Feed aggregator
China Reaffirms Support for Pakistan’s Sovereignty and Territorial Integrity - Deccan Herald
- China Reaffirms Support for Pakistan’s Sovereignty and Territorial Integrity Deccan Herald
- India-Pakistan tensions: Shehbaz Sharif claims 'India attacked Pakistan's military installations' India TV News
- War is not India's choice: NSA Ajit Doval to China's Wang Yi amid tensions with Pak India Today
- 'Avoid escalation': What China said during call with NSA Ajit Doval on India-Pak tensions Hindustan Times
- China Reaffirms Support For Pakistans Sovereignty Amid Regional Tensions Zee News
Khelo India Youth Games: सेपकटाकरा में बिहार के बेटे ओवलआल चैंपियन, बेटियां दूसरे नंबर पर
जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सेपकटाकरा स्पर्धा में बिहार के दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस खेल के बेटे और बेटियां दोनों ने पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। शनिवार को सेपकटाकरा का ओवरआल परिणाम जारी किया गया। सेपकटाकरा के बालक वर्ग में बिहार ओवरआल चैंपियन रहा, जबकि बालिका वर्ग में बिहार की बेटियां दूसरे पायदान पर रहीं।
एक-एक रजत किया राज्य के नामशनिवार को सेपकटाकरा में बिहार के दोनों वर्गों को एक-एक रजत पदक दिया गया। बिहार के ओवरआल चैंपियन बनने के बाद सभी ने बिहार की टीम को बधाई दी। वहीं, सेपकटाकरा के बालक वर्ग के ओवरआल परिणाम में मणिपुर दूसरे, नगालैंड व दिल्ली तीसरे पायदान पर रही। वहीं, बालिका वर्ग में मणिपुर ओवर आल चैंपियन बनी। बिहार दूसरे नंबर पर रहा जबकि हरियाणा और आंध्र प्रदेश तीसरे पायदान पर रही।
बाक्सिंग में बिहार समेत कई राज्य क्वार्टर फाइनल में
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शनिवार को पटेल इंडोर खेल परिसर, (पाटलिपुत्र रेल परिसर) में बाक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहले दिन बालक और बालिका दोनों वर्गों में मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने अपनी ताकत दिखायी। पहले दिन 47 किलो से लेकर 90 किलो वर्ग में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
तमिलनाडु ने मेघालय को हरायापहले दिन के प्रतियोगिता की शुरुआत तमिलनाडु और मेघालय के बीच हुई। शानदार खेल दिखाते हुए तमिलनाडु ने जीत से शुरुआत की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इनके अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, आसाम,मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर खिलाड़ी सेमीफाइलन में जाने की कोशिश करेंगे।
फुटबाल के सेमीफाइनल में ओडिशा-झारखंडखेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के छठे दिन रिफाइनरी स्टेडियम में सुबह और शाम दो फुटबाल मैच खेले गए। सुबह में ग्रुप बी के पुरुष वर्ग का मैच हुआ। ओडिशा और चंडीगढ़ एवं दूसरा मैच झारखंड व मिजोरम की पुरुष टीम के बीच हुआ। इसमें ओडिशा व झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहला मैच ओडिशा व चंडीगढ़ के बीच हुआ। जहां ओडिशा ने चंडीगढ़ को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया दिया।
झारखंड ने मिजोरम को हरायाओडिशा की पुरुष टीम ने पहले हाफ में एक गोल किया। वहीं, संध्या में दूसरा मुकाबला झारखंड और मिजोरम के बीच हुआ। इसमें झारखंड ने मिजोरम को 4-2 से पराजित कर दिया। मिजोरम पुरुष टीम ने पहले हाफ में दो गोल किया। वहीं, दूसरे हाफ में मिजोरम की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। झारखंड की तरफ से पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। मगर दूसरे हाफ में उनके खिलाड़ियों ने शानदार और लाजवाब खेल खेलते हुए चार गोल दाग दिया।
पश्चिम बंगाल को मेघालय ने दी मातइस तरह झारखंड दो गोल से जीत गया। वहीं यमुना भगत स्टेडियम में पश्चिम बंगाल और मेघालय के बीच पुरुष फुटबाल मैच हुआ। इसमें मेघालय की टीम तीन-एक से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। शाम में मेजबान बिहार एवं दिल्ली के बीच हुआ। इसमें मेजबान बिहार की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दो-एक से मैच जीत लिया।
Ayurvedic study shows hope against cancer-causing HPV strains - Hindustan Times
RCB, PBKS, KKR players fly out; some LSG overseas stars decide to stay back as BCCI ponder IPL resumption - Hindustan Times
- RCB, PBKS, KKR players fly out; some LSG overseas stars decide to stay back as BCCI ponder IPL resumption Hindustan Times
- Overseas players begin to leave even as IPL prepares Plan B for resumption in May ESPNcricinfo
- IPL 2025 restart hinges on government nod, BCCI to consult stakeholders Cricbuzz.com
- Home News TATA IPL Match No. 61 shifted to Ahmedabad from Dharamshala IPL T20
- ‘We didn’t want any situation where fans panicked in the stadium’: IPL chairman Arun Dhumal The Indian Express
बिहार में फ्री में मिलेगा चश्मा, मरीजों की जांच भी होगी मुफ्त; स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में प्रखंड एवं जिला स्तर पर नेत्र जांच कर लाखों मरीजों को फ्री चश्मा देने की व्यवस्था की गई है। जल्द ही सरकार की ओर से इसका शुभारंभ कर लाखों मरीजों को फ्री चश्मा दिया जाएगा। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं।
नेत्र बैंक किए गए हैं स्थापितस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में आयोजित पटना आप्थलमिक सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों में नेत्र बैंक स्थापित किए गए हैं।
मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगाराजेंद्र नगर अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल को उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आइजीआइएमएस बेहतर सुविधा उपलब्ध है।
संचार का माध्यम है आंखबिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आंख केवल अपना कार्य नहीं करती, बल्कि यह संचार का भी माध्यम है। राज्यपाल ने कहा कि आंख शरीर का महत्वपूर्ण पार्ट है। यह शरीर के संचार का एक जरूरी माध्यम है।
आइजीआइएमएस के लिए गर्व का पलक्षेत्रीय चक्षु संस्थान के प्रमुख प्रो. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि आइजीआइएमएस के लिए गर्व का पल है, हम न केवल मरीजों की सेवा में तत्पर हैं, बल्कि साथ में रिसर्च एवं एकेडमिक में भी लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में डा. सुनील सिंह, डा. नीलेश मोहन, डा. ज्ञान भास्कर, डा. सुजीत कुमार मिश्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।
राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया संबोधितबता दें कि आइजीआइएमएस में पटना आप्थलमिक सोसायटी के वार्षिक अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा की। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुभारंभ किया। चिकित्सकों की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम को संबोधित किया
Drones attack in Jammu, Srinagar, air raid alert in Barmer as Pak violates ceasefire - Hindustan Times
- Drones attack in Jammu, Srinagar, air raid alert in Barmer as Pak violates ceasefire Hindustan Times
- Explosions Heard Across Srinagar, Says Omar Abdullah After India-Pak Ceasefire NDTV
- Pakistan violating 'bilateral understanding', says India as blasts tear through multiple areas of J&K Mint
- Loud explosions, red streaks and sirens haunt Jammu and Kashmir, border districts again as Pakistan breac Times of India
- Pak breaks ceasefire within hours with drone attack on Srinagar, other cities India Today
बिहार के गांव की सड़कों को लेकर सरकार का महत्वपूर्ण आदेश, लापरवाही पर नपेंगे इंजीनियर-ठेकेदार
राज्य ब्यूरो, पटना। बरसात में लोगों को सड़क संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने समय रहते ही कमर कस ली है। शनिवार को अधिवेशन भवन सभागार में मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन को लेकर संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य भर के ठेकेदार और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए।
सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दें बलइस अवसर चौधरी ने जून से पहले राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की ओर अधिकारियों एवं ठेकेदारों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या समय सीमा का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों के भुगतान को और अधिक पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर भी मंत्री ने जोर दिया।
सभी कार्य समय पर पूरे होंग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी कार्य समय पर पूरे हों, यह सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दायित्व की अनदेखी करने वाले अफसरों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
6374 पथों पर कार्य आवंटित कर दिया गयाउन्होंने सभी जिलों में अधिकारियों और संवेदकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्रभावी ढंग से संपन्न करने का आह्वान किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 14087 पथ, जिनकी कुल लंबाई 24482 किलोमीटर है, की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 6374 पथों पर कार्य आवंटित कर दिया गया है। संवाद सत्र को अभियंता प्रमुख - सह - अपर आयुक्त भगवत राम, विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख निर्मल कुमार ने संबोधित किया।
Bihar News: 'हर घर नल का जल' योजना को लेकर विकास प्रबंधन संस्थान की स्टडी, जलापूर्ति की स्थिति मिली मजबूत
डिजिटल डेस्क, पटना। हर घर नल का जल योजना की क्रियाशीलता, सेवा की गुणवत्ता एवं लाभार्थियों का योजना के प्रति संतुष्टि के स्तर का आकलन करने हेतु अप्रैल 2025 में डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (DMI), बिहार द्वारा अध्ययन कराया गया। यह अध्ययन मुजफ्फरपुर एवं गया जिलों के 55 वार्डों में 1124 से अधिक परिवारों के साक्षात्कार एवं पंप ऑपरेटरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किया गया।
अध्ययन में यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की पहुंच एवं प्रभाव में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 94% से अधिक परिवारों के पास नल का कनेक्शन है, जबकि 93.80% परिवारों को प्रतिदिन 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या उससे अधिक की जलापूर्ति प्राप्त हो रही है। 92.73% परिवारों को प्रतिदिन कम-से-कम छह घंटे जलापूर्ति हो रही है एवं 95.12% परिवारों ने बताया कि उन्हें पिछले एक माह में 25 से 30 दिनों तक नियमित जलापूर्ति हुई।
जल की स्वच्छता को लेकर 99.53% परिवारों ने स्पष्ट एवं पारदर्शी जल प्राप्त होने की पुष्टि की, वहीं 95.40% ने जल की मात्रा, 95.02% ने नियमितता, तथा 96.71% परिवारों ने जल की गुणवत्ता से संतुष्टि व्यक्त की। लगभग 95% लाभार्थियों ने योजना के संचालन एवं अनुरक्षण व्यवस्था से संतोष जाहिर किया है।
इसी प्रकार पंप ऑपरेटरों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, योजनाओं का औसत कवरेज 92% रहा तथा 95% से अधिक योजनाएं प्रतिदिन प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55-70 लीटर या उससे अधिक जलापूर्ति कर रही हैं । 92% से अधिक योजनाओं में प्रतिदिन छह घंटे अथवा उससे अधिक समय की जलापूर्ति हो रही है एवं 80% योजनाओं में ओवरहेड टैंक की वर्ष में कम-से-कम दो बार सफाई की जा रही है।
विदित हो कि इसी प्रकार का एक अध्ययन जनवरी 2024 में भी कराया गया था, पिछले अध्ययन की तुलना में इस बार हर पहलू में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।उस समय केवल 79% परिवारों के पास ही नल कनेक्शन पाया गया था, जबकि आज यह आंकड़ा 94% से अधिक तक पहुंच गया है। उसी अध्ययन में सिर्फ 45.88% परिवारों को प्रतिदिन छह घंटे या उससे अधिक समय की जलापूर्ति प्राप्त होने की बात सामने आई थी, जो अब बढ़कर 92.73% तक पहुंच गई है।
इस अध्ययन से यह संकेत प्राप्त होता है कि हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल स्वच्छ जल की उपलब्धता बढ़ी है, बल्कि जल की गुणवत्ता, नियमितता एवं संचालन व्यवस्था में भी निरंतर सुधार हो रहा है। आंकड़े स्पष्ट रूप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा राज्य की सभी जलापूर्ति योजनाओं के सतत् क्रियाशीलता के साथ शुद्ध पेयजल पहुँचा कर सभी घरों को 'हर घर नल का जल' का सपना साकार करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
'नीतीश 5 साल आगे की सोचते हैं', JDU की मीटिंग में संजय झा बोले- बिहार में प्रो इनकंबेंसी की लहर
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने शनिवार को प्रदेश भर के अपने 52 जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।
इस मौके पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति प्रो इनकंबेंसी की लहर है। इसका प्रमाण पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव परिणामों में मिल चुका है।
संजय ने कहा कि नीतीश कुमार पांच वर्ष आगे की सोचते हैं। जाति आधारित गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है।
उन्होंने जदयू के पदाधिकारियों को कहा कि मिशन मोड में गांव-गांव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें। इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता समय की मांग है। हमें हर प्लेटफार्म पर अपनी नीतियाें को मजबूती से रखना है।
कार्यकर्ता झोंक दें पूरी ताकतजदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि विधानसभा चुनाव में अब अधिक समय नहीं है। यह समय है जब हम सभी को एकजुट होकर दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी पूरी ताकत झाेंकनी है। हमें इस संकल्प को साकार करना है कि 2025 में 225 और फिर से नीतीश।
जिन लोगों का समाज पर गहरा प्रभाव है उन्हें बूथ कमेटियों में प्राथमिकता दी जाए। सांगठनिक समन्वय और सशक्त बूथ कमेटी पार्टी की प्राथमिकता है। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर सीमा पर तैनात सेना के जवानों के पराक्रम और वीरता को नमन किया गया।
बैठक में जदयू के कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी व प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: 130 करोड़ की लागत से बनेंगी 72 सड़कें, एक महीने में शुरू हो जाएगा बदलाव
Forgotten Soviet Venus mission ends with a bang as doomed spacecraft plummets to Earth after 50 years adri - The Economic Times
- Forgotten Soviet Venus mission ends with a bang as doomed spacecraft plummets to Earth after 50 years adri The Economic Times
- Soviet-Era Spacecraft Kosmos 482 Crashes Into Earth Near... NDTV
- Soviet-era spacecraft plunges to Earth after 53 years stuck in orbit The Hindu
- Failed Soviet Venus lander Kosmos 482 crashes to Earth after 53 years in orbit Space
- Can Kosmos 482 survive the fall to Earth and the legacy of Soviet engineering The Economic Times
Bhool Chuk Maaf cannot be released directly on OTT, says Bombay HC upholding PVR Inox rights - Hindustan Times
- Bhool Chuk Maaf cannot be released directly on OTT, says Bombay HC upholding PVR Inox rights Hindustan Times
- PVR files Rs 60 crore lawsuit against makers of ‘Bhool Chuk Maaf’ for cancelling theatrical release of the film amidst India-Pakistan tensions - Details inside Times of India
- Bhool Chuk Maaf on OTT: Maddock Films accused of ‘using nationality' to cancel theatrical release Mint
- Bhool Chuk Maaf: Why PVR Inox Has Sued Maddock Films Over The Film's Theatrical Release Cancellation NDTV
- No Bhool Chuk Maaf's release till next hearing on June 16: Bombay court India Today
Patna News: बाढ़ में ट्रेनिंग के दौरान मेस का खाना खाने से बिगड़ी 50 शिक्षकों की तबीयत, 3 की हालत गंभीर
संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में 5 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग के दौरान मेस के खाने से लगभग 50 शिक्षक अचानक बीमार पड़ गए। खाने में गड़बड़ी के कारण शिक्षकों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत हुई।
मेस का खाना खाने से बिगड़ी शिक्षकों की तबीयतप्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में मेस का खाना खाने के बाद लगभग 50 शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें से तीन शिक्षकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों शिक्षकों का इलाज जारी है।
50 शिक्षक बीमारइस बारे में जानकारी देते हुए एक महिला शिक्षक ने बताया कि लगभग 50 शिक्षकों की तबीयत खराब हुई है। कुछ शिक्षक अपने घरों में इलाज करा रहे हैं।
खाने में गड़बड़ी के कारण बीमार हुए शिक्षकबाढ़ अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि खाने में गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। फूड पॉइजनिंग की पुष्टि जांच के बाद होगी।
प्राचार्य ने 50 शिक्षकों के बीमार होने की बात से किया इनकारवहीं, दूसरी ओर महाविद्यालय की प्राचार्य निशा यादव ने 50 शिक्षकों के बीमार होने की बात से इनकार किया है। महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि मेस के खाने की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
खाने की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालइस घटना ने मेस की गुणवत्ता और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए राशि दी जाती है, फिर भी ऐसी लापरवाही भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि मेस संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई क्या होती है।
ये भी पढ़ें
Ara News: शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 जवान की मौत
अवैध बालू खनन करने वालों पर कसेगा शिकंजा, सारण के जिलाधिकारी ने अफसरों को दी चेतावनी
Imran Khan Killed By ISI Inside Jail: Social Media Abuzz With Former PMs Murder News, Pak Media Claims He - Free Press Journal
- Imran Khan Killed By ISI Inside Jail: Social Media Abuzz With Former PMs Murder News, Pak Media Claims He Free Press Journal
- ‘Imran Khan dead, beaten up ’ trends on social media: Fact check reveals it’s an old video misused to spre The Economic Times
- Imran Khan Death Rumour: Was Former Pakistan PM Murdered in Jail on Asim Munir’s Orders? Oneindia
- Former Pakistan Prime Minister Imran Khan is not dead, don't believe social media Telegraph India
- DNA Verified: Did Ex-Pakistan PM Imran Khan die in judicial custody? Truth is... DNA India
Colonel Qureshi dismisses Islamabad's claims of strikes on Indian airbases; Wing Commander Singh says Pak's Skardu, Jacobabad hit hard - ANI News
- Colonel Qureshi dismisses Islamabad's claims of strikes on Indian airbases; Wing Commander Singh says Pak's Skardu, Jacobabad hit hard ANI News
- 'Claims of damaging S-400 & BrahMoS missile base false': MEA exposes Pakistan's misinformation campaign Times of India
- Armed forces dismiss misinformation, reaffirm ceasefire preparedness at Press Briefing on Operation Sindoor DD News
- How India, with pictorial evidence, demolished Pakistan’s tissue of lies India Today
- Pakistan's claim of destroying India's S-400 missile systems false: Indian military The Hindu
Pages
