Feed aggregator

Bihar News: बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश; भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई निगरानी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 10:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में आतंकवादी संगठनों के द्वारा हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इसको देखते हुए विधानसभा, विधानपरिषद, सचिवालय, पटना हाईकोर्ट समेत सार्वजनिक स्थलों और वीआइपी लोगों के आवास के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है।

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी आदि को पत्र लिखकर पूरी सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर भी जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने अपने निर्देश में कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद हुई प्रतिक्रियाओं से सामाजिक एवं सांप्रदायिक वातावरण आवेशित हो रहा है।

राष्ट्र में आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की योजनाओं को लेकर भी आतंकी संगठन प्रतिक्रिया स्वरूप हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई कर सकते हैं।

आतंक फैलाने के लिए खासकर राजनीतिक, धार्मिक व्यक्तियों, सुरक्षा बलों के पदाधिकारियों, महत्वपूर्ण संवेदनशील संस्थानों, रेलवे की आधारभूत संरचनाओं, भीड़ वाली जगहों, शापिंग मॉल, धार्मिक आयोजनों, धार्मिक स्थलों और विशिष्टि व्यक्तियों को टारगेट कर कार्रवाई की जा सकती है। इसको देखते हुए आठ बिंदुओं पर सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

महाबोधि मंदिर, गुरुद्वारा, बरौनी रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ेगी

पुलिस मुख्यालय ने सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी रखने को कहा है। महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों एवं सुरक्षा बलों के कैंप-कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

महाबोधि मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, बरौनी रिफाइनरी एवं पाइप लाइन, पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़, तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, इंडियन आयल टर्मिनल सिपारा आदि की सुरक्षा आडिट करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और सामान की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

चौकीदार और दफादार के माध्यम से रेलवे लाइन की सुरक्षा की निगरानी करने को भी कहा गया है। विशिष्ट व्यक्तियों के आवास एवं आवागमन के क्रम में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है।

पुलिस गश्ती बढ़ाएं, होटल-लाज पर रखें नजर

भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अंतर जिला सीमा पर भी चेकपोस्ट के जरिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल एवं दंडाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर डीएम-एसपी को प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन करने का आदेश दिया गया है।

सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना आदि की जांच कर ठहरने वाले लोगों की नियमित चेकिंग करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

Categories: Bihar News

Khelo India Youth Games: पटना में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, बिहार की मेजबानी में चमके खिलाड़ी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 10:17pm

जागरण टीम, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी पटना सहित विभिन्न शहरों में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबॉल, गांधी मैदान के ज्ञान भवन में जूडो, बीएसपी-5 इंडोर स्टेडियम में सेपक टाकरा, राजगीर के इंडोर हाल में कबड्डी, बोधगया के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में मल्लखंभ और गतका, गया के बिपार्ड में खो-खो और तैराकी, भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में तीरंदाजी, और बेगूसराय के यमुना भगत काम्प्लेक्स में फुटबाल के मुकाबले हुए। इन प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

जूडो में चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली को स्वर्ण

पटना के ज्ञान भवन में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष वर्ग के 50 किलोग्राम में चंडीगढ़ के संयम चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के चिंटू को रजत और पंजाब के रघु मिश्रा को कांस्य पदक मिला। 81 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान के अश्विन भारद्वाज ने स्वर्ण, हरियाणा के भाव्या ने रजत और गुजरात के पारेख ने कांस्य पदक हासिल किया।

गार्गी तोकस को मिला सोना

महिला वर्ग में 40 किलोग्राम में दिल्ली की गार्गी तोकस और 63 किलोग्राम में सतन दैचन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 40 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की सर्वैया दिव्यावेन ने रजत और दिल्ली की पलक शर्मा ने कांस्य पदक जीता। 63 किलोग्राम वर्ग में मणिपुर की अथोइबी यांगलेम ने रजत और खुयेनथेम देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

वालीबाल में झारखंड ने बिहार को हराया

पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल के मुकाबलों में झारखंड ने मेजबान बिहार को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को, राजस्थान ने मणिपुर और केरल को, गुजरात ने असम को, और तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को हराया। इन जीतों ने टूर्नामेंट में इन टीमों की स्थिति को मजबूत किया।

फुटबाल में तमिलनाडु और झारखंड बेहतर

बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम और यमुना भगत स्टेडियम में महिला फुटबाल के मुकाबले हुए। तमिलनाडु ने बिहार को 2-1 से हराया, जबकि झारखंड ने राजस्थान को 8-0 से करारी शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने दिल्ली को 6-1 से और मणिपुर ने आंध्र प्रदेश को 3-0 से पराजित किया। इन मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और रणनीति से दर्शकों का मन मोह लिया।

कबड्डी में बिहार की बालक टीम का रिकार्ड

राजगीर के कबड्डी कोर्ट में बिहार की बालक टीम ने गोवा को 88-14 के विशाल स्कोर से हराकर टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। यह 74 अंकों की जीत बिहार के दबदबे का प्रतीक बनी। अन्य मुकाबलों में राजस्थान की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से, आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से, और उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 28-26 से हराया। शाम के मुकाबलों में राजस्थान की बालक टीम ने गोआ को 86-18 से, हरियाणा की बालिका टीम ने चंडीगढ़ को 55-30 से, असम ने तमिलनाडु को 29-21 से, और पंजाब ने राजस्थान को 35-32 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की।

तैराकी में बेंगलुरु की मानवी ने जीता स्वर्ण

गया के बिपार्ड में तैराकी प्रतियोगिता में बेंगलुरु की मानवी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तैराकी में खिलाड़ियों ने अपनी गति और तकनीक से सभी को प्रभावित किया।

गतका में बिहार और पंजाब का रहा जलवा

बोधगया के आइआइएम मैदान में गतका के मुकाबलों में बिहार और पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया। बिहार की बालिका टीम ने गोआ को 85-6 से हराया, जिसमें आदित्य राज (31), अंशिका रानी (22), और अनन्या कुमारी (32) ने उम्दा प्रदर्शन किया। पंजाब ने हरियाणा को 61-42 से हराया, जिसमें गुरविंदर कौर तिवाना (24), मेहनकरप्रीत कौर (22), और सुमनप्रीत कौर (15) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्य मुकाबलों में तेलंगाना ने असम को, झारखंड ने राजस्थान को, तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को, और महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को हराया।

खो-खो में पंजाब और ओडिशा की जीत

गया के बिपार्ड में खो-खो के मुकाबलों में पंजाब ने बिहार को 55-22 से हराया, जबकि कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 63-18 से मात दी। बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 34-30 से और ओडिशा ने तमिलनाडु को 54-18 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

Categories: Bihar News

Karnataka: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने 20 को हिरासत में लिया

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 9:55pm

आईएएनएस, चिकमंगलुरु। बजरंग दल कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के विरोध में मार्च निकालने का प्रयास कर रहे 20 लोगों को पुलिस ने सोमवार को चिकमंगलुरु में हिरासत में लिया। सुहास की गुरुवार देर रात मंगलुरु में हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष देवराज शेट्टी सहित 20 से अधिक लोगों को उस समय एहतियातन हिरासत में ले लिया गया, जब वे नारे लगाते हुए ओंकारेश्वर मंदिर से हनुमंथप्पा सर्किल तक मार्च निकाल रहे थे।

इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद बंद की घोषणा की गई। इस दौरान कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को ग्रामीण क्षेत्रों में भी समर्थन मिला।

सुहास हत्याकांड की एनआइए जांच की मांग

पीटीआई के अनुसार, सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने सुहास हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का कर्नाटक सरकार से आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले अभी भी सक्रिय हैं।

इस बीच एएनआई के अनुसार, एक और भाजपा नेता ने इस मामले की एनआईए जांच की मांग की है। येलहंका से भाजपा विधायक एसआर विश्वनाथ ने कहा, जिन लोगों ने हत्या की है वे आतंकी जैसे लोग हैं। जांच एनआईए को सौंपी जाए। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में अनुरोध किया है। इससे पहले भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी इसी तरह की मांग की थी।

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तान पर अगले एक्शन की तैयारी? PM मोदी ने की NSA अजीत डोभाल के बीच हुई हाईलेवल मीटिंग

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 9:54pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार हाईलेवल मीटिंग चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल ने साउथ ब्लॉक स्थित PMO में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

पीएम मोदी ने रक्षा सचिव से भी की मुलाकात 

इससे पहले  पीएम मोदी ने आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और रक्षा सचिव के बीच ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली। यह मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है।

हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार भारत निर्णयक फैसले के मूड में है। प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी है।

"जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा: राजनाथ सिंह

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, "जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जोखिम उठाने की क्षमता है और वे जानते हैं कि कब और कैसे निर्णय लेना है।"

पीएम मोदी ने की पुतिन से फोन पर बात

इससे पहले पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद क

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट 

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस नरसंहार के पीछे पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक हैं।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आसमान से लेकर समंदर तक सब बंद... भारत के इन छह बड़े एक्शन से छटपटा उठा पाकिस्तान

Categories: Hindi News, National News

सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 12 रात और 13 दिन का है टूर पैकेज

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 9:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की ओर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की योजना बनाई है।

देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत शुरुआत

देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इस ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके लिए आइआरसीटीसी एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का निर्णय लिया है।

250 यात्रियों ने करा ली है बुकिंग

यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा। इसमें अब तक 250 लोगों ने यात्रा की बुकिंग करा ली है। हालांकि, 700 लोगों के लिए ये पैकेज हैं। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

छत्रपति शिवाजी की विरासत दिखाएगा रेलवे

विरासत स्पेशल टूर के मद्देनजर भारतीय रेलवे की ओर से पर्यटकों को रायगढ़ किला का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पैकेज में रायगढ़ किला, लाल महल, कसबा गणपति और शिवसृष्टि का दर्शन भी पर्यटक करेंगे।

प्रतापगढ़ का किला भी देख सकेंगे

इसके अलावा शिवनेरी किला, भीमाशंकर ज्योतिलिंग, प्रतापगढ़ किला और कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर एवं पन्हाला किला का भी भ्रमण कराया जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट पर विरासत टूर का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा नौ जून से प्रारंभ हाेगी। यात्रा कुल पांच रात एवं छह दिन की होगी। इसमें कुल 748 पर्यटकों को शामिल किया जाएगा।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रवाना होगी ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन अपनी की यात्रा का शुभारंभ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से करेगी। यह ट्रेन कोंकण रेलवे नेटवर्क पर स्थित मनगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जो रायगढ़ किले का सबसे नजदीक का स्टेशन है।

यहीं हुआ था शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक

मालूम हो कि रायगढ़ के किले में शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था, और यही उनकी राजधानी थी। पर्यटक रायगढ़ किला भ्रमण करने के उपरांत पुणे रवाना हो जाएंगे। पर्यटकों को रात में ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था की जाएगी।

Categories: Bihar News

1971 के बाद पहली बार WAR की आशंका! आम जनता को युद्ध के लिए तैयार करने की कवायद तेज

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 9:50pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ युद्ध की आशंका को देखते हुए देश की जनता को इसके लिए तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। इस सिलसिले में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार को सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल करने को कहा है।

इसके साथ ही हवाई हमलों की चेतावनी देने के लिए सभी शहरों में सायरन सिस्टम को चालू करने और आम लोगों को सुरक्षित करने के लिए जरूरी ट्रेनिंग देने को कहा गया है।

सिविल डिफेंस को पूरी तरह चुस्त बनाने की कोशिश

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार युद्ध के समय आम जनता को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से लेकर जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखने में सिविल डिफेंस की अहम भूमिका होती है। मॉक ड्रिल के माध्यम से सिविल डिफेंस को पूरी तरह से चुस्त बनाने की कोशिश की जाएगी।

1971 के बाद कोई युद्ध नहीं होने के कारण हवाई हमलों को लेकर अलर्ट करने के लिए सायरन सिस्टम की जांच नहीं की गई थी। सभी राज्यों को सायरन सिस्टम को चालू करने और जरूरत पड़ने पर नए सिस्टम लगाने को कहा गया है।

बिजली सप्लाई से जुड़े अधिकारियों को भी अलर्ट रहने की जरूरत

हवाई हमले की स्थिति में बिजली आपूर्ति रोककर तत्काल ब्लैक आउट सामान्य बात है। लेकिन इसके लिए बिजली सप्लाई से जुड़े अधिकारियों को तैयार रहना जरूरी है।

इसके साथ ही दुश्मन की नजर से अहम प्लांट और संस्थानों को बचाने के लिए जरूरी उपाय करने को भी कहा गया है। हवाई हमलों के दौरान आम लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना का अहम होता है।

इसमें आम लोगों की ट्रेनिंग के साथ-साथ सिविल डिफेंस की अहम भूमिका होती है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से आम जनता को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का प्लान तैयार करने और उसका रिहर्सल करने को कहा है।

पंजाब में की गई ब्लैकआउट रिहर्सल

इससे पहले रविवार रात पंजाब के पूरे फिरोजपुर कैंट इलाके में 30 मिनट (रात 9 बजे से 9:30 बजे तक) का ब्लैकआउट रिहर्सल की गई थी। यह रिहर्सल कैंटोनमेंट बोर्ड/स्टेशन कमांडर के दिशा-निर्देशों पर की गई थी। इस दौरान लाइटें पूरी तरह से बंद कर दी गई थीं। अगर किसी वाहन की लाइट जलती हुई मिली तो उसे बंद करा दिया गया था। सभी चौराहों पर पुलिस तैनात की गई थी।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'

Categories: Hindi News, National News

सीबीएसई ने 127 स्कूलों की रद कर दी मान्यता, जमीन को लेकर बिहार के विद्यालयों के लिए बड़ी खबर

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 9:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मानक पूरा नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसको लेकर बोर्ड स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई। हाल ही में सीबीएसई ने देश भर के 127 स्कूलों का मानक नहीं पूरा करने पर पंजीयन रद किया था।

पटना के दो बड़े स्कूल हैं शामिल

इसमें पटना के दो बड़े निजी स्कूल भी शामिल हैं, जिनकी मान्यता रद कर दी गई है। इन दोनों स्कूलों में नामांकित बच्चों को सीबीएसई ने बगल के स्कूल में नामांकित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद जिले के निजी स्कूलों में हड़कंप मच गया है।

विद्यालय नहीं करते डेटा अपडेट

बताया जाता है कि जिले के अधिकतर स्कूलों की वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क और शिक्षकों की संख्या का डेटा अपडेट नहीं करते हैं। सीबीएसई के पदाधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे स्कूल भी है जिले के विभिन्न प्रखंड में चलाए जा रहे हैं जिनका लोकेशन भी दस्तावेज में लिखाए गए डेटा से मैच नहीं कर रहा है। इसके साथ ही वेबसाइट कई ऐसे स्कूल भी जहां जगह भी पर्याप्त नहीं है।

कमरे की संख्या नहीं रहती पर्याप्त

सीबीएसई के मानकों के अनुसार प्रत्येक स्कूल के लिए दो एकड़ का परिसर होना अनिवार्य है, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं जो आवासीय परिसर में दिए गए मानक से कम जमीन में चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकतर स्कूलों की ओर से बच्चों एक कक्षा में कितने सेक्शन हैं और कितने बच्चे पढ़ रहे इसका भी विवरण वेबसाइट पर नहीं साझा किया गया है।

नई शाखा वाले भी हैं कई

कई स्कूल ऐसे भी जो एक स्कूल की मान्यता लेते हैं और इसी नाम पर कई शाखा गल्ली-मोहल्लों संचालित किए जा रहे हैं। सीबीएसई की ओर से पहले भी अभिभावकों को सलाह दी गई है कि नए सत्र में नामांकन लेने से पहले स्कूल यू-डायस कोड की जांच कर लें, तभी बच्चों का नामांकन कराएं।

कम दो एकड़ जमीन होनी चाहिए

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. डीके सिंह ने कहा कि सीबीएसई के मानक के अनुसार स्कूल संचालित करने के लिए कम से कम दो एकड़ जमीन होनी चाहिए। कमरे 20 से 25 कमरे होने चाहिए। जिसमें कक्षा 10 वीं के लिए 12 और कक्षा 12 वीं के लिए छह कमरे होने चाहिए। जमीन का डीड सही होना चाहिए। यह नहीं रहने के कारण मान्यता रद हो जाती है।

Categories: Bihar News

Pahlgam Attack: पुतिन से फोन पर बात, दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग... भारत के एक्शन से पाकिस्तान की बढ़ रही धड़कनें

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 8:51pm

जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच सोमवार का दिन नई दिल्ली और इस्लामाबाद में काफी गतिविधियों वाला रहा। हमला करने वालों और उनको पनाह देने के वालों को दंडित करने का पहले ही ऐलान कर चुके पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में कई कई उच्चस्तरीय बैठकें हुईं।

पहले उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल के साथ मंत्रणा की फिर गृह सचिव की अगुवाई में एक टीम पीएम मोदी से खास तौर पर मिला। इसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा को देखते हुए मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया। नागरिकों और छात्रों को खास तौर पर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी लड़ाई की स्थिति में वह अपने आपको सुरक्षित रख सकें।

इसी दौरान रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी पीएमओ पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी की रूस की राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद पीएम मोदी की भी तक 16 देशों के प्रमुखों के साथ बात हो चुकी है।

भारत के तेवर देख पाकिस्तान में घबड़ाहट

उधर, इस्लामाबाद की गतिविधियां साफ बता रही हैं कि भारत के तेवर देख पाकिस्तान में घबड़ाहट किस कदर से बढ़ी हुई है। पाकिस्तान के अभिन्न मित्र चीन के राजदूत की राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात हुई।

मुलाकात के बारे में चीन ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पाकिस्तान मीडिया में यह चलाया गया कि चीनी राजदूत ने आश्वासन दिया है कि दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए चीन पाकिस्तान की मदद करता रहेगा।

पाकिस्तानी संसद की विशेष बैठक बुलाई गई

पाकिस्तान सरकार ने पहलगाम मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए पूरी दुनिया में राजदूतों को भेजने का फैसला किया है। सोमवार शाम को एक बार फिर पाकिस्तानी संसद की विशेष बैठक बुलाई गई है।

इसी बीच सोमवार को दोपहर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची इस्लामाबाद पहुंचे जहां उनकी पाकिस्तान के विदेश मंत्री मुहम्मद ईशाक दार से मुलाकात हुई। अघारची इसी हफ्ते गुरूवार को भारत आने वाले हैं। ईरान के संबंध भारत व पाक के साथ अच्छे हैं। ऐसे में ईरान की तरफ से कोशिश हो रही है कि भारत व पाक के बीच मौजूदा तनाव को दूर किया जा सके।

यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि पहलगाम हमले के बाद भारत के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक चीन के साथ कोई संपर्क नहीं साधा है। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थाई सदस्य देशों में से चीन को छोड़ कर चार (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व रूस) के प्रमुखों के साथ बात कर चुके हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर यूएनएससी के 10 अस्थाई सदस्य देशों में से नौ देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर चुके हैं। दसवां अस्थाई सदस्य पाकिस्तान है जिसके साथ भारत का कोई संपर्क नहीं हुआ है।

UNSC की बैठक बुलाई गई

यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि सोमवार को देर रात या मंगलवार तड़के पाकिस्तान के आग्रह पर यूएनएससी की एक बंद कमरे में बैठक बुलाई गई है। वैसे इस तरह की बैठकों का भारत के लिए कोई बहुत कूटनीतिक महत्व नहीं है।भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देख अंतरराष्ट्रीय जगत में भी काफी चिंता है।

राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी सान के बीच हुई बैठक

नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी सान के बीच हुई बैठक में भारत ने कहा कि, सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना पाकिस्तानी सरकार की नीति है और पहलगाम जैसी घटना से पूरे क्षेत्र में शांति के लिए खतरा पैदा हो जाता है। इस पर जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, इस बारे में जापान भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ है। मुझे उम्मीद है कि संबंधित दोनों पक्ष दक्षिण एशिया में शांति व स्थिरता के लिए उत्तरदायी तरीके से काम करेंगे।

पुतिन व मोदी के बीच वार्ता के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने पहलगाम हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस घृणित अपराध के दोषियों व उनके मददगारों के खिलाफ निश्चित तौर पर न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar