Feed aggregator

US: Visa rules make students rethink travel

Business News - 9 hours 23 min ago
On summer break from a Ph.D. program, an international student at University of California, San Diego, was planning a trip with a few friends to Hawaii. But after seeing international students across the United States stripped of their legal status, the student decided against it. Any travel, even inside the US, just didn't seem worth the risk. "I probably am going to skip that to ... have as few interactions with governments as possible," said the student, who spoke on condition of anonymity out of fear of being targeted. International students weighing travel to see family, take a vacation or conduct research are thinking twice because of the Trump administration's crackdown, which has added to a sense of vulnerability. Even before students suddenly began losing permission to study in the US, some colleges were encouraging international students and faculty to postpone travel, citing government efforts to deport students involved in pro-Palestinian activism. As the scale of the status terminations emerged in recent weeks, more schools have cautioned against non-essential travel abroad for international students. University of California, Berkeley, for one, issued an advisory last week saying upcoming international travel was risky due to "strict vetting and enforcement." At least 1,220 students at 187 colleges, universities and university systems have had their visas revoked or legal status terminated since late March, according to an Associated Press review of university statements, correspondence with school officials and court records. The number of affected students appears far higher, though. At least 4,736 international students' visa records were terminated in a government database that maintains their legal status, according to an April 10 Immigration and Customs Enforcement response to inquiries from Congress. Suddenly at risk for deportation, some students went into hiding while others left the country on their own. Many of the students said they had only minor infractions on their records or didn't know why their records were removed. After federal judges raised due process concerns in several students' cases, the US government reversed the terminations but then issued new guidance expanding the reasons international students can lose their legal status in the future. Under the new policy, valid reasons for status termination include the revocation of the visas students used to enter the US. In the past, if a student's visa was revoked, they generally could stay in the US to finish school. They simply would not be able to re-enter if they left the country. The fast-evolving situation has left colleges struggling to advise students. A Michigan college employee who helps international students navigate the visa process said they are inquiring more than ever about summer travel. The employee, who spoke on condition of anonymity because he was not authorized to speak to the media, said he often has been unable to give sufficient answers. Last year, the U.S. hosted around 1.1 million international students, a source of essential tuition revenue at many schools. Advocates say that number is likely to shrink as the crackdown hurts America's appeal. Over the past few weeks, Rishi Oza's immigration law firm in North Carolina has received calls about travel risks almost daily from people of varied immigration status, including international students. "You kind of shake your head and say, 'Is this the character of the country we want?'" Oza said. "It just seems that it's a bit out of whack that people are fearful of leaving and whether they'll be able to come back." Students in the US with a visa need to decide if their travels are critical, Oza said. When attempting re-entry after leaving the country, they should bring immigration documents, school transcripts and even court documents if they were charged with a crime and the court dismissed the case. Ultimately, lawyers can't foretell what will happen at the airport, he said. The unpredictability has put one international student at the University of Illinois in distress. The student, who requested anonymity to avoid being targeted, has laid low since one of his classmates left the country after their legal status was terminated. The student's plan to travel to his home country in Asia this summer causes feelings of panic, but he has nowhere else to stay. He bought his plane ticket and is committed to the trip. His anxiety over what could happen when he returns, however, is still there. "Right now," he said, "I'm afraid I might not be able to come back."
Categories: Business News

'बदला पूरा होने तक नहीं लूंगा कोई...', पहलगाम हमले के विरोध में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने लिया प्रण

Dainik Jagran - National - 11 hours 9 min ago

सूरत, आईएएनएस। पहलगाम हमले के बाद सभी नजरें भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर है। कई बड़े नेता केंद्र सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग कर चुके हैं। वहीं अब केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान गुलदस्ता लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक पहलगाम हमले का बदला नहीं लिया जाएगा, तब तक स्वागत में दिए गए गुलदस्ते स्वीकार नहीं करेंगे।

केंद्रीय मंत्री और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल शनिवार को गुजरात के सूरत में आयोजित इंवेस्टर्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्हें स्वागत में गुलदस्ता दिया जाने लगा तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। साथ ही उन्होंने कोई स्मृति चिन्ह भी स्वीकार नहीं किया।

यह भी पढ़ें- NIA ने लिए तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने, अदालत में बंद कमरे में लिखवाए गए अक्षर व अंक

सीआर पाटिल का फैसला

केंद्रीय मंत्री के इस फैसले की घोषणा कार्यक्रम के आयोजकों ने की। उन्होंने मंच से इसका एलान करते हुए कहा कि "जल शक्ति मंत्री ने तय किया है कि जब तक पहलगाम हमले का बदला पूरा नहीं होगा वो स्वागत में गुलदस्ते और कोई भी स्मृति चिन्ह नहीं लेंगे।" यह सुनकर दर्शक भी जोर-जोर से तालियां बजाने लगे।

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा-

बदला पूरा होने तक कोई स्वागत नहीं होगा।

Surat, Gujarat: Union Jal Shakti Minister C.R. Patil refused to accept any honour at the Global Summit, stating he will not accept felicitation until India avenges the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/Ns8ZrkZQ0V

— IANS (@ians_india) May 3, 2025 पहलगाम हमले पर दी थी प्रतिक्रिया

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद कर दिया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा था कि भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पाकिस्तान को एक भी बूंद पानी न मिले।

सिंधु जल समझौता रद करने का समर्थन

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि "सिंधु जल समझौते को लेकर मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला पूरी तरह से सही और राष्ट्रीय हित में है। हम सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान में सिंधु नदी का 1 भी बूंद पानी न जाए।

ग्लोबल इंवेस्टर कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा

बता दें कि गुजरात के सूरत में 7वीं ग्लोबल इंवेस्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विकासशील भविष्य के लिए उद्यमिता, निवेश और नवाचार जैसे मुद्दों को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'कूटनीति के जरिये तनाव कम करें भारत-पाकिस्तान, रूस ने किया शांति का आह्वान

Categories: Hindi News, National News

मिजोरम में बांग्लादेशी मूल के दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, बना रहे थे खतरनाक प्लान

Dainik Jagran - National - 11 hours 19 min ago

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत दो बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें मिज़ोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे से पकड़ा गया और फिर राज्य से डिपोर्ट कर दिया गया।

खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि ये लोग मिज़ोरम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन KNA/F के नेताओं से मिलने की योजना बना रहे थे।

2 मई को टूरिस्ट वीजा पर आए थे आइजोल

एनडीटीवी के मुताबिक, चार अमेरिकी नागरिकों के मिज़ोरम आने की जानकारी पहले से ही एजेंसियों को थी। ये सभी लोग 2 मई को टूरिस्ट वीजा पर आइजोल पहुंचे थे। इनमें से दो की पहचान 'चेकुन' और 'सैरोन' के रूप में हुई है, जबकि बाकी दो के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

आइजोल पहुंचने के बाद इन चारों की योजना थी कि वे KNA/F के नेताओं से मिलें, जिसमें संगठन के संस्थापक नाथन लॉनचो बाउम का नाम प्रमुख है। बाउम फिलहाल फरार हैं और उसका ठिकाना अज्ञात है।

कौन है नाथन लॉनचो बाउम और KNA/F?

नाथन लॉनचो बाउम 'कुकी-चिन नेशनल फ्रंट' (Kuki-Chin National Front - KNA/F) और उसकी सशस्त्र शाखा 'कुकी-चिन नेशनल आर्मी' (KNA) के संस्थापक हैं। यह संगठन बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स इलाके में सक्रिय है और अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त रहा है। KNA/F को लेकर भारतीय एजेंसियों की सतर्कता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि इस संगठन की गतिविधियां भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में भी असर डाल रही हैं।

चारों अमेरिकी नागरिकों की योजना थी कि वे आइजोल से लॉन्गतलाई ज़िले की ओर बढ़ें और भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित बाउम समुदाय के शरणार्थी शिविरों का दौरा करें।

पहले भी निभा चुके हैं अहम भूमिका

एनडीटीवी के अनुसार, कम से कम दो बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक पहले भी KNA/F के गठन और विस्तार में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। इन लोगों पर लंबे समय से संदेह था कि वे संगठन की गतिविधियों को आर्थिक और वैचारिक समर्थन दे रहे हैं।

KNA/F संगठन ने हाल के महीनों में अपने नाम को लेकर कई बार बदलाव किए हैं ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके। पहले यह ‘KNA/A’ नाम से सक्रिय था और अब ‘KNA/F’ के नाम से अपनी पहचान बना रहा है।

US Plane Crash: कैलिफॉर्निया में प्लेन क्रैश से पायलट की मौत, विमान के गिरने से 2 घरों में भी लगी आग

Categories: Hindi News, National News

Patna Bomb Blast: देर रात बम धमाकों से दहला पटना का बाकरगंज, एक बच्ची घायल

Dainik Jagran - 11 hours 44 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले की एक गली में शनिवार की देर रात एक-एक कर दो बम तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गए। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी हो गई, जिसे उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

धमाके की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से स्प्लिंटर और बम विस्फोट के अवशेष बरामद किए गए हैं। टाउन सीडीपीओ -1 दीक्षा ने बताया कि बम के छींटे लगने से बच्ची जख्मी हुई है।

वह खतरे से बाहर है। बम की घातक क्षमता कम थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि धमाका इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से किया गया था। आरोपित की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।ट

शनिवार रात करीब 10 बजे हुए धमाके

बताया जाता है कि रात करीब दस बजे बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एवं इसके आसपास की दुकानें बंद हो रही थीं। ग्राहकों की भीड़ लगभग न के बराबर थी। दुकानदान प्रतिष्ठान बंद कर घर लौटने की तैयारी में थे। तभी तेज धमाका हुआ, जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई।

बाकरगंज मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

लोग जब तक कुछ समझ पाते कि तेज आवाज के साथ एक और धमाका हुआ। इसके बाद बाकरगंज मोहल्ले में कुछ पल के लिए सन्नाटा पसर गया। लगभग 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद जब बाहर से किसी प्रकार की आहट नहीं मिली, तब दुकारदार उस ओर भागे, जिधर से धमाके की आवाज आई थी। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी।

पुलिस ने बरामद किया बम बनाने में इस्तेमाल सामान

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो माहौल शांत होने के बाद पुलिस गली में घुसने की हिम्मत जुटा पाई। घटनास्थल से सुतली, तीन का डिब्बा एवं बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद हुई है। पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

सात वर्षीय बच्ची हुई घायल

छानबीन में मालूम हुआ कि एक सात वर्षीय बच्ची घर के दरवाजे के पास पिता के इंतजार में बैठी थी। धमाके की आवाज सुन कर वह सहम गई। इस दौरान एक स्प्लिंटर उसे जा लगा, जिससे वह चीखने लगी थी। जलन के कारण वह लगातार रो रही थी। स्थानीय लोग उसकी ओर दौड़े, मगर आरोपित फरार होने में कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें

Patna News: मजदूर के भेष में आए CBI अधिकारी, सैन्य इंजीनियर को घूस लेते किया गिरफ्तार

Sitamarhi News: डॉक्टर और किसान के घर डाका, लुटेरों ने बम भी फोड़े; उड़ा ले गए लाखों का सामान

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में आंधी-तूफान और बारिश से अभी नहीं मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Dainik Jagran - 12 hours 16 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश के अधिसंख्य भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना व आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क की संभावना है।

4 दिनों में तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं।

नालंदा में 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाएं

शनिवार को नालंदा के राजगीर में 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा दर्ज की गई। पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना के अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 36.1 डिग्री सेल्सियस व 39.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित अधिसंख्य भागों का मौसम सामान्य बना रहा। आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

गया के अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री, औरंगाबाद में 1.9 डिग्री, डेहरी में 2.2 डिग्री, बक्सर में 1.7 डिग्री, भोजपुर में 1.5 डिग्री, वैशाली में 1.9 डिग्री, दरभंगा में 1.2 डिग्री, भागलपुर में 2.1 डिग्री, बांका में 2.2 डिग्री, किशनगंज में 1.8 डिग्री, गोपालगंज में 0.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 36.1 26.3 गया 38.5 23.8 भागलपुर 36.1 24.0 मुजफ्फरपुर 34.0 25.1

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में नहीं थम रहा मौसम का कहर, आंधी-बारिश ने बढ़ाई आफत; बिजली गिरने का भी अलर्ट

Weather: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, बंगाल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar