Dainik Jagran
Bihar Weather: बिहार के इन 4 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना; अलर्ट जारी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: प्रदेश के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव के आसार हैं। आंधी-तूफान और बारिश के बाद सोमवार से धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने के साथ गर्मी बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के आसार हैं।
चार जिलों के लिए यलो अलर्ट जारीप्रदेश के चार जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री वृद्धि की संभावना है।
इन जिलों में हुई बारिशबीते 24 घंटों के दौरान जमुई, बांका, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, गोपालगंज, बेगूसराय, सिवान के अलग-अलग जिलों में वर्षा दर्ज की गई। शनिवार को पटना व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ पुरवा के कारण नमी में वृद्धि हुई, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 32.8 23.4 गया 35.7 22.6 भागलपुर 32.8 22.6 मुजफ्फपुर 31.8 22.6 पहाड़ी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की बढ़ी समस्या
आंधी व वर्षा के कारण पहाड़ी इलाकों में हुए नुकसान के कारण नेटवर्क की परेशानी बढ़ गई है। दूरसंचार कंपनियों को लगातार शिकायत मिल रही है। खासकर बीएसएनएल की ही पहाड़ी इलाकों में अधिक नेटवर्क होने के कारण उन्हें बेहतर करने का आग्रह किया जा रहा है।
बताया जाता है कि बीते सप्ताह आंधी के कारण गया व राजगीर के पहाड़ी इलाकों का नेटवर्क ध्वस्त हो गया था। दूरसंचार कंपनियों की ओर से इसे दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। खासकर, इस इलाकों में बीएसएनएल का नेटवर्क अधिक होने के कारण इन्हें दुरुस्त करने में भी समय लगा है।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि नेटवर्क व्यवस्थित किया जा रही है। प्रधान महाप्रबंधक (मोबाइल सेवा) शंकर प्रसाद ने बताया कि बीटीएस के संस्थापन का कार्य तीव्रता से जारी है।
ये भी पढ़ें
Weather: यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट, राजस्थान में झुलसाएगी गर्म हवा; पढ़िए दिल्ली-एनसीआर का हाल
Bihar School News: 1 मई से बदल जाएगा हाजिरी लगाने का नियम, 30 सरकारी स्कूलों पर पहले होगा लागू
राज्य ब्यूरो, पटना। 1 मई से राज्य के 30 सरकारी विद्यालयों में बच्चों के हाजिरी लगाने के नियमों में बदलाव किया जा रहा है।
1 मई से राज्य के 30 सरकारी विद्यालयों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिए पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा चुका है।
ऑनलाइन उपस्थिति के लिए बच्चे एवं शिक्षक सॉफ्टवेयर पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। यह नई व्यवस्था पहले चरण में 30 स्कूलों में लागू की जा रही है। रोचक यह कि ऑनलाइन उपस्थिति वाला सॉफ्टवेयर यह भी बताएगा कि उपस्थित बच्चों में से कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात हर शनिवार में कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि इसी सत्र से छठी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के बच्चे भौतिक किताबों के साथ डिजिटल किताबें भी पढ़ सकेंगे।
बच्चे चाहें, तो डिजिटल किताबों को अपने स्कूल की डिजिटल लाइब्रेरी से पेनड्राइव में डाउनलोड भी कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक सरकारी विद्यालय में आईसीटी लैब के साथ डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी।
इसके लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को यह निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग के अनुरूप विद्यालयों में पढ़ाई हो। यह देखने के लिए भी कहा गया है कि शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग स्कूलों में क्रियान्वित हो रही है या नहीं ? अगर नहीं हो रही है, तो उसे सुनिश्चित कराएं।
विद्यालय में प्रतिदिन सबेरे 6.30 बजे चेतना सत्र में हर शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले में 110 शिक्षकों पर एक्शन, शिक्षा विभाग के साथ कर रहे थे चालाकी
Gold Price Hike: 1 लाख के करीब पहुंचा सोना, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी; जमकर काट रहे मुनाफा
नलिनी रंजन, पटना। Gold Silver Price Hike: वैश्विक बाजार में ऊथल-पुथल की स्थिति होने के कारण स्वर्ण आभूषण की कीमत लगातार नई ऊंचाई को छू रही है। बीते छह महीनों में सोना ने प्रति 10 ग्राम 23-26 हजार तो चांदी ने भी 10-12 हजार रुपये का रिटर्न दिया है। इस कारण सोने में निवेश के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
उपभोक्ता निवेश के तौर पर आभूषण बाजार के साथ एमसीएक्स पर भी वायदा बाजार में कारोबार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त गोल्ड बांड के माध्यम से भी निवेश हो रहे हैं।
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार और तनिष्क फ्रेजर रोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि बीते दो-तीन वर्षों में सोना ने बेहतर रिटर्न दिया है। आंकड़े पर गौर करें तो दिसंबर 2022 को 24 कैरेट सोना 52 हजार रुपये था, जो 13 दिसंबर 2024 में 78,650 रुपये तक पहुंच गया।
कारोबारी संजय भोंसले ने बताया कि अगस्त 2022 में चांदी 53,151 रुपये प्रति किलो थी। दिसंबर 2023 में 72 हजार पार कर गई। दिसंबर 2024 में 90 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। शनिवार को इसकी कीमत 96 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।
निवेश में वायदा बाजार से मिलती पूरी राशिनिवेशक आभूषण के साथ गोल्ड बांड एवं शेयर बाजार के एमसीएक्स पर भी सौदा करते हैं। शेयर बाजार के वायदा कारोबार में सौ प्रतिशत राशि निवेशक को मिल जाते हैं। आभूषण में की स्थिति में मेकिंग चार्ज काट लिया जाता है।
हालांकि, आभूषण का एक अलग ही क्रेज है। इसमें लोग इसका उपयोग के बाद पूरी कीमत वसूल कर, दूसरा आभूषण प्राप्त कर लेते हैं।
छह महीनों का अधिकतम मूल्य- नवंबर 2024 - 7,520
- दिसंबर 2024 - 7,365
- जनवरी 2025- 7,790
- फरवरी 2025- 8,130
- मार्च 2025 - 8,400
- अप्रैल 2025 - 8,985
- नवंबर 2024 - 7,015
- दिसंबर 2024 - 7,100
- जनवरी 2025- 7,170
- फरवरी 2025- 7,790
- मार्च 2025 - 7,995
- अप्रैल 2025 - 8,265
नोट- राशि प्रति एक ग्राम 22 कैरेट सोना का है। इसमें जीएसटी लागू नहीं है।
यह भी पढ़ें-
Gold Price Hike: क्यों हो रही है सोने की कीमत में बढ़ोतरी, 95 हजार के पार हुआ 10 ग्राम सोना
Patna News: बिहटा में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी के बाद पति ने भी कर ली आत्महत्या
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। Patna News: शनिवार की शाम को बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी के गुजर जाने के बाद परेशान होकर गले मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान राघोपुर निवासी मुख्तार आलम के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जावेद उर्फ रिंकू के रूप में की जा रही है।घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है की आज के ठीक 21 दिन पहले उसी कमरे में मृतक की उसकी पत्नी फरजाना प्रवीण (उर्फ फरहाना खातून) गुस्से में आकर गले मे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी।
21 दिन पहले पत्नी ने की थी आत्महत्याघटना के बाद पति काफी तनाव में रह रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज के 21 दिन पूर्व ईद के एक दिन पहले मृतक की पत्नी गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद से ही जावेद गहरे सदमे और तनाव में था। वह डिप्रेशन में चला गया था और काफी गुमसुम रहता था।शनिवार को उसने भी उसी कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि फरजाना की दो साल पहले जावेद से शादी हुई थी।
दंपत्ति की एक 14 माह की बच्ची भी है। स्वजनों के अनुसार फरजाना भी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी।इन दोनों आत्महत्याओं ने पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है।
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: साइबर ठगों के जाल में फंसे पूर्व आयकर अधिकारी, एक गलती से लग गया 47.86 लाख का चूना
Cyber Fraud: सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ग्राहकों को कंगाल बना रहे साइबर ठग
Bihar Police News: 6 IPS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे हैदराबाद, नामों की लिस्ट आई सामने
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के छह आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षण लेने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जाएंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा।
इस दौरान अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज तीन का प्रशिक्षण लेंगे। गृह विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी करते हुए इन अधिकारियों के प्रतिस्थानी भी तय कर दिए हैं।
बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा के समादेष्टा मिथिलेश कुमार की अनुपस्थिति में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, मुजफ्फरपुर रेल एसपी विनय तिवारी की अनुपस्थिति में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एमपीटीसी डुमरांव के प्राचार्य सह समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री की अनुपस्थिति में बी-सैप चार डुमरांव के समादेष्टा अजय कुमार पांडेय उनसे जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।
होमगार्ड सह अग्निशमन सेवाएं के डीआईजी सुधीर पोरिका, विशेष शाखा (जी) के एसपी विनीत कुमार और निगरानी ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिस्थानी आंतरिक व्यवस्था से तय किए जायेंगे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: एक झटके में 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला, SP के एक्शन से इस जिले में मची हलचल
Patna News: पटना एयरपोर्ट को लेकर नया नियम आया सामने, नहीं मानने पर लगेगा भारी जुर्माना
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: ऐसा कोई उपकरण जिससे लेजर लाइट निकलती हो, उसका उपयोग पटना एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में नहीं किया जाएगा। शादी अथवा अन्य समारोह में बैंड-बाजा या डीजे बजाने से पूर्व संबंधित थाने से अनुमति लेने होगी। आश्वस्त करना होगा कि उसमें लगी लाइट हवाईअड्डा तक नहीं पहुंचेगी। इसके बाद ही थाने से अनुमति मिलेगी।
यह निर्देश विशेषकर एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग और सचिवालय थाना क्षेत्रों के लिए है, जो हवाईअड्डा के करीब हैं। इस संबंध में शुक्रवार को एसएसपी ने बैठक कर थानेदारों और एसडीपीओ को निर्देश दिए। बैठक के उपरांत थानेदारों ने डीजे बजाने को लेकर संचालकों से बंधपत्र भरवाया।
इसमें संचालकों ने रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने की शपथ ली। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को आश्वस्त किया कि वे रात में लेजर लाइट का प्रयोग नहीं करेंगे।
ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पुणे की फ्लाइट पर लेजर लाइट पड़ने की वजह से संतुलन बिगड़ गया था, जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
Patna News: आरपीएफ ने पटना जंक्शन से 6 शातिर अपराधियों को दबोचा, यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए थे ये बदमाश
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल के नेतृत्व में शनिवार को पटना जंक्शन पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में आरपीएफ की ओर से पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म संख्या चार व करबिगहिया बुकिंग काउंटर के पास से संदिग्ध परिस्थिति में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
चार स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गयाउनके पास से चार स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। इस दौरान आरपीएफ ने कमला नेहरु नगर निवासी शत्रुघ्न पासवान के पुत्र चंदन पासवान, भोजपुर के बलिगांव निवासी नारायण साव, रामकृष्ण नगर जगनपुरा निवासी संदीप कुमार एवं मनिगाछी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बबलू साहनी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।
चारों को जेल भेज दिया गयाजीआरपी की ओर से मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर, प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी ट्रेन संख्या 12742 के जनरल बोगी के यात्रियों का सामान गायब कर भाग रहे अपराधी सालिमपुर अहरा निवासी मनीष कुमार को आरपीएफ के अधिकारियों ने रंगे हाथ दबोच लिया।
उसके पास से बिटृटू कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस, बब्लू कुमार का आधार कार्ड , एक स्मार्ट फोन एवं 634 रुपये नकद बरामद कर लिया गया।
वहीं, दूसरी ओर, महावीर मंदिर के पीछे से वाराणसी के मनोकामना घाट निवासी काशी गिरी को चार एंड्रोआयड स्मार्ट फोन के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। छापेमारी टीम में निरीक्षक शंकर अजय पटेल, सत्येन्द्र कुमार , के के कनक, विपीन कुमार चतुर्वेदी, संदीप कुमार गौतम समेत अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
Patna News: पटना में कैब चालक क्यों हुए नाराज? ले लिया बड़ा फैसला; सफर हो जाएगी महंगा
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: टैक्सी यानी कैब चलाने वाले चालक चार्ज घटने से नाराज हैं। उनका कहना है कि चार्जेज घटन से कैब चलाना घाटे का सौदा होता जा रहा है। बुकिंग कराने पर न्यूनतम किराया 45 रुपये है। इस पर जीएसटी देना पड़ता है।
कैब चालकों का कहना है कि अब गर्मी आ रही है। एसी चलने लगा है। अब टैक्सी चलाने की लागत बढ़ जाएगी। इस मुद्दे पर शनिवार को निजी टैक्सी तथा ओला, उबर सहित अन्य कंपनी के चालकों ने नो एसी अभियान चलाया। फैसला लिया गया बिना अतिरिक्त शुल्क के एसी नहीं चलाया जाएगा।
पटना कैब ड्राइवर यूनियन (इंटक) के संरक्षक अनिल द्विवेदी ने बताया कि कैब चालकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। खर्च नहीं निकल पा रहा है। कंपनियों ने किराया घटा दिया है। उबर कम से कम 100 रुपये न्यूनतम राशि के बाद किलोमीटर के हिसाब से बुकिंग कराता है।
एसी चलाने के एवज में वसूली जाएगी अतिरिक्त राशिएक कंपनी ने न्यूनतम राशि की व्यवस्था हटा दी है। कोई सुनने वाला नहीं है। वाहन, ईंधन, चालक, एसी का खर्च जोड़ा जा सकता है। इसमें कंपनी की रायल्टी और जीएसटी मिलाकर 30 प्रतिशत हो जाता है। ऐसे में खर्च नहीं निकल रहा है। चालक और वाहन मालिक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। ऐसी स्थिति में सवारी से एसी चलाने के एवज में हमलोगों ने अतिरिक्त शुल्क मांगने का फैसला लिया है।
पटना कैब ड्राइवर यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण सवारी एसी चलाने को कहती है। एसी चलाने पर टैक्सी चलाना घाटे का सौदा हो रहा है। कंपनियां ध्यान नहीं दे रही है। कैब चालक शशिकांत ने बताया कि साढ़े चार किलोमीटर दूरी की एक बुकिंग 72 रुपये आयी। तीस प्रतिशत काटने के बाद इसमें क्या लाभ होगा।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
Patna News: पटना में साइबर ठग गिरफ्तार, दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर करता था धोखाधड़ी
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: दिल्ली जल बोर्ड के लोगो का उपयोग कर साइबर ठगी किए जाने के मामले में सीबीआइ ने पटना से आरोपित बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआइ ने उसे उस समय गिरफ्तार किया, जब वह पेट्रोल पंप पर नकदी निकालने के लिए डेबिट कार्ड बदल रहा था।
इसके अलावा सीबीआइ ने तीन स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें 11 मोबाइल, अन्य खाताधारकों के 14 डेबिट कार्ड, नकदी, नोट वेंडिंग मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
सीबीआइ ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी बिट्टू कुमार को 17 अप्रैल को पटना में गिरफ्तार किया था। उसे पटना में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की गई। इसके बाद उसे शनिवार को दिल्ली में सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।दरअसल, सीबीआइ को शिकायत मिली थी कि एक गिरोह दिल्ली जल बोर्ड का पानी कनेक्शन बंद होने, बकाया होने या कनेक्शन ठीक करने के नाम पर लोगों को वाट्सएप मैसेज भेजता था।
आरोपी के वाट्सएप अकाउंट में डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) के रूप में दिल्ली जल बोर्ड के लोगो का उपयोग किया जाता था, ताकि ग्राहकों का भरोसा जीता जा सके। भेजे गये मैसेज में एक लिंक होता था, जिस पर क्लिक करते ही उपभोक्ता के वाट्सएप अकाउंट से लेकर वित्तीय डेटा और अन्य मोबाइल डेटा तक उसकी पहुंच हो जाती थी। इसका इस्तेमाल कर वह ठगी करता था।
आरोपियों ने इस मामले में दिल्ली सीबीआइ की एक महिला अधिकारी रत्ना चौहान वर्मा से भी ठगी की थी। इस मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: साइबर ठगों के जाल में फंसे पूर्व आयकर अधिकारी, एक गलती से लग गया 47.86 लाख का चूना
Cyber Fraud: सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ग्राहकों को कंगाल बना रहे साइबर ठग
Chirag Paswan: 'मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता', चिराग पासवान के बयान से सियासी हलचल तेज
राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसका संकेत उन्होंने शनिवार को अपने बयान से दिया।
चिराग ने अपने बयान में कहा कि मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है। मेरे पिता केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहे थे, लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है और मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता।
उनके इस बयान पर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता से कहा कि हमारे चिराग पासवान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह केंद्र की राजनीति से दूरी बनाकर राज्य में सक्रिय राजनीति की ओर लौटना चाहते हैं। फिर विधानसभा चुनाव तो लड़ेंगे ही। राज्य की राजनीति में केंद्रीय भूमिका में चिराग से योग्य युवा नेता कोई नहीं हो सकता।
शनिवार को चिराग ने अपने बयान में साफ कहा कि उनकी पार्टी तमाम कार्यकर्ता और प्रदेश के युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि वह बिहार की राजनीति के केंद्र में सक्रिय भूमिका निभाएं।
चिराग ने कहा कि मेरी सभाओं में युवाओं की भीड़ और कार्यकर्ताओं की मांग बताती है कि बिहार मेरी जिम्मेदारी है। मैं केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊंगा, लेकिन बिहार मेरी प्राथमिकता रहेगा।
वैसे बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: कौन करना चाहता है नीतीश कुमार को 'फिनिश'? पप्पू यादव ने लिया इस नेता का नाम
ITR Filing Last Date: आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख कब है, रिफंड का क्या होगा? पढ़ लीजिए यहां सबकुछ
जागरण संवाददाता, पटना। आयकर विभाग की ओर से निर्धारित तिथि से आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। ऐसे में बगैर देर किए आपको आयकर रिटर्न दाखिल करने की जरूरत है। इसे ससमय दाखिल करने से आपको रिफंड हो तो जल्द ही रिफंड मिलना आरंभ होगा। वर्ष 2024 में अप्रैल महीने में ही आयकर विभाग की ओर से ऑनलाइन फार्म जारी कर दिए गए थे।
आईटीआर जारी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाईआईटीआर में किसी तरह का अंतर नहीं होने पर रिफंड जारी कर देता है। उन्होंने बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित होती है।
फॉर्म 16 मई महीने में जारी होते हैंइससे उम्मीद की जा रही है कि फार्म जारी हो। इसके बाद जिनका टीडीएस नहीं कटा हो वैसे आयकरदाता आईटीआर दाखिल भी कर सकते है, क्योंकि फॉर्म 16 मई महीने में जारी होते है। आयकर विशेषज्ञ सीए आशीष रोहतगी व सीए रश्मि गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग की ओर से आइटीआर फार्म के लिए कवायद की जा रही होगी। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही यह फार्म आ आएं।
यदि आप ससमय आयकर रिटर्न दाखिल कर देते है तो आपका रिफंड भी जल्द मिल जाएगा। यदि इसमें देरी हुआ तो रिफंड में भी देरी हो सकता है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट डेडलाइन के अंदर आइटीआर फाइल होने के बाद रिटर्न की प्रक्रिया आरंभ करता है।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
Patna News: पटना में इस जगह चलने लगा बुलडोजर, 98 झोपड़ियों को कर दिया ध्वस्त, महिलाएं लगाती रहीं गुहार
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना अन्तर्गत वार्ड-53 में गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु के नीचे और न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र के सामने अस्थायी रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ी में जीवन व्यतीत करने वालों के बीच शनिवार को एक बार फिर कोहराम मच गया।
जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में अधिकारियों ने जगह अतिक्रमित कर बनाई गई 98 झोपड़ियों को हटाया। इस दौरान हंगामा और चीख-पुकार मची रही।
जीवन यापन के लिए जरूरी सामानों को सुरक्षित करने में महिला, पुरुष, बच्चे सभी लगे रहे। दंडाधिकारी सुनील कुमार, निगम के अजीमाबाद अंचल के अतिक्रमण प्रभारी बिट्टू कुमार, टास्क फोर्स के सदस्य अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने का आदेश देते रहे।
उन्होंने कहा कि यहां सड़क और अन्य निर्माण होना है। अतिक्रमण हटाने के लिए 21 पुरुष एवं 20 महिला पुलिस बल, तीन टीपर, तीन जेसीबी, तीन 407 टीपर, एक हाईवा और अन्य उपकरण लगाए गए थे।
अनुमंडलाधिकारी सत्यम सहाय ने खाली कराए जा रहे जगह का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि 98 झोपड़ियों को हटाया गया है।
चाहे बुलडोजर चला दो, मर जाएंगे पर यहीं रहेंगे70 साल की नसीमा, 75 साल के सलमान मियां, सैरून खातून, मोहम्मद सामो और अन्य हाथ जोड़े प्रशासन के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे। उन्होंने कहा कि चाहे बुलडोजर चला दो, हम मर जाएंगे लेकिन यहीं रहेंगे। हमारी चौथी पीढ़ी यहां रह रही है।
वृद्ध महिला ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गायघाट में महात्मा गांधी सेतु का वर्ष 1982 को उद्घाटन किया था। उससे पहले से हमारे पूर्वज सेतु के नीचे रह रहे हैं। आज बीजेपी सरकार इसी पुल के बगल में दूसरा गांधी सेतु बना रही है।
हमारी झोपड़ियों को बार-बार नोच दिया जाता है। सामान तोड़ दिया जाता है। हम यहां से कहां जाएं? इन अतिक्रमणकारियों ने कहा कि हम वोट देते हैं। मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड सब कुछ है। हमें आज तक एक धूर जमीन सरकार ने नहीं दी, न ही पक्का मकान दिया।
उन्होंने कहा कि वर्षों से पुनर्वास की मांग की जा रही है। इनका कहना था कि हमें कभी इंसान नहीं हमेशा वोटर समझा गया।
न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र के समीप गायघाट से लेकर डंका इमली तक कई परिवार वर्षों से अनाधिकृत रूप से रह रहा है। यहां सड़क व अन्य निर्माण होना है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण समाप्त किया जाना है। सामान हटाने के लिए कुछ समय दिया गया है। - सुनील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी
यह भी पढ़ें-
Banka News: बांका के इस बाजार में गरजा बुलडोजर, दहाड़ मारकर रोती रहीं महिलाएं; डटे रहे अधिकारी
Banka Bulldozer Action: बांका में 162 घरों पर चलाया जाएगा बुलडोजर, धारा 188 के तहत होगा एक्शन
मगध विवि के पूर्व कुलपति पर ED ने कसा शिकंजा, राजेंद्र प्रसाद सहित इन लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
राज्य ब्यूरो,पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें पूर्व कुलपति के साथ उनके बेटे डॉ. अशोक कुमार, भाई अवधेश प्रसाद और प्यारी देवी स्मारक कल्याण ट्रस्ट के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने शिकायत दर्ज की है।
15 अप्रैल को दाखिल किया गया आरोप पत्रED ने बयान जारी कर बताया कि 15 अप्रैल को पटना में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया गया और अदालत ने उसी दिन संज्ञान लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह कार्रवाई बिहार पुलिस की विशेष निगरानी इकाई द्वारा पूर्व कुलपति एवं अन्य पर दर्ज प्राथमिकी की जांच के आधार पर की है।
आय से अधिक संपत्ति का मामलापूर्व कुलपति पर आरोप है कि सितंबर 2019 से नवंबर 2021 के बीच मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में काम करते हुए उन्होंने 2.66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद राजेंद्र प्रसाद के गया और गोरखपुर स्थित ठिकानों पर छापा भी मारा था।
64.53 लाख रुपये की संपत्ति कुर्कजांच एजेंसी ने 64.53 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क भी की थी। ED ने इस मामले की जांच में पाया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इन पैसों का इस्तेमाल अपने बेटे अशोक कुमार के नाम पर संपत्ति हासिल करने में किया।
आरपी कॉलेज के नाम पर अर्जित संपत्तियों को प्यारी देवी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट को पट्टे पर हस्तांतरित किया गया था, जिसका स्वामित्व उनके परिवार के पास है।
इसमें दावा किया गया है कि ट्रस्ट के बैंक खाते में कुछ नकदी जमा की गई थी, ताकि इसे आय के रूप में दिखाया जा सके। जांच टीम का मानना है कि पूर्व कुलपति ने अपने परिवार के सदस्यों को शामिल करते हुए एक सुनियोजित साजिश रची, ताकि अपराध की आय से अर्जित संपत्तियों को बेदाग संपत्ति के रूप में पेश किया जा सके।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बीपीएससी परीक्षा में डिबार किए गए अभ्यर्थियों को मिली राहत, स्थायी प्रतिबंध आदेश रद
Bihar Politics: महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल होंगे CPI-CPIM के ये 4 नेता! राजद को सौंपे गए नाम
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने हैं, जिससे पहले महागठबंधन चुनावी तैयारी में जुट गया है। महागठबंधन द्वारा समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया है, जिसकी कमान तेजस्वी यादव को दी गई है।
भाकपा-माकपा ने भेजे नामवहीं, अध्यक्ष के अलावा समन्वय समिति में 12 सदस्य होंगे। घटक छह दलों से दो-दो सदस्यों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए भाकपा-माकपा ने दो-दो नाम भेजे हैं।
12 सदस्यीय समिति का होगा गठन24 अप्रैल को प्रस्तावित पहली बैठक से पहले महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन हो जाना है। 12 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे, लेकिन सदस्य अभी तय नहीं। प्रत्येक घटक दल से दो-दो सदस्य बनाए जाने हैं। बहरहाल उसके लिए भाकपा और माकपा ने अपने कोटे के नाम राजद को सौंप दिए हैं।
पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता करेंगे समिति का गठनराजद ने पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को समिति के गठन का दायित्व सौंप रखा है। माकपा ने प्रदेश सचिव ललन चौधरी व विधायक दल के नेता अजय कुमार का नाम भेजा है। भाकपा की ओर से प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय और रामबाबू कुमार सदस्य होंगे।
2-3 दिन में मिलेंगे सभी दलों के नामदो-तीन दिन के भीतर कांग्रेस, भाकपा (माले) और विकासशील इन्सान पार्टी की ओर से भी नाम भेज दिए जाएंगे। राजद के दो सदस्यों का चयन तेजस्वी के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सहमति से होगा। सभी घटक दलों की ओर से नाम मिलने के बाद समन्वय समिति का गठन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Bihar Election 2025: महागठबंधन ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी, तेजस्वी यादव को मिली कमान
Bihar Politics: महागठबंधन की दूसरी बैठक की डेट हो गई फिक्स, इस फॉर्मूले पर हो सकती है बात
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट जारी, 23 अप्रैल से कर सकेंगे एडवांस के लिए अप्लाई
जागरण संवाददाता, पटना। JEE Main Result 2025 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार की दोपहर जेईई मेन अप्रैल सत्र की संशोधित फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जेईई मेन अप्रैल सत्र के गुरुवार की शाम जारी फाइनल आंसर-की को दो घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था। अब पुनः शुक्रवार को जारी की गई संशोधित फाइनल आंसर-की में भी 11 प्रश्नों के जवाब में बदलाव किए गए हैं। वहीं, अब जेईई मेन का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।
11 प्रश्नों के जवाब में बदलाव11 प्रश्नों के जवाब में किए गए बदलाव में सबसे ज्यादा फिजिक्स में छह, मैथ में तीन और केमिस्ट्री के दो प्रश्न शामिल हैं। सबसे अधिक पांच प्रश्नों के जवाब तीन अप्रैल के पेपर वाले बदले गए हैं, जिसमें चार पहली पाली और एक प्रश्न दूसरी पाली का है।
जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट जारीएनटीए ने शुक्रवार को ही ये स्पष्ट किया था कि शनिवार की दोपहर तक दूसरे सत्र का परिणाम और आल इंडिया रैंक जारी कर दिया दी जाएगी। इसके बाद देर रात परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
पहले और दूसरे सत्र में सबसे बेहतर परसेंटाइल के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जाएगा। जेईई मेन में श्रेणीवार ढाई लाख रैंक वाले विद्यार्थियों को आइआइटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
23 अप्रैल से कर सकेंगे जेईई एडवांस के लिए अप्लाईजेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से प्रारंभ होगी। दो मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जेईई मेन के विशेषज्ञों के अनुसार संशोधित फाइनल आंसर-की में दो प्रश्नों के जवाब ऐसे हैं, जो गुरुवार को जारी की गई फाइनल आंसर-की से अलग हैं। अब उन्हें वापस ले लिया गया है।
इसमें तीन अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स और चार अप्रैल को दूसरी पाली के फिजिक्स के प्रश्न के जवाब में 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में करेक्शन किया गया था, जिसे संशोधित फाइनल आंसर-की में वापस ले लिया गया है।
ड्राप प्रश्न के मिलेंगे सभी को पूरे अंकदो अप्रैल की पहली पाली में मैथ के प्रश्न के जवाब में बदलाव किया गया है। तीन अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स के प्रश्न को ड्राप किया गया, इसी पाली में फिजिक्स व केमिस्ट्री के प्रश्नों के जवाब बदले गए हैं। ड्राप प्रश्न में संबंधित पाली के सभी परीक्षार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।
तीन अप्रैल को दूसरी पाली में मैथ के एक प्रश्न के दो जवाब का विकल्प दिया गया है। चार अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स के एक प्रश्न का जवाब और इसी पाली में फिजिक्स के ही एक अन्य प्रश्न के दो जवाबों का विकल्प दिया गया है।
चार अप्रैल की दूसरी पाली में फिजिक्स के प्रश्न के जवाब में बदलाव किया गया है। सात अप्रैल को पहली पाली में मैथ और फिजिक्स के एक-एक प्रश्न के जवाब बदले गए हैं। आठ अप्रैल को दूसरी पाली में केमिस्ट्री के प्रश्न में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2025: जेईई मेन का परिणाम जारी, 25 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल
Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! 2 एयरपोर्ट के काम में आएगी तेजी, विदेश जा सकेंगे यात्री
राज्य ब्यूरो, पटना। परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में राज्यसभा सदस्य संजय झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय तथा इससे जुड़ी संस्थाओं के कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की चर्चाइस दौरान संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाया जाए। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इन मुद्दों पर हुई चर्चाबैठक में अधिकारियों ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न होने वाले व्यवधान तथा उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, उड़ानों में होने वाले विलंब के कारण पर चर्चा हुई।
इसके साथ हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन की स्थापना की दिशा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं? साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों के लिए बार-बार की सुरक्षा जांच की जगह एक सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूदइस बैठक में संसदीय समिति में शामिल सांसदगण के अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअलनम, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जेनरल हरीश कुमार वशिष्ठ।
ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल राजेश निरवाण, एयरपोर्ट्स इकोनमिक रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया के चेयरपरसन एसकेजी रहाते सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: बिहार के इन दो जिलों में मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी व आसपास के इलाकों में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। भागलपुर व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी भागों के सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टअगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के उत्तरी पूर्वी भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण प्रदेश में फिलहाल मौसम बदला हुआ है। हालांकि, दो से तीन दिनों बाद तापमान में वृद्धि की संभावना है।
बेगूसराय के बखरी में हुई सबसे ज्यादा बारिशबीते 24 घंटों के दौरान बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर, बांका, वैशाली के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के बखरी में सर्वाधिक वर्षा 63.2 मिमी दर्ज की गई। पटना जिले के खुसरूपुर में 42.2 मिमी, अथमलगोला में 34.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षामुंगेर के तारापुर में 60.2 मिमी, बेगूसराय में 57.2 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 52.8 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 49.2 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 44.0 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 43.0 मिमी, भागलपुर के साहकुंड में 40.4 मिमी, सुल्तानगंज में 39.2 मिमी, बांका के अमरपुर में 38.6 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 38.0 मिमी, अररिया के रानीगंज में 32.0 मिमी।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 29.1 21.6 गया 34.8 24.2 भागलपुर 28.2 20.6 मुजफ्फरपुर 29.0 23.3
ये भी पढ़ें
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या 77895 से बढ़कर होगी 92000, तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। आयोग के निर्देश के बाद राज्य में 2 मई से 30 जून तक जिलों में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू) और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू हो जाएगी।
आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए बूथों का मानक बदल दिया गया है। पहले हर बूथ पर 1500 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था होती थी। अब नए मानकों के अनुसार 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया जाएगा। वर्तमान में राज्य में 77895 बूथ हैं। अब बूथों की संख्या बढ़कर लगभग 92000 हो जाएगी।
इसको लेकर भारत निर्वचान आयोग से 1200 प्रति बूथ मानक के अनुसार 16 हजार कंट्रोल यूनिट, 17 हजार वीवीपैट और 22 हजार बैलेट यूनिट की मांग की गई है। वर्तमान में लगभग 1 लाख से अधिक ईवीएम जिलों के बज्रगृहों में भंडारित की गई है। ईवीएम का एफएलसी चरणवार तरीके से किया जाएगा।
इसका कार्यक्रम जिलों को भेज दिया गया है। शीघ्र ही सभी जिलों में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम स्तरीय जांच में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट की बैट्री और उसके सभी फंक्शन की जांच की जाएगी। यह सभी काम जिलाधिकारी के निरीक्षण में किया जाएगा।
वर्तमान में राज्य में करीब 1 लाख 10 हजार के करीब ईवीएम हैं। सभी ईवीएम लोकसभा चुनाव के पहले मंगाई गई थीं। एम-3 मॉडल की इन सभी मशीनों का पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में प्रयोग किया गया था।
20 प्रतशित अधिक ईवीएम की जरूरतचुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों से 20 प्रतशित अधिक ईवीएम की जरूरत होती है। इस जरूरत को ध्यान में रखकर मतदान केंद्रों के हिसाब से जिलों को ईवीएम आवंटित करने की तैयारी चल रही है।
ताकि, मशीन की कोई कमी नहीं हो। सभी जगह फर्स्ट लेबल जांच में खराब मशीन को हटाने के बाद भी चुनाव आयोग के मानक को पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें-
BLA को मिली पावर...वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग ने दे दिया नया टास्क
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर NDA सरकार को घेरेगा महागठबंधन, शुरू हुई तैयारी
Patna High Court: दहेज हत्या मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट की याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने CBI को सौंपा मामला
जागरण संवाददाता, पटना। पटना हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय से रोहतास जिला के निलंबित न्यायिक पदाधिकारी प्रतीक शैल की याचिका को खारिज करते हुए न केवल प्राथमिकी को बरकरार रखा, बल्कि पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने का आदेश भी दिया।
यह निर्णय न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकलपीठ ने प्रतीक शैल की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी की मृत्यु के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी (आलमगंज थाना कांड संख्या 747/2023) को निरस्त करने की मांग की थी, जिसमें दहेज हत्या (आईपीसी 304B) का आरोप था।
कोर्ट ने इस प्रकरण की तकनीकी प्रकृति, चिकित्सीय दस्तावेज़ों के आधार तथा राज्य पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 498A एवं दहेज निषेध अधिनियम की धाराएं 3 और 4 सम्मिलित न करने की चूक को देखते हुए, मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया।
कोर्ट ने अन्वेषण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह मामले की केस डायरी, जब्त की गई वस्तुएं और दस्तावेजों को दिनांक 19 अप्रैल 2025 तक सीबीआई के संबंधित प्राधिकारी को सौंप दे।
साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देशित किया कि वह आदेश की तिथि से तीन दिनों के भीतर पटना के एसीजेएम-6 के समक्ष आत्मसमर्पण करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध जारी गैर-जमानती वारंट निष्पादित किया जाएगा।
कोर्ट ने सीबीआई को अनुमति दी है कि वह आलमगंज थाना कांड संख्या 747/2023 के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता की धारा 304A या वैकल्पिक रूप से धारा 304 भाग-II के साथ धारा 498A तथा दहेज निषेध अधिनियम की धाराएं 3 और 4 याचिकाकर्ता और अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध जोड़े।
याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार ने दलील दी कि याचिकाकर्ता की पत्नी की मृत्यु पेट की टीबी से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और अस्पताल द्वारा जारी की गई चिकित्सा का सारांश प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि मृत्यु के पीछे याचिकाकर्ता का कोई हाथ नहीं था।
मृतक चंदनी चंद्रा के पिता अशोक कुमार की ओर से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने दलील दी कि विवाह के बाद से याचिकाकर्ता की बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले से 30 लाख रुपये नकद, कार, आभूषण और अन्य उपहार दिए गए, परंतु ससुराल पक्ष द्वारा 20 लाख रुपये और मांगते हुए उत्पीड़न किया गया।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बीपीएससी परीक्षा में डिबार किए गए अभ्यर्थियों को मिली राहत, स्थायी प्रतिबंध आदेश रद
Bihar News: बेगूसराय में 5 साल के मासूम की सिर में कील ठोककर हत्या, घर से बिस्किट लाने निकला था गोलू
Bihar IPS Promotion: बिहार में 5 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अब मिली ये नई जिम्मेदारी; विभाग भी बदले
राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Police News: बिहार कैडर के पांच वरीय आइपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल गई है। यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
नागरिक सुरक्षा की डीआइजी अनुसूईया रणसिंह को प्रोन्नति के बाद इसी इकाई में आइजी की जिम्मेदारी दी गई है। पटना के विधि-व्यवस्था एसपी विवेक कुमार को प्रोन्नति के बाद अपराध अनुसंधान विभाग में डीआइजी बनाया गया है।
वहीं एक और नव प्रोन्नति अधिकारी मो. फरोगुद्दीन को एसडीआरएफ के समादेष्टा की जगह गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं में डीआइजी की नई जिम्मेदारी दी गई है।
अभी तक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन के डीआइजी रहे मृत्युंजय कुमार चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआइजी बनाया गया है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कैसे होता है?- आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के लिए न्यूनतम सेवा अवधि पूरी करनी होती है, जो रैंक के अनुसार भिन्न होती है।
- अधिकारियों के काम के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें उनकी कार्यक्षमता, नेतृत्व क्षमता, और निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है।
- आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेना होता है, जो उन्हें उच्च पदों के लिए तैयार करते हैं।
- पदोन्नति के लिए एक बोर्ड का गठन किया जाता है, जो अधिकारियों के प्रदर्शन, अनुभव, और योग्यता का मूल्यांकन करता है।
- अंतिम निर्णय सरकार द्वारा लिया जाता है, जो बोर्ड की सिफारिशों पर आधारित होता है।
ये भी पढ़ें
Bihar Police: एक झटके में 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला, SP के एक्शन से इस जिले में मची हलचल