Feed aggregator

IPL पर सताने लगा आतंकी हमले का खतरा, जयपुर और इंदौर के स्टेडियमों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 10:56pm

जागरण टीम, नई दिल्ली: इंदौर के होलकर स्टेडियम और जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। होलकर स्टेडियम को चार दिन में दूसरी बार सोमवार को धमकी भरी ई-मेल मिली है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को भेजी गई ई-मेल में स्टेडियम में बम प्लांट करने की बात कही गई थी।

डार्क वेब के माध्यम से भेजी जा रही ई-मेल

पुलिस और साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते स्टेडियम की सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि ई-मेल डार्क वेब के माध्यम से भेजी जा रही हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।वहीं, जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी राजस्थान सरकार की खेल परिषद की आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई।

इसमें ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद स्टेडियम को निशाना बनाने की बात कही गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम को खाली करवा कर तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले भी जयपुर में इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं पाया गया। दोनों शहरों में पुलिस और साइबर टीमें ई-मेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरत रही हैं।

यह भी पढ़ेंCAB ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट, सम्मान में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया दिल जीतने वाला काम

Categories: Hindi News, National News

Khelo India Youth Games: बिहार को मिला चौथा स्वर्ण, सिवान की अल्का सिंह ने शाटपुट में जीता सोना

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 10:33pm

जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत पाटलिपुत्र खेल परिसर के ओपन ग्राउंड में सोमवार से शुरू एथलेटिक्स की शुरुआत हुई। शुरुआत के पहले दिन ही बिहार की बेटी ने बिहार के लिए इस दिन को स्वर्णिम बना दिया। सिवान की बेटी अल्का सिंह ने अंडर-18 शाटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को चौथा स्वर्ण दिला दिया।

एक दिन में बने चार रिकॉर्ड

अल्का की उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। एथलेटिक का पहला दिन शानदार रहा। चार मीट रिकार्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए। तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकार्ड बनाया, जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था।

यूपी के कादिर ने बनाया नया कीर्तिमान

उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकार्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था। शाम के कार्यक्रम में दो और रिकार्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकार्ड बनाया।

वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबा

महाराष्ट्र के पर्देशी ने 81 किग्रा वर्ग में स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकार्ड तोड़े। आंध्र प्रदेश के एम. तरुण (287 किग्रा) और उत्तर प्रदेश के आयुष राणा (264 किग्रा) उनसे पीछे रहे। महाराष्ट्र की 35 स्वर्ण पदकों में से पांच वेटलिफ्टिंग से आए हैं। तैराकों (सात) और तीरंदाजों (छह) ने भी अहम योगदान दिया है। कर्नाटक, राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हरियाणा चौथे स्थान पर है।

केरल की छलांग, जम्मू-कश्मीर की वापसी

केरल ने सोमवार को कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर कुल आठ स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर छलांग लगाई। मध्य प्रदेश से एक पदक पीछे है। जम्मू-कश्मीर ने 2021 के बाद पहली बार कलरिपयट्टू में पदक (बालक चुवाडुकल व्यक्तिगत स्पर्धा में नितिन कुमार को कांस्य) जीता। यह बिहार में हो रहे में उनका दूसरा पदक है, पहला स्वर्ण वालीबाल में मिला था। नितिन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए रोज चार-पांच घंटे कड़ी मेहनत की। कोच दानिश ने भी मेरे साथ बहुत मेहनत की। मुझे खुशी है कि इसका फल मिला।

ऐसे टूटे रिकॉर्ड

वेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए। सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकार्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया।

Categories: Bihar News

अकाउंट में नहीं थे पैसे, एटीएम से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट; पटना में गिराना पड़ा शटर

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 10:13pm

जागरण संवाददाता, पटना। बैंक खाते में अचानक बड़ी राशि आ जाने की घटना तो आपने सुनी होगी, पटना में एटीएम से 100 की जगह 500 और 500 के बदले 100 के नोट निकलने लगे। राजधानी में हुई घटना के बाद ग्राहक सन्न रह गए। 

शास्त्री नगर में है पीएनबी की एटीएम

दरअसल, पटना के शास्त्री नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एटीएम है। बताया जाता है कि पीएनबी की एटीएम से देर रात अचानक सौ की जगह पांच सौ और 500 के बदले सौ रुपये के नोट निकलने लगे। घटना के बाद रात करीब दो बजे  हुई, जिसके का बाद इसकी जानकारी एक युवक ने पुलिस को दी। 

युवक ने किया पुलिस को फोन

युवक के द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। जवानों ने वहां पहुंच कर एटीएम बूथ का शटर गिरा ताला लगा दिया। थानेदार ने बताया कि रात करीब दो बजे एक युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि वह डेबिट कार्ड से सौ रुपये निकालने गया था।

घटना के बाद बैंक को दी गई जानकारी

इसके बाद कैश डिस्पेंसर से पांच सौ रुपये निकल गए, जबकि उसके खाते में इतनी रकम नहीं थी। वहीं, दूसरा ग्राहक पहुंचा तो उसे पांच सौ के बदले सौ रुपये मिले। थानेदार अमर कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों को जानकारी दी है।

खाते में नहीं थे इतने पैसे की निकले 500

घटना को लेकर युवक ने बताया कि उसके खाते में इतने पैसे नहीं थे कि 500 के नोट निकलें। जैसे ही मशीन से आवाज हुई और 500 के नोट निकलने लगे तो उसे शंका हुई। उसने तुरंत अपना बैलेंस चेक किया। पता चला कि उसके खाते में पैसे नहीं हैंं। इसी बीच दूसरा ग्राहक भी बैंक आया। उसने राशि डाली तो 100 के नोट निकलने लगे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। 

रैक में डाल दिया गया होगा दूसरा नोट

मामले को लेकर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि यह संभव है मानवीय भूल के कारण 500 की रैक में 100 और 100 के रैक में 500 के नोट डाल दिए गए हों। यह पूरी प्रक्रिया निजी एजेंसी करती है। ऐसे में बैंक को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। बैंक को पता चल जाता है कि किसके किसके डेबिट कार्ड से विड्रोल हुआ है और उसे आधार पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाती है। 

Categories: Bihar News

Khelo India Youth Games: तलवारबाजी में मोतिहारी के कुमार रवि को कांस्य, महाराष्ट्र ने जीता सोना

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 9:41pm

जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को बिहार ने तलवारबाजी (बालक) में कांस्य पदक जीता। मोतिहारी के कुमार रवि ने कांस्य पर कब्जा किया। राजगीर खेल परिसर में आयोजित तलवारबाजी में खिलाड़ियों ने गजब का दमखम दिखाया। बालक वर्ग की एपे और महिलाओं की फायल व्यक्तिगत स्पर्धा आयोजित की गई। दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में मेजबान बिहार के खिलाड़ियों ने पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ खेल की शुरुआत की, लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

प्राची, साईप्रसाद जंगावाड ने जीता स्वर्ण

बालक वर्ग की एपे और महिलाओं की फायल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में महाराष्ट्र और हरियाणा ने क्रमशः स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की फायल व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की प्राची ने सेमीफाइनल में तेजस्विनी को हराया। हालांकि, फाइनल में मणिपुर की मंगलेइबी तक्हेल्लम्बम के खिलाफ मुकाबला बेहद कड़ा रहा। दूसरे बाउट तक स्कोर बराबरी पर था। तीसरे बाउट में प्राची ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और मंगलेइबी को रजत से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में कांस्य पदक चंडीगढ़ की प्रांशी अरोड़ा और हरियाणा की तेजस्विनी ने जीते।

गुजरात के मनीष को रजत मिला

जीत के बाद प्राची ने कहा, मैं खुश हूं कि मैंने यह हासिल किया और मैं हर स्थिति के लिए तैयार थी। शुरुआती बाउट में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन बाद में मैंने नियंत्रण पाया और स्वर्ण पदक जीत लिया। इसके विपरीत, महाराष्ट्र के साईप्रसाद जंगावाड ने पुरुषों की एपे व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वालिफायर से ही दबदबा बनाए रखा और आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया। गुजरात के मनीष कुमार चौधरी को रजत मिला। पंजाब के अश्विनी शौर्य और बिहार के रवि कुमार यादव को कांस्य पदक मिले। साईप्रसाद ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की है और अपने कोच व परिवार का समर्थन पाकर आभारी हूं। 

कुश्ती में हरियाणा का दबदबा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। सोमवार को ज्ञान भवन में कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले दिन हरियाणा ने सातों मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, बिहार के जतिन मंगलवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। कुश्ती के पहले दिन मुकाबले की शुरुआत आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच हुए मैच से हुई। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने जीत से शुरुआत की। दूसरा मुकाबला यूपी और नगालैंड के बीच हुआ। 

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar