Feed aggregator
Rohit Sharma's parents cry, wife Ritika slides behind father-in-law to hide tears in emotional overflow at Wankhede - Hindustan Times
- Rohit Sharma's parents cry, wife Ritika slides behind father-in-law to hide tears in emotional overflow at Wankhede Hindustan Times
- Rohit Sharma stand at Wankhede Stadium: MCA hands first ticket to former Test captain Times of India
- "Yeh Kya Hai?": Rohit Sharma Scolds Man, Reason Is Dent In His Car. Watch | Cricket News NDTV Sports
- Mumbai Set To Get Stunning New Cricket Stadium To Rival Ahmedabad With 1,00,000 Capacity Within 5 Years Times Now
- ‘Going to be there forever’: Rohit Sharma shares heartfelt video after Wankhede tribute Mint
Odisha teen ‘kills’ woman who found her abandoned on road when she was 3 days old - The Indian Express
- Odisha teen ‘kills’ woman who found her abandoned on road when she was 3 days old The Indian Express
- Abandoned As Baby On Roadside, Girl Grows Up To Kill Woman Who Adopted Her NDTV
- Class 8 girl kills adoptive mom with help from 2 bfs in Gajapati dist Times of India
- Teen Odisha girl, 2 friends arrested for killing woman who raised her Hindustan Times
- Class 8 girl kills adoptive mom for opposing her relationship in Gajapati dist The New Indian Express
After series of denials, Pakistan PM Sharif admits India's missiles hit Nur Khan Airbase - ANI News
- After series of denials, Pakistan PM Sharif admits India's missiles hit Nur Khan Airbase ANI News
- Pakistan PM Shehbaz Sharif confirms Indian missile strikes, says Army Chief Munir alerted him at 2:30 AM The Financial Express
- Operation Sindoor: Over 600 Pakistan drones killed by Army air defence units Times of India
- 'Was woken up at 2:30 am by Asim Munir': Shehbaz Sharif confirms India’s strikes on key Pakistani bases Moneycontrol
- Missiles, drones and airstrikes, until a sudden ceasefire. How India and Pakistan agreed to an uneasy truce CNN
Raid 2 Worldwide Box Office Day 15: Only 12.55 Crore More For Ajay Devgn’s Next Big Milestone! - Koimoi
- Raid 2 Worldwide Box Office Day 15: Only 12.55 Crore More For Ajay Devgn’s Next Big Milestone! Koimoi
- ‘Raid 2’ Box Office collection day 16: Ajay Devgn and Riteish Deshmukh’s film inches closer to Rs 140 crore in India Times of India
- Raid 2 Box Office Day 16: Ajay Devgn-Riteish Deshmukh's Film Nears Rs 140 Crore- News18 News18
- Raid 2 Box Office Collection Day 15: Ajay Devgn's Crime Thriller Remains Steady, Earns Rs 136 Crore Times Now
- Raid 2 crosses ₹130 crore in 13 days, drives strong cinema footfalls Business Standard
Moody's strips US govt of top credit rating
EVaaS startup Fyn Mobility raises $2.5 million, eyes global markets - The Economic Times
'ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक', नए मल्टी एजेंसी सेंटर के उद्घाटन पर बोले अमित शाह
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) नए रूप में सामने आया है। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए मैक का उद्घाटन किया।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बातअमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीति इच्छा शक्ति के साथ ही खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना और तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने माओवादियों के विरुद्ध ऐतिहासिक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की भी प्रशंसा की।
अमित शाह के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) और मशीन लर्निंग से लैस मैक का नया नेटवर्क आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों जैसे गंभीर खतरों से निपटने में देश के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।
भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमताउन्होंने कहा कि नया मैक जटिल एवं परस्पर जुड़ी हुई मौजूदा राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों को एक निर्बाध व इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म प्रदान करेगा और उनके बीच समन्वय भी स्थापित करेगा। इसे भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमता से युक्त किया गया है।
अमित शाह ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के पास अलग-अलग पड़े हुए सूचनाओं के डाटाबेस को इस प्लेटफार्म से जोड़ना होगा। इससे बड़ी मात्रा में मौजूद डाटा का विश्लेषण कर समस्याओं से निपटने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
मैक नेटवर्क पर उपलब्ध डाटा विश्लेषण की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर होगीशाह के अनुसार, मैक नेटवर्क पर उपलब्ध डाटा विश्लेषण की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर होगी और इससे समस्या का पैटर्न व ट्रेंड समझने में मदद मिलेगी। सटीक जानकारी के आधार पर समस्या के हॉटस्पाट की मैपिंग और उसके टाइमलाइन का विश्लेषण किया जा सकेगा। इससे समस्या का अनुमान लगाने के साथ ही उससे निपटने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नया नेटवर्क संगठित अपराध से जुड़े आतंकी इकोसिस्टम को ध्वस्त करने में दूरगामी प्रभाव वाला साबित होगा।ध्यान देने की बात है कि कारगिल घुसपैठ के बाद 2001 में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए खुफिया ब्यूरो के अधीन मैक की स्थापना की गई थी।
नए स्वरूप में मैक का नेटवर्क पूरे देश में फैलाअमित शाह ने कहा कि नए स्वरूप में मैक का नेटवर्क पूरे देश में फैला है, जिसमें द्वीपों से लेकर उग्रवाद प्रभावित इलाके और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल हैं। एक सुरक्षित नेटवर्क के माध्यम से इस नेटवर्क पर दूरदराज के जिलों में बैठे पुलिस अधीक्षक (एसपी) तक को कनेक्टिविटी दी गई है।
यह भी पढ़ें- 'भारत-पाकिस्तान सीधें करें बात', अमेरिका लगातार बदल रहा अपना स्टैंड; कहा- बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे
Weather Updates: उत्तर भारत में लू का प्रकोप, दिल्ली से राजस्थान भीषण गर्मी; उप्र के 13 जिलों में आरेंज अलर्ट
जेएनएन, नई दिल्ली। उत्तर भारत इस समय भयंकर लू की चपेट में है। कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने से वायु प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के बांदा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो देश में सर्वाधिक है। राज्य के 13 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
आगामी 48 घंटों में लू के और तेज होने की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 मई से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
हीटस्ट्रोक की आशंकाराजधानी में दिनभर झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम को 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली और वर्षा हुई। इस दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। तापमान के साथ-साथ गर्म हवाओं और आद्रता के स्तर में भी वृद्धि हुई है, जो लगभग 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे हीटस्ट्रोक की आशंका बढ़ गई है।
राजस्थान में प्रचंड गर्मीराजस्थान के श्रीगंगानगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। चूरू में 45.6 और बीकानेर में 45.2 डिग्री तापमान रहा। पंजाब में भी धूप और लू का प्रकोप जारी है। बठिंडा में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जम्मू-कश्मीर में भी अगले दो दिन प्रचंड गर्मी का अनुमान है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो रही हैंउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो रही हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में उमस बढ़ गई है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बदला हुआ है मौसम का मिजाजस्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि असामान्य मौसमी गतिविधियां इस बार मई में तापमान बढ़ने नहीं दे रहीं। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिससे आंधी और वर्षा के हालात बन रहे हैं। कई जगहों पर लू चलने की बजाय तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे बना हुआ है।
समुद्र की सतह से डेढ़ किमी ऊपर हवा के ऊपरी स्तर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश की तरफ खिसक रहा है। वायु प्रदूषण बढ़ावायु प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो इन्हें ''बहुत खराब'' श्रेणी में रखता है। गाजियाबाद और नोएडा जैसे आस-पास के क्षेत्रों की स्थिति भी गंभीर है, जहां एक्यूआइ स्तर ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- महादेव के शहर में पारा 43 पार, रात की गर्मी ने फिर तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
43 उड़ानों में देरी, 14 रदइस बीच, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण 42 उड़ानों में देरी हुई और 14 उड़ानें रद कर दी गईं। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, खासकर श्रीनगर, लेह और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करने वालों को।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में पारा पहुंचा 44 डिग्री पारा, लखनऊ सहित इन जिलों में आज से और बढ़ेगा तापमान
प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करेंएयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की स्थिति की जानकारी पहले ही ले लें। चिकित्सकों का सुझावचिकित्सकों का सुझाव है कि बुजुर्ग, बच्चे और हृदय रोग से ग्रसित लोग इस दौरान अत्यधिक सावधानी बरतें। पीक घंटों के दौरान घर के अंदर रहें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, छायादार या ठंडी जगहों पर रहें और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें।
New update on ‘Bird wing’ solar eruption that could hit Earth - Hindustan Times
- New update on ‘Bird wing’ solar eruption that could hit Earth Hindustan Times
- Strongest solar flare of 2025 erupts from sun, sparking radio blackouts across Europe, Asia and the Middle East (video) Space
- Where is the massive ‘bird wing’ solar eruption that was expected to hit Earth today? Hindustan Times
- Blackouts Around The World As Strongest Solar Flare Of 2025 Hits Earth, Experts Say "More To Come" NDTV
- The sun just spat out the strongest solar flares of 2025 — and more could be headed toward Earth Live Science
BSF jawan still being debriefed, says he was ‘harassed’ in Pakistan - Hindustan Times
- BSF jawan still being debriefed, says he was ‘harassed’ in Pakistan Hindustan Times
- ‘Not allowed to sleep or brush’: BSF Jawan Purnam Kumar Shaw recalls ordeal in Pakistan custody The Financial Express
- BSF jawan subjected to mental torture in Pakistan detention OpIndia
- ‘Was treated like a spy, not allowed to brush, grilled every night’: BSF jawan Purnam Kumar Shaw recalls Times of India
- News18 Evening Digest: BSF Jawan Subjected To Mental Trauma In Pakistan, Indian Army Neutralised Over 600 D News18
IWT will be on hold till Pak totally stops terror export: Govt - Times of India
- IWT will be on hold till Pak totally stops terror export: Govt Times of India
- India vs Pakistan: What's really changing on the Chenab river and why it matters now The Economic Times
- India to rebuild canals, dig new ones to tap into Indus Hindustan Times
- Terror, treaties, and civilisations: Indus through the centuries The Indian Express
- Farmers' body urges Centre to utilise Indus River water to tackle irrigation woes in North India The New Indian Express
जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव शराब घोटाले में गिरफ्तार, आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना
आइएएनएस, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव के. धनंजय रेड्डी और पूर्व ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) कृष्ण मोहन रेड्डी को गिरफ्तार किया।
एसआइटी अधिकारियों ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तारएसआइटी अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों को शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है।
बालाजी गोविंदप्पा को मैसुरु में गिरफ्तार किया थाएसआइटी ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया। इससे पहले एसआइटी ने इस मामले में भारती सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक बालाजी गोविंदप्पा को मंगलवार को मैसुरु में गिरफ्तार किया था।
जलवायु परिवर्तन पर भारत ने वैश्विक मंच से विकसित देशों को फिर घेरा, प्रजातियों के संरक्षण को लेकर भी कही बड़ी बात
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने लक्ष्यों को हासिल करने में तेजी से जुटे भारत ने विकसित देशों को पेरिस समझौते के तहत किए गए अपने वादों को पूरा न करने को लेकर एक बार फिर घेरा है।
विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का बोझ सहना पड़ रहा हैकेंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया में दुनिया की कुल आबादी का लगभग 25 प्रतिशत लोग रहते है जबकि कार्बन उत्सर्जन में हिस्सेदारी सिर्फ चार प्रतिशत है। बावजूद इसके विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का बोझ असमान रूप से झेलना पड़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री यादव शुक्रवार को हिमालय व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के इकोसिस्टम को संरक्षित करने के लिए नेपाल के काठमांडू में आयोजित पहले सागरमाथा संवाद को संबोधित कर रहे थे।
पेरिस समझौते पर कही ये बातउन्होंने कहा कि पेरिस समझौते के तहत विकसित देशों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकासशील देशों को वित्तीय मदद देनी थी। इस समझौते के तहत शुरूआत में प्रतिवर्ष 100 बिलियन डॉलर देना था, बाद में इस राशि को 2035 तक बढ़ाकर 300 बिलियन डॉलर तक करना था।
इसके साथ ही तकनीकी और क्षमता निर्माण भी उन्हें मदद देनी थी। कांफ्रेंस आफ पार्टीज (कॉप) 29 में भी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। हालांकि अमेरिका जैसे विकसित देशों की ओर से पेरिस समझौते से पीछे हटने से इस पहल को बड़ा झटका लगा है। इस संवाद में भारत के साथ नेपाल और चीन ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया था।
हिमालयी प्रजातियों के संरक्षण के लिए करना होगा कामसंवाद में भारत ने हिमालय क्षेत्र के संरक्षण के लिए जैव विविधता पर जोर दिया। साथ सही हिमालयी देशों से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस से जुड़ने और सहयोग बढ़ाने की मांग की, ताकि हिम तेंदुआ, बाघ और तेंदुए जैसी प्रजातियों के संरक्षण के लिए मिल कर काम किया जा सके।
वैश्विक कार्रवाई को लेकर रूपरेखा तैयारसंवाद में यादव ने पर्वतीय क्षेत्रों की साझा चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई हेतु एक पांच सूत्रीय रूपरेखा भी प्रस्तुत की। जिसमें उन्नत वैज्ञानिक सहयोग, जलवायु अनुकूलन उपायों का निर्माण, पर्वतीय समुदायों को सशक्त बनाना, ग्रीन फाइसेंस मुहैया कराने व पर्वतीय परिप्रेक्ष्य का मान्यता देना शामिल है।
ब्रह्मोस मिसाइल को पाकिस्तान तो क्या चीन का डिफेंस सिस्टम भी नहीं रोक सकता: अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ
जेएनएन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने अपनी क्षमता प्रदर्शित की है कि वह पाकिस्तान में कहीं पर भी और कभी भी हमला कर सकता है। साथ ही भारत की बचाव की क्षमता भी ऐसी है कि वह पाकिस्तान के किसी भी हमले को रोक सकता है। इस दौरान एक प्रमुख बात और गौर करने वाली रही कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को रोकने वाला डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान और चीन के पास नहीं है।
भारत की सैन्य क्षमताओं के बारे में यह सटीक विश्लेषण अमेरिका के रक्षा मामलों के विशेषज्ञ कर्नल (रिटायर्ड) जॉन स्पेंसर का है। अर्बन वॉरफेयर एक्सपर्ट स्पेंसर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की चार दिनों की सैन्य गतिविधियों में भारतीय सेनाओं ने हमले और सुरक्षा के क्षेत्रों में श्रेष्ठता साबित की।
ब्रह्मोस मिसाइल ने पाक वायुसेना अड्डों को किया तबाहएक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में स्पेंसर ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलों ने 10 मई को पाकिस्तान के 11 वायुसेना अड्डों-ठिकानों पर हमला कर वहां तबाही मचाई। पाकिस्तान, चीन निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और वे सिस्टम भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों को रोक नहीं पाए। चूंकि यही डिफेंस सिस्टम चीन की सेना भी इस्तेमाल करती है इसलिए भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों को रोकने की क्षमता पाकिस्तान और चीन के पास नहीं है।
भारतीय वायुसेना ने साबित की श्रेष्ठतापता चला है कि ब्रह्मोस मिसाइल ने इस एअर डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बनाया था। स्पेंसर ने कहा कि सात मई को पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर हमले के दौरान भी भारतीय वायुसेना ने श्रेष्ठता साबित की। उसकी मिसाइलों को पाकिस्तानी डिफेंस रोक नहीं पाया और उन्होंने सटीक निशाना लगाकर अपने लक्ष्यों को बर्बाद किया। इस दौरान पाकिस्तानी एअर डिफेंस सिस्टम के सिग्नलों को जाम किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।
आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने किया हमलाअमेरिकी सेना के पूर्व अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान के लक्ष्यों को निर्धारित किया और उन्हें प्राप्त किया। भारत ने साफ कर दिया था कि उसका अभियान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं है। लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने प्रतिरोध किया और भारत पर हमले किए, तब भारत ने उसे भी जवाब देकर अपनी उन्नत क्षमता दिखाई और पाकिस्तान की सैन्य खामियों को उजागर किया।
यह भी पढ़ें: 'भारत-रूस-चीन के संबंधों को बिगाड़ने की चल रही साजिश', पुतिन के मंत्री का पश्चिमी देशों पर बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें: '...तो सेना PoK पर कब्जे के लिए तैयार थी', पूर्व DGMO ने पाकिस्तान से साथ तनाव को लेकर और क्या-क्या कहा?
माकपा नेता जी सुधाकरन के खिलाफ मामला दर्ज, डाक मतपत्र खोलने का लगा आरोप; चुनाव आयोग ने शुरू की जांच
पीटीआई, अलपुझा। माकपा के वरिष्ठ नेता जी सुधाकरन के खिलाफ शुक्रवार को जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुधाकरन ने हाल ही में दावा किया था कि 1989 के अलपुझा लोकसभा चुनाव के दौरान डाक मतपत्र खोले गए थे।
प्रसारित एक कथित वीडियो में यह टिप्पणी की गई है। वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू की और वरिष्ठ नेता का बयान गुरुवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दर्ज किया।
सुधाकरन ने खारिज किया आरोपइसके बाद, सुधाकरन ने गुरुवार को एक अन्य कार्यक्रम में दावा किया कि उन्होंने जो पहले कहा था, वह पूरी तरह सच नहीं था और उन्होंने अपनी ओर से इसमें कुछ और जोड़ा था। ऐसा कभी नहीं हुआ। कोई मतपेटी नहीं खोली गई और न ही कभी मतपत्रों से छेड़छाड़ की गई।
कहा कि मैंने कभी इस तरह के किसी कार्य में हिस्सा नहीं लिया और कोई फर्जी मतदान नहीं किया। फर्जी मतदान के लिए किसी को पैसे नहीं दिए। उस दिन मैंने जो कुछ कहा था, उसका उद्देश्य केवल ऐसी गतिविधियां करने वालों के लिए चेतावनी देना था और यह बताना था कि हम जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पार्टियों के बाद अब नेताओं संग बैठकें कर रहा चुनाव आयोग, क्या है उद्देश्य और किन नेताओं संग हुई चर्चा?
तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापार का होगा बहिष्कार, व्यापारी प्रतिनिधियों ने दिल्ली बैठक में लिया संकल्प
जेएनएन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ खड़ा होने वाले तुर्किये और अजरबैजान का विरोध लगातार बढ़ रहा है। देशभर के 125 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने इन दोनों देशों के साथ व्यापार का पूरी तरह बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस बहिष्कार में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र भी शामिल होगा। व्यापारी नेताओं ने भारतीय फिल्म उद्योग से भी अपील की कि तुर्किये और अजरबैजान में शूटिंग न करें।
व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक तय हुए मुद्देशुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में तय किया गया कि दोनों देशों के साथ व्यावसायिक संबंधों की नीति पर पुनर्विचार के लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा।
व्यापारिक समुदाय ने स्पष्ट किया है कि फिल्म उद्योग से अपील की गई है कि वे इन दोनों देशों में शूटिंग न करें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो व्यापार जगत और आम जनता ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करेगी। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि कोई भी कॉर्पोरेट हाउस तुर्किये और अजरबैजान में अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए शूटिंग नहीं करेगा।
जिलास्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगीआतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सेना के शौर्य को सम्मानित करने के लिए जिलास्तर पर तिरंगा यात्रा निकालने और राष्ट्रीय रक्षा फंड में योगदान देने का निर्णय लिया गया है।
सम्मेलन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 24 राज्यों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ये प्रतिनिधि विभिन्न ट्रेड जैसे परिधान, किराना, ऑटोमोबाइल, मार्बल, आइटी, जूते-चप्पल, सूखे मेवे और ज्वेलरी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात किया गयासर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एकजुटता जताते हुए उन ताकतों का सख्ती से विरोध करने का संकल्प लिया गया, जो भारत के खिलाफ खड़ी हैं। कैट (कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तुर्की और अजरबैजान ने भारत की सद्भावना का लाभ उठाया, लेकिन आज आतंकवाद को समर्थन दे रहे हैं। उनका यह रुख भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात है।
स्मृति ईरानी ने व्यापारियों की राष्ट्रसेवा भावना कीबताया कि जल्द ही सेना का अभिनंदन करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और राष्ट्रीय रक्षा फंड में भी आर्थिक सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यापारियों की राष्ट्रसेवा भावना की सराहना की और कैट से राष्ट्रीय रक्षा कोष में स्वेच्छा से योगदान देने का आग्रह किया।
उन्होंने स्वयं पूर्व सांसद के नाते मिलने वाले पेंशन को कोष में समर्पित करने की घोषणा की। सम्मेलन को स्वदेशी जागरण मंच के सह संगठक सतीश कुमार व सह संयोजक अश्विनी महाजन ने भी संबोधित किया। व्यापारी प्रतिनिधियों ने ई-कामर्स व क्विक कामर्स से खुदरा व्यापार को चुनौतियां तथा उससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा की।
तुर्किये के सेब पर प्रतिबंध की उठी मांगशिमला संवाददाता के अनुसार, हिमालयन एपल ग्रोअर्स सोसायटी के बैनर तले सेब उत्पादकों ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से तुर्किये के सेब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि तुर्किये के सस्ते सेब के कारण देश के बागबानों को घाटा हो रहा है। तुर्किये से हर वर्ष एक लाख टन से अधिक सेब आयात होता है, जिससे स्थानीय बागबानों को नुकसान हो रहा है।
Pages
