Feed aggregator

Bihar News: राजस्व विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, CO और RO को किया निलंबित; सामने आई ये वजह

Dainik Jagran - May 15, 2025 - 8:42am

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमिहीनों को वास भूमि देने में लापरवाही बरतने और समीक्षा बैठक में गलत जानकारी देने के आरोप में बगहा - दो के अंचल अधिकारी निखिल एवं जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।

बैठर में दी गलत जानकारी

आठ मई को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में इन दोनों अधिकारियों ने गलत जानकारी दी थी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बगहा-2 के कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

वासभूमि रहित परिवारों को किया अयोग्य घोषित

सीओ ने राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन को सत्यापित नहीं किया। कुछ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को भी अयोग्य घोषित कर दिया। इसी तरह भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व अधिकारी निलंबित

भूमिहीनों को वास भूमि देने में लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार को निलंबित किया गया। इसके साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वे अयोग्य ठहराए गए लाभान्वितों की जांच वरीय पदाधिकारियों से शीघ्र कराएं। जांच के बाद उन्हें आवास भूमि आवंटित करें।

वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई से काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में गलतियों को सुधारने की कवायत शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

बिहार में पुलिस को लेकर आम लोग क्या सोचते हैं? मंत्री-सांसद के सामने नीतीश कुमार ने खुद बताया

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बीजेपी ने शेयर किया लालू परिवार का 'बवाल' मचाने वाला Video, तेजस्वी ने दिया करारा जवाब

Dainik Jagran - May 15, 2025 - 8:27am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर करारा कटाक्ष किया है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लालू और तेजस्वी का एक वीडियो शेयर करते हुए दोनों पर जमकर निशाना साधा है।

BJP ने शेयर किया वीडियो

भाजपा ने एक्स पर लिखा है कि 'घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।' तीन मिनट आठ सेकेंड के इस वीडियो को गैंग्स ऑफ घोटालेबाज नाम दिया गया है।

तेजस्वी ने बताया हार की बौखलाहट

वहीं, इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हार की आशंका से बौखलाई भाजपा ऐसी हरकत कर रही। ऐसे कुप्रचार पर वे ध्यान नहीं देते। बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले पोस्टर पॉलिटिक्स से लेकर वीडियो तक के उपक्रम दोनों खेमे (राजग और महागठबंधन) की ओर से हो रहे हैं।

भाजपा भूलेगा नहीं बिहार अभियान के अंतर्गत महागठबंधन, विशेषकर राजद, पर कटाक्ष कर रही। इस अभियान से संबंधित कंटेंट को देखने के लिए उसने पहले एक क्यूआर कोड जारी किया।

अब वीडियो लेकर आई है। इस वीडियो में लालू-तेजस्वी के फाइल और एआइ फुटेज का उपयोग करते हुए भोजपुरी अंदाज में गाना सेट किया गया है। यह भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू के एक गाने का री-मेक है।

इसकी पृष्ठभूमि में चारा घोटाला, जंगल राज, नौकरी के बदले भूमि घोटाला आदि का उल्लेख है। कल्लू के गाने का बोल था : तोहार मिक्सी, हमार मिक्सी, बांटे काला-काला।

उसी तर्ज पर गैंग्स ऑफ घोटालेबाज के बोल हैं। 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा…नौकरी के बदले तेजू लूट लेले सारा जमीन, बाप-बेटा के इतिहास बा काला…माला दबाला, लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री...दुनो के हिस्ट्री बा काला-काला...लालू कइलन चारा घोटाला, तेजस्वी कइलन जमीन घोटाला।'

तेजस्वी ने बताया भाजपा का कुप्रचार

इस वीडियो के जारी होने के समय तेजस्वी जहानाबाद जिला के टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है। उसी बौखलाहट में वह इस तरह की चीज कर रही।

कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोटाले की सूची लेकर घूमते थे। भाजपा नेताओं का पेट तो सोते-जागते लालू और उनके परिवार को गाली देने से ही भरता है। बिहार की जनता हमारे साथ है और भाजपा के इस कुप्रचार पर वे ध्यान नहीं देते।

भाजपा ने X पर शेयर किया वीडियो

घोटाले के लिए होड़

परिवार है बेजोड़ ।।

चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता।

जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।#Corrupt_Lalu_Family#ShameOnRJD#ShameOnLalu pic.twitter.com/u9uZsruBSZ

— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 14, 2025

ये भी पढ़ें

'हमारी इच्छा पाकिस्तान में...' भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव पर क्या बोले तेजस्वी? अमेरिका को लेकर भी दिया बयान

बिहार में पुलिस को लेकर आम लोग क्या सोचते हैं? मंत्री-सांसद के सामने नीतीश कुमार ने खुद बताया

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar