Dainik Jagran
Bihar News: इस साल 1 लाख से अधिक छात्रों को गुड न्यूज देगी नीतीश सरकार, आ गया नया आदेश; DM का भी बढ़ा काम
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन की गति और तेज होगी। साथ ही, हर जिले में इस योजना की निगरानी जिलाधिकारी के स्तर से करायी जाएगी।
आवेदकों को योजना के तहत शिक्षा ऋण मिलने में अनावश्यक विलंब नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलाें को दिशा-निर्देश दिया गया है।
इस चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने एक लाख पांच हजार 456 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए शिक्षा विभाग ने बजट में 1023 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र या
छात्रा को चार प्रतिशत ब्याज दर पर चार लाख रुपये तक शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जबकि महिला, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग के लिए ब्याज की दर एक प्रतिशत तय है।
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
अभी तक 3 लाख 69 हजार 162 विद्यार्थियों के लिए 10,920 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृति दी जा चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष-2024-25 में इस योजना में 85 हजार विद्यार्थियों को लाभ दिया जा चुका है।
इस बार एक लाख पांच हजार 456 विद्यार्थियों को योजना का लाभ देने का प्रस्ताव है। शिक्षा विभाग का कहना है कि उच्च शिक्षा पाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बेहतर विकल्प साबित हो रही है।
इस योजना से शिक्षा ऋण लेकर छात्र हो या छात्रा मनचाहा पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर सकते हैं। इसके जरिए आइआइटी और बीएड की पढ़ाई भी कर रहे हैं।
जिला निबंधन परामर्श केंद्र में आवेदन की सुविधाउच्च शिक्षा में पढ़ाई के इच्छुक कोई भी विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें जिला निबंधन परामर्श केंद्र जाकर आवेदन जमा करना होगा।
आवेदन के साथ आधार कार्ड, मैट्रिक और इंटर अंक प्रमाण पत्र, शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, नामांकन प्रमाण पत्र, संस्थान से प्राप्त शुल्क विवरण, आवेदक के माता-पिता का आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो, बिजली बिल, टेलीफोन वोटर आइडी कार्ड और प्रमाण पत्र के साथ आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का बड़ा एलान, अगले हफ्ते तक टीआरई-3 शिक्षकों के पोस्टिंग ऑर्डर होंगे जारी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और समावेशी बनाने के उद्देश्य से "शिक्षा की बात हर शनिवार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के 12वें एपिसोड में एक बार फिर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भाग लिया और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े हर सवाल का विस्तृत और स्पष्ट जवाब दिया।
अगले हफ्ते तक टीआरई-3 शिक्षकों के पोस्टिंग ऑर्डर होंगे जारीपूर्वी चंपारण के कृष्ण कुमार ने पूछा कि टीआरई-3 की नियुक्ति प्रक्रिया कब पूरी होगी? इस पर डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। अगले सप्ताह शुक्रवार या शनिवार तक सभी टीआरई-3 शिक्षकों के पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टिंग में प्राथमिकता उन विद्यालयों को दी गई है, जहां शिक्षकों की कमी अधिक है और छात्र संख्या ज्यादा है ताकि राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित हो सके। सभी शिक्षक सोमवार से अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देंगे।
बैगलेस सैटर-डे का नया पाठ्यक्रम होगा जारीमुजफ्फरपुर के बखरी मुरौल बुनियादी विद्यालय के शिक्षक केशव कुमार ने बैगलेस सैटर-डे से जुड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए निर्धारित मार्गदर्शिका आज तक विद्यालयों तक नहीं पहुंची है, जिससे क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है। इस सवाल के जवाब में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसका फिर से हमलोग अपडेशन कर रहे हैं क्योंकि सैटर-डे में बैगलेस सैटर-डे के अतिरिक्त कई गतिविधियां जोड़ी गई हैं, जैसे स्किल ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स है। हमलोग उसे घंटावार भी निर्धारित कर रहे हैं और बैगलेस सैटर-डे का जो नया पाठ्यक्रम है, हमलोग कोशिश करेंगे कि अगले 10-15 दिनों में एक रिवाइस पाठ्यक्रम जारी करें। वेबसाइट पर इसके गाइडलाइंस को देखा जा सकेगा और पीडीएफ में भी सर्कुलेट होगा।
‘स्टूडेंट ऑफ द वीक’ की होगी शुरुआतवहीं, भभुआ के शिक्षक धीरज कुमार ने त्रैमासिक परीक्षा की शुरुआत के लिए विभाग का आभार जताते हुए सुझाव दिया कि 'टीचर ऑफ द मंथ' की तर्ज पर स्कूलों में बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस सुझाव का स्वागत किया और कहा कि छात्रों के अनुशासन, परीक्षा परिणाम और गतिविधियों के आधार पर 'स्टूडेंट ऑफ द वीक' का चयन कर नोटिस बोर्ड पर नाम प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही छात्रों को विशेष बैज भी प्रदान किए जाएंगे।
स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार का लक्ष्यकिशनगंज की शिक्षिका कुमारी निधि ने अपने विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने की समस्या बताई। इस पर डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि हाल ही में सभी स्कूलों से आवश्यकताओं की सूची मांगी गई है, जिसमें चहारदीवारी भी शामिल है। मई माह में सभी स्वीकृत कार्यों जैसे बाउंड्री वॉल, अतिरिक्त कक्षाएं, शौचालय, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी निर्माण आदि की स्वीकृति दी जाएगी। लक्ष्य है कि जुलाई 2025 से पहले सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर दी जाए।
11वीं में होगी त्वरित प्रवेश व्यवस्थापटना के माधोपुर, मनेर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम आने के बाद 11वीं में दाखिला देर से शुरू होता है, जिससे छात्रों का समय खराब होता है। इस पर डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि अब सभी दसवीं पास छात्रों को प्रोविजनल आधार पर 11वीं कक्षा में तुरंत प्रवेश दिया जाएगा और कक्षाएं भी अगले सप्ताह से शुरू कराई जाएंगी। इस संबंध में सोमवार से मॉनिटरिंग होगी कि कितने बच्चों ने ज्वाइन किया है। अगले हफ्ते से सभी 11वीं के छात्र का क्लास शुरू करना है। अगर किसी छात्र को अन्य स्कूल में जाना है तो उसके दाखिले की प्रक्रिया अलग है।
अंग्रेजी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावासीवान के पचरुखी की शिक्षिका रश्मि बाला बर्णवाल ने सुझाव दिया कि अंग्रेजी विषय को 9वीं और 10वीं कक्षा में अनिवार्य किया जाए। इस पर डॉ. एस, सिद्धार्थ ने कहा कि इस बार 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बाइलिंगुअल पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि छात्र दोनों भाषाओं में पढ़ाई कर सकें और अंग्रेजी में सुधार हो सके।
एक परिसर में एक स्कूल की नीतिसमस्तीपुर के रोसड़ा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि उनके स्कूल कैंपस में 4 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। सभी का विलय कर देते तो पठन-पाठन में सहूलियत होती। चेतना सत्र और अन्य विद्यालय गतिविधियां साथ-साथ संचालित होने से छात्रों को परेशानी होती है। इसका जवाब देते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हमलोगों ने बहुत स्पष्ट निर्देश डीईओ को दिया है कि जो स्कूल एक ही परिसर में हैं, उसे मर्ज करें और सभी पठन-पाठन इंटीग्रेटेड चलाइए। मुझे इस संबंध में जानकारी है, जहां कई स्कूल एक ही कैंपस में चल रहे हैं। हमलोग नहीं चाहते हैं कि एक ही कैंपस में तीन अलग-अलग स्कूल चलें।
ई-लाइब्रेरी फिर होगी उपलब्धगोपालगंज के हथुआ के शिक्षक नीलमणि प्रताप शाही ने ई-लाइब्रेरी एप के फिर से उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ई-लाइब्रेरी एप को अपडेट कर पुनः चालू किया जा रहा है और अगले सप्ताह से यह शिक्षकों और छात्रों के लिए उपलब्ध होगा।
प्लास्टिक कोटेड पुस्तकों पर रोकऔरंगाबाद के कुटुंबा के शिक्षक शम्स आलम ने सुझाव दिया कि प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चों के लिए प्लास्टिक कोटेड पुस्तकें दी जाएं ताकि बच्चे उसे न फाड़ सकें। इस पर डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है इसलिए प्लास्टिक कोटेड पुस्तकों का वितरण नहीं किया जाएगा। बच्चों को पुस्तकों की देखभाल करना सिखाया जाएगा ताकि वे स्वयं संरक्षण का महत्व समझें।
बीपीएससी शिक्षकों के लिए मेडिकल और मैटरनिटी लीवअंत में नवादा के गोविंदपुर के शिक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय ने सवाल किया कि क्या बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को मेडिकल और मातृत्व अवकाश मिलेगा? इस पर डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि सभी बीपीएससी शिक्षकों को मेडिकल लीव और मैटरनिटी लीव देय हैं। इस संबंध में शीघ्र ही स्पष्ट गाइडलाइंस जारी की जाएगी और विद्यालय के प्रधानाचार्य को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे।
बिहार में बॉयोफ्यूल्स को लेकर नई नीति से निवेश को मिलेगा बढ़ावा, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा प्रोत्साहन
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार के स्तर से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए बिहार बॉयोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2023 को लागू किया गया था। इस नीति के माध्यम से बॉयोफ्यूल्स क्षेत्र में निवेशकों को पर्याप्त प्रोत्साहन मिला, जिससे इस क्षेत्र में निवेश की गति तेज हुई है। अब इस नीति में कुछ अहम बदलाव करते हुए इसके संशोधित प्रारूप को लागू किया गया है।
बॉयो फ्यूल्स क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं निवेशकों की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बिहार बॉयो फ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधन) नीति, 2025 को अधिसूचित किया है। इसके अंतर्गत निजी कंपनियों एवं तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा स्थापित की जाने वाली कम्प्रेस्ड बॉयोगैस (सीबीजी) इकाइयों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल पर स्टेज-1 क्लीयरेंस की अंतिम तिथि 31 मार्च 2027 तथा वित्तीय स्वीकृति की अंतिम तिथि 31 मार्च 2028 तक बढ़ा दी गई है।
राज्य सरकार ने यह भी प्रावधान किया है कि सीबीजी इकाईयों की स्थापना के लिए निजी कंपनियों एवं ओएमसी को बियाडा के निर्धारित औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकतम 25 प्रतिशत भूमि 75,000 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 30 वर्षों के लिए लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी।
औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2011 के तहत, ऐसी इकाइयां जिन्हें राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद या जिला स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस समिति से अनुमोदन प्राप्त है और जो कार्यरत हैं, परंतु सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त नहीं कर पाई हैं, उनके 31 अगस्त 2023 तक विभागीय पोर्टल पर जमा किए गए 74 आवेदनों के अनुदान दावों का प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि लगभग 453 करोड़ रुपये का भुगतान, संबंधित वैधानिक स्वीकृतियां प्राप्त करने के उपरांत किया जाएगा। साथ ही, इन इकाइयों को शेष अनुमेयता अवधि के लिए एसजीएसटी /वैट एवं विद्युत शुल्क की प्रतिपूर्ति भी नियमानुसार की जाएगी।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रोत्साहनइस योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। लेकिन 31 मार्च 2027 तक स्टेज-1 क्लीयरेंस के लिए आवेदन करने वाली सभी कम्प्रेस्ड बॉयोगैस इकाइयां प्रोत्साहन प्राप्त करने की पात्र होंगी, अगर वे दिनांक-31 मार्च 2028 तक या इसके पहले वित्तीय प्रोत्साहन मंजूरी के लिए भी आवेदन कर देती हैं।
Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए उपेंद्र कुशवाहा, पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
राज्य ब्यूरो, पटना। पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में पराजय का सामना कर चुके राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर दांव-पेंच की राजनीति पर सवाल उठाए हैं।
कुशवाहा ने कहा कि दांव पेंच गांव गंदी और संकीर्ण राजनीति से हमें सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि इसका सीधा लाभ विपक्ष के दलों को मिलेगा। कुशवाहा चंपारण में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर में बोल रहे थे।
शिविर के दौरान पार्टी की ओर से एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिस पर पार्टी के सभी 41 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों ने इस पर अपने अपने विचार रखे।
कार्यकर्ताओं को किया संबोधितपार्टी नेताओं ने इस विचार पर सर्वसम्मति दिखाई। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ ही महीनों के बाद बिहार में होने वाले चुनाव में संगठन की दृष्टि से हमारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
लेकिन, दांव पेंच की राजनीति को लेकर हमें अत्यधिक सचेत और सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि विगत लोकसभा चुनाव में हम इसके शिकार हो चुके हैं। शाहाबाद और इससे सटा हुआ मगध का हिस्सा पूरे तौर पर ब्लैक आउट हो गया।
लोकसभा का चुनाव पूरे देश के लिए होता है। देश भर से चुन कर आए सांसदों के बहुमत के आधार पर सरकार बनती है, अतएव शाहाबाद और मगध में विपरीत परिणाम के बाद भी केंद्र में हमारी सरकार बन गई।
विपक्ष के खिलाफ मोर्चाबंदी में दिखाएं रुचिकुशवाहा ने कहा कि परंतु बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी पॉइंट पर हमारी कमजोरी का लाभ विपक्ष को मिल सकता है। इस शिविर के माध्यम से एनडीए गठबंधन के सभी दलों से यह अनुरोध किया कि विपक्ष के खिलाफ मोर्चाबंदी में रुचि दिखाएं।
इस बात पर भी सहमति जताई गई कि लोकसभा चुनाव में विपरीत परिणाम के पीछे का एक बड़ा कारण यह भी था कि गठबंधन करते वक्त आपस में बनी समझ के आधार पर सीटों का वितरण नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि इस विषय को हमारे समर्थक मतदाताओं की भावना को भड़काने में विपक्ष इसे एक औजार के रूप में इस्तेमाल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने के लिए मछली का ही चारा डालने की थ्योरी को विधानसभा चुनाव में भी आजमाने हेतु विपक्ष पूरी तैयारी किए बैठा है।
इस शिविर के माध्यम से रालोमो ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि न सिर्फ हम पूरी मजबूती और एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे, बल्कि इस मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव जीतकर अगली सरकार भी बनाएंगे, एक ऐसी सरकार, जिसमें हमारी पार्टी की दमदार व प्रभावकारी उपस्थित होगी |
जो सरकार पूरे तौर पर सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के साथ गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के प्रति समर्पित रहते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री जी के सपना को पूरा करने में बिहार की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें-
Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आधी रात हुई जमकर बमबाजी, हिरासत में लिए गए 13 छात्र
जागरण संवाददाता, पटना। पटना यूनिवर्सिटी के दो हॉस्टल में शनिवार की देर रात हुई बमबाजी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है गुरुवार को दोनों हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। मामला शांत हो गया था। फिर शनिवार की देर रात दोनों हॉस्टल के लड़कों के बीच बमबाजी हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छापेमारी कर 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं, पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार ने बताया घटना की सूचना मिली है। सम्बंधित वार्डन से विस्तृत जानकारी मांगी गई हैं।
वहीं, पुलिस की मानें तो इसमें एक हॉस्टल किसी भी छात्र को आवंटित नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा कुछ माह पूर्व इसे सील किया गया है। टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि देर रात की घटना है। बम फोड़ने की सूचना मिली थी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें-
Madhubani News: मधुबनी में बेरहमी से बहनोई की हत्या कर फेंका शव, साला गिरफ्तार; घर में मची चीख-पुकार
'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले
Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, अब नई गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बेहतर कार्यान्वयन हेतु शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में हुआ।
समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राज्य के 422 प्रखंडों को नए वाहन दिए गए। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज, पंडौल, बेनीपुर, गोगरी, रफीगंज, छातापुर, रून्नीसैदपुर एवं मंझौलिया) को मंत्री ने सम्मानित किया।
उनके अलावा विभाग स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले आठ सरकारी सेवक भी सम्मानित हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में प्रशंसनीय योगदान के लिए 38 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को वाहन उपलब्ध कराया गया था। वे वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने हो गए हैं, लिहाजा नए वाहन दिए गए हैं।
प्रथम चरण में कुल 112 प्रखंडों को एक मार्च को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण चौधरी द्वारा सरकारी वाहन दिए गए थे। दूसरे चरण में 388 प्रखंडों को नए वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष 34 प्रखंडों को भी सप्ताह भीतर वाहन मिल जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रतीक्षा सूची वालों को भी मिलेगा आवासप्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर कुल 1266842 लक्ष्य प्राप्त है। उसके विरुद्ध 1052594 लाभुकों को प्रथम किस्त, 488107 को द्वितीय किस्त तथा 177053 तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है।
प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए 8183511 लाभुकों का नाम सर्वेक्षण के बाद आवास प्लस-2024 में सम्मिलित किया गया।
जिलावार वाहनों की संख्या :- अरवल- 03
- औरंगाबाद- 10
- अररिया- 09
- कटिहार- 13
- किशनगंज- 07
- कैमूर- 09
- खगडिया- 06
- गया- 19
- पटना- 18
- भोजपुर- 11
- बक्सर- 07
- नालंदा- 15
- रोहतास- 13
- जहानाबाद- 06
- नवादा- 10
- मुजफ्फरपुर- 15
- वैशाली- 12
- सीतामढ़ी- 12
- शिवहर- 05
- पश्चिम चंपारण- 16
- पूर्वी चंपारण- 22
- सारण- 16
- सिवान- 18
- गोपालगंज- 10
- दरभंगा- 14
- मधुबनी- 17
- समस्तीपुर- 16
- बेगूसराय- 14
- मुंगेर- 07
- लखीसराय- 06
- शेखपुरा- 02
- जमुई- 07
- भागलपुर- 11
- बांका- 10
- सहरसा- 07
- सुपौल- 09
- मधेपुरा- 09
- पूर्णिया- 11
यह भी पढ़ें-
KK Pathak: अब CM नीतीश का ऑर्डर नहीं लेंगे केके पाठक! बदल जाएगा काम, जारी हुआ एक और नया नोटिफिकेशन
Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी में सुबह से सूरज की तपिश बर्दाश्त से बाहर हो गई थी। दोपहर होते-होते तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।
वहीं, 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया प्रदेश में सबसे गर्म रहा। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से मौसम का मिजाज बदलेगा और आंधी-वर्षा होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
तेज हवा चलने का येलो अलर्टअगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वज्रपात और ओला गिरने की चेतावनीजबकि, चार जिलों के पूर्वी चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और ओला गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तरी क्षेत्रों के अधिकतर भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है। 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और उससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। असम और आसपास इलाकों के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।
इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने के कारण मौसम सामान्य होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
शनिवार को पटना सहित 15 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव बना रहने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 43.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया।
शनिवार को गया में भीषण लू एवं मोतिहारी, शेखपुरा में हीट वेव लू का प्रभाव बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटे के अनुसार गया के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री, औरंगाबाद में 1.6 डिग्री, डेहरी में 1.2 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, छपरा में 1.2 डिग्री, बक्सर में 0.5 डिग्री, नालंदा में 1.8 डिग्री और बक्सर में 1.5 डिग्री तथा बांका में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 43.0 26.2 गया 44.6 23.8 भागलपुर 41.1 23.9 मुजफ्फरपुर 39.2 24.1(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें-
Bhagalpur News: भागलपुर में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस मौसम का रहा सबसे गर्म शुक्रवार
KK Pathak: अब CM नीतीश का ऑर्डर नहीं लेंगे केके पाठक! बदल जाएगा काम, जारी हुआ एक और नया नोटिफिकेशन
राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य केके पाठक व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव एन सरवन कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर विरमित कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। उन्हें केंद्र में अपर सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय के पद पर नियुक्त किया गया है।
एन सरवन कुमार को अपर सचिव स्तर व वेतनमान में उपाध्यक्ष दिल्ली विकास प्राधिकार बनाया गया है।
शिक्षा विभाग से चर्चा में आए में केके पाठकआईएएस केके पाठक एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं।
केके पाठक ने बिहार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिनमें शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में उनकी भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
उनकी कार्यशैली और निर्णयों के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते हैं। केके पाठक के कार्यों और निर्णयों का उद्देश्य आम जनता के हित में होता है, और वह अपने काम में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने का प्रयास करते हैं।
केके पाठक अब तक बिहार के राजस्व विभाग का काम देख रहे थे। उन्हें बिहार सरकार ने राजस्व विभाग में एसीएस पद पर नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें-
Bhojpur News: केके पाठक के नए ऑर्डर से मचा हड़कंप, रडार पर भोजपुर के ये 17 लोग; बॉडी वारंट जारी
Rajdhani Express: राजधानी एक्सप्रेस में कस्टम अधिकारियों को मिली ऐसी चीज, जिसे देखकर उड़ गए सभी के होश!
जागरण संवाददाता, पटना। सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें लगातार सीमा शुल्क (निवारण) पटना की ओर से तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए अनेकों सामान जब्त किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के भीपी बोगी से नौ बोरा पोस्ता दाना एवं एक पीकअप वैन से 40 कार्टून चॉकलेट जब्त किया है।
इसकी कीमत लगभग 14.03 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क प्रामंडल के अधिकारियों को पोस्ता दाना के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।
बताया गया कि पोस्ता दाना को बिहार के रास्ते बगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर ट्रेन से नई दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर उतारा गया मालइसके बाद अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के भीपी बोगी से उतारकर माल को जब्त कर लिया। उपरोक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई।
दूसरी कार्रवाई मोतिहारी प्रमंडल के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप सिकटा बाजार के पास से एक पिकअप वैन से 40 कार्टून चॉकलेट बरामद किया। इसे बिना किसी वैध कागजात के नेपाल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसका गाड़ी सहित कुल अनुमानित मूल्य 5.25 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें-
वंदे भारत व राजधानी से भी तेज होगी इन ट्रेनों की रफ्तार, 3 घंटे 55 मिनट में तय की 400 KM की दूरी
Bihar Teacher News: 51 हजार शिक्षकों को लेकर आ गया नया अपडेट, अगले सप्ताह मिलेगी पोस्टिंग; जारी हुई गाइडलाइन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के आधार पर चयनित 51,389 शिक्षकों का पदस्थापन अगले सप्ताह होगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग के स्तर से सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। ऐसे शिक्षकों का पदस्थापन शुक्रवार व शनिवार तक हो जाएगा।
उसके बाद सोमवार को ऐसे शिक्षक शिक्षण कार्य करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस.सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए चल रही टीचर आफ द मंथ स्कीम की तरह ही छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट आफ द वीक योजना शुरू होगी।
इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द वीक के बैच भी दिए जाएंगे, जो सप्ताह भर उनके पास रहेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी होगी।
जारी हुआ ये भी आदेशउन्होंने यह भी कहा कि उनके स्तर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को यह गाइडलाइन जारी करने को कहा गया है कि 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का परिणाम आते ही उसमें पास करने वाले विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में उसी विद्यालय में औपबंधिक नामांकन ले लिया जाए।
अगर किसी विद्यार्थी को विशेष परिस्थिति में दूसरे विद्यालय में जाना है, तो वे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए नौवीं एवं दसवीं में उनके लिए ऐसी किताबें बनायी जा रही हैं, जिसमें किताब के बायें पन्ने पर पाठ हिंदी में एवं दायें पन्ने पर वही अंग्रेजी में होगा।
उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर सभी विद्यालयों की चहारदिवारी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। साथ ही विद्यालयों में जुलाई तक लैब, फर्नीचर एवं लाइब्रेरी की व्यवस्था भी हो जाएगी।
जहां कहीं भी एक ही परिसर में एक से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, वे मर्ज किए जाएंगे। इससे संबंधित फैसला विभाग द्वारा पहले ही लिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें-
BPSC शिक्षक ने प्रिंसिपल के साथ की गाली-गलौज, स्कूली बच्चों को बेरहमी से पीटा; सामने आई बड़ी वजह
Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार के खिलाफ इस बार बनी है एंटी इनकंबेंसी जैसी स्थिति? JDU नेता ने बताई अंदर की बात
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ एंटी इनकंबैंसी जैसी कोई स्थिति नहीं है।
बीते 20 वर्षों से वह सत्ता में हैं पर इस तरह की कोई अवधारणा उनके साथ नहीं है। यह देश की राजनीति में एक दुर्लभ उदाहरण है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित अधिवक्ता समागम में उन्होंने यह बात कही।
विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति जनता का विश्वास लगातार गहराता जा रहा है। कानून का राज स्थापित कर उन्होंने बिहार के विकास को नई दिशा दी है।
ऐसे में विधि प्रकोष्ठ से जुड़े साथियों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी सक्रियता के साथ संगठन को और मजबूत बनाएं।
क्या बोले बिहार के ऊर्जा मंत्री?ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि न्याय के साथ विकास नीतीश सरकार की मूल अवधारणा है। इसी सोच के साथ हम सभी को मिलकर काम करना है ताकि आगामी चुनाव में अधिकतम सीटें जीतकर विकसित बिहार के सपने को साकार किया जा सके।
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि समाज को सकारात्मक दिशा देने में विधि प्रकोष्ठ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ के साथी जिलाें में जाकर नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाएं।
क्या बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष?जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अथक परिश्रम और संघर्ष से बिहार को एक नयी गति और दिशा दी है। महापुरुषों के विचारों को धरातल पर उतारने का काम इकलौते नीतीश कुमार ने किया है। प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए नीतीश कुमार प्रतिबद्ध हैं। अधिवक्ताओं को भी नीतीश सरकार पर पूर्ण आस्था है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजीव रंजन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पार्टी के प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रियरंजन पटेल ने किया।
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन! VIP के बाद वाम दलों ने मांगी इतनी सीट
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक के खुलेंगे राज, संजीव मुखिया की 36 घंटे की रिमांड मंजूर
राज्य ब्यूरो, पटना। नीट समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने के आरोपित संजीव मुखिया से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पूछताछ शुरू कर दी है।
ईओयू को शनिवार को संजीव मुखिया की 36 घंटों की रिमांड मिली है। इस पूछताछ में संजीव मुखिया से नीट के साथ बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), शिक्षक भर्ती परीक्षा और सिपाही भर्ती परीक्षा धांधली से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। संजीव मुखिया से पूछताछ में कई अहम राज खुल सकते हैं।
संजीव मुखिया को गुरुवार की देर रात दानापुर से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को बेउर जेल भेज दिया गया था।
ईओयू ने शनिवार को संजीव मुखिया की पांच दिनों की रिमांड की अपील कोर्ट से की थी मगर ईओयू की विशेष अदालत सह एसीजेएम वन पीके मालवीय की अदालत ने 36 घंटों की रिमांड ही मंजूर की।
दोपहर बाद ईओयू की टीम ने बेउर जेल पहुंचकर संजीव मुखिया को अपनी रिमांड में ले लिया। इसके बाद देर रात तक संजीव मुखिया से ईओयू के अधिकारियों ने पूछताछ की।
इसमें उसके गिरोह के सदस्यों की जानकारी के साथ पेपर लीक कराने में मदद करने वालों के नाम पूछे जा रहे हैं।
ईओयू यह जानना चाहती है कि आखिर कैसे संजीव मुखिया और उसके गिरोह को इस बात की पहले ही जानकारी मिली जाती थी कि प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न-पत्र कहां प्रकाशित हो रहा है और उसके परिवहन की जिम्मेवारी किसे दी गई है?
तीन बड़े पेपर लीक, एक किंगपिनबिहार में पिछले डेढ़-दो सालों में तीन बड़े पेपर लीक हुए हैं और सभी में संजीव मुखिया गिरोह का नाम सामने आया है।
इसमें पिछले साल पांच मई को आयोजित नीट का प्रश्न-पत्र लीक, मार्च 2024 में आयोजित बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा और अक्टूबर 2023 में केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक शामिल है।
इन तीनों परीक्षाओं के पेपर लीक कराने का पैटर्न भी काफी हद तक एक जैसा था। इसमें परीक्षा के पहले ही प्रश्न-पत्र लीक कराकर उसे साल्वर गिरोह के जरिए हल कराया गया और अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाए गए थे।
ईओयू की जांच में शिक्षक भर्ती परीक्षा और सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र परिवहन के दौरान लीक होने की जानकारी भी ईओयू को मिली है।
इस मामले में संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव समेत कई सदस्यों को पकड़ा भी गया था। नीट में हुई धांधली की जांच अब सीबीआइ के पास है, ऐसे में सीबीआइ की टीम भी संजीव मुखिया से पूछताछ के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Paper Leak: संजीव मुखिया ने कोलकाता जाकर की थी रेकी, साल्वर से हल कराता था प्रश्न
Bihar Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 17000 नए पदों पर होगी बहाली
राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग में 17,092 नए पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। ये नई बहालियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की ओर से की जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसमें लिखित प्रतियोगी परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
बिहार में बंपर बहालीपरिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बंपर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है।
वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500, विशेषज्ञ चिकित्सक के 638 और मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक एवं स्वास्थ्य केंद्र के 565 पदों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है।
मंगल पांडेय ने कहा कि नई बहालियों के जरिए विभाग की कुल 35,383 नई बहालियों की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। बीपीएससी, बीटीएससी और एनएचएम के तहत बहाली प्रक्रियाधीन हैं।
जिनमें बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के तहत सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3,623, दंत चिकित्सक के 808, फॉर्मासिस्ट के 2,473, लैब टेक्नीनिशयन के 2,969, एक्स-रे टेक्नीशियन के 1,232, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, शल्य कक्ष सहायक के 1,683, ड्रेसर के 3,326, फाइलेरिया निरीक्षक के 69, कीट संग्रहकर्ता के 53 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है।
सहायक प्राध्यापक के लिए विज्ञापन प्रकाशितवहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तहत सहायक प्राध्यापक के 1,711 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न विभागों में हो रही नई बहालियों से रोजगार सृजन को नई दिशा मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और डबल इंजन की सरकार ने रोजगार सृजन और उद्यमिता के क्षेत्र को हमेशा प्रोत्साहित किया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Jobs 2025: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बहाली को लेकर आया बड़ा अपडेट, मंत्री ने दी नई जानकारी
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन! VIP के बाद वाम दलों ने मांगी इतनी सीट
राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में विधानसभा की सीटों को लेकर अंदरूनी संघर्ष जारी है। 2020 के चुनाव के समय हुए सीटों के बंटवारे 2025 में कई दलों को मान्य नहीं है।
नई जुड़ी विकासशील इंसान पार्टी का मुंह खुल चुका है। वह 60 सीटों की मांग कर रही है। कांग्रेस भी 70 की मांग पर डटी हुई है। इधर वाम दलों में सबसे प्रमुख भाकपा माले 19 के बदले इस बार 25 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है।
भाकपा और माकपा भी सीटों की संख्या बढ़ाना चाह रही है। तीन वाम दलों को पिछली बार 29 सीटें दी गई थी।माले ने महागठबंधन के अगुआ राजद को बता दिया है कि उसे कम से कम 22 जिलों में प्रतिनिधित्व चाहिए।
इनमें दक्षिण बिहार के छह जिले नालंदा, नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद और कैमूर हैं। माले ने उत्तर बिहार के जिन अप्रतिनिधत्व वाले जिलों की पहचान की है, ये हैं दरभंगा, मधुबनी, सुपौल एवं पूर्णिया।
पिछले विधानसभा चुनाव में इन जिलों में माले का कोई उम्मीदवार नहीं था। पिछली बार माले की 19 में से 12 सीटों पर जीत हुई थी। माले ने विधानसभा चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव की उपलब्धियों को सीट बंटवारे का आधार बनाने का आग्रह किया है।
लोकसभा चुनाव में माले की तीन में से दो सीटों पर जीत हुई थी। महागठबंधन के दलों में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट उसी का था।
भाकपा-माकपा भी करेगी दावापिछली बार भाकपा को छह और माकपा को चार सीटें दी गई थी। दोनों की दो-दो सीटों पर जीत हुई। भाकपा इस बार 10 से अधिक सीटों पर लड़ने की योजना बना रही है। माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने शनिवार को कहा-बीते पांच वर्षों में हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है।
जाहिर है, चार सीटें हमारे लिए काफी कम है। हम कम से कम 10 सीटों पर जीत की ताकत रखते हैं। वैसे हम सबका लक्ष्य भाजपा को परास्त करना है और सीटाें की संख्या इस लक्ष्य के रास्ते में बाधा नहीं बनेगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: CM नीतीश ने भरी सभा में बताया 'संजय गांधी' का असली नाम, बिहार में तेज हुई सियासत
Bihar Paper Leak: संजीव मुखिया ने कोलकाता जाकर की थी रेकी, साल्वर से हल कराता था प्रश्न
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Paper Leak: नीट-यूजी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में फैला है। बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के लिए वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कोलकाता भी गया था।
वहां, 10 दिनों तक रुकने के बाद उसने प्रिंटिंग और परिवहन की पूरी जानकारी हासिल की। वह परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र हासिल कर उसे साल्व कराकर सेटिंग वाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराता था।
इसके बाद अभ्यर्थियों से पांच से दस लाख रुपये तक वसूले जाते थे। नीट पेपर लीक के हल किए गए प्रश्न-पत्र संजीव मुखिया के गिरोह के सदस्यों के द्वारा ही उपलब्ध कराए गए थे। नीट पेपर लीक मामले की जांच में प्रश्न-पत्र हजारीबाग से लीक होने की जानकारी मिली थी, जिसे पटना के रामकृष्णानगर में साल्व कराया गया था।
संजीव मुखिया का बेटा भी आरोपीईओयू सूत्रों के अनुसार, संजीव मुखिया का बेटा डा. शिव उर्फ बिट्टू भी परीक्षा धांधली का बड़ा आरोपी है। नालंदा के नगरनौसा में शिक्षक भर्ती का प्रश्न-पत्र संजीव और डा. शिव की मौजूदगी में खोलकर निकाला गया था। इसके बाद हजारीबाग के होटल में अभ्यर्थियों को एक जगह रखकर प्रश्न-उत्तर रटाया जा रहा था। इस मामले में हजारीबाग में छापेमारी कर 200 से अधिक लोगों को पकड़ा गया था।
संजीव का बेटा डा. शिव 2017 में नीट-यूजी के प्रश्न-पत्र लीक कांड का भी अभियुक्त रहा है। डा. शिव को पिछले साल मई में उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह जेल में रहा। हाल ही में वह जमानत पर जेल से बाहर आया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने पटना में दबोचा
Bihar Politics: CM नीतीश ने भरी सभा में बताया 'संजय गांधी' का असली नाम, बिहार में तेज हुई सियासत
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान परिषद सदस्य संजय गांधी के नाम का रहस्य खोल दिया। शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान संजय गांधी का असली नाम बताया।
उन्होंने कहा है कि इसका नाम संजय कुमार सिंह और लिख लिया है- गांधी। मुख्यमंत्री ने यह सब हंसते हुए कहा।संबोधन के दौरान न बोलने के लिए उन्होंने दूसरे विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ को भी टोका-काहे नहीं बोल रहे हैं? आप ही न हैं?
मुख्यमंत्री ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का भी नाम लिया। उस समय वे मंच नजर नहीं आ रहे थे। लोगाें ने मंच की ओर देखा। मुख्यमंत्री ने बताया-आए हुए हैं। यहीं बगल में हैं।
समाज के सभी वर्गों के उत्थान व राज्य के हर क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया : नीतीशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार काे जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागाम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान व राज्य के हर क्षेत्र के लिए विकास का काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। सभी अधिवक्ता न्याय के साथ विकास के लिए सरकार के संकल्प को जमीन पर उतारेंगे।
आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाने मे अधिवक्ता अपना पूरा योगदान करें।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं से आग्रह है कि पूरी ताकत से एकजुट होकर काम कऱें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में हम उधर (महागठबंधन में) चले गए थे। लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे। एनडीए के साथ ही रहेंगे।
हमलोग एनडीए के सभी साथी एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस तरह के आयोजन के लिए वह जदयू विधि प्रकोष्ठ के लोगों काे धन्यवाद देते हैं।
यह भी पढ़ें-
UPSC: 4 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शक्ति दुबे से अधिक नंबर, बिहार के राज कृष्ण ने इंटरव्यू में लहराया परचम
जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक श्रेणीवार कटऑफ के साथ जारी कर दिया है।
इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने 1043 अंक प्राप्त किया है। मुख्य लिखित परीक्षा में 843 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं।
टॉप-10 के चार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में टॉपर से अधिक अंक मिले हैं। जबकि साक्षात्कार में भी टॉपर से अधिक अंक तीन अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है।
आठवीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के राज कृष्ण झा को लिखित परीक्षा में 831 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं। टॉपर और राज कृष्ण झा का साक्षात्कार में समान अंक हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 1750 और साक्षात्कार के लिए 275 अंक निर्धारित हैं।
ईडब्ल्यूएस से अधिक ओबीसी का कटऑफसामान्य वर्ग के लिए प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ 87.98 अंक रहा। प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी का 87.28 व ईडब्ल्यूएस का 85.92 अंक कटऑफ रहा।
अनुसूचित जाति (एससी) का 79.03 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का 74.23 अंक है। मुख्य परीक्षा में सामान्य वर्ग का 729 अंक कटऑफ रहा। ईडब्ल्यूएस का 696, ओबीसी का 702, अनुसूचित जाति का 685 और अनुसूचित जनजाति का 684 अंक कटऑफ रहा।
2845 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1009 का अंतिम रूप से चयन हुआ। इसमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं। चयनित अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एसटी के 87 हैं।
रैंक नाम मुख्य परीक्षा के अंक साक्षात्कार के अंक मेधा अंक 1 शक्ति दुबे 843 200 1043 2 हर्षिता गोयल 851 187 1038 3 डोंगरे अर्चित पराग 848 190 1038 4 शाह मार्गी चिराग 825 210 1035 5 आकाश गर्ग 831 201 1032 6 कोमल पुनिया 856 176 1032 7 आयुषी बंसल 821 210 1031 8 राज कृष्ण झा 831 200 1031 9 आदित्य विक्रम अग्रवाल 854 173 1027 10 मयंक त्रिपाठी 843 184 1027यह भी पढ़ें-
Shakti Dubey Interview: कितने घंटे पढ़ाई करती थी शक्ति दुबे? यूपीएससी टॉपर बनने की रणनीति कर दी शेयर
UPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं घर, पांव छूकर सबका लिया आशीर्वाद; बताया- इतना आसान नहीं था सफर
Bihar Weather Today: बिहार में आज शाम से दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, 13 जिलों में तेज आंधी-बिजली का अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम के तल्ख रुख ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। शुक्रवार को सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। दोपहर होते-होते प्रचंड गर्मी। हालांकि, शनिवार को दिनभर लू चलने के बाद शाम को आंधी-वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक मौसम का रंग बदला रहेगा।
प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा लोगों के लिए आफत बन सकती है। इस दौरान 10-50 मिमी वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 60-70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।
बिहार के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश-तेज आंधी का अलर्टअगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा चलने व वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर औरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
27 अप्रैल को पटना सहित प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन व आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में ओला गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम में बदलाव आते ही इसका सीधा प्रभाव आम-जन जीवन के साथ खेती किसानी पर पड़ने की संभावना है। वज्रपात को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। आंधी, वज्रपात या भारी वर्षा से खड़ी फसलों और फलदार वृक्षों को नुकसान होने के आसार हैं।
जयपुर से अधिक गया व डेहरी का तापमानशुक्रवार को राजस्थान के जयपुर का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी का अधिकतम तापमान 41.6 तो गया व डेहरी में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मोतिहारी में भीषण लू का प्रभाव बना रहा।
आज दिन में इन जिलों में चलेगी लू वाली हवापटना सहित, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई एवं बांका में आज गर्म दिन रहने की संभावना है। इसके बाद शाम से मौसम में बदलाव के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। शुक्रवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
शुक्रवार को बक्सर, पूसा, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया एवं मोतिहारी को छोड़ कर शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
Bihar News: बिहार में जीविका दीदियां बनीं चाय कपंनी की मालकिन, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
राज्य ब्यूरो, पटना। जीविका दीदियां अब चाय की खेती करेंगी, चाय फैक्ट्री चलाएंगी, साथ ही चाय कंपनी मालकिन भी बन गईं हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इससे संबंधित शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी।
इसके साथ ही स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विशेष परियोजना के तहत स्वीकृत टी- प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई, कालिदास किस्मत, पोठिया की भूमि, प्लांट एवं मशीनों को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति को सौंप दी है।
ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति संपोषित प्रोड्यूसर कंपनी का गठन भी किया जा चुका है। किशनगंज में चाय बगान का पंजीकरण हुआ है। यह जीविका दीदियों के चाय की खेती में उतरने का पहला चरण है।
उनकी उपजाई चाय की ब्रांडिंग किस नाम से होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। बिहार के पूर्वी जिला में चाय की खेती एक अर्से से होती रही है। किशनगंज के पोठिया प्रखंड के किचकीपाड़ा कुसियारी में बिहार सरकार की चाय प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट है, जिसे सरकार ने दस साल के लिए लीज पर दे दिया है।
इस बीच चाय की खेती से जुड़ी जीविका दीदियों का उत्पादक समूह तैयार किया गया है। इन समूहों से जुड़ी जीविका दीदियों को चाय उद्योग के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी।
ताकि कंपनी शुरू होने पर चाय की खेती से लेकर मार्केटिंग तक के काम वे स्वयं कर सकें। इस चाय कंपनी के निदेशक मंडल से लेकर शेयर धारक तक जीविका दीदियां ही होंगी।
चाय की खेती से दूर हुई बेरोजगारीकिशनगंज में चाय की खेती से बेरोजगारों को रोजगार मिला है। मजदूरों का पलायन भी रुका है। वातावरण में नमी आई। बारिश होने लगी और यहां की मिट्टी में भी बदलाव साफ दिख रहे हैं।
चाय की खेती के प्रति किशनगंज के लोगों के साथ-साथ बाहरी लोगों का भी रुझान बढ़ता गया। किशनगंज की जलवायु खास तौर पर चाय की खेती के लिए काफी सही मानी जाती है।
खेती से होता है अच्छा मुनाफाएक किलो सामान्य चाय के उत्पादन में 100 से लेकर 150 रुपये तक की लागत आती है। जबकि उत्तम दर्जे की चाय पर 250 से लेकर 300 रुपये तक का खर्च आता है।
गौरतलब है कि किशनगंज में सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि ग्रीन चाय का भी उत्पादन किया जाता है। आज ज्यादातर किसान अपनी पारम्परिक खेती को छोड़कर चाय की खेती में जुट गए हैं।
ऐसे में यदि जीविका दीदियां इस काम को आगे बढ़ाती हैं तो निश्चित रूप से इस उद्योग में तरक्की होगी और बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Ara News: आरा में वीजा पर रह रहीं 2 पाकिस्तानी महिलाएं, भारत आने की है दिलचस्प कहानी
Bihar News: बिहार अब उपभोक्ता नहीं, उत्पादक राज्यों में शुमार - कृष्ण कुमार मंटू
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहारवासियों मे लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से राज्य में निवेश का इंतजार अब खत्म हो चुका है। राज्य के सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शुक्रवार को राजधानी पटना के समीप बिहटा के सिकंदरपुर गांव में निर्माणाधीन आईटी पार्क में देश की दो बड़ी कंपनियों लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और आईटी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित बेंचमार्क इन्फोटेक की अधारशिला रख दी है। इस मौके पर राज्य के सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि अब बिहार केवक उपभोक्ता राज्य नहीं बल्कि उत्पादक राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है।
इस आधारशिला कार्यक्रम में राज्य के सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के साथ लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी के चारों निदेशक और आईटी विभाग के विशेष सचिव अरविन्द कुमार चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि अब बिहार की धरती से उत्पादित सोलर लाइट और आईटी से जुड़े उत्पाद न सिर्फ देशभर में बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनका विभाग इस निवेश के लिए पिछले दो वर्षों से प्रयास कर रहा था। इस निवेश से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इन दोनों कंपनियों में पांच सौ से भी अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। इस मौके पर राज्य के सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहटा के आईटी पार्क में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए सरकार की नई आईटी नीति के तहत कई तरह की सुविधाओं और सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईटी मंत्री मंटू ने कहा कि जिस दिन बिहटा के आईटी पार्क में सौ कंपनियां काम शुरू कर देंगी, उस दिन बिहार के लाखों युवाओं को उनके ही राज्य में रोजगार उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने उन बिहटावासियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी जमीन इस आईटी पार्क के निर्माण के लिए दी है।
उन्होंने कहा कि बिहटा के स्थानीय लोगों को यहां रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। आईटी मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सभी जिलों में औद्योगिक पार्क का निर्माण कर रही है, ताकि स्थानीय लोगों को को उनके जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम को लेक्सा लाइटिंग के निदेशक रोनाल्ड सिल्वन डिसूजा, विनीत कुमार गुप्ता और मुकेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। लेक्सा के निदेशकों ने बिहार सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही बिहार में बनी सोलर लाइट देश और दुनिया में जगमाएगी।
आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आईटी पार्क में यदि कोई कंपनी एक सौ करोड़ रुपये का निवेश करती है तो इसमें 30 करोड़ रुपये खुद बिहार सरकार खर्च करेगी। साथ ही, स्टेट जीएसटी का वहन भी सरकार खुद करेगी। इतना ही नहीं, इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के ईपीएफ का वहन भी पांच वर्षों तक बिहार सरकार करेगी। सिंह ने याद किया कि वर्ष 2014 में जब वह पटना के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने बिहटा में आईटी पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी।