Feed aggregator

TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने में जुटा भारत, यूएनएससी में सबूत के साथ दी जानकारी

Dainik Jagran - National - May 15, 2025 - 2:30am

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम हमले को अंजाम देने में कथित संलिप्तता के लिए लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकी संगठन के रूप में नामित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक भारतीय तकनीकी टीम न्यूयार्क में है और 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम एवं संयुक्त राष्ट्र में अन्य भागीदार देशों के साथ बातचीत कर रही है।

टीआरएफ के बारे में यूएनएससी को दी जानकारी

भारतीय अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम को पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) 1267 प्रतिबंध समिति, संयुक्त राष्ट्र की एक सहायक संस्था है जिसका गठन 1999 में किया गया था। यह समिति आतंकवाद, विशेष रूप से आइएसआइएल (इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड द लेवेंट) और अल-कायदा से जुड़े आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिबंधों को लागू करने और निगरानी के लिए जिम्मेदार है।

टीआरएफ से जुड़ी सामग्री भी जी जाएगी

सूत्रों ने बताया कि यह टीम संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय के साथ भी बैठक करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह टीम हमले में टीआरएफ की कथित संलिप्तता पर संयुक्त राष्ट्र की संबंधित समितियों को कुछ सामग्री भी उपलब्ध कराएगी।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसमें 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए सैकड़ों आतंकी

हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने का संकल्प लिया था। सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ जगहों पर आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया।

Categories: Hindi News, National News

Manipur: मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 10 उग्रवादी किए ढेर; अभियान जारी

Dainik Jagran - National - May 15, 2025 - 2:30am

 पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स की एक इकाई के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।

असम राइफल्स इकाई ने कल अभियान शुरू किया था

सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया।

संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई

अभियान के दौरान, संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी, फिर से तैनात हुए और एक संतुलित और मापा तरीके से जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद हुई गोलीबारी में, 10 संदिग्धों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Categories: Hindi News, National News

भारत-पाक युद्ध में भारतीय रक्षा प्रणालियों को नहीं हुआ कोई नुकसान, रक्षा मंत्रालय ने किए कई बड़े दावे

Dainik Jagran - National - May 15, 2025 - 2:01am

पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा शक्ति और तकनीकी कौशल में जबरदस्त वृद्धि को दर्शाया है, क्योंकि सेना ने सीमा पार किए बिना पाकिस्तान में सटीक हमले किए और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। सभी हमले भारतीय हथियारों और प्रणालियों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना किए गए।

दुश्मन की तकनीकों को नष्ट करने के मिले सबूत

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान में भारतीय प्रणालियों द्वारा दुश्मन की तकनीकों को नष्ट करने के ठोस सबूत भी मिले हैं, जिनमें चीनी मूल की पीएल-15 मिसाइल और तुर्की के 'यीहा' नामक यूएवी के टुकड़े शामिल हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' सैन्य अभियानों में तकनीकी आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक मील का पत्थर है।

पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर 7 मई को किए गए हवाई हमलों का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने चीन से प्राप्त पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों को अवरुद्ध कर दिया था और मात्र 23 मिनट में ऑपरेशन पूरा कर लिया था, जो भारत की तकनीकी क्षमता में जबरदस्त वृद्धि को दर्शाता है।

भारत का स्वदेशी वायु रक्षा बेहतर हुए साबित

मंत्रालय ने कहा, "लंबी दूरी के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और वाणिज्यिक ड्रोन बरामद किए गए। इनकी पहचान से पता चला है कि पाकिस्तान ने विदेशों से हासिल किए गए उन्नत हथियारों का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन भारत का स्वदेशी वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध नेटवर्क बेहतर साबित हुआ।"

इसमें कहा गया है कि थलसेना, नौसेना और वायुसेना की विभिन्न प्रणालियों से युक्त भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने असाधारण तालमेल के साथ काम किया और एक अभेद्य दीवार का निर्माण किया, जिसने पाकिस्तान की अधिकांश जवाबी कार्रवाइयों को विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चाहे ड्रोन युद्ध हो या समतल वायु रक्षा या इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, 'ऑपरेशन सिंदूर' सैन्य अभियानों में तकनीकी आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर है।

पाकिस्तानी एयरबेस पर निशाना सटिक

भारत ने महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेस 'नूर खान और रहीमयार खान' को सटीकता से निशाना बनाया। 'आत्मघाती ड्रोन' सहित अन्य अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल विनाशकारी प्रभाव के लिए किया गया, जिनमें से प्रत्येक ने दुश्मन के रडार और मिसाइल प्रणालियों सहित महत्वपूर्ण लक्ष्यों को चुनिंदा रूप से नष्ट कर दिया।

मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन का मुकाबला करने के लिए मानव रहित हवाई प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण और वायु रक्षा हथियारों के साथ-साथ कंधे से दागे जाने वाले हथियारों को तैनात किया गया था। बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली ने 9-10 मई की रात को भारतीय एयरबेस और रसद प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तानी वायु सेना के हमलों को विफल कर दिया।

भारतीय सेना ने रखा ये ख्याल

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन प्रणालियों ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कि दुश्मन के जवाबी हमलों के दौरान पूरे भारत में नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे को कोई बड़ा नुकसान न पहुंचे। सभी हमले भारतीय हथियारों और प्रणालियों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना किए गए, जो देश की प्रभावशीलता को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें: SC: सुप्रीम कोर्ट ने पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ सुनिश्चित करने का दिया निर्देश, बताया संवैधानिक अधिकार

Categories: Hindi News, National News

SC: सुप्रीम कोर्ट ने पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ सुनिश्चित करने का दिया निर्देश, बताया संवैधानिक अधिकार

Dainik Jagran - National - May 15, 2025 - 12:16am

 पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पैदल यात्रियों के लिए उचित फुटपाथ सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश दिया है। शीर्ष न्यायालय ने इसे लोगों का संवैधानिक अधिकार बताया है।

दुर्घटना होने की आशंका

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि फुटपाथ के अभाव में पैदल यात्रियों को सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे उनके साथ दुर्घटना होने की आशंका होती है।

उचित फुटपाथ का होना आवश्यक

पीठ ने कहा कि नागरिकों के लिए उचित फुटपाथ का होना आवश्यक है। ये ऐसे होने चाहिए कि जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुलभ हों और इन पर से अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है।

न्यायालय का मानना है कि पैदल यात्रियों को फुटपाथ का इस्तेमाल करने का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीशुदा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना अवरोध वाले फुटपाथ का अधिकार निश्चित रूप से एक आवश्यक विशेषता है।

दो महीने के भीतर रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया

पीठ ने केंद्र को पैदल यात्रियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने दिशानिर्देश दो महीने के भीतर रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया। पैदल यात्रियों की सुरक्षा को बहुत जरूरी मानते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा कि फुटपाथों का निर्माण और रखरखाव इस तरह से किया जाना चाहिए कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी पहुंच सुनिश्चित हो सके।

पैदल मार्गों पर अतिक्रमण के मुद्दों पर जोर दिया

कोर्ट ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड के गठन के लिए केंद्र को छह महीने का समय दिया तथा स्पष्ट किया कि इससे अधिक समय नहीं दिया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर चिंता जताई गई है। याचिका में उचित फुटपाथ की कमी और पैदल मार्गों पर अतिक्रमण के मुद्दों पर जोर दिया गया।

Categories: Hindi News, National News

स्वदेशी तकनीक के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, भारत के एअर डिफेंस ने चीन और तुर्किए का भी तोड़ दिया घमंड

Dainik Jagran - National - May 14, 2025 - 11:43pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। बिना बॉर्डर को पार किए भारत ने आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने सैन्य अभियानों में भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता का परचम लहरा दिया।

पाकिस्तान ने भारत के दर्जनों शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एअर डिफेंस सिस्टम ने इसे बेअसर कर दिया।

(फोटो: पीटीआई)

भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर की एअर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में पिकोरा, ओएसए-एके और एलएलएडी गन के साथ आकाश जैसी स्वदेशी प्रणालियों ने असाधारण प्रदर्शन किया।

स्वदेशी तकनीक ने दुश्मन को हराया

इस ऑपरेशन में भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर दुश्मन को धूल चटाई है। लंबी दूरी के ड्रोन से लेकर लक्ष्य भेदी हथियारों तक भारत के आधुनिक और स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल से हमले काफी प्रभावी रहे।

चीन द्वारा पाकिस्तान को दी गई एअर डिफेंस सिस्टम को जाम कर 23 मिनट में मिशन पूरा कर लिया गया।

(फोटो: पीटीआई)

चीन में बनी पीएल 15 मिसाइलें, तुर्किए की यीहा, लंबी रेंज के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और कॉमर्शियल ड्रोन को एअरफोर्स ने ध्वस्त तो किया ही, उनके सबूत पेश कर आतंकियों के मददगारों को आईना भी दिखाया। अपने आकाओं से हथियार लेकर भी पाकिस्तान भारत के एअर डिफेंस को नहीं भेद पाया।

Operation Sindoor Detail PDF Download

इसरो का भी रहा योगदान
  • आर्मी और एयरफोर्स के काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर असेट और एअर डिफेंस सिस्टम से एक अनोखी डिफेंसिव लेयर बन गई। इसरो का भी काफी योगदान रहा।
  • एक कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 10 उपग्रह लगातार चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
  • ऑपरेशन सिंदूर केवल सामरिक सफलता की कहानी नहीं है। यह भारत की रक्षा स्वदेशीकरण नीतियों की पुष्टि है।
  • वायु रक्षा प्रणालियों से लेकर ड्रोन तक, काउंटर-यूएएस क्षमताओं से लेकर नेट-केंद्रित युद्ध प्लेटफार्मों तक, स्वदेशी तकनीक ने तब काम किया है जब इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें: भारत का एअर डिफेंस अभेद्य, आकाश की ताकत से पंगु हो गया था पाकिस्तान का ग्राउंड रडार सिस्टम

Categories: Hindi News, National News

Rafale फाइटर जेट क्रैश का झूठा दावा कर रहा था पाकिस्तान, PIB ने खोली पोल; पढ़ें क्या है सच्चाई

Dainik Jagran - National - May 14, 2025 - 11:32pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ झूठे दावे करता आ रहा है। सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान ने सोशल मीडिया साइट्स पर भारत के खिलाफ जमकर प्रोपेगेंडा चलाया। पाकिस्तान ने कई झूठे दावे किए।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कई पाकिस्तान स्थित अकाउंट दावा कर रहे हैं कि यह भारतीय वायुसेना के एक राफेल फाइटर जेट के पायलट के अंतिम संस्कार की है। दावा किया गया कि 7 मई 2025 को राफेल फाइटर जेट क्रैश हो गया था।

पाकिस्तान के झूठ का फिर हुआ पर्दाफाश 

पीईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस झूठे पोस्ट की पोल खोलते हुए जानकारी दी कि यह तस्वीर साल 2008 की है। इस तस्वीर का भारत-सैन्य तनाव से कोई लेना देना नहीं है।

An old image is going viral on social media, with many Pakistan-based accounts claiming that it shows the last rites of a Rafale pilot of the #IndianAirForce who died on 7 May 2025.#PIBFactCheck

❌ This claim is completely fake.

✅ The image is actually from 2008 and… pic.twitter.com/bud4awxcRP

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 14, 2025

इससे पहले भी कई बार पीआईबी ने पाकिस्तान के झूठे दावों को पर्दाफाश किया है। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहा था कि पाकिस्तान की सेना ने गुजरात पोर्ट पर फायर, जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक और जम्मू एयरबेस पर हमला किया है।

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में पाकिस्तान के भारत पर हमले वाले सभी दावों को सिरे से नकार दिया है।

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान तनाव: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video फर्जी तो नहीं? ऐसे लगाएं पता

Categories: Hindi News, National News

Operation SINDOOR: भारत से संघर्ष के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, अब तक 13 मरे

Dainik Jagran - National - May 14, 2025 - 11:30pm

पीटीआई, इस्लामाबाद। भारत से संघर्ष के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही संघर्ष के दौरान मरने वाले पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

मरने वाले पाक सैनिकों के ये हैं नाम

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, भारतीय हमलों के दौरान दोनों सैनिक घायल हुए थे। मरने वाले सैनिकों की पहचान पाकिस्तानी सेना के हवलदार मुहम्मद नवीद और वायु सेना के वरिष्ठ तकनीशियन मुहम्मद अयाज के रूप में हुई है।

ड्यूटी के दौरान 11 पाक सैन्यकर्मी मारे गए

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को कहा था कि ड्यूटी के दौरान 11 सैन्यकर्मी मारे गए और 78 घायल हुए। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे।

भारत का एयर डिफेंस अभेद्य

इस लिहाज से विशेषज्ञ आकाश के इस फीचर को कई नाटो देश के युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले एआई आधारित लूप्स को मात देने में भी सक्षम आंक रहे हैं।

भारत के एयर डिफेंस को भेद नहीं पाया पाकिस्तान

पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेनाओं के सटीक विध्वंसकारी हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के पहले ड्रोन-यूएवी और उसके बाद लड़ाकू जेट से मिसाइलों से जवाबी हमलों की बौछार भारत के एयर डिफेंस को भेद नहीं पाई।

इसमें एस-400 के साथ आकाशतीर की सबसे अहम भूमिकाएं रही। शायद इसीलिए संघर्ष विराम के बाद ऑपरेशन सिदूर की कार्रवाइयों का विश्लेषण कर रहे दुनिया के कई विशेषज्ञ अब आकाशतीर को युद्ध रणनीति में एक बड़ा बदलाव बता रहे हैं।

आकाशतीर के जरिए ये महत्वपूर्ण काम हुए

खास बात यह है कि आकाशतीर के जरिए स्वदेश निर्मित ड्रोन तथा स्वार्म ड्रोन, स्वदेशी उपग्रह निगरानी और एआई युद्धक्षेत्र समन्वय को वास्तविक समय में सफलतापूर्वक एकीकृत करने वाला भारत पहला गैर-पश्चिमी देश बन गया है।

Categories: Hindi News, National News

Khelo India Youth Games: थांग-टा स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतकर बिहार ने रचा इतिहास

Dainik Jagran - May 14, 2025 - 10:48pm

जागरण संवाददाता,पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बुधवार को गया के बिहार इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट परिसर में चल रहे मणिपुर के पारंपरिक मार्शल आर्ट थांग-टा में मेजबान बिहार ने इतिहास रचते हुए पहली बार दो स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया, जबकि मणिपुर ने सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण पदकों के साथ दबदबा बनाए रखा।

प्रिय प्रेरणा और माहिका कुमारी ने जीता सोना

बिहार की ओर से प्रिय प्रेरणा और माहिका कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। कुल आठ स्वर्ण पदकों में से मणिपुर ने तीन, बिहार और असम ने दो-दो, जबकि मध्य प्रदेश ने एक स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ गया में थांग-टा प्रतियोगिता का समापन हो गया। यूथ गेम्स अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं। इसका समापन गुरुवार को होगा। अब तक मेजबान बिहार ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

चार भार वर्गों में हुई प्रतियोगिता

25 राज्यों के 128 खिलाड़ियों ने चार भार वर्गों में हिस्सा लिया। 12 से 14 मई तक चले इस तीन दिवसीय आयोजन में प्री-क्वार्टरफाइनल से लेकर फाइनल तक रोमांचक मुकाबले हुए। बिहार के कोच सारंगथेम टीकेन सिंह, जो मूल रूप से मणिपुर से हैं उन्होंने  बिहार की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। हमने राजगीर में दो महीने का कैंप किया था। बच्चों ने बड़ी मेहनत की और बहुत तेजी से सीखा।

थांग-टा में होता है दो वर्ग 

फुनबा अमा: पारंपरिक संस्करण जिसमें तलवार (चैबी) और ढाल (चुंगोई) का उपयोग होता है। फुनबा अनीशुबा : प्रेम कुमार द्वारा विकसित संस्करण, जिसमें ढाल नहीं होती, लेकिन किकिंग की अनुमति होती है।

थांग-टा के परिणाम

फुनबा अनीशुबा (बालक, -56किलो)

स्वर्ण : थोकचोम श्रीनिवास सिंह (मणिपुर)

रजत : सत्यं डांगी (मध्य प्रदेश)

कांस्य : राहुल यादव (राजस्थान), मनीष राय (नगालैंड)

फुनबा अनीशुबा (बालक, 60 किलो)

स्वर्ण: कोंजेंगबम परेहानबा सिंह (मणिपुर)

रजत: गर्व (दिल्ली)

कांस्य: हरमन सैनी (पंजाब), भुमिक राज (बिहार)

फुनबा अमा (बालक, -56 किलो):

स्वर्ण: प्रणय दास (असम)

रजत: वैभव शरद माली (महाराष्ट्र)

कांस्य: युमनाम मलेमंगनबा मैतेई (मणिपुर), जस्टिन वेनर (नगालैंड)

फुनबा अमा (बालक, -60 किलो):

स्वर्ण: राजदीप दास (असम)

रजत: लक्ष्य (हरियाणा)

कांस्य : लकी कुमार (बिहार), थोइबा युमनाम (मणिपुर)

फुनबा अनीशुबा (बालिका, -52किलो):

स्वर्ण : थांजम लेम्बिसाना देवी (मणिपुर)

रजत: थ. रेनूका देवी (असम)

कांस्य : तानिया डे (त्रिपुरा), सुवाक्षी सरगम (बिहार)

फुनबा अनीशुबा (बालिका, -56किलो):

स्वर्ण : माहिका कुमारी (बिहार)

रजत : मेमोला देवी (असम)

कांस्य : आलिया अक्तर (छत्तीसगढ़), प्रियांशी (हिमाचल प्रदेश)

फुनबा अमा (बालिका, -52किलो):

स्वर्ण : प्रिया प्रेर्णा (बिहार)

रजत : इरोम अनामिका देवी (मणिपुर)

कांस्य : किरण साहू (छत्तीसगढ़), अपेक्षा बसवराज (महाराष्ट्र)

फुनबा अमा (बालिका, -56 किलो):

स्वर्ण : अंजली रावत (मध्य प्रदेश)

रजत : लौरेंबम डैना देवी (मणिपुर)

कांस्य : लवली बर्मन (पश्चिम बंगाल), तनिष्का रमेश कुंभार (महाराष्ट्र)

वेटलिफ्टिंग में बिहार ने जीता कांस्य

राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी सह बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित इंडोर हाल- 01 के वेटलिफ्टिंग कोर्ट में बिहार ने कांस्य पदक जीता। बालकों की +102 किलोग्राम हेवीवेट कैटेगरी के मुकाबले में स्वर्ण पदक हरियाणा के सन्नी भाटी के तो नाम रहा। उन्होंने स्नैच में 117 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम यानी कुल 268 किलोग्राम भार उठाया। रजत पदक जम्मू और कश्मीर के सात्विक लूथरा के नाम रहा। उन्होंने कुल 263 किलोग्राम का भार उठाया। कांस्य पदक बिहार के उज्जवल सिंह के नाम रहा। उन्होंने कुल 241 किलोग्राम भार उठाकर बिहार के लिए पदक जीता।

Categories: Bihar News

बिहार में पंचायत भवन हेतु भूखंड दान करने वालों के लिए बड़ा फैसला, पूर्वजों के नाम होगा मीटिंग हाल

Dainik Jagran - May 14, 2025 - 10:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को हुई पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में तय हुआ कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का यथाशीघ्र निर्माण कर लिया जाए। जहां कोई समस्या है, उसके अविलंब निदान पर सहमति बनी।

1635 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा

अब तक 1635 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 269 ग्राम पंचायतों में अब तक भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। वहां भूखंड चिह्नित करने, लोगों को भूखंड दान करने हेतु प्रेरित करने का निर्णय हुआ। तय हुआ कि भूखंड दान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ पंचायत सरकार भवन के मीटिंग हाल का नाम उनके पूर्वजों के नाम पर रखा जाएगा।

ई-ग्राम कचहरी से वाद दर्ज करना हो सुनिश्चित

इसी के साथ सभी ग्राम पंचायतों में ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से वाद दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में लंबित न्यायिक वाद एवं अंकेक्षण की समीक्षा भी हुई।

पंचायती राज सचिव मनोज कुमार ने की अध्यक्षता

जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 15वें वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा संपोषित जन-कल्याणकारी योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त कर तेजी से राशि खर्च की जाए। बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय से पंचायती राज सचिव मनोज कुमार ने की। उप-विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला परिषदों के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिलों से आनलाइन जुड़े रहे। 

ग्राम पंचायतों में 6,23,358 लाइट लगाई जा चुकी

इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 6,23,358 लाइट लगाई जा चुकी हैं। इसका लाभ गांव के लोग ले रहे हैं। केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली से इसकी नियमित निगरानी और खराब लाइट को शीघ्र ठीक कराए जाने का निर्देश दिया गया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा 25,280 कुओं का जीर्णोद्धार तथा 18,554 सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है।

ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के नियमित हो संचालन

कहा गया कि पर्यावरण सुरक्षा एवं जल संचयन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के संचालन से जनता के जीवन में सहजता आ रही है। इन केंद्रों पर विभिन्न लोक सेवाओं के अधिकार के लाभ से संबंधित 10,94,194 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनमें से 10,14,325 का निष्पादन हो चुका है। सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के नियमित संचालन का निर्देश दिया गया।

Categories: Bihar News

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर आ गया नया अपडेट, 30 मई को पीएम मोदी बिहारवासियों को देंगे बड़ा गिफ्ट

Dainik Jagran - May 14, 2025 - 10:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को पटना पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के नए टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे। बुधवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

इसी के साथ उन्होंने संभावना जताई कि नए टर्मिनल के कारण पटना हवाईअड्डा से विमान यात्रियों की संख्या 30 लाख वार्षिक से बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डा के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सड़क, बिजली से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा हवाईअड्डा के विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।

सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा

बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रोहतास जिलान्तर्गत बिक्रमगंज में जनसभा भी करेंगे। सम्राट ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

दावा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने के बाद बिहार की पहली यात्रा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है। जनसभा में कई लाख लोग उपस्थित होंगे।

समीक्षा बैठक में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और पुलिस निदेशक विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

'पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मांगनी पड़ी भीख', पीएम मोदी के मुरीद हुए सुखबीर बादल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar