Feed aggregator

'नाश्ता-पानी करने के बराबर टाइम लगा', PAK में 23 मिनट की एयर स्ट्राइक पर बोले राजनाथ, IMF पर भी दागे सवाल

Dainik Jagran - National - May 16, 2025 - 2:13pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात (Rajnath Singh Gujarat Visit) के भुज एअरबेस पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां जाकर जवानों से मुलाकात की। भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह ने देश को संबोधित भी किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारतीय सेना की सराहना भी की।

राजनाथ सिंह ने कहा, इस ऑपरेशन ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का परिचय दिया और सीमा पार से पनप रहे आतंकवाद को रिकॉर्ड समय में कुचल दिया।

'जितनी देर में नाश्ता करते'

राजनाथ सिंह ने आगे अपने संबोधन में कहा, 'जितनी देर में नाश्ता पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।' रक्षा मंत्री ने महज 23 मिनट में अपना मिशन पूरा करने के लिए वायु योद्धाओं की सराहना की।

'ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया' 

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान में पल रहे आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने में सिर्फ 23 मिनट लगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा, 'हमारे वायु योद्धाओं ने जो किया, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है।'

#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh with air warriors at Gujarat's Bhuj Air Base; Indian Air Force chief Air Chief Marshal Amar Preet Singh also present pic.twitter.com/J7lLhv85JI

— ANI (@ANI) May 16, 2025 पाकिस्तान की मदद पर सोचे IMF

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि IMF ने कर्ज में डूबे पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर की सहायता राशि दी है, जिसका एक बड़ा हिस्सा आतंकी गतिविधियों को दोबारा शुरू करने में खर्च हो सकता है। ऐसे में IMF को पाकिस्तान को दी मदद को लेकर दोबारा विचार करना चाहिए।

#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "...Even Pakistan has accepted the power of BrahMos missile. There is an old saying in our country, "Din mein taare dekhna." Made in India BrahMos missile showed 'raat ke andhere mein din ka ujala' to Pakistan..."… pic.twitter.com/7iCwQ9X9fS

— ANI (@ANI) May 16, 2025

पाकिस्तान को जो मदद दी गई है, उसका ज्यादातर हिस्सा आतंकवादी गतिविधियों के ढांचे को बढ़ाने के लिए किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh:' अभी तो ट्रेलर दिखाया, जरूरत पड़ने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे...', भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह की पाक को कड़ी चेतावनी

Categories: Hindi News, National News

Belrise Industries IPO: Price band set at Rs 85-90; issue opens on May 21

Business News - May 16, 2025 - 12:29pm
Pune-based auto component manufacturer Belrise Industries has fixed the price band for its Rs 2,150 crore initial public offering (IPO) at Rs 85–90 per share. The IPO will open for subscription on May 21 and close on May 23, with anchor bidding scheduled for May 20.Investors can bid for a minimum of 166 equity shares and in multiples thereafter.This will be the third mainboard IPO of the current financial year, following Ather Energy and Borana Weaves.The entire issue comprises a fresh offer of 23.89 crore equity shares, with no offer-for-sale (OFS) component. Of the total offer, 50% is reserved for qualified institutional buyers (QIBs), 15% for non-institutional investors (NIIs), and 35% for retail investors.Belrise plans to utilise Rs 1,618.1 crore from the net proceeds to repay debt, with the remainder allocated for general corporate purposes. As of March 2025, the company had total consolidated borrowings of Rs 2,904.5 crore, including non-fund-based borrowings and accrued interest, according to its draft red herring prospectus (DRHP).In the nine months ended December 2024, Belrise reported a 17.5% decline in profit to Rs 245.5 crore, while revenue rose marginally by 0.9% to Rs 6,013.4 crore compared to the same period the previous year.Belrise manufactures safety-critical systems and engineering solutions for two-wheelers, three-wheelers, passenger cars, commercial vehicles, and agricultural vehicles. Its clients include Bajaj, Honda, Hero, Jaguar Land Rover, Royal Enfield, VE Commercial Vehicles, Tata Motors, and Mahindra.Also Read: Markets don’t lie! Stock tickers in Shenzhen, Mumbai expose Pakistan’s claims of victory in 4-day aerial fightAxis Capital, HSBC Securities, Jefferies India, and SBI Capital Markets are the book-running lead managers, while Link Intime India is the registrar for the issue.The allotment for the Belrise Industries IPO is expected to be finalized on May 26, 2025. The shares are proposed to be listed on the BSE and NSE, with a tentative listing date of May 28, 2025.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views, and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

'नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड- जो कहते हैं, वही करते हैं', जानें संजय झा ने और क्या कहा?

Dainik Jagran - May 16, 2025 - 12:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी की नवगठित राजनीतिक सलाहकार समिति की पहली बैठक का आयोजन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ।

बैठक में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने और विभिन्न रणनीतिक पहलुओं पर विस्तार से विमर्श हुआ।

संजय झा ने नीतीश की तारीफ की

इस मौके पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का हमेशा से यह ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं। यह उनकी राजनीति की सबसे बड़ी पहचान है।

उन्होंने कहा कि दो दशकों को शासनकाल में नीतीश कुमार ने प्रदेश की बड़ी आबादी के जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है। आज शायद ही कोई ऐसा घर हो, जिसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिला हो।

नीतीश कुमार के कार्यों का करें प्रचार

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी केवल संगठन को सशक्त बनाने की नहीं है, बल्कि नये बिहार के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की भी है। विपक्ष के हर दुष्प्रचार का जवाब देते हुए सच्चाई की मशाल को हर घर तक पहुंचाना है।

हमारी जिम्मेदारी है कि नीतीश कुमार के कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि जब हम विकास के नाम पर वोट देने की बात करते हैं तो जनता स्वत: समझ जाती है कि बात नीतीश कुमार की हो रही है। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य हमारी पार्टी के नींव की ईंट हैं। नीतीश कुमार वह नेता हैं जिन्होंने हर उस महिला को आवाज दी, जो घर में चूल्हा फूंकती थी।

विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता ललन कुमार सर्राफ ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों का अनुभव पार्टी के लिए बहुमूल्य है।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar