Feed aggregator
600 North Korean soldiers killed fighting for Russia against Ukraine: Seoul - Times of India
- 600 North Korean soldiers killed fighting for Russia against Ukraine: Seoul Times of India
- Russia-Ukraine war: List of key events, day 1,160 Al Jazeera
- Vladimir Putin thanks North Korea for sending soldiers to fight Ukraine, says ‘defended our Motherland…’ Mint
- Heroes, honour of the motherland: Kim Jong Un praises troops deployed in Russia India Today
- About 4,700 North Korean soldiers killed or wounded fighting for Russia: South Korea The Hindu
Patna News: आईएएस संजीव हंस की बढ़ीं मुश्किलें; ED ने रामविलास पासवान के समय घूसखोरी करने का लगाया आरोप
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजीव हंस के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कार्यकाल में उनके निजी सचिव के रूप में उपभोक्ता निवारण आयोग से अनुकूल फैसला दिलाने के एवज में मुंबई की एक फर्म से एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं।
आरोप संजीव हंस के दोस्त विपुल बंसल के स्वीकारनामे के आधार पर लगाया गयासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने अभियोजन शिकायत में यह आरोप लगाया है। आरोप संजीव हंस के मित्र विपुल बंसल के स्वीकारनामे के आधार पर लगाया गया है। बंसल उस वक्त संबंधित फर्म में कार्यरत थे।
रिश्वत की रकम संजीव हंस के एक परिचित शादाद खान के माध्यम से भुगतान की गई थी। बता दें कि एनसीडीआरसी उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के तहत काम करता है। रामविलास पासवान 2014 से 2019 के बीच इस विभाग को संभाल रहे थे। हंस पासवान के निजी सचिव थे। हालांकि, ईडी इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से बच रही है।
ये भी पढ़ें
NEET Paper Leak: संजीव मुखिया से दोबारा पूछताछ शुरू, दूसरे राज्यों के नेटवर्क खंगाल रहा EOU
दिल्ली-यूपी समेत 8 राज्यों में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट, मई के पहले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया अपडेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है। लगातार बदलाव के चलते एनसीआर के लोगों को कभी तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ आसमान में बादल छाए हुए हैं। अब IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके असर की वजह से देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने बताया कि 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार कल देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और लू की स्थिति कुछ क्षेत्रों में जारी रहेगी, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और गरज के साथ आंधी की संभावना है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?30 अप्रैल को असम और मेघालय में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 1 मई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में 01-05 मई के दौरान बारिश के साथ तेज हवाओं का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण राज्यों में भी बारिश का अनुमान है।
अगले 7 दिनों के दौरान रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
कई राज्यों में हीटवेव का अलर्टहिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है। आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी गर्मी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, आंधी और बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत; 3 दिन का येलो अलर्ट जारी
8 killed in wall collapse at temple in Andhra Pradesh's Simhachalam - India Today
- 8 killed in wall collapse at temple in Andhra Pradesh's Simhachalam India Today
- Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu reviews Simhachalam incident; orders high-level probe The Hindu
- Techie couple buried under collapsed temple wall in Simhachalam; village mourns Times of India
- Seven dead, four injured after platform collapses during Chandanotsavam festival in Visakhapatnam India TV News
- Simhachalam wall collapse: Man's decision to leave wife at home saves her life Hindustan Times
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत
एएनआई, आंध्र प्रदेश। विशाखापत्तनम में श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान बुधवार सुबह एक अस्थायी ढांचे का 20 फुट लंबा हिस्सा ढह जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तलाशी और बचाव अभियान जुटी हुई है। एसडीआरएफ के एक जवान के ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई।
घटना के वक्त हो रही थी भारी बारिश
एसडीआरएफ जवान ने बताया, "इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे।"
#WATCH | Andhra Pradesh | Visuals from the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam, where seven people died after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival pic.twitter.com/q7CWB4vfJr
— ANI (@ANI) April 30, 2025आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता भी मौके पर पहुंच गई हैं। अनिता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, "भारी बारिश हो रही थी। सभी सावधानियां बरती गई थीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"
धर्मस्व विभाग के प्रधान सचिव ने दिया बयान
धर्मस्व विभाग के प्रधान सचिव विनय चैन ने कहा, "अभी हमारे लिए घटना के कारणों पर निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है। प्रथम दृष्टया हमने पाया है कि तड़के 2.30 से 3.30 बजे के बीच भारी बारिश हुई थी।"
उन्होंने कहा, "हम घटना की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, हमें जानकारी मिली है कि करीब 8 लोगों की मौत हुई है। सारा मलबा हटा दिया गया है। बचाव कार्य पूरा हो चुका है।"
Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में भीषण आग, 14 की मौत, रेस्क्यू जारी
Paper Leak: पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया पर कसा एक और शिकंजा, इस राज्य की पुलिस ने EOU से किया संपर्क
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: नालंदा के संजीव मुखिया का नेटवर्क पूर्व में बंगाल-ओडिशा से लेकर पश्चिम में दिल्ली-राजस्थान तक फैला था। मंगलवार को राजस्थान पुलिस की एंटी करप्शन टीम ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से संपर्क कर संजीव मुखिया से जुड़ी जानकारी मांगी है।
कई राज्यों में संजीव मुखिया के नेटवर्क होने की बात आ रही सामनेसूत्रों के अनुसार, राजस्थान के कोटा में हुई परीक्षा धांधली में राजस्थान की एंटी करप्शन टीम संजीव मुखिया की तलाश कर रही है। इसके अलावा दिल्ली, झारखंड, बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों की परीक्षा धांधली में भी संजीव मुखिया की भूमिका की जांच की जा रही है।
इन राज्यों में उसके गिरोह को मदद करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।संजीव मुखिया से ईओयू की टीम मंगलवार को भी दिनभर पूछताछ करती रही। दो दिनों की रिमांड अवधि बुधवार की दोपहर पूरी होने वाली है, जिसके बाद उसे वापस बेउर जेल भेज दिया जाएगा।
ईओयू को कई अहम जानकारियां मिलींनीट-यूजी समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराने के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से हो रही पूछताछ में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसमें बिहार में पेपर लीक कराने में मदद करने वाले सफेदपोशों और साल्वर गिरोह से जुड़े स्कालरों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। ईओयू की टीम पूछताछ के आधार पर संदिग्धों की सूची बना रही है।
संजीव मुखिया ने अपने बेटे को भी दे रखी थी जिम्मेदारीइसके बाद पेपर लीक और परीक्षा धांधली में इनकी भूमिका की जांच होगी तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ईओयू के पूछताछ में संजीव ने अपने गिरोह के सदस्यों की भूमिका की भी जानकारी दी है। इसमें बताया है कि उसके गिरोह में उसका बेटा डॉ. शिव, राकी समेत उसके कई रिश्तेदार भी सक्रिय थे।
राकी की भूमिका साल्वर गिरोह के डाक्टरों को मैनेज करने की थी। इसके लिए वह पटना और रांची के कई बड़े सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों के भी संपर्क में था और मोटी राशि देकर उनसे पेपर साल्व कराता था। ईओयू इस बिंदु पर आगे भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें
NEET Paper Leak: संजीव मुखिया से दोबारा पूछताछ शुरू, दूसरे राज्यों के नेटवर्क खंगाल रहा EOU
RBI approves committee to oversee IndusInd Bank after resignation of CEO Sumant Kathpalia on discrepancies... - Moneycontrol
- RBI approves committee to oversee IndusInd Bank after resignation of CEO Sumant Kathpalia on discrepancies... Moneycontrol
- Is IndusInd Bank crisis similar to that of Yes Bank, Lakshmi Vilas? The Economic Times
- RBI approves committee to oversee IndusInd after CEO's resignation | Lapses estimated to cost bank ₹1,960 crore | Inshorts Inshorts
- CEO Kathpalia resigns amid shakeup at IndusInd Bank Times of India
- Sumant Kathpalia’s exit from IndusInd Bank: Baptism by fire, burnt by lapses The Financial Express
हैदराबाद: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कई ठिकानों पर छापामारी, 45 पुरानी कारें और 23 लाख कैश जब्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले पर ED ने पांच स्थानों पर छापामारी की। छापामारी के दौरान 45 पुरानी कारों, जिनमें कुछ पुरानी कारें भी शामिल हैं, के अलावा 23 लाख रुपये नकद और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।
सरकारी जमीन की कथित अवैध बिक्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हैदराबाद में ये छापेमारी की गई है।
45 कारें, विदेशी मुद्रा जब्तप्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद में छापामारी की। छापेमारी के दौरान 45 पुरानी कारों, जिनमें कुछ पुरानी कारें भी शामिल हैं, के अलावा 23 लाख रुपये नकद और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त की है।
क्या है पूरा मामला?संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हैदराबाद में पांच स्थानों पर सोमवार को छापामारी की गई। ईडी का मामला तेलंगाना पुलिस द्वारा निजी व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सरकारी जमीन की "अवैध" बिक्री के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें दस्तावेजों की जालसाजी और राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर शामिल है।
जमीन बेचने में हेराफेरीमामले का वर्णन करते हुए, एजेंसी ने कहा कि महेश्वरम मंडल (रंगा रेड्डी जिले) के अंतर्गत नागरम गांव में सरकारी जमीन या 'भूदान' जमीन पर खादरुनिसा नाम की एक महिला ने अपनी पैतृक संपत्ति के रूप में 'गलत दावा' किया था।
राजस्व अभिलेखों में 'धोखाधड़ी' की गई और कई बिचौलियों के साथ मिलकर जमीन को विभिन्न संस्थाओं को बेच दिया गया। ईडी ने आरोप लगाया कि इन बिचौलियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके दस्तावेजों में 'जाली' की और भूमि राजस्व अभिलेखों में बदलाव किया, जिसके परिणामस्वरूप जमीन को एक विशेष लिस्ट से हटा दिया गया और बाद में कुछ निजी पक्षों को बेच दिया गया।
Bihar Weather Today: बिहार में अगले 24 घंटे में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, 20 जिलों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
तीन से चार मई तक अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा, मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को डेहरी, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, बांका, अगवानपुर को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस व 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रोहतास में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान बांका, जमुई, वैशाली, नवादा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, मधेपुरा, वैशाली समेत अन्य जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। बांका के बौसी में 14.8 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों में दर्ज हुई वर्षाजमुई के सोनू में 10.8 मिमी, वैशाली के महुआ में 10.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 6.4 मिमी, वैशाली के भगवानपुर में 5.4 मिमी, झाझा में 4.8 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 4.2 मिमी, जमुई में 4.2 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 3.4 मिमी, बिहारशरीफ में 3.0 मिमी, बेगूसराय के मटियानी में 2.6 मिमी, पटना के धनरूआ में 2.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 2.2 मिमी, मधेपुरा के चौसा में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: बिहार में गर्मी के तेवर होंगे ढीले, 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
Canada Election Results 2025 LIVE Updates: Trump congratulates Mark Carney as Liberals to form minority government - The Indian Express
- Canada Election Results 2025 LIVE Updates: Trump congratulates Mark Carney as Liberals to form minority government The Indian Express
- Liberal rally: On the Canadian election result The Hindu
- Can Indo-Canada relations improve with Carney’s win The Economic Times
- Trump congratulates Canada's Carney as they agree to meet in 'near future' BBC
- Mark Carney is new Canada PM: 3 things you should know about him The Indian Express
Q4 results today: Vedanta, Adani Power among 52 companies to announce earnings on Wednesday
Pages
