोगों की मौतें भी हुई हैं। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मंगलवार को भारी बारिश के बीच पांच लोगों की मौत हो गई। चार की डूबने से जबकि एक अन्य की मौत करंट लगने से हो गई।
नांदेड़ और बीड जिलों में बाढ़ जैसी स्थितिमुंबई में भी पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश ने नांदेड़ और बीड जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है। इसके अलावा मराठवाड़ा के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव हो गया है।
राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ जिले के हडगांव तहसील में बादल फटने जैसी घटना सामने आई है। दो घंटे की भारी बारिश ने लातूर शहर में भी तबाही मचाई।
भारी बारिश से केरल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्तमुंबई में भारी बारिश से लगभग 70 पेड़ों के गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। भारी बारिश से केरल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है।
कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज हवाएं भी चल रही हैं। तिरुअनंतपुरम की ओर जाने वाली वंदेभारत सहित कई अन्य ट्रेनें अपने गंतव्यों पर देर से पहुंचीं। नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।
वायनाड जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़उत्तरी वायनाड जिले के कई क्षेत्रों में कई घर बाढ़ में डूब गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कोझीकोड, कन्नूर और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट और पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड में आरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- आंधी-बारिश थमते ही दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, फिर झुलसाएगी गर्मी; IMD का नया अपडेट
तमिलनाडु भी भारी बारिश से प्रभावितवहीं तमिलनाडु भी भारी बारिश से प्रभावित हुआ है। नीलगिरी में लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश से 17 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 275 लोगों को अस्थाई राहत शिविरों में भेजा गया है। वहां पानी और बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली, UP-बिहार सहित उत्तर भारत में कब पहुंचेगा मानसून? IMD की ताजा अपडेट पढ़कर लेंगे राहत की सांस
आंधी-बारिश थमते ही दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाजआंधी-बारिश का दौर थमते ही दिल्ली में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है। तेज धूप में उमस भी गर्मी की चुभन बढ़ा रही है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। शुक्रवार रात से एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।
इस बीच मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप भी निकली। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री कम 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 87 से 46 फीसद रहा।
यह भी देखें- यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल
मणिपुर में उग्रवादियों को हथियार मुहैया कराते थे मिजोरम के तीन तस्कर, NIA ने दाखिल किया आरोपपत्र
पीटीआई, नई दिल्ली। एनआइए ने मिजोरम में उग्रवादियों को अवैध हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की आपूर्ति और तस्करी के मामले में तीन और आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
तीनों आरोपित मिजोरम के रहने वालेउन्होंने बताया कि तीनों की पहचान मिजोरम के रहने वाले वनलालदैलोवा, लालमुआनपुइया और लालरिनचुंगा उर्फ अल्बर्ट के रूप में हुई है। उनके आवासों पर तलाशी के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त करने के बाद उन्हें छह दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने दावा किया कि जांच से पता चला कि तीनों ने उग्रवादी समूहों को हथियार मुहैया करा कर मणिपुर में जातीय हिंसा को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आरोपितों ने हथियार खरीदने को जुटाया धनआरोपितों ने इसके लिए धन जुटाया और इस धनराशि का इस्तेमाल उग्रवादी गतिविधियों और हथियार खरीदने के लिए किया, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय अखंडता को खतरा पैदा हो।
अवैध रूप से हथियार खरीदने और आपूर्ति करने की साजिश रची थीएनआइए के एक बयान में कहा गया है कि लाइसेंसी हथियार विक्रेता (मेसर्स इजराइल आर्म्स एंड एम्युनिशन, सेरछिप) वनलालदैलोवा ने मिजोरम के दो अन्य सह आरोपितों लालंगईहावमा और लालमुआनावमा के साथ मिलकर उग्रवादी गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए सीमा पार और मणिपुर में अवैध रूप से हथियार खरीदने और आपूर्ति करने की साजिश रची थी।
Kerala: केरल के मंदिर में RSS के गीत गाए जाने पर मचा बवाल, टीडीबी ने भंग की समिति
पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के त्रावणकोर क्षेत्र में मंदिरों के शीर्ष निकाय 'त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड' ने हाल ही में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के 'गण गीतम' (प्रार्थना गीत) के गायन के बाद एक मंदिर की सलाहकार समिति को भंग कर दिया।
मंदिर की सलाहकार समिति के खिलाफ की गईयह कार्रवाई कोल्लम में कोट्टुक्कल मंजिपुझा मंदिर की सलाहकार समिति के खिलाफ की गई, जिसका प्रबंधन बोर्ड द्वारा किया जाता है। मंगलवार को जारी बोर्ड के बयान में कहा गया कि यह फैसला मंदिर परिसर में 'गण गीतम' के गायन और राजनीतिक और सांप्रदायिक संगठनों के झंडे लगाने की जांच के बाद लिया गया।
बोर्ड ने पाया कि सलाहकार समिति ने दोनों घटनाओं के संबंध में गंभीर चूक की है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा आदेश के तहत बोर्ड के नियंत्रण वाले मंदिरों और मंदिर परिसरों में राजनीतिक और सांप्रदायिक संगठनों के झंडे लगाने पर सख्त मनाही है।
सांप्रदायिक संगठनों की विचारधारा का मंदिर परिसर में न हो उपयोगबयान में कहा गया है कि राजनीतिक या सांप्रदायिक संगठनों की विचारधारा के प्रचार के लिए मंदिर परिसर का उपयोग करने पर भी प्रतिबंध है।
बोर्ड ने आगे चेतावनी दी कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने उठाए सवालकोट्टुक्कल मंदिर में एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के 'गण गीतम' के गायन ने हाल ही में विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
यह गीत कथित तौर पर एक पेशेवर संगीत मंडली के सदस्यों द्वारा मंदिर में वार्षिक उत्सव के एक भाग के रूप में आयोजित 'गण मेला' (संगीत समारोह) के दौरान प्रस्तुत किया गया था।
Tamil Nadu : चेन्नई में चलते-चलते अचानक बीच में रुका रोलर कोस्टर, तीन घंटे फंसी रही 30 लोगों की जान
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में सोमवार शाम को ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित एक निजी मनोरंजन पार्क में उस समय हड़कंप मच गया तब रोलर कोस्टर में चलते चलते अचानक खराबी आ गई। चेन्नई के एक निजी मनोरंजन पार्क में रोलर कोस्टर में खराबी आने के बाद आठ बच्चों और दस महिलाओं सहित तीस लोग लगभग तीन घंटे तक फंसे रहे।
पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित कियाराइड के संचालन में खराबी आने के बाद पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया और बचाव कार्य शुरू करने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवाओं की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
फंसे हुए लोगों को एक-एक करके सुरक्षित नीचे उतार लियाअधिकारियों के अनुसार, फंसे हुए लोगों को एक-एक करके सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। इस बचाव अभियान में एक विशाल क्रेन का इस्तेमाल किया गया। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
घटना शाम छह बजे कीयह घटना शाम करीब 6 बजे हुई जब “टॉपगन” रोलर कोस्टर तेज आवाज के बाद अचानक लगभग 50 फीट की ऊंचाई पर रुक गया।
मनोरंजन पार्क के कर्मचारियों ने क्रेन का उपयोग करके सवारियों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उपकरण आवश्यक ऊंचाई तक पहुंचने में असमर्थ था। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
एक घंटे तक चला बचाव अभियानबचाव कार्य रात करीब 8.30 बजे शुरू हुआ और एक घंटे तक चला। अग्निशमन कर्मियों ने सवारी में फंसे लोगों को बिस्किट और पानी वितरित किया और फिर उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा।
पुलिस करेगी मामले की जांचघटनास्थल पर मौजूद मेडिकल टीमों ने बचाए गए लोगों को प्राथमिक उपचार दिया, जिनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। अड्यार के पुलिस उपायुक्त पोन कार्तिक कुमार ने बचाव अभियान की निगरानी की। नीलांकराय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मनोरंजन पार्क की सुरक्षा प्रथाओं की जांच शुरू कर दी है।
एक जांच अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि सवारी का उचित रखरखाव नहीं किया गया था और इसमें पहले से ही यांत्रिक समस्याएं थीं, जिन्हें ऑपरेटरों ने अनदेखा कर दिया था।
खान सर ने कर ली शादी? ऑनलाइन क्लास में खुद किया खुलासा; वीडियो हो रहा वायरल
पीटीआई, पटना। Khan Sir marriage: बिहार के फेमस टीचर खान सर ने आखिरकार शादी कर ली है। उन्होंने खुद अपने छात्रों को ये खुशखबरी ऑनलाइन क्लास के दौरान दी। खान सर ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान शादी की।
वीडियो हो रहा वायरलवीडियो में वे दो जून को पटना में रिसेप्शन की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही छात्रों के लिए छह जून को भोज देने की बात है। शादी की खबर सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि खान सर की पत्नी कौन हैं। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में कही ये बातवीडियो क्लिप में, वे अपनी कक्षा के छात्रों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई, जब युद्ध चल रहा था, तब मैंने शादी कर ली। छात्रों को यह खबर सुनकर खुशी से झूमते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद खान सर को उन्हें शांत करने में काफी मुश्किल हो रही थी।
उन्होंने कहा कि शुरू में मैं शादी को टालना चाहता था और जाकर सीमा पर दुश्मन से लड़ने वाले सैनिकों की मदद करना चाहता था। लेकिन मेरे माता-पिता ने सब कुछ तय कर लिया था और वे परेशान थे।
खान सर ने अपने छात्रों को दावत का वादा कियाआगे वीडियो में बोले कि आखिरकार, मैंने अपनी बात मान ली। मैंने पाकिस्तानियों को उनके अचानक हमले के लिए कोसा और शादी करने के लिए तैयार हो गया, लेकिन इस शर्त पर कि किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा और इसके बाद खान सर ने अपने छात्रों को दावत का वादा किया।
Pages
