Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 24 min 21 sec ago

Akshaya Tritiya 2024: कल मनेगा अक्षय तृतीया, 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद; रियल स्टेट बाजार भी गर्म

May 9, 2024 - 7:58pm

जागरण संवाददाता, पटना। Akshaya Tritiya Gold Market अक्षय तृतीया शुक्रवार को मनाया जाएगा। परंपरा व मान्यता के अनुसार खरीदारी ग्राहक शुभ मुहूर्त के अनुसार करेंगे। इसके लिए काफी संख्या में बुकिंग भी हो चुके है। राजधानी का आभूषण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ रियल स्टेट कारोबार भी तैयार है।

इस वर्ष ज्वेलरी बाजार में करीब दो से ढ़ाई सौ करोड़ के कारोबार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व रियल स्टेट क्षेत्र में करीब एक सौ करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। बाजार में ग्राहकों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए आकर्षक आफर दिए गए है।

अक्षय तृतीया को ले सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ी है। ग्राहकों के लिए सोना, चांदी, हीरा गहनों की खरीद पर वैल्यू पर छूट के साथ-साथ मेकिंग पर भी छूट दिए जा रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार बाजार बीते वर्ष के अपेक्षा इस बार बेहतर रहेगा।

फ्रेजर रोड तनिष्क के उमेश टेकरीवाल ने बताया कि इस बार लाइटवेट स्वर्ण आभूषण पर ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ईयररिंग, पेंडेंट, चेन के साथ-साथ आगामी शादी वाले घरों में खूब खरीदारी हो रहे है। इस वर्ष दो सौ करोड़ से अधिक के कारोबार पटना में होने की उम्मीद है।

लाइटवेट की डिमांड अधिक

बाजार में सोने-चांदी के साथ डायमंड ज्वेलरी के खरीद पर आकर्षक आफर दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मेकिंग चार्ज पर भी छूट दिए जा रहे हैं। स्वर्ण आभूषणों के दाम में वृद्धि को देखते हुए लाइटवेट के साथ-साथ 18 कैरेट के आभूषणों के भी डिमांड बढ़ी है।

बोरिंग रोड सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका ने बताया कि गोल्ड में बुकिंग पर आठ प्रतिशत मेकिंग किया गया है। इसके अतिरिक्त अभी बुकिंग कराने पर बढ़ते या घटते में जो भी न्यूनतम राशि होगी, उसी के आधार पर बिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजार में पांच ग्राम में नेकलेस सेट, चार ग्राम में मंगलसूत्र, एक-डेढ़ ग्राम में अंगूठी, तीन ग्राम में चेन आदि लोगों को पसंद किए जा रहे है।

इलेक्ट्रॉनिक्स व रियल स्टेट में भी बुकिंग

अक्षय तृतीया को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के साथ-साथ रियल स्टेट कारोबार में भी बुकिंग देखने को मिली है। एसोचैम के चेयरमैन विवेक साह एवं सीआइआइ के उपाध्यक्ष गौरव साह ने बताया कि बाजार में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रहा है। गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बन रहा विशेष योग, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की करें पूजा, होगी कृपा; बरसेगा धन

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: क्यों मनाया जाता है अक्षय तृतीया का त्योहार, हिंदू धर्म में क्या है इसका महत्व?

Categories: Bihar News

Nitish Kumar को चुनाव के बीच बड़ा झटका! इन दिग्गज ने नेताओं थामा Lalu Yadav का 'लालटेन'

May 9, 2024 - 7:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कई जदयू नेताओं ने शुक्रवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वाले नेताओं में जदयू के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार, बक्सर जिला उपाध्यक्ष कमलेश बारी, सुनील कुमार, अशोक कुमार यादव, दीपक कुमार, रमण नारायण, प्रह्लाद राजभर, संतोष वर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि भाजपा के विचारों में अपने को विलीन करने वाली जदयू के अंदर काफी नाराजगी है। जबकि लालू और तेजस्वी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने आगे कहा, इन नेताओं के आने से पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान एजाज अहमद, प्रमोद सिन्हा समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

तेजस्वी और सहनी की झारखंड और बिहार में कल सात सभाएं

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी 10 मई को बिहार और झारखंड मिलाकर सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इन दोनों नेताओं की सभाएं झारखंड के गढ़वा (पलामू लोकसभा क्षेत्र),उटारी रोड (विश्रामपुर, पलामू लोकसभा क्षेत्र) एवं हुसैनाबाद (पलामू लोकसभा क्षेत्र) में होगी।

इसके बाद वे बिहार के बक्सर निकसपुर (मोरवा ,उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र) विद्यापतिनगर (उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र) एवं कुशेश्वर स्थान पूर्वी (समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र) में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों नेता रात्रि विश्राम दरभंगा में ही करेंगे।

ये भी पढ़ें- Hindu Muslim Population: 'बिना जनगणना कैसे तय हो गया हिंदू घटे...', तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मैं लड़ रहा हूं चुनाव...', तेजस्वी यादव ने खेल दिया बड़ा दांव; सीट भी बता दी

Categories: Bihar News

Hindu Muslim Population: 'बिना जनगणना कैसे तय हो गया हिंदू घटे...', तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना

May 9, 2024 - 7:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदू-मुस्लिम आबादी को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट आने के साथ ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बिना जनगणना यह कैसे तय हो गया कि हिंदू आबादी घट रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें हिंदू-मुस्लिम की भावना छोड़ देश के मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

राजद ने दिया रिपोर्ट का हवाला

राजद नेता ने आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि रिपोर्ट कहती है कि देश की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 7.82 प्रतिशत कम हो गई 1950 और 2015 के बीच, मुसलमानों की संख्या 9.84 प्रतिशत से बढ़कर 14.09 प्रतिशत हो गई।

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर कोई भी भाजपा नेता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात करेंगे या नहीं? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में पीएम बात नहीं करेंगे।

'केंद्र सरकार समाज में दरार पैदा कर रही'

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सिर्फ समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। वे संविधान को बदलना चाहते हैं। हम विभाजनकारी ताकतों को समाज में दरार पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे।

पीएम के पटना में प्रस्तावित रोड शो पर उन्होंने कहा कि रोड शो करें, एयर शो करें हम जाब शो करेंगे। देश की सत्ता में आने पर हमारा गठबंधन एक करोड़ नौकरी और रोजगार देगा।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मैं लड़ रहा हूं चुनाव...', तेजस्वी यादव ने खेल दिया बड़ा दांव; सीट भी बता दी

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'PM मोदी और झूठ पकड़ने की मशीन', प्रधानमंत्री को लेकर ये क्या बोल गए मनोज झा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'PM मोदी और झूठ पकड़ने की मशीन', प्रधानमंत्री को लेकर ये क्या बोल गए मनोज झा

May 9, 2024 - 6:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Manoj Jha On PM Modi राज्यसभा सदस्य और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि देश को बनाने का चुनाव चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुद्दों की बात करने की बजाय झूठ परोसते फिर रहे हैं।

उन्होंने अगर चुनाव में झूठ पकड़ने की मशीन लगा दी जाए तो मशीन काम करना बंद कर देगी। मनोज झा गुरुवार को राजद कार्यालय में चुनाव थीम सांग तेजस्वी है तो ताकत है जारी करने के बाद प्रेस से बात कर रहे थे।

'नफरत की फसल बोई जा रही'

मनोज झा ने कहा कि आज देश में नफरत की फसल बोई जा रही है। लोगों को नौकरी और रोजगार से दूर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कि जो भाषा और भाव है वह बेहद आपत्तिजनक हैं।

'प्रधानमंत्री बादशाह की तरह...'

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बादशाह की तरह आचरण करते हैं। उसी की तरह कपड़े भी बदलते हैं। उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि ये लोग संविधान बदलने की साजिश कर रहे हैं। बंच ऑफ थॉट की राजनीति को मजबूत करना चाहते हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों के बारे में जो कह रहे हैं तो इस संबंध में उन्हें सब पता भी है तो जांच क्यों नहीं कराते? जनता उनके झूठ को समझ चुकी है और अब झांसे में नहीं फंसने वाली।

प्रेस कांफ्रेंस में शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रमोद सिन्हा दूसरे कई नेता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Pawan Singh ने काराकाट सीट से भरा पर्चा, मंच से Khesari Lal के पिता मंगरु यादव ने भी कर दिया बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan : बाल-बाल बचे चिराग पासवान; हेलीपैड पर ही क्रैश हो जाता हेलीकॉप्टर, तस्वीरें आईं सामने

Categories: Bihar News

Bihar Jamin Dakhil Kharij: जमीन दाखिल खारिज को लेकर बड़ा अपडेट! भूमि सुधार विभाग ने बदल दिया ये नियम

May 9, 2024 - 5:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Land News राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलाधिकारियों को कहा है कि दाखिल-खारिज का आवेदन रद्द करने से पहले आवेदक का पक्ष जरूर सुनें। यह उनके लिए बाध्यकारी है। दाखिल-खारिज की प्रक्रिया एवं अधिनियम में इसका प्रविधान है, लेकिन लगातार इसकी अनदेखी की शिकायत मिल रही है।

विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि ये दोनों अधिकारी इसे देखें कि इस मामले में प्रविधान का पालन हो रहा है या नहीं।

पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी अथवा अंचल निरीक्षक की रिपोर्ट पर दाखिल खारिज का कोई आवेदन सीधे रद्द नहीं किया जा सकता है। रद्द करने से पहले अंचलाधिकारी या राजस्व अधिकारी संबंधित आवेदक को नोटिस दें। उन्हें आपत्तियों के बारे में बताएं और उस पर उनका पक्ष सुनें। इसके बाद भी अगर आवेदन रद्द होता तो संचिका में कारणों का स्पष्ट उल्लेख करें।

आवेदक को सुनवाई एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर मिलना ही चाहिए। यह नैसर्गिक न्याय की मांग भी है, क्योंकि अंचलाधिकारी या राजस्व अधिकारी के स्तर पर एक बार आवेदन रद्द होता है तो आवेदक को भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में अपील में जाना पड़ता है।

कई बार किसी दस्तावेज के अपठनीय होने के आधार पर आवेदन रद्द कर दिया जाता है। किसी दस्तावेज के छूटने पर भी आपत्तियां लगाई जाती हैं। इनका निराकरण आवेदक को सुनवाई का अवसर देकर किया जा सकता है।

अपर मुख्य सचिव के पत्र में दाखिल-खारिज अधिनियम 2011 का उल्लेख किया गया है। इसके अनुसार अगर कर्मचारी या अंचल निरीक्षक की रिपोर्ट से अंचल अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं तो वह अपने स्तर से जांच कर सकेंगे। जांच के निष्कर्ष के आधार पर वे निर्णय लेंगे।

पत्र में साफ कहा गया है कि किसी भी हालत में दाखिल खारिज का आवेदन रद्द करने का आदेश आवेदक की सुनवाई के बिना नहीं दिया जाना चाहिए। प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिला पदाधिकारियों से कहा गया है कि ये अधिकारी अपने स्तर से इस आदेश के कार्यान्वयन की निगरानी करें। दाखिल-खारिज के अभिलेखों की इस दृष्टिकोण से समीक्षा करें कि इनमें प्रविधानों का अनुपालन किया गया है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Bihar Land News: अब जमीन मामलों का जल्द होगा निबटारा, नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम; 4 दिन के अंदर...

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Mapi: बिहार में जमीन की ई मापी कराना होगा आसान, पढ़ें नया नियम; राजस्व कर्मचारी का पावर किया गया कम

Categories: Bihar News

Bihar Politics : सैम पित्रोदा के बयान से बिहार में सियासी उबाल, BJP ने कांग्रेस आलाकमान पर जमकर निकाली भड़ास

May 9, 2024 - 2:47pm

एएनआई, पटना। सैम पित्रोदा के विवादित बयान को लेकर अब बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार में पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने गुरुवार को सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की खामोशी बेचैन करने वाली है। प्रसाद ने पूछा कि अगर दक्षिण भारत में अफ्रीकी रहते हैं तो शंकराचार्य कौन थे? इस दौरान उन्होंने एमके स्टालिन और यहां तक कि महात्मा गांधी का भी नाम लिया।

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि वे (कांग्रेस नेता) मौन समर्थन दे रहे हैं, ये भारत को तोड़ने वाले हैं। दक्षिण में अफ्रीकी रहते हैं तो शंकराचार्य कौन थे? केरल से थे ना।

उन्होंने फिर सवाल किया कि सुब्रमण्यम भारती कौन थे? ये एम.के. स्टालिन क्यों खामोश हैं? उनके पिता को क्या कहा गया? पश्चिम भारत में अरबी लोग हैं। महात्मा गांधी कहां से थे? पोरबंदर पश्चिम भारत में है ना, गुजरात में? लोकमान्य तिलक कहां से थे? गोपालकृष्ण गोखले, वीर सावरकर कहां से थे?

वो भारत को नहीं समझते : रविशंकर

रविशंकर ने कहा कि ये क्या अपमान हो रहा है? पश्चिम भारत-पूर्वी भारत, मां कामाख्या देवी... इन्हें आप इस तरह से अपमानित करेंगे। उत्तर भारत के लोग अंग्रेज हैं। क्या मतलब है ये कहने का?

अगर उन्हें (सैम पित्रौदा) उत्तर भारत में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का रंग दिखाई देता है तो मुझे कुछ नहीं कहना। ये बिल्कुल असंवैधानिक है, अपमानजनक है, रेसिस्ट है।

वो भारत को समझते नहीं लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं की खामोशी बहुत बेचैन करने वाली है।

#WATCH पटना, बिहार: पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...दक्षिण में अफ्रीकी रहते हैं तो शंकराचार्य कौन थे?... ये एम.के. स्टालिन क्यों खामोश हैं?... महात्मा गांधी कहां से थे?... ये क्या अपमान हो रहा है?... अगर उन्हें(सैम पित्रौदा) उत्तर भारत में… pic.twitter.com/MWIqHlK4Uz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024 इस्तीफा देने से क्या होगा : गिरिराज

इधर, सैम पित्रोदा के बयान को लेकर बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या उन्हें लगता है कि इस्तीफा देने से सब ठीक हो जाएगा?

गिरिराज ने कहा कि अपनी पार्टी के नेता के बयान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें

सैम पित्रोदा पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, बोले- रिटायर होने के बाद सुर्खियों में बने रहने के लिए कर रहे थे बकवास

Sam Pitroda Row: 'भारतीयों का विदेशी मूल ढूंढ रही कांग्रेस', भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी से पूछे तीखे सवाल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: अपने जिगरी दोस्त को लालू यादव ने RJD में फिर दी जगह, दफ्तर में दिलाई सदस्यता; मनोज झा रहे मौजूद

May 9, 2024 - 2:39pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics in Hindi: पाटलिपुत्र संसदीय सीट से कभी लालू प्रसाद (Lalu Yadav) को पटखनी देने वाले जदयू नेता रंजन यादव एक बार फिर राजद में शामिल हो गए। आज राजद कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में रंजन यादव राजद के साथ जुड़ गए।

रंजन यादव किसी दौर में लालू प्रसाद के खास मित्रों में शामिल थे। लालू प्रसाद के अधिकांश फैसलों में रंजन यादव उनके साथ रहे। रंजन यादव दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे। दोनों बार लालू यादव ने उन्हें यह मौका दिया। पहली बार 1990 से 1996 और इसके बाद 1996 से 2002 तक, लेकिन इसके बाद वे राजद छोड़ जदयू में शामिल हो गए।

इससे पहले राबड़ी आवास पर सदस्यता लेने वाले थे

इससे पहले रंजन यादव बुधवार को लालू प्रसाद से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मुलाकात कर राजद में शामिल होने वाले थे। हालांकि, आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कल यह कार्य हो नहीं पाया। मनोज झा ने कहा कि रंजन यादव पुराने समाजवादी हैं। उनके वापस पार्टी में शामिल होने से राजद और मजबूत होगा।

कुछ दिनों के लिए भाजपा के साथ भी जुड़े

Bihar News: जदयू ने उन्हें 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। उनका मुकाबला राजद नेता और पुराने मित्र लालू प्रसाद से होना था। इस चुनाव में लालू प्रसाद अपने मित्र रंजन यादव से पराजित रहे। बाद में उनका जदयू से भी मोहभंग हुआ और वे कुछ दिनों के लिए भाजपा में भी रहे।

इसके पूर्व उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राष्ट्रवादी) भी बनाई, लेकिन समय के साथ वे राजनीति के हाशिये पर चले गए। अब रंजन यादव ने एक बार फिर से राजनीति में वापसी कर ली है। 

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: अनंत सिंह के इलाके में बढ़ी हलचल, जेडीयू ने खेला नया दांव, ललन सिंह के लिए इस नेता को किया सेट

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Categories: Bihar News

उजियारपुर लोकसभा सीट: जाति का गणित तय करेगा जीत, सेंधमारी पर टिकी उम्मीद

May 9, 2024 - 2:13pm

कुमार रजत, उजियारपुर। उजियारपुर राजग का गढ़ रहा है मगर इस बार मुकाबला आसान नहीं दिख रहा। एक ओर भाजपा के टिकट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैं, जिन्हें अमित शाह ने अपना जिगरी दोस्त बताया है, तो दूसरी ओर राजद के टिकट पर महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे आलोक कुमार मेहता हैं।

नित्यानंद के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है, वहीं आलोक मेहता 2009 और 14 में लगातार दो हार के बाद इस बार जीत की चाबी ढूंढ रहे। दोनों नेताओं की जातियां यहां निर्णायक की भूमिका में हैं।

पासवान और मल्लाह भी बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में जातीय गोलबंदी तेज है।

जाति इस कदर हावी है कि पप्पू यादव को टिकट न देने से यादव वोटर महागठबंधन को खरी-खोटी सुना रहे तो कुशवाहा जाति से एक भी उम्मीदवार न उतारने पर भाजपा समर्थक कुशवाहा भी नाखुश हैं। दोनों गठबंधनों का मुख्य दावा भी यादव-कुशवाहा वोट बैंक पर है।

आलोक राजद का हवाला देकर तो नित्यानंद राय खुद यादव होने के नाते इसको अपने साथ मान रहे। कुशवाहा वोट के लिए भी राजग ने सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा के साथ कई स्थानीय कुशवाहा नेताओं को मैदान में उतारा है। जो दूसरे के आधार वोटबैंक में सेंधमारी में जितना सफल होगा, उसकी जीत उतनी ही आसान होगी। जनता भी अंतिम समय तक माहौल को भांप रही है।

उजियारपुर लोकसभा सीट

परिसीमन आयोग की सिफारिश पर 2008 में उजियारपुर सीट का गठन हुआ था। उजियारपुर सीट वैशाली के पातेपुर और समस्तीपुर के उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर और विभूतिपूर विधानसभा क्षेत्र को जोड़कर बनाया गया है। फिलहाल छह में तीन-तीन सीटें राजग और महागठबंधन के पास हैं। आलोक मेहता खुद उजियारपुर से विधायक हैं।

बड़ा सवाल, किस करवट बैठेगा धमौन

कहते हैं, उजियारपुर में जीत का रास्ता मोहिउद्दीननगर के धमौन से होकर जाता है। यह यादवों का सबसे बड़ा गांव है। पांच पंचायतों के इस गांव में करीब 67 हजार वोटर हैं, जिनमें 70 प्रतिशत यादव हैं। इसी गांव में निरंजन स्वामी मंदिर भी है, जिसमें लोगों की अटूट आस्था है। इसी मंदिर के ठीक सामने मिठाई की दुकान पर चुनावी गपशप जारी है।

धमौन गांव का अहम रोल

सत्यनारायण साह और रामप्रवेश राय कहते हैं, जिधर धमौन गिरता है (वोट देता है), उधर ही जीत होती है। इस बार बदलाव की हवा ज्यादा है। शिकायतें सुनाते हैं कि अस्पताल के लिए सात किमी दूर पटोरी जाना पड़ता है। आइटीआइ भी नहीं है। नहर भर गई है, खुदाई नहीं होने से बारिश में जलनिकासी नहीं होती।

निरंजन मंदिर से थोड़ी दूर आगे धमौन के ही इनायतपुर में पूर्व मुखिया अभिमन्यु प्रसाद राय मिल जाते हैं। कहते हैं, विकास के नाम पर वोट होगा, नित्यानंद राय हैट्रिक लगाएंगे। पटोरी से बुलगानी चौक तक सड़क बनी है। अस्पताल भी चुनाव बाद बन जाएगा। पास बैठे संजय यादव, अनिरुद्ध राय, धनंजय स्थानीय कुशवाहा और मल्लाह नेताओं का हवाला देते हुए कहते हैं, यादव और कुशवाहा दोनों का समर्थन भाजपा के साथ है। सहनी भाई लोग भी साथ हैं। जीत का अंतर और बढ़ेगा।

सरायरंजन में सड़क किनारे महिलाएं मकई के सूखे दाने निकालती दिखती हैं। वोट देने के बारे में पूछें तो चेहरे पर बस मुस्कान तैर जाती है। पास बैठीं वृद्ध सितिया देवी कहती हैं, 400 रुपया पेंशन में गुजारा नहीं होता। नरेश सहनी कहते हैं, सड़क-पानी सब है मगर दस साल बहुत होता है। अब नया को मौका देना है।

युवा आदित्य भीड़ देख बाइक रोक देते हैं। पूछने पर कहते हैं, मुकाबला जोरदार है। विधायक विजय चौधरी के कारण भाजपा को इस इलाके से थोड़ा सपोर्ट मिलेगा। मोरवा में सड़क बनाने का काम जारी है। राजो राम कहते हैं, अभी फड़फड़ाहट ज्यादा है। अंदर क्या है, ये चुनाव के दिन पता चलेगा। जिधर माहौल रहेगा, उधरे जाना है।

उजियारपुर के वार्ड संख्या 10 में रामपुर एकशिला के पास रामकलित ठाकुर मिलते हैं। कहते हैं, हम रोज 20 गांव घूमते हैं। इस बार कमल की हालत गड़बड़ है। कुशवाहा महागठबंधन के साथ एकजुट है। जीवेश साह कहते हैं, लहर किसी का नहीं है। जनता अभी मन बना रही। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर विभूतिपुर है। यहां कभी नरहन स्टेट था अब बस खंडहर बचा है।

दुकानदार रोहित कुमार की शिकायत है कि जीत के बाद सांसद तो छोड़िए सांसद प्रतिनिधि तक नहीं दिखे। शिवचंद्र राम कहते हैं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, रायपट्टी वार्ड आठ में सड़क जर्जर है। जनता सड़क नहीं, जाति देखेगी तो क्या होगा।

हैट्रिक जीत की कोशिश में नित्यानंद

उजियारपुर में हुए तीन लोकसभा चुनाव में हर बार राजग को जीत मिली है। पहली बार जदयू की अश्वमेध देवी ने आलोक मेहता को हराकर सीट जीती। इसके बाद दो बार भाजपा से नित्यानंद राय चुनाव जीत रहे हैं।

नित्यानंद राय ने 2014 में राजद के आलोक मेहता को जबकि 2019 में उपेंद्र कुशवाहा को हराकर सीट जीती। पिछली बार नित्यानंद राय को 56.11 प्रतिशत वोट मिले और दोगुने वोटों के अंतर से चुनाव जीता।

ये भी पढ़ें- Ara Lok Sabha Seat: आरा में इस बार आर-पार की लड़ाई, जातीय समीकरण की मुख्य भूमिका

ये भी पढ़ें- एक ही सीट पर दो JDU मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, बच्चों के लिए पूरी ताकत झोंक रहे डैडी; क्या बदल जाएगा ट्रेंड?

Categories: Bihar News

एक ही सीट पर दो JDU मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, बच्चों के लिए पूरी ताकत झोंक रहे डैडी; क्या बदल जाएगा ट्रेंड?

May 9, 2024 - 1:41pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Politics In Hindi चौथे चरण में जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें समस्तीपुर की चर्चा इस बार विशेष रूप से है। दो डैडी के प्रयासों का कितना असर हुआ वह यहां के परिणाम में दिखेगा।

एनडीए की प्रत्याशी शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhari) के पिता अशोक चौधरी समस्तीपुर में लगातार सक्रिय हैं और दूसरी ओर महागठबंधन से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में जमे सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी (Maheshwar Hajari) भी वहां अपनी ताकत के साथ घूम रहे।

दाेनों राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। डैडी के इस प्रयासों के बीच समस्तीपुर में एक कोण नापसंदगी का भी है। नापसंदगी का आशय यह कि वोटर न पक्ष के और न ही विपक्ष के प्रत्याशी को पसंद कर रहे। यह ट्रेंड विगत दो आम चुनावाें में मुखर होकर दिखा है यहां।

वर्ष 2014 के आम चुनाव से ही नापसंदगी का ट्रेंड दिखने लगा

हमें कोई पसंद नहीं का ट्रेंड वोटिंग के दौरान समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 2014 के आम चुनाव के दौरान ही दिखने लगा था। उस वर्ष के आम चुनाव में 29,211 वोटरों ने नाेटा का बटन दबा दिया था समस्तीपुर में। यह मतदान का 3.8 प्रतिशत था।

उस वर्ष के चुनाव में यह कांटे की टक्कर दिखी थी। तब सफलता हासिल करने वाले लोजपा के रामचंद्र पासवान को 31.33 प्रतिशत वोट आए थे और दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अशोक कुमार को 30.53 प्रतिशत वोट मिले थे। यानी एक प्रतिशत से विजेता तय हुए थे।

नापसंदगी का ट्रेंड समस्तीपुर में 2019 के चुनाव में भी बरकरार रहा

Bihar News हमें कोई पसंद नहीं यह ट्रेंड 2019 के आम चुनाव में भी बड़े स्तर पर समस्तीपुर के वोटरों में बरकरार रहा। उस वर्ष के चुनाव में नोटा के तहत 3.48 प्रतिशत वोटरों ने बटन दबाए। यह कुल वोटिंग का 3.48 प्रतिशत था। वैसे 2019 के आम चुनाव में यहां हारने और जीतने वाले प्रत्याशी के बीच मतों का अंतर बड़ा था।

लोजपा की टिकट पर मैदान में रहे रामचंद्र पासवान को तब 55.19 प्रतिशत वोट मिले थे और कांग्रेस की टिकट पर मैदान में मौजूद अशोक कुमार को 30.50 प्रतिशत वोट आए थे।

2019 में जब उप चुनाव हुए तब भी यह ट्रेंड बरकरार रहा

सांसद रामचंद्र पासवान की मृत्यु के बाद वर्ष 2019 में ही समस्तीपुर लोकसभा के लिए उप चुनाव हुआ। रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज मैदान में थे और कांग्रेस से अशोक राम। उक्त उप चुनाव में भी हमें कोई पसंद नहीं का ट्रेंड यहां बरकरार है। कुल मतदान में नोटा की हिस्सेदारी 3.28 प्रतिशत थी।

कुल 25,694 वोट नोटा के तहत डाले गए थे। इस उप चुनाव में हार-जीत का अंतर भी कम हुुआ। प्रिंस राज को 49.48 प्रतिशत वोट आए थे। लोजपा के वोट में 5.71 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई थी और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार को 36.54 प्रतिशत वोट आए थे। कांग्रेस के वोट में 6.04 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: अनंत सिंह के इलाके में बढ़ी हलचल, जेडीयू ने खेला नया दांव, ललन सिंह के लिए इस नेता को किया सेट

Ara News : साइड देने को लेकर हुआ लफड़ा, रोडरेज के प्रतिशोध में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारी, दो पर FIR

Categories: Bihar News

Haj Yatra : दूसरे राज्यों को क्यों देना पड़ रहा बिहार के हज यात्रा का कोटा? सामने आई चौंकाने वाली वजह

May 9, 2024 - 12:52pm

संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ। Haj Yatra 18 दिनों के बाद हज यात्रा की शुरू होने वाली है। बिहार राज्य हज कमेटी तैयारी में जुटी है। केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा बिहार को दिए जाना वाला हज यात्रा का कोटा लगभग 12 सालों से भरा नहीं है। जबकि केन्द्रीय हज कमेटी प्रति साल बिहार के हिस्से का कोटा बढ़ाती जा रही है।

कोटा नहीं भरने के कारण यहां के बचे कोटा को दूसरे राज्यों को दे दिया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों में केन्द्रीय हज कमेटी से मिलने वाला कोटा काफी नहीं है और वहां यात्रा पर जाने वालों की प्रतिक्षा सूची लंबी होती है।

Bihar News Haj Quota बिहार राज्य हज कमेटी कोटा भरने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है। बिहार का कोटा कोलकता को अंतिम समय से कुछ दिन पहले दे दिया जाता वहां हज यात्रा करने वालों की प्रतिक्षा सूची लम्बी होती है।

वर्ष कोटा हज यात्रा में गए लोग वर्ष कोटा हज पर गए लोग 2012 11320 6210 2013 11817 6202 2014 9334 6273 2015 9334 7500 2016 9589 6588 2017 12125 6514 2018 12630 4733 ये भी महत्वपूर्ण बात   

2019 और 2020 कोविड के कारण यात्रा नहीं हुई।

2021 और 2022 कोलकता से महज 1900 और 3212 लोग ही यात्रा पर गये।

2023 में 14225 लोगों के लिए कोटा मिला, जबकि 5277 हज पर गए। 

2024 में 14225 कोटा मिला है, जबकि अब तक 3822 लोगों ने आवेदन किया है। 

यह भी पढ़ें-

Ara News : साइड देने को लेकर हुआ लफड़ा, रोडरेज के प्रतिशोध में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारी, दो पर FIR

Vaishali News : लोकसभा चुनाव को लेकर SP के निर्देश पर चला अभियान, 36 आरोपित गिरफ्तार; 27 ग्राम कोटा हीरोइन बरामद

Categories: Bihar News

Patna News: पीएम के रोड शो के लिए जल्दबाजी में किया जा रहा ये काम, पटना में इस बार अलग तरह की होगी व्यवस्था

May 9, 2024 - 12:26pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News:  प्रधानमंत्री के 12 मई के प्रस्तावित रोड शो के लिए संभावित रूट से खुले बिजली तार हटाकर एरियरबंच केबल लगाया जा रहा है। रोड क्रॉसिंग के पास न्यूनतम 20 फीट उंचा किया जाएगा।

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के दोनों अंचल के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया है कि कैंप कर सभी कार्य शुक्रवार को पूर्ण कराएं।साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी आदित्य प्रकाश बुधवार की शाम भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। आयकर गोलंबर से डाकबंगला, एक्जीविशन रोड चौराहा, भट्टाचार्य रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं, बारी पथ, गांधी मैदान के आसपास की सड़कों की बिजली संरचना दुरूस्त की जा रही है।

डिश टीवी के केबल सहित अन्य तरह के तार बिजली के पोल के माध्यम से ले जाए गए हैं। ऐसे तारों को भी बिजली कंपनी के अभियंता दुरुस्त करने में लग गए हैं।

जगह-जगह पुष्प वर्षा कराई जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 मई को पटना साहिब लोकसभा के बांकीपुर क्षेत्र में प्रस्तावित रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कराई जाएगी। डाकबंगला चौराहा से एक्जीविशन रोड चौराहा, कदमकुआं, बारीपथ होते हुए उद्योग भवन तक रोड शो किए जाने की योजना है।

कार्यक्रम के प्रभारी नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को भाजपा के सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का रोड शो में शामिल होने के लिए मार्गदर्शन किया। मंत्री ने कहा कि यह पहला मौका है जब देश के प्रधानमंत्री बिहार में रोड शो करेंगे।

कार्यकर्ता मिलकर प्रधानमंत्री के अभिनंदन में कोई कसर नहीं छोड़ें। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपना नामांकन पत्र अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद नामांकन पत्र भरने के लिए समाहरणालय हिंदी भवन जाएंगे।

मतदान में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक मंडल में शक्तिकेंद्र स्तर पर बैठक करने तथा अस्सी वर्ष के वयोवृद्ध मतदाताओं के मतदान उनके घर पर ही सुनिश्चित कराने की भी व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।

पीएम के रोड शो में शामिल होंगे पटना साहिब के कार्यकर्ता

12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह बात विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने खाजेकलां पानी टंकी स्थित राज दरबार में एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।

बैठक की अध्यक्षता दिनेश पटेल ने किया। बैठक में पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, किरण शंकर, महामंत्री विनय केसरी, प्रवक्ता राजेश साह, प्रदीप काश, जदयू महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, मयंक जायसवाल, पूर्व पार्षद स्मिता रानी समेत अन्य थे।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Bihar Politics: चुनाव के बीच सम्राट चौधरी ने उड़ाई लालू-तेजस्वी की नींद, इस कद्दावर नेता को BJP में कराया शामिल

Categories: Bihar News

Patna Sahib Lok Sabha : पटना साहिब से तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, कैंडिडेट भूमिहीन; पत्नी 40 लाख की मालकिन

May 9, 2024 - 12:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। नामांकन की शुरुआत के दूसरे दिन पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से समाहरणालय हिंदी भवन में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। समता पार्टी से महेश कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (काम्युनिस्ट) से सरोज कुमार सुमन और राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से धनजय कुमार ने नामांकन प्रपत्र भरा।

अबतक 31 ने कटवाई नाजिर रसीद

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की गति गुरुवार से तेज होने की उम्मीद है। पाटलिपुत्र से भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव हैट्रिक लगाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अबतक पाटलिपुत्रा से एक नामांकन हुआ है जबकि पटना साहिब से तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।

नामांकन के लिए बड़ी संख्या में एनआर रसीद कटवाई गई है। अबतक पटना साहिब के लिए 18 जबकि पाटलिपुत्र के लिए 13 एनआर रसीद कटवाई गई है। पाटलिपुत्र लोस सीट से अभी तक एक ही नामांकन हुआ है।

एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) उम्मीदवार भूमिहीन

एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) उम्मीदवार भूमिहीन और 450 रुपये नकदी लेकर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा है लेकिन पत्नी 40 लाख की संपत्ति की मालकिन है। समता पार्टी के उम्मीदवार भी भूमिहीन हैं। राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार बाइक की सवारी करते हैं।

बुधवार को पटना साहिब से नामांकन पत्र दाखलि करने वाले उम्मीदवारों ने हलफनामा में यह जानकारी दी है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एसयूसीआइ (कम्यूनिस्ट) उम्मीदवार के रूप में सरोज कुमार सुमन ने नामांकन का पर्चा भरा है। इनके पास न अपनी जमीन है न घर।

उनके पास 450 रुपये नकद और एसबीआइ की सीएसपी में 10 रुपये हैं। पत्नी इनकी तुलना में धनवान हैं। वे स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। उनके पास पांच हजार नकद, साथ ही बैंक खाते में 1,21,089 रुपये तथा 40 लाख कीमत की जमीन भी है।

राजपा प्रत्याशी धनजय ने स्वयं जुटाया धन

Bihar News राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार के रूप में धनजय कुमार के पास 50 हजार नकदी, 75 हजार की होंडा शाइन बाइक समेत 1.60 लाख की चल जबकि 19 लाख की स्वअर्जित भूमि और मकान है।

भूमिहीन हैं समता पार्टी के प्रत्याशी, नकदी 50 हजार

समता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में महेश कुमार ने नामांकन किया है। शपथ पत्र के अनुसार इनपर कोई आपराधिक मामला नहीं है। इंटर तक की शिक्षा ले चुके महेश के पास न जमीन है न घर और न गाड़ी। नकदी 50 हजार रुपये और बैंक खाते में करीब 28 हजार रुपये हैं। ये व्यवसाय के साथ समाजसेवा करते हैं।

यह भी पढ़ें-

Bihar News : जिस पत्नी की हत्या के लिए ढाई साल से था जेल में बंद, उसमें आया नया मोड़; वह दूसरे पति संग...

Katihar News : पारिवारिक विवाद के बाद 9 साल के बच्चे की हत्या, एक सप्ताह बाद मिला शव; चाचा ही निकला कातिल

Categories: Bihar News

UP पुलिस भर्ती से लेकर BPSC शिक्षक बहाली और NEET का एक ही गिरोह ने कराया पेपर लीक, बिहार के इस जिले से जुड़े तार

May 9, 2024 - 11:08am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Paper Leak Case : नीट यूजी पेपर लीक कांड में फरार अभियुक्तों की कुंडली खंगालने में जुटी एसआइटी को सनसनीखेज जानकारी मिली है। संगठित गिरोह ने इसका प्रश्नपत्र लीक किया था, जिसकी संलिप्तता उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती और बीपीएससी शिक्षक बहाली का पेपर लीक कराने में भी रही है। इस गिरोह का सूत्रधार नालंदा जिले के नगरनौसा का रहने वाला संजीव सिंह है।

बाप-बेटा दोनों पेपर लीक कराने में शामिल

शिक्षक बहाली के तृतीय चरण के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उसके बेटे डा. शिव कुमार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।

जबकि, उसे अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। ऐसे में स्पष्ट है कि बाप-बेटे दोनों ही शिक्षक बहाली का पेपर लीक करने में शामिल रहे हैं। 2012 में संजीव और 2017 में पकड़ा गया था

नीट पेपर लीक कांंड में रॉकी भी नामजद अभियुक्‍त

एसआइटी सूत्रों की मानें तो राॅकी मूलरूप से नालंदा जिले के हिलसा का रहने वाला है। वह संजीव सिंह को मामा कहता है। नीट पेपर लीक कांड में राॅकी भी नामजद अभियुक्त है। उसे पुलिस ने 2017 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटरस्तरीय परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उसके साथ गोरेलाल पकड़ा गया था। इन दोनों को पुलिस ने गांधी सेतु से दबोचा था। जेल से छूटने के बाद भी राॅकी की नजदीकियां संजीव सिंह से अधिक बढ़ गई।

संजीव को पटना पुलिस ने 2012 में महादलित विकास मिशन की नियुक्ति में धांधली के आरोप में पकड़ा था। वर्ष 2016 नीट का पेपर लीक करने की कोशिश में उत्तराखंड की पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था।

पेपर लीक करते रंगे हाथ दबोचा गया था

डा. शिववर्ष 2017 में पटना पुलिस ने संजीव के बेटे डा. शिव को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह बख्तरबंद गाड़ी में सेंध लगा कर नीट का पेपर लीक करने की कोशिश कर रहा था। शिव के साथ डा. शुभम मंडल भी गिरफ्तार हुआ था।

बताया जाता है कि दोनों उस वक्त पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। बैंक से जब कंकड़बाग स्थित एक स्कूल (परीक्षा केंद्र) के लिए प्रश्नपत्र ले जाया जा रहा था तो दोनों कर्मचारी बनकर वाहन में बैठ गए।

इसके बाद मोबाइल से तस्वीरें लेने लगे। इसकी जानकारी तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज को मिल गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

मार्च में दानापुर से हुई थी शुभम की गिरफ्तारी

यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में उत्तरप्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने इसी वर्ष मार्च में डा. शुभम मंडल को पटना के दानापुर की आदर्श कालोनी स्थित उसके मंडल हाउस से गिरफ्तार किया था।

वह प्रश्नपत्र लीक करने के लिए पांच और आठ फरवरी को पटना से फ्लाइट लेकर अहमदाबाद गया था। वहां वह नरोडा चिलोड में दशमेश होटल में रुका था।

इस मामले में नोएडा के गौतमबुद्धनगर निवासी रवि अत्री एवं राजीव नयन, प्रयागराज निवासी अंकित मिश्रा और हरियाणा निवासी दिल्ली पुलिस के हवलदार विक्रम पहल को दबोचने के बाद उसका नाम सामने आया था। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें:

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Patna News : घूसखोर दारोगा को चार साल की जेल, बिहार के इस थाने में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था इंस्पेक्टर

Categories: Bihar News

'क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं...' बेटे की गिरफ्तारी का भय दिखाकर 20 हजार की ठगी, पहले की थी 50 हजार की डिमांड

May 9, 2024 - 10:31am

संवाद सहयोगी, दानापुर। Bihar Crime News : साइबर अपराधियों ने स्वयं को हैदराबाद क्राइम ब्रांच अधिकारी बता एक व्यक्ति को झांसे में लेकर बीस हजार रुपए की ठगी कर ली। उसके बेटे के हिरासत में लेने का झांसा दे पहले डराया फिर पैसे की मांग की। डरे व्यक्ति ने 20 हजार उसके बताये खाते पर डाल दी। इस संबंध में मनोज नारायण ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

बेटे को 20 साल जेल की सजा का दिखाया डर

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक निवासी मनोज नारायण के मोबाइल पर एक कॉल आया। खुद को हैदराबाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए बदमाश ने कहा कि आपके बेटे को एक केस में हिरासत में लिया गया है, जिसमें आपके बेटे को 20 वर्ष तक की सजा हो सकती है। उसके झांसे में आकर मनोज नारायण उसके बताये अकाउंट में बीस हजार भेज दिए।

अपराधियों ने सुनाई बेटे के रोने की आवाज

मनोज ने बताया कि सात मई को मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कहा कि हैदराबाद क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। आपके बेटा को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। जब मैंने अपने पुत्र के बारे में पूछा तो उसने बताया कि आपके बेटे की केटीएम बाइक है। उसने रोने की आवाज सुनवाई।

उसने बताया कि बेटे को बचाना चाहते हो तो 50 हजार रुपये भेज दो। इस बीच अपने पुत्र से बात करने के लिए कॉल किया तो कॉल नही लगा। जिससे डरकर उसके बताये नंबर पर पहले बीस हजार रुपए डाले।

कुछ देर बाद उसका कॉल आया और कहा कि एसबीआई के अकाउंट में रुपए डालना है। जिस पर ठगी का एहसास हुआ। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पीड़ितने शिकायत की है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Bihar News : जिस पत्नी की हत्या के लिए ढाई साल से था जेल में बंद, उसमें आया नया मोड़; वह दूसरे पति संग...

बिहार में दिल्ली समेत इन शहरों से हो रही शराब की तस्करी, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

Categories: Bihar News

Bihar Politics: ललन सिंह के लिए JDU ने चली नई चाल, अनंत के इलाके में इस नेता को भी उतारा; अशोक महतो की बढ़ी टेंशन!

May 9, 2024 - 9:02am

संवाद सहयोगी, बाढ़। Bihar Politics News hindi : बिहार में बाहुबली नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के जेल से बाहर निकलने के बाद प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। अनंत सिंह के जेल से निकलने के बाद जैसे ही आरजेडी को समीकरण बिगड़ने का एहसास हुआ, वैसे ही उसने तुरंत अशोक महतो (Ashok Mahto) के लिए मुकेश साहनी को मैदान में उतार दिया। लेकिन अब जेडीयू ने भी चाल चल दी।

समीकरण को और मजबूत करने के लिए जेडीयू ने चिराग पासवान को उतारा

दरअसल, जेडीयू ने भी समीकरण को दुरुस्त करने के लिए चाल चल दी है। जेडीयू ने ललन सिंह के साथ चिराग पासवान को भी मैदान में उतार दिया।

इसके बाद मुंगेर लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के साथ लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क किनारे जमा थे।

अथमलगोला से शुरू रोड शो बाढ़ पहुंचा

अथमलगोला से शुरू रोड शो बाढ़ पहुंचा। इस दौरान रास्ते में उनपर फूल बरसाए गए। रोड शो के दौरान नेता द्वय सड़क किनारे खड़ी भीड़ का अभिवादन करते रहे। काफिले में बड़ी संख्या में बाइक व अन्य गाड़ियों पर सवार समर्थक शामिल थे। मुंगेर लेाकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Bihar Politics: चुनाव के बीच सम्राट चौधरी ने उड़ाई लालू-तेजस्वी की नींद, इस कद्दावर नेता को BJP में कराया शामिल

Categories: Bihar News

Patna News : घूसखोर दारोगा को चार साल की जेल, बिहार के इस थाने में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था इंस्पेक्टर

May 9, 2024 - 8:05am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics In Hindi 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जाने के मामले में निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रुस्तम की अदालत ने बिहार पुलिस (Bihar Police) के एक दारोगा को चार वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने अभियुक्त पर बीस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।

जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर अभियुक्त को एक माह अतिरिक्त जेल में रहना होगा। मामले का अभियुक्त गया जिला के वजीरगंज थाना का तत्कालीन दारोगा हृदयानंद राम है।

शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ हुआ था केस

निगरानी के प्रभारी विशेष लोक अभियोजक (ट्रैप) किशोर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के भाई के विरुद्ध दर्ज हुए मुकदमे में उसे मदद पहुंचाने की एवज में दारोगा बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

ब्यूरो के अधिकारियों ने 15 सितंबर 2017 को वजीरगंज थाना परिसर में दारोगा को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अभियोजन पक्ष की ओर से दस लोगों ने गवाही दी है।

धनरुआ में विवाहिता को पीटपीट कर हत्या

दहेज में 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर विवाहिता को पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को घर मे छोड़कर सारे सदस्य फरार हो गए। घटना धनरुआ थाना अंतर्गत बड़की सिमहाडी गांव की है। विवाहिता गौरीचक थाना के भीड़पर गांव के राजकिशोर प्रसाद की 25 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी है।

मृतक के भाई ने पति सास, ससुर समेत छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक अनु की शादी पांच वर्ष पहले बड़की सिमहाडी गांव के भुवनेश्वर राम का पुत्र सन्तोष कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी।

शादी के वक्त दान दहेज भी दिया गया था। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, शादी के कुछ दिनों बाद ही पति संतोष , ससुर भुवनेश्वर राम, देवर मंतोष कुमार, अरुण कुमार, सास राजकुमारी देवी दहेज में 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल के लिए मायके से मांगने के लिए दबाब बनाने लगे।

विवाहिता ने यह बात पिता को बताई, तो उन्होंने ऐसा असमर्थता की वजह से पैसे देने से इनकार दिया। उसके बाद भी विवाहिता को हमेशा मारपीट किया जाता रहा। बीती रात दहेज लोभियों ने योजना बनाकर पीटपीट कर हत्या कर दी और शव को गोशाला में रखकर फरार हो गए।

इस बाबत थानेदार ललित विजय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पीट पीटकर हत्या का प्रतीत होता है। शरीर व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्प्ष्ट होगी। छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घर के सारे सदस्य फरार है। छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : 'लालू-राबड़ी को किसने रोका...', JDU आरक्षण के मुद्दे पर बिफरी, तेजस्वी यादव को बताया बड़बोला

झारखंड कैश कांड में अब मंत्री आलमगीर का नंबर? तैयारी में ED की टीम, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, इन जिलों के लिए अलर्ट; बंगाल की खाड़ी से चलेगी तेज हवा

May 9, 2024 - 8:03am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News:  झारखंड व पश्चिम बंगाल के आसपास बने चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट वर्षा से मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13 मई तक मौसम का यह रुख बरकरार रहेगा।

मतदान पर मिलेगा मौसम का साथ, इन जिलों में बारिश के आसार

ऐसे में 13 मई को चौथे चरण में होने वाले मतदान के दिन लोगों को मौसम का साथ मिलेगा। मुंगेर, उजियारपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर व दरभंगा में होने वाले मतदान के लिए आंशिक बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा के आसार है। गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटा व उत्तरी भागों के 19 जिलों में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ आंधी-पानी, वज्रपात को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के उत्तरी भागों में बारिश के अधिक आसार

Bihar News: दक्षिण भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अधिक वर्षा के आसार है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में वर्षा के कारण मौसम सामान्य होने के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को पांच डिग्री गिरावट के साथ पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.4 डिग्री के साथ बक्सर प्रदेश का गर्म स्थान रहा।

बीते मंगलवार को कहां कितनी बारिश हुई

Bihar News: मंगलवार की शाम राजधानी पटना में 22.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि, पूर्वी चंपारण के लालबेगियाघाट में सर्वाधिक वर्षा 84.0 मिमी दर्ज की गई। शेष भागों में 30-40 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इन जगहों पर वर्षा दर्ज : नवादा के कौआकोल में 54.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में 48.2 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 40.5 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 38.6 मिमी, सहरसा के सलखुआ में 36.4 मिमी, सीतामढ़ी के बेलसंड में 34.2 मिमी, नवादा में 33.0 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 32.5 मिमी, दरभंगा के जाले में 32.2 मिमी, दरभंगा के घनश्यामपुर में 32.0 मिमी एवं सुपौल के बौसा में 32.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रमुख शहरों का तापमान : शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 32.5 22.0गया 35.7 22.2भागलपुर 32.0 19.8मुजफ्फरपुर 30.0 22.6(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Bihar Politics: चुनाव के बीच सम्राट चौधरी ने उड़ाई लालू-तेजस्वी की नींद, इस कद्दावर नेता को BJP में कराया शामिल

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani: 'भाजपा साजिश के तहत...', झारखंड में गरजे मुकेश सहनी; मोदी सरकार पर कह दी ऐसी बात

May 8, 2024 - 10:06pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी सभा में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा गरीब की नहीं अमीरों की सरकार है मोदी सरकार।

इस दौरान उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि गरीबों के लिए लड़ने वाले हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसा कर जेल में डाल दिया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।

मुकेश सहनी बुधवार को राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ झारखंड के पलामू और बिहार में रोहतास समेत अन्य चुनावी सभाओं को संबोधित करने निकले थे। उन्होंने कहा भाजपा साजिश के तहत संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने लोगों से अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया और कहा यह चुनाव नहीं सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है। आज लोकतंत्र की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा दिया जाता है। विधायकों, सांसदों को खरीद लिया जाता है। आज दो राज्यों के मुख्यमंत्री जेल में हैं।

सहनी ने कहा कि हमारे विधायकों को खरीद लिया गया, हमें उसी सरकार से बाहर कर दिया गया, जिसे हमने बनाया था। चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि केंद्र में गरीबों की कल्याण करने वाली सरकार का गठन हो।

यह भी पढ़ें: PM Modi Roadshow in Patna:12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, सम्राट ने कहा- दिखेगी बिहार की झलक

लालू-तेजस्वी अत्यन्त पिछड़ी जाति आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी- डॉ.भीम सिंह

भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह ने लालू-तेजस्वी द्वारा भाजपा पर आरक्षण विरोधी होने के आरोप को सच्चाई से कोसों दूर और पिछड़ी जातियों की आंखों में धूल झोंक कर वोट लेने का प्रयास मात्र बतलाया है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि अत्यंत पिछड़ी जातियों के सबसे बड़े विरोधी लालू जी ही रहे हैं। उन्होंने बिहार मे भी मंडल कमीशन लागू करने की आड़ में कर्पूरी फार्मूला के तहत प्राप्त अत्यंत पिछड़ी जातियों का अलग आरक्षण कोटा को समाप्त करने का प्रयास किया था। पर मेरे नेतृत्व में उनके उस प्रयास के विरोध में हुए आंदोलन के कारण वे वैसा नहीं कर पाए थे।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कर्पूरी फार्मूला, जिसके तहत पिछड़ी तथा अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण कोटा अलग-अलग निर्धारित किया गया है, के सदैव विरोधी रहे हैं।

Nitin Gadkari: 'कोई माई का लाल...', गिरिराज के सामने खुलकर बोले गडकरी; हिंदू-मुस्लिम तक पहुंची बात

Categories: Bihar News

Bihar Students: जहां से पास की मैट्रिक परीक्षा, वहीं से करनी होगी 11वीं की पढ़ाई; शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

May 8, 2024 - 9:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। इस वर्ष बिहार बोर्ड से दसवीं की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं कक्षा में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जाएगा, जहां से वे दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

विशेष परिस्थिति में यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए जाना चाहे तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर मौके पर नामांकन (स्पाट एडमिशन) के दौरान उस विद्यार्थी का 11वीं में दाखिला किया जा सकेगा।

संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित करते समय यह ध्यान रखेंगे कि विद्यार्थी के घर से उस विद्यालय की दूरी कम है, जहां वह स्पॉट एडमिशन में नामांकन करना चाहता है, ताकि उस विद्यार्थी को अधिक दूरी तय करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

विभाग ने जारी की गाइडलाइन

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को गाइडलाइन जारी करते हुए पत्र लिखा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगा यह निर्देश

यह निर्देश चालू शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 11वीं में नामांकन के संबंध में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु समिति द्वारा पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

सरकार की निर्धारित नीति

विद्यार्थियों के नामांकन हेतु विद्यालय आवंटन के संबंध में यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि सरकार की निर्धारित नीति के अनुसार, राज्य के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है, ताकि उन पंचायतों के निवासी विद्यार्थियों को वर्ग 9-12 तक के अध्ययन में कोई असुविधा न हो और उन्हें अधिक दूरी तय कर दूर के विद्यालय में नामांकन लेने की बाध्यता नहीं रहे।

संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य की सुविधा हेतु बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में करीब 1 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इस प्रकार प्रत्येक उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : 'लालू-राबड़ी को किसने रोका...', JDU आरक्षण के मुद्दे पर बिफरी, तेजस्वी यादव को बताया बड़बोला

PM Modi Roadshow in Patna:12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, सम्राट ने कहा- दिखेगी बिहार की झलक

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'लालू यादव की दोनों बेटियों की...', रोहिणी और मीसा भारती को लेकर भाजपा की भविष्यवाणी

May 8, 2024 - 9:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि तीसरे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद विपक्षी दल हताशा और निराशा के गर्त में हैं। विपक्षी दलों के नेता फ्रस्ट्रेशन में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रभाकर मिश्र ने कहा कि तीन चरणों के मतदान में राजद को शून्य पर आउट होता देख लालू यादव काफी विचलित हैं।

प्रभाकर मिश्र ने दावा किया कि लालू प्रसाद की दोनों बेटियों की भी करारी हार तय है, क्योंकि पाटलिपुत्र और सारण सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में तेज लहर है। यह चुनाव परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों की ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।

महागठबंधन का परंपरागत वोट छिन्न-भिन्न : मनोज शर्मा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने दावा किया है कि अभी तक जिन तीन चरणों के चुनाव हुए हैं उसमें सभी सीटों पर राजग के प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 14 सीटों पर जनता ने अपने मत का प्रयोग राजग के लिए किया है।

मनोज शर्मा ने कहा कि इसमें दो राय नहीं है कि तीन चरणों में हुए चुनाव में बिहार के लोग जाति-धर्म से उठकर राष्ट्रहित और विकास के पैमाने को सर्वोपरि मानते हुए वोट कर रहे हैं और आने वाले बाकी के चार चरणों में भी बिहार की जनता का रुख यही रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां एनडीए के आधार वोट को लुभाने के चक्कर में महागठबंधन का माई समीकरण पूरी तरह से ध्वस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें: 'किसी के बहकावे में नहीं आएं...', CM नीतीश ने मुंगेर से NDA प्रत्याशी ललन सिंह के लिए मांगा वोट; मतदाताओं को किया आगाह

बिहार में NDA के सामने किला बचाने की चुनौती, चौथे चरण के मतदान में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

'DEO सर, नजदीक के स्कूल में करा दीजिए नामांकन...', मनपसंद विद्यालय के लिए विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हुए छात्र

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar