Feed aggregator

दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार तक आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 6 दिन बरसेंगे बादल; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल

Dainik Jagran - National - 7 hours 57 min ago

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं बारिश, कहीं तूफान तो कहीं भयंकर गर्मी का प्रकोप देखा जा सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 से 6 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है इन क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली NCR में बारिश

वहीं बताया जा रहा है, उत्तरप्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम खराब होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। दिल्ली NCR में आगामी 6 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आज दिल्ली NCR में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेज हवाएं चलने से मौसम का मिजाज बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: अगले छह दिनों तक रोज बारिश के आसार, 40 डिग्री से नीचे रहेगा तापमान; पढ़ें IMD का नया अपडेट

वहीं पंजाब और हरियाणा में मौसम के बदलने की संभावना है, हल्की बारिश और धूलभरी आंधी की संभावनाएं जताई गई हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ; कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जगहों पर लू और गर्मी का असर रहेगा।

इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी बारिश

20 मई तक तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी सहित विभिन्न राज्यों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। 24 मई तक केरल, माहे, तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश होगी 20 से 22 मई तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें:पंजाब में आज चलेगी धूल भरी हवा, कल से 24 मई तक बूंदाबांदी के आसार; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 24 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गरज, बिजली और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। उत्तरी और पूर्वी बिहार में मौसम की गतिविधियां तेज रहेंगी। अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन बारिश के कारण उमस बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:Bihar Weather News: बिहार के 3 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-पानी का होगा 'डबल अटैक'; अलर्ट जारी

यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Categories: Hindi News, National News

हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े दो शख्स गिरफ्तार; बम बनाने का सामान बरामद

Dainik Jagran - National - 8 hours 14 sec ago

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। ऑपरेशन सिंदूर के बाद न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि आतंक के आका भी बौखलाए हुए हैं। भारत में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी राज्यों की पुलिस को एक्सट्रा अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। पिछले दिनों यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब हैदराबाद पुलिस ने 2 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, 29 साल के सुराज उर्र रहमान और 28 वर्षी सईद समीर हैदराबाद में बम ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को शक है कि दोनों सऊदी अरब स्थित ISIS के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की हुई फजीहत, दिल्ली से पटना जाने वाले विमान का AC खराब; पसीना पोंछते दिखे लोग

पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया है। इसके लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने पहले रहमान को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस की पूछताछ में रहमान ने सारा सच उगल दिया और सईद समीर का भी नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने समीर को हैदराबाद से हिरासत में लिया।

बम बनाने का सामान बरामद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रहमान और सईद के पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। दोनों के घर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर बरामद किया गया है, जिनका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

6 खुफिया एजेंट्स भी हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने देश के अलग-अलग कोनों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस लिस्ट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। सभी पर ISIS के खुफिया एजेंट होने का आरोप है। खासकर ज्योति पर आरोप है कि ISIS के खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थीं और भारत की कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहीं थीं।

यह भी पढ़ें- Video: किसान की बेबसी देख शिवराज सिंह ने फोन पर की बात, कहा- नुकसान की होगी भरपाई

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: पटना-नौबतपुर सड़क होगी फोरलेन, अरवल-दाउदनगर और अंबा बाईपास को लेकर भी सामने आई नई जानकारी

Dainik Jagran - 8 hours 7 min ago

राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अलग-अलग एनएच का इस्टीमेट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया है।

अगले तीन-चार दिनों के भीतर तीन हजार करोड़ रुपए के अन्य इस्टीमेट को भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाएगा।

जिन सड़कों के इस्टीमेट को मंत्रालय भेजा गया है वह स्वीकृत हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन फाइनेंस डिपार्टमेंट की स्वीकृति के बाद इन सड़कों की निविदा की प्रक्रिया आरंभ होगी।

जिन सड़को का इस्टीमेट भेजा गया उसमें पटना की भी सड़क

पथ निर्माण विभाग ने जिन सड़काें का इस्टीमेट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा है उनमें पटना की भी सड़क है।

नौबतपुर बाजार की सड़क की फोरलेनिंग का प्रस्ताव पहले नंबर पर है। इसे स्वीकृति प्राप्त है। इस पर 37.5 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सड़क की भी उपलब्धता है।

अरवल, दाउदनगर व अंबा बाईपास का इस्टीमेट भी मंत्रालय को

पथ निर्माण विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए का जो इस्टीमेट सड़क परिवहन मंत्रालय के पास जमा किया उसमें अरवल में बाईपास का निर्माण भी शामिल है। इसकी लंबाई 12.8 किमी है।

औरंगाबाद के दाउदनगर का बाईपास भी लिया गया है। औरंगाबाद के अंबा में भी बाईपास निर्माण का इस्टीमेट भेज दिया गया है। डुमरांव में आरओबी के निर्माण का भी इस्टीमेट अनुमति के लिए गया है।

इन सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी बाद इस्टीमेट भेजा गया

पथ निर्माण विभाग ने कई सड़कों के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद उनके इस्टीमेट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया है। इसमें कटोरिया से पंजवारा तक फोर लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है।

इंटरनल फाइनेंस डिपार्टमेंट की अनुमति के तुरंत बाद निविदा

पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के इंटरनल फाइनेंस डिपार्टमेंट की अनुमति के तुरंत बाद इन परियोजनाओं के लिए निविदा कर दी जाएगी। परियोजनाओं के लिए जमीन की भी उपलब्धता है।

यह भी पढ़ें-

Patna News: एम्स, दानापुर और बिहटा के लिए पटना में यहां से मिल रही बस, सभी यात्री ध्यान से पढ़ लें नया अपडेट

Categories: Bihar News

Patna News: एम्स, दानापुर और बिहटा के लिए पटना में यहां से मिल रही बस, सभी यात्री ध्यान से पढ़ लें नया अपडेट

Dainik Jagran - 8 hours 30 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। मल्टीमोडल हब से गांधी मैदान, नेहरुपथ, दानापुर रेलवे स्टेशन, बिहटा, फुलवारीशरीफ, एम्स के लिए बसें चल रही हैं।

पटना साहिब, बैरिया बस टर्मिनल, हाजीपुर, बिहारशरीफ सहित कई स्थानों की बसें गांधी मैदान से स्टेशन गोलंबर के पहले टर्न लेकर चिरैयाटांड पुल होते हुए आगे बढ़ जा रही हैं।

वापसी में चिरैयाटांल पुल से एक्जीवशन रोड होते हुए गांधी आ जा रही है। सभी रूट के लिए आठ पिंक बसें मल्टी मोडल हब से चलरही है।

पटना सिटी, बैरिया, हाजीपुर के लिए नहीं मिल रही बस-ऑटो

मल्टी मोडल हब से सभी जगहों के लिए बसें नहीं मिल रही हैं। यहां से ऑटो भी नहीं मिल रहे हैं। सिटी बस जंक्शन गोलंबर से सटे पाल टोल के पास ऑटो मिल रहे हैं।

पाल होटल होते हुए पटना सिटी, बैरिया बस टर्मिनल, हाजीपुर, बिहारशरीफ की बसें चल रही है। वापसी में चिरैयाटांड पुल के पास उतारकर गांधी मैदान चल जा रही है।

यात्रियों को बस सेवा और आटो सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। भविष्य में मल्टी मोडल हब से शहर के सभी क्षेत्रों के लिए बसों का परिचालन कराने की योजना है।

परिवहन निगम अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिनों में सभी रूटों के बस चलाने की कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी। कंकड़बाग सहित विभिन्न रूट के आटो भी पाल होटल के पास से मिल रहे हैं।

प्रथम फ्लोर से चलने लगा ऑटो, नहीं मिले यात्री

मल्टीमोडल हब के प्रथम फ्लोर से आटो खुलने लगे। पहले दिन आटो एक तरफ से चढ़कर दूसरी तरफ उतर जा रहे थे। फिर मुख्य सड़क पर रूककर यात्री बैठाने का प्रयास करते नजर आए।

इस कारण मल्टीमोडल हब के सामने स्टेशन की तरफ वाली सड़क पर जामअ लगा रहा। यासतायात पुलिस पहले दिन जंक्शन गोलंबर पर मुख्य ध्यान दी, इस कारण जाम की स्थिति बनी रही रही। दिन भी परिवहन निगम की बसों का परिचालन जारी रहा।

महिला यात्रियों की संख्या रही कम

पिंक बसों का परिचालन जारी रहा। बोरिंगरोड, बाबा चौक, एनआइटी, कंकड़बाग, दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए बसें चलती रही। पिंक बस में महिला यात्रियों की संख्या नगण्य रही।

परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महिलाओं के बीच पिंक प्रचलित हो जाएगी। महिलाएं इस बस से यात्रा करने लगेंगी।

यह भी पढ़ें-

देश में 10 हजार से अधिक ई-बसें चलाने का प्लान, चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर सरकार का जोर; योजना पर लग गई मुहर

Categories: Bihar News

Video: किसान की बेबसी देख शिवराज सिंह ने फोन पर की बात, कहा- नुकसान की होगी भरपाई

Dainik Jagran - National - 8 hours 39 min ago

 नई दिल्ली, जेएनएन: इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक किसान की बेबसी को देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी भावुक हो गए। उन्होंने किसान से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि उसके नुकसान की भरपाई की जाएगी।

वीडियो में किसान हाथों से भारी बारिश में अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के कई जिलों में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हो रहे नुकसान को बयां करता है।

यह भी पढ़ें- एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

वीडियो देख भावुक हुए शिवराज

दरअसल, वीडियो में दिख रहे किसान गौरव पंवार अपनी मूंगफली की फसल लेकर वाशिम के बाजार में आए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते जब उनकी मेहनत की कमाई नष्ट होने लगी तो बेबस होकर वह हाथों से फसल को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे।

शिवराज ने शेयर किया पोस्ट

शिवराज चौहान ने एक्स पर पंवार के साथ अपनी बातचीत का वीडियो साझा भी किया। किसान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। शिवराज ने पोस्ट किया-

महाराष्ट्र के किसान गौरव पंवार का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया। असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया।

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई श्री गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया।

असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस… pic.twitter.com/gGn6a3BuMi

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 18, 2025 शिवराज ने महाराष्ट्र सीएम से की बात

शिवराज चौहान ने किसान से कहा, "चिंता मत करो। मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कृषि मंत्री से बात की है। मैंने कलेक्टर से भी बात की है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी ताकि आपको और आपके परिवार को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।"

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की हुई फजीहत, दिल्ली से पटना जाने वाले विमान का AC खराब; पसीना पोंछते दिखे लोग

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar