Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 43 min ago

Wheat Price : टारगेट से कम खरीदा गया गेहूं, इन आठ जिलों के सहाकरिता पदाधिकारी पर कार्रवाई

April 30, 2024 - 2:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गेहूं खरीद की जिलावार समीक्षा बैठक करते हुए लापरवाही बरतने वाले आठ जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन आठ जिलों में सबसे कम गेहूं खरीद की गई है।

खगड़िया में एक, पूर्णिया में तीन, जमुई में दो, बगूसराय में एक, कटिहार में तीन, मधेपुरा में चार, किशनगंज में दो और लखीसराय में महज दो किसानों से गेहूं खरीद की गई है।

समीक्षा में पाया गया कि राज्य में कुल निर्धारित लक्ष्य 3.50 लाख मीट्रिक टन के सोपक्ष अब तक 492 किसानों से 1595 मीट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति की गई है। जो लक्ष्य से बहुत कम है।

प्रतिबंध के बावजूद गेहूं के डंठल जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान

कृष्णाब्रह्म(बक्सर) प्रखंड क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। खेत में गेहूं की डंठल जलाने पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। खेत में डंठल जलाने से खेत की उर्वरक शक्ति कम हो जाती है, फिर भी कुछ किसान आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

जैसे हीं सूर्य भगवान अस्त होते हैं, चुपके से किसान अपनी खेतों में जाकर डंठल में आग लगा देते हैं। बधार में देखने पर अंधेरा दिखता है।

ऐसी घटना एक दो जगह की नहीं है बल्कि हर जगह पर कहीं न कहीं रात के अंधेरे में देखने को मिल जाता है। कभी कभी खेत में लगी आग की चिंगारी कहीं दूर में जाकर भारी तबाही मचा देती है। दूसरी तरफ खेतों में डंठल जलाने से वायु प्रदूषण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

Patna High Court : पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करना पड़ गया महंगा, हाईकोर्ट ने BPCL पर लगाया एक लाख का जुर्माना

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election: परिसीमन के बाद बनीं दस सीटें, आठ पर नहीं खुला महागठबंधन का खाता

April 30, 2024 - 2:51pm

कुमार रजत, पटना। करीब डेढ़ दशक पहले लागू परिसीमन के बाद बिहार में लोकसभा की दस सीटों का नए सिरे से गठन किया गया। इन नई सीटों पर अभी तक तीन बार लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं। दस में आठ सीटें ऐसी हैं, जिस पर लगातार राजग का कब्जा बना हुआ है।

महज दो सीटें सुपौल और सारण ही ऐसी हैं, जहां महागठबंधन एक-एक बार जीत दर्ज कर सका है। बाकी आठ सीटें वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जमुई और काराकाट में लगातार तीन चुनावों से राजग का कब्जा बरकरार है।

वर्ष 2008 में लागू परिसीमन के बाद उजियारपुर, पाटलिपुत्र, जमुई और काराकाट सीटें बिल्कुल नए सिरे से गठित की गईं। इन चारों सीटों पर लगातार राजग के उम्मीदवार जीत रहे हैं। उजियारपुर से 2009 में जदयू की अश्वमेध देवी जीती, इसके बाद लगातार दो चुनावों से भाजपा के नित्यानंद राय यहां से सांसद हैं। इस बार वह तीसरी बार किस्मत आजमा रहे।

पाटलिपुत्र सीट पर भी पहली बार जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद को हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद लगातार दो चुनावों से भाजपा के रामकृपाल यादव यहां से सांसद हैं। जमुई सीट पर भी पहली बार जदयू के भू-देव चौधरी ने जीत दर्ज की। इसके बाद दो बार से लोजपा के टिकट पर चिराग पासवान लगातार सांसद चुने गए।

इस बार चिराग खुद हाजीपुर से लड़ रहे, उनकी जगह लोजपा (रा) से अरुण भारती ने चुनाव लड़ा। काराकाट सीट पर पहली और तीसरी बार जदयू के महाबली कुशवाहा ने जीत दर्ज की। वर्ष 2014 में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा ने यहां से जीत दर्ज की थी। इस बार उपेंद्र कुशवाहा फिर से मैदान में हैं। उन्हें निर्दलीय पवन सिंह और भाकपा माले के राजा राम सिंह कुशवाहा चुनौती दे रहे हैं।

छह सीटों का बदला दायरा और नाम

परिसीमन के बाद छह सीटों का दायरा और नाम बदल गया। इनमें चार सीटें पहले राजद के पास थीं। पूर्वी चंपारण सीट पहले मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण सीट पहले बेतिया, सारण की सीट पहले छपरा और पटना साहिब की सीट पहले पटना नाम से थी।

यहां से क्रमश: राजद के अखिलेश सिंह, रघुनाथ झा, लालू प्रसाद और रामकृपाल यादव सांसद थे मगर परिसीमन के बाद इनमें से तीन सीट पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और पटना साहिब पर लगातार भाजपा का कब्जा है।

2009 में लालू ने जीती सारण सीट

सारण सीट 2009 के चुनाव में लालू प्रसाद ने जरूर जीती मगर इसके बाद फिर लगातार दो चुनावों से भाजपा के राजीव प्रताप रुडी जीत दर्ज कर रहे हैं। इस बार भी पूर्वी चंपारण से डा. संजय जायसवाल, पश्चिमी चंपारण से राधामोहन सिंह लगातार लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं।

वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं। सारण से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भाजपा के राजीव प्रताप रुडी को चुनौती दे रहीं हैं।

सुपौल और वाल्मीकिनगर सीट

इसके अलावा, सुपौल की सीट पहले सहरसा और वाल्मीकिनगर की सीट पहले बगहा के नाम से थी। सुपौल सीट पर 2009 और 2019 में जदयू ने जीत दर्ज की है, बीच में एक बार 2014 में कांग्रेस के टिकट पर रंजीत रंजन ने जीत दर्ज कर सेंधमारी की।

वहीं वाल्मीकिनगर सीट राजग का गढ़ रही है। यहां से 2009 और 2019 में जदयू जबकि 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जब यह सीट बगहा थी तब भी इस सीट पर जदयू के उम्मीदवारों का दबदबा था।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

Categories: Bihar News

Bihar News : बिहार में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, अलर्ट पर सभी अस्पताल; 24 घंटे ऑन कॉल रहेंगे डॉक्टर

April 30, 2024 - 2:46pm

जासं, पटना। Bihar Health News : भीषण गर्मी व लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अभी और तापमान बढ़ने की आशंका है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और सोमवार को तीसरी बार मेडिकल कालेजों व सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी की गई है।

इसमें बचाव के लिए मेडिकल कालेजों से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र भेजकर व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा है।

इसमें अस्पतालों में जरूरी दवाएं, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस के अलावा सभी जांच सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है।

24 घंटे दवा-जांच की व्यवस्था

पत्र में मेडिकल कालेजों समेत सभी सरकारी अस्पतालों को सातो दिन 24 घंटे लू पीड़ितों के लिए दवाएं व जांच की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अस्पताल आने वाले पीड़ित की हृदय गति, नाड़ी, श्वांस गति के साथ रक्तचाप की नियमित जांच हो। लू पीड़ितों की कंप्लीट ब्लड काउंटिंग, इलेक्ट्रोलाइट्स व ईसीजी के अलावा लिवर-किडनी फंक्शन टेस्ट जरूर कराए जाएं।

डेडिकेटेड वार्ड सुरक्षित रखें तथा सामान्य डाक्टर व चिकित्साकर्मियों के अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों को 24 घंटे आनकाल उपलब्ध रहने को कहा जाए। ताकि इमरजेंसी में उन्हें बुलाकर मरीज के उपचार में मदद ली जा सके।

आवश्यक दवाओं व उपकरणों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में किया जाए। गर्मी एवं हीटवेब से खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती व स्तनपान करने वाली मांओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। इन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर रोगों को सामना करना पड़ सकता है।

वार्डों में एसी-कूलर की हो व्यवस्था

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सम्बद्ध एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा जाए ताकि जरूरत होने पर रोगी को रेफर किया जा सके।

इसके अलावा सभी अस्पतालों के सामान्य वार्ड व आईपीडी में एसी-कूलर के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

आमजन को गर्म हवा व लू से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिसमें क्या करें और क्या नहीं इसकी जानकारी जरूर दी जाए।

यह भी पढ़ें

Bihar Weather Today : बिहार में पारा हाई, शाम 4 बजे के बाद बाहर निकलें, इन छह जिलों में 'लू' को लेकर रेड अलर्ट जारी

Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

Ranchi Patna Vande Bharat : बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ गए कई यात्री, चेकिंग से मची अफरा-तफरी; देना पड़ा इतना जुर्माना

April 30, 2024 - 2:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे ने कार्रवाई तेज कर दी है। खासकर महत्वपूर्ण ट्रेनों पर काफी सख्ती बरती जा रही है। रेलवे द्वारा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में सख्त जांच अभियान चलाया गया। इस ट्रेन में 21 अनअधिकृत यात्री पकड़े गए। उनके पास ट्रेन का टिकट नहीं थी।

ऐसे यात्रियों से रेलवे की ओर से 33600 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें से अधिकांश यात्री जहानाबाद ट्रेन पर चढ़े थे। वंदे भारत ट्रेन के अलावा पटना जंक्शन पर भी टिकट जांच अभियान चलाया गया।

पटना जंक्शन पर चलाये गए टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों से कुल 90 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस यात्रियों से 45935 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि आगे भी ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि टिकट लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें। अनावश्यक यात्रियों को परेशान करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गया-आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गया व आनंद विहार के बीच समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल व एक मई को गया से तथा एक व तीन मई को आनंद विहार से खुलेगी, जो अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी व सासाराम होते हुए गंतव्य को जाएगी।

ट्रेन संख्या 03639 गया-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को गया से शाम छह बजे चलेगी, जो डेहरी में 07.05 व सासाराम में 07.24 पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03640 आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते दो मई को 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

डाउन में यह ट्रेन सासाराम में रात के 01.30 तथा डेहरी स्टेशन पर 01.53 में पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03653 एक मई को गया से शाम छह बजे तथा आनंद विहार से तीन मई को दोपहर 12 बजे खुलेगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

बिहार में BJP MLA को जान से मारने की धमकी, RJD नेताओं पर विधायक ने लगाया गंभीर आरोप; कहा- जासूसी करते हैं...

Categories: Bihar News

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश

April 30, 2024 - 2:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर नहीं देने वाले नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से जल्द होगी। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित निदेशालय को कार्रवाई करने को कहा है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, संबंधित नियोजन इकाइयों के सचिवों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी तथा उनके नाम निगरानी को उपलब्ध कराये जाएंगे।

इस बात की भी जांच होगी कि त्यागपत्र देने वाले शिक्षक कहीं फिर से नियुक्त तो नहीं हुए। राज्य में 77,057 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर नहीं मिले हैं।

नियोजन इकाइयों के सचिवों पर होगी विभागीय कार्रवाई

शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन नियोजन इकाईयों में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं मिले हैं, उनके सचिवों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं, मेधा सूची से शिक्षकों के अंक पत्र की जांच करायी जाएगी।

मेधा सूची के आधार पर नियोजित शिक्षक नियोजित हुए हैं। जिन नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के सर्टिफिकेट की निगरानी जांच होनी है, उनकी संख्या 3 लाख 52 हजार 927 बतायी गयी है।

इनमें 2 लाख 75 हजार 870 शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

April 30, 2024 - 2:21pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से नीतीश कुमार ने अपने दल के स्थानीय नेताओं को यह टास्क दिया है कि वे जीत के अंतर यानी मार्जिन बढ़ाने को केंद्र में रख काम करे। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने के पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस टास्क को अपनी इंटरनल वर्चुअल बैठक में इसे आगे किया था। इन लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं भी आरंभ हो चुकी हैं।

तीसरे चरण पर खूब है जोर

जदयू का तीसरे चरण के मतदान पर खूब जोर है। इस चरण में पांट सीटों पर मतदान होना है जिनमें तीन सीटों पर जदयू के सांसद हैं। जदयू अपने वोट बैंक के लिहाज इन तीनों सीट क्रमश: झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में अपनी सक्रियता दिखाता रहा है।

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कसौटी पर

तीसरे चरण का महत्व इस मायने में भी कुछ अधिक है कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कसौटी पर रहेगी इस चरण में। जाति आधारित गणना की अभी जिला व प्रखंडवार कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। पर राज्य स्तर पर जो रिपोर्ट आयी है उसमें अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है।

यह तय है कि अतिपिछड़ा वर्ग की जो आबादी बढ़ी है उसमें तीन लोकसभा क्षेत्र क्रमश: झंझारपुर, सुपौल व मधेपुरा की भी बड़ी हिस्सेदारी होगी। अतिपछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार ने उनके आरक्षण के दायरे को बढ़ा दिया है।

मार्जिन की बात कुछ इस तरह होती है

मार्जिन बढ़ाने के टास्क पर जदयू नेताओं का कहना है कि यह 2019 के आम चुनाव में जदयू को हासिल मतों के आधार पर है। वर्ष 2019 के आम चुनाव में झंझारपुर से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को 6, 02,381 वोट आए थे जबकि उनके मुकाबले में रहे राजद प्रत्याशी गुलाब यादव को 2,79, 440 वोट आए थे।

प्रतिशत के आधार पर बात करें तो जदयू प्रत्याशी को 56.80 प्रतिशत तथा राजद को 26.35 प्रतिशत वोट आए थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हार-जीत का जो यह मार्जिन है उसे और बड़ा किया जाए।

इसी तरह मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव ने राजद के दिग्गज शरद यादव को पराजित किया था। दिनेशचंद्र यादव को 54.42 प्रतिशत वोट आए थे जबकि राजद प्रत्याशी शरद यादव को 28.14 प्रतिशत वोट ही मिले थे।

सुपौल में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत को 2019 के आम चुनाव में 53.78 प्रतिशत वोट मिले थे। उनके मुकाबले में रहीं रंजीत रंजन को 29.76 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। जदयू ने तीसरे चरण की सीट पर पिछले आम चुनाव में जीतकर आए अपने प्रत्याशियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'जब तक मैं जिंदा हूं...', चुनाव के बीच चिराग पासवान का बड़ा एलान; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

April 30, 2024 - 2:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अफसरों के निरीक्षण में कई जिलों में 408 शिक्षक बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए हैं। ऐसे शिक्षकों के वेतन काटने और अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

सबसे ज्यादा बेगूसराय में 29, नालंदा में 26, कैमूर में 20, मुजफ्फरपुर में 22, पश्चिमी चंपारण में 20, सिवान में 16, मधेपुरा में 15, नवादा में 12 और पटना के 11 गैरहाजिर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसमें निरीक्षण के दौरान विशेष कक्षाओं से शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं।

किस जिले के कितने शिक्षक मिले गैरहाजिर?

रिपोर्ट के अनुसार अररिया जिले में 13, औरंगाबाद में 12, भोजपुर में 12, बक्सर के 11, पूर्वी चंपारण के 15, गया में 14, गोपालगंज में 12, जमुई में 14, जहानाबाद में 9, खगड़िया के 10, लखीसराय में 11, मधुबनी में 7, मुंगेर में 8, रोहतास में 9, सहरसा में 13, समस्तीपुर के 19, शिवहर के 8, शेखपुरा में आठ, सारण में 9, सीतामढ़ी में 12, वैशाली में 11 गैरहाजिर शिक्षक पाये गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 32 जिलों के 49 हजार 996 विद्यालयों के निरीक्षण कराये गये थे। जिन स्कूलों में निरीक्षण हुआ, उनमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के 23 लाख 87 हजार 772 छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गये। मिशन दक्ष की विशेष कक्षा में पहली से आठवीं कक्षा के 58 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पायी गयी।

बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं चलेंगी।

ये भी पढ़ें- KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

ये भी पढ़ें- KK Pathak News: केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा फैसला, स्कूलों का प्रदर्शन हुआ कमजोर तो...

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election : तीसरे चरण में तीन सबसे अमीर उम्मीदवार, दो एक ही सीट पर आमने-सामने; इतनी है संपत्ति

April 30, 2024 - 11:47am

राज्य ब्यूरो, पटना। तीसरे चरण में राज्य की जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को मतदान हो रहा है, इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार झंझारपुर में हैं। बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इन संगठनों ने उम्मीदवारों के शपथ पत्र के विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 54 उम्मीदवार हैं। अधिकतम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों की सूची में दो झंझारपुर के हैं। ये हैं विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के सुमन कुमार महासेठ और बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव।

महासेठ की कुल संपत्ति 21 करोड़ 44 लाख और गुलाब की 16 करोड़ 25 लाख रुपये की है। गुलाब से अधिक संपत्ति सुपौल के निर्दलीय उम्मीदवार वैद्यनाथ मेहता के पास है। इनकी संपत्ति 19 करोड़ से अधिक है।

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में सुपौल के निर्दलीय बमबम कुमार, खगड़िया के निर्दलीय डॉ. रवि कुमार और राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजय कुमार हैं। इन तीनों की संपत्ति क्रमश: 15 हजार, एक लाख और दो लाख 63 हजार है। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ है।

54 में सिर्फ सात उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 11 गेजुएट, चार साक्षर, एक पांचवी और चार आठवीं पास हैं। कुल 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज है। यानी 54 में 24 प्रतिशत उम्मीदवार किसी न किसी आपराधिक मामले में नामजद हैं।

यह भी पढ़ें-

बुलडोजर से नामांकन करने पहुंचे महंत अखिलेश्वर, 35 लाख की गाड़ी से चलने वाले बिहार के योगी पर कितना है कर्ज? पढ़ें डिटेल

Dhullu Mahato : ढुलू महतो का शाही अंदाज, रोल्‍स रॉयस से जाएंगे पर्चा भरने; राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भी पहुंचेंगे धनबाद

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : 'हमको CM बनाना है तो...', हाजीपुर में अचानक क्या बोले तेजस्वी? चिराग के लिए खुलकर कह दी ये बात

April 30, 2024 - 11:07am

जागरण टीम, हाजीपुर/अलौली(खगड़िया)। Bihar Politics In Hindi मेरा नाम जोकर फिल्म में मुकेश का गाना जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां। जी चाहे जब हमको आवाज दो...हम हैं वहीं हम थे जहां। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने इस गाने की पंक्तियां सुना कर हाजीपुर के लोगों से आइएनडीआइए से राजद (RJD) के प्रत्याशी शिवचंद्र राम के लिए वोट मांगा।

वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बाहरी उम्मीदवार बताया। उन्होंने चिराग को निशाने पर लेते हुए कहा कि संपन्न दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत करने वाले चिराग ने पैसे वालों को दल का टिकट दिया और स्वयं भी चुनाव लड़ रहे हैं।

तेजस्वी ने चुनावी सभा को किया संबोधित

उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है तो फिर हाजीपुर से शिवचंद्र को जीताना होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को हाजीपुर व खगड़िया के अलौली में आइएनडीआइए के सीपीआइ (एम) प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के सपनों को साकार करने की बात कहते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की इच्छा है कि एक बार हाजीपुर में लालटेन जले।

दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी- तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो पांच किलो राशन की जगह पर 10 किलो राशन फ्री में दूंगा। रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को एक लाख रुपये दूंगा। अग्निवीर (अग्निपथ) योजना को खत्म कर पूर्व की तरह फौज में भर्ती होगी। दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि 17 माह के महागठबंधन के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरियां मिलीं। अगर केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरियां मिलेंगी। मेरी सरकार हटने के बाद पेपर लीक हो रहा है। इसके चलते विद्यार्थियों को कष्ट झेलना पर रहा है।

मुकेश सहनी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला

वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा, मेरे विधायक को तोड़ लिया। मुझे सरकार से हटा दिया। अगर मैं 2020 में नीतीश कुमार को समर्थन नहीं देता तो सरकार नहीं बनती। मेरे साथ भाजपा ने अन्याय किया है। इसलिए हम महागठबंधन में आए हैं।

उन्होंने  आगे कहा कि यह सरकार गरीबों का नही बल्कि अदानी-अंबानी की है। यह सरकार चंदा दो और धंधा लो वाली सरकार है। यह देश हमारा और आपका है। हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, तब जाकर हम लोग आजाद हुए।

यह भी पढ़ें-

बिहार में इन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, केवल एक दल को मात देने का टारगेट; RJD-Congress से क्या कहा?

बिहार में BJP MLA को जान से मारने की धमकी, RJD नेताओं पर विधायक ने लगाया गंभीर आरोप; कहा- जासूसी करते हैं...

Categories: Bihar News

IIT Patna ने रचा इतिहास... सूटकेस इनवर्टर को मिल गया पेटेंट, इस समय से बाजार में होगा उपलब्ध; ये है खासियत

April 30, 2024 - 8:02am

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना से इंक्यूबेशन से तैयार सूटकेस इनवर्टर को पेटेंट मिल गया है। इसके माध्यम से मानइस 19 डिग्री तापमान में भी काम करने वाले बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम तथा लिथियम बैट्री चालित सूटकेस इन्वर्टर की सौगात देश को दी है।

आईआईटी पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर से तैयार पोर्टेबल पावर टेक्नोलॉजी को पेटेंट भी मिल गया है। देश में अपनी तरह का पहली बार विकसित किया गया इन्वर्टर अगले महीने से लोगों को बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। 23 मई को आइआइटी पटना इन्क्यूेशन सेंटर में यह लांच होगा।

लिथियम आयन बैटरी इंटीग्रेटेड इंवर्टर बाजार में लांच होने से लोगों को काफी आसानी होगी। महज छह से 15 किग्रा वजनी सूटकेस इन्वर्टर आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

सूटकेस इन्वर्टर के निर्माण में आईआईटी के प्रो एके ठाकुर के निर्देशन में अभिजीत कुमार, सौरभ बाबू, राधेश्याम, पुलि सनी बाबू, अभिषेक कुमार रंजन ने मेहनत की है।

छह साल की मिलेगी वारंटी

इस इन्वर्टर बैटरी की खासियत है कि यह लद्दाख जैसी जगह में माइनस 19 डिग्री में भी काम करेगी। इसकी बैटरी सामान्य बैटरी की तुलना में अधिक समय तक चलेगी। इसकी उम्र करीब सात साल तक होगी। छह साल की वारंटी मिलेगी। आम बैटरी की तुलना में इससे खतरनाक फ्यूम्स नहीं निकलेंगे।

वहीं, इसकी बैटरी में पानी डालने की भी जरूरत नहीं होगी। प्रो एके ठाकुर ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। पोर्टेबल पावर टेक्नोलाजी ने उत्पाद बनाया है जो अब एमोसिस एनर्जी लाल्यूशन्स के साथ संयुक्त उद्यम समझौते के तहत व्यावसायीकरण के लिए तैयार है।

संयुक्त उद्यम का भारत के अलावा अफ्रीकी देशों में भी नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि इसके बीएमएस, ट्रांसफार्मर और सर्किट मेड इन इंडिया हैं। इसकी बैटरी भी जल्द ही भारत में बनने लगेगी। आइआइटी के विशेषज्ञ लिथियम इओन बैटरी बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

छह वेरिएंट में इन्वर्टर

आइआइटी द्वारा देश को समर्पित सूटकेस इन्वर्टर चार वैरिएंट में होगा। 300 वीए, 600 वीए, 850 वीए, 1000 वीए, 1500 वीए और 2000 वीए के वेरिएंट में लोग इसको ले सकते हैं। इसकी कीमत 9 हजार से 29 हजार के बीच होगी। यह माडल ब्रांड नेम ‘लेगेन पावर’ के नाम से लांच हो रही है।

यह भी पढ़ें-

झारखंड में 18 साल की लड़की की नृशंस हत्या! मर्डर के बाद शव को केमिकल से जलाया, ऐसे खुला रहस्य

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today : बिहार में पारा हाई, शाम 4 बजे के बाद बाहर निकलें, इन छह जिलों में 'लू' को लेकर रेड अलर्ट जारी

April 30, 2024 - 7:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today राजधानी समेत प्रदेश में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह तीन मई जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश में गर्मी व लू (हीट वेव) की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के छह शहरों के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया व भागलपुर में उष्ण लहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन 15 शहरों में ऐसा रहेगा तापमान 

इसके अलावा,15 शहरों के सीवान, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर व बांका में लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, पटना समेत बक्सर, भोजपुर, शिवहर, मधेपुरा एवं सहरसा में उष्ण लहर को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्म दिन रहने के आसार है। सोमवार को पटना समेत आसपास इलाकों में सुबह से देर रात तक गर्म पछुआ हवा का प्रवाह बना रहा। पटना सहित 14 शहरों में लू का प्रभाव बना रहा।

25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि

पटना, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज, खगड़िया, बांका, कटिहार एवं नवादा लू की चपेट में रहा। जबकि, भागलपुर और पूर्णिया में भीषण लू का प्रभाव बना रहा। सोमवार को पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

41.6 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान जबकि, 44.0 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा चौथे दिन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।

वहीं, पटना समेत अधिसंख्य जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 11 बजे से चार बजे तक लू से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

शहरों में सामान्य से अधिक तापमान

सोमवार को पटना सहित 14 शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से अत्यधिक रहने के कारण लू (हीट वेव) की चपेट में रहे। पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

वहीं, भागलपुर में 7.7 डिग्री, पूर्णिया में 6.9 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 4.6 डिग्री, खगड़िया में 5.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 4.7 डिग्री, दरभंगा में 5.4 डिग्री, सुपौल में 6.3 डिग्री, मोतिहारी में 5.3 डिग्री, शेखपुरा में 6.4 डिग्री, गाेपालगंज में 5.2 डिग्री, बांका में 5.0 डिग्री, कटिहार में 5.8 डिग्री व नवादा में 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 41.6 28.3

गया 42.8 24.0

भागलपुर 42.0 25.0

मुजफ्फरपुर 40.4 26.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

झारखंड में 18 साल की लड़की की नृशंस हत्या! मर्डर के बाद शव को केमिकल से जलाया, ऐसे खुला रहस्य

Banka News : बस की छत पर चढ़ना पड़ा भारी, 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में एक दर्जन बराती जख्मी; मची अफरा-तफरी

Categories: Bihar News

बिहार में बंपर बहाली : 6 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, 21 से 50 साल तक के लोग आज से कर सकते हैं आवेदन

April 30, 2024 - 7:24am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Gram Swaraj Yojana Society Invites Applications : पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में आउटसोर्सिंग के आधार पर बड़ी बहाली होने जा रही है। मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह अगले महीने की 29 तारीख तक चलेगी।

एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट (Lekhpal IT Assistants) के 6570 पदों (6570 Post) पर यह बहाली होगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 1643 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 657 पद हैं।

सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए 23 सौ पद आरक्षित हैं। सभी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4270 पद हैं।

ऐसे होगी बहाली

पंचायती राज विभाग के अनुसार, बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti) के माध्यम से यह बहाली (BGSYS Recruitment 2024) हो रही है। बहाल होने पर हरेक पदधारक को प्रतिमाह 20 हजार रुपया मानदेय (Salary) के रूप में दिया जाएगा।

इसके अलावा कोई अन्य धनराशि देय नहीं है। सोसाइटी को किसी भी समय बहाली की प्रक्रिया (How To Apply) में बदलाव करने एवं पदों की संख्या घटाने बढ़ाने का अधिकार है।

यह है उम्र सीमा

सोसाइटी के परियोजना निदेशक के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 45 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।

इस श्रेणी की महिलाओं के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं 48 वर्ष की उम्र (Age Limit) तक आवेदन कर सकती हैं।

पिछड़े एवं अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार 48 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पुरुष एवं महिलाओं को 50 वर्ष की उम्र तक आवेदन करने की छूट दी गई है। न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है।

पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लिंक उपलब्ध होगी। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें

फिर चला KK Pathak के विभाग का डंडा! पटना के कई शिक्षकों का कटा वेतन, दे दी ये चेतावनी

Katihar School Closed: तेज धूप व उमस भरी गर्मी से सरकारी विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा, बच्चों को हीटवेव और लू से खतरा

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा

Categories: Bihar News

KK Pathak News: केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा फैसला, स्कूलों का प्रदर्शन हुआ कमजोर तो...

April 29, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News राज्य में स्कूली शिक्षा में सुधार लाने में जुटा शिक्षा विभाग ने पढ़ाई के स्तर पर कमजोर विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम भी बनाया है। जुलाई से इस कार्यक्रम पर अमल होगा। इसके लिए विभागीय टीम द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ ही स्कूलों के प्रदर्शन पर भी निगाह रखी जाएगी।

इसका बड़ा फोकस कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने पर होगा। इसमें छात्रों से लेकर शिक्षकों तक के प्रदर्शन को आंकने के लिए कई मानकों पर काम हो रहा है। विद्यालयों में निरीक्षण से जुड़ी रिपोर्ट के आधार पर कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों को चिन्हित भी किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा हर कार्य दिवस में विद्यालयों के निरीक्षण में मिशन दक्ष कार्यक्रम के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में प्रत्येक विद्यालय में संचालित विशेष कक्षाओं का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। इसमें बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सीखने की क्षमता विकास का अध्ययन कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों द्वारा बच्चों को पुस्तकालय का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को मिलेगी मजबूती

शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन स्कूलों का प्रदर्शन लर्निंग आउटकम में कमजोर रहेगा, उन स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के माध्यम दिया जाएगा, जिन्हें केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में वाइब्रेंट एक्सीलेंस संस्थान के रूप तैयार किया जा रहा है।

शिक्षकों को यह प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपनाए जाने वाले सभी नवाचारों व मानकों के आधार पर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में विद्या समीक्षा केंद्र के नाम से एक मॉनीटरिंग सेंटर भी स्थापित होगा।

ये भी पढ़ें- 

फिर चला KK Pathak के विभाग का डंडा! पटना के कई शिक्षकों का कटा वेतन, दे दी ये चेतावनी

KK Pathak : केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा कदम, बदल दिया ये नियम; पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar Liquor Recovery: बिहार शराबबंदी का नहीं हो रहा कोई असर, अब तक इतनी लाख लीटर मदिरा बरामद

April 29, 2024 - 10:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Liquor Recovery: लोकसभा चुनाव आते ही राज्य में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। सिर्फ इस साल राज्य में सात लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है।

पिछले माह मार्च में आचार संहिता लगने के बाद से तीन लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है। खास बात यह है कि उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में शराब की बरामदगी अधिक हुई है।

दो चरणों में पकड़ी गई इतनी लीटर शराब

बिहार में अभी तक दो चरणों का चुनाव हो चुका है। आचार संहिता लगने के बाद से इन दो चरणों से जुड़े इलाकों में करीब एक लाख 15 हजार लीटर शराब पकड़ी गई है।

पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर शेखपुरा जिले से आचार संहिता लागू होने के बाद 17 मार्च से मतदान के दिन तक 80 हजार 556 लीटर शराब बरामद की गई। सर्वाधिक 50 हजार लीटर शराब गया से पकड़ी गई।

दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका से 17 मार्च-25 अप्रैल के बीच 34 हजार 384 लीटर शराब बरामद की गई है। इसमें सर्वाधिक 17 हजार लीटर शराब बांका से पकड़ी गई है।

अब तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में सीमांचल और मिथिलांचल के इलाकों में मतदान है। इनमें झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगडिया, दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण शामिल हैं। इन इलाकों में लगातार कार्रवाई जारी है।

हाल में पकड़ी गई शराब की खेप

25 अप्रैल : मुजफ्फरपुर के अहियापुर से 400 लीटर स्पिरिट बरामद। एक व्यक्ति गिरफ्तार।

26 अप्रैल : मोतिहारी के पिपराकोठी से दो टैंकलारी में लदी 60 हजार लीटर स्पिरिट बरामद। एक गिरफ्तार।

28 अप्रैल : सारण के गरखा थाना में यूपी के नंबर वाले दस चक्का ट्रक पर लदी 240 लीटर विदेशी शराब बरामद। दो व्यक्ति गिरफ्तार।

28 अप्रैल : मधुबनी के नरहिया थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाले पिकअप वाहन से 701 लीटर विदेशी शराब बरामद।

29 अप्रैल : बगहा के धनहां थाना क्षेत्र से एक पिकअप विदेशी शराब बरामद की गई। दो व्यक्ति गिरफ्तार।

ये भी पढ़ें-

Bihar Land Dispute: भूमि विवाद में चाची और चचेरी बहन पर फेंका तेजाब, चाचा का तोड़ा दांत

Bihar Crime News: भोजपुर में पुलिस ने अपराधिक साजिश की विफल, 1 अवैध रायफल व 2 पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार

Categories: Bihar News

UGC Net Exam Date Change: बड़ी खबर! यूजीसी नेट की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

April 29, 2024 - 9:38pm

जागरण संवाददाता, पटना। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होनी है। इसी दिन यानी 16 जून को एनटीए यूजीसी नेट 2024 की तिथि तय कर दी है, जिससे दोनों परीक्षाओं की तिथि टकरा गई थी।

दोनों परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच उलझन की स्थिति बन गयी। परंतु यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।

अब यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी।

पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी, लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 10 मई को निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है। करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगी, जबकि 15 मई को बंद हो जायेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जायेगा।

मानकों को पूरा नहीं करने वाले बीएड कालेजों को मान्यता की शिकायत

राज्य में मानकों को पूरा नहीं करने वाले दो दर्जन से ज्यादा बीएड कॉलेजों को स्थायी मान्यता देने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे मामले तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और बीएन मंडल बिहार विश्वविद्यालय से संबंधित हैं।

इसकी लिखित शिकायत शिक्षा विभाग में की गई है। वहीं, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायत राजभवन सचिवालय से भी की गई है। साथ ही इस मामले की जांच की मांग की गई है।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तिलका मांझी भागलपुर विविविद्यालय के तहत जिन बीएड कालेजों की जांच की मांग उठायी गयी है उन कालेजों के मानकों को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग को शिकायत मिल चुकी है। शिकायत के आधार पर जल्द जांच होगी। इसके लिए जांच टीम गठित की गयी है।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya Net Worth: लालू की बेटी रोहिणी को पसंद है 'Gold', पति के पास करोड़ों की संपत्ति; जानिए नेटवर्थ

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा

Categories: Bihar News

Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

April 29, 2024 - 8:07pm

जागरण टीम, पटना/गया। यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना से उज्जैन के लिए समर स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। यह गाड़ी एक मई को पटना से 17 बजे रवाना होगी। ट्रेन पटना से चलकर प्रयागराज, कानपुर, बीना के रास्ते उज्जैन तक जाएगी। ट्रेन दो मई को 19 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

इसके अलावा, पटना से दुर्ग के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन में विस्तार गोंदिया तक किया जाएगा।

गोंदिया-पटना समर स्पेशल गाड़ी गोंदिया से 10, 17 एवं 24 मई को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में यह गाड़ी पटना से 11, 18 एवं 25 को पटना से 12.30 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

इसके अलावा रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली, भागलपुर से दाहोद, गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गया जंक्शन पर मेगा ब्लॉक को लेकर ट्रेन परिचालन रहा प्रभावित

गया जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सोमवार की सुबह आठ बजे के बाद करीब दो घंटे के लिए मेगा ब्लॉक रहा। इस दौरान गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन प्रभावित रही।

किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट गया जंक्शन पहुंची। बता दें कि गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसे लेकर मेल लाइन के अप लाइन में मेगा ब्लॉक लिया गया था। भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Bihar ANM Bharti 2024: नीतीश सरकार को पटना हाई कोर्ट से झटका! अब इस आधार पर होगी एएनएम पदों पर नियुक्ति

April 29, 2024 - 7:52pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar ANM Bharti 2024 पटना हाई कोर्ट ने राज्य में 10,709 एएनएम नियुक्ति प्रक्रिया में एकलपीठ के फैसले को चुनौती देने वाली अपील याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि राज्य में एएनएम नियुक्ति पूर्व की भांति नियम और अंकों के आधार पर ही होगी।

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चन्द्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई पूरी कर 18 अप्रैल, 2024 को आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिसे सोमवार को सुनाया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व न्यायाधीश मोहित कुमार शाह की एकलपीठ ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रकाशित विज्ञापन पर ही की जाएगी।

क्या है मामला?

याचिकाकर्ताओं की तरफ से अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव एवं रौशन ने दलील दी थी कि उक्त रिक्तियों का विज्ञापन 28 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया था, जिसमे यह स्पष्ट था कि चयन हेतु बिहार महिला स्वास्थ कार्यकर्ता (एएनएम) नियमावली 2018 की शर्तें लागू होगी।

उन्होंने बताया कि इस नियमावली के तहत 100 अंकों की प्रतियोगिता में 60 प्रतिशत अधिभारित अंक एएनएम की पढ़ाई के प्राप्तांक से होगी। शेष अंक प्रैक्टिकल एवं उच्च शिक्षा पर आधारित मिलनी थी।

याचिकाकर्ताओं ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया और उपरोक्त 60 प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट अंक सभी अभ्यर्थियों का चयन करने वाली आयोग के वेबसाइट पर अपलोड भी हो चुका था। सरकार द्वारा 29 सितंबर 2023 को नई सेवा शर्त नियमावली के तहत एएनएम के चयन हेतु बदले हुए प्रविधानों को लागू कर दिया था।

नई सेवा नियमावली के तहत स्वास्थ्य विभाग ने एक चिट्ठी जारी कर सूचित किया कि उपरोक्त 60 प्रतिशत अंक को अब प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित के जरिए अर्जित करना होगा जिसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी।

दलीलों को सुनते हुए एकलपीठ ने अपने फैसले में कहा था कि रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रकाशित विज्ञापन पर ही की जाएगी। राज्य सरकार की अपील खारिज करते हुए खंडपीठ ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Anm Bharti: पटना हाई कोर्ट ने 10,709 रिक्त एएनएम पदों की भर्ती मामले पर सुरक्षित रखा फैसला

ये भी पढ़ें- JDU-BSP को झटका! चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'

Categories: Bihar News

JDU-BSP को झटका! चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'

April 29, 2024 - 7:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के मौसम में एक पार्टी छोड़ दूसरे में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। सोमवार को राजद कार्यालय में एक मिलन समारोह में जदयू, बसपा सहित विभिन्न दल के नेताओं और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

दल की सदस्यता लेने वाले नेताओं को राजद का प्रतीक चिह्न गमछा और सदस्यता रसीद देकर स्वागत किया गया।

इन नेताओं ने थामा लालू का 'लालेटन'

जिन नेताओं ने राजद की सदस्यता ली उनमें पूर्व जिला पार्षद कैमूर सिद्धेश्वर कुशवाहा, जदयू नेता राजनाथ सिंह कुशवाहा, रामेश्वर शर्मा, बसपा नेता संतोष कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य हरिद्वार सिंह कुशवाहा ललन सिंह कुशवाहा समेत दर्जन भर दूसरे नेता प्रमुख हैं।

'राजद सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है'

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, राजद सभी वर्गों और लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है।

कार्यक्रम में फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, इस बार अपने ही विधायक को बोल दी ये बात

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री की जुबान फिसल गई...', PM Modi के इस बयान पर तेजस्वी ने ली चुटकी

Categories: Bihar News

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा

April 29, 2024 - 4:12pm

जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced 2024 Registration राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन की परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी आगामी सात मई तक जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए एनटीए की वेबसाइट पर पारूप जारी कर दिया गया है। इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास को सौंपी गई है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दस मई तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

26 मई को आयोजित होगी परीक्षा

जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 26 मई को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा 2.30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी को दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्ट नौ जून को एनटीए जारी कर देगा।

बिहार में नौ शहरों में हो सकती एडवांस की परीक्षा

बिहार में जेईई एडवांस की परीक्षा नौ शहरों में हो सकती है। बिहार में पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं सासाराम में परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ें- JEE Main 2024 Topper: किसान के बेटे ने जेईई-मेन में हासिल की शीर्ष रैंक, IIT बांबे में पढ़ने की है चाहत

Categories: Bihar News

पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल

April 29, 2024 - 4:04pm

जागरण टीम, पटना/गया। Patna To Surat And Ratlam Train भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पटना से सूरत एवं रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना से सूरत के लिए 2 मई को स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन पटना से 14 बजे रवाना होगी, जो आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए दूसरे दिन सूरत पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना से रतलाम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 29 अप्रैल को पटना से रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन पटना से 14 बजे रवाना होगी, जो आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे। रेलवे ने दानापुर से उधना के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन 30 अप्रैल को दानापुर से 14.35 बजे रवाना होगी। जो आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए उधना तक जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13 एवं द्वितीय श्रेणी के 6 कोच लगाये जाएंगे।

गोमो, कोडरमा व गया के रास्ते पुरी-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा व सुगम आवागमन के लिए गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी- आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

धनबाद मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार बताया कि गाड़ी संख्या 08481/ 08482 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल भुवनेश्वर- कटक- चांडिल- मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर- टुंडला के रास्ते समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 13.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी। 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 14.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं बुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08482 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 07.22 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं गुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी।

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

ये भी पढ़ें- Mithila Express की भीड़ को कम करेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली, बांद्रा और उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar