Feed aggregator

भारत में iPhone का दूसरा प्लांट तैयार, फॉक्सकॉन जून से शुरू करेगी शिपमेंट

Dainik Jagran - National - May 18, 2025 - 9:01am

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। आईफोन को लेकर भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारत में आईफोन बनाने का दूसरा प्लांट भी तैयार हो चुका है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन इसी साल जून के महीने से भारत में बने आईफोन की शिपमेंट शुरू कर सकती है।

कर्नाटक के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के देवनहल्ली में बना फॉक्सकॉन का नया प्लांट लगभग तैयार है। जून की शुरुआत में आईफोन की कमर्शियल सप्लाई शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें- भारत की नकल कर शहबाज शरीफ ने बनाई टीम, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल; फिर भी आतंकिस्तान का झूठ होगा बेनकाब

300 एकड़ जमीन पर बना नया प्लांट

बता दें कि ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आईफोन बनाती है। वहीं, फॉक्सकॉन ने आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए देवनहल्ली के सूचना प्रौद्योगिरी निवेश क्षेत्र (ITIR) में 300 एकड़ जमीन पर अपना नया प्लांट स्थापित किया है।

कर्नाटक के मंत्री ने किया एलान

एमबी पाटिल का कहना है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ज्यादातर आईफोन भारत में बनाने का फैसला किया है। यहां तक कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में ही बनेंगें। एमबी पाटिल के अनुसार, कर्नाटक पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है और एक कन्नण व्यक्ति के रूप में यह मेरे लिए गर्व की बात है।

कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा-

फॉक्सकॉन का यह कदम न सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि इससे रणनीतिक बदलाव भी देखने को मिलेगा। भारत जल्द ही आईफोन के उत्पादन का केंद्र बन जाएगा। इससे वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र में कर्नाटक की स्थिति मजबूत होगी और भारत में विदेशी निवेश के रास्ते खुलेंगे।

Foxconn’s unit at Devanahalli ITIR is nearly ready for launch

Foxconn’s unit at Devanahalli ITIR is nearly ready for launch, with commercial iPhone shipments expected to begin as early as June.

This isn’t just a manufacturing milestone — it marks a strategic shift. With rising… pic.twitter.com/b9ypWQGuUh

— M B Patil (@MBPatil) May 17, 2025 एप्पल ने ठुकराई ट्रंप की मांग

एप्पल ने आगे भी भारत में निवेश करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को भारत की बजाए अमेरिका में प्लांट लगाने का सुझाव दिया था। हालांकि, एप्पल ने इससे साफ इनकार कर दिया है। एप्पल का कहना है कि वो आगे भी भारत में निवेश करता रहेगा।

यह भी पढ़ें- तकनीकी खराबी के कारण EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग हुई असफल, ISRO ने बताई वजह

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: शराब तस्करी का हॉटस्पॉट बने छोटे स्टेशन, रात के अंधेरे में उतरती है खेप

Dainik Jagran - May 18, 2025 - 8:52am

जागरण संवाददाता, पटना। बड़े रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता और चेकिंग बढ़ने से शराब तस्कर अब छोटे रेलवे स्टेशन का रुख कर रहे हैं। ट्रेनों में लावारिस हालत में बैग में शराब रखने वाले तस्कर ऐसे स्टेशनों के करीब आते ही तय ठिकाने पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दे रहे। जहां मौजूद गिरोह के अन्य सदस्य शराब भरे बैग को उतारकर तय ठिकाने पर पहुंचा रहे।

विरोध करने पर ट्रेन में पथराव

इस दौरान अगर कोई यात्री इसका विरोध कर रहा तो तस्कर उनके साथ झड़प से लेकर ट्रेनों पर पथराव करने से भी नहीं चूक रहे। गिरोह चेन पुलिंग भी ऐसी जगह कर रहा है, जहां पुलिस न हो या फिर स्टेशन दूर है। हाल के दिनों में पटना में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसमें पथराव से लेकर झड़प की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

बैग को लावारिस हालत में छोड़कर दूर से रखते नजर

पिट्ठू बैग, ट्राली बैग और झोले में शराब पैक कर उसे ट्रेन के शौचालय के आसपास या सीट के नीचे कही रख देते है और दूर से नजर रखते हैं। रास्ते में कहीं चेकिंग हुई तो रेल पुलिस शराब तो बरामद करती है, लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आते हैं। अक्सर यह खेल रात में होता है।

स्टेशन से पहले तस्कर उतार लेते हैं बैग

छोटे रेलवे स्टेशन के पहले तय स्थान या आउटर पर पहुंचते ही चेन पुलिंग कर शराब से भरे बैग को उतार लिया जाता है। तस्करी में महिलाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

शुक्रवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर गोड्डा सुपरफास्ट से बैग में शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उसी गाड़ी की अगल-अलग बोगियों से बैग, ट्राली बैग और पिट्ठू बैग को लावारिस हालत में बरामद किया गया था, जिसमें से कुल 98 लीटर शराब बरामद की गई।

केस-1

सिपारा रेलवे गुमटी के पास पुलिस पर पथराव

आठ अप्रैल को परसा रेलवे स्टेशन के सिपारा रेलवे गुमटी के पास तस्करों ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस चेन की पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। दर्जन भर से अधिक तस्कर शराब की खेप उतारने लगे। ट्रेन में मौजूद एस्कार्ट पार्टी ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी पथराव करते हुए फरार हो गए।

केस-2

राजेंद्र नगर-गुलजारबाग स्टेशन के बीच पथराव

11 मई को राजेंद्रनगर-गुलजारबाग स्टेशन के बीच गुरुमुखी एक्सप्रेस की चेन पुलिंग कर तस्करों ने शराब की खेप उतारी। जब इसका यात्रियों ने विरोध किया तो तस्करों ने ट्रेन पर ही पथराव शुरू कर दिया। इससे कारण ट्रेन की एसी बोगी की खिड़की के कई शीशे टूट गए थे।

केस-3

बिहटा स्टेशन के पहले ट्रेन में यात्रियों से मारपीट

चार मई को रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस दिल्ली से पटना आ रही थी। बिहटा स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी गई। यात्रियों से मारपीट की गई। गाड़ी खुलने पर फिर से चेन पुलिंग की गई और इस बार 15 से 20 कार्टन शराब उतारी गई। एक की गिरफ्तारी हुई है।

शराब तस्करी के विरुद्ध रेल पुलिस का ऑपरेशन रेड

रेल पुलिस का दावा है कि अवैध शराब एवं शराब तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ट्रेनों में ऑपरेशन रेड चला रही है। इसके तहत पुलिस ट्रेन की सभी बोगियों में चेकिंग कर रही है।

शुक्रवार को दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चेकिंग क्रम में एक महिला को ट्राली बैग एवं पिट्ठू बैग साथ उतरते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। बैग से 22 लीटर शराब बरामद की गई।

ये भी पढ़ें

Patna News: शराब उतारने के लिए बिहटा में इस तरह से रोक दी ट्रेन, यात्रियों को भी पीटा; अब एक्शन से मचा हड़कंप

Saharanpur News: बड़े हादसे की वजह बन सकती है अवैध शराब, पढ़िए कैसे? मगर नहीं थम रही तस्करी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar