Feed aggregator
Massive dust storm and rain hit Delhi-NCR
Delhi hit by intense ‘never seen’ dust storm, heavy rain after temperatures soared to ‘feels like’ 50 °C | VIDEO - Mint
- Delhi hit by intense ‘never seen’ dust storm, heavy rain after temperatures soared to ‘feels like’ 50 °C | VIDEO Mint
- Power Cuts, Traffic Jams, Toppled Hoardings As Storm Hits Delhi-Noida NDTV
- Two dead, many injured after thunderstorms, heavy rains batter Delhi-NCR India TV News
- Delhi NCR’s weather swings dramatically from scorching 50.2°C 'feels like' heat to dust storm and heavy ra The Economic Times
- Delhi-NCR sees sudden weather shift with dust storms, thunder and rain after days of heat Times of India
अकाल तख्त के हुकुमनामा पर तख्त साहिब में विरोध, अध्यक्ष ने अमित शाह और नीतीश कुमार को भेजा पत्र
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। अकाल तख्त की ओर से बुधवार को जारी हुकुमनामा में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के बर्खास्त व तनखैया घोषित पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह की सेवा बहाल करने के फैसला की सूचना मिलते ही पंच-प्यारे व संगतों में आक्रोश गहरा गया।
चार घंटों तक अफरा-तफरीलगभग चार घंटों तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। तनावपूर्ण स्थिति देख प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनहोनी की आशंका जता त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाततख्त साहिब में तनावपूर्ण माहौल देख एसडीओ सत्यम सहाय, डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार, वीआईपी सुरक्षा के सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार, मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बाईपास थानाध्यक्ष राजेश झा दो दर्जन पुलिस बल के साथ पहुंचे।
एसडीओ व डीएसपी ने की बैठकतख्त श्री हरिमंदिर के वीआइपी कमरे में एसडीओ व डीएसपी ने पूर्व बर्खास्त जत्थेदार रंजीत सिंह व तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व पंच प्यारों के साथ बैठक की। बैठक में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन और हरपाल सिंह जाैहल, समाजसेवी अमरजीत सिंह शम्मी, सरदार दमनजीत सिंह रानू, मंजीत सिंह, सेवादार कल्याण समिति के पदाधिकारी तेजेंद्र सिंह बंटी व दीपक सिंह समेत अन्य थे।
हुकुमनामा को सर्वसम्मति से खारिज करने की दी सूचनाबैठक के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर के पंच प्यारों ने अधिकारियों को बताया कि अकाल तख्त से निर्गत हुकुमनामा को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया है। ऐसे में पूर्व बर्खास्त तनखैया जत्थेदार के संबंध में दिया गया हुकुमनामा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की मर्यादा के अनुसार मान्य नहीं होगा।
माहौल खराब करने का आरोपपंच-प्यारों व संगतों का आरोप है कि पूर्व जत्थेदार दो दर्जन से अधिक निहंग जत्थों के साथ आकर तख्त साहिब का माहौल खराब करना चाहते हैं। इधर पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर षड्यंत्र के तहत लगाए गए आरोप जांच में निराधार निकले थे। अकाल तख्त ने तख्त साहिब में मेरी सेवा बहाल कर दी है।
मामले की जांच की जा रहीउधर, एसडीओ और डीएसपी ने दोनों पक्षों से बातचीत के बाद बताया कि अकाल तख्त के पत्र मामले की जांच की जा रही है। प्रबंधक समिति की नियमावली 78 व 79 में दिए गए नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ही जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई करेंगे।
वर्तमान स्थिति यथावत रखने का आदेशप्रबंधक समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन को बताया तख्त श्री हरिमंदिर के कस्टोडियन जिला व सत्र न्यायाधीश हैं। दोनों पक्षों की बातें सुनकर एसडीओ व डीएसपी ने वर्तमान स्थिति यथावत रखने का आदेश दिया। दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ पूर्व जत्थेदार निहंगों के जत्था के साथ तख्त साहिब में मत्था टेका।
बातचीत कर मामला शांत कराया गयादरबार साहिब में पूर्व जत्थेदार को सिरोपा नहीं दिया गया। डीएसपी-2 ने बताया कि दोनों पक्षों से सौहार्दपूर्ण वातारण में बातचीत कर मामला शांत कराया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तख्त श्री हरिमंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। तख्त परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना है। उधर सेवादारों ने बैठक कर पंच-प्यारों के हुकुमनामा का पालन करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें
Bihar News: अकाल तख्त व दमदमा साहिब के जत्थेदार को पंच-प्यारों ने किया तनखैया घोषित
CBSE 10th and 12th Board: पहले उत्तर पुस्तिका देखेंगे छात्र, तब वेरिफिकेशन के लिए करेंगे आवेदन
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों को राहत देते हुए परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर पुस्तिका देखने और पुनर्मूल्यांकन का अवसर देने का निर्णय लिया है। इस बार 10वीं और 12वीं के छात्र पहले मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, फिर सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुनेंगे।
बोर्ड ने पहली बार प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पिछले साल तक पहले सत्यापन व पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन करते थे। जब जरूरत होती थी, तो स्कैन कापी की मांग करते थे। जो छात्र उत्तरपुस्तिका की स्कैन कापी के लिए आवेदन करेंगे वह ही वेरिफिकेशन आफ मार्क्स के लिए आवेदन करने योग्य होंओ।
छात्र उत्तर पुस्तिका की जांच और टोटलिंग का सत्यापन करा सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद अंक घट भी सकते हैं, इसलिए छात्र सोच-समझकर आवेदन करें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी और निर्धारित समय सीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
27 मई तक करें आवेदन, सात सौ रुपये का भुगतान करना होगा12वीं के छात्र 27 मई रात 11.59 बजे तक उत्तर पुस्तिका की फोटोकापी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू है। इसके लिए प्रति विषय स्कैन कापी प्राप्त करने के लिए सात सौ रुपये का भुगतान करना होगा।
उसके बाद जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह अंकों के सत्यापन व पुर्नमूल्यांकन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 28 मई से तीन जून 11.59 बजे तक आवेदन करना होगा।
उत्तरपुस्तिका का सत्यापन कराने के लिए उन्हें प्रति पुस्तिका पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
10वीं के लिए प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे10 वीं के छात्रों को यह मौका 27 मई से मिलेगा। 27 मई से दो जून रात 11. 59 बजे तक उत्तरपुस्तिका की स्कैन कापी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच सौ रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा।
अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन तीन जून से सात जून तक किया जा सकता है। उत्तरपुस्तिका के सत्यापन के लिए उन्हें प्रति विषय पांच सौ रुपये व पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देना होगा। आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
Flight with 227 passengers onboard makes emergency landing at Srinagar airport - Greater Kashmir
- Flight with 227 passengers onboard makes emergency landing at Srinagar airport Greater Kashmir
- IndiGo Delhi-Srinagar flight encounters turbulence in bad weather; lands safely Times of India
- 'Near Death Experience': Trinamool MPs' Team On IndiGo Plane Caught In Storm NDTV
- IndiGo flight with 227 on board hits turbulence, pilot declares emergency; plane's nose severely damaged The Economic Times
- Panic, cries as IndiGo flight hits turbulence, lands in Srinagar with broken nose India Today
Gold trading hits $298 billion daily in March, says WGC report
Bihar Kisan News: बिहार में चना-मसूर और सरसों की होगी सरकारी खरीद, एक क्लिक में जानिए दाम
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के किसानों से सरकारी स्तर पर चना, मसूर और सरसों की खरीद की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित है। 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चना, 6700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मसूर और 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की अधिप्राप्ति होगी।
इस बाबत सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि रबी विपणन मौसम 2025-26 में किसानों से दलहन/तिलहन की अधिप्राप्ति हेतु केंद्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ को अधिकृत किया है, जबकि राज्य में दलहन/तिलहन अधिप्राप्ति कार्यक्रम का नोडल डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दी गई है। बिहार राज्य खाद्य निगम राज्य स्तरीय एजेंसी है।
दलहन/तिलहन अधिप्राप्ति के पूर्व किसानों का निबंधन, गोदाम की उपलब्धता एवं सर्वेयर की नियुक्ति आदि कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक और सहयोग समितियां इनायत खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Operation Sindoor: India declares second Pakistani official persona non grata, told to leave in 24 hours - Times of India
- Operation Sindoor: India declares second Pakistani official persona non grata, told to leave in 24 hours Times of India
- Kashmir: How China benefited from India-Pakistan hostilities BBC
- India declares second Pakistani diplomat persona non grata in ten days The Hindu
- India-Pakistan Tensions: India Expels Pakistani Official Over Espionage Allegations Deccan Herald
- India Expels Another Pak High Commission Official, 2nd In 8 Days NDTV
पटना में राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने पकड़ लिए कान, फिल्मों में भविष्य देख रहे कलाकारों को दी टिप्स
अक्षय पांडेय, पटना। आइएएस-पीसीएस की फैक्ट्री और राजनीति का गढ़ माना जाने वाला बिहार फिल्मों के लिए भाग्यशाली है। इसी प्रदेश ने सिनेमा हाल एवं थिएटर को जिंदा रखा है। क्योंकि इस राज्य के लोग जमीन से जुड़े हैं, इस लिए पर्दे पर बिहार ही दिख रहा है।
''भूल चूक माफ'' का प्रमोशन करने आए पटनाराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी के ये विचार हैं। दोनों बुधवार को पटना में राजधानी के संजय मिश्रा और विनीत कुमार के अभिनय से सजी व करण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ''भूल चूक माफ'' का प्रचार करने आए थे।
राजकुमार बोले, मैं पहली बार बिहार आया हूं''शाहिद'', ''काई पो चे'', ''सिटीलाइट्स'', ''न्यूटन'' और ''स्त्री'' जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय से प्रशंसा बटोर चुके राजकुमार ने कहा कि मैं पहली बार बिहार आया हूं। इस प्रदेश में आने की इच्छा काफी दिनों से थी। बिहार वालों के पास कमाल की ऊर्जा है। इस राज्य का सिनेमा से काफी गहरा लगाव है।
हमारे काम को यहां के लोग काफी पसंद करते हैं। बिहार के ऊपर की कहानियों पर कई सफल फिल्में बनी हैं। भविष्य में अगर बिहार के विषय पर फिल्म करने का अवसर मिला तो जरूर करूंगा।
बड़े शहरों को संवारते हैं छोटे शहर वालेवामिका गब्बी ने कहा कि मैं पहली बार बिहार आई हूं। राजधानी में गजब का निखार है। लिट्टी-चोखा का स्वाद तो गजब है। पटना के लोगों की ऊर्जा देखते बनती है। मुंबई जैसे बड़े शहरों में रह रहे लोग बिहार को छोटा कहते होंगे, पर ऐसा नहीं है। छोटे शहर वाले ही बड़े शहरों को संवारते हैं।
बिहार सिनेमा के लिए काफी लकी है। इस राज्य के लोगों में फिल्मों की गजब समझ है। तभी यहां बड़ी-बड़ी फिल्मों का प्रचार करने अभिनेता, अभिनेत्री एवं निर्देशक आ रहे हैं। मोबाइल से इतर, बिहार के लोग अभी भी सिनेमा हाल में फिल्में देखने जा रहे हैं।
तैयारी के साथ पहुंचें मुंबईराजकुमार और वामिका ने फिल्मी पेशे में भविष्य देखने वालों को सीख भी दी। वामिका ने कहा कि अब मौकों की कमी नहीं है। बस अपनी कला के प्रति प्रेम होना चाहिए। काम ऐसा करने चाहिए कि कोई आपको नकार न सके। राजकुमार ने कहा कि अब हर शहर में अवसर है। मुंबई केवल ट्राई करने के लिए न जाएं, तैयारी के साथ पहुंचे। किसी को जल्दी, किसी को देर से ही सही, पर सफलता मिलेगी जरूर।
फिल्मों में दिखना चाहिए पटनाबिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म महारानी व भूल चूक माफ के निर्देशक करण शर्मा ने कहा कि मैं पटना का विकास देख अंचभित हूं। यहां कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें सिनेमा के जरिए पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए। करण ने कहा कि एनएसडी में अध्ययनरत रहने के दौरान मेरे बहुत से मित्र बिहार के थे।
राजधानी के संजय मिश्रा और विनीत कुमार के अभिनय की प्रशंसा करते हुए करण ने कहा कि बिहार की बोली में अपनापन लगता है। करण ने कहा कि शहर में घूमने का सबसे सुलभ माध्यम माल हैं, ऐसे में ऐसी फिल्मों का निर्माण किया जाना चाहिए, जो परिवार के साथ देखी जा सके।
SEC charges Unicoin and executives with $100 million fraud: Report - Mint
- SEC charges Unicoin and executives with $100 million fraud: Report Mint
- Asset-Backed Crypto Token Wasn’t Bloomberg
- SEC UNICON misleads investors Binance
- SEC Alleges Unicoin Misled Thousands in $100 Million Fraudulent Crypto Securities Offering Law.com
- SEC Sues Crypto Startup Unicoin and Its Executives for Fraud WSJ
Bihar New Four Lane: इस जिले में बनेगी नई फोरलेन सड़क, CM नीतीश कुमार ने दिया अफसरों को आदेश
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैदपुर नाला पर पहाड़ी तक भूमिगत नाला के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शीतला मंदिर फ्लाईओवर के पास के नाला, ड्रेनेज पंपिंग प्लांट, पहाड़ी तथा सैदपुर नाला का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हमने पहले भी इसे आकर कई बार देखा है। यह योजना काफी अच्छी है। उन्होंने निर्देश दिया कि सैदपुर नाले का बेहतर ढंग से जीर्णोद्धार कर इसके ऊपर फोरलेन सड़क बनाने का कार्य तेजी से पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके निर्माण से सैदपुर, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर हाट, गायघाट और पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी तथा न्यू पटना बाईपास से जुड़ने का लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। फोर लेन बन जाने से शहरवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलने के साथ-साथ शहर भी खुबसूरत दिखेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त अनिमेष परासर ने मुख्यमंत्री को इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और जिलाधिकारी डा.चन्द्रशेखर सिंह उपस्थित थे।
259.81 करोड़ की योजना पर तेजी से हो रहा कार्यपटना के नौ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन एवं एक सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के पानी का बहाव सैदपुर नाला के माध्यम से होता है।
नगर विकास विभाग के तहत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा 259.81 करोड़ रुपये की लागत से सैदपुर नाला पर पहाड़ी तक भूमिगत नाला के साथ सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस नाला की लंबाई 5.61 किलोमीटर है।
IPL 2025, GT vs LSG 64th Match Match Preview - GT look to strengthen top-two slot against struggling LSG - ESPNcricinfo
- IPL 2025, GT vs LSG 64th Match Match Preview - GT look to strengthen top-two slot against struggling LSG ESPNcricinfo
- High-flying GT set sights on top-two finish Cricbuzz.com
- Cricket Video - GT vs LSG, 64th Match 2025 Highlights ESPNcricinfo
- GT vs LSG, IPL 2025: Gujarat Titans resorts to ‘no nets up’ training to keep middle order match ready Sportstar
- Gujarat Titans eye top-two finish as struggling LSG look to salvage pride The Economic Times
Who was Nambala Keshav Rao aka Basavaraju, top Maoist leader killed in Bastar Op - Hindustan Times
- Who was Nambala Keshav Rao aka Basavaraju, top Maoist leader killed in Bastar Op Hindustan Times
- India says Maoist rebel chief killed in ‘breakthrough’ blow Al Jazeera
- Maoists desperate to regain lost ground in Andhra-Odisha Border after Basavaraju’s death The Hindu
- Operation Kagar is a step towards wiping out Naxalism The Indian Express
- Maoist Basavaraju killed: How 50-hour-long Op Kagar ended era of red terror India Today
Bihar: 10 अगस्त से पहले होगा शिक्षकों का अप्वाइंटमेंट और ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 10 अगस्त तक राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर सभी प्रकार के स्थानातंरण एवं पदस्थापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी अवधि में राज्य में जहां अनुकंपा के आधार पर 6,421 पदों पर सेवाकाल में मृत शिक्षकों एवं कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति होगी।
वहीं, सरकारी विद्यालयों में चौथे चरण के तहत शिक्षकों की नियुक्ति भी अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से सक्षमता परीक्षा भी समय से करायी जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।
अफसरों काे समय से सभी टास्क पूरा करने के निर्देशशिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तमाम शिक्षकों के स्थानातंरण और पदस्थापन के बचे कार्य 10 अगस्त तक पूरा कर लें।
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सक्षमता परीक्षा एवं बिहार लोक सेवा आयोग समेत सभी लंबित परीक्षाएं दो माह के अंदर करायी जाएंगी। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति भी शीघ्र होगी। इससे संबंधित 6,421 पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
महिला शिक्षकों की मातृत्व अवकाश की विसंगतियां होंगी दूरशिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षकों की मातृत्व अवकाश की विसंगतियां जल्द दूर होंगी। प्रारंभिक विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाली 7,279 विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जरूरत वाले स्कूलों का चयन किया जा चुका है।
विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जितने भी छात्रवास हैं, उनके जीर्णोद्धार होंगे। स्कूल-कालेजों में छात्रावासों की चहारदीवारी बनेगी।
साढ़े छह लाख शिक्षकों की साल में दो बार होगी ट्रेनिंगशिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में साढ़े छह लाख शिक्षक हैं। हर शिक्षक को साल में दो बार एक-एक हफ्ते की आवासीय ट्रेनिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के पास कितनी जमीन है, उसका रिकार्ड बनेगा। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के
सेवानिवृत्त अपर समहर्ता की नियुक्ति होगी और उनके नेतृत्व में गठित टीम लैंड बैंक की रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विकास के लिए विधायकों और विधान पार्षदों की अनुशंसाओं पर भी अमल करने एवं उसे समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को दिया गया है।
नेतरहाट के पैटर्न पर चल रहे सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भी गौरव स्थापित किया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.एनके अग्रवाल, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी, उच्च शिक्षा के उप निदेशक डा.दीपक कुमार सिंह एवं प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।
After Uber, government likely to probe Rapido over advance tips for ride - India Today
- After Uber, government likely to probe Rapido over advance tips for ride India Today
- CCPA slaps notice to ride-hailing platform Uber for seeking 'advance tip' from passengers for getting fas Times of India
- Uber's 'Advance Tip' Under Scrutiny: Minister Calls It Unethical, Consumer Watchdog Sends Notice- News18 News18
- Govt body issues notice to Uber for 'advance tip', consumer affairs minister terms practice unethical The Economic Times
- ‘Unethical and exploitative’: Consumer watchdog seeks explanation from Uber on advance tipping feature The Indian Express
मल्टी मॉडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर, बैरिया बस स्टैंड के लिए चलेंगी बसें; एक क्लिक में जानिए डिटेल
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मल्टी मोडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया के लिए बस का परिचालन शुरू करेगा। इस रूट की बस गांधी मैदान से बुद्ध मार्ग होते हुए मल्टी मॉडल हब पहुंचेगी।
यहां से आर. ब्लॉक होते हुए सातमूर्ति के पास फ्लाइओवर पर चढ़ेगी और मीठापुर ब्रिज होते हुए पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर से आगे बढ़ जाएगी। इसके लिए अभी तीन-चार दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। वर्तमान में यह बस गांधी मैदान से चिरैयाटांड पुल होते हुए चलती है। इसके रूट में बदलाव करने का फैसला ले लिया गया है।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और यातायात एसपी से रूट निर्धारण बैठक हो गई है। यातायात एसपी ने अनुमति भी दे दिया। परिवहन निगम तीनों रूट पर चलने वाले बसों को क्रमवार ढंग से परिचालन शुरू कराएगा। मल्टीमोडल हब से तीन रूट की बसें अभी नहीं मिल रही है।
रेल यात्री सब-वे से मल्टीमोडल हब में आ रहे हैं और जानकारी मिल रही है कि इस रूट की बसें नहीं चलती है। मल्टी मोडल हब से दानापुर, एम्स, गांधी मैदान, बिहटा आदि रूट की बसें मिल रही है। इसके साथ सभी रूट पर चलने वाली पिंक बसें खुल रही है।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि मल्टी मोडल हब से पटना शहर के सभी रूटों पर चलने वाली बसें खुलेंगी। पटना पूर्वी क्षेत्र के बसों का भी परिचालन होगा। सभी पिंक बसें मल्टी मोडल हब से खुलने लगी हैं। पिंक बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। मल्टी मोडल हब से बस परिचालन व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा रहा है।
आईजीआईएमएस के अंदर जाने लगी पिंक बसदानापुर से गांधी मैदन के बीच चलने वाली पिंक बस आइजीआइएमएस कैंपस के अंदर जाने लगी है। इसके साथ कुछ सीएनजी बसें भी कैंपस के अंदर जाती है। निगम अधिकारियाें ने बताया कि महिलाओं की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में भेजा जा रहा है।
मल्टी लेबल पार्किंग में सुविधा विस्तार की तेज हुई तैयारीमल्टी लेबल पार्किंग में यात्री सुविधा विस्तार का कार्य शुरू हो गया है। लाइटें लग गई। सफाई होने लगा है। शौचालय का रखरखाव किया गया है। गांधीमैदान, नेहरुपथ, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड का आटो बुद्ध मार्ग से आए और फ्रेजर रोड होते हुए आगे बढ़ते गया। यातायात पुलिस के निगरानी में आटो परिचालन सामान्य ढंग से जारी रहा।
Pages
