Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 55 min 59 sec ago

Bihar Election 2024: कौन हैं वो 14 विधायक? लोकसभा चुनाव में इनकी हार-जीत बिहार में रखेगी उप चुनाव की नींव

April 27, 2024 - 6:32pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Election 2024: बिहार के 13 विधायक और 1 विधानपार्षद चुनावी मैदान में ऐसे हैं, जो आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इनकी हार-जीत से बिहार में उपचुनाव होने की आशंका है। इन सभी ने अपनी जीत को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं।

इन सभी विधायकों ने संसद जानें कि तैयारी कर ली हैं। ये सभी विधायक या विधानपार्षद चुनाव के सातों चरण में चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

बीमा भारती को आरजेडी ने दिया टिकट

अगर पार्टीवार देखें तो इनमें राजद के 8 विधायक चुनावी रण में हैं, तो इनके अलावा रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती विधान सभा से इस्तीफा देने के बाद आरजेडी की तरफ से टिकट मिलने पर पूर्णिया से चुनाव लड़ रही हैं।

वहीं भाकपा माले के 2 और कांग्रेस का 1 विधायक चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बात की जाए एनडीए की तो हम पार्टी से 1 और जदयू का एक विधानपार्षद भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

राजद ने इन 8 विधायकों को दिया टिकट

बोधगया- कुमार सर्वजीत

दरभंगा- ललित यादव

बक्सर- सुधाकर सिंह

उजियारपुर- आलोक मेहता

अररिया- शाहनवाज आलम

जहानाबाद- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव

सीवान- अवध बिहारी चौधरी

पूर्णिया- बीमा भारती

भाकपा माले के ये 2 विधायक चुनाव में आजमा रहे किस्मत

नालंदा- संदीप सौरभ

आरा- सुदामा प्रसाद

कांग्रेस ने इन्हें उतारा मैदान में

भागलपुरज- अजीत शर्मा

एनडीए के ये विधायक चुनावी मैदान में

गया- जीतनराम मांझी (हम)

सीतमढ़ी- देवेशचंद्र ठाकुर (जदयू)

एआईएमआईएम के ये विधायक भी चुनावी रण में

किशनगंज- अख्तरुल ईमान (एआईएमआईएम)

इनकी किस्मत हुई कैद और इनका भविष्य आगामी चरण में होगा तय

ये सभी विधायक और विधानपार्षद सातों चरण में चुनावी रण में अपनी किस्मत भाग्य आजमा रहे हैं। पहले चरण में गया से दो विधायक और दूसरे चरण में भागलपुर से अजीत शर्मा, किशनगंज से अख्तरुल ईमान और बीमा भारती की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।

वहीं तीसरे चरण में अररिया, चौथे में दरभंगा, पांचवें में सीतामढ़ी, छठे में सीवान, सातवें में बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, आरा सीट से विधायकों का आम चुनाव में भविष्य तय होगा।

एआईएमआईएम का विधानसभा से प्रतिनिधित्व हो सकता है समाप्त

बता दें कि अगर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान को अगर जीत मिलेगी तो बिहार विधानसभा से पार्टी का प्रतिनिधित्व खत्म हो जाएगा और बिहार से एआईएमआईएम का पहला सांसद लोकसभा पहुंचेगा।

इससे पहले वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के 5 विधायकों ने बिहार में अपनी जीत दर्ज कराई थी, लेकिन इनमें से 4 बाद में राजद में शामिल हो गए।

ये भी पढे़ं-

Bihar Politics: 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा लोकसभा इलेक्शन, इन नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा

Buxar Lok Sabha Seat: पढ़ें बक्सर में BJP और कांग्रेस का रिकॉर्ड, कौन किस पर रहा भारी; इन पार्टियों को भी मिला मौका

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार की वो 6 सीटें, जहां पासवान और रविदास का है दबदबा, PM Modi मारेंगे बाजी या Lalu करेंगे खेला?

April 27, 2024 - 4:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में लोकसभा की छह सीटें अनुसूचित जातियों के लिए सुरक्षित हैं। सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। इन सीटों पर प्रमुख दो गठबंधन-राजग और महागठबंधन के 12 उम्मीदवार हैं। इनमें पासवान और रविदास जाति के उम्मीदवार बराबरी पर हैं।

अनुसूचित जाति की अन्य 20 जातियों से सिर्फ तीन उम्मीदवार हैं।12 में पांच पासवान और पांच रविदास हैं। मांझी और पासी एक-एक हैं।

सुपौल में राजद का नया प्रयोग

इस लोकसभा चुनाव में राजद ने नया प्रयोग किया है। उसने सुपौल से अनुसूचित जाति के चंद्रहांस चौपाल को उम्मीदवार बनाया है। सुपौल सामान्य सीट है।

भाजपा ने 2014 में कामेश्वर चौपाल को वहां से उम्मीदवार बनाया था। उस समय चौपाल जाति अति पिछड़ों में शामिल थी।

बाद में इसे अनुसूचित जाति में शामिल किया गया। राजद इसका श्रेय ले रहा है कि उसने सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति को उम्मीदवार बनाया।

गया में मांझी बनाम सर्वजीत

गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजग के उम्मीदवार हैं। उनके विरूद्ध राजद टिकट पर कुमार सर्वजीत चुनाव लड़ रहे हैं। ये पासवान हैं। इनके पिता राजेश कुमार 1991 में जनता दल के उम्मीदवार की हैसियत से सांसद बने थे।

हाजीपुर और गोपालगंज सीट का गणित 

हाजीपुर में लोजपा के चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल सकती है। शिवचंद्र राम रविदास  हैं।

गोपालगंज में जदयू ने डॉ. आलोक सुमन को उम्मीदवार बनाया है। ये रविदास हैं। महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी ने प्रेम नाथ ऊर्फ चंचल को उम्मीदवार बनाया है। ये पासवान हैं।

जमुई और समस्तीपुर से दिग्गज मैदान में

जमुई सुरक्षित सीट पर राजग की ओर से लोजपा रा के उम्मीदवार हैं डॉ. अरुण भारती। ये पासवान हैं। राजद उम्मीदवार हैं-अर्चना रविदास।

समस्तीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी हैं। ये पासवान हैं। लोजपा ने डॉ. शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। ये पासी हैं।

सासाराम में रविदास वर्सेस रविदास

सासाराम में दोनों गठबंधन ने रविदास को ही उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के उम्मीदवार शिवेश राम और कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार एक ही बिरादरी के हैं।

भाजपा ने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीते छेदी पासवान को बेटिकट कर दिया है। अभी सासाराम के लिए नामांकन बाकी है।इसलिए निर्दलीय या किसी अन्य दल से छेदी पासवान की उम्मीदवारी संभव है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवाल

KK Pathak: एफिलेटेड डिग्री कॉलेजों के ऑडिट में केके पाठक को मिली गड़बड़ी, दे दिया ये बड़ा आदेश

Categories: Bihar News

KK Pathak: एफिलेटेड डिग्री कॉलेजों के ऑडिट में केके पाठक को मिली गड़बड़ी, दे दिया ये बड़ा आदेश

April 27, 2024 - 3:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में संचालित 285 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अंकेक्षण कराने की तैयारी हो रही है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने उच्च शिक्षा निदेशालय को दो दिनों में कार्य योजना देने को कहा है।

दरअसल, संबंधित कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पिछले वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण रिपोर्ट अपलोड किया है, उसमें कई खामियां सामने आई हैं।

इन कॉलेजों का होगा ऑडिट

इसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 41, मगध विश्वविद्यालय के 39, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 45, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 50, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 29, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के 20, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के आठ, पूर्णिया विश्वविद्यालय के 18, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 17 और बीआरए विश्वविद्यालय के 18 कॉलेज सम्मिलित है।

विभा को मिली कई बड़ी वित्तीय अनियमितताएं

शिक्षा विभाग के मुताबिक, राज्य के जिन संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ऑडिट करायी जाएगी, उनमें ज्यादातर कॉलेजों में कई तरह की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।

इसके मद्देनजर विभाग द्वारा पूर्व में भी संबंधित कॉलेजों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया था, लेकिन उस निर्देश पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। इसके बाद ही शिक्षा विभाग के स्तर से संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ऑडिट कराने का फैसला लिया गया है।

इन प्रमाणपत्रों की भी होगी जांच

ऑडिट के दौरान शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कॉलेजों की संबद्धता प्रमाण पत्र, संबंधन प्रतिवेदन, आधारभूत संरचना, भूमि का कागजात, निबंधन संख्या, रकबा, खाता, खेसरा संख्या, मालगुजारी रसीद, लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट, नजरी नक्शा, लैब, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय की स्थिति, प्रोफेशनल-वोकेशनल कोर्स का मान्यता पत्र, नामांकित छात्र-छात्रा एवं विगत सत्र का रिजल्ट आदि की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवाल

Niyojit Shikshak : सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए शुरू हुआ आवेदन, इस वेबसाइट पर जाकर आज ही करा लें रजिस्ट्रेशन

Categories: Bihar News

Patna Hotel Fire: पाल होटल का मालिक हो सकता है गिरफ्तार, मिली बहुत बड़ी गलती; आग में जिंदा जले थे 6 लोग

April 27, 2024 - 3:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: स्टेशन गोलंबर पर पाल और अमृत होटल में आगलगी से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दर्जन भर लाेग झुलस गए और दो जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे है। घटना के बाद जिला प्रशासन के आवेदन पर गुरुवार की रात ही दोनों होटल के मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 ए के तहत प्राथमिकी की गई।

सुरक्षा एवं फायर की अनदेखी की गई

स्पष्ट आरोप है कि दोनों होटलों आने जाने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं था। स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं फायर के नियमों की पूरी तरह अनदेखी किया गया। यदि भवन में निकलने का वैकल्पिक रास्ता होता तो इतने अधिक लोग भवन के भीतर फंसकर आग में नहीं झुलसते न उनकी मृत्यु होती। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अनुसंधान में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सदर अंचल अधिकारी के आवेदन में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि होटल में मात्र एक रास्ता था, जो संकिर्ण पाया गया। जांच के बाद पता चला कि होटल से बाहर आने के लिए दूसरा कोई मार्ग नहीं। इससे नियमों की अनदेखी कर इस भवन का निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग में लाई जा रही थी। आसपास के लोगों से पता चला कि होटल के सबसे निचले तल्ले में जहां प्रवेश द्वार एवं रसोई दोनों ही है।

रसोई में ही लगे फ्रीज एवं एसी के आउटलेट्स लगे हुए हैं

रसोई में ही लगे फ्रीज एवं एसी के आउटलेट्स लगे हुए हैं। वहीं पास में भोजन बनाया जा रहा था, इस क्रम में रसोईयों के लापरवाही एवं होटल मालिक के अव्यवस्था के कारण आग लग गई। इसके बाद इस पर तत्काल नियंत्रण नहीं किया गया और न ही होटल में आग बुझाने का कोई प्रबंध था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।

उक्त दोनों भवनों में अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जाना एवं सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना उक्त घटना का मुख्य कारण है। इसके आधार पर होटल पाल और होटल अमृत के मालिक एवं अन्य अज्ञात लाेगों की संलिप्तता को देखते हुए केस दर्ज किया गया।

Bihar News: बिहार में भाजपा नेता के बेटे की तेजाब से जलाकर हत्या, 24 अप्रैल से था लापता; हाथ-पैर बंधे मिले

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवाल

April 27, 2024 - 3:22pm

जागरण टीम, पटना। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा को लेकर बिहार में सियासी हलचल अपने चरम पर है। एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। पीएम मोदी से लेकर एनडीए के तमाम नेता लालू-राबड़ी के शासन से लेकर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुन-चुनकर हमला कर रहे हैं।

आईएनडीआई के नेता भी पीछे नहीं हैं। तेजस्वी हों या लालू यादव, आईएनडीआईए के नेता लोकतंत्र और संविधान  से लेकर डबल इंजन के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं।

लालू यादव ने क्या कहा?

इन सबके बीच लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा- "भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और भाजपा नेताओं को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफरत क्यों है?

मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान को क्यों खत्म करना चाहती है? जवाब दें?

भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है?

मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें? #Bihar

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 27, 2024

राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी तक उठा चुके हैं सवाल

बता दें कि लालू यादव का यह सवाल कोई नया नहीं है। लालू यादव से पहले राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक, आईएनडीआईए के तमाम दिग्गज नेता प्रधानमंत्री मोदी पर इस तरह के सवालों की बौछार कर चुके हैं।

पीएम मोदी का जवाब

विपक्ष के इन हमलों को पीएम मोदी आईएनडीआईए का सबसे बड़ा झूठ बता चुके हैं। अपने एक भाषण में विपक्ष के इन सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जहां तक संविधान खत्म होने का सवाल है, अगर आज बाबा साहब खुद आ जाएं तो वे भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, बाइबल और कुरान है।

यह भी पढ़ें: 'लिखकर ले लीजिए... बाबा साहेब खुद भी आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते', विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी

Lalu Yadav के इस Video पर भड़की BJP, डायरेक्ट इलेक्शन कमीशन से कर दी शिकायत

Categories: Bihar News

गुरुजी को मिल गया एक और नया टास्क! अब पढ़ाने के साथ करेंगे ये भी काम, KK Pathak के विभाग का फरमान

April 27, 2024 - 3:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। KK Pathak News सरकारी स्कूल के शिक्षक आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बच्चों के घर जाएंगे और अभिभावकों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

शिक्षक अभिभावकों को यह बताएंगे कि आपका मत कितना महत्वपूर्ण है। शिक्षक शहरी क्षेत्र में गली-मुहल्लों और गांव में जाकर आम लोगों से भी अपील करेंगे कि वे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें।

बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे। वे अपने रिश्तेदार को भी इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए कहें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या बताया

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूलों में दो घंटे के लिए दक्ष कक्षा और विशेष संचालित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किए जाने के बाद अलग-अलग चरणों में शिक्षक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने पोषक के क्षेत्र के अभिभावकों से मिलकर मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे ताकि हर व्यक्ति इस लोकतंत्र महापर्व शामिल हो सके।

ये भी पढ़ें- 

बिहार के इन शिक्षा अधिकारियों व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! नहीं कराया ये काम तो कट जाएगी अप्रैल की पूरी सैलरी

Bihar Teacher DA: 'हम KK Pathak से शिकायत करेंगे...', टेंशन में शिक्षक! महंगाई भत्ते से जुड़ा है मामला

Categories: Bihar News

Patna Pal Hotel Fire: कंबल ओढ़कर ऐसे बचाई जान... पढ़िए बहादुर महिला की कहानी जिसने दिखाई हिम्मत

April 27, 2024 - 2:57pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: होटल पाल और अमृत होटल में आगलगी के दूसरे दिन भी पटना जंक्शन गोलंबर के पास लोगों की भीड़ जुटी थी। रेस्क्यू कर बचाए गए लाेगों की आंखों के सामने अभी वह भयावह मंजर तैर रहा। बंगाल की रहने वाली एक युवती भी उसी होटल में ठहरी थी।

जिस समय होटल में आग लगी, वह कमरे में सो रही थी। फायर अलार्म सिस्टम था नहीं और होटल कर्मी पहले भी वहां से भाग चुके थे। अचानक धमाका हुआ तो नींद टूटी, लेकिन तब तक कमरे में धुआं भरने लगा। पता चल चुका था कि होटल में आग लग गई।

आनन फानन में कमरे में रखे कंबल को ओढ़कर किसी तरह छत पर पहुंची। वहां और भी लोग थे। सब मदद की गुहार लगा रहे थे। अगर ब्लास्ट की आवास सुनकर नींद से नहीं जगती तो वह भी आग की चपेट में आ जाती। उन्हें सुरक्षित बचाया गया। मृतक भोजपुर निवासी राहुल आठ दस साल से पटना में ही रह रहा था। चाट दुकान में काम करता था। घटना की सूचना के बाद उनके स्वजन पटना पहुंचे थे।

दो शवों की नहीं हुई पहचान, पुलिस ने जारी की तस्वीर

आगलगी में छह लोग जिंदा जले गए। मृतकों में चार की पहचान गुरूवार को भी कर ली गई थी। जब एक युवक और एक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों की झुलसे से मौत हो गई। युवक के हाथ में टैटू बना हुआ है। दोनों की उम्र 25 से 30 साल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दोनों के शवों की तस्वीर को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया है। ताकि इनकी पहचान हो सके। इसके लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है। हालांकि शुक्रवार की शाम तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी।

 आग और धुआं से घिर गए थे लोग

घटना के समय कई लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे तो तीसरी और चौथी मंजिल पर बने कमरे में भी कई लोग ठहरे थे। रेस्टोरेंट के किचन में आग की वजह से सीढ़ी भी चपेट में आ गया था। सीढ़ी की चौड़ाई कम होने और धुआं भरने के साथ ही बाहरी हिस्से में भीषण आग की वजह से होटल में मौजूद लोग अंदर ही फंस गए थे। जो छत पर गए उन्हें बचा लिया गया, बाकी को संभलने का भी मौका नहीं मिला।

Bihar News: बिहार में भाजपा नेता के बेटे की तेजाब से जलाकर हत्या, 24 अप्रैल से था लापता; हाथ-पैर बंधे मिले

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

April 27, 2024 - 12:02pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। यानी, 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग अब खत्म हो गई है। कई नेता अब तीसरे चरण में चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। लेकिन, इन सब के बीच प्रशांत किशोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में प्रशांत किशोर लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं कि बिहार का पैसा आखिर जा कहां रहा है? आखिर बैंक बिहार के लोगों के पैसे का कर क्या रही है?

बिहार का पैसा कहां जा रहा? प्रशांत किशोर ने समझाया

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार के लोग जो बैंक में बचत का पैसा जमा करते हैं,बैंक को उसे ऋण के तौर पर लोगों को देना पड़ता है। पिछले साल बिहार की गरीब जनता ने 4 लाख 21 हजार करोड़ जमा किया था। बैंक को इसमें से 2 लाख 80 हजार करोड़ बिहार के लोगों को ऋण देना था।

लेकिन बैंक ने बिहार के लोगों को 1 लाख 60 हजार करोड़ ही ऋण दिया। बाकी पैसा बैंकों ने पैसा यहां से उठाकर उन राज्यों में भेज दिया जहां उद्योग धंधे लग गए। लोगों को अगर यह पैसा मिल जाता तो वे लोग रोजगार लगाते, दुकान लगाते लेकिन आपको मिल नहीं रहा है।

बिहार को 70 प्रतिशत की जगह 40 प्रतिशत मिल रहा पैसा

रिजर्व बैंक इसे सीडी रेश्यो कहता है, यानी, क्रेडिट डिपोजिट रेश्यो। इसके तहत प्रावधान है कि जितना बैंक में पैसा जमा होता है, उसका 70 प्रतिशत पैसा समाज को ऋण के रूप में मिलना चाहिए। लेकिन बिहार में मिल कितना रहा है केवल 40 प्रतिशत।

जब से लालू जी यहां के मुख्यमंत्री बने उस समय से गड़बड़झाला हो रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 1990 से लेकर पिछले साल तक बैंकों आपका-हमारा 25 प्रतिशत पैसा बिहार से उठाकर दूसरे राज्यों को दे दिया। अब आपके पास पूंजी है नहीं कहां से बिजनेस कीजिएगा। बच्चे को पढ़ाने का पैसा है नहीं तो कहां से क्या कीजिएगा।

ये भी पढ़ें

 Bihar News: बिहार में भाजपा नेता के बेटे की तेजाब से जलाकर हत्या, 24 अप्रैल से था लापता; हाथ-पैर बंधे मिले

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, 4 जिलों में बारिश के आसार; पटना ने तोड़ा तापमान का रिकॉर्ड

April 27, 2024 - 8:03am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: राजधानी समेत प्रदेश में तेज रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने का क्रम जारी है। शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों में पूरे दिन 20-25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलती रही। दिन में धूप चढ़ने के साथ लोग दोपहर में गर्म हवा से परेशान रहे। मौसम के तल्ख तेवर से पूर्णिया, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा एवं खगड़िया लू की चपेट में रहा। वहीं, पटना समेत शेष जिलों में दिन गर्म रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार

वहीं, हवा की गति 20-30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। शनिवार को उत्तर पश्चिम भाग के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण दक्षिण पश्चिम भाग के रोहतास, भभुआ में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के शेष जिलों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 30 अप्रैल तक प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी भागों में लू व गर्म दिन रहने की संभावना जताई है।

पटना समेत 20 शहरों में लू का अलर्ट

Bihar News: राजधानी का तापमान दूसरे दिन भी 42 डिग्री के पार रहा। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 43.9 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना समेत 20 शहरों में लू (हीट वेव) को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि, प्रदेश के शेष जिलों में गर्म दिन रहने की संभावना है। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार है।

इन शहरों में लू का अलर्ट

पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, बांका, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, आरा, समस्तीपुर समेत 20 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें

Nawada News: दो महीने शादी का इंतजार नहीं कर सका बर्दाश्त, पहुंच गया थाने; फिर पुलिस ने लिया ये एक्शन

Patna News: दानापुर में टिकट काउंटर पर काला खेल, रेलवे निगरानी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी; सुपरफास्ट के नाम पर...

Categories: Bihar News

Lalu Yadav के इस Video पर भड़की BJP, डायरेक्ट इलेक्शन कमीशन से कर दी शिकायत

April 26, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार थमने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा वीडियो संदेश जारी किए जारी किए जाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर लालू के खिलाफ चुनाव में आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन की शिकायत की है।

आरोप है कि लालू यादव ने 26 अप्रैल होने वाले दूसरे चरण चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद जान-बूझकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 25 अप्रैल को संध्या सात बजे के बाद आईएनडीआईए के पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज, बांका एवं भागलपुर के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार लालू यादव का यह कृत्य आचार संहिता के घोर उल्लंधन की श्रेणी में आता है।

शिकायत पत्र में मांग की गई है कि चुनाव आयोग मामले की जांच कर लालू पर समुचित कार्रवाई करे। भाजपा के न्यायिक विभाग के प्रमुख एसडी संजय के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी सम्मिलित थे।

मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की आयोग से शिकायत

जीवित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाने का मामला निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। आरोप है कि कटिहार संसदीय क्षेत्र में जानबूझकर एक खास वर्ग के लोगों का नाम मतदाता सूची में होने के बावजूद डिलीटेड लिखकर काट दिया गया।

इस तरह से जायज मतदाता का नाम नाजायज तरीके से काटकर मतदान करने से वंचित कर दिया गया। यही नहीं, कुछ लोगों से कहा गया कि उनका नाम मृत घोषित करते हुए काट दिया गया, जबकि वे स्वयं मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए उपस्थित थे।

भाजपा न्यायिक विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में शनिवार को भाजपा न्यायिक विभाग के प्रमुख एसडी संजय ने नई दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कटिहार के जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

Tejashwi Yadav: 'देख रहे हो ना विनोद...', अचानक तेजस्वी को क्यों याद आई 'Panchayat' वेब सीरीज

Categories: Bihar News

'PM Modi को राहत नहीं', Lalu Yadav के करीबी का बड़ा दावा; कहा- बहुमत के लिए...

April 26, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। दूसरे चरण की पांच सीटों पर मतदान के बाद राजद ने कहा है कि यह चरण भी प्रधानमंत्री को राहत देने वाला नहीं है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि अररिया में या अन्य जगहों पर चुनावी सभाओं में पीएम का जो भाषण हो रहा है उसकी भाषा से ही उनके अंदर की बेचैनी जाहिर हो रही है।

उन्होंने कहा कि अब चार सौ पार तो सपना है। बहुमत के लिए जरूरी 272 की जादुई संख्या भी हिमालय लांघने जैसा कठिन दिखाई दे रहा है।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि पहले चुनाव से लेकर इस चुनाव तक कई प्रधान हमारे देश में बने, लेकिन इस चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वैसी भाषा का प्रयोग सत्ता जाने की संभावना को प्रत्यक्ष देखने के बाद भी किसी प्रधानमंत्री ने नहीं की थी।

सवालों का जवाब देने की बजाय मोदी चला रहे धर्म का एजेंडा : एजाज

प्रधानमंत्री पर राजद ने एक बार फिर हमला बोला है और कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी फिर बिहार में धर्म का एजेंडा चलाते दिखे।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जिन 7 सवालों पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था, उस पर जवाब देने की जगह नरेंद्र मोदी ने भ्रम और धर्म की राजनीति करते दिखे।

उन्होंने कहा कि मोदी को महंगाई के मुद्दे पर जनता घेर रही है वहां उनके पास जवाब नहीं होता है। साथ ही नौजवान रोजगार के मुद्दे पर भाजपा से पूछ रहे हैं की हर साल दो करोड़ नौकरी या रोजगार देने की बात की थी उसका क्या हुआ। महिलाओं के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार करने वाले आज भी भाजपा में बने हुए हैं, क्या महिलाओं के सम्मान के प्रति भाजपा के यही सोच है।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'देख रहे हो ना विनोद...', अचानक तेजस्वी को क्यों याद आई 'Panchayat' वेब सीरीज

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

Categories: Bihar News

Niyojit Shikshak : सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए शुरू हुआ आवेदन, इस वेबसाइट पर जाकर आज ही करा लें रजिस्ट्रेशन

April 26, 2024 - 10:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई।

नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए चार मई तक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/login पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। पहले दिन 200 आवेदन प्राप्त हुए।

परीक्षा समिति ने कहा है कि वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में आवेदन भरा है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया है, लेकिन किसी कारणवश वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।

सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अनुत्तीर्ण लोग इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने के बाद प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है, वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

साथ ही सफल होने वाले शिक्षकों को द्वितीय या तृतीय विकल्प का जिला मिला है और वो आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं हैं वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं।द्वितीय में मिले अंकों के आधार पर जिला आवंटन किया जाएगा।

स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा।

शिक्षक अभ्यर्थी शाम 7.30 से 9.30 बजे रात तक कर सकते अभ्यास

वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देना है, आनलाइन से संबंधित अभ्यास नजदीकी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में शाम 7.30 से 9.30 बजे तक कर सकते हैं या नजदीकी विद्यालय के आइसीटी लैब में पांच बजे के बाद अभ्यास कर सकते हैं।

सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के पूर्व काउंसिलिंग होगा, जिसमें उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक

KK Pathak : केके पाठक ने दिया ऐसा टास्क कि हांफने लगे अधिकारी, उधर सैकड़ों टीचर की Salary कटी

Categories: Bihar News

सिकंदराबाद से दानापुर और भागलपुर से हरिद्वार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

April 26, 2024 - 10:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसी कड़ी में पांच जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल सिकंदराबाद से 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, दानापुर से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते) यशवंतपुर से 27 अप्रैल से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर गया से 29 अप्रैल से 27 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल (हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-पुणे के रास्ते) 30 अप्रैल से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे खुलकर गुरुवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, मुजफ्फरपुर से तीन मई से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रविवार को 07.00 बजे हुबली पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-र-भागलपुर समर स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) भागलपुर से 29 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 13.55 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रुकते हुए अगले दिन 17.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

वापसी में, हरिद्वार से 30 अप्रैल से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना जं. रुकते हुए 21.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर-सीएसएमटी,मुंबई समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) 30 अप्रैल एवं चार मई को सीएसएमटी, मुंबई से 23.20 बजे खुलकर दानापुर पहुंचेगी। वापसी में मुंबई स्पेशल दो मई एवं छह मई को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर 17.00 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Categories: Bihar News

बिहार के इन शिक्षा अधिकारियों व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! नहीं कराया ये काम तो कट जाएगी अप्रैल की पूरी सैलरी

April 26, 2024 - 9:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के प्रखंडों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षा अधिकारियों और कर्मियों को अपना आवास उसी प्रखंड में रखना अनिवार्य है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी व कर्मचारी प्रखंड में पदस्थापित हैं, उनका आवासीय सत्यापन कराना अनिवार्य है, अन्यथा अप्रैल का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया जाएगा।

...इसलिए लिया गया फैसला

अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि प्रखंड स्तर पर शिक्षा विभाग के पदस्थापित व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने रोस्टर के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं।

यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि ऐसे पदाधिकारी/कर्मी अपने पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना आवासन न रखकर जिला स्तर पर रखते हैं, जिसके कारण रोस्टर के अनुसार उन्हें आवंटित विद्यालयों का ससमय निरीक्षण नहीं किया जा रहा है या निरीक्षण प्रभावित हो रहा है।

यह एक गंभीर विषय है। इसलिए प्रखंड कार्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग के पदस्थापित व प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को आवासन उनके पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुनिश्चित कराएं। विशेष परिस्थिति में ही ऐसे कर्मी अनुमंडल स्तर तक अपना आवासन रख सकते हैं।

जांच के जरूरी कागजात

प्रखंड/अनुमंडल स्तर पर आवासन रखने संबंधी कागजात या प्रमाण पत्र (जैसे बिजली बिल, मकान मालिक का एकरारनामा एवं अन्य कागजात) की जांच कर आश्वस्त होने के बाद ही उनका अप्रैल के वेतन निकासी की कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: KK Pathak : केके पाठक ने दिया ऐसा टास्क कि हांफने लगे अधिकारी, उधर सैकड़ों टीचर की Salary कटी

KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'देख रहे हो ना विनोद...', अचानक तेजस्वी को क्यों याद आई 'Panchayat' वेब सीरीज

April 26, 2024 - 9:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav लोकसभा के दूसरे चरण की पांच सीटों पर मतदान के बाद राजद ने सभी सीटों पर आईएनडीआईए उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने एक्स मीडिया एकाउंट पर व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि दो चरणों के चुनाव के बीच ही प्रधानमंत्री ने अबकी बार चार सौ पार का नारा लगाना बंद कर दिया है। देख रहे हो न विनोद।

'मतदान केंद्रों से मिले फीडबैक...'

वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि मतदान केंद्रों से मिले फीडबैक के अनुसार, आइएनडीएआइए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से काफी मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहा है।

उन्होंने कहा, राजद के प्रदेश कार्यालय से बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के एक-एक बूथ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने से जो स्थिति सामने आई है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन जीत रहा है।

चितरंजन गगन ने कहा कि महागठबंधन को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला है और विपक्षी उम्मीदवारों को मतदाताओं ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने नौकरी, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर वोट किया है साथ हीं नफरत और घृणा की राजनीति को पूरे तौर पर खारिज कर दिया है। एनडीए नेताओं के नकारात्मक भाषणों का उल्टा असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Second Phase Voting Percentage: दूसरे चरण में पांच सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान, कटिहार रहा सबसे आगे

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

Categories: Bihar News

LPG Cylinder Expiry Date: गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट, ऐसे करें चेक; जरा सी चूक और जान जाने का खतरा

April 26, 2024 - 9:18pm

जागरण संवाददाता, पटना। रसोई गैस सिलेंडर लेते समय एक्सपायरी जरूर देखें। इससे किसी प्रकार की असामयिक घटनाओं की रोकथाम किया जा सकता है। गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जानना बहुत आसान है। हर सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर यानी रेगुलेटर के पास बड़े अक्षरों में एक कोड लिखा होता है।

यह कोड अंग्रेजी के ए, बी, सी एवं डी के रूप में लिखा होता है, इसके अतिरिक्त अक्षर के रूप में वर्ष अंकित रहता है। यदि आपके सिलेंडर पर बी-25 लिखा है तो यह सिलेंडर वर्ष 2025 के अप्रैल से जून तक के लिए उपयोगी है।

आयल कंपनी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार नया सिलेंडर सात साल के बाद और पुराना पांच वर्ष के बाद टेस्टिंग के लिए जाता है। हर सिलेंडर पर एबीसीडी के साथ ईयर लिखा होता है।

इससे यह तय रहता है कि सिलेंडर तब तक ठीक है। इस समय के बाद दोबारा चेकअप किया जाता है। इसके सर्कुलेशन से हटाकर टेस्टिंग से हटाते हुए जांच के लिए भेज दिया जाता है।

सुरक्षित है कंपोजिट सिलेंडर

वर्तमान में इंडियन आयल की ओर से कंपोजिट सिलिंडर लांच किया गया है। यह सिलिंडर पूरी तरह सुरक्षित है। यह कही आग लगने के चपेट में भी आता है तो फटता नहीं है। यह जल कर खुद खत्म हो जाती है।

आयल कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह सिलिंडर तीन लेयर में बना होता है। यह फटता नहीं है। यह अंदर से पिघल जाता और गैस इससे सामान्य रूप से जलकर खत्म हो जाते है।

50 केजी वर्ग सेंटीमीटर तक ही प्रेशर झेल पाता है रसोई गैस

कंपनी के अधिकारी के अनुसार सिलिंडर स्टील बाडी होता है। यह गर्म होने के कारण नहीं फटता, बल्कि यह गर्म होने के बाद अधिक प्रेशर बढ़ाने लगता है।

एक सामान्य सिलिंडर 50 केजी वर्ग सेंटीमीटर तक प्रेशर झेल सकता है। इससे अधिक जब भी प्रेशर बढ़ेगा, तो यह कभी भी ब्लास्ट हो सकता है।

लीकेज मामले में ही मिलता है इंश्योरेंस

आयल कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार कही भी सिलिंडर फटने की घटना होता है तो इसमें केवल सिलिंडर के लीकेज से होने वाली घटना को लेकर ही इंश्योरेंस क्लेम दिया जाता है। आयल कंपनियों की ओर से ही गैस लीकेज का इंश्योरेंस होता है। इसमें पहले आयल कंपनियां जांच करती है। इसके बाद इस केस को इंश्योरेंस कंपनी को रेफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Bihar Sand Mining: 731 बालू कलस्टर घाटों में से 329 की नीलामी पूरी, ACS ने कहा- एक हफ्ते के अंदर...

Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

Categories: Bihar News

Bihar Second Phase Voting Percentage: दूसरे चरण में पांच सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान, कटिहार रहा सबसे आगे

April 26, 2024 - 9:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Second Phase Voting Percentage बिहार में दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका एवं भागलपुर में शाम छह बजे तक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इन पांच लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 के आम चुनाव में 62.92 प्रतिशत की तुलना में अबकी बार लगभग चार प्रतिशत कम मत पड़े हैं।

हालांकि, पहले चरण की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। दूसरे चरण में कटिहार के मतदाता वोट डालने में अव्वल रहे। तीन जिलों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें शाम छह बजे के बाद भी लगी रहीं, जिससे मतदान के प्रतिशत में कुछ वृद्धि हो सकती है। वह आंकड़ा बाद में प्राप्त होगा।

कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों के 11 बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इन बूथों पर दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा। इसमें किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर विधानसभा के बूथ संख्या 48, 49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110 सम्मिलित हैं।

इसी प्रकार से भागलपुर लोकसभा के गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 92 एवं 93 पर, जबकि बांका के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 192 पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें मिलीं, जिसका समय पर निष्पादन कर दिया गया।

पांच सीटों पर कितना मतदान हुआ?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00 प्रतिशत एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 11887 कंट्रोल यूनिट और 11769 बैलेट यूनिट जबकि 12665 वीवीपैट का उपयोग किया गया। माकपोल के दौरान 59 कंट्रोल यूनिट, 53 बैलेट यूनिट और 188 वीवीपैट बदला गया। मतदान के दौरान 36 कंट्रोल यूनिट, 36 बैलेट यूनिट और 275 वीवीपैट बदला गया। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गई थी।

मतदान के लिए पांच सामान्य प्रेक्षक, छह व्यय प्रेक्षक, तीन पुलिस प्रेक्षक, 1203 माइक्रो आब्जर्वरों की तैनाती की गई थी। पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 37 माडल बूथ , जबकि 29 महिलाओं द्वारा बूथों का संचालन किया गया। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए कुल 4837 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई।

मैदान में कुल 50 प्रत्याशी हैं। उनमें 47 पुरुष एवं तीन महिला हैं। बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों, कटोरिया के 102 बूथों और बेलहर के 146 बूथों, में दोपहर चार बजे तक मतदान कराया गया। शेष सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: 731 बालू कलस्टर घाटों में से 329 की नीलामी पूरी, ACS ने कहा- एक हफ्ते के अंदर...

April 26, 2024 - 8:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sand Mining बिहार में सरकारी से लेकर गैर सरकारी निर्माण कार्य लगातार जारी हैं। निर्माण कार्यों की वजह से बालू की मांग भी लगातार बढ़ी है। जिसे देखते हुए खान एवं भू-तत्व विभाग बालू आपूर्ति के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है।

हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बालू घाटों की समीक्षा बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को नदियों से बालू खनन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य सचिव ने की थी बैठक

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बालू कलस्टर घाटों की नीलामी पर जिलों के साथ बैठक की गई। जिसमें यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश के 35 जिलों के 731 बालू कलस्टर घाटों से बालू का खनन होना है।

इन 731 घाटों में से 329 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है। 174 को ईसी (पर्यावरण अनापत्ति) प्राप्त हो चुकी है। 402 घाट ऐसे भी हैं जहां नीलामी की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।

एसीएस ने दिए निर्देश

तमाम आंकड़े सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन घाटों की नीलामी हो चुकी है। वहां से शीघ्र खनन प्रारंभ किया जाए। साथ ही जिन घाटों की नीलामी अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है वहां एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित करते हुए नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करें।

खनिज विकास पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे व्यक्तिगत संपर्क कर नीलामित घाटों को एक सप्ताह के अंदर संचालित करें। बैठक में विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल समेत जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

KK Pathak के ऑर्डर की नाफरमानी करना पड़ा भारी, 8 BEO समेत इन 230 कर्मियों की सैलरी पर चल गया चाबुक

April 26, 2024 - 7:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने पटना जिले के 230 विद्यालय निरीक्षण कर्मियों और पदाधिकारियों का सात दिन वेतन काटने का निर्देश दिया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण कर्मी और पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण किया जाना है और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन गुगल सीट पर प्रविष्ट करना है।

गूगल सीट से पता चला कि इनके द्वारा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है। निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण सूची में शामिल सभी निरीक्षण कर्मी और पदाधिकारियों का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया जाता है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भविष्य विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता है तो पूरे माह की वेतन कटौती की जाएगी।

जिनका वेतन सात का वेतन कटा है, उसमें विभिन्न प्रखंडों के आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के अलावा प्रोग्राम अधिकारी, एकाउंट अधिकारी, सहायक कर्मी, मुख्य सहायक कर्मी, विधि सहायक, सहायक इंजीनियर, एमडीएम आपरेटर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना पर बड़ा अपडेट! अब आसानी से मिलेंगे 17वीं किस्त के 2000 रुपये

बभंडी स्थित सुरक्षित स्थान के प्रभारी अधीक्षक का वेतन स्थगित

औरंगाबाद में किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह ने सदर प्रखंड के बभंडी स्थित सुरक्षित स्थान के प्रभारी अधीक्षक का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है।

प्रधान दंडाधिकारी ने गुरुवार को सुरक्षित स्थान का औचक निरीक्षण किए थे तो प्रभारी अधीक्षक से लेकर अन्य कर्मी गायब मिले थे।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षित स्थान नहीं पहुंचे थे। गायब रहना सुरक्षित स्थान की सुरक्षा में लापरवाही का परिचायक माना गया है।

किशोर न्याय परिषद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्रधान दंडाधिकारी ने अनुपस्थित रहने के कारण अधिकारियों के दो दिनों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश दिया है। साथ ही अन्य पांच कर्मियों का भी वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया है। प्रधान दंडाधिकारी 

Rohini Acharya: 'लालू यादव अपनी बेटी को...', ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी; मांझी ने भी दिया बड़ा बयान

Categories: Bihar News

नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

April 26, 2024 - 7:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है।

  • गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 27 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 28 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09121 वलसाड-दानापुर एसी स्पेशल 28 अप्रैल को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर भोपाल-बीना-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते 11.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल 30 अप्रैल को दानापुर से 14.35 बजे खुलकर डीडीयू- प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 03.00 बजे उधना पहुंचेगी। -
  • गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा स्पेशल 29 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 07.05 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल 28 अप्रैल को भागलपुर से 20.00 बजे खुलकर 04.30 बजे पटना जं. रुकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 11.50 बजे पालधी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल 28 अप्रैल को हावड़ा से 10.00 बजे खुलकर 15.15 बजे धनबाद, 19.00 बजे गया रुकते हुए डीडीयू-बनारस-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 19.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- General Ticket Booking को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेलवे ने हटा दिया 20 किलोमीटर वाला प्रतिबंध

ये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar