Feed aggregator
Rafale फाइटर जेट क्रैश का झूठा दावा कर रहा था पाकिस्तान, PIB ने खोली पोल; पढ़ें क्या है सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ झूठे दावे करता आ रहा है। सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान ने सोशल मीडिया साइट्स पर भारत के खिलाफ जमकर प्रोपेगेंडा चलाया। पाकिस्तान ने कई झूठे दावे किए।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कई पाकिस्तान स्थित अकाउंट दावा कर रहे हैं कि यह भारतीय वायुसेना के एक राफेल फाइटर जेट के पायलट के अंतिम संस्कार की है। दावा किया गया कि 7 मई 2025 को राफेल फाइटर जेट क्रैश हो गया था।
पाकिस्तान के झूठ का फिर हुआ पर्दाफाशपीईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस झूठे पोस्ट की पोल खोलते हुए जानकारी दी कि यह तस्वीर साल 2008 की है। इस तस्वीर का भारत-सैन्य तनाव से कोई लेना देना नहीं है।
An old image is going viral on social media, with many Pakistan-based accounts claiming that it shows the last rites of a Rafale pilot of the #IndianAirForce who died on 7 May 2025.#PIBFactCheck
❌ This claim is completely fake.
✅ The image is actually from 2008 and… pic.twitter.com/bud4awxcRP
इससे पहले भी कई बार पीआईबी ने पाकिस्तान के झूठे दावों को पर्दाफाश किया है। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहा था कि पाकिस्तान की सेना ने गुजरात पोर्ट पर फायर, जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक और जम्मू एयरबेस पर हमला किया है।
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में पाकिस्तान के भारत पर हमले वाले सभी दावों को सिरे से नकार दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान तनाव: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video फर्जी तो नहीं? ऐसे लगाएं पता
Operation SINDOOR: भारत से संघर्ष के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, अब तक 13 मरे
पीटीआई, इस्लामाबाद। भारत से संघर्ष के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही संघर्ष के दौरान मरने वाले पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
मरने वाले पाक सैनिकों के ये हैं नामसेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, भारतीय हमलों के दौरान दोनों सैनिक घायल हुए थे। मरने वाले सैनिकों की पहचान पाकिस्तानी सेना के हवलदार मुहम्मद नवीद और वायु सेना के वरिष्ठ तकनीशियन मुहम्मद अयाज के रूप में हुई है।
ड्यूटी के दौरान 11 पाक सैन्यकर्मी मारे गएपाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को कहा था कि ड्यूटी के दौरान 11 सैन्यकर्मी मारे गए और 78 घायल हुए। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे।
भारत का एयर डिफेंस अभेद्यइस लिहाज से विशेषज्ञ आकाश के इस फीचर को कई नाटो देश के युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले एआई आधारित लूप्स को मात देने में भी सक्षम आंक रहे हैं।
भारत के एयर डिफेंस को भेद नहीं पाया पाकिस्तानपाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेनाओं के सटीक विध्वंसकारी हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के पहले ड्रोन-यूएवी और उसके बाद लड़ाकू जेट से मिसाइलों से जवाबी हमलों की बौछार भारत के एयर डिफेंस को भेद नहीं पाई।
इसमें एस-400 के साथ आकाशतीर की सबसे अहम भूमिकाएं रही। शायद इसीलिए संघर्ष विराम के बाद ऑपरेशन सिदूर की कार्रवाइयों का विश्लेषण कर रहे दुनिया के कई विशेषज्ञ अब आकाशतीर को युद्ध रणनीति में एक बड़ा बदलाव बता रहे हैं।
आकाशतीर के जरिए ये महत्वपूर्ण काम हुएखास बात यह है कि आकाशतीर के जरिए स्वदेश निर्मित ड्रोन तथा स्वार्म ड्रोन, स्वदेशी उपग्रह निगरानी और एआई युद्धक्षेत्र समन्वय को वास्तविक समय में सफलतापूर्वक एकीकृत करने वाला भारत पहला गैर-पश्चिमी देश बन गया है।
Khelo India Youth Games: थांग-टा स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतकर बिहार ने रचा इतिहास
जागरण संवाददाता,पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बुधवार को गया के बिहार इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट परिसर में चल रहे मणिपुर के पारंपरिक मार्शल आर्ट थांग-टा में मेजबान बिहार ने इतिहास रचते हुए पहली बार दो स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया, जबकि मणिपुर ने सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण पदकों के साथ दबदबा बनाए रखा।
प्रिय प्रेरणा और माहिका कुमारी ने जीता सोनाबिहार की ओर से प्रिय प्रेरणा और माहिका कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। कुल आठ स्वर्ण पदकों में से मणिपुर ने तीन, बिहार और असम ने दो-दो, जबकि मध्य प्रदेश ने एक स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ गया में थांग-टा प्रतियोगिता का समापन हो गया। यूथ गेम्स अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं। इसका समापन गुरुवार को होगा। अब तक मेजबान बिहार ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
चार भार वर्गों में हुई प्रतियोगिता25 राज्यों के 128 खिलाड़ियों ने चार भार वर्गों में हिस्सा लिया। 12 से 14 मई तक चले इस तीन दिवसीय आयोजन में प्री-क्वार्टरफाइनल से लेकर फाइनल तक रोमांचक मुकाबले हुए। बिहार के कोच सारंगथेम टीकेन सिंह, जो मूल रूप से मणिपुर से हैं उन्होंने बिहार की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। हमने राजगीर में दो महीने का कैंप किया था। बच्चों ने बड़ी मेहनत की और बहुत तेजी से सीखा।
थांग-टा में होता है दो वर्गफुनबा अमा: पारंपरिक संस्करण जिसमें तलवार (चैबी) और ढाल (चुंगोई) का उपयोग होता है। फुनबा अनीशुबा : प्रेम कुमार द्वारा विकसित संस्करण, जिसमें ढाल नहीं होती, लेकिन किकिंग की अनुमति होती है।
थांग-टा के परिणामफुनबा अनीशुबा (बालक, -56किलो)
स्वर्ण : थोकचोम श्रीनिवास सिंह (मणिपुर)
रजत : सत्यं डांगी (मध्य प्रदेश)
कांस्य : राहुल यादव (राजस्थान), मनीष राय (नगालैंड)
फुनबा अनीशुबा (बालक, 60 किलो)
स्वर्ण: कोंजेंगबम परेहानबा सिंह (मणिपुर)
रजत: गर्व (दिल्ली)
कांस्य: हरमन सैनी (पंजाब), भुमिक राज (बिहार)
फुनबा अमा (बालक, -56 किलो):
स्वर्ण: प्रणय दास (असम)
रजत: वैभव शरद माली (महाराष्ट्र)
कांस्य: युमनाम मलेमंगनबा मैतेई (मणिपुर), जस्टिन वेनर (नगालैंड)
फुनबा अमा (बालक, -60 किलो):
स्वर्ण: राजदीप दास (असम)
रजत: लक्ष्य (हरियाणा)
कांस्य : लकी कुमार (बिहार), थोइबा युमनाम (मणिपुर)
फुनबा अनीशुबा (बालिका, -52किलो):
स्वर्ण : थांजम लेम्बिसाना देवी (मणिपुर)
रजत: थ. रेनूका देवी (असम)
कांस्य : तानिया डे (त्रिपुरा), सुवाक्षी सरगम (बिहार)
फुनबा अनीशुबा (बालिका, -56किलो):
स्वर्ण : माहिका कुमारी (बिहार)
रजत : मेमोला देवी (असम)
कांस्य : आलिया अक्तर (छत्तीसगढ़), प्रियांशी (हिमाचल प्रदेश)
फुनबा अमा (बालिका, -52किलो):
स्वर्ण : प्रिया प्रेर्णा (बिहार)
रजत : इरोम अनामिका देवी (मणिपुर)
कांस्य : किरण साहू (छत्तीसगढ़), अपेक्षा बसवराज (महाराष्ट्र)
फुनबा अमा (बालिका, -56 किलो):
स्वर्ण : अंजली रावत (मध्य प्रदेश)
रजत : लौरेंबम डैना देवी (मणिपुर)
कांस्य : लवली बर्मन (पश्चिम बंगाल), तनिष्का रमेश कुंभार (महाराष्ट्र)
वेटलिफ्टिंग में बिहार ने जीता कांस्यराजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी सह बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित इंडोर हाल- 01 के वेटलिफ्टिंग कोर्ट में बिहार ने कांस्य पदक जीता। बालकों की +102 किलोग्राम हेवीवेट कैटेगरी के मुकाबले में स्वर्ण पदक हरियाणा के सन्नी भाटी के तो नाम रहा। उन्होंने स्नैच में 117 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम यानी कुल 268 किलोग्राम भार उठाया। रजत पदक जम्मू और कश्मीर के सात्विक लूथरा के नाम रहा। उन्होंने कुल 263 किलोग्राम का भार उठाया। कांस्य पदक बिहार के उज्जवल सिंह के नाम रहा। उन्होंने कुल 241 किलोग्राम भार उठाकर बिहार के लिए पदक जीता।
बिहार में पंचायत भवन हेतु भूखंड दान करने वालों के लिए बड़ा फैसला, पूर्वजों के नाम होगा मीटिंग हाल
राज्य ब्यूरो, पटना। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को हुई पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में तय हुआ कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का यथाशीघ्र निर्माण कर लिया जाए। जहां कोई समस्या है, उसके अविलंब निदान पर सहमति बनी।
1635 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूराअब तक 1635 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 269 ग्राम पंचायतों में अब तक भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। वहां भूखंड चिह्नित करने, लोगों को भूखंड दान करने हेतु प्रेरित करने का निर्णय हुआ। तय हुआ कि भूखंड दान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ पंचायत सरकार भवन के मीटिंग हाल का नाम उनके पूर्वजों के नाम पर रखा जाएगा।
ई-ग्राम कचहरी से वाद दर्ज करना हो सुनिश्चितइसी के साथ सभी ग्राम पंचायतों में ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से वाद दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में लंबित न्यायिक वाद एवं अंकेक्षण की समीक्षा भी हुई।
पंचायती राज सचिव मनोज कुमार ने की अध्यक्षताजिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 15वें वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा संपोषित जन-कल्याणकारी योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त कर तेजी से राशि खर्च की जाए। बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय से पंचायती राज सचिव मनोज कुमार ने की। उप-विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला परिषदों के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिलों से आनलाइन जुड़े रहे।
ग्राम पंचायतों में 6,23,358 लाइट लगाई जा चुकीइस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 6,23,358 लाइट लगाई जा चुकी हैं। इसका लाभ गांव के लोग ले रहे हैं। केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली से इसकी नियमित निगरानी और खराब लाइट को शीघ्र ठीक कराए जाने का निर्देश दिया गया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा 25,280 कुओं का जीर्णोद्धार तथा 18,554 सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है।
ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के नियमित हो संचालनकहा गया कि पर्यावरण सुरक्षा एवं जल संचयन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के संचालन से जनता के जीवन में सहजता आ रही है। इन केंद्रों पर विभिन्न लोक सेवाओं के अधिकार के लाभ से संबंधित 10,94,194 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनमें से 10,14,325 का निष्पादन हो चुका है। सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के नियमित संचालन का निर्देश दिया गया।
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर आ गया नया अपडेट, 30 मई को पीएम मोदी बिहारवासियों को देंगे बड़ा गिफ्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को पटना पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के नए टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे। बुधवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी।
इसी के साथ उन्होंने संभावना जताई कि नए टर्मिनल के कारण पटना हवाईअड्डा से विमान यात्रियों की संख्या 30 लाख वार्षिक से बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि हवाईअड्डा के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सड़क, बिजली से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा हवाईअड्डा के विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।
सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षाबिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रोहतास जिलान्तर्गत बिक्रमगंज में जनसभा भी करेंगे। सम्राट ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
दावा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने के बाद बिहार की पहली यात्रा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है। जनसभा में कई लाख लोग उपस्थित होंगे।
समीक्षा बैठक में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और पुलिस निदेशक विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-
'पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मांगनी पड़ी भीख', पीएम मोदी के मुरीद हुए सुखबीर बादल
Chinese weapons pass combat test in India-Pakistan clash – with flying colours - France 24
- Chinese weapons pass combat test in India-Pakistan clash – with flying colours France 24
- "China-Made Air Defence System In Pakistan Jammed By Air Force," Says India NDTV
- Why is China's J-10 jet maker Avic Chengdu Aircraft share price falling after Modi's strong message against terrorism? Mint
- India jammed Chinese air defences used by Pakistan Hindustan Times
- Did Pakistan shoot down five Indian fighter jets? What we know Al Jazeera
Bihar Board: बिहार बोर्ड ने 11वीं में एडमिशन के लिए दिया विशेष मौका, आवेदन के लिए 20 मई है लास्ट डेट
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board 11th Class Admission) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आवेदन का विशेष मौका दिया है।
परीक्षा समिति ने कहा कि सीबीएसई, आइसीएसई एवं अन्य बोर्ड से 10वीं परीक्षा में सफल विद्यार्थी जो 11वीं में नामांकन के लिए इच्छुक हैं, वे ओएफएसएस के माध्यम से 20 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 अप्रैल से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि आठ मई को समाप्त हो गई थी।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आने के बाद समिति ने 14 से 20 मई तक आवेदन का विशेष मौका दिया है। आवेदन ऑनलाइन समिति के वेबसाइट https://ofssbihar.net पर जाकर भर सकते हैं। बोर्ड ने छात्रों को सामान्य सूत्री पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है।
इसमें छात्रों को ओएफएसएस के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण तथा अन्य चीजों के विस्तृत जानकारी मिलेगी। केवल उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा समिति की ओर से कहा गया कि विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र भरने से पहले ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्ष (2024) में नामांकन के लिए जारी की गई मेधा सूची का कटऑफ अंक वेबसाइट https://ofssbihar.net पर देख लें, फिर तय करें कि वे नामांकन किस इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।
विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं। विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जाएगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
11 वीं में इस बार 17.50 लाख सीटों पर होगा नामांकनबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
इस बार 10, 006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई। जिसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर 1111 वीं में नामांकन होना है। डिग्री कालेजों में इंटर में नामांकन नहीं होगा।
इसके कारण समिति ने इस बार डिग्री कालेजों को इस सूची से हटा है। सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.net पर अपलोड है।
ये भी पढ़ें- बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी, यहां से डाउनलोड करें हॉल टिकट; 18 मई को एग्जाम
Qatar Airways Orders 160 Boeing Aircraft worth $200 Billion: Trump - Aviation A2Z
- Qatar Airways Orders 160 Boeing Aircraft worth $200 Billion: Trump Aviation A2Z
- Trump attends Qatari state dinner after announcing deals on second day of Middle East tour BBC
- Qatar Airways signs $200 billion deal for 160 Boeing jets during Trump’s Gulf visit The Indian Express
- US-Qatar Live News: US, Qatar deals to generate $1.2 trillion in 'economic exchange', White House says The Economic Times
- Boeing stock price: Boeing hits new high after $200 billion jet order from Qatar Times of India
Android Flagships: Nothing Phone 3 to launch as premium rival by July - Deccan Herald
- Android Flagships: Nothing Phone 3 to launch as premium rival by July Deccan Herald
- Nothing CEO Carl Pei confirms price of Phone 3 ahead of launch: Here’s how much it will cost Moneycontrol
- Phone 3: Nothing's first 'true flagship smartphone' could cost 800 pounds Business Standard
- Nothing Phone 3 Price, Launch Timeline Teased by Nothing CEO Carl Pei Ahead of Google I/O 2025 Gadgets 360
- Nothing Phone 3 price and key design officially revealed ahead of launch Hindustan Times
पटना की ऊबड़-खाबड़ सड़क बनने की डेट आ गई सामने, पथ निर्माण मंत्री ने दी मोहलत
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में राजधानी पटना में बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की ससमय मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बुडको के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
30 मई तक हर हाल में करें ठीकबैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने निर्देश दिया कि 30 मई तक हर हाल में पटना की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों/एजेंसियों की परियोजनाओं के अंतर्गत राजधानी पटना में क्षतिग्रस्त होने के पश्चात पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित सड़कों की मरम्मत की प्रगति की जानकारी भी ली।
मरम्मत करने में देरी क्षम्य नहींउन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारियों से कहा कि खोदाई के बाद छोड़ी गई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में किसी प्रकार की देरी क्षम्य नहीं है। उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश किया कि निर्माण स्थलों पर सभी खुले मैनहोल को ढकने के साथ ही सभी गड्ढों को भी अविलंब भरना सुनिश्चित करें, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
क्षतिग्रस्त होने जैसा कोई कार्य न करेंमंत्री नितिन नवीन ने बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत योग्य सभी सड़कों को 25 मई तक पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें, ताकि पथ निर्माण विभाग द्वारा पांच जून तक इन सड़कों के मरम्मत का काम भी पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 30 मई के बाद ऐसा कोई भी नया काम प्रारंभ नहीं किया जाए, जिसमें सड़कों की खोदाई या क्षति शामिल हो।
बैठक में कई अधिकारी मंत्री के साथ रहेबैठक में नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अब तक 12.78 किमी सड़कों की मरम्मतइस दौैरान बैठक में नई राजधानी पथ प्रमंडल, पटना में अब तक 12.78 किलोमीटर सड़क की मरम्मत की जानकारी दी गई। पटना पश्चिम पथ प्रमंडल में 2.70 किलोमीटर में से 1.75 किलोमीटर पर कार्य पूरा हो गया है, जबकि पटना सिटी पथ प्रमंडल में मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
Qatar Airways strikes $200B Boeing deal for 160 jets; Trump declares ‘That’s a record, get those planes out there' - Mint
- Qatar Airways strikes $200B Boeing deal for 160 jets; Trump declares ‘That’s a record, get those planes out there' Mint
- Republicans voice concern over Trump's support for a new Air Force One from Qatar NPR
- Donald Trump live: US president heads to UAE after Qatar visit Al Jazeera
- ‘Nice house’: Donald Trump praises Al Wajba Palace, residence of Emir of Qatar Times of India
- US-Qatar Deals To Generate $1.2 Trillion In 'Economic Exchange': White House NDTV
IREDA moves to file bankruptcy against Gensol Engineering over alleged fraud - Moneycontrol
- IREDA moves to file bankruptcy against Gensol Engineering over alleged fraud Moneycontrol
- Ireda files insolvency plea against Gensol over Rs 510 crore default The Economic Times
- Shareholder Value Erosion: Stock plunges 94% from peak after falling in 48 out of last 50 sessions CNBC TV18
- Jaggi brothers step down from Gensol board Times of India
- Rs 510 crore setback for BluSmart parent Gensol Engineering! What happened now - IREDA connection? ET Now
Thailand Open: Nguyen Rides the Wind - BWF World Tour
- Thailand Open: Nguyen Rides the Wind BWF World Tour
- Lakshya bows out of Thailand Open; Malvika, Aakarshi, Unnati advance The Hindu
- Treesa-Gayatri, Aakarshi, Unnati, Malvika in second round of BWF Thailand Open: Indian Sports LIVE, May 15 ESPN India
- Nagpur's Malvika makes Turkish challenge ineffective with a hard-fought win over experienced Arin in Thai Times of India
- Thailand Open Super 500: Unnati Hooda leads three Indian women's singles players into R16; Lakshya Sen's season of woes continues with another first-round exit The Indian Express
Maddock Films' 'Bhool Chuk Maaf' Gets A New Theatrical Release Date - Sacnilk
- Maddock Films' 'Bhool Chuk Maaf' Gets A New Theatrical Release Date Sacnilk
- "No OTT Release For Rajkummar Rao's Bhool Chuk Maaf Till Next Hearing": Bombay HC NDTV
- Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi Starrer Bhool Chuk Maaf's Release Put On The Back Burner | Filmfare.com Filmfare
- PVR Vs Maddock Films: Here's what trade experts have to say as Rs 60 crore lawsuit filed against 'Bhool C Times of India
- Can border fight help settle big vs small screen row? Mint
New Tax Regime: 14,65,000 तक की Annual CTC पाने वालों को नहीं देना होगा टैक्स, ऐसे मिलेगा लाभ
जागरण संवाददाता, पटना। आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म जारी कर दिए है। ऐसे में जल्द ही आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होने का अनुमान है। इसका इंतजार लोगों में है। नौकरीपेशा लोगों के दिमाग में हमेशा टैक्स देनदारी कम करने का तिगड़म चलता रहता है।
आयकर विशेषज्ञ की मानें तो यदि आपकी वार्षिक सीटीसी 14 लाख 65 हजार रुपये है तो देनदारी कम कर सकते हैं। सीए आशीष रोहतगी एवं सीए रश्मि गुप्ता ने बताया कि यदि किसी कर्मचारी की सीटीसी 14.65 लाख रुपये है, इसमें यदि 50 प्रतिशत हिस्सा भी बेसिक सैलरी होता है तो शेष को अन्य चीजों में बांट कर डिवाइड कर सकते हैं।
इसके अनुसार. कर्मचारी भविष्य निधि के अंशदान के लिए बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत राशि जमा किया जाता है, यह राशि टैक्स छूट के तहत होती है। इसमें 87,900 रुपये जमा किया जा सकता है।
एनपीएस में कंपनी योगदान में 14 प्रतिशत योगदान भी टैक्स फ्री माना हाता है। यह आयकर अधिनियम के 80 सीसीडी दो के तहत मान्य होता है। इसके तहत एक लाख दो हजार पांच सौ 50 रुपये बचत की जा सकती है। साथ ही न्यू टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन का मानक 75 हजार है। इसका भी लाभ उठा सकते हैं।
न्यू टैक्स रिजिम में 12 लाख तक कोई आयकर देनदारी नहींकेंद्र सरकार की ओर से बजट में किए गए प्राविधान के अनुसार, 12 लाख रुपये की वार्षिक आय करने पर कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती है। इससे अधिक आय होने पर अगले स्लैब के दर के अनुसार, आयकर भुगतान देय होता है।
ये भी पढ़ें- सोना खरीदने का बना रहे हैं प्लान? पहले पढ़ लें एक्सपर्ट्स की ये सलाह, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
ये भी पढ़ें- SIP Calculation: 250 रुपये निवेश कर कैसे बनें लखपति, कितना लगेगा समय; यहां समझें पूरी कैलकुलेशन
Ajay Devgn’s son Yug opens up about making his debut with Jackie Chan's Karate Kid: Legends Hindi dub: ‘I - Times of India
- Ajay Devgn’s son Yug opens up about making his debut with Jackie Chan's Karate Kid: Legends Hindi dub: ‘I Times of India
- Ajay Devgn in awe as son Yug recreates 'Singham' dialogue during 'Karate Kid: Legends' Hindi trailer laun Times of India
- Ajay Devgn's son Yug set to make movie debut with Jackie Chan's new 'Karate Kid' movie. But here's the twi The Economic Times
- Ajay Devgn and his son Yug Devgan release Karate Kid: Legends Hindi trailer at grand event in Mumbai Moneycontrol
- Proud of him: Ajay Devgn on son Yug's dubbing debut in 'Karate Kids: Legends' Hindustan Times
Smarter Wearables: Gemini Is Coming to Galaxy Watch and Buds - Samsung Newsroom
- Smarter Wearables: Gemini Is Coming to Galaxy Watch and Buds Samsung Newsroom
- Samsung Galaxy Watches and Galaxy Buds to get Google Gemini integration The Hindu
- Samsung bets big on AI: Gemini Assistant rolls out to Watch6 and Buds3 Mint
- Google is bringing Gemini AI to Android Auto, smartwatches, TVs and more Times of India
- Gemini smarts are coming to more Android devices Google Blog
Pages
