Feed aggregator
IMA Phagwara celebrates World Hypertension Day - Tribune India
- IMA Phagwara celebrates World Hypertension Day Tribune India
- India's hidden hypertension crisis: How diet is raising your blood pressure India Today
- ‘People above 30 years should get BP checked regularly’ Times of India
- Cardiac surgeon reveals why controlling high blood pressure is the 1st step to preventing heart failure Hindustan Times
- Hypertension rampant in Kashmir, lack of awareness add to woes Greater Kashmir
Virat Kohli | Athlete who aced the Test - The Hindu
- Virat Kohli | Athlete who aced the Test The Hindu
- Virender Sehwag says Virat Kohli ‘retired early’, could play for ‘2 more years’: ‘He will leave 90% of players behind’ Hindustan Times
- Virat Kohli retires from Test cricket ESPNcricinfo
- Tried to reason with Virat Kohli about Test retirement: Sanjay Bangar India Today
- Shastri reveals conversation with Kohli ahead of shock retirement ICC
ऑपरेशन सिंदूर और विकास को एक साथ शोकेस करेगी मोदी सरकार, विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तैयार
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जातिवार जनगणना पर महीनों से चल रही सियासी कबड्डी के बीच ऑपरेशन सिंदूर ने फिलहाल तो देश और राजनीति का मूड-मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। यही कारण है कि भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेस जय हिंद सभा करने जा रही है।
इस बीच मोदी सरकार भी पूरी तरह तैयार है। वह विकसित भारत के संकल्प को लेकर अपनी सभी राज्यों के साथ एकजुट प्रतिबद्धता जताते हुए तमाम योजनाओं की प्रगति के सहारे विकास का शोकेस दिखाना चाहती है तो साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के सार्थक परिणामों को विमर्श में लाकर राष्ट्रवाद की झांकी दिखाने का भी प्रयास है।
विपक्ष इन मुद्दों को दे रहा तूलऑपरेशन सिंदूर की सफलता का राजनीतिक प्रभाव क्या होगा, यह भविष्य तय करेगा। मगर, इसमें संभवत: किसी भी दल को संदेह नहीं है कि पाकिस्तान और उसके संरक्षण में पल रहे आतंकियों पर प्रहार कर भारतीय सेनाओं ने जोश-जुनून और भावनाओं का ऐसा ज्वार उठा दिया है, जिसमें सारा देश डूबा दिखाई दे रहा है। इसके सहारे राष्ट्रवाद की लहर उठी है तो लहरकाट के प्रयासों में लगा विपक्ष सीजफायर में अमेरिकी हस्तक्षेप जैसे मुद्दों को तूल देना चाहता है।
निस्संदेह अन्य दलों की तरह इन परिस्थितियों से निपटने के लिए अन्य पार्टियों की तरह भाजपा संगठन की भी तैयारी है, लेकिन इस पूरे ऑपरेशन की कमान संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं चाहते कि इस सफल सैन्य अभियान की सफलता पर भ्रामक प्रहार कर विपक्ष जनता को गुमराह कर पाए। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से तैयारी कर ली गई है। 24 मई को नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे।
ये लोग बैठक में हैं आमंत्रितइस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और सदस्य आमंत्रित हैं। एजेंडा अभी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें 2047 तक विकसित भारत बनाने के मोदी सरकार के संकल्प में राज्यों की साझा भूमिका सहित खास तौर पर ग्रामीण विकास की उपलब्धियों पर चर्चा संभावित है। इसके माध्यम से सरकार संदेश देगी कि सरकार सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर चलते हुए देश के समग्र विकास के ध्येय पर चल रही है।
इसके इतर सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी 25 मई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। उस बैठक में विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जानी है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राजग की सरकारों की कमान संभाल रहे इन नेताओं को बिंदुवार जानकारी देंगे कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य क्या था और भारतीय सेनाओं ने उसे कैसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया।
पीओके वापस लेना सरकार के एजेंडे में शामिलसरकार चाहती है कि जनता के बीच सीजफायर को लेकर कोई भ्रम पैदा न किया जा सके। यह संदेश देने का प्रयास भी किया जा सकता है कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के विरुद्ध है और उसका निरंतर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। साथ ही पीओके वापस लेना भी सरकार के एजेंडे में है, लेकिन युद्ध को लेकर अतिरेक की जिस भावना को कुछ विपक्षी दल उकसाना चाहते हैं, वह किसी भी राष्ट्र के विकास के लक्ष्यों को प्रभावित कर सकती है। ध्यान रहे कि पीएम की इस प्रस्तावित बैठक को लेकर सरकार की ओर से कोई अधिकृत जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एनडीए के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की प्रस्तावित बैठक का दावा कर इस पर आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने शेयर किया जयशंकर का फर्जी वीडियो? PIB ने बताई सच्चाई
Assam: पाकिस्तानियों को भारतीय नंबर वाले वाट्सएप अकाउंट उपलब्ध कराने वाला गिरोह पकड़ा
पीटीआई, गुवाहाटी। असम पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पाकिस्तानियों समेत साइबर अपराधियों को मोबाइल फोन कनेक्शन मुहैया कराता था। इसकी मदद से लोगों को ठगने के लिए वे वाट्सएप अकाउंट खोलते थे। इस गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ऑपरेशन घोस्ट सिम के जरिए हुआ पर्दाफाशडीजीपी हरमीत सिंह ने कहा कि असम, राजस्थान और तेलंगाना से संचालित होने वाले रैकेट के बारे में सैन्य खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन घोस्ट सिम शुरू किया गया।
शुक्रवार को असम के दो जिलों, तेलंगाना के एक जिले और राजस्थान के दो जिलों में एक साथ छापेमारी कर गिरफ्तारियां की गईं।
देश में साइबर अपराधियों को नए मोबाइल कनेक्शन दिलाने में मदद करने के अलावा, रैकेट ने पाकिस्तान में अपराधियों को भारतीय मोबाइल नंबर वाले वाट्सएप अकाउंट भी मुहैया कराए थे।
15 लोगों से पूछताछ की जा रही हैउन्होंने कहा कि पीड़ितों को लगता था कि भारतीय नंबरों से कॉल आ रहे हैं, लेकिन वास्तव में वे पाकिस्तान से किए गए थे।
डीजीपी ने कहा कि 15 लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके नाम पर सिम कार्ड जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि कुल 948 सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए गए।
Apple iPhone 17 Pro vs iPhone 17 Air: Check prices in India, the USA, Dubai along with camera comparison, launch date and more - The Financial Express
- Apple iPhone 17 Pro vs iPhone 17 Air: Check prices in India, the USA, Dubai along with camera comparison, launch date and more The Financial Express
- iPhone 17 Air design, specs, price India Today
- iPhone 17 Air Price Leak: Expected cost, specs, thickness, and battery details revealed The Economic Times
- iPhone 17 Pro Max Launch Date, Price, Color Options, Availability, Camera Upgrades, New Features And Specs: Wh Times Now
- iPhone 17, 17 Pro, Pro Max and Air tipped for September launch: Check key specs and global pricing India TV News
Obesity silent tsunami of India’s disease burden: Experts - Nagaland Post
- Obesity silent tsunami of India’s disease burden: Experts Nagaland Post
- Watch | Ozempic will not solve India’s obesity problem | The Hindu Huddle 2025 The Hindu
- Obesity silent tsunami of India's disease burden, say experts ET HealthWorld
- Obesity in Indian women is a growing crisis: Nearly half over 35 are overweight study India Today
- Mounjaro Is In India, Ozempic Coming Soon. How Are We Taking Trump's 'Fat Shot' Drugs? NDTV
बीएन कालेज पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, बम लगने से छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार पर चुप्पी
जागरण संवाददाता, पटना। राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां बम से घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की मौत से जुड़ी घटना की विस्तृत जानकारी के लिए शनिवार को अचानक बीएन कालेज पहुंचे। एक घंटा 10 मिनट तक परिसर में रहकर घटना से जुड़ी हर जानकारी विश्वविद्यालय, जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों से प्राप्त की।
छात्रों की हत्या किसी सूरत में मान्य नहींकुलाधिपति ने कहा कि एक साल में विश्वविद्यालय में दो छात्रों की हत्या किसी भी सूरत में मान्य नहीं है। इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं? कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह और डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि माहौल खराब करने में बाहरी असामाजिक तत्व भी शामिल हैं।
25-30 बाहरी तत्व खराब कर रहे हैं माहौलपटना ला कालेज में हर्ष राज की हत्या में आरोपित छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। 25-30 बाहरी तत्व माहौल को खराब कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि उनका नाम बताएं। इस पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि यह संभव नहीं है। सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अज्ञात पर प्राथमिकी के लिए आवेदन देता है। काफी पूछताछ के बाद मामले में शामिल छात्रों का नाम बताया जाता है।
हत्या कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकताराज्यपाल ने कहा कि विद्या के मंदिर में छात्र की हत्या कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को देखने और समझने के बाद एक बात पक्की है कि ऐसा वातावरण बन गया है, जिनके ऊपर अनुशासन सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी है, वह भी आपराधिक तत्वों से भय का अनुभव कर रहे हैं।
छात्रावास में अवैध कब्जा करके कमरों में आपराधिक प्रवृत्ति वाले भी बैठे हुए हैं। इसका प्रभाव वैध छात्रों पर भी पड़ता है। माहौल खराब करने वालों को विश्वविद्यालय प्रशासन चिह्नित करेंगे और राजभवन उनके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित कराएगा।
माता-पिता और गुरु के प्रति सम्मान जरूरीबीएन कालेज हास्टल में राज्यपाल ने कहा कि माता-पिता और गुरु के प्रति सम्मान नहीं है तो वह भारतीय नहीं है। छात्रों को अपने पुत्र की नजर से शिक्षक देखें। छात्र का प्रथम स्वभाव ही अनुशासन और शिक्षकों का सम्मान है।
खाली कमरे सील करें, तोड़ने पर राजभवन को सूचित करेंराज्यपाल हास्टल पहुंचे तो अवैध रूप से रह रहे लोगों के कपड़े रस्सी पर फैले दिखे। उन्होंने कहा कि कुछ कमरे में ताला है और कुछ ऐसे ही हैं। जब अलाटमेंट नहीं है तो विश्वविद्यालय प्रशासन भी एक-एक कमरे में अपना ताला लगाकर सील बंद करें।
यदि कोई इसे तोड़ता है तो प्रशासन के साथ तत्काल इसकी जानकारी राजभवन को दें। पुलिस प्रशासन से पूछा कि अवैध रहने वालों पर कार्रवाई कब-कब की गई। गांधी मैदान थानेदार ने बताया कि सुबह ही छोपमारी हुई है। पुलिस देखकर बाउंड्री फांदकर लोग भाग गए।
छात्रों को पढ़ाया अनुशासन का पाठकुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. शालिनी, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार, प्राक्टर प्रो. मनोज सिन्हा ने एक स्वर में कहा कि छात्र विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और शिक्षकों से दुर्व्यवहार करते हैं। इस पर कुलाधपति ने छात्रसंघ अध्यक्ष मौथिली मृणाली और छात्र प्रतिनिधियों से कहा कि यह किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगा। छात्रों को अनुशासन में रहना होगा।
यदि शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं सुने तो राजभवन आकर मिलें। शिक्षक से कोई दुर्व्यवहार कैसे कर सकता है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी समस्याएं लेकर जाने पर मिलते नहीं हैं। इस कारण कभी-कभी कुछ छात्र आक्रोशित हो जाते हैं। छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि 13 मई को घटना घटी, लेकिन दो-ढाई किलोमीटर की दूरी होने के बाद भी कुलपति, डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार और प्राक्टर कुलाधपित के आने की सूचना पर शनिवार को पहुंचे हैं। इससे घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की संजीदगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
घायल छात्र पीएमसीएच में था लावारिस13 मई को स्नातक के छात्र सुजीत कुमार पांडेय बम से जहां घायल हुआ था, वहां राज्यपाल लगभग 45 मिनट तक रहे। घटना की विस्तृत जानकारी प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद और सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने दी। पुसु अध्यक्ष ने कहा कि घालय छात्र को पीएमसीएच में लावारिस के रूप में भर्ती कराया गया था। इस पर प्राचार्य ने कहा कि आक्रोशित छात्रों ने उन्हें कक्ष में बंद कर दिया था। जिस कारण वह घायल छात्र के साथ पीएमसीएच नहीं जा सके। पुलिस की मदद से वह कुछ देर बाद पीछे वाले गेट से पीएमसीएच पहुंचे थे।
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Highlights, IPL 2025: KKR Eliminated As Match vs RCB Gets Called Off Due To Rain - NDTV Sports
- Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Highlights, IPL 2025: KKR Eliminated As Match vs RCB Gets Called Off Due To Rain NDTV Sports
- Rain ends KKR's playoff hopes and extends pause on IPL ESPNcricinfo
- IPL Points Table 2025 After RCB vs KKR: Royal Challengers Bengaluru go top as Kolkata Knight Riders are knocked out after match gets called off The Indian Express
- Rain washes out IPL 2025 restart; KKR knocked out of playoff race Times of India
- IPL 2025 playoff scenarios - RCB need one point, KKR eliminated ESPN India
Multiple dead in Finland helicopter crash
पटना में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, वर्दी वाली से छीन लिया मोबाइल; कई महिलाओं के पर्स उड़ाए
जासं, पटना। ड्यूटी कर रेल पुलिस केंद्र लौट रही महिला पुलिसकर्मी का उचक्के ने मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। वारदात फ्रेजर रोड में सम्राट होटल के पास हुई। पीड़ित सपना कुमारी की लिखित शिकायत पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी की गई है। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान के लिए सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रेल पुलिस में परिचारी के पद पर हैंबताया जाता है कि सपना कुमारी रेल पुलिस में परिचारी के पद पर हैं। गुरुवार को भोर में सवा चार बजे वह पटना जंक्शन से ड्यूटी कर छज्जुबाग स्थित रेल पुलिस केंद्र लौट रही थीं। तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और हाथ से मोबाइल झपट लिया।
इसके बाद आरोपित तारामंडल की तरफ भाग निकले। बाइक के पीछे बैठे युवक ने काले रंग की टी-र्शट और जींस पहन रखी थी। आपाधापी के बीच वह बाइक का नंबर नहीं देख पाई।
पांच महिला यात्रियों का उड़ा दिया पर्सइधर, उचक्कों ने पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से पांच महिला यात्रियों का पर्स और बैग गायब कर दिया। पटना जंक्शन के फुटओवर ब्रिज से एक बच्चे के गले से सोने का लाकेट काट लिया। सभी मामलों में पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन रेल थाना पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास कई के साथ वारदातभागलपुर के नवगछिया निवासी दीपक कुमार पत्नी और बेटे के साथ नवगछिया स्टेशन से सीमांचल एक्सप्रेस में सवार हुए और आनंद विहार स्टेशन जा रहे थे। पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास महिला का पर्स गायब हो गया। उसमें करीब 4 लाख रुपये की ज्वेलरी और 40 हजार नकद था।
पायल, दो मोबाइल, 5 हजार नकद किए पारवैशाली निवासी शंभू साह परिवार के साथ एलटीटी रक्सौल से हाजीपुर के लिए सफर कर रहे थे। पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेन खुलने पर देखा कि पर्स गायब है। उसमें पायल, दो मोबाइल, 5 हजार नकद थे। पूर्णिया निवासी कुमार सौरभ पत्नी और पुत्री के साथ जनहित एक्सप्रेस में सवार होकर पूर्णिया से पाटलिपुत्र तक की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के क्रम में पर्स चाेरी हो गया।
उसमें दो मोबाइल, स्मार्ट वाच और 25 सौ रुपये थे। झारखंड के कोडरमा निवासी श्रुति कुमारी बक्सर टाटा एक्सप्रेस में सवार थी। पटना जंक्शन पहुंचने पर देखा कि उनका बैग गायब है। उसमें करीब 35 हजार के सामान थे। वहीं पटना जंक्शन पर आरा निवासी अरबेंद्र कुमार बैग गुम हो गया।
बच्चे के गले से चुराया सोने का लॉकेटबैग में पांच अंगूठी, पायल, चेन, कान की बाली सहित अन्य गहने थे। रामकृष्णा नगर निवासी कुंदन कुमार पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार के फुटओवर ब्रिज से बाहर निकल रहे थे। एक बदमाश उनके बच्चे के गले से सोने का लॉकेट चुरा लिया।
Lufthansa Plane Flies Without Pilot For 10 Minutes: Captain Takes Bathroom Break, Co-Pilot Faints In Cockpit - Times Now
- Lufthansa Plane Flies Without Pilot For 10 Minutes: Captain Takes Bathroom Break, Co-Pilot Faints In Cockpit Times Now
- Lufthansa plane flies without a pilot for 10 minutes; captain in lavatory, co-pilot loses consciousness Times of India
- Lufthansa flight carrying 199 passengers flew 10 minutes without pilot: Report India TV News
- India restricts entry of Bangladesh's ready-made garments, several other items through land transit posts Moneycontrol
- Lufthansa flight's copilot falls unconscious, leaving pilot locked out of cockpit — Here's what happened The Economic Times
iPhone 17 Air Price Leak: Expected cost, specs, thickness, and battery details revealed - The Economic Times
- iPhone 17 Air Price Leak: Expected cost, specs, thickness, and battery details revealed The Economic Times
- iPhone17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max launch: Check prices in India, Dubai and the USA, launch date and key specs The Financial Express
- Apple iPhone 17 series may launch in September with new 'Air' model: What we know so far CNBC TV18
- iPhone 17 Pro Max Launch Date, Price, Color Options, Availability, Camera Upgrades, New Features And Specs: Wh Times Now
- iPhone 17 Air design, specs, price India Today
बिहार के एक हजार थानों में भेजी एक लड़की की तस्वीर, पुलिस के लिए सवाल यह भी कि कहां गए उसके कपड़े
जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर युवती का शव पाइप में डालने के मामले की जांच में पटना पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। आठवें दिन भी युवती की पहचान नहीं हो सकी, जबकि राज्य भर के एक हजार से अधिक थानों में उसकी तस्वीर पहुंच गई है।
30 को होना है नए टर्मिनल भवन का उद्घाटननए टर्मिनल भवन का 30 मई को उद्घाटन होगा। मजदूरों ने भले ही पहले की तरह काम करना शुरू कर दिया है, मगर महिला कर्मियों के बीच अब भी भय का माहौल है। घटनास्थल के पास अकेले जाने से कर्मी सहम रहे हैं। एक महिलाकर्मी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि महिलाओं में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है।
वारदात को अंजाम देने वाले थे अंदर!माना जा रहा है कि मृत युवती बाहरी थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले अंदर के ही थे। ऐसे में महिलाएं झुंड बनाकर काम कर रही हैं। वे शौचालय भी अकेले आती-जाती नहीं हैं। यह सोच कर कि हत्यारों की अगला शिकार वह न बन जाए। इधर, सचिवालय एसडीपीओ-1 डा. अनु कुमारी ने बताया कि युवती की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
कहां गए महिला के कपड़े?घटनास्थल से पुलिस को युवती का शव और उसकी फटी पेटीकोट के अलावा कुछ नहीं मिला। अब तक उसकी साड़ी, ब्लाउज समेत अन्य कपड़े भी नहीं मिले। क्या हत्यारे ने उन कपड़ों को सड़क की तरफ फेंक दिया था या साथ लेकर गए थे? इसका भी पता नहीं चल पाया है।
सूक्ष्म जांच में दुकान की छाप भी नहींयुवती के गले से मिली सोने की चेन और नथुनी भी पुलिस को उस दुकान तक नहीं पहुंचा सकी, जहां से वे खरीदे गए थे। अमूमन, जेवरात पर आभूषण दुकानदार अपनी दुकान की छाप छोड़ते हैं। यह इसलिए कि ग्राहक से बिल गुम हो जाए तो दुकान का पता चल सके। हालांकि, पुलिस की सूक्ष्म जांच में दुकान की छाप भी नहीं दिख रही।
10 मई की शाम में मिला था शवपटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से 10 मई की शाम में पुलिस ने पाइप में फंसी युवती का शव बरामद किया था। पुलिस ने पाइप काटकर शव को बाहर निकाला गया था। उसकी आयु लगभग 30 वर्ष बताई गई थी। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।
एडमिन विभाग में कार्यरत कर्मी ने की शिकायतपुलिस की छानबीन में मालूम हुआ था कि यहां तीन एजेंसियों सेवा दे रही हैं, जिनके माध्यम से महिलाएं काम करती हैं। पुलिस ने उपस्थिति पंजी देखकर सभी महिलाओं से संपर्क किया, लेकिन कोई गायब नहीं मिलीं। पटना एयरपोर्ट के एडमिन विभाग में कार्यरत एम अवेथराम की लिखित शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी की गई थी।
Pages
