Feed aggregator

Bihar: अगर आपकी गेंदबाजी में है धार तो तलाश रहा बीसीए, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 10:37pm

जागरण संवाददाता, पटना। अगर आप भी एक बेहतर गेंदबाज हैं, तो आपकी खोज बिहार क्रिकेट संघ को है। बिहार क्रिकेट संघ बालिंग टैलेंट हंट पहल के तहत प्रतिभाशाली गेंदबाजों की खोज कर रहा है। इसके लिए सीधे वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। बीसीए द्वारा टैलेंट की पहचान के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। 

16 से 25 वर्ष के गेंदबाजों को मौका

इस पहल के तहत 16 से 25 वर्ष के गेंदबाजों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के उच्च स्तर के लिए तैयार किया जा सके। बालिंग टैलेंट हंट में आवेदन करने का अंतिम मौका पांच मई तक है।

बड़े खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा की पहचान

प्रतिभाशाली गेंदबाजों की पहचान मोइनउल-हक स्टेडियम पटना में नौ से 12 मई तक शिविर लगाकर की जाएगी। चयन समिति में क्रिकेट निदेशक, स्थानीय चयनकर्ता और कोच प्रारंभिक दौर में प्रतिभा का चयन करेंगे। अंतिम दौर में दो पूर्व प्रतिष्ठित टेस्ट क्रिकेटर, जो राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके सलिल अन्कोला और वेंकटपति राजू प्रतिभा का चयन करेंगे।

राज्य की टीम के साथ प्रशिक्षण का अवसर

टाप 10 तेज गेंदबाज और 10 स्पिन गेंदबाजों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। उन्हें राज्य टीमों के साथ प्रशिक्षण के अवसर दिए जाएंगे। संघ इन खिलाड़ियों को तैयार करेगा और निरंतर निगरानी में रखेगा तथा उन्हें राज्य स्तर पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगा।

यहां समझें आवेदन की प्रक्रिया

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट www.biharcricketassociation.in पर जाएं और नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें। वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला, एक क्यूआर कोड, जिसे आप अपने फ़ोन में इंस्टाल किए गए गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलकर उसमें मौजूद कैमरा फीचर के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं।

फार्म में भरना होगा सभी विवरण

स्कैन करने के बाद आप सीधे आवेदन प्रक्रिया में प्रवेश कर सकेंगे। दूसरा विकल्प बीसीए की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में एक फोटो आइकन का होगा। इस पर क्लिक करते ही एक आवेदन फार्म खुलेगा। इस फार्म में आवश्यक विवरण भरकर आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

Categories: Bihar News

Bihar News: इन अफसरों को चिह्नित करने में जुटी सरकार, चुनाव से पहले होगा तबादला; जारी हुआ नया ऑर्डर

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 10:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसको लेकर बड़ी संख्या में सरकार को रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही एक स्थान पर तीन साल से अधिक समय से कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण की समय- सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। सरकार ने अधिकारियों एवं कर्मियों के स्थानांतरण का कटऑफ डेट 31 अगस्त निर्धारित किया है।

आयोग ने चुनाव कार्यों से प्रत्यक्ष जुड़े हुए ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जिनका जिला के अंतर्गत चार वर्षो में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रिक्त पदों को भरने का निर्देश

आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने वर्तमान में सहायक निर्वाची अधिकारी सहित अन्य पदों पर रिक्तियों के विरुद्ध पदस्थापन करने का भी अनुरोध सामान्य प्रशासन विभाग से किया गया है।

रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की कार्रवाई की जानी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी दी गई है कि राज्य में मतदान कार्य के लिए कर्मियों की पर्याप्त संख्या है।

इसके बावजूद जहानाबाद, अरवल एवं शिवहर जिलों में दूसरे जिलों से कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग दायित्व सभी प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया है। 

यह भी पढ़ें-

Bihar News: कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल डेढ़ हजार से अधिक चालक सिपाहियों की हो गई बल्ले-बल्ले, DGP ने जारी किया नया ऑर्डर

Categories: Bihar News

पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश संग बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का होगा आगाज, यहां देखें पहले दिन का शेड्यूल

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 9:32pm

जागरण संवाददाता, पटना। बुद्ध और महावीर की पावन धरती बिहार में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ रविवार शाम पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा। आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। पहले दिन वालीबॉल, जूडो, कबड्डी, मल्लखंभ और तीरंदाजी स्पर्धा होगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश बढाएंगे हौसला

उद्घाटन के मौके पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य अतिथि युवा कार्य एवं खेल और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मंत्री डा.मनसुख एल मांडविया, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, युवा एवं खेल मंत्रालय से रक्षा निखिल खडसे, बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता समेत अन्य गणमान्य  उपस्थित रहेंगे।

मैथिली की गूंजेगी आवाज, पंकज भी होंगे

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर उद्घाटन समारोह में सुर लहरी बिखेरेंगी तो अभिनेता पंकज त्रिपाठी पूरे कार्यक्रम के दौरान बिहार की गौरव गाथा का बखान करेंगे। उद्घाटन में राजधानी के सात स्कूलों के छह सौ बच्चे प्रस्तुति देंगे। इन बच्चों के साथ 200 एनसीसी कैडेट भी शामिल होंगे।

1600 कलाकार देंगे प्रस्तुति

उद्घाटन समारोह में 1600 कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसमें 200 कलाकार बालीवुड से होंगे। शाम छह बजे इसका उद्घाटन होगा। इन खेलों में देश के सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों से दस हजार खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक और उनके सपोर्ट स्टाफ आएंगे। 

मंच पर दिखेगी बिहार की संस्कृति 

स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर करीब 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है। यहां उद्घाटन समारोह का आकर्षण लेजर शो व आतिशबाजी होगी। उद्घाटन समारोह में पहली प्रस्तुति गंगा आरती की होगी। दूसरी प्रस्तुति बिहार की देवीशक्ति पर आधारित होगी। बिहार की देवीशक्ति में मां मुंडेश्वरी, मंगला गौरी, गया, मां गंगा, मां सीता होगी। देश के ख्याति प्राप्त वाद्य यंत्र साधक भी मंच पर होंगे, जिनमें तौफिक कुरैशी, विक्रम घोष, प्रवीण गोखंडी, राजेश वैद्य के अलावा एआर रहमान कालेज के स्टूडेंटस अपनी प्रस्तुति देंगे। 

गेट संख्या दो से आएंगे आम नागरिक

खेलो इंडिया गेम्स का आनंद लेने के लिए आम नागरिकों को प्रवेश संख्या दो से आने दिया जाएगा। इस गेम्स में सात सौ से अधिक बिहार के खिलाड़ी 28 खेलों में हिस्सा लेंगे। गेट संख्या एक से विशेष अतिथि, मुख्य अतिथि, वीआईपी, मीडिया वालों को प्रवेश दिया जाएगा।

टाप-आठ राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

टीम खेल में देश के टाप-आठ राज्यों की टीम हिस्सा लेगी। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हर राज्य से 16-16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक स्पर्धा में एक खिलाड़ी जबकि मेजबान होने के नाते एक स्पर्धा में बिहार के दो-दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पूरे प्रतियोगिता में कुल 2535 पदक दांव पर होगी।

Categories: Bihar News

Patna News: सीएम नीतीश कुमार ने किया PMCH के 1117 बेड के अस्पताल का शुभारंभ, मिलेंगी खास सुविधाएं

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 8:44pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: विश्व के दूसरे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बन रहे पुनर्विकास परियोजना के तहत फेज वन के टावर वन तथा टावर टू में 1117 बेड के अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए 22 फीट की प्रतीक स्वरूप निर्मित मूर्ति का भी अनावरण किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अस्पताल भवन के ऊपरी तल पर जाकर पीएमसीएच के आसपास के इलाकों का मुआयना किया।

इस दौरान एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन के 9वें तल पर जाकर नर्स स्टेशन, स्वच्छ वस्त्र भंडार, विशिष्ठ कमरा, अति विशिष्ट कमरा, नर्स कक्ष आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन के तीसरे तल का निरीक्षण कर परामर्श कक्ष, कैंसर जांच कक्ष, बांझपन क्लीनिक, कोल्पोस्कोपी क्रियाविधि कक्ष, मलिन वस्त्र भंडार को भी देखा।

पहले तल पर मुख्यमंत्री ने यहां उपलब्ध कराई गई आपातकालीन सेवाओं एवं सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त किया। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित थे।

इसके पहले पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, पीएमसीएच प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी, अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर भी थे।

एयर एंबुलेंस वाला पहला अस्पताल बना पीएमसीएच

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि पीएमसीएच बिहार का पहला अस्पताल है जिसके ऊपरी छत पर सीरियस मरीजों को तत्काल उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था की गई है। पीएमसीएच तक एंबुलेंस एवं वाहनों के सुचारू रूप से परिचालन के लिए जेपी गंगा पथ से जोड़ा जा चुका है। इसके अतिरिक्त अशोक राजपथ में निर्माणाधीन डबल डेकर रोड से भी पीएमसीएच को जोड़ा जाएगा, ताकि मरीजों को ससमय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

-----------

अविलंब पूरा कराएं निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। जब यह काम पूरा हो जाएगा तो पीएमसीएच में मरीजों के लिए 5462 बेड की सुविधा होगी। इसके बन जाने के बाद इलाज के लिए मरीजों को मजबूरी में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

2018 में तैयार हुआ था पुनर्विकास परियोजना

राज्य सरकार की ओर से पीएमसीएच को 5462 बेड के अस्पताल एवं 250 नामांकन क्षमता वाले चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में उन्नयन के लिए कुल पांच हजार 540 करोड़ रुपये की लागत से छह दिसंबर 2018 को पुनर्विकास परियोजना की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री की ओर से पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास आठ फरवरी 2021 को किया गया है। मुख्यमंत्री ने कई बार परियोजना कार्य का निरीक्षण करते हुए मार्गदर्शन भी दिया है।

पहले चरण में 550 बेड का छात्रावास का हुआ था शुभारंभ

27 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री के द्वारा प्रथम चरण के तहत 550 बेड का छात्रावास, 175 वाहनों का मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं बाह्य रोगी विभाग ओपीडी एवं ब्लड सेंटर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मार्च 2027 तक पीएमसीएच के सभी निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है, इसके बाद यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Kisan News: किसानों को अब आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन, बस इस एप को कर लें मोबाइल में इंस्टॉल

Litchi Farming: उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों की बल्ले-बल्ले, रेलवे के इस फैसले से व्यापार होगा आसान

Categories: Bihar News

Bihar News: कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल डेढ़ हजार से अधिक चालक सिपाहियों की हो गई बल्ले-बल्ले, DGP ने जारी किया नया ऑर्डर

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 8:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में संविदा पर बहाल करीब डेढ़ हजार से अधिक चालक सिपाही स्थायी रूप से नियुक्त किए जाएंगे।

डीजीपी विनय कुमार ने हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। इसमें ऐसे चालक सिपाही जो 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हैं, उन्हें 15 मई 2025 तक संबंधित जिला व इकाई में स्थायी रूप से नियुक्त किए जाने का आदेश दिया गया है।

डीजीपी ने जारी आदेश में कहा है कि वैसे संविदा चालक जो वर्तमान में केवल 10वीं उत्तीर्ण हैं, उन्हें फिलहाल 60 वर्ष की सेवानिवृति आयु तक संविदा नियुक्ति दी जाएगी।

ऐसे चालक सिपाहियों के योगदान करने के पांच वर्ष के भीतर 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर उनको भी नियमित कर दिया जाएगा।

आदेश के अनुसार, पांच वर्ष के अंदर परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने वाले 10वीं पास संविदा चालक भी हटाए नहीं जाएंगे बल्कि सेवानिवृत्ति तक संविदा चालक सिपाही के रूप में काम करेंगे।

डीजीपी ने सभी नियुक्ति प्राधिकार को आदेश का अनुपालन करने से पहले सभी दस्तावेजों के सत्यापन का निर्देश भी दिया है।

मालूम हो कि संविदा चालक सिपाहियों की 2010 से अब तक हर साल 11 महीने की संविदा पर बहाली होती आयी है।

पीटीसी पास 990 सिपाही बने एएसआई

बिहार पुलिस के पीटीसी (प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स) पास 990 सिपाहियों को एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक) बनाया गया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने इससे संबंधित कार्यकारी प्रोन्नति आदेश जारी कर दिया है।

इन प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से एएसआई पद का कार्यकारी उच्चतर प्रभार और आर्थिक लाभ मिलेगा।

किसी भी पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, निलंबन, सजा या निगरानी, फौजदारी, आपराधिक मामला लंबित होने पर उनको कार्यकारी प्रभार देय नहीं होगा।

ऐसे में एएसआइ में प्रोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को न्यायिक शपथ पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही संचालित या लंबित नहीं है।

इधर, पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस सेवा के 731 पदाधिकारियों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी कर दी है। यह औपबंधिक वरीयता सूची एक अप्रैल 2025 के आधार पर बनाई गई है।

आइजी मुख्यालय ने शुक्रवार को सभी आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी व बी-सैप कमांडेंटों को पत्र भेज कर वरीयता सूची के प्रकाशन की तिथि से एक हफ्ते के भीतर साक्ष्य सहित दावा - आपत्ति पेश करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 17000 नए पदों पर होगी बहाली

Categories: Bihar News

सीएम नीतीश कुमार ने 1117 बेड के अस्पताल का किया उद्घाटन, निरीक्षण कर मरीजों के लिए सुविधाओं का लिया जायजा

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 8:34pm

डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पुनर्विकास परियोजना ( फेज - 1 ) के अंतर्गत अस्पताल भवन के टावर ( 1 ) एवं (II) में 1117 शैय्या के अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पी०एम०सी०एच० के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए 22 फीट की प्रतीक स्वरूप निर्मित मूर्ति का भी अनावरण किया ।

उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अस्पताल भवन के ऊपरी तल पर जाकर पी०एम०सी०एच० के आसपास के इलाकों का मुआयना किया एवं एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन के 9वें तल जाकर नर्स स्टेशन, स्वच्छ वस्त्र भंडार, विशिष्ट कमरा, अति विशिष्ट कमरा, नर्स कक्ष आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन के तीसरे तल का निरीक्षण कर परामर्श कक्ष, कैंसर जांच कक्ष, बांझपन क्लिनिक, कोल्पोस्कोपी क्रियाविधि कक्ष, मलिन वस्त्र भंडार आदि का मुआयना किया। लोकार्पित अस्पताल भवन के प्रथम तल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उपलब्ध कराई गई आपातकालीन सेवाओं एवं सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पी०एम०सी०एच० बिहार का पहला अस्पताल है जिसके ऊपरी छत पर सीरियस मरीजों को तत्काल उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था की गई है। पी०एम०सी०एच० तक एंबुलेंस एवं वाहनों के सुचारू परिचालन हेतु इसे जे०पी० गंगा पथ से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा अशोक राजपथ में निर्माणाधीन डबल डेकर रोड से भी पी०एम०सी०एच० को जोड़ा जाएगा ताकि मरीजों को ससमय चिकित्सा सेवा उपल्बध कराई जा सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर पी०एम०सी०एच० के पुनर्विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। जब यह काम पूरा हो जाएगा तो पी०एम०सी०एच० में मरीजों के लिए 5462 बेड की सुविधा होगी। इसके बन जाने से इलाज हेतु किसी मरीज को मजबूरी में बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को 5462 बेड के अस्पताल एवं 250 नामांकन की क्षमता वाले चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में उन्नयन हेतु कुल 5 हजार 540 करोड़ रूपये की लागत राशि पर 06 दिसंबर 2018 को पुनर्विकास परियोजना की स्वीकृति दी गयी है। मुख्यमंत्री द्वारा पी०एम०सी०एच के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास 08 फरवरी 2021 को किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू से ही कई बार परियोजना कार्य का निरीक्षण कार्य करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया है।

27 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री के द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत 550 बेड का छात्रावास, 175 वाहन का मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं बाह्य रोगी विभाग (ओ०पी०डी०) एवं ब्लड सेंटर का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया था ।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार काफी तेजी से कार्य हो रहा है और इसे मार्च, 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत यह भारत का सबसे बड़ा एवं विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा ।

इसके अलावा अन्य 5 पुराने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को भी 2500 बेड का किया जा रहा है। इस क्रम में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पूर्व से उपलब्ध 1030 बेड के अलावा 330 नये बेड यानी कुल 1360 बेड, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में पूर्व से उपलब्ध 444 बेड के अलावा 623 नये बेड यानी कुल 1067 बेड, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर में पूर्व से उपलब्ध 400 बेड के अलावा 810 नये बेड यानी कुल 1210 बेड, कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में पूर्व से उपलब्ध 500 बेड के अलावा 705 नये बेड यानी कुल 1205 बेड तथा नालन्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना में पूर्व से उपलब्ध 400 बेड के अलावा 470 नये बेड यानी कुल 870 बेड की उपलब्धता हो गयी है। शेष बेड के लिए भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आई०जी०आई०एम०एस०, पटना में अलग से 3000 बेड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो इसी साल अगस्त में पूरा हो जायेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्णय लेकर इस अस्पताल में रोगियों के लिए मुफ्त दवा की व्यवस्था की गयी है तथा विकास के कई काम किये गये हैं ।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, पी०एम०सी०एच० के अधीक्षक आई०एस० ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पी०एम०सी०एच० के चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Categories: Bihar News

Patna News: बिहटा में समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग, मच गई चीख-पुकार; जान बचाकर भागे लोग

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 8:17pm

संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। Patna News: पटना के नेउरा थाना क्षेत्र के सुभाव टोला गांव में शादी समारोह में समधी मिलन के रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई। गोली लगते ही अफरातफरी मच गई। लोगों ने आनन फानन में जख्मी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान फुलवारीशरीफ के ईसोपुर गांव निवासी स्व गुलाब राय के 50 वर्षीय पुत्र बच्चू राय के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद नेउरा थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, नेउरा थाना क्षेत्र के सुभाव टोला में अशोक राय की बेटी की बारात आयी थी। दरवाजा लगने के दौरान समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था। लोगों ने पटाखे के साथ साथ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान बच्चू राय के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गए। गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई।

घटना को लेकर बच्चू राय के दामाद विकास कुमार के द्वारा नेउरा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने हर्ष फायरिंग में गोली लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: 'शहाबुद्दीन पर टाल देते थे प्रॉब्लम', पुराने दिनों को लेकर बोले लालू के विधायक

Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर NDA ने बना लिया नया प्लान, अब 15 जून पर टिकी निगाहें

Categories: Bihar News

बिहारः शिक्षक की चिट्टी पढ़ भावुक हुए ACS, अब टीचर को 'तुम' कहना पड़ेगा भारी, सैलरी पर भी अहम फैसला

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 8:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जिला शिक्षा कार्यालयों और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालयों में शिक्षकों से चढ़ावा मांगने और अमर्यादित व्यवहार (जैसे तुम से संबोधन कर अपमानित करना) की शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख दिखाया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया है कि ऐसे व्यवहार करने वाले पदाधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा।

ग्रुप डी के कर्मचारियों को रखा गया मुक्त

शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अब शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं उनके कार्यालयों के अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। इस आदेश से सिर्फ ग्रुप डी के कर्मचारियों को मुक्त रखा गया है।

एस सिद्धार्थ को डाक से मिला पत्र

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की पहली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-वन) से नियुक्त होकर कार्य कर रहे एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ को पत्र लिखा है। यह पत्र उन्हें शुक्रवार की डाक में मिला। पत्र लिखने वाले शिक्षक ने अपना नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन उसे पढ़ कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भावुक होकर उसमें उठाए गए सवालों पर सोचने के लिए विवश हो गए।

अधीनस्थ क्लर्क उन्हें ''तुम'' कहते हैं

शिक्षक ने अपने पत्र में अपर मुख्य सचिव से कहा है कि आप शिक्षकों को ''आप'' कह कर संबोधित करते हैं, उन्हें पूरा सम्मान देते हैं, लेकिन डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी), डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) और उनके कार्यालयों के अधीनस्थ क्लर्क उन्हें ''तुम'' कहते हैं, अपमानित करते हैं। चढ़ावा चढ़ाने के लिए विवश करते हैं।

कार्यालय में जाना शिक्षकों की विवशता

डीईओ और डीपीओ के कार्यालय में जाना शिक्षकों की विवशता है। उन्हें वेतन, बकायों और सेवा संबंधी दूसरे कार्यों के लिए उन कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसी व्यवस्था की जाए कि शिक्षकों को डीईओ और डीपीओ के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

रिश्वतखोरी जैसे गंभीर मुद्दे उठाये

अध्यापक की भावना एवं उनके द्वारा पत्र में उठाए गए सवालों से अपर मुख्य सचिव उसे शिक्षा की बातः हर शनिवार कार्यक्रम में रखने के लिए विवश हो गए। इस कार्यक्रम में पत्र को भी पढ़ा गया, ताकि शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी अपनी छवि उस आईने में देख सकें। पत्र में वेतन में देरी, डीईओ-डीपीओ का दुव्यर्वहार, रिश्वतखोरी जैसे गंभीर मुद्दे उठाये गए हैं।

एसीएस ने समझी शिक्षकों की वेदना 

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मैंने इस पत्र को कई बार पढ़ा है और शिक्षकों की वेदना को पूरी तरह समझा है। उन्होंने ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों (ग्रुप-डी को छोड़कर) को वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों को तंग करने या वेतन रोकने की शिकायत आयी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Categories: Bihar News

घबराहट में भारतीय अधिकारियों के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहा पाकिस्तान, भारत ने यूं दिया जवाब

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 8:08pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम में नृशंस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सीमा पार मीडिया चैनलों और आईएसआई से जुड़े कुछ 'ट्रोल नेटवर्क' ने भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों को निशाना बनाते हुए फेक न्यूज प्रोपेगेंडा शुरू किया है।

उन्होंने यह झूठा नैरेटिव गढ़ने का कुत्सित प्रयास किया है कि पहलगाम हमले में कथित चूक के लिए शीर्ष भारतीय अधिकारियों को दंडित किया गया है। हालांकि इसके बाद, भारत की ओर से इस आरोप का जोरदार खंडन किया गया है।

दुष्प्रचार कर रहा पाकिस्तान

एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान का हालिया फेक न्यूज प्रोपेगेंडा सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के संयमित, लेकिन दृढ़ रुख के सामने उसकी हताशा का प्रमाण है। पारदर्शिता, पेशेवर ईमानदारी और संवैधानिक निगरानी में दृढ़ भारतीय सशस्त्र बल इस कुत्सित प्रयास से विचलित नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए भारतीय साइबर निगरानीकर्ताओं और प्रतिष्ठानों ने त्वरित तथ्य-जांच का सहारा लिया है, ताकि शीघ्र खंडन जारी किया जा सके, पाकिस्तान-आधारित पोस्ट, चैनल एवं अकाउंट्स को ब्लाक किया जा सके और सशस्त्र बलों की मिशन-तैयारी के बारे में अफवाहों को खारिज किया जा सके।

झूठ फैलाने की कोशिश विफल

कुछ पाकिस्तानी चैनलों और ट्रोल नेटवर्क ने आरोप लगाया कि रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा को कथित चूक के बाद बर्खास्त कर दिया गया और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के काला पानी में निर्वासित कर दिया गया। जबकि, लेफ्टिनेंट जनरल राणा को अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदोन्नत किया गया था।

इसी तरह, पाकिस्तान स्थित कुछ इंटरनेट मीडिया हैंडल ने आरोप लगाया कि लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को पहलगाम हमले से जुड़ी विफलताओं के कारण सेना की उत्तरी कमान से बाहर कर दिया गया। जबकि, लेफ्टिनेंट जनरल कुमार चार दशकों की विशिष्ट सेवा के बाद 30 अप्रैल, 2025 को सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो चुके थे।कमान में बदलाव की सूचना काफी पहले ही दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार नौवें दिन तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Categories: Hindi News, National News

Buffett takes the stage at Berkshire Hathaway meeting

Business News - May 3, 2025 - 7:23pm
Warren Buffett took the stage for the 60th time at Berkshire Hathaway's annual meeting on Saturday, with investors and analysts keen to hear the legendary investor's views as U.S. President Donald Trump's tariff policies cause uncertainty for business and the economy. Ahead of the meeting, Berkshire reported its first-quarter results that indicated Buffett is still cautious. The company was a net seller of stocks for a 10th straight quarter, as it bought $3.18 billion and sold $4.68 billion. Meanwhile, its cash pile continued to grow, setting a new record of $347.7 billion as of March 31 from $334.2 billion at year-end. The conglomerate reported a lower operating profit in the first quarter, hurt by weaker results from its insurance operations. Berskhire's share price has so far weathered a turbulent period for markets, rising 18.9% this year while the Standard & Poor's 500 was down 3.3%. For many, Berkshire's diverse portfolio of businesses offers a mirror into the broader U.S. economy, including the BNSF railroad, Geico insurance, energy businesses, real estate brokerage HomeServices and Fruit of the Loom underwear. "The far-reaching nature of their businesses and investments make them a microcosm for the whole economy," said Cathy Seifert, an analyst at CFRA. "The overarching concern is we need insight into the degree to which tariffs will cause demand destruction or a slowdown in the economy." The U.S. economy shrank for the first time in three years in the first quarter, the Commerce Department said, as companies raced to import goods to avoid higher tariffs. Berkshire's meeting is expected to see the 94-year-old Buffett answer shareholder questions for more than four hours. Topics typically cover operating businesses, the economy, markets, life lessons and Berkshire's future after the Oracle of Omaha departs. Vice Chairman Greg Abel, who was designated Buffett's successor as chief executive in 2021, and Vice Chairman Ajit Jain will also answer questions. Investors may also question Buffett's desire to deploy capital. "Warren Buffett has steered away from discussing tariffs, and people are clamoring to hear what he thinks," said Robin Nasser, a certified public accountant from Newport Beach, California who is attending the meeting. "He obviously knows something we don't because he's stockpiling cash." In March, Berkshire raised its stakes in Japanese trading houses Itochu, Marubeni, Mitsubishi, Mitsui and Sumitomo to as high as 9.8%. What Berkshire will look like after Buffett departs is also on investors' minds. Lead independent director Susan Decker told CNBC that Abel is taking on more of the capital allocation responsibilities that Buffett normally handled. The role that portfolio managers Todd Combs and Ted Weschler will play is unclear. After the question-and-answer session ends, there will be votes on seven shareholder proposals, including matters related to diversity, the environment and artificial intelligence. Buffett and Berkshire's board oppose all seven.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar