Feed aggregator
Russia’s Vladimir Putin proposes direct talks with Ukraine in Istanbul on May 15, ‘without preconditions’ - The Financial Express
- Russia’s Vladimir Putin proposes direct talks with Ukraine in Istanbul on May 15, ‘without preconditions’ The Financial Express
- Putin calls for 'direct talks' with Ukraine on 15 May BBC
- Putin proposes direct Russia-Ukraine talks in Istanbul on May 15 Al Jazeera
- Putin's full speech in English: repeats biggest offer which Zelensky had rejected in 1st year of war Hindustan Times
- Putin proposes direct peace talks with Ukraine after three years of war DD News
चीन के विदेश मंत्री से अजीत डोभाल ने की बात, पहलगाम आतंकी हमले से लेकर पाकिस्तान से चल रहे संघर्ष पर हुई बात
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर बनी सहमति और बाद में पाक की ओर से इसके उल्लंघन की सूचना के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की।
भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्तापहलगाम आतंकी हमला होने के बाद यह भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता है। पिछले एक पखवाड़े में पीएम नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए डोभाल ने दुनिया के सभी प्रमुख देशों के नेताओं से बात की है।
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक एनएसए डोभाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी और भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में भी बताया।
डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की इच्छा नहींचीन के मुताबिक एनएसए डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की इच्छा नहीं है और इससे किसी को फायदा नहीं होता। भारत व पाक संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही क्षेत्रीय शांति व स्थिरता स्थापित होगी। इस दौरान वांग यी ने पहलगाम हमले की निंदा की।
साथ ही उन्होंने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि विश्व में कई जगहों पर अस्थिरता को देखते हुए दक्षिण एशिया में मौजूदा शांति काल को हर कीमत पर बनाकर रखना चाहिए।
चीन इसमें दोनों देशों को मदद करेगाचीन ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर को दीर्घकालिक तौर पर बनाकर रखने के लिए संयम बरतेंगे और विवादों को बातचीत से दूर करेंगे। चीन इसमें दोनों देशों को मदद करेगा।
चीन ने कहा- हम पाकिस्तान के साथइस्लामाबाद से प्रेट्र के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा के लिए दृढ़ता से उसके समर्थन में खड़ा रहेगा।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोनिक बातचीत के दौरान की।
चीन पाकिस्तान का हर तरह का रणनीतिक सहयोगी हैबातचीत के दौरान डार ने वांग यी को क्षेत्रीय स्थिति के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। वांग ने पाकिस्तान के संयम की सराहना की। विदेश कार्यालय के अनुसार, वांग ने दोहराया कि चीन पाकिस्तान का हर तरह का रणनीतिक सहयोगी है और उसके समर्थन में अडिग रहेगा।
India Pakistan Tension: कांग्रेस की विशेष सत्र की मांग, कहा- पीएम मोदी अध्यक्षता में हो सर्वदलीय बैठक
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने की सहमति बनने के बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके।
संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर भी सवालपार्टी के कई नेताओं ने इस मौके पर 1971 के युद्ध में भारत की जीत का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व और साहस को याद किया। विपक्षी पार्टी ने संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा-संघर्ष विराम को लेकर अभूतपूर्व घोषणाओं के मद्देनजर अब जरूरी है कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और राजनीतिक दलों को विश्वास में लें।
संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए- कांग्रेसअब पहले से कहीं ज्यादा इस बात की जरूरत है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, जिसमें पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से लेकर आगे की रणनीति तक पिछले 18 दिनों की घटनाओं पर चर्चा की जाए और सामूहिक संकल्प प्रदर्शित किया जाए।
जयराम ने एक अन्य पोस्ट में कहा- यह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 12 दिसंबर, 1971 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को लिखा गया ऐतिहासिक पत्र है। चार दिन बाद पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई तटस्थ स्थल न हो, जिस पर अब सहमति बन गई है।
केसी वेणुगोपाल ने भी इंदिरा गांधी को याद कियाकांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने निक्सन के प्रति इंदिरा गांधी की टिप्पणी को उद्धृत करते हुए लिखा-एक विकासशील देश होने के नाते, हमारी रीढ़ मजबूत है। सभी अत्याचारों से लड़ने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति और संसाधन हैं। वह समय बीत चुका है जब तीन-चार हजार मील दूर का कोई भी देश भारतीयों को आदेश दे सकता था। भारत आज इंदिराजी को बहुत याद करता है।
भारत हमेशा शांति और बातचीत के लिए तैयार रहा है- शरद पवारराकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भारत हमेशा शांति और बातचीत के लिए तैयार रहा है। अगर उस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, तो उनका स्वागत है। हालांकि, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सामूहिक कर्तव्य भी है।
'भारतीय सेना धार्मिक स्थलों का करती है सम्मान', कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- ब्रह्मोस प्रतिष्ठानों पर हमले के दावे में सच्चाई नहीं
आईएएनएस, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के हमले के दावे में किसी तरह की सच्चाई होने से इनकार किया है।
रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि आपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय बलों ने पाकिस्तान के तीन बड़े मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल किया और उसकी वायु रक्षा प्रणालियों को व्यापक नुकसान पहुंचाया।
भारत ने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनायायुद्धविराम के बाद तीनों सेनाओं के अधिकारियों द्वारा आयोजित एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में, कर्नल सोफिया कुरैशी ने सभी पूजा स्थलों के प्रति सशस्त्र बलों के सम्मान को रेखांकित किया और भारतीय बलों द्वारा मस्जिदों को निशाना बनाने की अफवाहों को खारिज कर दिया।
पाकिस्तान के दावे पूरी तरह झूठेउन्होंने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों द्वारा भारतीय ब्रह्मोस प्रतिष्ठानों को उनके जेएफ-17 जेट का उपयोग करके नष्ट करने और सूरत और सिरसा के हवाई अड्डों पर हमले के दावों को गलत सूचना करार दिया। उन्होंने चंडीगढ़ और ब्यास में भारतीय अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया।
Aamir Khan mourns loss of veteran makeup artist Vikram Gaikwad: 'He was a true master of his craft' - Times of India
- Aamir Khan mourns loss of veteran makeup artist Vikram Gaikwad: 'He was a true master of his craft' Times of India
- Uri, Dangal, 3 Idiots, Omkara makeup artist Vikram Gaikwad dies; Aamir Khan and Ranveer Singh express grief Hindustan Times
- National Award-winning makeup artist Vikram Gaikwad passes away at 61 Telegraph India
- Aamir Khan pays tribute to late makeup maestro Vikram Gaikwad: It is with profound sorrow... Moneycontrol
- Vikram Gaikwad, National Award-winning makeup artist who worked in Shaheed Bhagat Singh, Dangal, dies India TV News
ऑपरेशन सिंदूर से सीजफायर तक: आतंक की कमर और पाकिस्तान का तोड़ा मनोबल, जानें भारत ने क्या पाया और पाक ने क्या खोया
India Pakistan Ceasefire News : आशुतोष झा, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीजफायर की घोषणा हो गई। तो पहला सवाल यही पूछा जाएगा कि भारत ने सात मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से तीन दिनों के युद्ध में क्या पाया और क्या खोया। जाहिर तौर पर कुछ खोया- सीमा पर लगे शहरों और गावों में कुछ नागरिकों की जानें खोई जो बहुत दुखद है। लेकिन एक देश के रूप में जो पाया है वह बहुत बड़ा है।
- भारत ने यह संकल्प दोहरा दिया है कि जिस तरह सौ किलोमीटर अंदर तक घुसकर अभी मारा है, अगर पोषित आतंकवाद नहीं रुका तो फिर मारेंगे। यानी आतंकवाद के मुद्दे पर एक न्यू नार्मल तय कर दिया है।
- सीजफायर की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि- भविष्य में आतंकवाद की घटना को युद्ध समान माना जाएगा और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी।
- यह पूरे विश्व के लिए भी संदेश था कि विदेशी धरती से पोषित आतंक को भारत अब नहीं सहेगा। यानी सीजफायर की घोषणा से पहले सरकार ने अपनी शर्त जाहिर कर दी। भविष्य में भी पाकिस्तान से आतंकवाद बड़ा मुद्दा रहेगा।
- यह भी ध्यान रहे कि सिंधु जल समझौता अभी निलंबित है जो किसी भी मध्यस्थता से परे हैं। अब अगर नए तरीके से वार्ता होती भी है तो भारत अपने हितों को साधेगा।
पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद जब देश टकटकी लगाए यह देख रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। छह-सात मई की रात भारतीय सैनिकों ने वह कर दिखाया था जो सचमुच अकल्पनीय था। जो दिखा वह था दृढ़ संकल्प, सटीक रणनीति, कुशल नेतृत्व। पाकिस्तान के अंदर नौ स्थानों पर मिसाइलों की कतार लगा दी थी। सौ से अधिक आतंकी मारे गए गए जिसमें कई भारत के वाटेंड थे।
संवाद के साथ सही रणनीतिभारत इससे आगे बढ़ने वाला नहीं था लेकिन पाकिस्तान के उकसावे के कारण युद्ध जैसी स्थिति में कूदना पड़ा। यह तय है कि युद्ध रुकते ही अब देश के अंदर राजनीतिक जंग शुरू होने वाली है। विपक्ष की ओर से कई सवाल पूछे जाने वाले हैं। पर तीन दिनों के युद्ध में जो स्पष्ट दिखा वह यह था कि प्रधानमंत्री मोदी सामने से लीड करते दिखे। अपने सहयोगियों के साथ लगातार संवाद के साथ सही रणनीति बनाते रहे और सबसे बड़ी बात सेना के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे।
भारत आतंकवाद के खिलाफआतंकवाद को बड़ा मुद्दा बनाया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर यही संदेश दिया गया भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सेना को भी स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान की ओर से भारत में नागरिक स्थलों पर हो रहे हमले के बावजूद भारत जिम्मेदार रवैया अपनाएगा। ध्यान रहे कि उड़ी के बाद 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एअर स्ट्राइक भी इसी सरकार ने किया था।
ऑपरेशन सिंदूर अंतिम नहींभारत के लिए वह भी ऐतिहासिक था पर अपेक्षाकृत छोटा था। उसके बावजूद पहलगाम हुआ तो मोदी सरकार ने घोषणा कर दी कि अब घर घुसकर ही मारेंगे। यहभी एक एक न्यू नार्मल है। सीजफायर से पहले फिर से जिस तरह आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता जताई गई है वह यही है कि ऑपरेशन सिंदूर अंतिम नहीं होगा। यह फिर हो सकता है।
विश्व बैंक पर उठने लगे सवाल- माना जा रहा है कि सीजफायर के बाद जब दोनों देशों के बीच वार्ता होगी वहां भी इस पर फोकस होगा। बम बारूद के शोर में सिंधु पिछले कुछदिनों से नजरअंदाज था। दरअसल यह अपने आप में बहुत बड़ी जीत है। विश्व बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।
- ध्यान रहे कि पाकिस्तान की 80 फीसद खेती इसी जल पर निर्भर है। पाकिस्तान से मंगला और तरबेला डैम में सिर्फ 10 फीसद पानी रोका जा सकता है। ऐसे में अगर सिंधु के प्रवाह में थोड़ा भी परिवर्तन होता है पाकिस्तान दाने को तरस जाएगा।
- प्रधानमंत्री मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत का पानी भारत के काम आएगा। अगर फिर से दोनों देशों के बीच कोई समझौता होता भी है तो भारत के किसानों के हित को ध्यान मे रखकर ही होगा। एक बड़ी जीत इच्छाशक्ति की भी हुई है।
- बार बार परमाणु बम का हौवा बनाने वाले पाकिस्तान को भारत ने यह बताया है कि भारत डिगेगा नहीं। पहलगाम के बाद से ही पाकिस्तान से पूरी तैयार कर ली थी फिर भी भारत को जब हमला करना था तो किया और सौ फीसद निशाने पर।
यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: कैसे हुआ भारत-पाक के बीच सीजफायर? सबक सिखाने के बाद तैयार हुआ भारत
'पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट': विक्रम मिसरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में बड़ी संख्या में ड्रोन भी भेजे गए। बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग का पूरी ताकत से जवाब दिया।
शनविार शाम दोनों देशों ने सीजफायर का समझौता किया था लेकिन रात को पड़ोसी मुल्क ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इसके बाद शनिवार रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
WATCH Full Video | Special MEA press briefing: "This is a breach of understanding. Indian Armed Forces giving appropriate response to Pakistani actions," says Foreign Secretary Vikram Misri on the recent violations of decision to stop military action by Pakistan.
(Full video… pic.twitter.com/5w1Ba2M8Xs
दोनों देशों के बीच शनिवार शाम पांच बजे से सीमा पर हो रही फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति बनी और दोनों तरफ के सभी संबंधित अधिकारियों को समझौता लागू करने के निर्देश दे दिए गए। इसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य विवाद खत्म कराने का श्रेय भी अमेरिका को दिया और दोनों देशों को बधाई दी, लेकिन भारत का कहना है कि समझौता भारत व पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता से हुआ है।
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में हुई गोलीबारीसूत्रों के अनुसार, देर शाम संघर्ष विराम तोड़ते हुए पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में तोपखाने से गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर में बड़ी संख्या में ड्रोन भी आते देखे गए जो बाद में वापस चले गए।
India says it will respond to ‘violations’ of Kashmir ceasefire by Pakistan – live - The Guardian
- India says it will respond to ‘violations’ of Kashmir ceasefire by Pakistan – live The Guardian
- Read India's Full Statement On Ceasefire Violations By Pakistan NDTV
- Govt confirms Pak has broken ceasefire, Army to deal strongly with violations Hindustan Times
- India-Pakistan ceasefire LIVE updates: Pakistan violating ceasefire understanding, says Foreign Secretary Vikram Misri The Hindu
- 'Pakistan army moving its troops to forward areas': Key takeaways from govt briefing on Operation Sindoor Times of India
CBI: 70 लाख रुपये की रिश्वत मामले में आयकर कमिश्नर गिरफ्तार, आवास से नकदी बरामद
पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने हैदराबाद के आयकर आयुक्त (छूट) जीवन लाल लाविडिया और चार अन्य को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर पालोनजी समूह के पक्ष में एक अपील का निपटारा करने के लिए 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
नई दिल्ली में 18 स्थानों पर छापेमारी कीजांच एजेंसी ने मुंबई, हैदराबाद, खम्मम, विशाखापत्तनम और नई दिल्ली में 18 स्थानों पर छापेमारी भी की। इसमें रिश्वत की रकम के अलावा लगभग 69 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। सभी आरोपितों को मुंबई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विशेष सीबीआइ अदालतों में पेश किया गया।
इस मामले में शापूरजी पालोनजी समूह के उप महाप्रबंधक (कराधान) विरल कांतिलाल मेहता, साईराम पालीसेट्टी, नट्टा वीरा नागा श्रीराम गोपाल और साजिदा मजहर हुसैन शाह को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पर शापूरजी पालोनजी समूह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
शाह कथित तौर पर लाविडिया को रिश्वत दे रहे थेसीबीआइ के अनुसार, शाह कथित तौर पर लाविडिया को रिश्वत दे रहे थे। लाविडिया हैदराबाद के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के कार्यालय के तहत आयकर आयुक्त (अपील इकाई-8 और इकाई-7) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
सीबीआइ ने एक बयान में कहा कि लाविडिया बिचौलियों के साथ मिलकर निजी कंपनियों के पक्ष में निर्णय लेने के बदले में रिश्वत लेते थे। उनके पास इस तरह की कई अपीलें लंबित थीं। इस मामले के सामने आने के बाद शिकंजा कसने की तैयारी की गई।
जाल बिछाकर 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आरोपित को पकड़ाबाद में जाल बिछाकर मुंबई में आयुक्त की ओर से 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आरोपित को पकड़ा गया। सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद लाविडिया और उसके सहयोगियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।
नक्सली हमले में बलिदान तीन कमांडो के परिवारों को मिलेगा एक-एक करोड़, सरकारी नौकरी का भी एलान
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के मुलुगु जिले में माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों के विस्फोट में बलिदान हुए तेलंगाना पुलिस के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स के तीन कमांडो के परिवारों को एक करोड़ रुपये की विशेष अनुग्रह राशि दी जाएगी।
रेवंत रेड्डी ने यह घोषणा कीतेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने यह घोषणा की। कमांडो उस समय बलिदान हुए थे जब आठ मई को पुलिस और ग्रेहाउंड्स की टीमें जिले के वाजेडु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत क्षेत्र की तलाशी ले रही थीं और बारूदी सुरंगों और बमों को निष्क्रिय कर रही थीं।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगीशुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि सुरक्षा योजना के तहत 80 लाख रुपये दिए जाएंगे, साथ ही 300 वर्ग गज का मकान भी आवंटित किया जाएगा। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
घर में घुसकर मारता है नया भारत, तीनों सेना के सामंजस्य से घुटने पर आया पाकिस्तान; दिए गहरे जख्म
अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर ने सेना के बीच सामंजस्य की नई झलक दिखाई। भारत की तीनों सेनाओं ने अद्भुत सामंजस्य, रणनीति एवं साहस का परिचय देते हुए कई कुख्यात एवं वांछित आतंकियों को मार गिराया।
एक ही रात में कई आतंकी मॉड्यूल के नेतृत्व को नष्ट कर दिया, जो हमारी सेना की संयुक्त युद्ध क्षमता में वृद्धि का प्रमाण है। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों की बर्बर हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान एवं पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने अपने सामर्थ्य का परिचय दिया।
पाकिस्तान में घुसकर किया हमलाभारत में दशकों से आतंकी घटनाओं को अंजाम देने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ ठिकानों की पहचान कर ध्वस्त कर दिया। ये सारे संगठन पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकी अभियान चलाते थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सिर्फ पीओके में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक हमले किए।
पाकिस्तानी सेना यहीं से भारत के विरुद्ध रणनीति बनाती थी। बहावलपुर आतंकी शिविर पर हमला तो यादगार रहेगा, यह आतंकियों के लिहाज से ऐसा संवेदनशील केंद्र है, जहां अमेरिका भी अपना ड्रोन नहीं भेज पाया था। भारत ने अपनी सहनशीलता का भी परिचय देते हुए सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया। नागरिक आबादी को क्षति नहीं पहुंचाई।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के टॉप आतंकियों को मार गिराया, तबाह हो गया जैश और लश्कर का कैंप; मातम मना रही पाक सेना
साजिश, हमला, पलटवार और सीजफायर… 100 घंटे की टाइमलाइन पढ़ें पूरी डिटेल्स
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Ceasefire) के बीच चल रहे तनाव पर सीजफायर के बाद तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है। बीते दिनों में दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों जमकर संघर्ष देखने को मिला है। पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी और ड्रोन से हमला करते हुए कायरना हरकत की है, जिसका भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस बीच हम आपको भारत बनाम पाकिस्तान टेंशन की पूरी टाइमलाइन बताने जा रहे हैं, जिसमें इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर के 100 घंटे के बाद कब-कब क्या-क्या हुआ है।
भारत और पाकिस्तान संघर्ष टाइमलाइनदोनों देशों के बीच इस तनाव का आगाज 22 अप्रैल 2025 को जम्मू एंड कश्मीर में भारतीय नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से हुआ। जिसमें 26 बेगुनाहों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से सीजफायर तक: आतंक की कमर और पाकिस्तान का तोड़ा मनोबल, जानें भारत ने क्या पाया और पाक ने क्या खोया
फोटो क्रेडिट- एक्सइसके करीब दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम के जरिए पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बदला लिया। पूरी टाइमलाइन यहां पढ़ें-
-
22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर जानलेवा आतंकी हमला।
-
7 मई को भारतीय थल सेना और वायुसेना की तरफ से एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया गया।
-
शाम में पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाके जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन अटैक किया। जिसको हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
-
10 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 4 एयरबेस पर हमला कर दुश्मन देश को सबक सिखाया।
-
10 मई शाम 5 बजे से दोनों देशों की सहमति के बाद सीजफायर की घोषणा की गई।
-
सीजफायर की सहमति के चंद घंटों के बाद पाकिस्तान ने इसका घोर उल्लंघन भी किया।
-
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस उल्लंघन के खिलाफ सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
इस तरह से बीते दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चलता रहा है। हालांकि, ये टेंशन कितने समय तक और चलती है तो उसके बारे में हम आपको ताजा अपडेट मुहैया कराते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- India Pakistan Ceasefire: क्या होता है सीजफायर? आसान भाषा में समझें इसका पूरा मतलब
India's superbiking boom: A millennial ride
Govt sacks SECI chairman RP Gupta
Pages
