Feed aggregator
'No permission needed': Iran's supreme leader Khamenei slams US nuclear demands - India Today
- 'No permission needed': Iran's supreme leader Khamenei slams US nuclear demands India Today
- Oman says the fifth round of indirect US-Iran talks will be Friday in Rome Times of India
- Oman confirms new round of US-Iran talks despite enrichment dispute Al Jazeera
- Iran’s Khamenei says talks with U.S. unlikely to ‘lead to any outcome’ The Hindu
- Iran Says Uranium Enrichment "Non-negotiable" Despite Trump's Threat | Vantage with Palki Sharma Firstpost
US intel indicates possible Israeli attack on Iranian nuclear facilities: Report - India Today
- US intel indicates possible Israeli attack on Iranian nuclear facilities: Report India Today
- 'Chance gone up significantly': US gathers intel on Israel preparing military strike on Iran nuclear site Times of India
- Israel preparing strike on Iran's nuclear facilities, suggests US intelligence: Report Hindustan Times
- Asian stocks gain, oil rises on Israel-Iran report The Economic Times
- Israel Iran Tensions Live Updates: Netanyahu gearing up for an offensive on Iran's nuclear facilities, claim r CNBC TV18
My transfer to MP HC was harassment, says judge Duppala Venkata Ramana at farewell - Times of India
- My transfer to MP HC was harassment, says judge Duppala Venkata Ramana at farewell Times of India
- Judicial Farewell: MP HC Judge Alleges ‘Ill-Intentioned’ Transfer, Cites Personal Hardship Deccan Herald
- "They will suffer": Justice DV Ramana claims transfer from Andhra to MP High Court was harassment Bar and Bench
- ‘God does not forget nor forgive so easily’: In farewell speech, Madhya Pradesh HC judge says he was transferred ‘with ill intention to harass me’ The Indian Express
- Justice DV Ramana Alleges Transfer Was Meant to Harass Him, Expresses Pain in Farewell Speech Law Trend
Banu Mushtaq Wins 2025 International Booker for ‘Heart Lamp’ - Deccan Herald
- Banu Mushtaq Wins 2025 International Booker for ‘Heart Lamp’ Deccan Herald
- 'From bullock carts to global stage': Who is Banu Mushtaq? ‘Heart Lamp’ author who won International Book Times of India
- India's Banu Mushtaq wins International Booker Prize for Kannada fiction, 'Heart Lamp' Business Today
- The Hindu Morning Digest: May 21, 2025 The Hindu
- Who is Banu Mushtaq, Kannada writer who made history with International Booker? India Today
The latest Google Gemma AI model can run on phones - TechCrunch
- The latest Google Gemma AI model can run on phones TechCrunch
- Gemma 3 Google DeepMind
- Google’s new Gemma AI model can now run on smartphones YourStory.com
- Gemma 3 Supports Vision-Language Understanding, Long Context Handling, and Improved Multilinguality infoq.com
- Google AI Releases MedGemma: An Open Suite of Models Trained for Performance on Medical Text and Image Comprehension MarkTechPost
Man Utd to 'kiss goodbye' to £100m Europa League bonus if victorious against Tottenham as club's financial woes pile up - Goal.com
- Man Utd to 'kiss goodbye' to £100m Europa League bonus if victorious against Tottenham as club's financial woes pile up Goal.com
- Tottenham Hotspur v Manchester United: Europa League final – live The Guardian
- Fans of two Premier League sides converge in Kochi for Europa League final screening The Hindu
- Maguire and Son? LME's Europa League final combined XI for maximum chaos ESPN India
- LIVE: Manchester United vs Tottenham – UEFA Europa League final Al Jazeera
What multi-party delegations on Operation Sindoor will tell the world - ThePrint
- What multi-party delegations on Operation Sindoor will tell the world ThePrint
- In Outreach Delegations' Briefing, Pak's 'Victim Card', China's Changed Stand NDTV
- 'Job is to reveal true face of Pakistan': Sanjay Jha-led all-party delegation departs for Operation Sindo Times of India
- Dossiers to aid teams in exposing Pakistan terror Hindustan Times
- India's Operation Sindoor outreach starts, 2 delegations head to Japan, UAE India Today
Operation Sindoor: सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया गया ब्रीफ, कल रवाना होंगी विदेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब तो ही गया है। वहीं, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके अपनी ताकत का एहसास भी पाकिस्तान को कराया है। वहीं, भारत पाकिस्तान को कूटनीति के जरिए भी पूरी तरह से पस्त करना चाहता है। इसके लिए सात संसदीय प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ सप्ताहों में 32 देशों का दौरा करेंगे और पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे।
विदेश सचिव सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया ब्रीफविदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विभिन्न देशों को भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन को मंगलवार को संबंधित चीजों की जानकारी दी।
ब्रीफिंग में इन्होंने लिया भागजद(यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और द्रमुक की कनिमोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ब्रीफिंग में भाग लिया, जिसमें उन्हें उनके एजेंडे और उसके विस्तृत विवरण के बारे में बताया गया।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी बैठक में शामिल हुए, जिन्हें अंतिम समय में प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया, क्योंकि उनकी पार्टी ने अपने सांसद यूसुफ पठान को सरकार द्वारा चुने जाने के एकतरफा फैसले का विरोध किया था।
टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी, जद(यू) नेता झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा करेगा।
51 राजनीतिक नेता 25 देशों का दौरा करेंगेविभिन्न दलों के सांसदों और पूर्व मंत्रियों तथा 8 पूर्व राजदूतों सहित 51 राजनीतिक नेता 25 देशों का दौरा करने वाले हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देश तथा अन्य प्रभावशाली देश शामिल हैं।
देशों का चयन कैसे किया गया?25 देशों में शामिल हैं:
- 15 देश जो UNSC के सदस्य हैं
- 5 देश जो आने वाले दिनों में UNSC के सदस्य बनेंगे
- 5 अन्य प्रभावशाली देश
इस बात की पुष्टि मंगलवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग में की गई। उन्होंने कहा कि हम उन सभी देशों में जा रहे हैं जो यूएनएससी के सदस्य हैं, उनकी संख्या लगभग 15 है।
इन देशों को क्यों चुना गया?चूंकि पाकिस्तान अगले 17 महीनों तक यूएनएससी का सदस्य बना रहेगा, इसलिए वह इस मंच का इस्तेमाल अपनी झूठी कहानी को प्रचारित करने के लिए करेगा। इसलिए, सरकार ने भारत का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए इन देशों को चुना।
आतंक के गढ़ पाकिस्तान ने अतीत में कई मौकों पर इस मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी टिप्पणी करने के लिए किया है, ताकि अपनी कहानी को आगे बढ़ाया जा सके।
पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की भर्त्सना करेंगेप्रतिनिधिमंडल की सदस्य और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि 25 से अधिक देशों में हमारे प्रतिनिधि जा रहे हैं... हमारी सरकार ने सही समझा कि विभिन्न दलों को सांसद मिलकर अलग-अलग देशों में जाए और सभी के पास अपनी बात रखें और पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की भर्त्सना करें।
Android XR glasses get I/O 2025 demo, Google partnering with Samsung & Warby Parker - 9to5Google
- Android XR glasses get I/O 2025 demo, Google partnering with Samsung & Warby Parker 9to5Google
- I tried out Google’s Android XR Glasses and I’m convinced this is the AI assistant I have been waiting for The Indian Express
- Google I/O 2025 updates: Gemini Live is now free for everyone on Android and iOS, Android XR smart glasses unveiled financialexpress.com
- A new look at how Android XR will bring Gemini to glasses and headsets Google Blog
- Google challenges Meta’s Ray-Ban smart glasses with new Android XR glasses Moneycontrol
'ऐसे मामलों में आरोपी को जमानत के लिए कोर्ट तक आना दुर्भाग्यपूर्ण', SC ने क्यों की ऐसी सख्त टिप्पणी?
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में 65 वर्षीय व्यक्ति को जमानत देते हुए खेद व्यक्त किया कि इतनी साधारण प्रकृति के मामले में आरोपी को शीर्ष न्यायालय तक आना पड़ा। आरोपित 50 प्रतिशत ²ष्टिबाधित हैं और पिछले सात महीनों से जेल में बंद है।
जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने 19 मई को आदेश पारित करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे मामलों में भी आरोपित को जमानत के लिए इस कोर्ट तक आना पड़ता है। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि मामले में आरोपपत्र दाखिल
ट्रायल कोर्ट को उचित शर्तों पर जमानत देने का आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया कि ट्रायल कोर्ट आरोपित को नियमित रूप से हर सुनवाई की तारीख पर उपस्थित रहने और मुकदमे की शीघ्र सुनवाई में सहयोग करने की शर्त के साथ जमानत पर रिहा करे। कोर्ट ने कहा कि आरोपित पर लगाई गई सभी धाराएं मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय हैं।
भाजपा ने राहुल को कहा 'मीर जाफर' तो कांग्रेस ने जयशंकर को बताया 'जयचंद', पहलगाम हमले पर खूब हो रही राजनीति
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत-पाक संघर्ष पर भाजपा और कांग्रेस के बीच अपने-अपने नेताओं के बयानों को लेकर वाकयुद्ध और तेज हो गया है। दोनों दलों ने ऑपरेशन सिदूर पर अपने नेताओं की टिप्पणियों को लेकर एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और इंटरनेट मीडिया पर मीम्स भी पोस्ट किए।
उन्होंने इशारों में एक-दूसरे पर देश के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप मढ़ा। सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ''आधुनिक युग का मीर जाफर'' कहा, जबकि विपक्षी पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ''नए युग का जयचंद'' बताया। गौरतलब है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले ही आगाह कर दिया था।
अमित मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर क्या किया पोस्ट?साथ ही सवाल भी किया था कि भारत ने कितने विमान खो दिए और जयशंकर की ''चेतावनी'' के कारण पाकिस्तान में कितने आतंकवादी अपने शिविरों से भाग निकले। राहुल के हमले के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर मीम पोस्ट किया जिसमें राहुल के चेहरे का आधा हिस्सा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के चेहरे के साथ मिलाया गया था और कैप्शन में लिखा था ''एक ही एजेंडा''।
कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान का नैरेटिव दोहराने का आरोप लगाते हुए मालवीय ने पोस्ट में सवाल किया, ''राहुल गांधी के लिए अब आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?'' इस पोस्ट से कांग्रेस भड़क गई और उसने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली।
राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं: अमित मालवीयभाजपा के आइटी विभाग के प्रमुख मालवीय ने एक्स पर लिखा, ''राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं।'' उन्होंने एक और मीम पोस्ट किया, जिसमें राहुल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की पीठ पर खड़े हैं और दीवार के पीछे से भारतीय सेना से पूछ रहे हैं, ''हमने कितने विमान खो दिए।''
आसिफ उन्हें ''ऊंची आवाज में पूछने'' के लिए उकसा रहे हैं। मालवीय ने अपने पोस्ट में कहा, ''यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है। इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि 'हमने कितने जेट खो दिए' - इस सवाल पर डीजीएमओ ब्रीफिंग में पहले ही बताया जा चुका है।
मजे की बात यह है कि राहुल ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर बमबारी की तो कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या कितने विमान अपने हैंगर में ही नष्ट हो गए।''
Rahul Gandhi is the new age Mir Jafar. pic.twitter.com/Egb83XjxYL
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए एक मीम पोस्ट किया जिसमें जयशंकर को पाकिस्तान को फोन करते हुए दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके बगल में खड़े हैं। खेड़ा ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ''क्या जयशंकर नए जमाने के जयचंद हैं?''
तस्वीर में विदेश मंत्री को यह कहते हुए दिखाया गया है - ''सुरक्षित रहें जनाब'', जबकि मोदी उनसे ''जोर से बोलने'' के लिए कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ये दांव तो उल्टा पड़ गया... ऑपरेशन सिंदूर पर अपने ही सवालों में उलझा विपक्ष, अपनी ही चाल में फंसे राहुल गांधी
SC: 'बस बहुत हो गया', सुप्रीम कोर्ट ने नौसेना से 2007 बैच के अधिकारी को स्थायी कमीशन देने को कहा
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी करने के बावजूद 2007 बैच की शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारी को स्थायी कमीशन नहीं देने के लिए नौसेना को फटकार लगाई है और अधिकारियों से ''अपना अहंकार त्यागने'' को कहा है।
पीठ ने जताई नाराजगीजस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने निर्देश का पालन न होने पर नाराजगी जताई और कहा, ''बस बहुत हो गया''।
पीठ ने मंगलवार को प्राधिकारियों से कहा कि वे 2007 बैच की जेएजी (जज एडवोकेट जनरल) शाखा की अधिकारी सीमा चौधरी के मामले पर एक सप्ताह के भीतर विचार करें और उन्हें स्थायी कमीशन प्रदान करें।
आप किस तरह की अनुशासित सेना हैं- पीठ ने कही ये बातपीठ ने नौसेना अधिकारियों और केंद्र की ओर से पेश वरिष्ठ वकील आर. बालासुब्रमण्यम से कहा, ''बस बहुत हो गया। कृपया अपना व्यवहार सुधारें। हम आपको उन्हें स्थायी कमीशन देने के लिए एक सप्ताह का समय देंगे। क्या संबंधित अधिकारी सोचते हैं कि वे कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज कर सकते हैं? आप किस तरह की अनुशासित सेना हैं?''
चयन बोर्ड की कार्यवाही और अधिकारी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट का अवलोकन करने वाली पीठ ने पूछा कि जब अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने (सीमा ने) सभी मानक हासिल कर लिए हैं, तो उन्हें स्थायी कमीशन क्यों नहीं दिया गया।
सीमा सभी पहलुओं में फिट है- सुप्रीम कोर्टपीठ ने पूछा, ''संबंधित अधिकारियों को अपना अहंकार त्यागना होगा। आप यह कैसे कह सकते हैं कि सीमा सभी पहलुओं में फिट हैं, लेकिन फिर भी हम उन्हें स्थायी कमीशन नहीं दे सकते? इस कोर्ट का स्पष्ट निष्कर्ष है कि उनके मामले पर अलग से विचार किया जाना चाहिए। फिर भी अब तक उनके बारे में विचार क्यों नहीं किया गया?''
Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से लोगों का हाल-बेहाल, 36 घंटों में पांच की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी
पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु में जोरदार बारिश ने कहर बरपाया है। पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का हाल-बेहाल है। मंगलवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं, राज्य में बारिश से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
निचली मंजिलें आधी डूब गईअधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के साई लेआउट में एक द्वीप जैसी स्थिति बन गई। यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं। इसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायाअधिकारियों ने बताया कि सोमवार को करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमबी) ने साई लेआउट में लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की।
लोगों ने शिकायत की है कि नगर निगम की एजेंसियों को साई लेआउट में रहने वाले लोगों की परेशानियों की कोई चिंता नहीं है। भारी बारिश के कारण शहर के हेनूर स्थित एक अनाथालय में भी पानी भर गया।
अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया गयाफायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मिलकर अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया। मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन जैसे कई इलाकों के जलमग्न हो जाने के कारण वहां आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण सड़कों पर कई वाहन फंस गए। इससे शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम रहा।
करंट से दो लोगों की मौतपुलिस ने मंगलवार को बताया कि शहर के एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस बीच, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू में 70 प्रतिशत चिन्हित क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या का समाधान कर लिया गया है।
शिवकुमार ने बेंगलुरु के साई लेआउट, मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि उन्होंने शहर में बाढ़ प्रभावित 210 क्षेत्रों की पहचान की है।
भारी बारिश से गुवाहाटी हुआ जलमग्नअसम के गुवाहाटी में रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कें और रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए, जिससे मंगलवार को वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और शहर के निवासियों को असुविधा हुई। शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया, जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर छाती तक पहुंच गया।
कई इलाकों में जलभराववहीं 10 से ज्यादा इलाके जू रोड, नवीन नगर, हाटीगांव, गणेशगुड़ी, गीता नगर, मालीगांव, हिदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लचित नगर, चांदमारी और पंजाबरी में बाढ़ की स्थिति बनी है।
रातभर हुई बारिश के कारण जीएस रोड जोराबाट, तरुण नगर, जटिया, ज्योतिकुची, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छत्रीबाड़ी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।
मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कियाआवास और शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर कुछ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। सरकार आवासीय क्षेत्रों से बाढ़ के पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह अभी तक बहुत प्रभावी नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस रुख को भी दोहराया कि मेघालय स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ''बाढ़ जिहाद'' किया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी में भारी बाढ़ आई।
केरल में भारी बारिश, चार जिलों में रेड अलर्टमौसम विभाग ने मंगलवार को वायनाड सहित उत्तरी केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, क्योंकि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, कई शहरी केंद्रों में भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिससे उत्तरी केरल में दैनिक जीवन और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है।
कई जिलों में रेड अलर्टकासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइएमडी ने इडुक्की, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलप्पुझा और पथानामथिट्टा जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे आयोग का कार्यकाल फिर बढ़ाया, अब इस दिन सौंपनी होगी रिपोर्ट
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र ने मणिपुर में मई 2023 में शुरू हुई हिंसा की जांच पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जांच आयोग के कार्यकाल को 20 नवंबर 2025 तक फिर बढ़ा दिया है। मणिपुर हिंसा में कम से कम 260 लोगों की मौत हुई है।
चार जून, 2023 को किया गया था जांच आयोग का गठनगुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन चार जून, 2023 को किया गया था। आयोग में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी हिमांशु शेखर दास और सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी आलोक प्रभाकर भी शामिल हैं।
चार जून, 2023 को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आयोग को अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को 'जितनी जल्दी हो सके, लेकिन अपनी पहली बैठक की तारीख से छह महीने से अधिक समय बाद नहीं सौंपनी थी। इसके बाद भी आयोग का कार्यकाल दो बार बढ़ाया जा चुका है।
20 नवंबर, 2025 से पहले केंद्र सरकार देनी होगी रिपोर्टअपने आखिरी विस्तार में गृह मंत्रालय ने आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 20 मई, 2025 तक का समय दिया था। गृह मंत्रालय ने नवीनतम अधिसूचना में कहा कि आयोग जल्द से जल्द लेकिन 20 नवंबर, 2025 से पहले केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
घटनाओं की जांच करेगा आयोगआयोग के कार्यक्षेत्र के अनुसार, यह उन घटनाओं की जांच करेगा, जिनके कारण ऐसी हिंसा हुई और उससे संबंधित सभी तथ्य, क्या इस संबंध में किसी जिम्मेदार अधिकारी या व्यक्ति की ओर से कोई चूक या कर्तव्य की उपेक्षा हुई और हिंसा और दंगों को रोकने और उनसे निपटने के लिए उठाए गए प्रशासनिक उपाय पर्याप्त थे।
गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच में किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा उसके समक्ष की गई शिकायतों या आरोपों पर गौर किया जाएगा।
मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तारमणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच उग्रवादियों को जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां सोमवार को की गईं। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्लूजी) की एक महिला सदस्य को वाहेंगखुमान मानिंग लीकाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अन्य चार गिरफ्तार आरोपित प्रतिबंधित केसीपी (पीडब्लूजी) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सदस्य हैं।
India-Germany: आतंकवाद पर होगा कड़ा प्रहार, भारत-जर्मनी एकजुट; पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर से की बात
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज से बात की है। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटउन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। पीएम मोदी ने मेर्ज को जर्मनी का चांसलर चुने जाने पर बधाई दी।
दोनों नेताओं के बीच बात ऐसे समय में हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत पूरी दुनिया में पाकिस्तान के दुष्प्रचार की सच्चाई बताने और आतंकवाद पर पूरी दुनिया को एकजुट करने का प्रयास कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को वैश्विक समर्थन मिल रहा है।
मेर्ज चांसलर का पदभार ग्रहण कियाकंजरवेटिव पार्टी के नेता मेर्ज इस महीने की शुरुआत में जर्मनी के अगले चांसलर बने हैं। उन्होंने पहले दौर के मतदान में अप्रत्याशित असफलता के बाद दूसरे दौर के मतदान में जीत हासिल की।
मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
पीएम मोदी ने इस बारे में की बातपीएम मोदी ने कहा, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। गौरतलब है कि जर्मनी में संसदीय चुनाव में फ्रेडरिक मेर्ज के नेतृत्व वाले कंजरवेटिव गठबंधन सीडीयू/सीएसयू ने सर्वाधिक सीटें जीतीं। मेर्ज द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के 10वें चांसलर हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया नए लॉ ग्रेजुएट्स को झटका, अब सीधे नहीं बन पाएंगे जज
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसले में कहा है कि अभ्यर्थी विधि स्नातक होते ही न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।
न्यूनतम तीन साल वकालत करना अनिवार्यप्रवेश स्तर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम तीन साल वकालत करना अनिवार्य है। इस फैसले का न्यायिक सेवा के अभ्यर्थियों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।
नए विधि स्नातकों की नियुक्ति से कई कठिनाइयां आई हैंप्रधान न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने भावी न्यायाधीशों के लिए अदालती अनुभव के महत्व को दोहराया। प्रधान न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा, नए विधि स्नातकों की नियुक्ति से कई कठिनाइयां आई हैं। न्यायिक दक्षता और क्षमता सुनिश्चित करने के लिए अदालत में व्यावहारिक अनुभव जरूरी है।
पीठ ने कहा कि प्रवेश स्तर के सिविल जजों के पदों के लिए न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के वास्ते न्यूनतम तीन साल की वकालत अनिवार्य है। अदालत ने यह फैसला अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ द्वारा दायर याचिका पर सुनाया।
विस्तृत फैसले का इंतजारप्रधान न्यायाधीश ने कहा कि नए विधि स्नातकों को न्यायपालिका में सीधे प्रवेश की अनुमति देने से व्यावहारिक चुनौतियां पैदा हुई हैं, जैसा कि विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों में परिलक्षित होता है। विस्तृत फैसले का इंतजार है।
New, Mysterious Microbe Not Of Earth Discovered In China's Space Station - G Plus News
- New, Mysterious Microbe Not Of Earth Discovered In China's Space Station G Plus News
- 'Unlike anything on Earth': China finds mutant microbe thriving in space station Business Today
- Unknown strain of bacteria found on China's Tiangong Space Station — and it's developing resistance to space Live Science
- China finds alien-like microbes with super survival skills at Tiangong space station Times of India
- Bacteria capable of surviving harsh space conditions discovered on China’s space station Moneycontrol
Smartwatch boom cools off in 2025
Google I/O: Decoding Gemini app, AI in Search, Google Beam and Workspace updates - Hindustan Times
- Google I/O: Decoding Gemini app, AI in Search, Google Beam and Workspace updates Hindustan Times
- Gemini 2.5: Our most intelligent models are getting even better Google Blog
- Google I/O 2025 Event Live Updates: New Google AI subscription plans announced, AI Pro at $19.99 per month and AI Ultra at $249 The Indian Express
- Google I/O 2025: Google's answer to Microsoft and OpenAI's AI coding agents, Jules is now available for e Times of India
- Honor 400 series scheduled to launch in China next week, to come with large capacity batteries Moneycontrol
Pages
