Feed aggregator

कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास, 'हार्ट लैंप' के लिए जीता इंटरनेशनल बुकर प्राइज

Dainik Jagran - National - May 21, 2025 - 9:42am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारतीय लेखिका, वकील और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक ने अपनी किताब 'हार्ट लैंप' के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीता है। बानू मुश्ताक कर्नाटक कीर रहने वाली हैं। बानू मुश्ताक को उनकी कन्नड़ कहानी संग्रह हार्ट लैंप के लिए साल 2025 का प्रतिष्ठित बुकर प्राइज मिला है।

यह पहली बार है, जब कन्नड़ भाषा में लिखी किसी किताब को बुकर प्राइज मिला है। उन्होंने ये किताब जीतकर इतिहास रच दिया। दीपा भष्ठी ने इस किताब का कन्नड़ से अंग्रेजी में अनुवाद किया था।

कब और कहां हुआ पुरस्कार का एलान?

पेशे से वकील और पत्रकार, बानू मुश्ताक ने कहानीकार, कवि, उपन्यासकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। 20 मई लंदन के टेट मॉडर्न में आयोजित एक समारोह में इस पुरस्कार का एलान किया गया।

12 कहानियों का संग्रह है

बता दें कि 2025 के निर्णायक मंडल की अध्यक्षता करने वाले लेखक मैक्स पोर्टर ने हार्ट लैंप को विजेता के रूप में घोषित किया। पोर्टर ने कहा, कई साल बाद 'हार्ट लैंप' अंग्रेजी पाठकों के लिए कुछ नया है ।यह अनुवाद की हमारी समझ को चुनौती देता है और उसे अच्छा करना में बेहतर करता है। बानू मुश्ताक उनकी 12 शॉर्ट स्टोरीज यानी लघु कहानियों का एक संग्रह है। उन्हें इस किताब को लिखने में लगभग 30 साल लगे।

बानू मुश्ताक ने पुरस्कार जीतने के बाद वहां बैठे लोगों से कहा, वैश्विक दर्शकों के लिए कन्नड़ को और अधिक पेश करने की जरूरत है। दुनिया भर के पाठकों के लिए अधिक से अधिक कन्नड़ साहित्य लाने की आवश्यकता है।

Categories: Hindi News, National News

'हमारे पूर्व पीएम...', राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Dainik Jagran - National - May 21, 2025 - 9:18am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। उनकी आज ही के दिन 21 मई 1991 को हत्या कर दी गई थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीएम ने लिखा, आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीएम मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत के सबसे युवा पीएम थे राजीव गांधी

पीएम मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 40 साल की उम्र में वह भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। राजीव गांधी का नजरिए बेहद आधुनिक था और वह भारत को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की चाह रखते थे।

आज मनाया जाता आतंकवाद विरोधी दिवस

वहीं आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज आतंकवाद विरोधी दिवस मानाया जाता है। यह भारत में हर साल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन आतंकवाद और हिंसा से उत्पन्न गंभीर खतरों और व्यक्तियों, समाज और राष्ट्र पर इनके प्रभाव के बारे में सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

आतंकवाद विरोधी दिवस पर, भारत भर के सभी सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक संस्थान आतंकवाद विरोधी शपथ लेकर इस दिन को मनाते हैं।

इस दिन का उद्देश्य राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देना, आतंकवाद को कम करना और सभी जातियों, पंथों और लिंगों के लोगों को एकजुट करना है। 'आतंकवाद' की बात करें तो यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है।

Categories: Hindi News, National News

मिशन 'पाक बेनकाब' पर आज निकलेगा भारत का पहला डेलिगेशन, सबूतों के साथ दुनिया देखेगी पाकिस्तान का असली चेहरा

Dainik Jagran - National - May 21, 2025 - 8:45am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान और आतंकवाद पर शिकंजा कसा है।

इसी कड़ी में अब भारत सरकार 7 डेलिगेशन को दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजकर अपने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और पाकिस्तान प्रायोजित आकंतवाद को लेकर जानकारी देगी।

डेलिगेशन में कितने नेता हैं शामिल?

इस डेलिगेशन (Indian Delegation List) में सभी पार्टियों के 51 नेता और 85 राजदूत 32 अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे और आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के बारे में दुनिया को सच बताने के लिए बनाए गए डेलिगेशन में बीजेपी के अलावा तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं।

7 डेलिगेशन में से 2 डेलिगेशन को बुधवार को रवाना किया जाएगा। पहले डेलिगेशन का नेतृत्व जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा करेंगे, जो जापान को दौरा करेगा। इस डेलिगेशन में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसग अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

कौन-कौन से देश जाएगा पहला डेलिगेशन?

संजय झा के नेतृत्व वाला डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा। गुरुवार को दूसरा डेलिगेशन रवाना होगा, जिसका नेतृत्व महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे करेंगे।

दूसरे डेलिगेशन की लिस्ट में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी सांसद सस्मिता पात्रा, बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूर सुजन चिनॉय शामिल हैं।

शशि थरूर करेंगे एक डेलिगेशन का नेतृत्व

यह डेलिगेशन यूएई, कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया जाएगा। गुरुवार को ही तीसरा डेलिगेशन भी रवाना होने वाला है, जिसका नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी करेंगी। यह डेलिगेशन सबसे पहले रूस के दौरे पर जाएगा। इसके बाद स्लोवेनिया, ग्रीस, लात्विया और स्पेन का भी दौरा शामिल है।

7 डेलिगेशन में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद के नेतृ्त्व वाला डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील औ कोलंबिया का दौरा करने वाला है।

क्यों चुने गए ये देश?
  • अफ्रीका में आतंक ठिकानों के खिलाफ वैश्विक दक्षिण को एकजुट करना है।
  • खाड़ी देशों में टेरर फंडिंग और रणनीतिक कमजोरियों को उजागर करना है।
  • यूरोप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बात रखने वाले दिग्गज देश हैं, इसलिए इसे चुना गया है।
  • अमेरिका में खुफिया साझेदारी और रणनीति सामंजस्य बैठाने के लिए डेलिगेशन को भेजा जा रहा है।
  • पूर्वी एशिया में समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक में आतंकी खतरे से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए डेलिगेशन को भेजा जा रहा है।

ये दांव तो उल्टा पड़ गया... ऑपरेशन सिंदूर पर अपने ही सवालों में उलझा विपक्ष, अपनी ही चाल में फंसे राहुल गांधी

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: चार जिलों के टॉप क्रमिनल को STF ने दबोचा, कई नक्सली भी हत्थे चढ़े

Dainik Jagran - May 21, 2025 - 8:23am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सली और तीन जिलों के टॉप 10 अपराधी सहित छह वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें वांछित नक्सली लालबाबू यादव, शिवक कुमार सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

इन जिलों के वांछित नक्सली गिरफ्तार

नवादा जिले के वांछित नक्सली लालबाबू यादव को कल्पा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, उस पर सिरदला थानान्तर्गत निर्माणाधीन खरौंध रेलवे पुल को जलाने तथा पुलिस बल पर फायरिंग का आरोप है।

वहीं, गया जिले के वांछित नक्सली राम खेलावन उर्फ खिलावन यादव की इमामगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। इस नक्सली के विरुद्ध गया जिले के विभिन्न थानों में कई नक्सल कांड दर्ज हैं। औरंगाबाद के वांछित नक्सली शिव कुमार को मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

20 हजार रुपये के इनामी की गिरफ्तारी

नक्सलियों के अलावा एसटीएफ की विशेष टीम ने मोतिहारी के 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी विजय कुमार उर्फ विजय दास को उसके सहयोगी संजय कुमार दुबे के साथ गिरफ्तार किया है। विजय दास के विरुद्ध मोतिहारी जिले के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

गया जिले के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी सहित उसके सहयोगी गिरफ्तार

गया जिले के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी को भी उसके चार अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ गिरफ्तारी हुई है। इनमें मो. कामरान, प्रकाश पासवान, रंजीत चौधरी और दीपू मालाकार के नाम शामिल हैं। सीतामढ़ी जिले के अपराधी अर्जुन कुमार को सीतामढ़ी नगर थाना के सदर अस्पताल इलाके से छापामारी कर पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 7 अंचलाधिकारियों का वेतन बंद, DM ने इस वजह से लिया एक्शन; मचा हड़कंप

Patna News: राजधानी की सड़कों का बुरा हाल, अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल! दीघा-आशियाना रोड ऐसी हो गई है हालत

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar