Feed aggregator

DMart Q4 results: Standalone PAT jumps 2% YoY, revenue surges 17%

Business News - May 3, 2025 - 4:44pm
Avenue Supermarts-operated DMart on Saturday reported its Q4 results for the financial year 2025, reporting a 2.6% YoY rise in its standalone net profit at Rs 619.71 crore, up from Rs 604.2 crore in the year-ago period. The revenue from operations shot up by 16.7% YoY.The revenue from operations was reported at Rs 14,462.39 crore, against Rs 12,393.46 crore in the fourth quarter of the previous fiscal year.On a sequential basis, the PAT has fallen by 21%, which stood at Rs 784.65 crore for the December quarter of the fiscal year, while the revenue from operations is also down by 7% in the said time period. The revenue from operations stood at Rs 15,565.23 crore for the previous quarter of FY25.DMart’s total expenses also witnessed a year-on-year surge to Rs 13,713 crore, up from Rs 11,641.85 in the year-ago period. However, the same saw a decline of 5.7% QoQ. The total expenses at the end of the December quarter stood at Rs 14,549.07 crore.For the full financial year 2025, the Radhakishan Damani-owned company’s PAT grew 8.6% to Rs 2,927.18 crore, up from Rs 2,694.92 crore for the financial year 2023-24.The EBITDA for FY25 was Rs 4,543 crore, up from Rs 4,099 crore in FY24. The EBITDA margin declined to 7.9% in FY25 from 8.3% in the previous year.The company also informed that it has added 28 new stores in Q4FY25, while in the fiscal year 2025, the company added 50 new stores.About DMart’s Brick and Mortar business- during the quarter, the company experienced three key developments: (i) heightened competitive intensity in the FMCG segment adversely impacted gross margins; (ii) a surge in wages for entry-level roles driven by a demand-supply mismatch in skilled labour; and (iii) sustained investments aimed at enhancing service levels, including faster turnaround times for availability, checkouts, and upcoming store launches.On updates regarding the company’s e-commerce business, DMart reported strong growth in its DMart Ready business across key metro cities. While several pick-up points (PUPs) were closed during the year, the home delivery channel witnessed robust momentum, more than offsetting the sales impact from the closures.Management described FY25 as a period of "reset and review," which has reinforced their belief in the scalability and relevance of the DMart Ready model for metro city consumers, citing its strong value positioning and curated assortment.With the combination of the DMart Store format and a more focused DMart Ready presence in select urban markets, the company expects its value proposition for urban shoppers to grow stronger, although it acknowledged that profitability for the standalone online segment may take more time to materialize.On Friday, DMart shares closed 3% lower at Rs 4,060.50 on the BSE.
Categories: Business News

गोली-बम के बिना ही दुश्मन की कमर तोड़ रहा भारत, अब पाकिस्तानी शिप की एंट्री पर बैन; इंपोर्ट और डाक सेवाओं पर भी रोक

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 4:35pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है। पहले भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया और इसके बाद अटारी चेकपोस्ट बंद कर सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के लिए कह दिया गया।

अब भारत ने पाकिस्तानी झंडे वाले शिप की देश में एंट्री पर भी बैन लगा दिया है। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तानी झंडे वाले किसी भी शिप को भारतीय पोर्ट पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही भारतीय शिप पाकिस्तान के पोर्ट पर डॉक नहीं करेंगे।

इंपोर्ट पर भी लगा था बैन

मंत्रालय के अनुसार, यह कदम भारतीय संपत्तियों, कार्गो और जुड़े बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के हित में और भारतीय शिपिंग के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए भी किया गया है। नौटिफिकेशन के मुताबिक, यह आदेस तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगली सूचना तक जारी रहेगा।

इसके पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाले किसी भी इंपोर्ट पर रोक लगा दी थी। वाणिज्य मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, 'पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या अन्यथा अनुमति प्राप्त हो, अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित रहेगा।'

डाक सेवाएं भी निलंबित
  • भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आने वाले किसी भी प्रकार के डाक और पार्सल सेवाओं पर भी रोक लगा दी है। डाक विभाग के अनुसार, हवाई या जमीनी दोनों मार्गों से आने वाले किस भी श्रेणी के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित कर दिया गया है।
  • पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में काफी खौफ है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। भारत सरकार ने इन फैसलों से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी।

यह भी पढ़ें: तनाव घटाने के लिए पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों से लगाई गुहार, रक्षा प्रयासों के लिए मांगा समर्थन

Categories: Hindi News, National News

Pahalgam Attack: 'इस बार होगा अंतिम फैसला', इशारों-इशारों में PM मोदी ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 4:13pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दी है। पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसके उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा।

पीएम मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपित से की मुलाकात 

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुएअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके शिष्टमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं।

आतंकियों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई 

इसी बीच पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के जिक्र भी किया। उन्होने कहा कि हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। बॉर्डर पार आतंकियों के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए हम अंगोला का धन्यवाद करते हैं।

यह भी पढ़ेंभयानक खौफ में पाक! भारत के डर से छोटे-बड़े सभी हथियारों की कर रहा टेस्टिंग; अब अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण

Categories: Hindi News, National News

'अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो...', यूनुस सरकार ने पूर्व अधिकारी के बयान से झाड़ा पल्ला

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 3:54pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बांग्लादेश से भी लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मोहम्मद यूनुस के बाद बांग्लादेशी सेना के रिटायर अधिकारी ने भी 'चिकन नेक' पर हमला करके उत्तर पूर्वी भारत पर कब्जा करने की सलाह दी है। हालांकि, यूनुस सरकार ने मेजर जनरल के बयान से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है।

बांग्लादेश राइफल्स (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) में मेजर जनरल रहे फजलुर रहमान ने यूनुस सरकार को मशवरा दिया। उनका कहना है कि अगर भारत ने इस्लामाबाद पर हमला किया तो बांग्लादेश को भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से पर कब्जा कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भयानक खौफ में पाक! भारत के डर से छोटे-बड़े सभी हथियारों की कर रहा टेस्टिंग; अब अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण

फजलुर रहमान का बयान

फजलुर रहमान ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को सभी पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। मुझे लगता है कि बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभियान चलाना चाहिए।

Maj. Gen. (Retd.) A.L.M. Fazlur Rahman, Chairman of the Yunus Government's Commission on BDR Mutiny and Killings of 2009, made the following comment on his Facebook.

“If #India attacks #Pakistan, #Bangladesh should invade and occupy India's seven northeastern states. In my… pic.twitter.com/HvJufPs33l

— Mohammad A. Arafat (@MAarafat71) May 2, 2025 यूनुस सरकार ने दी सफाई

बांग्लादेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फजलुर रहमान के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। यूनुस सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्य सलाहकार शफीकुल आलम ने कहा कि फजलुर रहमान के बयान उनके निजी विचारों पर आधारिक है। यूनुस सरकार का इससे कोई वास्ता नहीं है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा -

यह टिप्पणी बांग्लादेश सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। सरकार किसी भी रूप में इस तरह की बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है।

पिलखाना नरसंहार की कर रहे हैं जांच

बता दें कि मेजर जनरल फजलुर रहमान को 2009 के पिलखाना नरसंहार की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बांग्लादेश राइफल्स के मुख्यालय पर हुए इस हमले में सैन्य अधिकारी समेत 74 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- क्या डोनाल्ड ट्रंप बनने वाले हैं अगले पोप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद पोस्ट की तस्वीर; सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar