Feed aggregator
चाय चखने का कोर्स शुरू करेगा टी बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर वाणिज्य मंत्रालय की पहल
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाला टी बोर्ड जल्द ही चाय चखने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर सकता है।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि चाय के कारोबार को बढ़ाने के लिए बोर्ड कई कदम उठा रहा है और इसके तहत ही चाय चखने को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
चाय इंडस्ट्री में काम करने का मौकाकोर्स करने वाले युवाओं को चाय इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलेगा। कोशिश यह की जा रही है कि देश में चाय के स्वाद से लेकर उसे बनाने व पीने के तरीके के बारे अधिक से अधिक जानकारी लोगों को दी जा सके।
बर्थवाल ने कहा कि दूसरे रूप में हम कह सकते हैं कि देश में चाय से जुड़ी साक्षरता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि चाय से जुड़े पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस प्रकार के प्रयास से चाय निर्यात को और प्रोत्साहन मिलेगा। चाय उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है और काली चाय के उत्पादन में भारत का पहला स्थान है।
भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देशकीनिया के बाद भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश भी है। भारत दुनिया के 20 से अधिक देशों को चाय का निर्यात करता है। गत वित्त वर्ष 2024-25 में चाय का निर्यात 92.3 लाख डॉलर का रहा जो पूर्व के वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 11.84 प्रतिशत अधिक है।
चाय के निर्यात में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरीइस साल अप्रैल में चाय के निर्यात में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कुछ सालों से भारत में ग्रीन टी का उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के मौके पर वाणिज्य मंत्रालय में विभिन्न प्रकार की चाय की प्रदर्शनी लगाई गई।
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अशोक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन उनके खिलाफ जांच पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर पर विवादास्पद पोस्ट करने के लिए महमूदाबाद को गिरफ्तार किया गया था।
शीर्ष अदालत ने कहा कि हालांकि सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन महमूदाबाद की टिप्पणी डाग व्हिसलिंग (समूह विशेष को सांकेतिक रूप से उकसाने वाला संदेश) जैसी प्रतीत होती है।
महमूदाबाद सोनीपत स्थित अशोक विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर ¨सह की पीठ ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच के लिए 24 घंटे के भीतर तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित करने का निर्देश दिया।
एसआइटी की अध्यक्षता महानिरीक्षक (आइजी) रैंक के अधिकारी करेंगे, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक की एक महिला अधिकारी भी शामिल होंगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को आगे की जांच में मदद के लिए अंतरिम जमानत दी गई है और महमूदाबाद को अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।
प्रोफेसर के पास शब्दों की कमी नहीं हो सकती: कोर्टपीठ ने प्रोफेसर की पोस्ट में शब्दों के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका इस्तेमाल जानबूझकर दूसरों को अपमानित करने, नीचा दिखाने या उन्हें असहज करने के लिए किया गया था। प्रोफेसर के पास शब्दों की कमी नहीं हो सकती। वह बिना दूसरों को चोट पहुंचाए सरल भाषा में वही भावनाएं व्यक्त कर सकते थे। महमूदाबाद के वकील कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि प्रोफेसर की टिप्पणी में कोई आपराधिक इरादा नहीं था।
उन्होंने कहा, पोस्ट का अंत ''जय हिंद'' से हुआ है, जो इसकी देशभक्ति की प्रकृति को दर्शाता है। राहत की मांग करते हुए सिब्बल ने कहा कि प्रोफेसर न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी पत्नी नौ महीने की गर्भवती है। यह ऐसी टिप्पणियां करने का उचित अवसर नहीं है, लेकिन इन टिप्पणियों को इस तरह देखा जाना चाहिए कि उनमें कोई अपराध वाली बात नहीं है।
प्रोफेसर के मानवाधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है: मीडिया रिपोर्टएनएचआरसी ने हरियाणा पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिसराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को कहा कि उसने महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए हरियाणा पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। आयोग ने हरियाणा पुलिस से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि प्रोफेसर के मानवाधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है।
भाजपा ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जिम्मेदारी के साथ आती है भाजपा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां याद दिलाती हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जिम्मेदारी के साथ आती है। भाजपा आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दी, लेकिन गंभीर चिंताएं जताईं। यह सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। हमें संवाद के लिए खड़े होना चाहिए, लेकिन गरिमा के लिए भी।
जेल नहीं पहुंचा आदेश, आज हो सकती है रिहाईसोनीपत संवाददाता के अनुसार, बुधवार शाम तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश जेल नहीं पहुंचने के कारण महमूदाबाद की रिहाई नहीं हो सकी। अब गुरुवार को आदेश पहुंचने के बाद ही रिहाई हो सकेगी। स्वजन ने उनका मूल पासपोर्ट बुधवार दोपहर में ही राई थाने में जमा करा दिया था। सोनीपत की अदालत ने पासपोर्ट जमा करवाने के लिए बुधवार शाम पांच बजे तक का समय दिया था।
यह भी पढ़ें: 'वक्फ सिर्फ दान, यह इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं'; केंद्र ने SC में दी दलील; गैर मुस्लिमों की नियुक्ति को बताया जरूरी
Bharat Bio successfully completes Phase III trials of new oral cholera vaccine Hillchol - Times of India
- Bharat Bio successfully completes Phase III trials of new oral cholera vaccine Hillchol Times of India
- Amid global shortage, Bharat Biotech to launch oral cholera vaccine financialexpress.com
- Bharat Biotech's oral cholera vaccine Hillchol clears phase 3 trials Business Standard
- Bharat Biotech’s oral cholera vaccine Hillchol proves effective on year-old infants to adults CNBC TV18
- Phase III clinical trials of Bharat Biotech’s oral cholera vaccine over The Hindu
पाक का नापाक चेहरा होगा बेनकाब, 33 देशों के आगे खुलेगी पोल; डेलिगेशन विदेश रवाना
पीटीआई, नई दिल्ली। आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया के सामने रखने और पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने के लिए दो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जापान और यूएई के लिए रवाना हुए।
जापान गए पहले दल का नेतृत्व जहां जदयू सांसद संजय कुमार झा कर रहे हैं वहीं यूएई के लिए रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल की कमान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे संभाल रहे हैं। यह दल वहां के सांसदों, सरकारी प्रतिनिधियों, थिंक टैंकों व प्रबुद्ध लोगों से मिलकर उन्हें पाक के आतंकी चेहरे की हकीकत से रूबरू कराएंगे।
33 देशों का दौरा करेंगे सांसदहाल में पाक परस्त आतंकियों की ओर से पहलगाम में किए गए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। बता दें कि ऐसे सात प्रतिनिधिमंडल कुल 33 देशों का दौरा करेंगे और पाक की आतंकी गतिविधियों का चिट्ठा खोलेंगे।
इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, वरिष्ठ नेता और अनुभवी राजनयिक समेत कुल 51 सदस्य शामिल हैं। जापान गया संसदीय प्रतिनिधिमंडल उसके बाद दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर के दौरे पर जाएगा, वहीं यूएई गया दल बाद में अफ्रीकी देशों लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा।
पाकिस्तान का चेहरा होगा उजागर- जदयू सांसद झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, ब्रिजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी, माकपा के जान ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।
- जापान गए दल की अगुआई कर रहे संजय झा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का काम पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करना है कि वह किस तरह प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
प्रतिनिधिमंडल की सदस्य और एनसीपी (शप) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई व्यक्तिगत या राजनीतिक नहीं, हमें एकजुट रहना चाहिए। बारामती से सांसद ने कहा कि विपक्ष को संयम और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए और राजनीतिक दलों को भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में किसी भी गलतफहमी को पैदा करने से बचना चाहिए।
उधर, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि केंद्र ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कई देशों में सांसदों का सर्वदलीय दल भेजने का निर्णय लिया है जबकि उन देशों का भारत-पाक मुद्दे से कोई संबंध नहीं है। असल में सरकार वास्तविकता के बजाय शोमैनशिप में अधिक रुचि रखती है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की पोल खोलने वाले MPs के डेलिगेशन में शामिल नहीं होंगे यूसुफ पठान, TMC ने बताई वजह
MI vs DC Highlights, IPL 2025: Mumbai Indians qualifies for Playoffs with 59-run win over Delhi Capitals - Sportstar
- MI vs DC Highlights, IPL 2025: Mumbai Indians qualifies for Playoffs with 59-run win over Delhi Capitals Sportstar
- IPL 2025, MI vs DC 63rd Match Match Report, May 21, 2025 - Suryakumar, Santner and Bumrah lead MI into playoffs ESPNcricinfo
- Suryakumar, Santner help MI seal IPL 2025 playoffs spot Cricbuzz.com
- Rohit Sharma's 1st Innings After Test Retirement Ends On 5; Internet Is Unforgiving NDTV Sports
- IPL Points Table 2025 After MI vs DC: Mumbai Indians take final playoff spot The Indian Express
Bihar News: होमगार्ड भर्ती परीक्षा में अबतक 677 अभ्यर्थी सफल, विभाग को प्राप्त हुए हैं 69,014 आवेदन
जागरण संवाददाता, पटना। गृहरक्षक बल की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में बुधवार को 152 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। 15 मई से शुरू इस परीक्षा में 677 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में चल रही परीक्षा में स्वच्छ नामांकन के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दे रखा है।
पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं परीक्षाउन्होंने शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को बहुत सावधानीपूर्वक तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने को कहा है। जिले में 1,479 पदों पर होमगार्ड की बहाली की जानी है। इस पद के लिए 69,014 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा की प्रक्रिया 15 मई से चल रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रखण्डों से आनेवाले अभ्यर्थियों एवं परिजनों हेतु वाटप्रूफ पंडाल अस्थायी ठहराव स्थल शारीरिक सक्षमता जाँच परिसर के बाहर बनाया गया है जिसमें एक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।
पीए सिस्टम से गाइड किया जाएगाअस्थायी ठहराव स्थल में पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही एक हेल्प डेस्क भी अधिष्ठापित की गई है, जहां से आने वाले अभ्यर्थियों को पीए सिस्टम से गाइड किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवेश द्वार से केवल उम्मीदवारों का प्रवेश होगा। बाहरी व्यक्ति का मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा। मैदान में प्रवेश का मुख्य मार्ग विद्यालय के मेन गेट की ओर से होगा। इस कार्य हेतु मुख्य प्रवेश द्वार एवं मुख्य निकास द्वार पर पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्तिसाथ ही पूछ-ताछ काउंटर पर अभ्यर्थियों के पावती/अनुक्रमांक सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 04 निबंधन काउंटरों का निर्माण करते हुए निबंधन काउंटर पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पटना पूर्वी को जांच स्थल पर पेयजल हेतु 04 टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम को अभ्यर्थियों/कर्मियों के लिए 02 मोबाइल शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना को जाँच स्थल पर एवं उनके आस-पास वाहनों की पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था के प्रबंधन एवं सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया।
मेडिकल की भी रहे सुविधाजिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि जांच स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित 02 एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निकटतम अस्पतालों को आपातकालीन स्थिति के लिए समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था तैयार हालत में रखेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि जांच स्थल पर 01 (एक) अदद फायर वाटर टेंडर की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।
शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाए रखेंजिलाधिकारी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया में शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना में अवस्थित मैदान में अस्थायी थाना अधिष्ठापित कराया जाएगा।
उक्त ब्रीफिंग बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य वरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Indian economy exhibiting resilience despite high trade & tariff-related uncertainty: RBI - The Economic Times
- Indian economy exhibiting resilience despite high trade & tariff-related uncertainty: RBI The Economic Times
- India to be a connector country: RBI Times of India
- India stands well-positioned to navigate ongoing global headwinds: RBI Bulletin The Hindu
- India Positioned as 'Connector Country' in Tech, Pharma: RBI Rediff MoneyWiz
- Amid trade frictions and policy uncertainties, Indian economy has exhibited resilience: RBI article The Indian Express
Cannes 2025: Aishwarya Rai Flaunts Sindoor In Her Most Iconic Look, Silences Divorce Rumours- News18 - News18
- Cannes 2025: Aishwarya Rai Flaunts Sindoor In Her Most Iconic Look, Silences Divorce Rumours- News18 News18
- From Aishwarya Rai At Cannes, An Operation Sindoor Message For Home And The World NDTV
- Netizens say 'Mama slammed divorce rumours', call her an icon and compare her with Rekha as Aishwarya Rai Times of India
- Aishwarya Rai serves desi royalty in a sari with sindoor at Cannes Film Festival. See pics Hindustan Times
- Cannes 2025: Aishwarya Rai and daughter Aaradhya reach France, receive heartfelt welcome. Watch Mint
Google Marketing Live 2025: News and Updates - Google Blog
- Google Marketing Live 2025: News and Updates Google Blog
- Google supercharges Gemini with new AI features at I/O 2025: 13 Updates you should not miss Mint
- Google revamps search with AI mode to counter chatbot competition Moneycontrol
- The 10 biggest announcements at Google I/O 2025: Search's AI mode, 3D video calls, Android smart glasses, Times of India
- People are searching more because of AI Overviews: Head of Google Search The Indian Express
पटना में आम से बाजार लबालब, मालदह, जर्दालू व दशहरी का दाम देखें; असली-नकली की पहचान जानें
जागरण संवाददाता, पटना। उमस भरे मौसम में राहत देने के लिए आम की मिठास से बाजार लबालब है। फलों का राजा आम हर गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार तक छाया हुआ है। कुछ दिन पहले तक महाराष्ट्र, ओडिशा व पश्चिमी बंगाल से आयातित आम का बोलबाला था, इसमें अब स्थानीय रंग भी छाने लगा है।
झारखंड से भी राजधानी आ रहा आमअब झारखंड के साथ-साथ भागलपुर से मालदह, दशहरी व जर्दालु आ रहा है। बाजार में आवक बढ़ने के साथ ही थोक में इसके दर में कमी आई है। स्थिति यह है कि 60-80 रुपये किलो बिकने वाला मालदह थोक में 40-60 रुपये प्रति किलो में बुधवार को बाजार समिति में हाथोंहाथ गया।
आवक से दाम में हुई कटौतीपटना फ्रूट एवं भेजिटेब्ल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि बाजार में आवक बढ़ी है। इसके कारण दाम में गिरावट आई है। वर्तमान में 20 प्रतिशत मालदह ओडिशा व बंगाल से आ रहा है, जबकि 80 प्रतिशत झारखंड व भागलपुर के आसपास से आना आरंभ हुआ है।
बंबइया, गुलाबखास, दशहरी, आम्रपाली भीइसके अतिरिक्त जर्दालु भी आने लगा है। बंबईया, गुलाबखास, दशहरी, आम्रपाली का भी खेप आ रही है। उन्होंने बताया कि अभी 70-80 पीकअप आम हर दिन बाजार समिति पहुंच रही है, इसके अतिरिक्त मीठापुर व अन्य जगहों पर भी आम की खेप आ रहे है। इसके कारण दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है।
अप्राकृतिक रूप से पका आम नुकसानदेहविशेषज्ञ बताते हैं कि बाजार में 60-70 प्रतिशत तक आम अप्राकृतिक रूप से पकाए हुए मिल रहे हैं। ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह हैं। यह न केवल स्वाद में फीका होता है, बल्कि केमिकल से पका होने के कारण स्वास्थ्य पर भी विपरित असर डालता है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता होती प्रभावितइसके कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। इसके अतिरिक्त कई बीमारियों को भी आमंत्रण मिलता है। आइजीआइएमएस के डा. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आम देखने के साथ-साथ खाने में भी काफी स्वादभरा व आनंदायी होता है, लेकिन यदि यह प्राकृतिक रूप से पका हुआ नहीं हो तो हमारे शरीर पर बुरा असर छोड़ता है।
आम की प्रमुख किस्मदुधिया मालदह :: बिहार की प्रमुख आम की प्रजाति दुधिया मालदह पटना के दीघा में होता है। इसे लंगड़ा या दुधिया मालदह भी कहा जाता है। यह आम अपनी विशेष विशेषताओं, जैसे कि सफेद रंग, मीठा स्वाद और विशिष्ट आकार के लिए जाना जाता है। यह एक अद्वितीय स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।
बंगनपल्ली : यह दक्षिण भारत की प्रसिद्ध किस्म है। यह मीठा और रसदार होता है।
लंगड़ा : बिहार की प्रमुख किस्मों में एक लंगड़ा आम भी अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है। यह हल्का हरा-पीला रंग और तीखा-मीठा स्वाद का है।
अल्फांसो (हापुस) : यह प्रमुख रूप से महाराष्ट्र की किस्म है। इसे राजा के रूप में भी जानते है।
चौसा : यह भी बिहार का प्रमुख आम है। यह बक्सर इलाके में अधिक फसल होती है।
ऐसे करें पहचानआम के प्राकृतिक रूप से या अप्राकृतिक रूप से पकने की पहचान आसानी से की जा सकती है। प्राकृतिक रूप से पके आम का रंग हमेशा हल्का पीला और हरा होता है। इसमें हर आम का रंग भिन्न होता है। केमिकल वाला आम चमकदार होता है।
प्राकृतिक रूप से पका आम हमेशा एक बेहद अच्छी खुशबू व ताजगी देता है। रसायन से पके आम अपेक्षाकृत खुशबू नहीं देते हैं, जिसमें एक समान चमक नहीं होती। प्राकृतिक पका आम का स्वाद मीठा व जूसी व रसदार होता है, जबकि कृत्रिम पका आम के स्वाद में अंतर होता है।
Patna Junction: एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा पटना जंक्शन, 40 फीट चौड़े दो फुटओवर ब्रिज बनेंगे
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे पटना जंक्शन (Patna Junction) को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेगा। यहां पर विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। वेटिंग हॉल से लेकर यातायात के अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। यात्रियों को समान ले जाने और लाने के लिए ट्रॉली की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
पटना जंक्शन से उतरने वाले यात्री ट्रॉली के माध्यम से अपने समान को लेकर मल्टी मॉडल हब तक जा सकते हैं। वहां पर उन्हें टोकन की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा, पटना जंक्शन पर दो नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। दोनों फुट ओवर ब्रिज 40 फीट चौड़ा होगा। दोनों फुटओवर ब्रिज पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर दस तक लंबे होंगे।
अगर कोई यात्री मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन पहुंचता है और गया लाइन की ट्रेन पकड़ना है तो वह सीधे पार्सल के पास बनने वाले फुटओवर ब्रिज से गया लाइन पहुंच सकता है। उसी तरह मीठापुर फुटओवर ब्रिज के पास भी 40 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
राजधानी एवं पटना जंक्शन के समीप यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दानापुर मंडल के एडीआरएम आधार राज, नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना जंक्शन पर संयुक्त बैठक की।
टूटेगा पटना जंक्शन का टिकट घर, दो नए भवन बनेंगेपटना जंक्शन का प्रसिद्ध टिकट घर अब टूट जाएगा। उसके बदले दो नये भवन बनाये जाएंगे। दोनों भवन, दो नये फुटओवर ब्रिज के पास बनाये जाएंगे। एक नया भवन वर्तमान पार्सल के पास बनेगा, तो दूसरा नये पार्किंग के पास बनाया जाएगा।
अब महावीर मंदिर से लेकर नये पार्किंग तक लंबा एरिया पटना जंक्शन को मिलने जा रहा है। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। आरएमएस के पास स्थित विद्युत केंद्र भी वहां से स्थानांतरण कर दिया जाएगा। दाेनों भवनों को सबवे के माध्यम से मल्टी मोडल हब से जोड़ दिया जाएगा।
सुधा का दूध बुथ भी स्टेशन के सामने से हटेगागेट नंबर एक के समीप कार्यरत सुधा बुथ को भी वहां से हटाकर पार्सल के समीप एक कोने में किया जाएगा। वहां से वाहन पार्किंग को भी हटाने की तैयारी चल रही है।
दो फेज में विकसित होगा हार्डिंग पार्करेलवे द्वारा हार्डिंग पार्क में बनाया जाने वाला टर्मिनल दो फेज में विकसित किया जाएगा। पहले फेज का काम शुरू हो गया है।अगले वर्ष दिसंबर में पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है।
हार्डिंग पार्क में बनेंगे पांच प्लेटफॉर्मरेलवे द्वारा तैयार योजना के अनुसार हार्डिंग पार्क में पहले फेज के अंतर्गत पांच प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे। इसके लिए पांच लाइन होगी। यहां पर लोकल ट्रेनों के लिए टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है।
यहां पर गया, बक्सर, विक्रमगंज, बेगूसराय एवं उत्तरी बिहार के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना जंक्शन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
चार, पांच एवं छह नंबर प्लेटफॉर्म का होगा विस्तारदानापर रेल मंडल के एडीआरएम के आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार, पांच एवं छह का विस्तार हार्डिंग पार्क की ओर किया जाएगा। इससे ट्रेनों के परिचालन में काफी सुविधा होगी।
पटना जंक्शन पर पांच हजार यात्रियों की होगी होल्डिंगएडीआरएम आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन का नये सिरे से विकास किया जा रहा है। पटना जंक्शन पर फिलहाल पांच हजार यात्रियों की होल्डिंग क्षमता होगी। साथ ही अगले दस वर्ष में विकास कर उसकी होल्डिंग क्षमता दस हजार कर दी जाएगी।
फुलवारी शरीफ के समीप अंडर पास बनाने का काम शुरूरेलवे की ओर से फुलवारी शरीफ गुमटी के समीप अंडर पास बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा। इसका निर्माण राज्य सरकार की ओर से कराया जा रहा है।
पाटलिपुत्र स्टेशन के पश्चिमी भाग में बेहतर होगी व्यवस्थारेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन के पास भी विकास कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन के पश्चिमी भाग में यात्रियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
इस संबंध में एडीआरएम आधार राज ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक से इस संबंंध में संयुक्त बैठक भी की। दोनों अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही।
Breakthrough In Neurodegenerative Disease Research: Indian Scientists Explore Drugs For Alzheimer’s And Parkinson’s - Zee News
- Breakthrough In Neurodegenerative Disease Research: Indian Scientists Explore Drugs For Alzheimer’s And Parkinson’s Zee News
- Indian scientists find drugs with potential to treat neurodegenerative disorders Greater Kashmir
- IASST researchers explore the use of neurotrophin peptidomimetic drugs to treat neurodegenerative disorders theweek.in
- Neurotrophin peptidomimetic drugs offer promise for treating neurodegenerative disorders, finds... Medical Dialogues
- Indian scientists identify synthetic compounds with potential to treat Alzheimer’s and Parkinson’s disease TV BRICS
Waqf not essential practice in Islam, waqf-by-user not a fundamental right—SG Tushar Mehta in SC - ThePrint
- Waqf not essential practice in Islam, waqf-by-user not a fundamental right—SG Tushar Mehta in SC ThePrint
- "When Hindu Code Bills Came...": Centre Draws A Parallel To Defend Waqf Law NDTV
- Owaisi slams Centre over Waqf legislation, calls it blow to federalism The Hindu
- Law requiring registration of waqf properties there since 1923: Govt to SC Times of India
- Centre Defends Waqf Amendment Act, Claims Waqf Not Essential to Islam in Supreme Court Deccan Herald
Pages
