Feed aggregator

पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद, अमेरिकी उड़ानों के लिए किफायती वैकल्पिक मार्ग तलाश रही एयर इंडिया

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 5:47am

 पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद परिचालन लागत में कमी लाने के लिए टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया दिल्ली से उत्तर अमेरिका की अपनी उड़ानों के लिए विभिन्न वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रही है। इनमें भारत के ही किसी शहर में टेक्नीकल स्टाप के साथ सेवाओं को संचालित करना शामिल है।

एयर इंडिया उत्तर अमेरिकी में 71 उड़ानें संचालित करती है

वर्तमान में, एयर इंडिया उत्तर अमेरिकी गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 71 उड़ानें संचालित करती है और इनमें 54 सेवाएं दिल्ली से हैं। एयर इंडिया अमेरिका में शिकागो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को एवं नेवार्क और कनाडा में टोरंटो व वैंकूवर के लिए उड़ान भरती है।

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा, ''हमने अन्य विकल्पों की पहचान करने में अच्छी प्रगति की है, इसलिए हमारा लक्ष्य विदेशों में टेक्निकल स्टाप की संख्या को कम करना और जल्द ही अधिक नान-स्टाप संचालन बहाल करना है।''

उड़ान के घंटे व ईंधन की खपत बढ़ गई है

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एयरलाइनों के लिए उड़ान के घंटे व ईंधन की खपत बढ़ गई है, पेलोड व विमानों की उपलब्धता के मुद्दे सामने आए हैं और चालक दल की उड़ान ड्यूटी की समयसीमा की चुनौतियां भी सामने आई हैं।

दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से पश्चिम की ओर उड़ान भरने वाली सभी उड़ानें अब अरब सागर के ऊपर लंबे मार्गों का उपयोग कर रही हैं। रास्ते में एक यूरोपीय शहर में टेक्निकल स्टाप भी कर रही हैं। ये स्टाप आमतौर पर विएना (आस्टि्रया) या कोपेनहेगन (डेनमार्क) में होते हैं, जहां विमानों में ईंधन भरा जाता है।

मुंबई या अहमदाबाद में स्टाप बनाने की संभावना

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन दिल्ली से उत्तरी अमेरिका जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए भारत में, संभवत: मुंबई या अहमदाबाद में स्टाप बनाने की संभावना तलाश रही है, ताकि इन उड़ानों को किसी यूरोपीय शहर में न रुकना पड़े।

इस तरह की व्यवस्था से एयरलाइन को ईंधन की अधिक खपत, परिचालन व्यय और चालक दल के लिए उड़ान ड्यूटी समयसीमा की चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलेगी। यूरोपीय शहर में स्टाप का मतलब है लैंडिंग शुल्क और ईंधन लागत सहित अधिक खर्च।

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण होगा बड़ा नुकसान

विश्लेषण से पता चला है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय एयरलाइनों की अतिरिक्त मासिक परिचालन लागत 306 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

एयर इंडिया को ड्यूटी के घंटे बढ़ाने की अस्थायी अनुमति

भारतीय विमानन नियामक ने लंबी दूरी के मार्गों पर पायलटों के लिए अधिकतम ड्यूटी के घंटों एवं विश्राम की अवधि अस्थायी रूप से बढ़ाने की एअर इंडिया को अनुमति प्रदान कर दी है। यह छूट 30 अप्रैल से प्रारंभ दो हफ्तों के लिए है।

स्थायी समाधान तलाशा जा रहा

इस दौरान स्थायी समाधान तलाशा जा रहा है। इस छूट से पायलटों और केबिन क्रू के लिए अधिकतम उड़ान ड्यूटी की अवधि (आमतौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने और उड़ान से संबंधित गतिविधियों की समाप्ति के बीच का समय) बढ़ जाएगी।

ड्यूटी अवधि 22 घंटे के स्थान पर 24 घंटे

अब 12 घंटे तक की उड़ान के लिए पायलट की अधिकतम उड़ान ड्यूटी अवधि 16 घंटे होगी, जो पहले 14 घंटे थी, जबकि 14 घंटे से अधिक की उड़ान के लिए ड्यूटी अवधि 22 घंटे के स्थान पर 24 घंटे हो गई है।

Categories: Hindi News, National News

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, श्रीनगर में भूस्खलन; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 5:44am

 जागरण टीम, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह तेज आंधी व तूफान के साथ मूसलधार बारिश हुई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। सिर्फ राजधानी में चार लोगों की मौत हो गई।

आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।

इसके लिए मौसम विभाग ने बकायदा रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी थंडरस्टॉर्म, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।

200 उड़ाने विलंबित

236 जगह पेड़ उखड़ गए और 200 उड़ाने विलंबित हुईं। सुबह पांच बजे से आठ बजे महज तीन घंटे के दौरान 77.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। 1901 से 2025 तक यह मई में 24 घंटे की दूसरी सर्वाधिक वर्षा है। इससे पहले 20 मई 2021 को 119.3 मिमी वर्षा हुई थी, जो आल टाइम रिकॉर्ड भी है। बारिश के कारण भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि ने बताया कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी और हवा के मिलने के कारण आंधी-तूफान के साथ वर्षा की स्थिति बनी है।

स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के कारण नमी का स्तर तेजी से बढ़ा, जिससे गरज के साथ बादल बनने लगे। यह मानसून से पहले की एक आम विशेषता है।

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत

पश्चिम उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया। आंधी के चलते कई घरों के टीनशेड उड़ गए। उन किसानों को मायूसी हाथ लगी है, जिनके गेहूं सूखने के लिए खेतों में पड़े थे। तेज बरसात में गेहूं भीग गए हैं, जिससे उनके खराब होने की संभावना है।

आंधी में फंसी ट्राली के पलटने से धौलपुर के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। फिरोजाबाद में बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलसा है। एटा में एक किशोरी की मृत्यु हुई है, जबकि दूसरी झुलसी है।

बिहार में सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करते वक्त उड़ा टीन का शेड

राजगीर (नालंदा) में शुक्रवार को लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकाप्टर लैंड करते वक्त निकट में एक टीन का शेड हवा में उड़ने लगा। हालांकि कुछ देर में हेलीकाप्टर सुरक्षित लैंड कर गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

नियमानुसार हेलीपैड के आसपास कोई अस्थायी निर्माण या झंडे वगैरह नहीं होने चाहिए, क्योंकि हेलीकाप्टर के डैने से निकली तेज हवा से वह उड़कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर स्थित स्पो‌र्ट्स एकेडमी में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उनके साथ हेलिकाप्टर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे।

Categories: Hindi News, National News

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने संभाला वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार, कारगिल युद्ध में ले चुके हैं भाग

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 2:19am

 पीटीआई, नई दिल्ली। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल एसपी धारकर का स्थान लिया है जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए।

पहले यहां कार्यरत थे तिवारी

वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार संभालने से पहले, एयर मार्शल तिवारी गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्यरत थे। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी एनडीए और यूएस एयर कमांड एंड स्टाफ कालेज के पूर्व छात्र, लड़ाकू पायलट, परीक्षण पायलट हैं। उन्हें 3600 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान कई महत्वपूर्ण मिशनों में भी भाग लिया था।

लेफ्टिनेंट जनरल राणा के एक जून को कार्यभार संभाल सकते हैं

वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा रक्षा खुफिया एजेंसी (डीजी डीआइए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) के अगले कमांडर-इन-चीफ होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राणा के एक जून को कार्यभार संभाल सकते हैं।

Categories: Hindi News, National News

बेंगलुरु में सरेआम लड़की से छेड़खानी करता रहा मनचला, लोग देखते रहे तमाशा; किसी ने नहीं की मदद

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 2:18am

 आईएएनएस, बेंगलुरु। आइटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु के जबर्दस्त निगरानी वाले इलाके में एक आइटी कर्मचारी महिला से छेड़छाड़ की घटना ने शहर में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। मराठाहल्ली पुलिस थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आरोपित की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

युवती को पीछे से आपत्तिजनक तरीके से छूआ

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात 11.30 बजे 20 वर्षीय एक युवती इको व‌र्ल्ड टेक पार्क के पास थी। तभी एक व्यक्ति बाइक से वहां आया और युवती को पीछे से आपत्तिजनक ढंग से छूने के बाद वहां से भाग गया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घबरा गई थी और चिल्लाती रही क्योंकि आरोपित उसे पीछे से पकड़ रहा था। चिल्लाने और वहां मौजूद आटो चालकों, सुरक्षागार्डों और राहगीरों से मदद की गुहार लगाने के बावजूद कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया।

पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी की फुटेज इकट्ठा कीं और कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। पुलिस टीम आरोपित को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।

दो महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पूर्व चार अप्रैल की आधी रात करीब दो बजे सद्दूगुंटेपायला पुलिस थानाक्षेत्र के रिहायशी इलाके में दो महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में 26 वर्षीय संतोष डैनियल को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। डैनियल को केरल में उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।

Categories: Hindi News, National News

श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर, चार धाम यात्रा के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन; जानें पूरा शेड्यूल

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 2:00am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेल द्वारा भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे बदरीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम एवं द्वारका की यात्रा की जा सकती है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 27 मई को यह ट्रेन चलेगी, जो 17 दिनों में यात्रा पूरी करेगी।

इस दौरान नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, माना गांव, पुरी एवं चंद्रभाग समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोटि, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि तीर्थों का भ्रमण कराया जाएगा। इसी तरह बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर एवं नासिक में ‌र्त्यंबकेश्वर मंदिर का भी दर्शन कराया जाएगा। इसके पहले भी दो बार ऐसी ट्रेनें चलाई गई हैं।

धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए चलाई जाती हैं ऐसी ट्रेनें

रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए ऐसी ट्रेनें चलाई जाती हैं। ट्रेन में 150 सीटें उपलब्ध हैं जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जा रहा है।

IRCTC की वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी

विस्तृत ब्योरा भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट पर तथा उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। इस बार 17 दिनों में कुल 8425 किलोमीटर यात्रा होगी। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक लाख 35 हजार 870 रुपये देने होंगे।

इससे एसी क्लास में यात्रा, तीन स्टार होटल में ठहरने एवं शाकाहारी खाना शामिल है। सभी यात्री बीमित होंगे। टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक आरामदायक फीचर जोड़े गए हैं। ट्रेन का संचालन एवं टिकटों की बिक्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जाएगी।

Categories: Hindi News, National News

'अमरावती सिर्फ शहर नहीं, एक सपना सच होने जैसा', विकसित भारत को लेकर आंध्र प्रदेश में बोले पीएम मोदी

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 12:59am

पीटीआई, अमरावती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 58 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें राजधानी अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह महज एक शहर नहीं, बल्कि सपना सच होने जैसा है। यह आंध्र प्रदेश को एक विकसित राज्य में बदलने की ताकत है।

पीएम मोदी ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

अमरावती को उन्होंने एक ऐसा शहर बताया, जहां आंध्र प्रदेश के युवाओं के सपने साकार होंगे। उन्होंने तेदेपा नीत इस दक्षिणी राज्य के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

अमरावती को राजधानी के रूप में विकसित करना मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन हो गया था और हैदराबाद को नवगठित राज्य तेलंगाना की राजधानी बना दिया गया था।

पीएम मोदी ने अमरावती में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने अमरावती के संस्थानों, राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे और रक्षा प्रतिष्ठानों सहित 94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में अमरावती सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हरित ऊर्जा, स्वच्छ उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में एक अग्रणी शहर के रूप में उभरेगा।

स्वर्ण आंध्र के निर्माण के लिए यह शुभ संकेत है- पीएम मोदी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग उपस्थित थे। पीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं सिर्फ कंक्रीट की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि ये आंध्र प्रदेश और विकसित भारत की महत्वाकांक्षाओं का मजबूत आधार हैं। हम सभी जानते हैं कि इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था और अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। यह महज संयोग नहीं है। स्वर्ण आंध्र के निर्माण के लिए यह शुभ संकेत है।

आगे बोले कि स्वर्ण आंध्र विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करेगा और अमरावती इसके विजन को ऊर्जा देगा। मैं आंध्र प्रदेश के लोगों और यहां बैठे अपने सहयोगियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप राज्य के विकास के लिए मुझे हमेशा अपने साथ पाएंगे।

मोदी, नायडू ने प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ के तौर पर एक-दूसरे को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी के प्रति प्राथमिकता को लेकर एक-दूसरे की प्रशंसा की तथा शासन के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग में विशेषज्ञ बताया।

मोदी ने कहा कि वह जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तो नायडू (उस समय अविभाजित आंध्र के सीएम) का बारीकी से अध्ययन करते थे कि वह किस तरह की पहल कर रहे हैं। इससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा। इससे पहले नायडू ने शासन में प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की थी।

Categories: Hindi News, National News

$163-bn US budget cut plan to hit many areas

Business News - May 3, 2025 - 12:41am
US President Donald Trump's administration on Friday proposed a $163 billion cut to the federal budget that would sharply reduce spending in areas including education and housing next year, while increasing outlays for defence and border security.The administration said the proposed budget would raise homeland security spending by nearly 65% from 2025 enacted levels.Non-defence discretionary spending-a slice of the budget that excludes the massive Social Security and Medicare programs as well as the rising cost of interest payments on the nation's debt-would be cut by 23% to the lowest level since 2017, the White House Office of Management and Budget (OMB) said in a statement.Trump's first budget since reclaiming office seeks to make good on his promises to boost spending on border security while slashing the federal bureaucracy. Congressional Democrats blasted the cuts in domestic spending as too severe, and some Republicans called for boosting spending on defence and other areas."At this critical moment, we need a historic budget - one that ends the funding of our decline, puts Americans first, and delivers unprecedented support to our military and homeland security," OMB Director Russ Vought said in the statement.The federal government has a growing $36 trillion debt pile, and some fiscal conservatives and budget experts worry Trump's proposal to extend his 2017 tax cuts will add to it. The so-called 'skinny budget' is an outline of administration priorities that will give Republican appropriators in Congress a blueprint to begin crafting spending bills.Extending 2017 tax cutsTrump is also pushing the Republican-controlled Congress to extend the 2017 tax cuts enacted in his first term, which nonpartisan forecasters say could add $5 trillion to the nation's debt.The budget proposal calls for a $50 billion cut at the state department as it absorbs the US Agency for International Development.The proposal calls for a $2.49 billion cut to the tax-collecting Internal Revenue Service (IRS), which one White House budget official said would end former President Joe Biden's "weaponisation of IRS enforcement."The proposal furthers Trump's promise to shutter or greatly diminish the department of education. It would preserve funding for children from low-income families but slash about 15% of the department's total budget. Funding for the department of housing and urban development, which oversees housing assistance programs, would be almost halved."Donald Trump's days of pretending to be a populist are over," said top US Senate Democrat Chuck Schumer. "His policies are nothing short of an all-out assault on hardworking Americans."13% boost in defence spendingThe administration says the budget would boost discretionary defence spending by 13%.The annual White House budget request includes economic forecasts and detailed proposals about spending levels for every agency for the fiscal year that starts on October 1. Outlays in fiscal 2024 amounted to $6.8 trillion, according to the Congressional Budget Office. Lawmakers often make substantial changes in the White House budget request, but Trump may get much of what he seeks. Republicans in Congress hope to enact the tax cut bill by July 4.The proposed budget cuts come as US job growth slowed marginally last month and employers continued to hoard workers, while the outlook for the labour market is increasingly darkening.Nonfarm payrolls increased by 177,000 jobs last month after rising by a downwardly revised 185,000 in March, the labor department's Bureau of Labor Statistics said. The department's closely watched employment report published on Friday also showed that the unemployment rate held steady at 4.2% in April.
Categories: Business News

100 विशेष न्यायालयों के बावजूद पीएमएलए मामलों की सुनवाई धीमी, ईडी ने जारी की ताजा रिपोर्ट

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 12:24am

पीटीआई, नई दिल्ली। देश में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के मामलों की सुनवाई के लिए 100 विशेष न्यायालय हैं, इसके बावजूद इस विशेष कानूनी प्रविधान के मामलों के अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने में विलंब हो रहा है। यह बात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ताजा रिपोर्ट में कही गई है।

ईडी पर विपक्षी दल लगाते हैं आरोप

आर्थिक अपराधों की जांच करने वाले ईडी पर विपक्षी दल अक्सर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाते हैं। कहा यह भी जाता है कि एजेंसी के मामलों में आरोपितों के दोषी साबित होने का प्रतिशत बहुत कम है। लेकिन एजेंसी ने इन दावों का मजबूती के साथ खंडन किया है।

दोष सिद्ध होने का प्रतिशत 93 प्रतिशत से ज्यादा

ईडी के निदेशक राहुल नवीन ने कहा कि एजेंसी ने जिन मामलों में कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज किए हैं उनमें दोष सिद्ध होने का प्रतिशत 93 प्रतिशत से ज्यादा का है। एजेंसी ने पीएमएलए के मामलों की सुनवाई में आने वाली चुनौतियों के विषय में अलग से रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्हीं चुनौतियों के चलते ही न्यायालय में मामलों को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने में देरी होती है।

एजेंसी ने कुल 7,771 मामलों में जांच की

ईडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2005 में स्थापना काल से अभी तक एजेंसी ने कुल 7,771 मामलों में जांच की है लेकिन इनमें 1,739 मामलों में ही मुकदमे दर्ज किए हैं। इस दौरान एजेंसी ने विभिन्न मामलों से संबंधित 1.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

Categories: Hindi News, National News

SC: स्टांप पेपर के लिए दो रुपये अधिक लेने का था आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 12:18am

 पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक अनोखे मामले में उस व्यक्ति को शुक्रवार को बरी कर दिया जिस पर दो दशक पहले स्टांप पेपर के लिए दो रुपये अधिक लेने का आरोप लगा था। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 2013 में सजा सुनाई थी और हाई कोर्ट ने भी उसे बरकरार रखा था।

पीठ ने कही ये बात

जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की पीठ ने कहा कि अभियोजन पक्ष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रविधानों के तहत रिश्वत की मांग और उसे स्वीकार करने की बात साबित करने में विफल रहा।

शीर्ष अदालत ने स्थानीय अदालत से लाइसेंस प्राप्त स्टांप विक्रेता, दिल्ली निवासी अमन भाटिया की 2013 में दी गई सजा को रद कर दिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने 2014 में सजा की पुष्टि की थी। रिकॉर्ड में यह बात सामने आई कि नौ दिसंबर, 2003 को शिकायतकर्ता 10 रुपये का स्टांप पेपर खरीदने के लिए दिल्ली के जनकपुरी स्थित उप-पंजीयक के कार्यालय गया था।

भाटिया ने कथित तौर पर 10 रुपये के स्टांप पेपर के लिए 12 रुपये मांगे। दो रुपये अधिक मांगे जाने के खिलाफ शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसने भाटिया को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

इसके बाद भाटिया पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रविधानों के तहत अधिक कीमत वसूलने का मामला दर्ज किया गया और 30 जनवरी 2013 को दोषी ठहराया गया तथा एक वर्ष जेल की सजा सुनाई गई।

दिल्ली हाई कोर्ट ने 12 सितंबर 2014 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रविधानों के तहत लोक सेवक मानते हुए दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि की थी।शुक्रवार को भाटिया की अपील पर निर्णय करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इन प्रश्नों पर निर्णय सुनाया कि क्या हाई कोर्ट द्वारा लाइसेंसधारी स्टांप विक्रेता को लोक सेवक मानना सही था, और यदि हां, तो क्या उसकी दोषसिद्धि कायम रह सकती है?

शीर्ष अदालत ने कहा कि देश में स्टांप विक्रेता महत्वपूर्ण सरकारी कर्तव्य निभाते हैं और ऐसी सार्वजनिक सेवाओं के लिए सरकार से पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं, इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रविधानों के तहत लोक सेवक कहा जाना चाहिए।

भाटिया को लोक सेवक मानने के बावजूद, शीर्ष अदालत को रिश्वत की मांग और उसकी स्वीकृति का कोई साक्ष्य नहीं मिला। पीठ ने भाटिया की अपील स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी दोषसिद्धि बरकरार नहीं रखी जा सकती और इसलिए इसे खारिज किया जाना चाहिए।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar