Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 39 min ago

Bihar Politics: लालू ने पीएम मोदी को पढ़ाया हिंदी का पाठ, कहा- सात चरण जाते-जाते प्रधानमंत्री की लिस्ट में...

May 3, 2024 - 1:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार में चुनावों की सरगर्मी के बीच लालू प्रसाद भी लगातार सक्रिय हैं और अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार में जुटे हैं। शुक्रवार को लालू प्रसाद ने अपने एक्स मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री को हिंदी का पाठ पढ़ाने के प्रयास किए।

लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं।

पीएम मोदी की लिस्ट में पाकिस्तान, श्मशान से लेकर कई शब्द

लेकिन प्रधानमंत्री जी का पसंदीदा शब्द पाकिस्तान, श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र और गाय-भैंस हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है। सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं।

पीएम मोदी कई शब्द भूल गए: लालू यादव

लालू यादव (Lalu Yadav) ने चुटकी लेते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि शब्द भूल गए है। यह पहला मौका नहीं है जब लालू प्रसाद ने सीधे-सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने तेवर दिखाए हैं। इसके पहले भी वे अलग-अलग मौकों पर उनके प्रति अपनी नाराजगी उनकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा था कि इसी महान ग्रंथ संविधान को भाजपा और मोदी मिल कर नष्ट करना चाहती हैं। संविधान खत्म कर ये भाजपाई देश के दलितों और वंचितों को गुलाम बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व DGP ने RJD से दे दिया इस्तीफा; कांग्रेस का थाम लिया हाथ

Chirag Paswan: भरी सभा में चाचा और चचेरे भाई पर बरस पड़े चिराग पासवान, क्या आरोप बर्दाश्त करेंगे पशुपति पारस?

Categories: Bihar News

Bihar Election 2024: 5 लोकसभा सीटों पर 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के इतने मतदाता करेंगे मतदान, जानें कुल वोटर्स की संख्या

May 3, 2024 - 12:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराने की तैयारियां अंतिम चरण में है। 18वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में कुल 9848 बूथों पर मतदान कराया जाएगा।

तीसरे चरण में कुल 54 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है जिसमें 51 पुरुष एवं तीन महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी सुपौल लोकसभा क्षेत्र में हैं, तो सबसे कम आठ प्रत्याशी मधेपुरा संसदीय सीट पर हैं।

इसके अलावा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी एवं अररिया लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

मतदाताओं की कुल संख्या

तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है।

इसमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष मतदाता, 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता एवं 322 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण में 100 वर्ष से अधिक आयु के 2716 मतदाता हैं जबकि पहली बार मत डालने वाले मतदाताओं की संख्या एक लाख 45 हजार 482 है।

5039 बूथों की होगी लाइव वेबकास्टिंग

तीसरे चरण के मतदान में 11818 बैलेट यूनिट, 11818 कंट्रोल यूनिट एवं 12861 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। इस चरण में प्रति बूथ 1001 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है।

तीसरे चरण में 32 बूथों का प्रबंधन महिलाएं करेंगी। वहीं, 45 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। तीसरे चरण में कुल 5039 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

ये भी पढे़ं-

Bihar Election: रिश्तेदारी के बहाने वोटरों को रिझाने की कोशिश, पकड़ में नहीं आ रहा मतदाता; टेंशन में उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: इस देश के नागरिक भी भारत में आकर करते हैं मतदान, क्यों मिला है यह अधिकार?

Categories: Bihar News

Bihar News: तत्कालीन न्यायाधीश व उनकी पत्नी के खिलाफ FIR रद करने से कोर्ट का इंकार, होम गार्ड की हत्या से जुड़ा है मामला

May 3, 2024 - 11:43am

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने खगडिया परिवार न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश राज कुमार एवं उनकी पत्नी के खिलाफ अपने ही होम गार्ड की कथित हत्या मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी निरस्त करने से इंकार कर दिया है।

न्यायाधीश बिबेक चौधरी की एकलपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज प्राथमिकी, केस डायरी, मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज देखने से यह स्पष्ट होता है कि अभियुक्त दंपत्ति के खिलाफ प्रथम दृष्टया का अपराधिक मामला बनता है।

होम गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

न्यायाधीश ने कहा कि सबूतों की सच्चाई और आरोपियों की अपराध में संलिप्तता मुकदमे के ट्रायल होने से ही निर्धारण हो सकता है। इसलिए ऐसी परिस्थिति में प्राथमिकी को निरस्त नहीं किया जा सकता है।

इस घटना में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आारोपी न्यायिक पदाधिकारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कर अपने ही होम गार्ड वीरेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एसपी को दी गई जानकारी

इसमें कहा गया कि पहली फरवरी की सुबह जब वे सुबह सैर कर अपने आवासीय क्वॉर्टर लौटे तो देखा की उनके घर का गेट खुला है। इस पर उनकी गार्ड से कहा-सुनी हो गई।

होम गार्ड ने अपनी बंदूक न्यायिक अफसर पर तान दी। तब होम गार्ड से बंदूक छीन कर न्यायिक अफसर ने खगडिया एसपी इसकी जानकारी दी।

पटना हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद खगडिया थाने में किया बयान दर्ज

दूसरी प्राथमिकी में होमगार्ड की संदिध हालात से हुई मौत के सिलसिले में उनके बेटे गौतम द्वारा की गई। पटना हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 23 फरवरी 2022 को खगडिया थाना में वीरेंद्र सिंह के बेटे द्वारा बयान दर्ज किया गया।

पिटाई के बाद पीड़ित को हुई थी खून की उल्टी

बयान में कहा गया सुबह झाडू-पोछा नहीं लगाने की वजह से होमगार्ड को आरोपी न्यायिक अफसर और उनकी पत्नी ने बुरी तरह से मारा, जिसके बाद पीड़ित होम गार्ड जवान को खून की उल्टी हुई। 

अस्पताल ले जाने के बाद उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया जहां वीरेंद्र के इलाजरत रहते हुए 14 फरवरी 2022 को मौत हो गई।

खोपड़ी में मिले चोट के निशान

प्राथमिकी को दर्ज करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के न्याय निर्देश के आलोक में खगड़िया पुलिस ने तत्कालीन जिला न्यायाधीश से संपर्क करते हुए पटना हाई कोर्ट प्रशासन से आरोपी न्यायिक अफसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति भी ली गई थी।

वीरेंद्र की मौत के तीन महीने बाद खगडिया थाना कांड संख्या 157/2022 में हत्या कांड की सजा ( दफा 302) भी पुलिस ने जोड़ा क्योंकि चिकित्सकों की राय में वीरेंद्र की सीटी स्कैन में उसके खोपड़ी में चोट के निशान मिले थे।

ये भी पढ़ें-

Bihar News: बिहार के छपरा में सुबह-सुबह फायरिंग, टहलने निकले युवक के सीने में उतारी गोली; परिवार में मचा कोहराम

Bihar Sharif News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, बदमाशों ने की 25 राउंड फायरिंग; इस बात पर मचा बवाल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू के साले साधु यादव की मुश्किलें बढ़ीं, 23 वर्ष पुराने मामले में करना होगा सरेंडर

May 3, 2024 - 10:27am

 राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi: लालू प्रसाद यादव के साले व पूर्व विधायक साधु यादव को 23 वर्ष पुराने मामले में सरेंडर करना होगा। न्यायाधीश संदीप कुमार की खंडपीठ ने साधु की क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें सरेंडर करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि 30 मई 2022 को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने वर्ष 2001 के मामले में उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई थी।

साधु यादव पर लगे हैं कई गंभीर आरोप

वर्ष 2001 के जनवरी में साधु यादव (Sadhu Yadav) पर संयुक्त परिवहन कार्यालय में अधिकरियों पर गोली चलाकर दहशत फैलाने, रंगदारी न देने पर मारपीट करने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने साधु यादव को दोषी पाते हुए तीन साल कैद की सजा सुनाई थी। साथ ही उन्हें प्रोविजिनल बेल भी दे दिया था।

क्या कहता है कानून

कानून के अनुसार तीन साल या इससे कम की सजा मिलने पर साथ में ही प्रोविजिनल बेल दे दी जाती है। बेल को कंफर्म करने के लिए साधु यादव द्वारा एक महीने के अंदर डिस्ट्रिक्ट जज के समक्ष अपील याचिका दायर की गई।

लंबी सुनवाई के बाद डिस्ट्रिक्ट जज ने उन्हें राहत देने से इनकार करते हुए उनकी अपील याचिका भी ख़ारिज कर दी थी जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पटना हाई कोर्ट रूल्स के मुताबिक सरेंडर स्लिप दायर करने के बाद ही हाई कोर्ट मामले पर सुनवाई कर सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व DGP ने RJD से दे दिया इस्तीफा; कांग्रेस का थाम लिया हाथ

Chirag Paswan: भरी सभा में चाचा और चचेरे भाई पर बरस पड़े चिराग पासवान, क्या आरोप बर्दाश्त करेंगे पशुपति पारस?

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, 8 जिलों में चलेगी भीषण 'लू'; अलर्ट जारी

May 3, 2024 - 7:51am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: मई में दो तरह के मौसम होगा। एक ओर जहां गर्म दिन रहने के साथ अधिसंख्य भागों में लू हीट (वेव) का प्रभाव रहेगा तो दूसरी ओर हीट वेव के साथ सामान्य वर्षा होगी। मई के पहले सप्ताह में मौसम सामान्य बना रहेगा। कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। दूसरे सप्ताह के अंत और तीसरे सप्ताह की शुुरूआत में मौसम परिवर्तन होगा।

मौसम शुष्क होने के साथ पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक व लू हीट वेव भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से मई में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है। वहीं, कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहने के आसार है। बिहार के साथ झारखंड, ओडिशा, पश्विम बंगाल में गर्म हवा चलेगी। इसके कारण अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी।

इन 10 जिलों में बारिश के आसार

5 मई के बाद उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। वहीं, दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर,जमुई व खगड़िया में भी छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं।

8 जिलों में लू को लेकर चेतावनी (Heat Wave in Bihar)

Bihar News: गुरुवार को पटना समेत आसपास इलाकों का मौसम बीते दिनों की तुलना में सामान्य बना रहा। हवा का प्रवाह कम होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। तीन दिनों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट के साथ 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 30 अप्रैल को पटना का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

शेखपुरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा

गुरुवार को 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहने के साथ यहां हीट वेव लू का प्रभाव बना रहा। जबकि, अन्य स्थानों पर गर्म दिन रहा। राजधानी समेत आसपास इलाकों का मौसम शुक्रवार को गर्म रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के आठ जिलों में लू (हीट वेव) की चेतावनी है।

2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी

प्रदेश के सुपौल, अररिया में भीषण उष्ण लहर को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, भागलपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया व बांका जिले में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को दोपहर के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। गुरुवार को भोजपुर, पूसा, जीरादेई को छोड़कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

वहीं, पांच मई के बाद मौसम में बदलाव के आसार है। छह मई से आठ मई के दौरान पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी है। पांच व छह मई को तेज हवा का प्रवाह जारी रहेगा। इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान  

शहर  अधिकतम   न्यूनतम

पटना   38.3           26.2

गया    39.0            22.0

भागलपुर 39.2        24.9

मुजफ्फरपुर 36.6     25.3

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व DGP ने RJD से दे दिया इस्तीफा; कांग्रेस का थाम लिया हाथ

Chirag Paswan: भरी सभा में चाचा और चचेरे भाई पर बरस पड़े चिराग पासवान, क्या आरोप बर्दाश्त करेंगे पशुपति पारस?

Categories: Bihar News

'डरते नहीं...', मुकेश सहनी ने क्यों कहा ऐसा? दावा- तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार को गुजरात से बेहतर बनाएंगे

May 2, 2024 - 10:55pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। Bihar Political News In Hindi : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने दावा किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ मिलकर वे बिहार को गुजरात से बेहतर बनाएंगे।

वे गुरुवार को खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, झंझारपुर और सुपौल में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।

बिहार के लोग डरते नहीं : मुकेश

मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के लिए संकेत करते हुए कहा कि हम दोनों नेताओं ने मिलकर भाजपा वालों का बैंड बजाकर रखा है। भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है।

इस वजह से भाजपा के प्रधानमंत्री सुरक्षा वापस लेकर डराना चाहते हैं, लेकिन वे जान लें कि बिहार के लोग डरते नहीं संघर्ष करते हैं।

बता दें कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni Security) की बीते रोज वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इसी संबंध में उन्होंने यह बात कही। यहां पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई है। आज भाजपा गरीबों गुलाम बनाकर रखना चाहती है। उनकी सोच अमीर को अमीर बनाए रखने की तथा गरीब को गरीब बनाए रखने की है।

लोकतंत्र में जनता मालिक : सहनी

सहनी ने यह भी कहा कि दस साल पहले मोदी जी ने युवाओं, किसानों, गरीबों के लिए कई वादे किए थे, लेकिन आज एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

आज गरीब और गरीब होता जा रहा है। आज जब चुनाव के बीच जब भी मोदी आते हैं तो मंदिर, मस्जिद की बात करते हैं।

रोजगार, महंगाई जो मूल मुद्दा है, उस पर बात नहीं करते। वे खुद को राजा-महाराजा समझते हैं। परंतु वे भूल गए हैं कि लोकतंत्र में जनता मालिक है।

उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को हटाने की अपील करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की बात कही।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने अब मोतिहारी सीट पर फाइनल किया कैंडिडेट का नाम, इस कद्दावर नेता को बनाया उम्मीदवार

'RJD ने जब पीठ में खंजर घोंपा था, तब...', BJP नेता ने मुकेश सहनी को याद दिलाई पुरानी बात; लोगों से की ये अपील

Categories: Bihar News

BPSC News: बीपीएससी के लिए आवेदन करते समय कट गए ज्यादा रुपये, आज ही करें ये उपाय, वापस होंगे पूरे पैसे

May 2, 2024 - 9:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से विभिन्न विज्ञापनों के तहत ऑनलाइन आवेदन के क्रम में अभ्यर्थियों के पेमेंट होने के बाद किसी तकनीकी कारण से यदि उन्हें दोबारा पैसा भुगतान करना पड़ता है तो राशि वापस होगी।

इसके लिए आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना जारी की है। इसमें राशि वापस पाने का उपाय बताया गया है।

अभ्यर्थियों को बताया गया है कि आयोग की ओर से प्रकाशित विभिन्न विज्ञापनों के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों का पेमेंट होने के बाद भी उन्हें पुन: भुगतान करना पड़ता है।

इस संदर्भ में पेमेंट गेटवे सिस्टम में कार्यरत बैंक की ओर से सूचना दी गई कि पिछले भुगतान की राशि वापस पाने के लिए जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्य, इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट किया गया है, उसी बैंक के कस्टमर केयर के ईमेल आइडी पर चार्जबैक शब्द लिखते हुए डिस्प्यूट रेज करने के लिए ईमेल करेंगे।

इसमें अभ्यर्थी अपना ट्रांजक्शन आईडी-रेफरेंस नंबर एवं ट्रांजक्शन डेट का भी उल्लेख करेंगे। बताया जाता है राशि पाने के लिए अभ्यर्थी आयोग से लगातार संपर्क कर रहे थे। इसके बाद आयोग ने आवश्यक सूचना जारी की है।

बगैर सूचना के अनुपस्थित नौ शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा

गर्मी छुट्टी में मिशन दक्ष की चल रही कक्षा में बेगूसराय के विभिन्न विद्यालयों में 30 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओझा टोल में बीआरपी शुभम कुमार के निरीक्षण के क्रम में राजीव रंजन को अनुपस्थित पाया गया। कन्या प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर में मीना कुमारी केआरपी के द्वारा निरीक्षण के क्रम में कुमारी कुसुम, मीना कुमारी, सैफ आलम एवं पुष्पा कुमारी अनुपस्थित थीं।

मध्य विद्यालय नोनपुर में दिनेश प्रसाद सिंह बीआरपी के निरीक्षण के क्रम में प्रभा कुमारी, काजल कुमारी, बाबी कुमारी, सगुफ्ता परवीन को बगैर सूचना के अनुपस्थित पाया गया। इसकी सूचना बीईओ को दी गई।

तेघड़ा बीईओ राम उदय महतो ने सूचना पर इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में समय पर नहीं आने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मंच पर अचानक याद आ गए 'डायनासोर', कांग्रेस का नाम लेकर ले ली चुटकी

NEET UG Admit Card 2024: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी का प्रवेश पत्र, इस दिन होगी परीक्षा; गाइडलाइन जारी

Categories: Bihar News

BSUSC Assistant Professor: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर! असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

May 2, 2024 - 9:14pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) के माध्यम से राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए एक बार फिर से प्रक्रिया आरंभ की गई है।

आयोग की ओर से पूर्व से आवेदन किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आवश्यक प्रक्रिया आरंभ किया गया है। आयोग की ओर से गणित, बांग्ला व उर्दू विषय के लिए योग्य व अयोग्य की सूची जारी करते हुए तय समय सीमा के भीतर अभ्यर्थियों से कागजात मांगे गए है।

उर्दू विषय में 1442 ऑनलाइन आवेदन

उर्दू विषय में 1442 ऑनलाइन आवेदन आएं थे। इसमें 165 अभ्यर्थियों के आवेदन की हार्ड कॉपी नहीं मिले। इसके बाद आयोग की ओर से 1277 आवेदन की संवीक्षा की गई। इसमें 1143 आवेदकों का आवेदन स्वीकृत किया गया।

इनकी औपबंधिक सूची जारी की गई है। दो सौ 99 अभ्यर्थियों को अनर्हित पाया गया है। योग्य अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र या अन्य शर्तों के वांटिंग की स्थिति में 15 मई तक आयोग को आनलाइन रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।

गणित विषय में 2384 आवेदन

गणित विषय में 2384 आवेदन आयोग को मिले। इनमें 243 अभ्यर्थियों के आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग को नहीं मिले। इसके बाद 2141 अभ्यर्थियों की जांच हुई। इसमें 1925 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से आवेदन की स्वीकृति दी गई। जिन अभ्यर्थियों के कागजात व अन्य चीजें मांगी गई है, उनके लिए 15 मई की शाम पांच बजे तक समय निर्धारित किया गया है।

बांग्ला विषय में 443 आवेदन

बांग्ला विषय में आयोग को 443 आवेदन मिले। इनमें 63 की हार्ड कापी नहीं मिली। इसके जांच में 380 अभ्यर्थियों की जांच हुई। इसमें 355 को औपबंधिक रूप से स्वीकृति देते हुए कागजात 15 मई की शाम पांच बजे तक आयोग को जमा करने को कहा गया है।ॉ

यह भी पढ़ें: 'लालू यादव ने करोड़ों रुपये लेकर...' इस नेता के बयान से बिहार में मचेगा सियासी बवाल!

चिराग पासवान के सामने शशि स्वराज, रोहिणी आचार्य के खिलाफ अविनाश कुमार; बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Categories: Bihar News

Extramarital Affair: दूसरी महिला के साथ रहता था SSB जवान, फिर हुआ बर्खास्त; अब High Court ने सुनाया ये फैसला

May 2, 2024 - 8:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna High Court पत्नी एवं दो नाबालिग बच्चियों को छोड़ दूसरी लड़की के साथ रहने वाले एसएसबी जवान की नौकरी बर्खास्तगी आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए पटना हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। न्यायाधीश डॉ. अंशुमान की एकलपीठ ने मुख्तार अहमद उर्फ मुख्तार अली की याचिका पर सुनवाई की।

कोर्ट को बताया कि गया कि याचिकाकर्ता की पत्नी रुखसाना खातून ने बगहा एसएसबी कमांडेंट को एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि ढाई साल पहले उसकी शादी आवेदक से हुई थी। दो बच्ची भी हुई, लेकिन उसे बच्चों के साथ मायके में छोड़ दिया गया। यहां तक कि खर्च भी नहीं दे रहे हैं।

उनका कहना था कि शिकायत पर जांच की गई और उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आवेदक ने नोटिस का जबाब भी दिया। इसके बाद कोर्ट आफ इन्क्वायरी शुरू की गई। इसने आवेदक को बगैर सूचना दिये दूसरी लड़की के साथ शादी करने और दूसरी लड़की के साथ रहने की सूचना नहीं देने का दोषी करार दिया।

प्रति माह 8 हजार रुपये देने थे

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की रिपोर्ट के बाद कमांडेंट ने प्रत्येक माह आठ हजार रुपये पत्नी को देने का आदेश दिया। उनका कहना था कि अधिकारियों के दवाब में आवेदक ने स्वीकार किया कि उसने दूसरी शादी की है। जबकि दूसरी शादी का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया।

उनका कहना था कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने शिकायत की थी। आवेदक पत्नी के साथ रहने को तैयार है और दूसरी शादी नहीं किये जाने को लेकर अपना बयान दर्ज कराने को राजी हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट आफ इनक्वायरी ने सही तथ्यों का अवलोकन किए बगैर सही जानकारी छिपाने के आरोप में उसे बर्खास्त कर दिया।

हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

केंद्र सरकार के अधिवक्ता ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आवेदक के जबाब और कोर्ट आफ इन्क्वायरी की रिपोर्ट के बाद ही आवेदक को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। इस पर हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील को नामंजूर करते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान के सामने शशि स्वराज, रोहिणी आचार्य के खिलाफ अविनाश कुमार; BSP ने जारी की Candidate List

ये भी पढ़ें- Patna High Court ने नीतीश सरकार को लगाई फटकार, कहा- उनकी आंखें तब खुलती हैं जब...

Categories: Bihar News

चिराग पासवान के सामने शशि स्वराज, रोहिणी आचार्य के खिलाफ अविनाश कुमार; BSP ने जारी की Candidate List

May 2, 2024 - 8:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। BSP Candidates List बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पांचवे, छठे और सातवें चरण के अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी सचिव गौतम प्रसाद खरवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बसपा ने जिन उम्मीदवारों के नाम जारी किए उनमें बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, जहानाबाद से पूर्व सांसद और हाल ही में बसपा की सदस्यता लेने वाले डॉ. अरुण कुमार, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, वैशाली से शंभू कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार और मुजफ्फरपुर से डॉ. विजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इनके अलावा, सारण से पार्टी ने डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर सुरक्षित सीट से शशि स्वराज, पू. चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजयेंद्र ठाकुर को पार्टी सिंबल देकर मैदान पर उतारा है।

लोकसभा चुनाव में हार के भय से लालू परिवार खो चुका है आपा: उमेश

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव मे हार के भय से लालू परिवार अपना आपा खो चुका है। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह की बयानबाजी की है वह आपत्तिजनक है।

'असंवेदनशील बयानबाजी हो रही है'

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार और राजद परिवार की ओर से आए दिन जिस तरह से अमर्यादित और असंवेदनशील बयानबाजी हो रही है वह निश्चित ही उनकी बौखलाहट को प्रदर्शित करता है। राजनीति में अपने प्रतिद्वंद्वी को लेकर इस तरह के आचरण को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, विपक्ष की ओर से हो रही बयानबाजी में शिक्षा और संस्कार दोनों का अभाव दिखाई पड़ता है। प्रधानमंत्री के बारे मे अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों को बिहार और देश की जनता चार जून को सबक सीखाने का मन बना चुकी है।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'लालू यादव लड़ रहे चुनाव...', Rohini Acharya की सीट पर सियासत तेज; इस नेता का दावा

ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi: 'सोनिया गांधी के स्विच के बिना...', अब ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी; मंच पर मौजूद थे रूडी

Categories: Bihar News

NEET UG Admit Card 2024: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी का प्रवेश पत्र, इस दिन होगी परीक्षा; गाइडलाइन जारी

May 2, 2024 - 8:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। परीक्षा पांच मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे के बीच होगी।

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1:30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। 1:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मे दर्शाये गये रिपोर्टिंग समय पर ही उपस्थित होना है।

जिन परीक्षार्थियों का सेंटर अपने शहर से बाहर है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कम-से-कम एक दिन पहले परीक्षा स्थल का स्थान देख लें ताकि परीक्षा के दिन वे निर्धारित समय से पहुंच जाएं। उन्हें वहां किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। राज्यभर से 1.39 लाख परीक्षार्थी नीट में शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हाफ शर्ट में आना होगा

परीक्षार्थियों को परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पैंट पहन सकते हैं। परंतु शर्ट में कोई मेटल का बटन नहीं होना चाहिए। छात्र हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। फुल शर्ट न पहन कर जाएं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। इनमें से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। सामान्य स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं।

आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है। परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है तो उसे 11:30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा।

नीट से मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी में मिलेगा प्रवेश

नीट के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में करीब दो लाख 10 हजार सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे। परीक्षा के लिए 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जो कि अब तक की पूर्व में हुई परीक्षा में सर्वाधिक संख्या है।

यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145 ,बीडीएस के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाइएमएस, बीयूएमएस,) तथा बीवीएससी की 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए होगी।

परीक्षार्थी को अपने साथ एक पहचान पत्र लाना होगा

परीक्षार्थी ओरिजिनल आइडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमेंट के द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, ओरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लाना है।

आधार कार्ड को एनटीए ने ओरिजिनल आइडी के रूप मे प्रमुखता दी है। इनकी फोटोकॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र लाने होंगे। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस नहीं ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NEET UG Admit Card 2024: इस लिंक से करें नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड, इस रविवार होनी है मेडिकल प्रवेश परीक्षा

ये भी पढ़ें- NEET UG Admit Card 2024: जारी हुए नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'लालू यादव ने करोड़ों रुपये लेकर...' इस नेता के बयान से बिहार में मचेगा सियासी बवाल!

May 2, 2024 - 8:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने राजद प्रमुख लालू यादव कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू परिवार का राजनीतिक में आने का मकसद जनता की सेवा नहीं, बल्कि मेवा खाना है। लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरियां भरीं।

प्रभाकर मिश्र ने आरोप लगाया कि कांति सिंह ने यूपीए-1 शासन के दौरान केंद्र में मंत्री बनने के लिए लालू प्रसाद के बेटों को बहुमूल्य जमीन और तीन मंजिला भवन सौंपी थी।

उन्होंने कहा कि लालू यादव ने राजनीति का बाजारीकरण किया। एक तरफ करोड़ों रुपये लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के टिकट बेचे। वहीं, दूसरी तरफ मंत्री बनाने के एवज भी मोटी उगाही की।

मिश्र ने कहा राजनीति में लालू परिवार तालाब की उस मछली की तरह है, जो अपनी हरकत से पूरे तालाब को गंद कर देती है।

भाई-बहन की जोड़ी PM पर कर रहे अनर्गल बयानबाजी: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में आइएनडीआइए नहीं, बल्कि राजद परिवार चुनाव लड़ रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि चुनावी सभाओं में कांग्रेस और वाम के न तो कोई बडे़ चेहरे नजर आ रहे हैं और न ही कोई स्थानीय नेता ही मंच साझा करते नजर आ रहे हैं।

मंगल पांडेय ने कहा कि चुनाव प्रचार में एक ओर जहां परिवार के मुखिया लालू प्रसाद कमान संभाले हुए हैं, वहीं उनके एक पुत्र और दो पुत्री ही घूम-घूम कर आइएनडीआइए के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। यही नहीं बड़े पुत्र भी परिदृश्य से बाहर हैं।

पांडेय ने कहा कि अब तक के चुनावी सभाओं में शायद ही कांग्रेस और वाम के कोई नेता नजर आएं हों। लालू परिवार के भाई-बहन की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन जनता 2019 की तरह ही इस बार भी इन परिवारवादी पार्टियों के झांसे में आने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh: राजनाथ को मंच पर अचानक याद आ गए 'डायनासोर', कांग्रेस का नाम लेकर ले ली चुटकी

Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव बताएं कि उनके माता-पिता...', पूर्व डिप्टी सीएम पर JDU का बड़ा हमला

Categories: Bihar News

Patna Railway Station: पटना जंक्शन के पार्किंग एरिया में बेहतर होगी व्यवस्था, खुलेगा विशेष टिकट काउंटर

May 2, 2024 - 7:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन पर तैयार किए गए नए पार्किंग स्थल पर अब यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर की जाएगी। यहां पर अधिक से अधिक यात्री पार्किंग करें, इसके लिए रेलवे की ओर से अभियान तेज कर दिया गया है। रेलवे की ओर से अब यहीं पर टिकट की व्यवस्था की जाएगी।

यात्रियों को टिकट के लिए अब यहां-वहां दौड़ना नहीं होगा। जीपीओ गोलंबर से नए पार्किंग स्थल में प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इस पार्किंग स्थल से यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चले जाएंगे। वे जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक शौचालय, पेयजल आदि का उपयोग कर सकेंगे।

पार्किंग से प्लेटफॉर्म पर जाना बेहद आसान

पटना जंक्शन के निदेशक अरूण कुमार का कहना है कि नए पार्किंग स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां पर अधिक से अधिक वाहनों की पार्किंग की जाएगी। साथ ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में भी कोई असुविधा नहीं होगी।

वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पुराने पार्किंग स्थल पर फिलहाल वाहनों का पार्किंग जारी रहेगी। परंतु यात्री भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो नये पार्किंग स्थल का उपयोग कर सकते हैं। यहां आना और यहां से निकलना काफी आसान है।

खासकर राजधानी के नेहरू पथ से आनेवाले यात्री डाक बंगला चौराहा जाने के बजाए तारामंडल से ही जीपीओ गोलंबर होकर सीधे पार्किंग स्थल में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में उन्हें कहीं पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। धीरे-धीरे नये पार्किंग स्थल पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: राजद को वोट देने की धमकी देने वाला वीडियो वायरल, नशे की हालत में युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Patna To Delhi Train: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

Categories: Bihar News

Bihar News : धुंध में आपकी यात्रा सुरक्षित बनाएगी NIT पटना में तैयार डिवाइस, हर मौसम में करेगा काम

May 2, 2024 - 7:19pm

नलिनी रंजन, पटना। जाड़े में चाहे जितनी भी धुंध हो, आपका वाहन एक किलोमीटर आगे तक चीजों के बारे में आपको सूचित कर सफर सुरक्षित बनाएगा।

इसके अतिरिक्त यह डिवाइस वायुयान की सही लोकेशन बताने, टोल कलेक्शन के साथ-साथ सेटेलाइट बेस्ड ट्रैकिंग में उपयोग में लाया जा सकता है।

यह विशेष डिवाइस राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने तैयार की है, जो कम दृश्यता में भी कार व अन्य ऑटोमेटिक वाहनों के सुरक्षित परिचालन में कारगर होगा।

होलोग्राफिक मेटासर्फेस फार वीम स्टियरिंग डिवाइस।

इस डिवाइस का पेटेंट भी ग्रांट हो चुका है। अब इसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ वार्ता चल रही है। शीघ्र ही इसका उपयोग वाहनों में हो सकेगा।

इस होलोग्राफिक मेटासर्फेस फार वीम स्टियरिंग डिवाइस को एनआइटी निदेशक प्रो. पीके जैन के निर्देशन में इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के डा. मनपूरन महतो ने तैयार किया है।

यह हर मौसम में कार्य करेगा। इसकी डिजाइन रेडियोफ्रिक्वेंसी बेस्ड (आरएफ) है। इसे एनआइटी के लैब में सत्यापित किया गया है।

वर्तमान में लिडार डिवाइस का हो रहा उपयोग

एनआईटी के रिसर्च नोडल अधिकारी डा. अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में ऑटोमेटेड कार में जिस डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है, वह लिडार तकनीक पर आधारित है।

यह पूरी तरह लाइट के आधार पर कार्य करता है। इसके साथ धुंध व अंधेरे में कार्य करने में परेशानी होती है। लेकिन, वीम स्टियरिंग डिवाइस हर मौसम में बेहतर कार्य करेगा।

एनआईटी पटना।

यह ऑटोमेटिक कार को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह इमेजिंग का कार्य करता है। यह एक किलोमीटर तक की दूरी की वस्तुओं या अवरोधों की पहचान कर सकता है।

डा. मनपूरन महतो (बाएं), प्रो. पीके जैन (दाएं), एनआइटी पटना।

इसका लैब टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसका पेटेंट स्वीकार किया गया है। प्रो. मनपूरन महतो ने बताया कि वर्ष 2021 में इसकी निर्माण प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसे वर्ष 2022 के अंत में पूरा कर लिया गया।

इसके बाद पेटेंट प्रक्रिया पूरी की गई। फरवरी 2024 के अंत में इसका पेटेंट ग्रांट किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में बीटेक के विद्यार्थी राजा बाबू, सहायक प्राध्यापक राजन अग्रहरी ने सहयोग दिया है।

होलोग्राफिक मेटासर्फेस फार वीम स्टियरिंग डिवाइस का उपयोग।

यह भी पढ़ें

Patna Railway Station: पटना जंक्शन के पार्किंग एरिया में बेहतर होगी व्यवस्था, खुलेगा विशेष टिकट काउंटर

Patna To Delhi Train: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव बताएं कि उनके माता-पिता...', पूर्व डिप्टी सीएम पर JDU का बड़ा हमला

May 2, 2024 - 7:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्टों ने गुरुवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव यह बताएं कि उनके माता-पिता के शासन काल में दलितों, पिछड़ों व अतिपिछड़ों की भलाई के लिए कौन सा काम किया गया? जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, मीडिया पैनलिस्ट मनोरंजन गिरि, प्रतिभा सिंह व हुलेश मांझी मौजूद थे।

जदयू नेताओं ने कहा कि चरवाहा विद्यालय खोलकर लालू प्रसाद ने दलित, पिछड़े व अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को चरवाहा बनाया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्हें शिक्षा व रोजगार दिया।

जदयू नेताओं ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में शिक्षा को गर्त में मिलाने का काम किया गया। उनके शासनकाल में 113 चरवाहा विद्यालय खोले गए। नीतीश कुमार के शासनकाल में नए-नए मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक खोले जा रहे हैं। दरअसल, लालू प्रसाद ने समाज के कमजोर वर्गों का भला नहीं चाहा। हमेश उन्हें पिछड़ेपन के अंधेरे में ढकेलकर उन्हें अपना वोट बैंक बनाने का काम किया।

राहुल गांधी व तेजस्वी में झूठ बोलने की जंग चल रही : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस व राजद के युवराज राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के बीच झूठ बोलने की जंग छिड़ी हुई है। राहुल गांधी जहां संविधान पर गला फाड़ रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव नौकरी और आरक्षण पर झूठ बोल रहे हैं। वास्तव में दोनों सत्ता के लालच में बौखलाहट के शिकार हो चुके हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि वास्तव में यह दोनों सत्ता के लालच में बौखलाहट के शिकार हो चुके हैं। जिस सच्चाई को बिहार का एक-एक बच्चा जानता है उस पर भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को यह पता होना चाहिए कि एनडीए के किसी भी प्रमुख नेता ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है। वहीं राहल गांधी के पिता राजीव गांधी ने ही संविधान बदलने का बयान दिया था। तेजस्वी यादव से उन्होंने यह सवाल किया कि उनके माता-पिता ने कितने वर्गों को आरक्षण दिया है?

ये भी पढ़ें- JP Nadda ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, PM Modi का नाम लेकर दे दी गारंटी!

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: क्या नीतीश कुमार फिर कभी महागठबंधन में जाएंगे? बिहार CM का इरादा एकदम साफ

Categories: Bihar News

Patna To Delhi Train: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

May 2, 2024 - 6:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna To Delhi Train पूर्व मध्य रेलवे की पहल पर तीन मई यानी शुक्रवार को पटना से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन पटना से प्रस्थान कर आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे यात्रियों को दिल्ली जाने में काफी सुविधा हो सकती है।

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से पहल की गई है।

पटना-मोकामा एवं किउल-गया पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव

रेलवे की ओर से पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन छह मई से बख्तियारपुर में 6.33 में पहुंचेगी और वहां से 6.35 में प्रस्थान कर जाएगी। यही ट्रेन 7.23 बजे मोर स्टेशन पहुंचेगी जो 7.24 बजे स्टेशन से प्रस्थान कर जाएगी।

वहीं, किउल-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन छह मई से किउल से 20.15 बजे के बजाय अब 20.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 21.49 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी तथा 21.51 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- गया से आनंद विहार और हावड़ा से गांधीधाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

ये भी पढ़ें- Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

Categories: Bihar News

Bihar Land News: अब जमीन मामलों का जल्द होगा निबटारा, नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम; 4 दिन के अंदर...

May 2, 2024 - 5:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने सभी डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) को सप्ताह में चार दिन न्यायिक कार्य करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश को लागू करने की जवाबदेही प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दी गई है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इन अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समय सीमा के भीतर निबटारे की गारंटी करें।

अपर मुख्य सचिव ने पिछले दिनों भूमि विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा की थी। इसमें पता चला कि लंबी सुनवाई के बावजूद अबतक सिर्फ 54.65 प्रतिशत मामलों का ही निबटारा हो पाया है।

समीक्षा में क्या बताया गया?

समीक्षा में बताया गया कि बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 के अनुसार डीसीएलआर के न्यायालय में भूमि विवाद की सुनवाई होती है। इस अधिनियम के तहत राज्य भर में 11628 मामले दायर किए गए। इनमें से मात्र 6355 मामलों का निबटारा किया गया। 5273 अब भी लंबित हैं। तीन महीने से अधिक समय से लंबित मामलों की संख्या 3373 है।

अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि यह स्थिति बताती है कि डीसीएलआर के स्तर पर भूमि विवाद अधिनियम के तहत संचालित न्यायालयों का कामकाज ठीक ढंग से नहीं चल रहा है। समय पर विवादों का निबटारा न होना निरीक्षण, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की कमी की ओर भी इशारा करता है।

डीसीएलआर को साफ साफ कहा गया है कि वे सप्ताह में चार दिन अपने न्यायालय में बैठें। प्राथमिकता के आधार पर उन मामलों का जल्द निबटारा करें, जो 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं।

जिलाधिकारियों को कहा गया है कि अधिनियम के अनुसार उन्हें मामलों के निबटारे की समीक्षा का दायित्व दिया गया है। वे इसका निर्वहन करें। इसी तरह प्रमंडलीय आयुक्तों की यह जिम्मेवारी है कि वे नियमित रूप से समीक्षा करें निर्धारित अवधि में न्याय निर्णय होता है या नहीं।वे आदेश के गुण-दोष की भी समीक्षा करें।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Mapi: जमीन मापी के लिए पहुंचे अधिकारियों से धक्का-मुक्की, लाठी-डंडा लेकर 10-15 लोगों ने...

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Mapi: जमीन मापी के लिए नहीं होगा राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट का इंतजार, सीओ लेंगे फैसला

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: 'मुंबई गए थे हीरो बनने, लेकिन...'; चिराग पासवान को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी

May 2, 2024 - 3:52pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Mukesh Sahani On Chirag Paswan लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। गुरुवार को जब हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ने नामांकन दाखिल किया तो मुकेश सहनी उनपर बरस पड़े।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग पासवान जी सोने की चम्मच लेकर जन्म लिए हैं। मुंबई गए थे हीरो बनने, वहां से फ्लॉप हो गए। खाली अपने आप को हनुमान बताते हैं और शेर का बच्चा कहते हैं।

'रामविलास पासवान को मानते हैं शेर का बच्चा'

सहनी ने आगे कहा, "हम शेरा का बच्चा रामविलास पासवान जी को मानते हैं। उनकी हम इज्जत करते हैं। आज भी हमारे ऑफिस में उनकी तस्वीर आपको दिख जाएगी। आज भी हम उनका भाषण सुनते हैं। हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है कि कोई शेर का बच्चा संसद में इस तरह से बोलते रहा है"।

'...चिराग अपने आप को हनुमान बोलते हैं'

मुकेश सहनी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि आप (चिराग पासवान) हनुमान बनकर घूम रहे हैं, आप पहले अपने पिताजी के बताए रास्ते पर चलिए। आपके पिताजी की पार्टी को खत्म करने वालों के पीछे-पीछे आप घूम रहे हैं, और अपने आप को हनुमान बोलते हैं।

सहनी ने कहा, "शेर का बच्चा तो रामविलास पासवान जी थे, अगर आपको शेर का बच्चा बनना है तो स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के रास्त पर चलिए। हम लोग तो रामविलास पासवान जी के बताए रास्ते पर चलते हैं। हम गरीब किसान की लड़ाई लड़ रहे हैं"।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 'भगवान राम' का लिया नाम और कांग्रेस पर फूट पड़े नड्डा, अफजल गुरु का भी कर दिया जिक्र

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani Security: हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, नीचे छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024: नारों के अकाल से जूझ रहा यह आम चुनाव, चुनावी जनसभाओं का समय भी हो रहा कम

May 2, 2024 - 2:53pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। इस बार का आम चुनाव नारों के अकाल से गुजर रहा है। तपती धूप में हो रही चुनावी जनसभाओं में भीड़ भी पूर्व के चुनावों की तुलना में कम है। मंच से नेता ही यह बात कह दे रहे हैं कि धूप की वजह से भीड़ कम है। तल्ख धूप का असर यह हुआ है कि चुनावी जनसभाओं का समय अपेक्षाकृत छोटा हो जा रहा है।

धूप में चुनावी सभा का दृश्य यह रहता है एक-दो छोटे टेंट लगा दिए जाते हैं। प्लास्टिक की कुछ कुर्सियां भी रहती हैं इसका कोई विशेष लाभ नहीं दिखता है। संबोधन को आए स्टार प्रचारक जल्दी-जल्दी अपनी बात खत्म कर दे रहे हैं। बामुश्किल दो स्टार प्रचारकों का संबोधन हो पाता है। इसकी कमी रोड शो के माध्यम से बहुत हद तक पूरी हो रही पर रोड शो में संबोधन नहीं हो पा रहा स्टार प्रचारकों को।

नए नारे की जगह पूर्व से चल रहे स्लोगन को ही मिल रहा कोरस

इस आम चुनाव में बिहार में चुनावी सभाएं हो रहीं उसमें पूर्व से चल रहे नारों को ही कोरस मिल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं का दृश्य यह है कि भीड़ पहले यह नारा लगाती है -देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया। इसके बाद जय श्री राम के नारे लगते हैं। मौज इस अंदाज में भी है कि जब जय श्रीराम का नारा लगता है तो कुछ लोग यह जोड़ डालते हैं कि बन जाएगा काम।

प्रधानमंत्री के मंच पर आने के बाद यह नारा लगता है-अबकी बार चार सौ पार। इसके अलावा भाजपा की चुनावी सभाओं में और कोई नारा नहीं चलता। चुनाव के दो चरण पूरे हो गए और तीसरा करीब है पर नए नारे नहीं दिख रहे।

मुख्यमंत्री की सभाओं में भी एक ही नारा- पूरा बिहार मेरा परिवार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में भी नए नारों की कमी है। एक बार मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट किया था कि पूरा बिहार मेरा परिवार। यह नारा ही मुख्यमंत्री की चुनावी सभाओं में चल रहा। वैसे मुख्यमंत्री के रोड शो में जदयू का थीम गीत जरूर बज रहा। यह मुख्य रूप से नीतीश कुमार के शासन काल में हुए कार्यों पर केंद्रित है। एक नारा है काम किया है काम करेंगे।

राजद की सभाओं में रोजगार को केंद्र में रख नारे चल रहे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। उनकी चुनावी सभा में भी नए नारों का अकाल है। एक-दो नए नारे रोजगार को केंद्र में रख कर बने हैं जो प्राय: सुने जाते हैं। इनमें एक है-इस बार नौकरी देने वाली सरकार। सत्रह साल बनाम सत्रह महीने का स्लोगन भी चल रहा।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 'भगवान राम' का लिया नाम और कांग्रेस पर फूट पड़े नड्डा, अफजल गुरु का भी कर दिया जिक्र

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani Security: हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, नीचे छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

Categories: Bihar News

Bihar GST Collection: उत्तर प्रदेश से आगे निकला बिहार, जीएसटी कलेक्शन में दिखा रिकॉर्ड उछाल

May 2, 2024 - 2:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। देश के स्तर पर जीएसटी के तहत राजस्व वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है तो इसमें बिहार का भी योगदान है। राष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल महीने में जीएसटी राजस्व वसूली में पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 12.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, बिहार में यह बढ़ोतरी 23 प्रतिशत है। बिहार में राजस्व वसूली का आंकड़ा अप्रैल 2024 में 1992 करोड़ पहुंचा। पिछले साल अप्रैल में यह राशि 1625 करोड़ रुपये थी।

उत्तर प्रदेश से बिहार आगे

यह पड़ोसी उत्तर प्रदेश से चार प्रतिशत अधिक है। हालांकि, कुल राशि में उत्तर प्रदेश की वसूली अधिक है। यह 12,290 करोड़ है।

झारखंड में पिछले अप्रैल की तुलना में सिर्फ तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कुल राशि में यह बिहार से अधिक है-3829 करोड़।

पश्चिम बंगाल में इस अवधि में 7291 करोड़ की वसूली हुई। यह पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। 37671 करोड़ के साथ महाराष्ट्र पूरे देश में अव्वल है। 15, 978 करोड़ के साथ कर्नाटक दूसरे नम्बर पर है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani Security: हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, नीचे छिन गई वाई प्लस सुरक्षा

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan के साथ हो गया 'खेला', लोजपा (रामविलास) के कद्दावर नेता ने छोड़ा साथ; सौंप दिया इस्तीफा

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar