Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 12 min ago

Patna Museum Fire: पटना म्यूजियम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; डराने वाली तस्वीरें आईं सामने

May 8, 2024 - 1:34pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना म्यूजियम में बुधवार को करीब 12.15 बजे आंतरिक हिस्से में आग लग गई। छज्जू बाग स्थित प्राचीन म्यूजियम में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आज की लपका और धुएं से बचाव राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

पटना पुलिस में एहतियात के तौर पर कोतवाली थाना क्षेत्र और पटना म्यूजियम के आसपास की यातायात व्यवस्था  में बदलाव कर दिया है। दमकल की गाड़ियों को आवागमन में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो, इसलिए ट्रैफिक में बदलाव कर दिया है। अब तक नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

देखें VIDEO

#Patna #Museum #Fire पटना म्यूजियम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; तस्वीरें आईं सामने 1/3#PatnaMuseumFire #Bihar #BiharNews #Photos pic.twitter.com/iiQkJ0MIc7

— Yogesh Sahu (@ysaha951) May 8, 2024

पटना म्यूजियम में आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

पटना पुलिस की टीम भी आग बुझाने में काफी मदद कर रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Categories: Bihar News

Bihar Politics : लालू यादव को कभी हराया था, आज RJD से जुड़ेंगे ये कद्दावर नेता; क्या रामकृपाल की बढ़ेगी टेंशन?

May 8, 2024 - 1:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi पाटलिपुत्र संसदीय सीट से कभी लालू प्रसाद (Lalu Yadav) को पटखनी देने वाले जदयू (JDU) नेता रंजन यादव एक बार फिर राजद (RJD) में शामिल होंगे। बुधवार यानी 8 मई की शाम वे 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में राजद की सदस्यता लेंगे।

रंजन यादव किसी दौर में लालू प्रसाद के मित्रों की श्रेणी में शामिल थे। लालू प्रसाद के अधिकांश फैसलों में रंजन यादव उनके साथ रहे। रंजन यादव दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे।

दोनों बार जनता दल ने उन्हें यह मौका दिया। पहली बार 1990 से 1996 और इसके बाद 1996 से 2002 तक, लेकिन इसके बाद वे राजद छोड़ जदयू में शामिल हो गए।

कुछ दिनों के लिए भाजपा के साथ भी जुड़े

Bihar News जदयू ने उन्हें 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। उनका मुकाबला राजद नेता और पुराने मित्र लालू प्रसाद से होना था। इस चुनाव लालू प्रसाद अपने मित्र रंजन यादव से पराजित रहे। बाद में उनका जदयू से भी मोहभंग हुआ और वे कुछ दिनों के लिए भाजपा में आए।

इसके पूर्व उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राष्ट्रवादी) भी बनाई, लेकिन समय के साथ वे राजनीति के हाशिये पर चले गए। अब रंजन यादव एक बार फिर राजनीति में वापसी कर रहे हैं। वे अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद और पार्टी राजद की सदस्यता ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रंजन यादव बुधवार की शाम पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंच लालू प्रसाद की उपस्थिति में राजद की सदस्यता लेंगे। बता दें कि इस बार पाटलीपुत्र सीट से लालू की बड़ी बेटी राजद के टिकट पर मैदान में हैं। रंजन यादव के राजद में शामिल होने से उन्हें काफी फायदा मिलेगा।  

यह भी पढ़ें-

इस शिक्षक ने KK Pathak को भी चौंका दिया! फर्जी बिल लेकर पहुंचा बैंक, मैनेजर ने फोन घुमाया तो मच गया हड़कंप

Bihar Politics : इधर अनंत सिंह जेल से निकले, उधर RJD ने खेल दिया बड़ा दांव; अशोक महतो के लिए इस नेता को किया सेट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

May 8, 2024 - 1:00pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत के जेल से बाहर निकलने पर राज्य की सियासत तेज हो गई है। अनंत सिंह (Anant Singh) के बाहर निकलते ही मुंगेर लोकसभा सीट अब और अधिक चर्चा में आ गई है। ललन सिंह इस सीट पर फिर कब्जा जमाने के लिए हर सियासी चाल का उपयोग कर रहे हैं।

इसी क्रम में ललन सिंह ने इस बार अनंत सिंह की सियासी धाक का जमकर इस्तेमाल किया। ललन सिंह ने बीच सभा में अनंत सिंह की जमकर तारीफ की और लालू-रबड़ी परिवार पर खूब बरसे।

अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहते हैं? ललन सिंह ने खोले राज

ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरा इलाका तो अनंत बाबू का है। यहां अनंत बाबू ने खूब काम किया। यहां कम अन्याय नहीं होता था लेकिन अनंत बाबू यहां न्याय करते थे। ललन सिंह ने कहा कि अनंत सिंह इस इलाके में हर लोगों के साथ न्याय करते थे। इसलिए उन्हें छोटे सरकार कहा जाता है।

अनंत सिंह हमेशा अपने इलाके में हर वर्ग के लोगों के लिए काम करते थे, किसी के साथ भेदभाव नहीं करते थे। अनंत सिंह इस दौरान अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मौजूद रहीं। बता दें कि अनंत सिंह ने जेल से निकलने के साथ ही कहा था कि ललन सिंह 5 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे।

ललन सिंह ने लालू- रबड़ी परिवार पर साधा निशाना

ललन सिंह ने कहा कि आज के नौजवानों को लालू का शासन याद नहीं होगा, क्योंकि ये लोग उस समय 5 से 6 साल के रहे होंगे। लेकिन जो भी बुजुर्ग हैं, उनसे पूछिए कि कैसा माहौल था उस समय। आतंक का साया था, लोग डक के मारे घर से बाहर नहीं निकलते थे।

यह भी पढ़ें

Bihar News: अब बिहार में छटपटाएंगे PFI और सिमी के गुर्गे, पटना हाईकोर्ट ने दे दिया झटका; टारगेट पर थे PM मोदी

Bihar News: 'मुसलमानों को किसी भी हालत में...', लालू के बयान पर आगबबूला हुए सम्राट चौधरी; दे डाली खुली चुनौती

Categories: Bihar News

Bihar News: अब बिहार में छटपटाएंगे PFI और सिमी के गुर्गे, पटना हाईकोर्ट ने दे दिया झटका; टारगेट पर थे PM मोदी

May 8, 2024 - 10:52am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे के दौरान गड़बड़ी फैलाने और संविधान को पलट कर इस्लामी कानून स्थापित कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने वाले पांच आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका को पटना हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पटना हाईकोर्ट के इस निर्णय से अब इन दोनों संगठनों की मुश्किलें बिहार में बढ़ने वाली है।

जज विपुल एम. पंचोली एवं न्यायाधीश रमेश चंद मालवीय की खंडपीठ ने मंजर आलम एवं चार अन्य आरोपितों की आपराधिक अपीलों को खारिज कर दिया। वे सभी प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया (PFI) और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (SIMI) के सदस्य हैं।

आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य: पटना हाईकोर्ट

खंडपीठ ने पाया कि आरोपितों के विरुद्ध राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को इस षड्यंत्र में पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। एजेंसी ने कई संवेदनशील साक्ष्यों का हवाला देते हुए उस षड्यंत्र के दो मुख्य आरोपितों मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था। हाई कोर्ट ने यह भी पाया कि आरोपितों द्वारा उक्त षड्यंत्रों को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए मोबाइल फोन व डिजिटल उपकरणों की जांच एजेंसी ने बरामदगी के बाद सरकारी तकनीकी लैब में की थी। अनुसंधान के दौरान संवेदनशील डेटा प्राप्त किया गया, जिसमें हजारों वीडियो मिले हैं।

सभी आरोपियों की संलिप्तता के मिले सबूत

उनमें षड्यंत्र के बारे में बताया गया है और इन सभी आरोपितों की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के भावी दौरे में गड़बड़ी के षड्यंत्र की सूचना मिलने के बाद 11 जुलाई, 2022 को पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में मो. जलालुद्दीन के घर पर छापेमारी कर उसके किरायेदार ताहिर परवेज से कई संवेदनशील दस्तावेज और उपकरण बरामद किए थे। देश में सांप्रदायिक तनाव और देश की अखंडता के विरुद्ध षड्यंत्र की घटना पुलिस में दर्ज की गई थी।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जुलाई, 2022 को जांच कराने का निर्णय लिया था। गिरफ्तार जलालुद्दीन और अतहर ने अपनी स्वीकारोक्ति रिपोर्ट में षड्यंत्र में सम्मिलित अपने दूसरे साथियों का भी नाम लिया था। इस पूरे मामले में केंद्र सरकार के वकील केएन सिंह ने अग्रिम जमानत का कड़ा विरोध किया।

चार चरणों में रची गई थी साजिश

 इस षड्यंत्र के तहत प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) से जुड़े लोगों को संगठित कर चार चरणों में पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैलाया जाना था, ताकि भारतीय संविधान को पलट कर इस्लामिक राज स्थापित किया जा सके।

षड्यंत्र के चारों चरणों को पूरा करते ही बाहरी देशों की शक्ति का सहारा लेकर पीएफआइ अखिल भारतीय इस्लामिक कानून को लागू करना चाहता था। इन चारों षड्यंत्रों को पूरा करने के बाद विदेशी शक्तियों का सहारा लेकर पीएफआइ संविधान की जगह आल इंडिया इस्लामिक ला लागू करना चाहता था।

 01. पहले चरण में देश के सभी मुसलमानों को संगठित कर उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण देने की योजना थी।

02. दूसरे चरण में चुनिंदा जगहों पर दूसरे धर्मों के लोगों पर हमला कर दहशत फैलाई जानी थी।

03. तीसरे चरण में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के साथ एक संधि गुट बनाकर हिंदुओं को बांटने का षड्यंत्र था।

04. चौथे चरण में देश की पुलिस, सेना और न्यायपालिका पर नियंत्रण का षड्यंत्र रचा गया था।

यह भी पढ़ें

Anant Singh : अनंत सिंह का दबंग स्टाइल आया सामने, समर्थकों के सामने कर दिया ऐसा कि जमकर लगने लगे नारे

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : मुसलमानों के आरक्षण पर अब तेजस्वी ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- BJP सरकार से बार-बार...

May 8, 2024 - 10:24am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi मुसलमानों को आरक्षण के मामले पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद का बयान आने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आरक्षण का सबसे बड़ा विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ ही भाजपा दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब एवं बहुजन विरोधी भी है।

नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को कहा कि बिहार में मात्र 17 महीनों में महागठबंधन की सरकार में हमारे नेतृत्व में सरकार ने राजद (RJD) के सामाजिक न्याय, नीतियों एवं प्रतिबद्धता के चलते देश में पहली बार जाति आधारित गणना कराई और आरक्षण सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक कार्य किया।

अभी तक इसे नौंवीं अनुसूची में नहीं शामिल किया- तेजस्वी यादव

Bihar News उन्होंने कहा कि हमारी पहल पर ही बिहार कैबिनेट ने राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों का आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किए जाने संबंधी संशोधित प्रविधानों को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से बार-बार अनुरोध किया, लेकिन आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार ने गलत मंशा के चलते अभी तक इसे नौंवीं अनुसूची में नहीं शामिल किया।

तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में जाति आधारित गणना कराने के हमारे प्रस्ताव को कभी भी स्वीकृति ही नहीं दी, बल्कि इसे रुकवाने के देश के सालिसिटर जनरल को भी सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया। इन बातों से स्पष्ट होता है कि भाजपा (BJP) और मोदी सरकार आरक्षण और वंचित वर्गों के उत्थान की घोर विरोधी है।

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur News : महिला पदाधिकारी की वर्दी पकड़ कर खींचने लगे बदमाश, भागलपुर में पुलिस पर हमला; तीन अरेस्ट

मेरा सीधा मुकाबला भाजपा से... लोहरदगा में गरजे चमरा, कांग्रेस पार्टी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Categories: Bihar News

Bihar Rain: बिहार में बारिश ने कहां-कहां मचाई तबाही, 3 की दर्दनाक मौत; 10 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर

May 8, 2024 - 9:35am

जागरण टीम,मुजफ्फरपुर/फतेहपुर (गया)। बिहार के कई इलाकों में मंगलवार की शाम में आंधी और पानी से फसलों को काफी नुकसान हुआ। वहीं व्रजपात की चपेट में आने से गया में दो व पूर्वी चंपारण में एक की मौत हो गई। जबकि 10 लोग झुलस गए। इसमें दो की हालत गंभीर है।

साप्ताहिक बाजार में भीड़ के दौरान हुई वज्रपात

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरीसर्वे गांव के मैदान में साप्ताहिक बाजार में भीड़ थी। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे हल्की वर्षा के साथ वज्रपात हो गया। इसमें सरोज देवी (54 वर्ष) निवासी ग्राम बारा बैजदा और विश्वनाथ यादव (45 वर्ष) निवासी ग्राम डंगरा की मौत हो गई। जबकि 10 लोग झुलस गए।

इसमें शिल्पा कुमारी एवं धीरज कुमार की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया। गंभीर स्थिति वाले घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर किया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के स्वजन को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।

ये है घायलों की सूची

Bihar News: घायलों में शिवनापर गांव के 12 वर्षीय सचिन कुमार, 35 वर्षीय सावित्री देवी, 11 वर्षीय कमलेश कुमार व 16 वर्षीय शिल्पा कुमारी एवं गुरिसर्वे गांव की 13 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, 39 वर्षीय नागेंद्र मांझी, 12 वर्षीय मुस्कान कुमारी व 15 वर्षीय सोनम कुमारी तथा रघुनाथपुर के 30 वर्षीय विनोद कुमार व 25 वर्षीय धीरज कुमार शामिल हैं। उधर, पश्चिम चंपारण के बेतिया, मझौलिया, नौतन, बैरिया, गौनाहा में तेज हवा के कारण आम और लीची को क्षति हुई है। टहनियां भी टूटकर गिरी हैं। वर्षा से मक्के की फसल को लाभ मिला है।

फसल को भी पहुंचा नुकसान

शिवहर में सब्जी की फसल तथा खेत में लगी तथा कटाई बाद खेत में रखी गई गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। मोतिहारी जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड, घोड़ासहन, सुगौली, बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा आदि में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अरेराज में ठनका गिरने से एक की मौत हो गई। तेज हवा के कारण जिले में आम व लीची की फसल को आंशिक क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें

Anant Singh : अनंत सिंह का दबंग स्टाइल आया सामने, समर्थकों के सामने कर दिया ऐसा कि जमकर लगने लगे नारे

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

May 8, 2024 - 7:54am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह होने से राजधानी समेत प्रदेश का मौसम बदल गया। राजधानी में देर शाम झमाझम बारिश होने से लोगों को राहत मिली। इससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। आज भी पटना समेत 8 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।

पटना समेत 8 जिलों में बारिश के आसार

पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, आरा, बेगूसराय, जहानाबाद, सारण में तेज आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई। खुले में जाने से परहेज करने के लिए कहा गया है।

40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में उमड़-घुमड़ कर बादल बरसने के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा के प्रवाह को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान पूर्वी चंपारण, गया, नवादा में आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की है।

18 जिलों में 2 से 5 डिग्री की गिरावट

Bihar News: पटना समेत 18 जिलों के अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सामान्य से पांच डिग्री गिरावट के साथ पटना का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहा। 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सर्वाधिक गर्म जिला रहा। मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने बताया कि आने वाले दिनों काल वैशाखी की संभावना है।

इस दौरान तेज हवा के प्रवाह के अलावा आंधी-पानी की आशंका रहेगी। किसान भाइयों को खेतों में रखे अनाज को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने की सलाह दी गई है। उत्तर पूर्व बिहार के ऊपर बने चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र कमजोर होने के साथ वर्षा में कमी का अनुमान है।

इन जिलों में दिन में ही रात जैसा नजारा

छह जिलों में आंधी-पानी से दिन में छाया अंधेरा मंगलवार को मौसम बदलने के साथ पटना एवं आसपास इलाकों में तेज हवा का प्रवाह होने के साथ आंशिक बादल छाए रहे। गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, बगहा में तेज आंधी-पानी से दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। इस दौरान मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा का प्रवाह बना रहा।

पटना में आंधी-पानी में चरमराई बिजली आपूर्ति, लोगों को हुई परेशानी 

वर्षा के साथ आंधी आते ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। राजधानी के अधिकांश भागों में शाम 8.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद हो गई। अधिकांश फीडर िट्रप कर गया तथा कई फीडर ब्रेकडाउन में चला गया। बारिश के दौरान िट्रप फीडर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से चालू नहीं किया गया।

खगौल आपूर्ति प्रमंडल के आरके पुरम फीडर, मीठापुर ग्रिड से जुड़े हरिचंद्र नगर, एतवारपुर फीडर देर रात तक बंद रहा। अशोक नगर पावर सब स्टेशन से जुड़े कंकड़बाग के अधिकांश हिस्से में बिजली आपूर्ति बंद रही। दो पोल में करंट आने के कारण बिजली आपूर्ति बंद रखी गई।

बहादुरपुर फीडर भी देर रात तक बंद रहा। करमली चक, खेमनी चक, ट्रासपोर्ट नगर, खगौल फीडर ब्रेकडाउन में रहा। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के मुख्य अभियंता श्रीराम सिंह ने बताया कि वर्षा छूटने के बाद तीन चार फीडरों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई। फ्यूजकाल की संख्या बढ़ी होगी। शिकायत आते ही उसे रात में ही दुरूस्त कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Anant Singh : अनंत सिंह का दबंग स्टाइल आया सामने, समर्थकों के सामने कर दिया ऐसा कि जमकर लगने लगे नारे

Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

Categories: Bihar News

दिल्ली के लिए Congress के स्टार प्रचारकों में बिहार का कोई चेहरा नहीं, कन्हैया कुमार का मनोज तिवारी से होगा सामना

May 7, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। कन्हैया कुमार को कांग्रेस दिल्ली में प्रत्याशी तो बनाती है, लेकिन वहां प्रचार-प्रसार के लिए संभवत: बिहार के किसी नेता को उपयुक्त नहीं मानती। दिल्ली के लिए जारी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा।

उसमें बिहार से जुड़ा कांग्रेस का कोई चेहरा नहीं। ऐसा तब, जबकि राष्ट्रीय संगठन में बिहार का आज भी प्रतिनिधित्व है और दिल्ली में बिहार मूल के मतदाताओं की संख्या भी अच्छी-खासी है।

पिछले लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह से खा चुके हैं मात

बिहार मूल के मतदाताओं की ठीकठाक उपस्थिति भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कन्हैया कुमार की दावेदारी का आधार बनी थी। वे बेगूसराय के मूल निवासी हैं और वहां लोकसभा के पिछले चुनाव में भाजपा के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह से मात खा चुके हैं।

कन्हैया के लिए कांग्रेस इस बार भी बेगूसराय की अपेक्षा रखे हुए थी, लेकिन सीट समझौते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागठबंधन में सम्मिलित भाकपा की दावेदारी पर मुहर लगाई। महागठबंधन में अपना वर्चस्व दिखाते हुए लालू ने बिहार में ऐसी कई सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी खारिज की।

कन्हैया के सामने हैं मनोज तिवारी

अब कन्हैया को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भाजपा के मनोज तिवारी से संघर्ष करना है। वहां पिछले चुनाव में मनोज तिवारी की जीत में पूर्वांचल मूल के मतदाताओं की भूमिका निर्णायक रही है।

उन मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा अपने बिहारी मतदाताओं को प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली बुला रही, लेकिन कांग्रेस संभवत: इसकी आवश्यकता नहीं समझती। बिहार कांग्रेस के नेता इस पर कुछ बोलने से कतरा भी जाते हैं। हालांकि, कन्हैया से शुभेच्छा रखने वाले उनके प्रचार के लिए बिहार से दिल्ली आ-जा भी रहे।

ये भी पढ़ें-

Bihar Phase 3 Voting Live : बिहार में रात 8 बजे तक 56.55 फीसदी मतदान, बिगड़ा मौसम; आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

Bihar Politics: 'मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा करना...', लालू के बयान पर विजय सिन्हा का पलटवार

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा करना...', लालू के बयान पर विजय सिन्हा का पलटवार

May 7, 2024 - 9:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि लालू यादव का मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा करना यह बताता है कि राजद-कांग्रेस गठबंधन पूरी तरह से मुस्लिम लीग के रास्ते पर है। ये लोग संविधान और लोकतंत्र की बात करके उसकी आड़ में देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर केवल अपनी राजनीति की रोटी सेंकना चाहते हैं ।

उन्होंने आगे कहा, लालू यादव को पता होना चाहिए कि हमारे संविधान में धार्मिक आधार पर किसी को आरक्षण देने की बात नहीं की गई है और न ही हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में धार्मिक विभाजन का कोई प्रावधान है।

विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अपनी योजनाओं को सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ सभी 140 करोड़ देशवासियों तक पहुंचा रही है। इसी बौखलाहट में अब लालू जैसे लोग 1990 के दशक का घिसा कैसेट बजाते हुए लोकतंत्र और संविधान की मूल भावनाओं को ताक पर रखकर देश में उन्माद और अराजकता फैलाने में जुट गए हैं।

मुस्लमानों को मिलना चाहिए आरक्षण- लालू

आरक्षण को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर लालू प्रसाद ने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है प्रधानमंत्री को इतनी भी समझ नहीं। सवालिया लहजे में प्रसाद ने कहा कि मंडल कमीशन हमने लागू कराया था। क्या नरेन्द्र मोदी ने मंडल कमीशन और उसकी सिफारिशें पढ़ी हैं। मंडल कमीशन में सैकड़ों जातियां हैं जिन्हें आरक्षण मिला हुआ है। लेकिन धर्म के आधार पर नहीं।

प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाए कि ये लोग आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। मुस्लिम आरक्षण पर लालू प्रसाद ने कहा कि मुस्लमालों को आरक्षण मिलना चाहिए। लालू प्रसाद ने कहा कि ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तो संविधान समीक्षा आयोग तक गठित कर दिया था। ये लोग संविधान मानने वाले लोग नहीं हैं। यदि संविधान मानते तो नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी भाषा का प्रयोग नहीं करते।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नोट के बदले वोट का खेल...', झारखंड कैश कांड पर बोले बिहार के मंत्री मंगल पांडेय

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने कभी...', JDU उम्मीदवार के सामने सम्राट चौधरी का दावा; विजय सिन्हा भी थे मौजूद

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'नोट के बदले वोट का खेल...', झारखंड कैश कांड पर बोले बिहार के मंत्री मंगल पांडेय

May 7, 2024 - 8:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस व इंडी गठबंधन के तमाम सहयोगियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि विपक्ष नोट के बदले वोट का खेल खुलेआम खेल रही है। झारखंड के कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के परिसरों की तलाशी ली गई है, जिसमें लगभग 40 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है।

पांडय ने कहा कि नकदी इतनी ज्यादा थी कि नोट गिनने वाली 5 मशीनें लगाई गई। झारखंड के संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री जो 2006-09 तक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रहे। पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के 4 बार विधायक रहे। उनके निजी सचिव के मामूली कर्मचारी के पास आखिर इतना कैश कहां से आ गया।

'ये पैसा निश्चित तौर पर कांग्रेस का है'

उन्होंने कहा कि ये पैसा निश्चित तौर पर कांग्रेस का है। जिसने दशकों-दशक देश को लूटा है। गरीबों, किसानों व महिलाओं को न्याय का वादा कर उनको ठगने का काम किया है। देश के गरीबों का पैसा लूटा है। देश को कांग्रेस ने एक पर एक घोटाले कर आर्थिक तौर पर पंगू बना दिया। आज पीएम मोदी उसे पटरी पर लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

पांडेय ने यह भी कहा, मेरी मांग है कि झारखंड के इस मंत्री की संपत्ति व उनके सहयोगी के पास से बरामद कैश की सीबीआई जांच हो। कांग्रेस इन पैसों का दुरुपयोग चुनाव प्रभावित करने के लिए कर रही होगी।

भारत विरोधी शक्तियों के हाथों खेल रही कांग्रेस : तार किशोर

पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक राधिका खेड़ा का इस्तीफा एवं बयान से कांग्रेस का सनातन एवं राम विरोधी चरित्र उजागर हो गया हैं। कांग्रेस के लोग सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या के राम मंदिर पर दिए गए फैसले को राजनीतिक दृष्टि से सत्ता में आने पर पलटने का मंसूबा बना रहे हैं।

तार किशोर प्रसाद ने कहा कि देश वासियों से कांग्रेस के इस चरित्र से सावधान रहने को कहा हैं। सिर्फ वोट प्राप्त करने लिए गांधी परिवार धार्मिक होने का दिखावा करती हैं एवं धर्म को राजनीतिक हथियार के रुप में इस्तेमाल करना चाहती हैं। जबकि सभी देशवासी अपने -अपने धर्म के प्रति आस्था रखते हुए सब का साथ सब का विश्वास के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने कभी...', JDU उम्मीदवार के सामने सम्राट चौधरी का दावा; विजय सिन्हा भी थे मौजूद

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच जदयू-बसपा को बड़ा झटका, लालू यादव ने कर दिया 'खेला'

Categories: Bihar News

Bihar Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 60 प्रतिशत मतदान, दो बूथों के EVM से छेड़छाड़; FIR दर्ज

May 7, 2024 - 8:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Third Phase Voting Percentage तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ। फिलहाल यह मतदान पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव 61.22 प्रतिशत से करीब 1.22 प्रतिशत कम है। हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी था। ऐसे में मतदान का आंकड़ा बढ़ने की संभवना है।

तीसरे चरण में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.50 प्रतिशत, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 62.40 प्रतिशत, अररिया लोकसभा क्षेत्र में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 61.00 प्रतिशत और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान दो बूथों पर इवीएम से छेड़छाड़ की गई है। इसको लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

तीसरे चरण के मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कुल 12225 कंट्रोल यूनिट, 12179 बैलेट यूनिट और 13323 वीवीपैट का उपयोग किया गया। इसमें मॉकपोल के दौरान 57 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट और 71 वीवीपैट को बदला गया।

वोटिंग के दौरान 18 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट और 96 वीपीपैट को बदलना पड़ा। मतदान में आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गई थी। तीसरे चरण में 45 माडल मतदान केंद्र, 32 पूर्ण रूपेण महिलाओं द्वारा संचालित बूथ और 29बूथों का संचालन दिव्यांग जनों द्वारा किया गया।

इस चरण में 5039 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई। इस चरण में कुल 54 प्रत्याशी जिसमें 51 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण में कुल 98,60397 मतदाता थे जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5129473 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4730602 और थर्ड जेंडर मतदाता 322 थे।

सीईओ ने बताया कि अररिया जिला में 211 बूथों, खगड़िया जिला में 139 बूथों, मधेपुरा जिला में 82 बूथों, मधुबनी जिला में 507 बूथों, सहरसा जिला में 151 बूथों और सुपौल जिला में 457 बूथों अर्थात कुल 1547 बूथों को चिह्नित कर अतिरिक्त कमरा और शेड की व्यस्था की गई।

उन्होंने बताया कि पूर्व में 1274 बूथों की जगह सिर्फ 167 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक कराया गया जबकि शेष 1107 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक हुआ। तीसरे चरण में कुल नौ बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इसमें खगड़िया लोकसभा के सिमरी बख्तियारपुर के बूथ नौ, 10, 11,12, 13, 57 और 58 के अलावा बेलदौर विधानसबा के बूथ संख्या 182 और 183 सम्मिलित है। मतदान के दौरान कुल 39 शिकायत प्राप्त हुई जिसे समय पर निष्पादित कर दिया गया।

दो कर्मियों का मतदान के दौरान निधन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अररिया जिला के पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचैली में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान महेंद्र साह की हर्ट अटैक से मौत हो गई। पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया। इसी प्रकार सुपौल जिला के निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 158 के पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की हृदयगति रुक जाने के कारण मौत हो गई। उनका भी पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों कर्मियों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने कभी...', JDU उम्मीदवार के सामने सम्राट चौधरी का दावा; विजय सिन्हा भी थे मौजूद

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच जदयू-बसपा को बड़ा झटका, लालू यादव ने कर दिया 'खेला'

Categories: Bihar News

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी बिहार में बिताएंगे 24 घंटे, 12 मई को पटना में होगा रोड शो

May 7, 2024 - 7:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। अबकी बार अहम यह होगा कि बिहार में 24 घंटे रहेंगे भी। पहले दिन पटना में प्रधानमंत्री 12 मई को रोड शो करेंगे। इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद एवं रामकृपाल यादव के लिए वोट मांगेंगे।

बता दें कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह पहला मौका होगा, जहां वह अपने किसी प्रत्याशी के लिए रोड शो करते हुए सड़कों पर नजर आएंगे। दूसरे दिन यानी 13 मई को हाजीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं सारण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें वैशाली एवं मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पताही हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री की संयुक्त सभा होगी।

पटना में पीएम मोदी के रोड शो का रूट प्लान

अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा होते हुए कदम कुआं में संपन्न होगा। इस बीच उनका काफिला जेपी गोलंबर बाकरगंज होते हुए ठाकुरबाड़ी की तरफ से गुजरेगा। हालांकि अभी रोड शो के रूट मैप में बदलाव की संभावना है।

हाजीपुर, छपरा एवं मुजफ्फरपुर में जनसभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को लेकर राजधानी पटना में व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। 12 एवं 13 मई को प्रधानमंत्री पटना में ही रहेंगे। 12 मई को उनका रोड शो होना है। इसके बाद वह 12 मई को रात्रि विश्राम पटना में करेंगे।

अगले दिन सुबह यानी 13 मई को प्रधानमंत्री हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए, मुजफ्फरपुर के पताही में वीणा देवी एवं राज भूषण चौधरी के लिए और सारण में राजीव प्रताप रूडी को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच जदयू-बसपा को बड़ा झटका, लालू यादव ने कर दिया 'खेला'

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश के नाम बना नया रिकॉर्ड, 11 नव निर्वाचित MLC ने ली पद की शपथ

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच जदयू-बसपा को बड़ा झटका, लालू यादव ने कर दिया 'खेला'

May 7, 2024 - 7:47pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी और जदयू के साथ ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कई सदस्य राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें सदस्यता प्रदान की।

राजद की सदस्यता लेने वाले नेताओं में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बबन सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोजपा के पूर्व प्रत्याशी शिवशंकर सिंह कुशवाहा, कैमूर जिला बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शोभनाथ राम, कैमूर जदयू जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनार्दन निराला वे अन्य नेता हैं।

'पूरे देश में बदलाव की बयार चल रही'

इस दौरान जगदानंद ने कहा कि पूरे देश मे बदलाव की बयार चल रही है। बिहार ने हर बदलाव का नेतृत्व किया है चाहे 1977 हो या 1989 हो, इस बार भी बदलाव का नेतृत्व बिहार कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा, भाजपा-जदयू के नेता इतिहास की बात करते हैं। विगत 10 वर्षों की सरकार के पास कहने के लिए कुछ नही है। इस दौरान पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, चितरंजन गगन, अरुण यादव, एजाज अहमद समेत दूसरे कई नेता उपस्थित रहे।

मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए- लालू यादव

लोकसभा चुनाव में राजनीति के मैदान पर बड़े-बड़े मुद्दों पर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी लड़ाई चल रही है। इन मुद्दों पर मुस्लिम आरक्षण एक बड़ा मसला है। मुस्लिम आरक्षण को लेकर राजग और महागठबंधन के नेता आपस में उलझे पड़े हैं।

इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण की वकालत की और कहा कि मुस्लमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश के नाम बना नया रिकॉर्ड, 11 नव निर्वाचित MLC ने ली पद की शपथ

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'भाजपा संविधान को बदलना चाहती है', समस्तीपुर में गरजे तेजस्वी यादव; लोगों को किया अलर्ट

Categories: Bihar News

NEET UG Paper Leak 2024: 'लीक हुआ था नीट यूजी का प्रश्नपत्र...', पटना पुलिस ने कोर्ट को बताया

May 7, 2024 - 7:12pm

जागरण संवाददाता, पटना। NEET UG Paper Leak 2024 पटना पुलिस ने निचली अदालत में दावा किया है कि नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) यूजी (अंडर ग्रेजुएट) का प्रश्नपत्र लीक हो गया था।

पेपर लीक के बाबत पांच मई को शास्त्री नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 358/24 के अनुसंधानकर्ता सह दारोगा तेज नारायण सिंह ने छह प्राथमिकी और सात अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए पटना सदर कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (नौ) की अदालत में अग्रसारण प्रतिवेदन दिया था।

इसमें अनुसंधानकर्ता ने लिखा है कि प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों ने नीट का प्रश्नपत्र लीक कर कदाचार किया। पुलिस के पास आरोप-पत्र समर्पित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। प्राथमिकी आइपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 407/408/409/120 (बी) के तहत की गई है।

एसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी एसएसपी राजीव मिश्रा ने एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) का गठन किया गया है। इसका नेतृत्व सिटी एसपी (सेंट्रल) चंद्र प्रकाश करेंगे। टीम में दो डीएसपी संवर्ग के अधिकारियों के अलावा छह इंस्पेक्टर और तकनीकी सेल की टीम को शामिल किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस सभी अभियुक्तों को बारी-बारी से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। संजीव सिंह और राकी की सरगर्मी से तलाश पेपर लीक गिरोह के सरगना संजीव सिंह और राकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। दोनों नालंदा जिले के रहने वाले हैं। वहां की पुलिस से संपर्क कर इनके रिश्तेदारों के घर के पते और ठिकानों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी में है।

इधर, संजीव सिंह और गिरोह के बारे में जानकारी लेने के लिए एसआइटी उसके बेटे डा. शिव कुमार को भी रिमांड पर ले सकती है। डा. शिव को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी शिक्षक बहाली के तीसरे चरण का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया था। संजीव का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

बैंक अधिकारियों से होगी पूछताछ

पटना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। जिस बैंक में प्रश्नपत्र रखे गए थे, वहां किसकी प्रतिनियुक्ति थी। कस्टोडियन और वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं अधिकारियों की जानकारी लेने के लिए अनुसंधानकर्ता की ओर से संबंधित बैंक के वरीय अधिकारी को सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 91 के तहत नोटिस भेजेगी।

बताया गया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा के प्रश्नपत्र बैंक को उपलब्ध कराया जाता है, जिसे कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखने का प्रविधान है। वहां से जिला प्रशासन के दंडाधिकारी की निगरानी में प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाते हैं। चूंकि, परीक्षा केंद्रों पर जाने से पहले ही प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों तक पहुंच गए थे। ऐसे में कयास है कि प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम से भी लीक हो सकते हैं।

एनटीए से भी जानकारी लेगी पुलिस

एसआइटी मुख्यालय की अनुमति के बाद दिल्ली स्थित एनटीए के कार्यालय में जाकर जानकारी लेगी। प्रश्नपत्र तैयार करने से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया जानने के बाद बैंक अधिकारी को नोटिस भेजी जाएगी।

एक वरीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि प्रश्नपत्र किस स्तर पर लीक किए गए थे। प्रश्नपत्र तैयार करने से परीक्षा तक की जानकारी मिलने के बाद उन सभी स्थानों पर एसआइटी जाकर जांच करेगी, जहां से पेपर गुजरता है। वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ प्रतिनियुक्त जवानों का ब्योरा भी खंगाला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश के नाम बना नया रिकॉर्ड,11 नव निर्वाचित MLC ने ली पद की शपथ

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले को एनटीए ने बताया 'आधारहीन', अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश के नाम बना नया रिकॉर्ड,11 नव निर्वाचित MLC ने ली पद की शपथ

May 7, 2024 - 7:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम मंगलवार को एक और नया इतिहास बन गया। नीतीश समेत 11 नव निर्वाचितों सदस्यों ने विधान परिषद सदस्य पद की शपथ ली है। विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर सभी को शपथ दिलाई। वहीं, इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित थे।

द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर। भाजपा से मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह पटेल ने शपथ ली।

राजद से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर एवं फैसल अली को शपथ दिलाई गई। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन के अलावा भाकपा माले की शशि यादव ने शपथ ली।

नीतीश लगातार चौथी बार बने विधान परिषद के सदस्य

बिहार में 2005 में जब राजग की सरकार बनी तो नीतीश कुमार सांसद थे। नीतीश ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सांसद से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए। 2006 में नीतीश पहली बार विधान परिषद के सदस्य बने थे।

इसके बाद 2012 और 2018 में भी विधान परिषद के सदस्य बने। अब 2024 में नीतीश लगातार चौथी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ ली है।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'भाजपा संविधान को बदलना चाहती है', समस्तीपुर में गरजे तेजस्वी यादव; लोगों को किया अलर्ट

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला बदलना चाहती है कांग्रेस', BJP नेता संजय जायसवाल का दावा

Categories: Bihar News

Gold Silver Price: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, सर्राफा बाजार में दिख रहा Akshaya Tritiya का असर

May 7, 2024 - 6:03pm

जागरण संवाददाता, पटना। Gold And Silver Price त्योहार में ग्राहकी मांग निकलने की उम्मीद में सोना-चांदी निरंतर मजबूत हो रहा है। मंगलवार को स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ।

सोना बढ़त के उपरांत सोना विठुर 71,000 रुपये व 22 कैरेट 70,850 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। चांदी भी 600 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर चांदी 82,100 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी।

कारोबारिक सप्ताह में दो दिन के अंदर सोने ने 1100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी ने 1500 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर ली। सोना-चांदी में उत्पन्न हालत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ आने वाले अक्षय तृतीया के खपत को दृष्टिगत कर सटोरिये की पकड़ बढ़ने का प्रभाव मान रहे हैं।

उतार-चढ़ाव की उम्मीद

ऐसे में सोना-चांदी में तीव्र उतार-चढ़ाव कायम रहने की उम्मीद जतायी जा रही है। फिलहाल धातुओं में कायम मजबूती के बीच ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में हो रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

खरीदार लाइटवेट आभूषण की खरीद को तरजीह देंगे। स्थिति चाहे जो भी हो, एक वर्ग अक्षय तृतीया की खरीदारी के उपरांत आने वाले समय में धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather News: छह महीने से प्यासी धरती को मिली संजीवनी, बिहार में जमकर बरसे बादल; तापमान गिरा

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya Wedding Muhurat: अक्षय तृतीया पर इस बार नहीं गूंजेगी शहनाई; 23 साल बाद हो रहा ऐसा

Categories: Bihar News

KK Pathak ने अब विश्वविद्यालयों के लिए उठाया बड़ा कदम, हर गतिविधि पर नजर रखेगा Samarth Portal

May 7, 2024 - 5:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक, प्रशासनिक और अकादमिक गतिविधियों पर शिक्षा विभाग के पोर्टल से अब सीधी नजर रखी जाएगी। अब राज्य के विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल का उपयोग करेंगे। इसमें विश्वविद्यालयों से जुड़ी तमाम सूचनाओं अपडेट रहेंगी।

इस पोर्टल के जरिये परीक्षाओं के आंकड़े भी सुरक्षित रख सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके लिए विभाग ने शिक्षा मंत्रालय से एमओयू किया है।

विवि से जुड़ी तमाम सूचनाएं समर्थ पोर्टल पर रहेंगी

शिक्षा विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य के विश्वविद्यालय अलग-अलग आउटर्सोसिंग एजेंसी की सेवा लेकर परीक्षाओं के आंकड़े तैयार करते हैं और उसे सुरक्षित रखते हैं। इससे विश्वविद्यालयों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। वहीं एजेंसी की सेवा पूरी तरहविश्वसनीय भी नहीं होता।

कभी-कभी तो एजेंसी बीच में काम छोड़कर चली जाती है। इससे संबंधित विश्वविद्यालय की परीक्षा संबंधी काम अधर में लटक जाता है। विभाग ने जो समर्थ पोर्टल लांच किया है उस पर विश्वविद्यालयों से जुड़ी तमाम सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अपलोड होगा

शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल पर सभी विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड कर उसे सुरक्षित रखा जाएगा। यहां तक कि विद्यार्थियों का नामांकन, पंजीकरण, परीक्षाफल संबंधी सारी सूचना पोर्टल पर अपलोड होगी। विश्वविद्यालय के अकादमिक कार्य और वित्तीय प्रबंधन की भी अपडेट सूचनाए उपलब्ध करायी जाएगी।

विद्यार्थियों को एक साथ अधिक कॉलेज का चुनाव करने का अवसर मिलेगा। साथ ही पंजीकरण कराने के बाद मनपसंद पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इस पोर्टल के उपयोग को लेकर विश्वविद्यालयों को गाइडलाइन जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: मतदान वाले दिन भी परीक्षा लेगा शिक्षा विभाग? इन छात्रों के लिए एग्जाम का शेड्यूल जारी

ये भी पढ़ें- Bihar Accident News: बालू लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पत्नी की मौत

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : दर्द में भी बहन रोहिणी के लिए सारण पहुंचे तेजस्वी, मंच पर सहनी ने कर दिया कुछ ऐसा; अब चर्चा तेज

May 7, 2024 - 3:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को फिलहाल कमर दर्द से राहत नहीं मिली है। बावजूद चुनाव के बीच, वे आराम करने से बच रहे हैं। सोमवार को बीमारी के बीच भी वह सारण और सिवान पहुंचे। दोनों जिलों में कई जनसभाओं को संबोधित किया।

इस दौरान, विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) लगातार उनके साथ रहे। रविवार को कमर दर्द में अचानक तेजी आने के बाद नेता प्रतिपक्ष को पटना एयरपोर्ट से व्हीलचेयर पर बाहर आते देखा गया था।

उठने और बैठने में भी हो रही दिक्कत

Bihar News कमर दर्द की वजह से उन्हें चलने-फिरने यहां तक की उठने और बैठने में भी दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद वे चुनावी सभाओं को रद्द करने से बच रहे हैं। रविवार की रात आराम करने के बाद सोमवार को तेजस्वी इसी बीमारी और दर्द के बीच सारण और सिवान के लिए निकल पड़े।

सारण में तेजस्वी यादव अपनी बहन और इस लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के समर्थन में एयरपोर्ट मैदान और राजेंद्र स्टेडियम में दो अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया। मंच पर खड़े होने में नेता प्रतिपक्ष को समस्या आ रही थी। जिसे देखते हुए साथ चल रहे वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी आगे आए।

सहनी ने दिया तेजस्वी को सहारा

उन्होंने तेजस्वी को सहारा दिया और सहनी के कंधे के सहारे उन्होंने मतदाताओं को संबोधित किया। इसके बाद वे सिवान पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के समर्थन में रघुनाथपुर खेल मैदान और इसके बाद राजपुर खेल मैदान में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

देर शाम तेजस्वी वापस पटना लौटे तो एक बार फिर व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए और इसके बाद आवास के लिए प्रस्थान कर गए।

यह भी पढ़ें-

Rabri Devi : चुनाव के बीच अचानक नीतीश के साथ दिखीं राबड़ी देवी, बिहार CM ने रच दिया इतिहास; सियासी हलचल तेज

Tejashwi Yadav : चुनाव के बीच भावुक हुए तेजस्वी, PM Modi के लिए लिखी ये बात; कहा- चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन...

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं...', रिजर्वेशन पर लालू यादव का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

May 7, 2024 - 3:27pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Lalu Yadav On Reservation बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। लालू यादव का कहना है कि उन्होंने ही मंडल कमीशन को लागू किया था।

लालू ने आगे कहा, आरक्षण कभी भी धर्म आधारित नहीं होता, आरक्षण हमेशा सामाजिक आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया था।

#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "I implemented the 'Mandal Commission'. Reservation is social-based and not religion-based. Atal Bihari Vajpayee constituted the Constitution Review Commission... We are getting reports in our favour after the… pic.twitter.com/RCvh8kAOjN

— ANI (@ANI) May 7, 2024 'तीसरे चरण से मिली अच्छी रिपोर्ट'

लालू यादव ने तीसरे फेज के मतदान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी रिपोर्ट मिल रही है कि तीसरे चरण में हमारे गठबंधन को काफी मत मिल रहा है। लालू यादव ने बीजेपी के 400 पार सीटों के नारे पर भी प्रतिक्रिया दी।

लालू यादव ने कहा कि बीजेपी मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा करने के लिए 400 से अधिक सीटों की बात कर रहे हैं, लेकिन ये लोग 200 भी पार नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू के कहने पर 'लालू' ने बदला फैसला, अब रोहिणी आचार्य के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें- PM Modi: अपने 'हनुमान' के लिए हाजीपुर आएंगे मोदी, चिराग पासवान बोले- मेरा प्रधानमंत्री के साथ रिश्ता...

Categories: Bihar News

Rabri Devi : चुनाव के बीच अचानक नीतीश के साथ दिखीं राबड़ी देवी, बिहार CM ने रच दिया इतिहास; सियासी हलचल तेज

May 7, 2024 - 2:18pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम मंगलवार को एक और नया इतिहास बन गया। नीतीश के साथ विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) सहित 11 नवनिर्वाचितों ने विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली है।

विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने सभी को शपथ दिलाई। वहीं, मौके पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) एवं विजय सिन्हा (Vijay Sinha) मौजूद रहे।

द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य ने शपथ ग्रहण की। जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर। भाजपा से मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह पटेल ने शपथ ली।

नवनिर्वाचित विधान पार्षद शपथ ग्रहण के बाद

राजद से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर और फैसल अली ने शपथ ली। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन के अलावा भाकपा माले के शशि यादव ने शपथ ली।

नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बने बिहार विधान परिषद के सदस्य

2005 में जब बिहार में राजग की सरकार बनी तो नीतीश कुमार सांसद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद सांसद से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए। 2006 में नीतीश पहली बार विधान परिषद के सदस्य बने थे। इसके बाद 2012 और 2018 में भी विधान परिषद के सदस्य बने। अब 2024 में नीतीश लगातार चौथी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : लड़का-लड़की के बारे में फिर बोले नीतीश कुमार? नए बयान से मची हलचल, जंगलराज पर फोड़ा ठीकरा

Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, 7 मई को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar