Feed aggregator

'ये बेहद बेतुका बयान', पहलगाम हमले पर OIC की टिप्पणी को भारत ने किया खारिज; जानिए क्या कहा?

Dainik Jagran - National - May 6, 2025 - 11:38pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं। भारत के एक्शन से पाकिस्तान हड़बड़ाहट में आ गया है। इस बीच इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान का सहयोग करने की बात की है।

वहीं, भारत ने मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना की और पहलगाम हमले पर उसके बयान को बेतुका बताया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि ओआईसी ने पाकिस्तान के इशारे पर बयान जारी किया है।

जानिए विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

जानकारी दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया ओआईसी का बयान पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों के तथ्यों को स्वीकार करने से इनकार करने में बेतुका है।" उन्होंने कहा, "यह पाकिस्तान द्वारा एक और प्रयास है, जो एक ऐसा देश है जो लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में लिप्त है, ताकि वह ओआईसी समूह को गुमराह करके स्वार्थी बयान जारी कर सके।"

रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा कि हम भारत के आंतरिक मामलों में ओआईसी के हस्तक्षेप को अस्वीकार करते हैं। बता दें कि ओआईसी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और संयम बरतने तथा भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया। वहीं, आईओसी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को "अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार शांतिपूर्ण तरीकों से" हल करना चाहिए।

Categories: Hindi News, National News

ब्लूस्मार्ट-जेनसोल कंपनी की मुश्किलें बढ़ीं, धन की हेराफेरी मामले में कॉरपोरेट मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

Dainik Jagran - National - May 6, 2025 - 11:30pm

पीटीआई, नई दिल्ली। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी कानून के कथित उल्लंघन के संबंध में जेनसोल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के मामलों की जांच का आदेश दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग कथित रूप से धन की हेराफेरी और कामकाज संबंधी खामियों के लिए नियामक जांच के दायरे में है।

ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी अनमोल सिंह जग्गी द्वारा प्रवर्तित

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अप्रैल में एक आदेश पारित कर कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी अनमोल सिंह जग्गी द्वारा प्रवर्तित है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 210 के तहत कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया। मंत्रालय को धारा 210 के तहत जनहित सहित विभिन्न आधारों पर किसी कंपनी के मामलों की जांच का आदेश देने का अधिकार है।

मंत्रालय आवश्यक कार्रवाई करेगा

इससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि वह सेबी के आदेश की समीक्षा करने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगा। सेबी ने 15 अप्रैल को जेनसोल के प्रमोटर के खिलाफ आदेश जारी किया था।

इन प्रमोटरों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग से ऋण राशि को निजी उपयोग के लिए गबन किया है। इससे कंपनी के कामकाज के तरीकों और वित्तीय कदाचार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

समीक्षा छह महीने में पूरी करने की संभावना

इस बीच, इंस्टीट्यूट चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के वित्तीय विवरणों की समीक्षा छह महीने में पूरी करने की संभावना है। आइसीएआइ का वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोनों कंपनियों के वित्तीय विवरणों की समीक्षा कर रहा है।

Categories: Hindi News, National News

India Inc welcomes UK trade pact

Business News - May 6, 2025 - 11:20pm
Categories: Business News

Gaganyaan Mission के 2027 में पूरा होने की उम्मीद, इस साल के अंत में लॉंच हो सकता है गगनयान परियोजना का पहला मानवरहित मिशन

Dainik Jagran - National - May 6, 2025 - 11:13pm

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान, गगनयान का प्रक्षेपण 2027 की पहली तिमाही तक टाल दिया गया है। गगनयान अभियान में पृथ्वी की 400 किलोमीटर पर स्थित निचली कक्षा में अंतरिक्षयात्रियों को भेजा जाएगा। उनकी पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी भी कराई जाएगी। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में मानव भेजने वाला चौथा देश बन जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि गगनयान परियोजना का पहला मानवरहित मिशन इस साल के अंत में प्रक्षेपित होने की उम्मीद है। इसके बाद 2026 में इसी तरह के दो और मिशन प्रक्षेपित किए जाएंगे। पहला मानवयुक्त मिशन 2027 की पहली तिमाही में लांच किया जाएगा। अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने से पहले इसरो मानवरहित मिशन के तहत रोबोट 'व्योममित्र' को भेजेगा।

परियोजना में कई बार हुई देरी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान गगनयान परियोजना की घोषणा की थी और भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिए 2022 का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस परियोजना में कई बार देरी हुई है, जिसका एक कारण कोविड महामारी भी रही। देरी का दूसरा कारण मिशन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में महारत हासिल करने संबंधी जटिलताएं हैं।

गगनयान मिशन के लिए मानव-योग्य प्रक्षेपण यान विकसित करने के साथ ही इसरो विज्ञानियों ने मिशन के लिए पर्यावरण नियंत्रण एवं जीवन सहायता प्रणाली (ईसीएलएसएस) का भी निर्माण किया है। ईसीएलएसएस मिशन की अवधि के दौरान अंतरिक्ष यान में केबिन दबाव, आ‌र्द्रता, तापमान, वायु गुणवत्ता और व्यक्तिगत स्वच्छता प्रबंधन प्रणाली को बनाए रखने में मदद करेगी।

नारायणन ने कहा, यह जटिल प्रक्रिया है। 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और हम अंतिम चरण में हैं। नारायणन ने कहा कि दिसंबर में पीएसएलवी राकेट द्वारा प्रक्षेपित दो उपग्रहों के अंतरिक्ष 'डा¨कग' प्रयोग सफल रहे और इसरो 'स्पैडेक्स-2' की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव जल्द ही सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। नारायणन ने कहा कि 'स्पैडेक्स' मिशन के दौरान ईंधन के विवेकपूर्ण उपयोग से इसरो को कक्षा में और अधिक प्रयोग करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इसरो सात से नौ मई तक वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन (ग्लेक्स 2025) की मेजबानी कर रहा है, जो भारत को अंतरिक्ष अन्वेषण में भागीदार के रूप में स्थापित करेगा।

आइएसएस में शुभांशु शुक्ला को उपलब्ध कराया जाएगा 'घर का खाना'

भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) की यात्रा के दौरान भारतीय भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शुभांशु शुक्ला इस महीने के अंत में एक्सिओम मिशन 4 के तहत आइएसएस की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न प्रकार के चावल, मूंग दाल के हलवे और आम के रस का स्वाद ले सकेंगे। शुभांशु आइएसएस में 14 दिन रहेंगे। वह नासा द्वारा मिशन के लिए स्वीकृत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे।

इसरो के विज्ञानियों ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर अंतरिक्ष मिशन के दौरान अंतरिक्षयात्रियों के लिए चावल के व्यंजन, मूंग दाल का हलवा और आम का रस सहित अन्य व्यंजन विकसित किए हैं।

इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक डीके. सिंह ने कहा, शुक्ला जी को 'घर का खाना' मिलेगा और उनके पास नासा द्वारा अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों में से चुनने का विकल्प भी होगा। इसरो और डीआरडीओ ने गगनयान मिशन के अंतरिक्षयात्रियों के लिए खाद्य पदार्थ विकसित किए हैं और नासा की मंजूरी से इन्हें शुक्ला को उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में इतिहास रचेंगे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, AX-4 मिशन के तहत इस दिन भरेंगे स्पेस की उड़ान

Categories: Hindi News, National News

वायुसेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान सीमा के करीब करेंगे युद्धाभ्यास, जारी हुआ NOTAM का नोटिस

Dainik Jagran - National - May 6, 2025 - 11:11pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त जवाबी कार्रवाई की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना बुधवार-गुरूवार की रात राजस्थान में पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बड़ा युद्धाभ्यास करेगी।

जम्मू-कश्मीर की बजाय राजस्थान सीमा पर वायुसेना का यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाईयों के लिए पुख्ता तैयारियों का संदेश होगा। भारतीय वायुसेना अपने इस बड़े युद्धाभ्यास में सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल के साथ-साथ सुखोई, जगुआर और मिग आदि को शामिल करेगी।

जारी किया गया NOTAM का नोटिस

समझा जाता है कि वायुसेना ने इस युद्धाभ्यास के लिए मंगलवार शाम को नोटिस टू एयरमैन यानि (नोटम) जारी कर इसकी जानकारी दे दी। साथ ही युद्धाभ्यास के लिए बुधवार-गुरुवार रात इस इलाके के बड़े वायुक्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित करते हुए सभी तरह के विमानों के उड़ानों को प्रतिबंधित रखने की घोषणा की गई है। वायुसेना का यह युद्धभ्यास सामान्य से हटकर इसलिए बताया जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बड़े क्षेत्र में वायुसेना के लड़ाकू विमान अपनी युद्धक तैयारियों को अंजाम देंगे। समझा जाता है कि वायुसेना यह युद्धाभ्यास बुधवार रात नौ बजे शुरू करेगी और यह छह घंटे तक चलेगा यानि इसका समापन गुरूवार सुबह तीन बजे होगा।

विमानों उड़ान भरने और उतरने रहेगी रोक

जाहिर तौर पर इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आस-पास उड़ान विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर रोक रहेगी। पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक कदमों और सिंधु जल समझौता रद करने के बाद भारत सामरिक कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रहा है और तीनों सेनाएं अपने स्तर पर इसकी तैयारियां कर रही हैं। वायुसेना का यह युद्धाभ्यास साफ तौर पर पाकिस्तान को यह संदेश देने का प्रयास है कि पहलगाम जैसी घटनाओं को भारत बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।

थलसेना की भी अग्रिम मोर्चे पर पुख्ता तैयारियां चल रही हैं और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के तत्काल बाद श्रीनगर का दौरा कर लौट चुके हैं जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के शीर्ष कमांडरों से रणनीति तथा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।

पीएम मोदी ने की तीनों सेनाओं के प्रमुख से बात

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस घटना के बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग बातचीत कर चुके हैं। भारतीय नौसेना ने भी हिंद महासागर में अपनी युद्धक तैयारियों का पिछले दिनों अभ्यास किया था। इस बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को बुधवार को नागरिक सुरक्षा अभ्यास कराने के लिए कहा है जिसमें युद्ध के समय सैन्य कार्रवाई की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सक्रियता जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Categories: Hindi News, National News

Duty-free access in key areas with UK

Business News - May 6, 2025 - 10:55pm
Indian exports such as textiles, leather, footwear, and processed foods will attract nil duty in the UK under the free trade agreement between the two countries, offering a major boost to labour-intensive sectors. India and the UK clinched a 'landmark' trade deal that will remove taxes on the export of labour-intensive products such as leather, footwear and clothing, while making imports of whisky and cars from Britain cheaper, in a bid to double trade between the two economies to USD 120 billion by 2030. India will gain from tariff elimination on about 99 per cent of the tariff lines covering almost 100 per cent of the trade value offering huge opportunities for increase in the bilateral trade between India and the UK, the commerce ministry said. Indian goods that will enter the UK at zero duty include minerals, chemicals, gems and jewellery, plastic, rubber, wood, paper, textile, clothing, glass, ceramic, base metals, mechanical and electrical machinery, arms/ammunition, transport/auto, furniture, sports goods, animal products, and processed food. These goods at present attract import duty in the range of 2-18 per cent. Further, host of goods in three segments - animal products, vegetable/oil products, and processed food - will enter the British market at nil duty. Presently there is up to 20 per cent duty on these segments in Britain. Commenting on the development, Federation of Indian Export Organisations (FIEO) President S C Ralhan said that it is a landmark step that will significantly boost bilateral trade, attract strategic investments, and further integrate Indian businesses into the global value chain. "This agreement comes at a pivotal time when India is positioning itself as a resilient and reliable trade partner in a rapidly evolving global landscape," he said. He added that the India-UK FTA eliminates or significantly reduces tariffs on a wide range of Indian goods, giving domestic exporters preferential access to one of the world's most affluent and consumption-driven markets. "The free trade agreement marks a transformative milestone for India's textile industry. By unlocking new export opportunities, reducing trade barriers, and enabling greater access to the premium UK market, this agreement promises to empower Indian weavers, manufacturers, and exporters across the value chain, said A Sakthivel, Vice Chairman of the Apparel Export Promotion Council (AEPC). According to Sudhir Sekhri, Chairman, AEPC, the FTA with UK is "a bonanza" for Indian apparel exporters, which opens the floodgates of apparel exports to UK".
Categories: Business News

Civil Defence Mock Drill List: कल बजेगा सायरन… किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल, जानिए टाइम समेत पूरी डिटेल

Dainik Jagran - National - May 6, 2025 - 10:35pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हलचल मच गई है। इस बीच भारत सरकार ने बुधवार को देश के सभी राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का एलान किया है।

सोमवार को इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी किया गया था। बताया गया कि देश भर के 244 चिह्नित जिलों में 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी 244 जिलों में बधवार यह अभ्यास शुरू होगा और 5 घंटे तक चल सकता है। आइए आपको बताते हैं किस जिले में कितने बजे होगा मॉक ड्रिल का आयोजन

दिल्ली के इन इलाकों में होगी मॉक ड्रिल राज्य शहर समय  दिल्ली खान मार्केट शाम 4 बजे  दिल्ली एनडीएमसी कार्यालय भवन, पालिका केंद्र शाम 4 बजे दिल्ली चरक पालिका अस्पताल शाम 4 बजे दिल्ली वसंत विहार की डी-6 आवासीय कॉलोनी शाम 4 बजे दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 3 शाम 4 बजे दिल्ली केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली कैंट शाम 4 बजे बिहार के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल

राज्य

शहर

समय

बिहार

पटना

शाम 7 बजे

बिहार

बेगूसराय

शाम 7 बजे

बिहार

कटिहार

शाम 7 बजे

बिहार

किशनगंज

शाम 7 बजे

बिहार

अररिया

शाम 7 बजे

बिहार

पूर्णिया

शाम 7 बजे

मध्य प्रदेश के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल  राज्य  शहर समय  मध्य प्रदेश भोपाल  शाम 4 बजे मध्य प्रदेश इंदौर शाम 4 बजे मध्य प्रदेश  जबलपुर शाम 4 बजे  मध्य प्रदेश कटनी शाम 4 बजे मध्य प्रदेश ग्वालियर शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल  राज्य  शहर  समय उत्तर प्रदेश अयोध्या शाम 7 बजे से 7.30 तक उत्तर प्रदेश  मुजफ्फरनगर शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश बागपत शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश बुलंदशहर शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश लखनऊ शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश वाराणसी सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश प्रयागराज शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश बरेली रात 8 बजे उत्तर प्रदेश आगरा सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश मथुरा शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश गोरखपुर शाम 6.30 से 7.30 के बीच उत्तर प्रदेश कानपुर नगर  सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश चंदौली शाम 7.30 बजे उत्तर प्रदेश मेरठ शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश मुरादाबाद रात 8 बजे उत्तर प्रदेश बिजनौर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश जौनपुर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश उन्नाव सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश शामली  सुबह 11 बजे

झारखंड में कितने बजे मॉक ड्रिल?

राज्य  शहर समय झारखंड रांची शाम 4 बजे झारखंड बोकारो शाम 4 बजे झारखंड गोमिया शाम 4 बजे झारखंड डोड्डा शाम 4 बजे झारखंड साहिबगंज शाम 4 बजे झारखंड जमशेदपुर शाम 4 बजे ओडिशा में किन शहरों में होगा मॉक ड्रिल राज्य शहर समय ओडिशा भुवनेश्वर शाम 4 बजे ओडिशा बालेश्वर शाम 4 बजे ओडिशा कोरापुट शाम 4 बजे ओडिशा गोपालपुर शाम 4 बजे ओडिशा हीराकुद शाम 4 बजे ओडिशा पारादीप शाम 4 बजे ओडिशा राउकेला शाम 4 बजे ओडिशा भद्रक  शाम 4 बजे ओडिशा ढेकानाल शाम 4 बजे ओडिशा जगतसिंहपुर शाम 4 बजे ओडिशा केंद्रापड़ा शाम 4 बजे ओडिशा अनुगुल शाम 4 बजे पंजाब के इन शहरों में होगा मॉक ड्रिल का आयोजन  राज्य शहर समय पंजाब गुरदासपुर रात 9 बजे से 9.30 बजे  पंजाब रूपनगर रात 8 बजे पंजाब फाजिल्का रात 10 बजे से 10.30 बजे पंजाब बरनाला रात 8 बजे

यह भी पढ़ें: क्या होता है NOTAM? पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने जारी किया नोटिस, Mock Drill के साथ कल हवाई अभ्यास भी करेगा भारत

यह भी पढ़ें: हवाई हमला होने पर क्या करें, आग लगे तो कैसे बुझाएं.... कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कैसी चल रही मॉक ड्रिल की तैयारी?

Categories: Hindi News, National News

Khelo India Youth Games: खूब दौड़ी लड़कियों की साइकिल, वॉलीबाल में बिहार को मिली निराशा

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 10:25pm

जागरण टीम, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तीसरे दिन बिहार की टीमें विभिन्न खेलों में उतरीं, लेकिन वॉलीबाल में निराशा हाथ लगी, जबकि साइकिलिंग में बिहार की बेटियों ने दो रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। इसके अलावा गतका, फुटबाल, खो-खो, मलखंभ, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे खेलों में भी बिहार के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

वालीबाल में बिहार की हार

पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बिहार की महिला टीम को तमिलनाडु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बिहार ने मैच की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे तमिलनाडु ने दबदबा बनाया। तमिलनाडु ने पहले सेट में 25-8, दूसरे में 25-12 और तीसरे में 25-12 से जीत हासिल की। इस तरह तमिलनाडु ने तीन अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। अन्य वालीबाल मुकाबलों में मणिपुर, पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु ने अपने-अपने मैच जीते।

साइकिलिंग में बिहार की बेटियों का कमाल

साइकिलिंग में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर काम्प्लेक्स के वेलोड्रोम में आयोजित स्पर्धाओं में सुहानी कुमारी ने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, सुहानी ने सिवान की अमृता कुमारी और शालिनी कुमारी के साथ मिलकर टीम स्प्रिंट (3 लैप) में भी रजत पदक जीता।

बिहार ने 57.606 माइक्रोसेकंड में रेस पूरी की, जबकि झारखंड ने 56.283 माइक्रोसेकंड में स्वर्ण और तमिलनाडु ने 57.614 माइक्रोसेकंड में कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत स्क्रैच रेस में राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने स्वर्ण और महाराष्ट्र की आकांक्षा मेहरा ने कांस्य पदक हासिल किया।

सुहानी ने कहा, "बिहार के लिए दो पदक जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी मेहनत और ट्रेनिंग का यह नतीजा है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।" साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव कौशल किशोर सिंह ने कहा कि अगर बिहार में ट्रैक की सुविधा उपलब्ध हो, तो चार साल में बिहार साइकिलिंग में नंबर एक बन सकता है। उन्होंने बताया कि 2024-25 में बिहार ने साइकिलिंग में 17 पदक जीते हैं।

गतका में बिहार की अंशु की जीत

गया के आइआइएम बोधगया में आयोजित गतका प्रतियोगिता में बिहार की अंशु ने असम की मिनाक्षी को हराकर जीत हासिल की। अंशु ने 42 अंक प्राप्त किए, जबकि मिनाक्षी को केवल 7 अंक मिले। गतका में 19 राज्यों के 80 पुरुष और 80 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अन्य मुकाबलों में हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विजयी रहे।

फुटबाल और खो-खो में बिहार को हार

बेगूसराय के यमुना भगत स्टेडियम में फुटबाल में बिहार को मिजोरम के खिलाफ 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। मिजोरम ने पहले हाफ में चार गोल और दूसरे हाफ में दो गोल किए। बिहार के आयुष कुमार ने 84वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मिजोरम के खिलाड़ी वनलाल हरि अतरेंगा 22वें मिनट में चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यूपी से हारा बिहार

गया के बिपार्ड में खो-खो के बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 10 अंकों से हराया। बिहार ने पहले हाफ में 16 अंक बनाए, लेकिन उत्तर प्रदेश ने दूसरे हाफ में 41 अंक बनाकर जीत हासिल की। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने बिहार को 61-16 से हराया।

मल्लखंभ और टेबल टेनिस

गया में मल्लखंभ के पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश ने 123.60 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। राजगीर में टेबल टेनिस में तमिलनाडु की हंसिनी और महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने अपने मुकाबले जीते। बिहार की निलांजना शर्मा ने महाराष्ट्र की दिव्यांशी भौमिक के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन तकनीकी कारणों से हार गईं।

कबड्डी में बिहार की हार

राजगीर में कबड्डी के मुकाबलों में बिहार की बालक और बालिका टीमें क्रमशः राजस्थान और तमिलनाडु से हार गईं। राजस्थान ने बिहार को 56-36 से और तमिलनाडु ने 33-23 से हराया। हरियाणा की टीमें अपने मुकाबलों में विजयी रहीं।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar