Feed aggregator
IPL 2025, SRH vs DC Highlights: Wet outfield forces game to be abandoned in Hyderabad, Sunrisers eliminated - The Indian Express
- IPL 2025, SRH vs DC Highlights: Wet outfield forces game to be abandoned in Hyderabad, Sunrisers eliminated The Indian Express
- IPL 2025 scenarios: SRH eliminated; DC still in hunt for top-two finish Cricbuzz.com
- One point but no progress: DC's slide continues after SRH washout Moneycontrol
- Match Report IPL T20
- IPL 2025, SRH vs DC 55th Match Match Report, May 05, 2025 - Rain knocks SRH out and hands DC a reprieve ESPNcricinfo
Mass anti-rabies drive launched in Kodaikanal - Times of India
Supreme Court makes public the whole process of judges' appointment, including relations with sitting or retired judges - Bar and Bench
- Supreme Court makes public the whole process of judges' appointment, including relations with sitting or retired judges Bar and Bench
- Supreme Court makes judges’ family ties, assets public in major transparency push Mint
- Supreme Court Puts Asset Details, Appointment Process Of Judges In Public NDTV
- FDs to PPF, houses to stocks: Supreme Court makes its judges’ assets public The Indian Express
- Supreme Court brings judicial appointments, judges' asset declarations into public domain CNBC TV18
NEET UG 2025: राजस्थान व बिहार में नीट में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस सात लोगों को किया गिरफ्तार
जागरण टीम, नई दिल्ली। बिहार और राजस्थान में पुलिस में रविवार को हुई नीट यूजी-2025 परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों और अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नकल करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया है। जयपुर में मास्टरमाइंड समेत पांच और समस्तीपुर में जेल चिकित्सक समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
जयपुर में डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर करणी विहार के जगदंबा नगर स्थित एबीडी प्रिस्टीन अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की गई, जहां परीक्षा के फर्जी दस्तावेज, ब्लूटूथ डिवाइस, चार सिम कार्ड, मोबाइल फोन और 50 हजार रुपयों के साथ मास्टरमाइंड अजीत कुमार बराला, सोहन लाल चौधरी व जितेंद्र शर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उम्मीदवारों से वसूली जा रही थी मोटी रकमसोहन व अजीत सफलता सुनिश्चित करने के बदले उम्मीदवारों से रकम वसूल रहे थे। जितेंद्र को डमी उम्मीदवार के रूप में तैयार किया गया था। वह 27 मई को एक अन्य उम्मीदवार की जगह पैरामेडिकल की परीक्षा में बैठने की तैयारी भी कर रहा था।
समस्तीपुर के सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि दस्तावेज में छेड़छाड़ कर नीट में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य कार से घूम रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर पीछा किया और मोहनपुर पुल के पास कार से दो लोगों को पकड़ा। इनमें एक की पहचान डॉ. रंजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बेगूसराय जेल में बतौर चिकित्सक तैनात है। दूसरा आरोपित दरभंगा का रामबाबू मल्लिक है।
पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उनके फोन से कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, हस्ताक्षर, फोटो आदि का आदान प्रदान किया गया है। दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।
नीट पेपर के नाम ठगी में अररिया से एक गिरफ्तारबिहार के अररिया में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने टेलीग्राम पर चैनल बनाकर नीट पेपर के नाम ठगी करने के आरोप में एसके फैज नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह चैनल के माध्यम से नीट का पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर यूपीआइ से पीएनबी के खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन करा रहा था। ईओयू ने तीन मई को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईओयू अब यह जांच कर रही है कि पेपर उपलब्ध कराने की भ्रामक सूचना पर उसने कितने लोगों से ठगी की है।
Trump's $1,000 offer to migrants who self-deport in fresh mass deportation push - India Today
- Trump's $1,000 offer to migrants who self-deport in fresh mass deportation push India Today
- Self-deportation is the best: Trump administration offers $1,000, free tickets to migrants to leave US voluntarily Zee Business
- Trump administration says it will pay immigrants in the U.S. illegally $1,000 to leave the country The Hindu
- Migration Policy Update: US Offers $1,000 Stipend to Migrants for Voluntary Self-Deportation Deccan Herald
- $1,000 to leave US: Trump administration is offering cash to migrants who self deport The Indian Express
मणिपुर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 17 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद
आईएनएस, इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में मणिपुर के विभिन्न जिलों से 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। 31 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और मणिपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों के दौरान संयुक्त अभियान में अत्याधुनिक हथियार, 14 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी), कई ग्रेनेड, गोला-बारूद शामिल हैं।
चार जिलों से बरामद किए गए हथियारहथियार और गोला-बारूद मणिपुर के चार जिलों काकचिंग, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर और कांगपोकपी से बरामद किए गए। बरामद हथियारों में सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो सिंगल बैरल बंदूकें, एक बोल्ट एक्शन राइफल, इम्प्रोवाइज्ड लांचर (पोम्पी), एक पिस्तौल, कार्बाइन, एक इंसास राइफल, पीटी.22 राइफल शामिल हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, अन्य सुरक्षा बलों और मणिपुर पुलिस द्वारा चलाए गए कई संयुक्त अभियानों में घाटी और पहाड़ी जिलों से विद्रोही समूहों के 17 उग्रवादियों को पकड़ा गया। इसके साथ ही एक पिस्तौल, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन आदि बरामद किए गए।
उग्रवादियों और बरामद सामान को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान विशेष अभियान में तीन और चोरी के वाहन बरामद किए हैं। मणिपुर में जातीय ¨हसा के बीच कारों और दोपहिया वाहनों की चोरी की खबरें सामने आई हैं। 16 अप्रैल से राज्य के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 145 कारें और 25 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामदएएनआई के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान रविवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। इनमें दो एसएलआर, एक एसबीबीएल गन, दो मोर्टार, चार हथगोले, दो स्थानीय रूप से निर्मित 9 एमएम पिस्तौल और आंसू गैस के गोले शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों केसीपी (पीडब्ल्यूजी) और केवाईकेएल (सोरेपा) के दो कैडरों को भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। रविवार को एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 34 ग्राम संदिग्ध हेरोइन पाउडर जब्त किया गया।
क्या अंतरिक्ष में उगेंगी मूंग और मेथी? ISRO और नासा के Axiom Mission-4 को लेकर अबतक क्या है मालूम?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक ऐसे मिशन की तैयारी कर रहे हैं, जो भविष्य में अंतरिक्ष यात्रा की तस्वीर बदल सकता है। 29 मई 2025 को वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे, जहां वे Axiom Mission-4 (Ax-4) का हिस्सा होंगे। यह मिशन NASA, ISRO और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की साझेदारी में हो रहा है।
शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में अमेरिका की पेगी व्हिटसन, हंगरी के तिबोर कपू, और पोलैंड के स्लावोस्ज उज्नान्स्की-विश्वनेव्स्की शामिल होंगे। इनका मकसद यह समझना है कि अंतरिक्ष में जिंदगी (सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि पौधों की भी) कैसे काम करती है।
क्या अंतरिक्ष में अंकुरित हो पाएंगे मूंग और मेथी के बीज?इस मिशन की सबसे दिलचस्प प्रयोगों में से एक का नेतृत्व शुभांशु शुक्ला करेंगे। वे अंतरिक्ष में सलाद के बीज, खासकर हरी मूंग (green gram) और मेथी (fenugreek) को अंकुरित करने की कोशिश करेंगे।
सवाल यह है कि क्या ये पौधे सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (microgravity) में भी पनप सकते हैं, जहां धरती की तरह उन्हें पनपने का वातावरण नहीं मिलता है। यह प्रयोग ISRO की उस कोशिश का हिस्सा है जिसमें अंतरिक्ष में भारत-केंद्रित खाद्य प्रयोग किए जा रहे हैं। मूंग और मेथी को इसलिए चुना गया है क्योंकि ये न केवल आम भारतीय आहार का हिस्सा हैं, बल्कि इनमें पौष्टिकता और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।
वैज्ञानिक क्या जानने की कोशिश कर रहे हैं?ISRO के माइक्रोग्रैविटी प्लेटफॉर्म और रिसर्च के प्रमुख तुषार फडनीस ने एक वर्चुअल प्रेस मीट में बताया कि ये बीज अंतरिक्ष में सिर्फ अंकुरित नहीं किए जाएंगे, बल्कि धरती पर वापस लाकर उनका गहराई से विश्लेषण किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हम एक स्प्राउटिंग एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जिसमें मूंग और मेथी के बीज अंकुरित करने की कोशिश होगी। इनमें औषधीय गुण होते हैं। साथ ही हम देखना चाहते हैं कि ये अंकुरित बीज जब वापस लौटें तो उनकी हालत कैसी रहती है।"
किन सवालों का जवाब तलाश रहे हैं वैज्ञानिक?शुभांशु शुक्ला जिस एक्सपेरिमेंट को लीड कर रहे हैं, उसे लेकिन वैज्ञानिकों के मन में कई सवाल हैं। इसका जवाब इस मिशन के पूरा होने के बाद मिलेगा। दरअसल इस प्रयोग के जरिए यह जानकारी जुटाई जाएगी कि क्या बीज अंतरिक्ष में भी धरती की तरह अंकुरित हो सकते हैं? या फिर क्या अंतरिक्ष में मौजूद सूक्ष्म जीवाणु पौधों की ग्रोथ को प्रभावित करेंगे? क्या इनका पोषण मूल्य (nutritional value) वैसा ही रहेगा?
क्यों है यह प्रयोग इतना अहम?इस प्रयोग का मकसद है यह समझना कि क्या अंतरिक्ष यात्री भविष्य में अपने ताज़ा खाने (fresh food) को खुद उगा सकते हैं। यह खासतौर पर उन मिशनों के लिए बेहद जरूरी है जो लंबे समय के लिए होते हैं, और जहां धरती से सप्लाई पहुंचाना मुमकिन नहीं होता।
यह भी पढ़ें: समुद्र के अंदर भी नहीं बचेगा दुश्मन, भारतीय नौसेना और DRDO ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की
Bihar Politics: गया क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़ गई ताकत, चुनाव से पहले बड़ी महिला नेता ने थाम लिया पार्टी का हाथ
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को आयोजित एक मिलन समारोह में गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर राजेश राम ने कहा कि नैना कुमारी के कांग्रेस में आने से पार्टी मगध क्षेत्र में मजबूत होगी। बिहार में कांग्रेस के प्रति महिलाओं और युवाओं के साथ समाज के पिछड़े तबके में राहुल गांधी के संघर्षों के कारण आकर्षण बढ़ा है।
क्या बोलीं नैना कुमारी?नैना कुमारी ने कहा कि पूरे देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने कमजोर, दलित वर्ग के लोगों की हक की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस पार्टी से जुड़कर उन्होंने पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और पार्टी के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम में डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, सुशील पासी, पूनम पासवान, सांसद मनोज राम, अजय निषाद, प्रेमचंद मिश्र, अभय दुबे ,ब्रजेश प्रसाद मुनन, शरवत जहां फातिमा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: भाजपा ने मनोनीत किए छह और जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री को पटना की कमान
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पार्टी के छह और संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के मनोनयन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी के सभी 52 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना महानगर के जिलाध्यक्ष का दायित्व पूर्व प्रदेश मंत्री रहे रूप नारायण मेहता को दिया है।
जहानाबाद के जिला अध्यक्ष का दायित्व धीरज कोइसी तरह से पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बनाए गए हैं। जहानाबाद के जिला अध्यक्ष का दायित्व धीरज कुमार एवं नालंदा जिला की जिलाध्यक्ष का बागडोर राजेश कुमार संभालेंगे। सहरसा के जिलाध्यक्ष साजन शर्मा एवं जमुई के जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चार महीने से पार्टी के कार्यकर्ताओं को छह जिले में जिलाध्यक्ष के नाम की प्रतीक्षा थी। अब इसकी भरवाई कर ली गई है।
उप महापौर रह चुके हैं रूप नारायणविदित है कि रूप नारायण मेहता नगर निगम के उप महापौर रह चुके हैं। उधर, छह नाम के घोषणा के साथ ही सांगठनिक चुनाव का कोरम पूरा हो गया है। सभी छह के छह पहली बार जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। बिहार में भाजपा ने संगठन स्तर पर 52 जिलों की परिकल्पना कर रखी है, जिसके अध्यक्षों के चयन-मनोनयन की औपचारिकता पहले ही पूरी हो चुकी है।
प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा शीघ्रअब संभावना है कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शीघ्र ही प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी करेंगे। विधानसभा चुनाव में छह महीने से कम समय शेष है। ऐसे में संगठनात्मक दृष्टिकोण से दिलीप जायसवाल की कैबिनेट की पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेसब्री से प्रतीक्षा है।
चौधरी की टीम के साथ चल रहा कामबता दें कि वर्तमान में दिलीप जायसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की टीम के साथ काम चला रहे हैं। महत्वपूर्ण यह है कि प्रदेश परिषद की बैठक के उपरांत एक महीने का समय छह जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा मेें लग गए।
Pages
