Feed aggregator

Moody's strips US govt of top credit rating

Business News - May 17, 2025 - 6:05am
Moody's downgraded the U.S. sovereign credit rating on Friday due to concerns about the nation's growing, $36 trillion debt pile, in a move that could complicate President Donald Trump's efforts to cut taxes and send ripples through global markets.Moody's first gave the United States its pristine "Aaa" rating in 1919 and is the last of the three major credit agencies to downgrade it.Friday's cut by one notch to "Aa1" follows a change in 2023 in the agency's outlook on the sovereign due to wider fiscal deficits and higher interest payments."Successive US administrations and Congress have failed to agree on measures to reverse the trend of large annual fiscal deficits and growing interest costs," Moody's said on Friday, as it changed its outlook on the U.S. to "stable" from "negative."The announcement drew criticism from people close to Trump.Stephen Moore, former senior economic advisor to Trump and an economist at Heritage Foundation, called the move "outrageous". "If a US backed government bond isn't triple A-asset then what is?" he told Reuters.White House communications director Steven Cheung reacted to the downgrade via a social media post, singling out Moody's economist, Mark Zandi, for criticism. He called Zandi a political opponent of Trump.Zandi declined to comment. Zandi is the chief economist at Moody's Analytics, which is a separate entity from the credit ratings agency Moody's.Since his return to the White House on January 20, Trump has said he would balance the budget while his Treasury Secretary, Scott Bessent, has repeatedly said the current administration aims to lower U.S. government funding costs.But the administration's attempts to raise revenue and cut spending have so far failed to persuade investors.Trump's attempts to cut spending through Elon Musk's Department of Government Efficiency have fallen far short of its initial goals. And attempts to raise revenue through tariffs have sparked concerns about a trade war and global slowdown, roiling markets.Left unchecked, such worries could trigger a bond market rout and hinder the administration's ability to pursue its agenda.The downgrade, which came after market close, sent yields on Treasury bonds higher, and analysts said it could give investors a pause when markets re-open for regular trading on Monday."It basically adds to the evidence that the United States has too much debt," said Darrell Duffie, a Stanford finance professor who was formerly on Moody's board. "Congress is just going to have to discipline itself, either get more revenues or spend less."FOCUS ON DEFICITSTrump is pushing lawmakers in the Republican-controlled Congress to pass a bill extending the 2017 tax cuts that were his signature first-term legislative achievement, a move that nonpartisan analysts say will add trillions to the federal government's debt.The downgrade came as the tax bill failed to clear a key procedural hurdle on Friday, as hardline Republicans demanding deeper spending cuts blocked the measure in a rare political setback for the Republican president in Congress.Moody's said the fiscal proposals under considerations were unlikely to lead to a sustained, multi-year reduction in deficits, and it estimated the federal debt burden would rise to about 134% of GDP by 2035, compared with 98% in 2024."Moody's downgrade of the United States' credit rating should be a wake-up call to Trump and Congressional Republicans to end their reckless pursuit of their deficit-busting tax giveaway," Senate Democratic Leader Chuck Schumer said in a statement on Friday. "Sadly, I am not holding my breath."The cut follows a downgrade by rival Fitch, which in August 2023 also cut the U.S. sovereign rating by one notch, citing expected fiscal deterioration and repeated down-to-the-wire debt ceiling negotiations that threaten the government's ability to pay its bills.Fitch was the second major rating agency to strip the United States of its top triple-A rating, after Standard & Poor's did so after the 2011 debt ceiling crisis."They have got to come up with a credible budget agreement that puts the deficit on a downward trajectory," said Brian Bethune, an economics professor at Boston College, referring to Republican lawmakers.MARKET FRAGILITYInvestors use credit ratings to assess the risk profile of companies and governments when they raise financing in debt capital markets. Generally, the lower a borrower's rating, the higher its financing costs."The downgrade of the US credit rating by Moody's is a continuation of a long trend of fiscal irresponsibility that will eventually lead to higher borrowing costs for the public and private sector in the United States," said Spencer Hakimian, chief executive at Tolou Capital Management, a hedge fund.Long-dated Treasury yields - which rise when bond prices decline - could go higher on the back of the downgrade, said Hakimian, barring news on the economic front that could increase safe-haven demand for Treasuries.The downgrade follows heightened uncertainty in U.S. financial markets as Trump's decision to impose tariffs on key trade partners has over the past few weeks sparked investor fears of higher price pressures and a sharp economic slowdown."This news comes at a time when the markets are very vulnerable and so we are likely to see a reaction," said Jay Hatfield, CEO at Infrastructure Capital Advisors.
Categories: Business News

'ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक', नए मल्टी एजेंसी सेंटर के उद्घाटन पर बोले अमित शाह

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 5:46am

 जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) नए रूप में सामने आया है। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए मैक का उद्घाटन किया।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीति इच्छा शक्ति के साथ ही खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना और तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने माओवादियों के विरुद्ध ऐतिहासिक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की भी प्रशंसा की।

अमित शाह के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) और मशीन लर्निंग से लैस मैक का नया नेटवर्क आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों जैसे गंभीर खतरों से निपटने में देश के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।

भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमता

उन्होंने कहा कि नया मैक जटिल एवं परस्पर जुड़ी हुई मौजूदा राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों को एक निर्बाध व इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म प्रदान करेगा और उनके बीच समन्वय भी स्थापित करेगा। इसे भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमता से युक्त किया गया है।

अमित शाह ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के पास अलग-अलग पड़े हुए सूचनाओं के डाटाबेस को इस प्लेटफार्म से जोड़ना होगा। इससे बड़ी मात्रा में मौजूद डाटा का विश्लेषण कर समस्याओं से निपटने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

मैक नेटवर्क पर उपलब्ध डाटा विश्लेषण की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर होगी

शाह के अनुसार, मैक नेटवर्क पर उपलब्ध डाटा विश्लेषण की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर होगी और इससे समस्या का पैटर्न व ट्रेंड समझने में मदद मिलेगी। सटीक जानकारी के आधार पर समस्या के हॉटस्पाट की मैपिंग और उसके टाइमलाइन का विश्लेषण किया जा सकेगा। इससे समस्या का अनुमान लगाने के साथ ही उससे निपटने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नया नेटवर्क संगठित अपराध से जुड़े आतंकी इकोसिस्टम को ध्वस्त करने में दूरगामी प्रभाव वाला साबित होगा।ध्यान देने की बात है कि कारगिल घुसपैठ के बाद 2001 में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए खुफिया ब्यूरो के अधीन मैक की स्थापना की गई थी।

नए स्वरूप में मैक का नेटवर्क पूरे देश में फैला

अमित शाह ने कहा कि नए स्वरूप में मैक का नेटवर्क पूरे देश में फैला है, जिसमें द्वीपों से लेकर उग्रवाद प्रभावित इलाके और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल हैं। एक सुरक्षित नेटवर्क के माध्यम से इस नेटवर्क पर दूरदराज के जिलों में बैठे पुलिस अधीक्षक (एसपी) तक को कनेक्टिविटी दी गई है।

यह भी पढ़ें- 'भारत-पाकिस्तान सीधें करें बात', अमेरिका लगातार बदल रहा अपना स्टैंड; कहा- बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे

Categories: Hindi News, National News

Weather Updates: उत्तर भारत में लू का प्रकोप, दिल्ली से राजस्थान भीषण गर्मी; उप्र के 13 जिलों में आरेंज अलर्ट

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 5:18am

 जेएनएन, नई दिल्ली। उत्तर भारत इस समय भयंकर लू की चपेट में है। कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने से वायु प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के बांदा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो देश में सर्वाधिक है। राज्य के 13 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

आगामी 48 घंटों में लू के और तेज होने की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 मई से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

हीटस्ट्रोक की आशंका

राजधानी में दिनभर झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम को 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली और वर्षा हुई। इस दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। तापमान के साथ-साथ गर्म हवाओं और आ‌द्रता के स्तर में भी वृद्धि हुई है, जो लगभग 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे हीटस्ट्रोक की आशंका बढ़ गई है।

राजस्थान में प्रचंड गर्मी

राजस्थान के श्रीगंगानगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। चूरू में 45.6 और बीकानेर में 45.2 डिग्री तापमान रहा। पंजाब में भी धूप और लू का प्रकोप जारी है। बठिंडा में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जम्मू-कश्मीर में भी अगले दो दिन प्रचंड गर्मी का अनुमान है।

पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो रही हैं

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो रही हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में उमस बढ़ गई है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बदला हुआ है मौसम का मिजाज

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि असामान्य मौसमी गतिविधियां इस बार मई में तापमान बढ़ने नहीं दे रहीं। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिससे आंधी और वर्षा के हालात बन रहे हैं। कई जगहों पर लू चलने की बजाय तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे बना हुआ है।

समुद्र की सतह से डेढ़ किमी ऊपर हवा के ऊपरी स्तर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश की तरफ खिसक रहा है। वायु प्रदूषण बढ़ावायु प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो इन्हें ''बहुत खराब'' श्रेणी में रखता है। गाजियाबाद और नोएडा जैसे आस-पास के क्षेत्रों की स्थिति भी गंभीर है, जहां एक्यूआइ स्तर ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- महादेव के शहर में पारा 43 पार, रात की गर्मी ने फिर तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

43 उड़ानों में देरी, 14 रद

इस बीच, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण 42 उड़ानों में देरी हुई और 14 उड़ानें रद कर दी गईं। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, खासकर श्रीनगर, लेह और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करने वालों को।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में पारा पहुंचा 44 डिग्री पारा, लखनऊ सहित इन जिलों में आज से और बढ़ेगा तापमान

प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की स्थिति की जानकारी पहले ही ले लें। चिकित्सकों का सुझावचिकित्सकों का सुझाव है कि बुजुर्ग, बच्चे और हृदय रोग से ग्रसित लोग इस दौरान अत्यधिक सावधानी बरतें। पीक घंटों के दौरान घर के अंदर रहें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, छायादार या ठंडी जगहों पर रहें और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें।

यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Categories: Hindi News, National News

जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव शराब घोटाले में गिरफ्तार, आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 2:21am

 आइएएनएस, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव के. धनंजय रेड्डी और पूर्व ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) कृष्ण मोहन रेड्डी को गिरफ्तार किया।

एसआइटी अधिकारियों ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

एसआइटी अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों को शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है।

बालाजी गोविंदप्पा को मैसुरु में गिरफ्तार किया था

एसआइटी ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया। इससे पहले एसआइटी ने इस मामले में भारती सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक बालाजी गोविंदप्पा को मंगलवार को मैसुरु में गिरफ्तार किया था।

Categories: Hindi News, National News

जलवायु परिवर्तन पर भारत ने वैश्विक मंच से विकसित देशों को फिर घेरा, प्रजातियों के संरक्षण को लेकर भी कही बड़ी बात

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 2:20am

 जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने लक्ष्यों को हासिल करने में तेजी से जुटे भारत ने विकसित देशों को पेरिस समझौते के तहत किए गए अपने वादों को पूरा न करने को लेकर एक बार फिर घेरा है।

विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का बोझ सहना पड़ रहा है

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया में दुनिया की कुल आबादी का लगभग 25 प्रतिशत लोग रहते है जबकि कार्बन उत्सर्जन में हिस्सेदारी सिर्फ चार प्रतिशत है। बावजूद इसके विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का बोझ असमान रूप से झेलना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री यादव शुक्रवार को हिमालय व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के इकोसिस्टम को संरक्षित करने के लिए नेपाल के काठमांडू में आयोजित पहले सागरमाथा संवाद को संबोधित कर रहे थे।

पेरिस समझौते पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि पेरिस समझौते के तहत विकसित देशों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकासशील देशों को वित्तीय मदद देनी थी। इस समझौते के तहत शुरूआत में प्रतिवर्ष 100 बिलियन डॉलर देना था, बाद में इस राशि को 2035 तक बढ़ाकर 300 बिलियन डॉलर तक करना था।

इसके साथ ही तकनीकी और क्षमता निर्माण भी उन्हें मदद देनी थी। कांफ्रेंस आफ पार्टीज (कॉप) 29 में भी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। हालांकि अमेरिका जैसे विकसित देशों की ओर से पेरिस समझौते से पीछे हटने से इस पहल को बड़ा झटका लगा है। इस संवाद में भारत के साथ नेपाल और चीन ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया था।

हिमालयी प्रजातियों के संरक्षण के लिए करना होगा काम

संवाद में भारत ने हिमालय क्षेत्र के संरक्षण के लिए जैव विविधता पर जोर दिया। साथ सही हिमालयी देशों से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस से जुड़ने और सहयोग बढ़ाने की मांग की, ताकि हिम तेंदुआ, बाघ और तेंदुए जैसी प्रजातियों के संरक्षण के लिए मिल कर काम किया जा सके।

वैश्विक कार्रवाई को लेकर रूपरेखा तैयार

संवाद में यादव ने पर्वतीय क्षेत्रों की साझा चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई हेतु एक पांच सूत्रीय रूपरेखा भी प्रस्तुत की। जिसमें उन्नत वैज्ञानिक सहयोग, जलवायु अनुकूलन उपायों का निर्माण, पर्वतीय समुदायों को सशक्त बनाना, ग्रीन फाइसेंस मुहैया कराने व पर्वतीय परिप्रेक्ष्य का मान्यता देना शामिल है।

Categories: Hindi News, National News

ब्रह्मोस मिसाइल को पाकिस्तान तो क्या चीन का डिफेंस सिस्टम भी नहीं रोक सकता: अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 2:00am

जेएनएन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने अपनी क्षमता प्रदर्शित की है कि वह पाकिस्तान में कहीं पर भी और कभी भी हमला कर सकता है। साथ ही भारत की बचाव की क्षमता भी ऐसी है कि वह पाकिस्तान के किसी भी हमले को रोक सकता है। इस दौरान एक प्रमुख बात और गौर करने वाली रही कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को रोकने वाला डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान और चीन के पास नहीं है।

भारत की सैन्य क्षमताओं के बारे में यह सटीक विश्लेषण अमेरिका के रक्षा मामलों के विशेषज्ञ कर्नल (रिटायर्ड) जॉन स्पेंसर का है। अर्बन वॉरफेयर एक्सपर्ट स्पेंसर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की चार दिनों की सैन्य गतिविधियों में भारतीय सेनाओं ने हमले और सुरक्षा के क्षेत्रों में श्रेष्ठता साबित की।

ब्रह्मोस मिसाइल ने पाक वायुसेना अड्डों को किया तबाह

एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में स्पेंसर ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलों ने 10 मई को पाकिस्तान के 11 वायुसेना अड्डों-ठिकानों पर हमला कर वहां तबाही मचाई। पाकिस्तान, चीन निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और वे सिस्टम भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों को रोक नहीं पाए। चूंकि यही डिफेंस सिस्टम चीन की सेना भी इस्तेमाल करती है इसलिए भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों को रोकने की क्षमता पाकिस्तान और चीन के पास नहीं है।

भारतीय वायुसेना ने साबित की श्रेष्ठता

पता चला है कि ब्रह्मोस मिसाइल ने इस एअर डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बनाया था। स्पेंसर ने कहा कि सात मई को पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर हमले के दौरान भी भारतीय वायुसेना ने श्रेष्ठता साबित की। उसकी मिसाइलों को पाकिस्तानी डिफेंस रोक नहीं पाया और उन्होंने सटीक निशाना लगाकर अपने लक्ष्यों को बर्बाद किया। इस दौरान पाकिस्तानी एअर डिफेंस सिस्टम के सिग्नलों को जाम किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।

आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने किया हमला

अमेरिकी सेना के पूर्व अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान के लक्ष्यों को निर्धारित किया और उन्हें प्राप्त किया। भारत ने साफ कर दिया था कि उसका अभियान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं है। लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने प्रतिरोध किया और भारत पर हमले किए, तब भारत ने उसे भी जवाब देकर अपनी उन्नत क्षमता दिखाई और पाकिस्तान की सैन्य खामियों को उजागर किया।

यह भी पढ़ें: 'भारत-रूस-चीन के संबंधों को बिगाड़ने की चल रही साजिश', पुतिन के मंत्री का पश्चिमी देशों पर बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें: '...तो सेना PoK पर कब्जे के लिए तैयार थी', पूर्व DGMO ने पाकिस्तान से साथ तनाव को लेकर और क्या-क्या कहा?

Categories: Hindi News, National News

माकपा नेता जी सुधाकरन के खिलाफ मामला दर्ज, डाक मतपत्र खोलने का लगा आरोप; चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 2:00am

पीटीआई, अलपुझा। माकपा के वरिष्ठ नेता जी सुधाकरन के खिलाफ शुक्रवार को जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुधाकरन ने हाल ही में दावा किया था कि 1989 के अलपुझा लोकसभा चुनाव के दौरान डाक मतपत्र खोले गए थे।

प्रसारित एक कथित वीडियो में यह टिप्पणी की गई है। वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू की और वरिष्ठ नेता का बयान गुरुवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दर्ज किया।

सुधाकरन ने खारिज किया आरोप

इसके बाद, सुधाकरन ने गुरुवार को एक अन्य कार्यक्रम में दावा किया कि उन्होंने जो पहले कहा था, वह पूरी तरह सच नहीं था और उन्होंने अपनी ओर से इसमें कुछ और जोड़ा था। ऐसा कभी नहीं हुआ। कोई मतपेटी नहीं खोली गई और न ही कभी मतपत्रों से छेड़छाड़ की गई।

कहा कि मैंने कभी इस तरह के किसी कार्य में हिस्सा नहीं लिया और कोई फर्जी मतदान नहीं किया। फर्जी मतदान के लिए किसी को पैसे नहीं दिए। उस दिन मैंने जो कुछ कहा था, उसका उद्देश्य केवल ऐसी गतिविधियां करने वालों के लिए चेतावनी देना था और यह बताना था कि हम जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पार्टियों के बाद अब नेताओं संग बैठकें कर रहा चुनाव आयोग, क्‍या है उद्देश्‍य और किन नेताओं संग हुई चर्चा?

Categories: Hindi News, National News

तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापार का होगा बहिष्कार, व्यापारी प्रतिनिधियों ने दिल्ली बैठक में लिया संकल्प

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 12:39am

जेएनएन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ खड़ा होने वाले तुर्किये और अजरबैजान का विरोध लगातार बढ़ रहा है। देशभर के 125 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने इन दोनों देशों के साथ व्यापार का पूरी तरह बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस बहिष्कार में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र भी शामिल होगा। व्यापारी नेताओं ने भारतीय फिल्म उद्योग से भी अपील की कि तुर्किये और अजरबैजान में शूटिंग न करें।

व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक तय हुए मुद्दे

शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में तय किया गया कि दोनों देशों के साथ व्यावसायिक संबंधों की नीति पर पुनर्विचार के लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा।

व्यापारिक समुदाय ने स्पष्ट किया है कि फिल्म उद्योग से अपील की गई है कि वे इन दोनों देशों में शूटिंग न करें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो व्यापार जगत और आम जनता ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करेगी। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि कोई भी कॉर्पोरेट हाउस तुर्किये और अजरबैजान में अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए शूटिंग नहीं करेगा।

जिलास्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी

आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सेना के शौर्य को सम्मानित करने के लिए जिलास्तर पर तिरंगा यात्रा निकालने और राष्ट्रीय रक्षा फंड में योगदान देने का निर्णय लिया गया है।

सम्मेलन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 24 राज्यों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ये प्रतिनिधि विभिन्न ट्रेड जैसे परिधान, किराना, ऑटोमोबाइल, मार्बल, आइटी, जूते-चप्पल, सूखे मेवे और ज्वेलरी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात किया गया

सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एकजुटता जताते हुए उन ताकतों का सख्ती से विरोध करने का संकल्प लिया गया, जो भारत के खिलाफ खड़ी हैं। कैट (कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तुर्की और अजरबैजान ने भारत की सद्भावना का लाभ उठाया, लेकिन आज आतंकवाद को समर्थन दे रहे हैं। उनका यह रुख भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात है।

स्मृति ईरानी ने व्यापारियों की राष्ट्रसेवा भावना की

बताया कि जल्द ही सेना का अभिनंदन करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और राष्ट्रीय रक्षा फंड में भी आर्थिक सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यापारियों की राष्ट्रसेवा भावना की सराहना की और कैट से राष्ट्रीय रक्षा कोष में स्वेच्छा से योगदान देने का आग्रह किया।

उन्होंने स्वयं पूर्व सांसद के नाते मिलने वाले पेंशन को कोष में समर्पित करने की घोषणा की। सम्मेलन को स्वदेशी जागरण मंच के सह संगठक सतीश कुमार व सह संयोजक अश्विनी महाजन ने भी संबोधित किया। व्यापारी प्रतिनिधियों ने ई-कामर्स व क्विक कामर्स से खुदरा व्यापार को चुनौतियां तथा उससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा की।

तुर्किये के सेब पर प्रतिबंध की उठी मांग

शिमला संवाददाता के अनुसार, हिमालयन एपल ग्रोअर्स सोसायटी के बैनर तले सेब उत्पादकों ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से तुर्किये के सेब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि तुर्किये के सस्ते सेब के कारण देश के बागबानों को घाटा हो रहा है। तुर्किये से हर वर्ष एक लाख टन से अधिक सेब आयात होता है, जिससे स्थानीय बागबानों को नुकसान हो रहा है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar