Feed aggregator

पटना में बड़े पैमाने पर होगा बदलाव, तीन फ्लोर पर 225 कारों की पार्किंग, पैदल यात्रियों के लिए दो गेट

Dainik Jagran - May 10, 2025 - 4:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। मल्टी माडल हब में तीन फ्लोर पर 225 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनमें किसी एक फ्लोर पर आटो की पार्किंग भी होगी। आटो के लिए दूसरे फ्लोर पर विचार चल रहा है। पटना स्मार्ट सिटी के प्रबंधन निदेशक सह नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के लिए किस फ्लोर से आटो का संचालन होगा, अध्ययन करने का निर्देश दिया है। नई व्यवस्था से पटना आटो चालकों को स्टैंड मिल जाएगा तथा यातायात व्यवस्था सुगम हो सकती है।

आटो और कार के लिए अलग-अलग फ्लोर

आटो और कार के लिए अलग-अलग फ्लोर निर्धारित होगा। ग्राउंड फ्लोर से नगर बसें चलेंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के साथ नगर सेवा की निजी बसें भी यहां से चलेंगी। यात्रियों को आटो के साथ बस सेवा भी यहां उपलब्ध रहेगी। जीपीओ गोलंबर के पास से कार और आटो पार्किंग में प्रवेश करेंगे तथा स्टेशन रोड की तरफ पाया संचया तीन-चार के बीच निकास बनाया गया है।

दोनों तरह होंगे रैंप

दोनों तरफ रैंप बनाए गए हैं। नगर बस सेवा में चलने वाली बसें बुद्ध मार्ग से मल्टी माडल हब में प्रवेश करेंगी और स्टेशन की तरफ निकलेंगी। प्रवेश के लिए दो गेट तथा निकास के लिए दो गेट का निर्माण किया गया है। स्टेशन रोड में छह गेट बनाए गए हैं। दो गेट बसों के निकास, एक गेट कार-आटो के रैंप के माध्यम से प्रवेश तथा दूसरा रैंप के माध्यम से निकास का बना है।

भूमिगत रास्ता भी होगा

इसके अतिरिक्त दो गेट पैदल यात्रियों के लिए बना है। एक गेट पटना जंक्शन से भूमिगत रास्ते से सब-वे से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है। सब-वे से आने वाले यात्री अंतिम छोर पर मल्टी माडल अब में जा सकते हैं तथा स्टेशन रोड में भी आ सकते हैं। उनके लिए दो आप्शन दिए गए हैं।

एटीएम, शाप, कैंटीन, वेटिंग रूम की मिलेगी सुविधा

मल्टी माडल हब में एटीएम, पांच शाप के साथ कैंटीन की व्यवस्था की जा रही है। पटना स्मार्ट सिटी को एजेंसी तय करना है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। सिर्फ एक एटीएम लगने जा रहा है। टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। एक कार्यालय भी रहेगा।

मल्टी स्टोरेज पार्किंग से भी परिचालन

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना जंक्शन पर आटो को सुगम तरीके से चलावाने की चुनौतियां हैं। आटो का परिचालन भी जरूरी है। मल्टी माडल हब की कार पार्किंग के एक फ्लोर से आटो परिचालन कराना तय हो गया है। मल्टी स्टोरेज पार्किंग से भी आटो का परिचालन होगा।

नेहरू गोलंबगर होगा छोटा

सब-वे और मल्टी माडल हब के चालू होने, नेहरू गोलंबगर के छोटा होने, कंकड़बाग की तरफ से आने वाले आटो की व्यवस्था करने, एक पिंक ट्वायलेट और नेहरु गोलंबर के पास हाईटेक शौचालय के निर्माण, बुद्धमार्ग से जंक्शन गोलंबर के बीच सड़क बन जाने से बड़े पैमाने पर बदलाव आएगा। 

Categories: Bihar News

'स्कूल, अस्पतालों को निशाना बना रहा पाकिस्तान', भारत ने पड़ोसी देश के नापाक मंसूबो को किया बेनकाब

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 2:09pm

आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत सरकार ने शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक विशेष ब्रीफिंग में पाकिस्तान की नापाक कोशिशों की निंदा की। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को बार-बार निशाना बनाकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की।

ब्रीफिंग में पाकिस्तान की प्रायोजित प्रचार मशीनरी पर भी निशाना साधा गया, जो झूठी अफवाहें फैला रही है। भारतीय सेना की सतर्कता से पाकिस्तान की सभी साजिशें नाकाम हो गईं।

ब्रीफिंग में कहा गया कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि भारत ने संयमित और सोच-समझकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पाकिस्तानी फौज ने बीती रात कुछ स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया।

पाकिस्तान की झूठे दावों की पोल खुली

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के झूठ और प्रचार को बेनकाब करते हुए कहा कि उसकी सरकारी मशीनरी फर्जी कहानियां गढ़ रही है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत की एस-400 प्रणाली और सिरसा और सूरत के हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया।

ब्रीफिंग में इसे पूरी तरह झूठ बताया गया और कहा गया, "ये सभी दावे बेबुनियाद हैं। भारत इन झूठी बातों को सिरे से खारिज करता है।"

कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई प्रोजेक्टाइल्स को रोक लिया। पाकिस्तान ने उद्यमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में सैन्य ठिकानों पर 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर हमले नाकाम रहे।

पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम

पाकिस्तान ने अमृतसर के खासा कैंट पर अपनी जमीन से कई हथियारबंद ड्रोन भेजे, लेकिन भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने बयान में कहा, "आज सुबह करीब 5 बजे खासा कैंट, अमृतसर के ऊपर कई दुश्मन ड्रोन देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई कर इन ड्रोनों को मार गिराया।"

सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा, "पाकिस्तान की यह कोशिश भारत की संप्रभुता को चुनौती देना और नागरिकों को खतरे में डालना है। भारतीय सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेगी।"

बीएसएफ ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। अखनूर के सामने सियालकोट जिले के लूनी में पाकिस्तानी चौकी और आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, जहां से ड्रोन हमले किए जा रहे थे।

बीएसएफ ने बयान में कहा, "9 मई 2025 को रात 9 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की। बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों व संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया।"

बीएसएफ ने कहा, "लूनी, सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा इरादा अटल है।"

यह भी पढ़ें: मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर, Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

Categories: Hindi News, National News

मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर, Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 1:52pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस हमले में कई मोस्ट वांटेड आतंकियों की मौत हुई थी।

अब भारत सरकार ने मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की है। इसमें कई बड़े आतंकियों के नाम शामिल हैं। कंधार में हुए प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड मोहम्मद युसूफ अजहर और अबु जुंदाल की भी मौत हुई है।

'ऑपरेशन सिंदूर'

बता दें, पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था।

भारत ने पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने अलावा गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि पड़ोसी मुल्क से संघर्ष हमारा मकसद नहीं है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने हमारे लक्ष्य नहीं थे।

7 मई को पाकिस्तान में भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट:

1. मुदस्सर खादियां खास (मुदस्सर और अबू जुंदाल): संबंद्धता- लश्कर-ए-तैयबा

  • मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी।
  • पाकिस्तानी सेना द्वारा उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
  • पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
  • उनके अंतिम संस्कार की नमाज़ एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने किया।
  • पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज़ समारोह में शामिल हुए।

2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील: संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद

  • मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला।
  • बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी।
  • युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।

3. मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर (उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम और घोसी साहब): संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद

  • मौलाना मसूद अज़हर का साला।
  • जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियार प्रशिक्षण का काम संभाला।
  • जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
  • आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित।

4. खालिद (अबू अकाशा): संबद्धता: लश्कर-ए-तैयबा

  • जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
  • अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल।
  • फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।

5. मोहम्मद हसन खान: संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद

  • पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा।
  • जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान के ढीले पड़े तेवर! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- 'हम पीछे हटने को तैयार...'

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तानी Fatah Missile की कितनी है रेंज? जिसे सेना ने किया नष्ट; भारत की शॉर्ट रेंज मिसाइल के आगे कहां तक टिक पाएगी?

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 12:57pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान की कायराना हरकतों को नेस्तनाबूद करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को पड़ोसी देश ने अपनी शॉर्ट रेंज मिसाइल FATEH-II को भारत की तरफ छोड़ा तो एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। जिस मिसाइल पर पाकिस्तान को गर्व था, उसे भारतीय सेना ने चुटकियों में मिट्टी में मिला दिया।

विदेश मंत्रालय और सेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और लॉन्ग रेंज हथियारों से LoC पर गोलीबारी की, भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

बताते चलें कि FATEH-II मिसाइल को पाकिस्तान की शॉर्ट रेंज मिसाइल है, जिसका मकसद दुश्मन को कम दूरी से निशाना बनाना होता है। थल सेना द्वारा इसे फ्रंटलाइन पर इस्तेमाल किया जाता है।

पाकिस्तान की फतह मिसाइल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से बरामद किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना इलाके के एक स्थानीय चर्च के पास हुई। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान की स्वदेशी मिसाइल फतह 2 (Fatah Missile) का हिस्सा है। पाकिस्तानी सेना ने इसे भारत की ओर दागा था लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे वक्त रहते हवा में ही मार गिराया।

क्या है पाकिस्तान की फतह मिसाइल?

फतह मिसाइल एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर तक है। इसका अडवांस वर्जन Fatah-2 है। पाकिस्तान ने 2021 में इस मिसाइल सिस्टम का नापाक परीक्षण किया था। फतह 2 400 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखता है। पाकिस्तान इस मिसाइल सिस्टम को अहम मानता है। यह पारंपरिक हथियार ले जा सकता है और इसे सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों और रसद सुविधाओं पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

फतह-II कोई नया सिस्टम नहीं है, बल्कि दुनिया भर में मौजूदा G-MLRS (गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम) क्लब की ही एक अतिरिक्त प्रणाली है।

  • आईएसपीआर के अनुसार, ‘फतह 2’ मिसाइल सिस्टम उड़ान की आधुनिक क्षमताओं और लक्ष्य तक मार करने की आधुनिक तकनीक से लैस है।
  • फतेह-2, फतह-I का अधिक विकसित संस्करण है।
  • फतेह-2 की तुलना अक्सर अन्य आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है।
भारत की कौन सी मिसाइल फतह 2 को तबाह करने के लिए काफी?

पाकिस्तान अपनी फतह सीरीज की शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल पर हमेशा गुमान करता रहा है, लेकिन उसको टक्कर देने के लिए भारत के पास कई विकल्प हैं। मसलन, अग्नि सीरीज बैलिस्टिक मिसाइल (700 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक मारक क्षमता), पृथ्वी मिसाइल (2000 किलोमीटक तक मारक क्षमता), शौर्य मिसाइल (750 किलोमीटर से 1900 किलोमीटर तक मारक क्षमता) है। लेकिन पाकिस्तान के फतह 2 के लिए भारत की प्रलय शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ही काफी है।

यह भी पढ़ें: 'भारत ने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया', विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब

Categories: Hindi News, National News

MEA Press Briefing: पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 12:57pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर है और पाकिस्तान लगातार दूसरे दिन भी भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की।

हालांकि, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पौखरण तक पाक के ड्रोन हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

पाक के झूठ का पर्दाफाश

भारत ने एहतियात के तौर पर 32 एयरपोर्ट्स को 14 मई तक के लिए बंद कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और CDS के साथ नई दिल्ली में बैठक कर हालात का जायजा लिया। इसके बाद सेना और विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी दी।

#WATCH | #OperationSindoor | Debunking claims of Pakistani propaganda, India shows time-stamped images of Indian air bases undamaged. pic.twitter.com/kioq065NbY

— ANI (@ANI) May 10, 2025

  • पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं।
  • पाकिस्तान ने बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया।
  • पाकिस्तानी गतिविधियां उकसाने वाली हैं।
  • पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
  • पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं।
  • पाक ने गोलीबारी।
  • पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया।
  • पाकिस्तान ने मिसाइल हमला किया।
  • पाक के चार एयरबेस पर कार्रवाई की गई।
  • पाकिस्तान ने कई झूठी खबर फैलाई।
  • सेना ने पाकिस्तान पर कार्रवाई का वीडियो किया जारी
  • पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ की।
  • तोप से पाकिस्तान ने गोलीबारी की।

कर्नल सोफिया ने पाक की खोली पोल

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया।"

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites... India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v

— ANI (@ANI) May 10, 2025

उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया।

सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया।"

Video: भारत के हमले से पाकिस्तान पस्त, BSF ने कई आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह

Categories: Hindi News, National News

'भारत ने अपने टारगेट पर सटीक हमला किया', विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक के इरादे को किया बेनकाब

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 12:33pm

एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद कड़ा जवाब देते हुए भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीम यार खान में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों, पसरूर में रडार साइट और सियालकोट विमानन बेस को भी निशाना बनाया गया।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत की पश्चिमी सीमा पर आक्रामक कार्रवाइयों के जरिए उकसावे वाले कार्य कर रहा है।

पाक नागरिक क्षेत्रों को बना रहा है निशाना

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए नागरिक विमानों, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया।

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites... India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v

— ANI (@ANI) May 10, 2025

विंग कमांडर ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया। हालांकि, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में भारतीय वायु सेना के स्टेशनों पर उपकरणों और कर्मियों को सीमित नुकसान हुआ है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण कृत्य करते हुए एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर सहित नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया है।

भारतीय वायुसेना ने चिन्हित जगहों पर किए हमले

विंग कमांडर सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय वायुसेना ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर ही सटीक हमले किए। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमारे लड़ाकू विमानों से हवा में दागे गए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।"

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "In a swift and calibrated response, Indian armed forces carried out a precision strike only at identified military targets... Pakistan has also attempted to execute a continued malicious misinformation… pic.twitter.com/8rnxPfK1IR

— ANI (@ANI) May 10, 2025

उन्होंने बताया कि पसरूर और सियालकोट विमानन बेस पर रडार स्थल को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया। इन जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम देते समय भारत ने न्यूनतम क्षति सुनिश्चित की।"

पाकिस्तान के झूठ को किया बेनकाब

पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान को चिह्नित करते हुए वायुसेना अधिकारी ने आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा में हवाई अड्डों, नगरोटा में ब्रह्मोस बेस और चंडीगढ़ में अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने जैसे दावों को फर्जी बताया।

#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "...Pakistan Army has been observed to be moving its troops towards forward areas, indicating an offensive intent to further escalation. Indian armed forces remain in a high state of operational readiness,… pic.twitter.com/hmbqPVEGBF

— ANI (@ANI) May 10, 2025

उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।" अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहा है और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फैलाई झूठी खबर, भारत ने नहीं किया नानकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला; सरकार ने दिखाई सच्चाई

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar