Feed aggregator

NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा से पहले NTA का एक्शन, बिहार के 15 से अधिक टेलीग्राम चैनल किए गए बंद

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 8:21am

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चार मई को आयोजित नीट यूजी के लिए राज्य के 35 जिलों में 125 से अधिक केंद्र बनाया है। राज्य से 1.19 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। पटना में 75 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।

प्रवेश पत्र को अच्छी तरह पढ़ें परीक्षार्थी

एनटीए ने परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देश का अच्छी तरह से अध्ययन कर लेने की सलाह दी है। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र में फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है। एक पोस्टकार्ड साइज फोटो प्रवेश पत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आएंगे।

इसके अतिरिक्त एक और पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएंगे, इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा।

फोटोयुक्त पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, 12वीं कक्षा का फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि में से किसी एक को लाना होगा। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगा। पारदर्शी वॉटर बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे।

राज्य के 15 से अधिक टेलीग्राम चैनल को बंद करने का आदेश

नीट यूजी की परीक्षा को लेकर झूठी अफवाह व जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ एनटीए बड़ी कार्रवाई करेगा। एनटीए ने गलत सूचना देने वाले टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को साइबर अपराध समन्वय केंद्र को ब्लॉक कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।

पोर्टल पर मिली शिकायतें में कई टेलीग्राम चैनल का प्रश्नपत्र पहुंचाने का दावा किया गया है। झूठे दावे वाले सोशल नेटवर्किंग चैनल पर कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है। पोर्टल पर 1600 से अधिक शिकायतें मिली हैं।

इसमें नीट यूजी के फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने को लेकर 126 से अधिक टेलीग्राम चैनल व 25 से अधिक इंस्टाग्राम चैनल के खिलाफ एनटीए ने कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें बिहार से 15 अधिक टेलीग्राम चैनल शामिल हैं।

एनटीए ने शिकायत के लिए लिंक किया है जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी 2025 के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट के लिए एक नया प्लेटफार्म लॉन्च किया है। यह पहल पिछले वर्ष हुई परीक्षा में अनियमितताओं के बाद उठाया गया है, ताकि इस बार ऐसे मामलों को रोका जा सके।

नीट यूजी के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट करने के लिए पोर्टल

http://neetclaim.centralindia.cloudapp.azure.com/ का इस्तेमाल कर सकते हैं। एनटीए ने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि अनैतिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं।

ये भी पढ़ें

सहारा इंडिया में जिनका पैसा है फंसा, उनके लिए अच्छी खबर, अमित शाह दे सकते हैं बड़ी राहत

IAS Sanjeev Hans: मैनेज होता था सरकारी टेंडर, आईएएस संजीव हंस समेत 6 के खिलाफ SUV ने दर्ज किया केस

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में नहीं थम रहा मौसम का कहर, आंधी-बारिश ने बढ़ाई आफत; बिजली गिरने का भी अलर्ट

Dainik Jagran - May 3, 2025 - 7:30am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में अभी मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कहीं बादल देखे जा रहे हैं तो कहीं गरज-तड़क के साथ वर्षा हो रही है। वहीं, कई जिलों में तेज धूप निकल रही है। दोपहर में तपिश इतनी ज्यादा है कि दो मिनट भी धूप बर्दाश्त नहीं हो रही है। अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं।

हालांकि, मई में पूर्वी भागों के अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान सामान्य से कम, उत्तर मध्य भागों में सामान्य व पटना सहित शेष भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है।

इस दौरान तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। पश्चिम भागों में दो से तीन दिन हीट वेव एवं पश्चिम भागों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है। बाकी इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी।

राजधानी समेत 23 जिलों में गरज-तड़क के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 23 जिलों के अलग-अलग भागों में झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ वज्रपात, मेघ गर्जन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सात मई तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में तेज हवा के साथ गरज-तड़क को लेकर पूर्वानुमान है। इस दौरान मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।

इन इलाकों में हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान पटना के मनेर, मसौढ़ी समेत बेगूसराय, जहानाबाद, बांका, जमुई, नवादा, गया, भागलपुर, मुंगेर के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के मटियानी में 42.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। पटना के मनेर में 38.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि 37.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

अप्रैल में डेहरी व गया रहा सबसे गर्म

अप्रैल में डेहरी व गया 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। 26 अप्रैल को डेहरी व गया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, राजधानी में 43.0 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26 अप्रैल को दर्ज किया गया था।

पटना में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस 11 अप्रैल को दर्ज किया गया था। अप्रैल में सामान्य से 170 फीसद अधिक वर्षा प्रदेश में हुई। माह में आठ दिन ठनका गिरा।

इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा
  • जहानाबाद के मोदनगंज- 31.6 मिमी
  • मुंगेर के संग्रामपुर -30.2 मिमी
  • बांका के कटोरिया -25.2 मिमी
  • बांका -24.4 मिमी
  • जमुई के चकाई -18.4 मिमी
  • पटना के मसौढ़ी -16.4 मिमी
  • गया के मोहनपुर -12.2 मिमी
  • भागलपुर के नाथनगर -11.2 मिमी
  • नवादा के रजौली -10.6 मिमी
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 34.0 22.2 गया 35.7 18.4 भागलपुर 34.0 21.9 मुजफ्फरपुर 33.2 23.5

ये भी पढ़ें

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, श्रीनगर में भूस्खलन; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम दिखाएगा विकराल रूप, आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा; अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद, अमेरिकी उड़ानों के लिए किफायती वैकल्पिक मार्ग तलाश रही एयर इंडिया

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 5:47am

 पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद परिचालन लागत में कमी लाने के लिए टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया दिल्ली से उत्तर अमेरिका की अपनी उड़ानों के लिए विभिन्न वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रही है। इनमें भारत के ही किसी शहर में टेक्नीकल स्टाप के साथ सेवाओं को संचालित करना शामिल है।

एयर इंडिया उत्तर अमेरिकी में 71 उड़ानें संचालित करती है

वर्तमान में, एयर इंडिया उत्तर अमेरिकी गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 71 उड़ानें संचालित करती है और इनमें 54 सेवाएं दिल्ली से हैं। एयर इंडिया अमेरिका में शिकागो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को एवं नेवार्क और कनाडा में टोरंटो व वैंकूवर के लिए उड़ान भरती है।

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा, ''हमने अन्य विकल्पों की पहचान करने में अच्छी प्रगति की है, इसलिए हमारा लक्ष्य विदेशों में टेक्निकल स्टाप की संख्या को कम करना और जल्द ही अधिक नान-स्टाप संचालन बहाल करना है।''

उड़ान के घंटे व ईंधन की खपत बढ़ गई है

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एयरलाइनों के लिए उड़ान के घंटे व ईंधन की खपत बढ़ गई है, पेलोड व विमानों की उपलब्धता के मुद्दे सामने आए हैं और चालक दल की उड़ान ड्यूटी की समयसीमा की चुनौतियां भी सामने आई हैं।

दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से पश्चिम की ओर उड़ान भरने वाली सभी उड़ानें अब अरब सागर के ऊपर लंबे मार्गों का उपयोग कर रही हैं। रास्ते में एक यूरोपीय शहर में टेक्निकल स्टाप भी कर रही हैं। ये स्टाप आमतौर पर विएना (आस्टि्रया) या कोपेनहेगन (डेनमार्क) में होते हैं, जहां विमानों में ईंधन भरा जाता है।

मुंबई या अहमदाबाद में स्टाप बनाने की संभावना

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन दिल्ली से उत्तरी अमेरिका जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए भारत में, संभवत: मुंबई या अहमदाबाद में स्टाप बनाने की संभावना तलाश रही है, ताकि इन उड़ानों को किसी यूरोपीय शहर में न रुकना पड़े।

इस तरह की व्यवस्था से एयरलाइन को ईंधन की अधिक खपत, परिचालन व्यय और चालक दल के लिए उड़ान ड्यूटी समयसीमा की चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलेगी। यूरोपीय शहर में स्टाप का मतलब है लैंडिंग शुल्क और ईंधन लागत सहित अधिक खर्च।

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण होगा बड़ा नुकसान

विश्लेषण से पता चला है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय एयरलाइनों की अतिरिक्त मासिक परिचालन लागत 306 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

एयर इंडिया को ड्यूटी के घंटे बढ़ाने की अस्थायी अनुमति

भारतीय विमानन नियामक ने लंबी दूरी के मार्गों पर पायलटों के लिए अधिकतम ड्यूटी के घंटों एवं विश्राम की अवधि अस्थायी रूप से बढ़ाने की एअर इंडिया को अनुमति प्रदान कर दी है। यह छूट 30 अप्रैल से प्रारंभ दो हफ्तों के लिए है।

स्थायी समाधान तलाशा जा रहा

इस दौरान स्थायी समाधान तलाशा जा रहा है। इस छूट से पायलटों और केबिन क्रू के लिए अधिकतम उड़ान ड्यूटी की अवधि (आमतौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने और उड़ान से संबंधित गतिविधियों की समाप्ति के बीच का समय) बढ़ जाएगी।

ड्यूटी अवधि 22 घंटे के स्थान पर 24 घंटे

अब 12 घंटे तक की उड़ान के लिए पायलट की अधिकतम उड़ान ड्यूटी अवधि 16 घंटे होगी, जो पहले 14 घंटे थी, जबकि 14 घंटे से अधिक की उड़ान के लिए ड्यूटी अवधि 22 घंटे के स्थान पर 24 घंटे हो गई है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar