Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 11 min 46 sec ago

Viral Video: राबड़ी देवी से चक्की पीसना सीख रहीं छोटी बहू राजश्री, तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो

April 28, 2024 - 4:57pm

डिजिटल डेस्क, जागरण। Viral Video: बिहार में 7 मई 2024 को 5 सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव होगा। इस बार चुनाव में लालू के परिवार से उनकी दो बेटियां और एक दामाद चुनावी मैदान में हैं। सभी पक्ष और विपक्ष के नेता चुनावीके बीच भी चुनावी सरगर्मी छायी हुई है।

इस चुनावी माहौल के बीच एक वीडियो खूब वायरल है और इस वीडियो को लालू के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव की मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी पत्नी राजश्री चक्की पीसती हुई दिखाई दे रही हैं।

राजश्री अपनी सास राबड़ी दवी से सीख रही हैं चक्की पीसना

सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तेजस्वी यादव ने ये वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में राबड़ी देवी और उनकी छोटी बहू राजश्री अपनी सास के साथ चक्की पीसती हुई दिखाई दे रही हैं।

राजश्री इस वीडियो में अपनी सास से चक्की पीसना सीख रही हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों चना पीस कर सत्तू बना रही हैं। इस वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

बहुत पसंद है लालू परिवार को सत्तू

आपको बता दें कि लालू यादव और उनके परिवार को सत्तू काफी ज्यादा पसंद है और लालू व तेजस्वी चुनावी सभा कई बार सत्तू की चर्चा भी कर चुके हैं।

लालू परिवार आज भी पुरानी परंपरा और गांव से जुड़ा है और जैसे गांव में लोग सत्तू को चक्की से पीसकर बनाते हैं, वैसे ही लालू परिवार में भी सत्तू तैयार किया जाता है। गांव से आज भी उनका परिवार आज भी जुड़ा हुआ है।

ये भी पढे़ं-

Bihar Politics: पीएम मोदी के शब्द को दोहरा गए जीतन राम मांझी, कांग्रेस के खिलाफ बुरी तरह भड़के; सहरसा में थी जनसभा

Pappu Yadav: अपने पुराने रूप में दिखे पप्पू यादव; वोटिंग के तुरंत बाद किया ये काम; लोगों ने की जमकर तारीफ

Categories: Bihar News

बिहार की इन पांच सीटों पर क्या है महागठबंधन की तैयारी? 3 क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प, RJD के साथ NDA भी झोंकी ताकत

April 28, 2024 - 2:12pm

सुनील राज, पटना। बिहार में लोकसभा की नौ सीटों पर दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब तमाम पार्टियां तीसरे चरण के चुनाव अपने लड़ाकों के लिए मैदान पर जोर-आजमाइश में जुटी हैं। तीसरे चरण में पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगडिय़ा में सात मई को मतदान होगा।

ये लोकसभा की वे पांच सीटें हैं जहां 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए ने अपना परचम लहराया है। भले ही उस चुनाव आइएनडीआइए गठबंधन पूरी तरह से परास्त हुआ था लेकिन इस बार उसकी उम्मीदें पूरी तरह से धराशायी नहीं हैं।

एक दशक से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का कब्जा रहा

इन पांच सीटों में इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले राजद जबकि एक सीट पर वीआइपी और अन्य पर सीपीआइएम के उम्मीदवार सामने होंगे। बीते चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि जिन पांच सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है, उनमें झंझारपुर संसदीय सीट पर बीते एक दशक से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का कब्जा रहा है।

इस सीट को एनडीए के लिए 2019 में जदयू के रामप्रीत मंडल ने 2014 में वीरेंद्र चौधरी और 2009 में जदयू के मंगनी लाल मंडल ने महागठबंधन को पराजित कर यह सीट अपने नाम की थी। इस बार यहां जदयू के रामप्रीत मंडल बनाम विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ के बीच मुकाबला होगा।

सुपौल सीट पर दो बार एनडीए को मिली सफलता

सुपौल सीट पर दो बार 2019 और 2009 में एनडीए ने जीत दर्ज कराई तो 2014 में एनडीए के खिलाफ लड़ते हुए कांग्रेस के टिकट पर रंजीत रंजन ने चुनाव जीता था। इस बार सुपौल संसदीय सीट पर जदयू के दिलेश्वर कामत बनाम राजद के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल के बीच मुकाबला होगा।

एनडीए उम्मीदवार यदि यहीं से विजयी होते हैं तो यह उनकी लगातार दूसरी जीत होगी। जबकि राजद यहां एक दशक के बाद अपना खाता खोलेगा। तीसरे चरण में अररिया संसदीय सीट पर भी मतदान होगा। इस सीट पर बीते तीन चुनावों में दो बार एनडीए के सबसे बड़े घटक भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने चुनाव जीता।

2009 और 2019 में यह सीट भाजपा ने जीती थी। जबकि 2014 में यहां से राजद उम्मीदवार सरफराज विजयी रहे थे। इस बार इस सीट पर भाजपा के प्रदीप सिंह बनाम राजद के शाहनवाज आलम के बीच मुकाबला होगा। प्रदीप सिंह यहां तीसरी जीत दर्ज कराते हैं या राजद वापस यहां खाता खोलता है यह देखना दिलचस्प होगा।

खगड़िया संसदीय सीट पर भी महागठबंधन एक दशक से जीत

झंझारपुर की तरह खगड़िया संसदीय सीट पर भी महागठबंधन एक दशक से जीत के इंतजार में है। खगड़िया सीट एनडीए की घटक लोजपा के उम्मीदवार महबूब अली कैसर चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने 2014 और 2019 में यह सीट जीत कर एनडीए की झोली में डाली थी।

इसके पहले 2009 में एनडीए के दूसरे घटक जदयू के दिनेश यादव यादव ने जीती थी। इस बार इस सीट पर एक बार फिर लोजपा की ओर से राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से सीपीएम के संजय कुमार उम्मीदवार है। इस सीट पर जीत महागठबंधन के बड़ी जीत होगी।

पांचवी और बिहार की सर्वाधिक चर्चित संसदीय सीट मधेपुरा है। यह वह सीट है जहां से बिहार की राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधर किस्मत आजमाते रहे हैं। लालू प्रसाद से लेकर शरद यादव और पप्पू यादव तक से चुनाव लड़ चुके हैं। 2019 में इस सीट को जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने जीता था।

इसके पहले 2014 में राजद के टिकट पर पप्पू यादव जीते थे जबकि 2009 में यहां से जदयू के टिकट पर शरद यादव ने जीत दर्ज की थी। एक बार फिर इस सीट पर दोनों गठबंधन अपनी जीत के लिए जोर लगाएंगे। इस बार यहां से जदयू के दिनेश चंद्र यादव बनाम राजद के प्रो. कुमार चंद्रदीप के बीच मुकाबला होगा।

चार जून को जब चुनावों के नतीजे सामने आएंगे तो यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन पांच सीट पर जहां पिछली बार एनडीए ने जीत दर्ज की थी उनमें से कितने में सेंधमारी करने में महागठबंधन सफल रहा।

यह भी पढ़ें-

खुशखबरी! बिहार के इस शहर में फिर शुरू हुआ Ropeway, पहले ही दिन सैकड़ों पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

Rohini Acharya : रोहिणी के लिए जी-जान से जुटे लालू, आनन-फानन में फिर पहुंच गए सारण; RJD नेताओं को सौंप दिया ये काम

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: तीसरे चरण से पहले नीतीश ने चल दी चाल, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये आदेश

April 28, 2024 - 2:11pm

राज्य ब्यूराे, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में मतदान प्रतिशत गिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वर्चुअल मीटिंग में नीतीश कुमार ने अपने पदाधिकारियों को कई उपाय बताए हैं जिससे की मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को जब प्रदेश कार्यालय से पार्टी के पांच लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की तो उस समय भी उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को मतदान के गिर रहे प्रतिशत को संभालने को ले विशेष हिदायत दी थी। उन्होंने अपने नेताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए हैं।

गांव जाकर मताधिकार के महत्व को बताएंगे

नीतीश कुमार के बताए उपाय के अनुसार जदयू के पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत के स्तर पर उनके संगठन से जो लोग जुड़े हैं वे अपने पंचायत के गांव-गांव घूमेंगे। इस अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि उनके मताधिकार का कितना महत्व है। अगर वह वोट नहीं करते हैं तो किस तरह से यह नुकसानदेह है।

जिनके लिए वह जीत की सोचते हैं उसका नुकसान होता है वोट नहीं देने से। इस तरह की बातें उस समय लोगों को सामूहिक रूप से बताया जाएगा जब गांव में कुछ लोग एक जगह जमा रहते हैं।

इस क्रम में जदयू द्वारा अपने प्रत्याशी के समर्थन की बात भी की जाएगी। पंचायत स्तर के पदाधिकारियों ने हर दिन के इस अभियान की जानकारी जिला स्तर के पदाधिकारी को दिया जाएगा। इस बात की रिपोर्ट भी ली जाएगी कि वोटरों तक मतदाता पर्ची पहुंच रही या नहीं।  

घर -घर जाकर भी चलेगा जागरूकता 

 पंचायत स्तर पर काम कर रही जदयू की जो टीम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकलेगी वह घर-घर घूमकर भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।  

मतदान प्रतिशत कम रहने की मुख्य वजह गर्मी 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा कहते हैं कि लोग मतदान के लिए बूथ पर जाना चाहते हैं। पर संकट कड़ी धूप का है। धूप में चलकर मतदान केंद्र पर पहुंच वहां भी लाइन लगने की बड़ी समस्या है। चुनाव आयोग से इस संबंध में कहा भी गया है कि बड़ी लाइन अगर लगने की संभावना है ताे वहां प्रशासन के स्तर पर टेंट की व्यवस्था की जाए ताकि लोग तपती धूप से अपना बचाव कर सकें।

पीने के पानी का इंतजाम भी एक महत्वपूर्ण व्यवस्था के रूप में है। वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मतदान बढ़े इस संबंध में अपील की है। जदयू के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने स्तर से यह कोशिश कर रहे कि बड़ी संख्या में वोटर बूथ तक पहुंचें। 

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Lalu Yadav : 'कुर्सी के लिए इस महान देश...', लालू ने अब अलग मुद्दे पर BJP को घेरा; पीएम मोदी का भी लिया नाम

April 28, 2024 - 1:06pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi लोकसभा चुनाव को लेकर राजग और महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप तेजी से बढ़ रहा है। एक ओर भाजपा (BJP) -जदयू (JDU) और लोजपा के नेता महागठबंधन पर नाना प्रकार के आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन भी विकास, महंगाई, रोजगार के साथ ही संविधान समाप्त करने की साजिश को मुद्दा बनाकर सरकार पर हमलावर है।

इसी कड़ी में रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए हैं कि वे जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी समाप्त करना चाहते हैं। अपनी बेटी रोहिणी आचार्य लिए लगातार सारण में कैंप कर रहे लालू प्रसाद ने रविवार को अपने एक्स मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट किया। 

बिना नाम लिए लालू ने बोला हमला

इसमें उन्होंए बिना किसी का नाम लिए लिखा कि जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग तथा संविधान को दरकिनार कर स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हो तो ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा कि हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है और ना ही करेगा। यह गांधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहेब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक सिखायेगी।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan : क्या नामांकन में आएंगे चाचा पारस? चिराग ने दिया भावुक कर देने वाला जवाब, कहा- हमने उनको...

Patna News: पटना में कैंसर बांटने वाली नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हजार लीटर नाला में बहाया

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में कैंसर बांटने वाली नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हजार लीटर नाला में बहाया

April 28, 2024 - 11:51am

संवाद सूत्र, मनेर (पटना)। Patna News: पटना के मनेर में नकली दूध और दुग्ध निर्मित खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक फैक्ट्री का प्रशासन ने शनिवार को पर्दाफाश किया। मनेर में की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली दूध, केमिकल, आदि सहित सामान जब्त किए गए। नकली खाद्य पदार्थों को नष्ट भी किया गया।

मनेर नगर परिषद समेत पंचायत के गांवों में यहां से सेहत के लिए हानिकारक नकली दूध व उत्पाद की आपूर्ति की जाती थी। इसका नेटवर्क यहीं तक सीमित नहीं था, बल्कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद से लेकर बंगाल तक आपूर्ति की जाती थी।

शादी-ब्याह के मौसम में पनीर आदि की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पाद तैयार किया जाता था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मनेर में कई जगहों पर नकली एवं मिलावटी दूध के साथ खोआ, पनीर आदि बनाए जाने की सूचना मिली थी।

खुसरूपुर निवासी कैलाश सिंह की दुकान पर छापेमारी की गई

इसके बाद मनेर के देवी स्थान में खुसरूपुर निवासी कैलाश सिंह की दुकान पर छापेमारी की गई। यहां नकली दूध बनाने की फैक्ट्री मिली। यहां केमिकल के अलावा पाउडर से दूध बनाए जाते थे। दूध के अधिक दिनों तक भंडारण के लिए फार्मोलीन केमिकल का प्रयोग किया जाता था।

फार्मोलिन भी जब्त किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इसके सेवन से कैंसर तक होता है। वहीं, काले केमिकल का भी दूध में प्रयोग किया जाता था। टूडे स्किम्ड मिल्क पाउडर से दूध, पनीर, दही, खोआ बनाया जाता था। एक डेयरी में भी छापेमारी कर नमूने लिए गए हैं, उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 हजार लीटर नकली दूध को नाला में बहाया

वहीं, पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लगभग एक हजार लीटर नकली दूध को नालों में बहा कर नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि दूध लेकर आने वाले उसे गर्म करके लाएं, इससे वह नहीं फटेगा।

केमिकल का प्रयोग शरीर के लिए काफी हानिकारक है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में एक लाइनर की भूमिका प्रमुख थी। छापेमारी में कहां क्या-क्या रखा था, यह पूरी जानकारी अधिकारी को मोबाइल पर उपलब्ध कराई गई थी और उसकी सूचना पर अधिकारी उन जगहों पर टोह ले रहे थे।

गलत जानकारी मिलने के कारण अधिकारी पहले दूसरे घर में चले गए थे। आरोपित फरार है। कार्रवाई अभी जारी रहेगी, क्योंकि दुकानों में बेची जाने वाली मिठाई पर भी संदेह है और यह सूचना भी कि बाहर से भी नकली पदार्थ बनाकर मिठाइयां बनाने की शिकायतें मिल रही हैं। ये वे लोग हैं, जो चंद पैसों के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Bihar Crime News : अधिवक्ता व उनके भाई के बंद घर से बदमाशों ने कैश समेत दस लाख की संपत्ती उड़ाई

April 28, 2024 - 11:19am

संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के तारेगनाडीह मोहल्ला निवासी एक अधिवक्ता व उनके भाई के बंद घर में घुसकर बदमाशों ने कैश समेत दस लाख का आभूषण गायब कर दिया। घटना की जानकारी स्वजनों को उस वक्त हुई जब वे घर पहुंचे। इस संबंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।

इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते गुरूवार को अधिवक्ता का परिवार बगाही व उनके भाई का परिवार अपने भांजे की शादी में सिमरियावां गए थे।

इधर, बंद घर को देख गुरुवार की रात ही बदमाशों ने मकान की चहारदीवारी के सहारे छत से मकान के भीतर प्रवेश किया और अधिवक्ता के मकान का तीन कमरे का ताला तोड़कर व कमरे मे पड़े आलमीरा को तोड़ 60 हजार कैश समेत दस लाख का आभूषण व कीमती कपड़े ले लिया।

दो कमरे का ताला तोड़ नकदी समेत आभूषण भी ले लिया

इसके बाद सुनील दत्त शर्मा के दो कमरे का ताला तोड़ कैश समेत आभूषण भी ले लिया। उसके बाद छत के सहारे ही चहारदीवारी से होकर निकल भागे।

जब परिवार के सदस्य शादी समारोह से घर लौटें और घर के अंदर प्रवेश किए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। बाद में शनिवार की शाम अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार के पुत्र आशीष सोनभद्र ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी की।

शराब बेचने के मामले में एक गिरफ्तार

बाढ़ के बेलछी प्रखंड के कबीरचक गांव से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कारू कुमार बताया जाता है, जो कबीर चक का निवासी है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कारू कुमार शराब बेचने का कार्य करता है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए रंगे हाथ 1 लीटर शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : 'पुरखों की संपत्ति जब्त कर...', इस BJP सांसद ने बताई कांग्रेस की मंशा; लालू के भी रहे हैं करीबी

Jharkhand Politics : इन 11 सीटों पर केवल दो समुदायों का दबदबा, आकर्षित करने में लगे जुटे रणनीतिकार; कैसे बनेगी बात?

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 'पुरखों की संपत्ति जब्त कर...', इस BJP सांसद ने बताई कांग्रेस की मंशा; लालू के भी रहे हैं करीबी

April 28, 2024 - 10:54am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi भाजपा सांसद और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की योजनाएं देश के हर नागरिक के कल्याण के लिए है। गरीब इसके केंद्र में हैं। गरीब किसी जाति या धर्म के हों, उनका विकास मोदी का प्राथमिक लक्ष्य है।

वे शनिवार को भाजपा (BJP) मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद जैसे दल सिर्फ मुसलमानों के विकास का दावा करते हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।

माताओं-बहनों के मंगलसूत्र छीन लेगी कांग्रेस- रामकृपाल यादव

नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है। यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस-राजद में साहस है तो इस तथ्य को झुठला दें कि डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा नहीं कहा था।

उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस (Congress) कह रही है कि उसकी सरकार बनी तो पुरखों की संपत्ति जब्त कर उसे मुसलमानों के बीच बांट देगी। माताओं-बहनों के मंगलसूत्र छीन लेगी। भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आवास और स्वास्थ्य एवं मुफ्त राशन योजना में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है। बता दें कि रामकृपाल यादव कभी लालू यादव के भी काफी करीबी रहे हैं। 

दो को हाजीपुर सीट से नामांकन करेंगे चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान दो मई को हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Politics : इन 11 सीटों पर केवल दो समुदायों का दबदबा, आकर्षित करने में लगे जुटे रणनीतिकार; कैसे बनेगी बात?

JPSC CSE 2023 Main Exam की डेट जारी, इस दिन होगी परीक्षा; पढें एग्जाम से जुड़ी पूरी जानकारी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: पूरे बिहार में अलर्ट जारी, अगले 5 दिन तक रहें सावधान; इन 6 जिलों में पड़ेगी भीषण लू

April 28, 2024 - 8:01am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: गर्म हवा के झोंकों से पूरा प्रदेश झुलस रहा है। भीषण गर्मी से दिन में ही नहीं, रात में भी राहत नहीं मिल रही है। राज्य में भीषण गर्मी का कहर अगले पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को शेखपुरा राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वहां पर अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पटना में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

शेखपुरा में दिनभर भीषण उष्ण लहर जारी रही। वहीं, भागलपुर, नवादा, बांका एवं खगड़िया में उष्ण लहर चलती रही। इन शहरों के साथ राज्य के 40 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी रहेगी। ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। गर्म हवा से बचाव के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है।

पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी एसके पटेल का कहना है कि अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर उत्तरी एवं पश्चिमी बिहार के लिए गर्म हवा के झोंके चलने की उम्मीद है। कुछ जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है।

चेहरा ढंक कर ही निकलें बाहर

पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अशोक कुमार का कहना है कि वर्तमान में गर्मी से बचने के लिए जरूरी है कि दोपहर में निकलने से परहेज करें। अगर निकलना जरूरी है तो चेहरा ढंक कर ही निकलें। भरपूर ठंडा पानी पी लें। खाली पेट घर से गर्म हवा में निकलना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दोपहर में 12 बजे के बाद बेवजह घर से निकलने से परहेज करें।

सुबह दस बजते ही हवा हो जा रही गर्म

सुबह दस बजे ही राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों की हवा गर्म हो जा रही है। दोपहर 12 बजे तक वातावरण इतना गर्म हो जा रहा है कि लोगों का चेहरा जलने लग रहा है। इस तरह की स्थिति शाम पांच बजे तक बनी रह रही है। सूर्यास्त के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि, तपिश रात आठ बजे तक जारी रह रही है। शनिवार को राजधानी में गर्मी का कहर इतना गंभीर था की कई सड़कों पर यातायात सामान्य से कम रहा।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Paper Leak: UP सिपाही भर्ती और बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक में है बड़ा कनेक्शन! EOU की कस्टडी में खुल रहे कई गहरे राज

April 27, 2024 - 9:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उज्जैन से गिरफ्तार आरोपितों से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपितों से रविवार को भी पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपितों के तार उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक कांड से भी जुड़ रहे हैं।

नीट पेपर लीक 2017 का अभियुक्त रहा है डॉ. शिव

ईओयू सूत्रों के अनुसार, नालंदा के नगरनौसा का रहने वाला शिव कुमार उर्फ डॉ. शिव उर्फ बिट्टू और पटना के खगौल का रहने वाले शुभम मंडल उर्फ शिवम अंतरराज्यीय प्रश्न-पत्र लीक गिरोह के सदस्य हैं। डॉ. शिव 2017 में नीट की परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक कांड का अभियुक्त रहा है।

इस मामले में मई 2017 में उसके विरुद्ध पत्रकारनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है। इस मामले में उसका सह-आरोपी शुभम मंडल था जो यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

इसके अलावा, भी शुभम कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र लीक और फर्जीवाड़े को अंजाम दे चुका है।

इस गिरोह के सदस्य उत्तरप्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भी हैं, जिनकी मदद से इन राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा किया जाता है।

बिहार पेपर लीक और यूपी सिपाही पेपर लीक में कनेक्शन

बिहार की शिक्षक भर्ती और यूपी की सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में कई समानताएं भी देखी जा रही हैं। दोनों ही परीक्षाओं का प्रश्न-पत्र प्रिंटिंग प्रेस से लीक होने की आशंका है।

इसके अलावा, शिक्षक अभ्यर्थियों की तरह सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी सॉल्वर गिरोह ने मोटी राशि देकर उत्तर उपलब्ध कराए थे।

अन्य सदस्यों की तलाश तेज

सूत्रों के अनुसार, ईओयू की टीम उज्जैन से गिरफ्तार शिव, बल्ली उर्फ संदीप, प्रदीप कुमार, तेज प्रकाश और सौम्या से मिले इनपुट के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

इसके लिए संबंधित राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर सूचनाएं और जानकारी साझा की जाएगी। आरोपितों से वित्तीय लेन-देन आदि की भी जानकारी ली जा रही है।

हजारीबाग में हुई थी बड़ी गिरफ्तारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा मामले में झारखंड के हजारीबाग से ही सबसे बड़ी गिरफ्तारी की गई थी, जहां से 268 अभियुक्तों व सॉल्वर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच के दौरान कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न-पत्र के लीक होने की आशंका भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें: राजधानी पटना के ऐसे होटलों को सील करेगी बिहार सरकार, हादसे के बाद बड़े बदलाव की तैयारी में जुटा विभाग

Tejashwi Yadav: 'मैं मछली बिहार में खाता हूं, कांटा दिल्ली में मोदी को चुभता है', तेजस्वी ने PM पर फिर कसे तंज

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'मैं मछली बिहार में खाता हूं, कांटा दिल्ली में मोदी को चुभता है', तेजस्वी ने PM पर फिर कसे तंज

April 27, 2024 - 9:22pm

जागरण टीम, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार में मछली खाते हैं, तो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांटा चुभता है। हमारे चाचा (नीतीश) को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। बिहार के दोनों उप मुख्ममंत्री दिन-रात मुझे और लालू यादव को गाली देते हैं।

तेजस्वी शनिवार को खगड़िया जिले के परबत्ता में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी दी। मैंने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र बंटवाया, जो इसे असंभव काम कहते थे।

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देंगे, गरीबी दूर करेंगे। सभी झूठे साबित हुए। मोदी जी झूठ के होलसेलर हैं। वह मैन्युफैक्चरर हैं। वह गोबर को भी हलवा बना देते हैं।

पीएम मोदी के पास बोलने के लिए असत्य नहीं बचा 

वहीं, चुनाव प्रचार से लौटकर पटना में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास बोलने के लिए अब असत्य भी नहीं बचा है। इसलिए वह सांप्रदायिक विभाजन के आधार पर वोट मांग रहे हैं। जनता उन्हें अस्वीकार कर चुकी है। पहले चरण के मतदान के समय ही मोदी 400 पार वाला नारा भूल गए थे। वह अब इसकी चर्चा भी नहीं करते हैं।

तेजस्वी का दावा- आईएनडीआईए की बनेगी सरकार

तेजस्वी ने दावा किया कि केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनने जा रही है। इसका अहसास राजग को भी हो चुका है। दो चरणों के मतदान के बाद राजग अवसाद में चला गया है। देश के आम लोग जान चुके हैं कि मोदी हैं तो नौकरी मिलनी नामुमकिन है। इनसे बेरोजगारी समाप्त नहीं होगी। महंगाई कम नहीं होगी।

मुद्दों पर बात नहीं करते पीएम मोदी

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में मुद्दों की बात नहीं करते हैं। आइएनडीआइए की सरकार बनने के बाद लोगों की संपत्ति और जेवरात छीनने के प्रश्न पर तेजस्वी ने पूछा कि आजतक ऐसा हुआ है क्या? यह भी जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'एक तरफ PM मोदी, नीतीश जैसे राष्ट्रभक्त दूसरी ओर...', राजद-कांग्रेस पर क्यों भड़की JDU ?

Bihar Politics: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना नामुमकिन है', Tejashwi Yadav का प्रधानमंत्री पर अटैक, बोले- डिप्रेशन में NDA

Categories: Bihar News

Patna Hotel Fire: राजधानी के ऐसे होटलों को सील करेगी बिहार सरकार, हादसे के बाद बड़े बदलाव की तैयारी में जुटा विभाग

April 27, 2024 - 8:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना जंक्शन के पास दो होटलों में लगी आगजनी की घटना के बाद बिहार अग्निमशन विभाग बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इसके तहत फायर आडिट के नियमों में तो बदलाव होगा ही, होटल-गेस्ट हाउस, लाज, रेस्तरां, शिक्षण संस्थान आदि को भी अग्निशमन से जुड़े इंतजाम समयसीमा के अंदर पूरे करने होंगे।

मानकों का पालन न करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया जाएगा। इस बाबत अग्निमशन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसे जल्द ही स्वीकृति के लिए गृह विभाग को भेजा जाएगा।

बिहार अग्निमशन सेवा की महानिदेशक शोभा ओहटकर ने इसको लेकर वरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक भी की है।

बैठक में क्या आदेश दिए गए?

इसमें अग्निमशन सेवा के आइजी को संकीर्ण गलियों में बने होटल, गेस्ट हाउस, लाज व शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक करने को कहा गया है। ऐसे होटल, गेस्ट हाउस व अन्य संस्थानों को चिह्नित कर नोटिस देने को कहा गया है।

इन सभी संस्थानों को अधिकतम 15 दिनों के अंदर आगजनी से बचाव के लिए जरूरी उपकरणों का इंतजाम कर पोर्टेबल व्यवस्था करने को कहा जाएगा।

नहीं कराया ये काम तो सील हो जाएगा होटल

इसके अलावा, अधिकतम 30 से 45 दिनों में संस्थान के परिसर या सामने वाटरटैंक या वाटर हाईड्रेंट बनाना होगा। अगर एक से डेढ़ माह में संस्थान वाटरटैंक या हाइड्रेंट का निर्माण पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें सील करने का निर्देश जारी किया जाएगा।

हादसों से निपटने के लिए उठाया गया कदम

दरअसल, राजधानी के गोरियाटोली, फ्रेजर रोड, सब्जीबाग, करबिगहिया, एक्जीबिशन रोड जैसे इलाकों में संकीर्ण गलियों में कई पुराने होटल, गेस्ट हाउस, लाज आदि प्रतिष्ठान चलाए जा रहे हैं।

इन इमारतों तक अग्निमशन वाहनों का पहुंचना बहुत मुश्किल है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसे प्रतिष्ठान आगजनी से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम रखें।

नियमानुसार, इन प्रतिष्ठानों व संस्थानों को ओवरहेड या अंडरग्राउंड पानी का टैंक बनाकर रखना चाहिए। हाल के वर्षों में बनी नई इमारतों में यह व्यवस्था की जा रही है, मगर पुराने भवनों में ऐसा नहीं है। जिन पुरानी इमारतों में जगह है, उन्हें पानी जमा रखने के लिए बड़ा टैंक बनाने को कहा जाएगा।

जिन होटल, लाज व गेस्ट हाउस के पास जगह नहीं है, उन्हें अपने प्रतिष्ठान के सामने वाटर हाइड्रेंट बनाना होगा, ताकि आपातकाल में पानी की अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

वॉटर हाइड्रेंट के बन जाने से अग्निमशन की गाड़ी संकीर्ण गलियों में नहीं भी पहुंच पाई तो अग्निमशन दल इन वाटर हाइड्रेंट से पाइप जोड़कर आग बुझा सकेगा।

अग्निमशन दल खुद करेगा प्रतिष्ठानों का सर्वे

अग्निमशन विभाग फायर आडिट के नियमों में बदलाव का भी प्रस्ताव बना रहा है। अभी तक होटल, सरकारी भवन या अन्य संस्थान फायर आडिट करवाने के लिए अग्निशमन सेवा को आवेदन देते थे इसके बाद टीम जाकर मानकों की जांच और आडिट का काम करती थी। नए प्रस्ताव में अग्निमशन विभाग अपने स्तर से होटल या किसी भी अन्य भवनों का सर्वे कर आडिट कर सकेगा। नियमों का पालन न किए जाने पर नोटिस देकर आगे की कार्रवाई भी करेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

संकीर्ण इलाकों में चल रहे होटल, गेस्ट हाउस व अन्य संस्थानों को अग्निमशमन के लिए जरूरी मानकों का पालन हर हाल में करना होगा। इसके लिए उन्हें नोटिस देकर निश्चित समयसीमा में अग्निमशन उपकरण लगाने और वाटर टैंक या वाटर हाइड्रेंट के निर्माण के लिए कहा जाएगा।मानक का पालन न करने वाले संस्थानों पर कार्रवाई कर उन्हें सील करने का निर्देश दिया जाएगा।- शोभा ओहटकर, डीजी, अग्निमशन एवं गृहरक्षक सेवाएं

यह भी पढ़ें: Patna Fire News : पटना के होटल में भीषण आग, 6 लोगों की मौत व कई झुलसे

'एक तरफ पीएम मोदी, नीतीश जैसे राष्ट्रभक्त दूसरी ओर...', राजद-कांग्रेस पर क्यों भड़की जदयू?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'एक तरफ PM मोदी, नीतीश जैसे राष्ट्रभक्त दूसरी ओर...', राजद-कांग्रेस पर क्यों भड़की JDU ?

April 27, 2024 - 8:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा देश के भविष्य को तय करने वाला यह चुनाव जनता व परिवारवादियों के बीच है। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है।

राजीव रंजन ने कहा कि इस बार के चुनाव में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार जैसे राष्ट्रभक्त व जनता के हित के हित को चाहने वाले नेता हैं तो, दूसरी तरफ परिवार की जमींदारी बचाए रखने की इच्छा रखने वाले लोग हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि परिवारवादियों के राज में जहां सिर्फ एक खास परिवार और उनकी पालकी ढोने वालों का विकास होता था, वहीं नीतीश राज में पहली बार आम जनता के दरवाजे पर विकास पहुंचने लगा।

उन्होंने दावा किया कि नीतीश राज के समाजवादी मॉडल के कारण ही आज बिहार की 10.64 प्रतिशत की विकास दर देश के विकास दर से भी अधिक है।

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार जहां देश के तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। वहीं, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस विकास की खासियत यह है कि इससे किसी खास परिवार के बजाय आम लोगों को फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना नामुमकिन है', Tejashwi Yadav का PM मोदी पर अटैक, बोले- डिप्रेशन में NDA

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी हार मान ली : माकपा

माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी हार मान ली है। यह भाजपा नेताओं के भाषणों से जनता भी महसूस कर रही है। दो चरणों के मतदान से एनडीए के सारे किले ध्वस्त हो गए है और आइएनडीआइए को महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई लाभ भाजपा को नहीं मिलते दिखाई दे रहा है। जनता भाजपा और उसके सहयोगियों को पराजित करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रही है।

Bihar Politics: 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा लोकसभा इलेक्शन, इन नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना नामुमकिन है', Tejashwi Yadav का प्रधानमंत्री पर अटैक, बोले- डिप्रेशन में NDA

April 27, 2024 - 7:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतना असत्य बोल चुके हैं कि अब उनके पास बोलने के लिए असत्य भी नहीं बचा हुआ है, इसलिए वे सांप्रदायिक विभाजन के आधार पर वोट मांग रहे हैं। जनता उन्हें अस्वीकार कर चुकी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण के मतदान के समय ही मोदी चार सौ पार वाला नारा भूल गए थे। अब इसकी चर्चा भी नहीं करते हैं।

शनिवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव प्रचार से लौटे तेजस्वी ने दावा किया कि केंद्र में आईएनडीआईए की सरकार बनने जा रही है। इसका अहसास राजग को भी हो चुका है। दो चरण के मतदान के बाद एनडीए डिप्रेशन में चला गया है।

कहा- मोदी हैं तो नौकरी मिलनी नामुमकिन है

तेजस्वी ने दावा किया कि देश के आम लोग जान चुके हैं कि मोदी हैं तो नौकरी मिलनी नामुमकिन है। इनसे बेरोजगारी समाप्त नहीं होगी। किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलेगा। उनकी आमदनी दूनी नहीं होगी। महंगाई कम नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में मुद्दों की बात नहीं करते हैं। नौकरी, रोजगार स्कूल-अस्पताल की चर्चा नहीं करते हैं।

प्रधानमंत्री पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

आइएनडीआइए की सरकार बनने के बाद लोगों की संपत्ति और जेवरात छीनने के प्रश्न पर तेजस्वी ने पूछा कि आजतक ऐसा हुआ है क्या? यह भी जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने बिहार में दो जगहों पर भाषण दिया।

पीएम के पास ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है...

तेजस्वी ने कहा कि एक बार भी उन्होंने अपने 10 वर्षों के शासन की किसी एक उपलब्धि का उल्लेख नहीं किया। असल में उनकी ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसका वे उल्लेख कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि 2019 में बिहार ने राजग को 40 में से 39 सांसद दिया। केंद्र सरकार ने बीते पांच वर्षों में बिहार के लिए क्या किया।यह भी नहीं बता रहे हैं कि अगले पांच वर्षों में राज्य के विकास के लिए उनकी क्या योजना है।

यह भी पढ़ें: Bihar Teachers: सुबह 8 बजे तक गली-गली घूमेंगे प्रधानाध्यापक और शिक्षक, जानें क्या है शिक्षा विभाग का नया आदेश

Bihar News: खारिज-दाखिल में देरी पर बड़े एक्शन की तैयारी में विभाग, ACS ने मांगी इन अधिकारियों की लिस्ट

Categories: Bihar News

Bihar Teachers: सुबह 8 बजे तक गली-गली घूमेंगे प्रधानाध्यापक और शिक्षक, जानें क्या है शिक्षा विभाग का नया आदेश

April 27, 2024 - 7:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak New Order । राज्य के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सुबह आठ बजे के पहले अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूमेंगे और बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करेंगे। उसके बाद आठ बजे से मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के साथ अन्य कक्षाओं के बच्चों की विशेष कक्षाएं लगेंगी।

बच्चों को मिड-डे मील दस बजकर पांच मिनट से परोसे जाएंगे। यह निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक कार्यदिवस को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया गया है।

गर्मी की छुट्टी में भी चल रही विशेष कक्षाएं

बता दें कि सरकारी विद्यालयों में चल रही गर्मी की छुट्टी में प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे की विशेष कक्षाएं चल रही हैं।

ये विशेष कक्षाएं वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें में शामिल नहीं हुए बच्चों के लिए है। इसके कि साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी विशेष कक्षाओं में आने की अनुमति है।

विशेष कक्षाओं के संचालन के बाद बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन भी परोसे जा रहे हैं। 15 अप्रैल से चल रही गर्मी की छुट्टी 15 मई तक चलेगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश

इस बीच शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के मुताबिक, सुबह 11 बजे से प्रत्येक संकुल संसाधन केंद्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। उसमें सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल होंगे।

संकुल संसाधन केंद्र पर एक रजिस्टर में सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। निर्देश के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: खारिज-दाखिल में देरी पर बड़े एक्शन की तैयारी में विभाग, ACS ने मांगी इन अधिकारियों की लिस्ट

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा लोकसभा इलेक्शन, इन नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा

Categories: Bihar News

Bihar Jamabandi: खारिज-दाखिल में देरी पर बड़े एक्शन की तैयारी में विभाग, ACS ने मांगी इन अधिकारियों की लिस्ट

April 27, 2024 - 6:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दाखिल-खारिज में देरी के लिए जिम्मेवार अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे कर्मियों की सूची मांगी है, जो दाखिल खारिज के आवेदनों के निष्पादन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं।

जिला अधिकारिरयों को लिखे पत्र में कहा गया है कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जिनके अनुसार दाखिल-खारिज आवेदनों का निबटारा समय पर नहीं किया जा रहा है।

आवेदनों के निष्पादन की अवधि और प्रक्रिया

नियमावली में आवेदनों के निष्पादन की अवधि और प्रक्रिया निर्धारित है। इसके अनुसार, बिना स्पष्ट और उचित कारण के दाखिल-खारिज का कोई भी आवेदन रद्द नहीं किया जा सकता है। नई प्रक्रिया यह तय की गई है कि पहले आए आवेदन का पहले निबटारा किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने जिला अधिकारियों को दिया सख्त आदेश

जिलाधिकारियों को कहा गया है कि दाखिल खारिज के रद्द आवेदनों के आधार विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय करें। आवेदन रद होने के अलावा निष्पादन में देरी को भी कार्रवाई का आधार बनाया बनाएं।

होगी अनुशासनिक कार्रवाई

ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध आरोप पत्र का गठन जिलाधिकारी के स्तर पर होगा। अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सजा का निर्धारण भी जिलाधिकारी ही करेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग उसे लागू करेगा।

यह भी पढें : 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म करना चाहते हैं' लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे ये तीखे सवाल

के के पाठक के ऑर्डर की नाफरमानी करना पड़ा भारी, 8 बीईओ समेत इन 230 कर्मियों की सैलरी पर चल गया चाबुक

Bihar News: बोधगया में एनआरआई पति-पत्नी के साथ लूटपाट, 2 लाख जापानी मुद्रा लेकर हो गया फरार, चार हुए फरार

Bihar News: नए साल में इन योजनाओं से बदल जाएगी बक्सर की तस्वीर, पावर प्लांट से मिलेगी बिजली, नई सड़कों से सुगम होगा यातायात

Categories: Bihar News

Bihar Election 2024: कौन हैं वो 14 विधायक? लोकसभा चुनाव में इनकी हार-जीत बिहार में रखेगी उप चुनाव की नींव

April 27, 2024 - 6:32pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Election 2024: बिहार के 13 विधायक और 1 विधानपार्षद चुनावी मैदान में ऐसे हैं, जो आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इनकी हार-जीत से बिहार में उपचुनाव होने की आशंका है। इन सभी ने अपनी जीत को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं।

इन सभी विधायकों ने संसद जानें कि तैयारी कर ली हैं। ये सभी विधायक या विधानपार्षद चुनाव के सातों चरण में चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

बीमा भारती को आरजेडी ने दिया टिकट

अगर पार्टीवार देखें तो इनमें राजद के 8 विधायक चुनावी रण में हैं, तो इनके अलावा रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती विधान सभा से इस्तीफा देने के बाद आरजेडी की तरफ से टिकट मिलने पर पूर्णिया से चुनाव लड़ रही हैं।

वहीं भाकपा माले के 2 और कांग्रेस का 1 विधायक चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बात की जाए एनडीए की तो हम पार्टी से 1 और जदयू का एक विधानपार्षद भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

राजद ने इन 8 विधायकों को दिया टिकट

बोधगया- कुमार सर्वजीत

दरभंगा- ललित यादव

बक्सर- सुधाकर सिंह

उजियारपुर- आलोक मेहता

अररिया- शाहनवाज आलम

जहानाबाद- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव

सीवान- अवध बिहारी चौधरी

पूर्णिया- बीमा भारती

भाकपा माले के ये 2 विधायक चुनाव में आजमा रहे किस्मत

नालंदा- संदीप सौरभ

आरा- सुदामा प्रसाद

कांग्रेस ने इन्हें उतारा मैदान में

भागलपुरज- अजीत शर्मा

एनडीए के ये विधायक चुनावी मैदान में

गया- जीतनराम मांझी (हम)

सीतमढ़ी- देवेशचंद्र ठाकुर (जदयू)

एआईएमआईएम के ये विधायक भी चुनावी रण में

किशनगंज- अख्तरुल ईमान (एआईएमआईएम)

इनकी किस्मत हुई कैद और इनका भविष्य आगामी चरण में होगा तय

ये सभी विधायक और विधानपार्षद सातों चरण में चुनावी रण में अपनी किस्मत भाग्य आजमा रहे हैं। पहले चरण में गया से दो विधायक और दूसरे चरण में भागलपुर से अजीत शर्मा, किशनगंज से अख्तरुल ईमान और बीमा भारती की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।

वहीं तीसरे चरण में अररिया, चौथे में दरभंगा, पांचवें में सीतामढ़ी, छठे में सीवान, सातवें में बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, आरा सीट से विधायकों का आम चुनाव में भविष्य तय होगा।

एआईएमआईएम का विधानसभा से प्रतिनिधित्व हो सकता है समाप्त

बता दें कि अगर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान को अगर जीत मिलेगी तो बिहार विधानसभा से पार्टी का प्रतिनिधित्व खत्म हो जाएगा और बिहार से एआईएमआईएम का पहला सांसद लोकसभा पहुंचेगा।

इससे पहले वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के 5 विधायकों ने बिहार में अपनी जीत दर्ज कराई थी, लेकिन इनमें से 4 बाद में राजद में शामिल हो गए।

ये भी पढे़ं-

Bihar Politics: 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा लोकसभा इलेक्शन, इन नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा

Buxar Lok Sabha Seat: पढ़ें बक्सर में BJP और कांग्रेस का रिकॉर्ड, कौन किस पर रहा भारी; इन पार्टियों को भी मिला मौका

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार की वो 6 सीटें, जहां पासवान और रविदास का है दबदबा, PM Modi मारेंगे बाजी या Lalu करेंगे खेला?

April 27, 2024 - 4:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में लोकसभा की छह सीटें अनुसूचित जातियों के लिए सुरक्षित हैं। सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। इन सीटों पर प्रमुख दो गठबंधन-राजग और महागठबंधन के 12 उम्मीदवार हैं। इनमें पासवान और रविदास जाति के उम्मीदवार बराबरी पर हैं।

अनुसूचित जाति की अन्य 20 जातियों से सिर्फ तीन उम्मीदवार हैं।12 में पांच पासवान और पांच रविदास हैं। मांझी और पासी एक-एक हैं।

सुपौल में राजद का नया प्रयोग

इस लोकसभा चुनाव में राजद ने नया प्रयोग किया है। उसने सुपौल से अनुसूचित जाति के चंद्रहांस चौपाल को उम्मीदवार बनाया है। सुपौल सामान्य सीट है।

भाजपा ने 2014 में कामेश्वर चौपाल को वहां से उम्मीदवार बनाया था। उस समय चौपाल जाति अति पिछड़ों में शामिल थी।

बाद में इसे अनुसूचित जाति में शामिल किया गया। राजद इसका श्रेय ले रहा है कि उसने सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति को उम्मीदवार बनाया।

गया में मांझी बनाम सर्वजीत

गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजग के उम्मीदवार हैं। उनके विरूद्ध राजद टिकट पर कुमार सर्वजीत चुनाव लड़ रहे हैं। ये पासवान हैं। इनके पिता राजेश कुमार 1991 में जनता दल के उम्मीदवार की हैसियत से सांसद बने थे।

हाजीपुर और गोपालगंज सीट का गणित 

हाजीपुर में लोजपा के चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल सकती है। शिवचंद्र राम रविदास  हैं।

गोपालगंज में जदयू ने डॉ. आलोक सुमन को उम्मीदवार बनाया है। ये रविदास हैं। महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी ने प्रेम नाथ ऊर्फ चंचल को उम्मीदवार बनाया है। ये पासवान हैं।

जमुई और समस्तीपुर से दिग्गज मैदान में

जमुई सुरक्षित सीट पर राजग की ओर से लोजपा रा के उम्मीदवार हैं डॉ. अरुण भारती। ये पासवान हैं। राजद उम्मीदवार हैं-अर्चना रविदास।

समस्तीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी हैं। ये पासवान हैं। लोजपा ने डॉ. शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। ये पासी हैं।

सासाराम में रविदास वर्सेस रविदास

सासाराम में दोनों गठबंधन ने रविदास को ही उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के उम्मीदवार शिवेश राम और कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार एक ही बिरादरी के हैं।

भाजपा ने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीते छेदी पासवान को बेटिकट कर दिया है। अभी सासाराम के लिए नामांकन बाकी है।इसलिए निर्दलीय या किसी अन्य दल से छेदी पासवान की उम्मीदवारी संभव है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवाल

KK Pathak: एफिलेटेड डिग्री कॉलेजों के ऑडिट में केके पाठक को मिली गड़बड़ी, दे दिया ये बड़ा आदेश

Categories: Bihar News

KK Pathak: एफिलेटेड डिग्री कॉलेजों के ऑडिट में केके पाठक को मिली गड़बड़ी, दे दिया ये बड़ा आदेश

April 27, 2024 - 3:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में संचालित 285 संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अंकेक्षण कराने की तैयारी हो रही है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने उच्च शिक्षा निदेशालय को दो दिनों में कार्य योजना देने को कहा है।

दरअसल, संबंधित कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पिछले वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण रिपोर्ट अपलोड किया है, उसमें कई खामियां सामने आई हैं।

इन कॉलेजों का होगा ऑडिट

इसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 41, मगध विश्वविद्यालय के 39, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 45, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 50, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 29, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के 20, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के आठ, पूर्णिया विश्वविद्यालय के 18, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 17 और बीआरए विश्वविद्यालय के 18 कॉलेज सम्मिलित है।

विभा को मिली कई बड़ी वित्तीय अनियमितताएं

शिक्षा विभाग के मुताबिक, राज्य के जिन संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ऑडिट करायी जाएगी, उनमें ज्यादातर कॉलेजों में कई तरह की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।

इसके मद्देनजर विभाग द्वारा पूर्व में भी संबंधित कॉलेजों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया था, लेकिन उस निर्देश पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। इसके बाद ही शिक्षा विभाग के स्तर से संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ऑडिट कराने का फैसला लिया गया है।

इन प्रमाणपत्रों की भी होगी जांच

ऑडिट के दौरान शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कॉलेजों की संबद्धता प्रमाण पत्र, संबंधन प्रतिवेदन, आधारभूत संरचना, भूमि का कागजात, निबंधन संख्या, रकबा, खाता, खेसरा संख्या, मालगुजारी रसीद, लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट, नजरी नक्शा, लैब, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय की स्थिति, प्रोफेशनल-वोकेशनल कोर्स का मान्यता पत्र, नामांकित छात्र-छात्रा एवं विगत सत्र का रिजल्ट आदि की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवाल

Niyojit Shikshak : सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए शुरू हुआ आवेदन, इस वेबसाइट पर जाकर आज ही करा लें रजिस्ट्रेशन

Categories: Bihar News

Patna Hotel Fire: पाल होटल का मालिक हो सकता है गिरफ्तार, मिली बहुत बड़ी गलती; आग में जिंदा जले थे 6 लोग

April 27, 2024 - 3:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: स्टेशन गोलंबर पर पाल और अमृत होटल में आगलगी से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दर्जन भर लाेग झुलस गए और दो जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे है। घटना के बाद जिला प्रशासन के आवेदन पर गुरुवार की रात ही दोनों होटल के मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 ए के तहत प्राथमिकी की गई।

सुरक्षा एवं फायर की अनदेखी की गई

स्पष्ट आरोप है कि दोनों होटलों आने जाने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं था। स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं फायर के नियमों की पूरी तरह अनदेखी किया गया। यदि भवन में निकलने का वैकल्पिक रास्ता होता तो इतने अधिक लोग भवन के भीतर फंसकर आग में नहीं झुलसते न उनकी मृत्यु होती। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अनुसंधान में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सदर अंचल अधिकारी के आवेदन में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि होटल में मात्र एक रास्ता था, जो संकिर्ण पाया गया। जांच के बाद पता चला कि होटल से बाहर आने के लिए दूसरा कोई मार्ग नहीं। इससे नियमों की अनदेखी कर इस भवन का निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग में लाई जा रही थी। आसपास के लोगों से पता चला कि होटल के सबसे निचले तल्ले में जहां प्रवेश द्वार एवं रसोई दोनों ही है।

रसोई में ही लगे फ्रीज एवं एसी के आउटलेट्स लगे हुए हैं

रसोई में ही लगे फ्रीज एवं एसी के आउटलेट्स लगे हुए हैं। वहीं पास में भोजन बनाया जा रहा था, इस क्रम में रसोईयों के लापरवाही एवं होटल मालिक के अव्यवस्था के कारण आग लग गई। इसके बाद इस पर तत्काल नियंत्रण नहीं किया गया और न ही होटल में आग बुझाने का कोई प्रबंध था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।

उक्त दोनों भवनों में अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जाना एवं सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना उक्त घटना का मुख्य कारण है। इसके आधार पर होटल पाल और होटल अमृत के मालिक एवं अन्य अज्ञात लाेगों की संलिप्तता को देखते हुए केस दर्ज किया गया।

Bihar News: बिहार में भाजपा नेता के बेटे की तेजाब से जलाकर हत्या, 24 अप्रैल से था लापता; हाथ-पैर बंधे मिले

Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म... जवाब दें' लालू यादव ने PM Modi से पूछे ये तीखे सवाल

April 27, 2024 - 3:22pm

जागरण टीम, पटना। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा को लेकर बिहार में सियासी हलचल अपने चरम पर है। एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। पीएम मोदी से लेकर एनडीए के तमाम नेता लालू-राबड़ी के शासन से लेकर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुन-चुनकर हमला कर रहे हैं।

आईएनडीआई के नेता भी पीछे नहीं हैं। तेजस्वी हों या लालू यादव, आईएनडीआईए के नेता लोकतंत्र और संविधान  से लेकर डबल इंजन के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं।

लालू यादव ने क्या कहा?

इन सबके बीच लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा- "भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और भाजपा नेताओं को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफरत क्यों है?

मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान को क्यों खत्म करना चाहती है? जवाब दें?

भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है?

मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें? #Bihar

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 27, 2024

राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी तक उठा चुके हैं सवाल

बता दें कि लालू यादव का यह सवाल कोई नया नहीं है। लालू यादव से पहले राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक, आईएनडीआईए के तमाम दिग्गज नेता प्रधानमंत्री मोदी पर इस तरह के सवालों की बौछार कर चुके हैं।

पीएम मोदी का जवाब

विपक्ष के इन हमलों को पीएम मोदी आईएनडीआईए का सबसे बड़ा झूठ बता चुके हैं। अपने एक भाषण में विपक्ष के इन सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जहां तक संविधान खत्म होने का सवाल है, अगर आज बाबा साहब खुद आ जाएं तो वे भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, बाइबल और कुरान है।

यह भी पढ़ें: 'लिखकर ले लीजिए... बाबा साहेब खुद भी आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते', विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी

Lalu Yadav के इस Video पर भड़की BJP, डायरेक्ट इलेक्शन कमीशन से कर दी शिकायत

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar