Feed aggregator

India-Pakistan Ceasefire: DGMO की बातचीत से पहले हलचल तेज, पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुखों की हाई लेवल बैठक

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 11:39am

एएनआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के एलान के बाद बॉर्डर पर शांति है। आज दोनों देशों के डीजीएमओ इस सीजफायर को लेकर बातचीत करेंगे। इससे बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। 

राजनाथ सिंह और डोभाल भी पहुंचे

सीजफायर और डीजीएमओ (India Pakistan DGMO meeting) की बातचीत को लेकर हो रही इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए हैं।

#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, LKM में एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। pic.twitter.com/bDDyWwyQav

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025

डीजीएमओ की आज वार्ता

आज भारत पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच वार्ता होनी है। दोनों अधिकारी सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) को लेकर आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वार्ता करेंगे।

इससे पहले पूर्व एयर वाइस मार्शल एके सिंह ने कहा कि संघर्ष विराम की घोषणा दर्शाती है कि पाकिस्तान ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को रोकने के लिए भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया। यह उम्मीद से काफी बेहतर दिखा।

सिस्टम की वजह से पाकिस्तान (India Pakistan Conflict) की ओर से किए गए हमलों का कोई असर नहीं हुआ और उसके होश उड़ गए हैं। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें? उसके ड्रोन खिलौने साबित हो रहे थे। भारत ने तो कार्रवाई शुरू ही नहीं की थी। केवल पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों का थोड़ा-बहुत जवाब दिया जा रहा था। जब आपरेशन होता तो पाकिस्तान 15 दिन के भीतर ही घुटने टेक देता।

Categories: Hindi News, National News

India rejects US's Kashmir meditation offer

Business News - May 12, 2025 - 11:27am
A top Indian envoy said the dispute over Kashmir is a bilateral issue with Pakistan, rejecting any external mediation on the matter despite the US saying it wanted to facilitate talks.“For us, Kashmir is a bilateral issue, not an international issue,” High Commissioner of India to Singapore, Shilpak Ambule, told Bloomberg TV’s Haslinda Amin on Monday. “For us, the word mediation does not work with the Kashmir issue.”India and Pakistan agreed to a ceasefire on Saturday after four days of clashes that brought the nuclear-armed neighbours close to a full-blown war. The US said it helped mediate the de-escalation, but India has maintained that the uneasy truce was a result of bilateral talks. The ceasefire happened because Pakistan Director General Military Operations “got in touch” with his Indian counterpart, said Ambule, adding that New Delhi had achieved its objective of “destroying the terrorist camps.” Pakistan’s army has said that India first requested de-escalation.Tensions between the two countries escalated sharply last week with drone and missile strikes on military sites. While there were reports of both sides violating the truce in the hours after it was called, the ceasefire appeared to be holding on Sunday.
Categories: Business News

Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे पाक आर्मी के पांच अधिकारी, भारतीय सेना ने बताया नाम

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 11:03am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद ठीक 15वें दिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर कई बड़े आतंकियों को मार गिराया था। भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक में नौ आतंकी अड्डे निशाने पर थे, जिन पर स्टीक निशाना लगा। इसमें मसूद अजहर का भाई भी मारा गया था।

मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए थे, जिसे पाक नकारता रहा। हालांकि, अब भारतीय सेना ने उन अधिकारियों के तस्वीरों सहित नाम जारी किए हैं।

Operation Sindoor में आतंकी अड्डे हुए थे तबाह 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी समेत नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

रविवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने कहा कि मुरीदके में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार का नेतृत्व लश्कर कमांडर अब्दुल रऊफ ने किया था, जिसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।

आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पाक अधिकारी

पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ को उजागर करते हुए अधिकारियों ने एक तस्वीर भी जारी की, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह, मेजर जनरल राव इमरान सरताज और ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए दिखाई दिए।

ये पाक सैन्य अधिकारी हुए शामिल

तस्वीर में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी उस्मान अनवर और एक राजनेता मलिक सोहैब अहमद को नमाज अदा करते हुए भी दिखाया गया।

  1. लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह 
  2. मेजर जनरल राव इमरान सरताज
  3. ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर
  4. डॉ. उस्मान अनवर
  5. मलिक सोहैब अहमद भेरथ

अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें आतंकवादियों के ताबूतों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया।

जैश के कई ठिकाने हुए तबाह
  • बता दें कि सात व आठ मई की रात में आपरेशन सिंदूर की शुरुआत के साथ ही यह सुनिश्चित किया गया था कि बहावलपुर स्थित मरकज सुभानअल्लाह, मुरीदके स्थित मरकज तैयबा और मुजफ्फराबाद स्थित मरकज सैयदना बिलाल को सबसे ज्यादा नुकसान हो। वजह यह है कि पिछले दो दशकों में भारत पर सीमा पार से पोषित जितने भी आतंकियों ने हमला किया किया है, उन सभी के तार किसी न किसी तौर पर उक्त तीनों ठिकानों से जुड़े हुए हैं।

  • तीनों ठिकानों की शुरुआत अफगानिस्तान में सोवियत संघ की सेना के खिलाफ युद्ध करने वाले कट्टरपंथियों के जरिये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने करवाई थी। इन्हें स्थानीय पुलिस व पाक सेना कुछ उसी तरह से मदद दे रही थी जैसे कई वर्षों तक एबटाबाद में ओसामा को पोषित किया गया था। 
  • सरकारी सूत्रों ने रविवार को आपरेशन सिंदूर के तहत चयनित स्थलों के बारे में विस्तार से बताया। यह भी बताया गया कि हमले में जिस तरह से उक्त तीनों ठिकानों को तबाह किया गया है, उससे आतंकवाद को संरक्षित, पोषित करने वाला पूरा तंत्र दहशत में है। 

असल में अफगानिस्तानी जिहाद का संस्थापक अबदुल्लाह आजम भी बहावलपुर स्थित जैश अड्डे के संस्थापकों में से एक रहा है। मुजफ्फराबाद स्थित मरकज सैयदना बिलाल भी जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख केंद्र है और इसको भी आपरेशन सिंदूर ने एक तरह से धवस्त कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक जैश के उक्त ठिकानों पर पहले ही हमला कर देना चाहिए था।

भारत ने जैश के दोनों ठिकानों पर हमला करने के लिए सबसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया और वह भी सोच समझ कर संदेश देने के लिए।  

Categories: Hindi News, National News

LIC MF's Sumit Bhatnagar bets on smart beta schemes as ETF inflows hit Rs 19,000 cr in April

Business News - May 12, 2025 - 10:54am
Smart beta and factor–based ETFs that use investment factors such as value, momentum, or low volatility for index construction rather than traditional market capitalisation, are garnering investor attention as well, Sumit Bhatnagar, Fund Manager Equity at LIC Mutual Fund says. These trends reflect the evolving landscape of the Indian ETF market, offering investors a variety of options to diversify their portfolios and capitalize on emerging opportunities, he adds.Inflows in ETFs jumped 74% in April to Rs 19,000 crore. While we keep talking about equities and mutual funds, ETFs are steadily gaining popularity among the investors because of their low cost, liquidity and low volatility. What are the emerging trends in equity ETFs amid tariff scares and geo-political concerns?The Indian Equity ETF continues to attract significant inflows from various sets of investors. Interestingly, while plain vanilla Exchange Traded Funds (ETFs) continue to attract inflows, there’s a growing interest in ETFs that focus on specific sectors like technology, healthcare, defence etc. These thematic ETFs allow investors to target particular industries that are expected to perform well. Also, Smart Beta and Factor – Based ETFs that use investment factors such as value, momentum, or low volatility for index construction rather than traditional market capitalisation, are garnering investor attention as well. These trends reflect the evolving landscape of the Indian ETF market, offering investors a variety of options to diversify their portfolios and capitalize on emerging opportunities.Global growth forecasts are being trimmed down and in that context, would you recommend investors to lower their return expectations from equities and hence go for safer options like the equity ETFs instead of taking stock selection risks? Given the recent downward revisions in global growth forecasts, it's understandable to consider adjusting investment strategies. This environment can indeed impact equity markets, potentially leading to lower returns. In such a scenario, it might be prudent for investors to temper their return expectations from equities. They may consider equity ETFs as they can offer an alternative by providing diversification across a broad range of sectors and stocks, reducing the risk associated with individual stock selection. Alternatively, they can consider Smart Beta and Factor-Based ETFs as these ETFs can help capture specific investment factors such as low volatility or quality, which might perform in uncertain markets.Healthcare and financials have been two themes that have stood out and most ETF schemes having exposure to these sectors have given double-digit returns in the past one year. Should one continue investing in both these themes, especially healthcare given that the sector remains exposed to Trump's tariffs?Healthcare and financials have indeed been strong performers recently, with many ETFs in these sectors delivering decent returns. However, the potential impact of Trump's tariffs on the healthcare sector is a valid concern. President Trump's tariffs may increase costs for healthcare companies which could affect their profitability. These increased costs might be passed on to consumers or could lead to reduced margins for healthcare companies. Despite these challenges, the healthcare sector often remains resilient due to the essential nature of its services and products. Innovations and an aging population continue to drive demand. Financial sector performance is closely tied to economic conditions. While global growth forecasts are being trimmed, the financial sector can still perform well if domestic economic conditions remain stable.Within financials, would you recommend staying away from ETFs with exposure to PSU banks given their weak performance for the last one year or would you still bet on them, given that most public sector banks (7 out of 12) have reported a good set of numbers?PSU banks have had mixed performance recently and probably may be too niche a category for investors. While the sector offers balanced risks-reward, a diversified approach focusing on performers can be beneficial. Investors need to monitor sector developments closely to adjust investments accordingly.Between equity and debt, where would your money go as in India we have already had a couple of rate cuts and in the US we can have two this year?Given recent rate cuts in India and potential cuts in the US, a balanced approach is advisable. Equities offer higher returns but are volatile, while debt instruments provide diversification and capital gains with rising bond prices. Investors may look to diversify their portfolio with a mix of equities and bonds to manage risks and capture growth opportunities. However, investors should first consult an advisor to assess an individual's risk profile. With LIC MF’s three ETFs demonstrating stronger performance compared to the broader market average over the past year, are there any plans to launch new ETFs in the near future?This reflects a solid strategy focused on better execution with a view to minimising tracking error. Looking ahead, LIC MF does want to be a serious player in the ETF and Index fund.(Disclaimer: This disclaimer informs readers that the views, thoughts, and opinions expressed in the article belong solely to the author, and not necessarily to the author's employer, organization, committee, or other group or individual. The information in this article alone is not sufficient and should not be used for the development or implementation of an investment strategy. Past performance may or may not be sustainable in future and is not a guarantee of any future returns. Neither the Sponsors/the AMC/ the Trustee Company/ their associates/ any person connected with it, accepts any liability arising from the use of this information.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने और 11 एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीरें दे रही सबूत

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 10:54am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में पड़ोसी मुल्क के 11 एयरबेस तबाह कर दिए गए।

बीते दिन सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तबाही के सारे सबूत भी पेश किए गए। भारतीय सेना ने आतंकी अड्डों और पाक सैन्य इलाकों को चुन-चुन कर निशाना बनाया था, जिनकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- 'हमारे पास भारत का कोई पायलट नहीं...', पाकिस्तान ने किया कबूल, कहा- सब सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा

9 आतंकी ठिकाने तबाह

7 मई 2025 की रात सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इस दौरान 9 जगहों पर हमला किया गया। इस लिस्ट में पाकिस्तान की 4 आतंकी अड्डों (बहावलपुर, मुर्दिके, सरजाल और मेहमूना जोया) और PoK के 5 आतंकी अड्डों (सवाई नाला, मुजफ्फराबाद, सैयदना बिलाल, गुलपुर, कोटली, बरनाला, भीमबर और अब्बास) के नाम शामिल हैं।

मुर्दिके में हमले की तस्वीरें

मुर्दिके को पाकिस्तान का बड़ा कमर्शियल हब कहा जाता है, जहां लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी है। इसे आतंक की नर्सरी कहा जाता है। 200 एकड़ में फैले इस मुख्यालय में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप चलाए जाते हैं।

बहावलपुर में हमले की तस्वीरें

पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का बेस है। 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर यहां से आतंकी गतिविधियों को कंट्रोल करता है।

पाकिस्तानी सेना के 11 एयरबेस पर हमला

आतंकी अड्डों पर हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में ड्रोन हमले करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों पर हमला बोल दिया। भारतीय सेना ने रावलपिंडी, इस्लामाबाद और सियालकोट समेत पाक सेना के कई अहम सैन्य अड्डे तबाह कर दिए।

भारतीय सेना ने 3 घंटों के भीतर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया। इस लिस्ट में नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान, सरगोधा, सकारु, भोलारी और जकोबाबाद का नाम शामिल है।

25 मिनट में 24 मिसाइलें दागी

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने 7 मई की रात को 25 मिनट में 24 मिसाइलों से पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मौत के घाट उतारे गए। भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान के एयरबेस पर किए गए हमलों में 40 के आसपास सैनिक मारे गए।

यह भी पढ़ें- नूर खान पर हमला और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ, आखिर पाकिस्तान को किस बात का था डर?

Categories: Hindi News, National News

नूर खान पर हमला और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ, आखिर पाकिस्तान को किस बात का था डर?

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 10:43am

जेएनएन, नई दिल्ली। भारत-पाक में सीजफायर के एलान के बाद दोनों देशों में हालात सामान्य हो गए हैं। बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में भी शांति बनी रही। सीजफायर के एलान से पहले अमेरिका ने दावा किया कि ये सब उसने करवाया, लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है।

परमाणु जखीरे का था पाक को डर

दरअसल, पाकिस्तान के हमलों के बाद जब भारतीय सेना ने जवाबी हमले किए तो उसकी जद में पाक के परमाणु जखीरे आने वाले थे, जिससे घबराया पाकिस्तान सीजफायर के लिए हाथ जोड़ने लगा। बीते दिन सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये बात साफ हुई। 

इस कारण सीजफायर के लिए जोड़े हाथ
  • सेना ने जैसे ही पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर से सटे नूर खान एयरबेस के पास हमले किए, पाकिस्तान की मानो हालत खराब हो गई।
  • ऐसा इसलिए, क्योंकि नूर खान एयरबेस के पास ही पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर है। भारत के सटीक हमले में नूर खान ऐयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया। 
  • उधर, परमाणु कमांड सेंटर के भारतीय मिसाइल के जद में आने के खतरे ने पाक की नींदे हराम कर दी। माना जा रहा है कि इसी कारण पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत को फोन करके सीजफायर की बात की।

अब भी दबाव में पाक

सीजफायर के बाद भी भारत की ओर से सिंधु जल समझौते को निलंबित करने से लेकर लंबे समय तक कूटनीतिक और आर्थिक नाकेबंदी पाकिस्तान के लिए घातक साबित होगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जिस परमाणु जखीरे पर पाकिस्तान को नाज था और भारत को बार-बार गीदड़ भभकी देता था, वह भारतीय मिसाइलों की जद में आ गया था। 

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर रावलपिंडी के चकलाला में नूर खान एयरबेस है। यहां पर पाकिस्तानी एयरफोर्स का एयर मोबिलिटी कमांड का सेंटर है। रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर से सटे इस अहम एयरबेस से सभी लड़ाकू विमानों और ड्रोन हमलों का नियंत्रण किया जाता है। 

तो परमाणु हथियार हो जाते नाकाम
  • पिछले दिनों भारत में हुए मिसाइल और ड्रोन हमले इसी एयरबेस से किये गए थे। इसी के पास नेशनल कमांड अथोरिटी की बिल्डिंग भी है, जो पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की देखरेख करता है। इसे पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर भी कहा जाता है। 
  • 10 मई की सुबह भारत ने नूर खान एयरबेस पर सटीक हमला किया। माना जा रहा है कि इस हमले में ब्रम्होस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था।
  • पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को धत्ता बताकर किये गए हमले ने नूर खान एयरबेस में भारी तबाही मचाई। 
जनरल मुनीर की हालत हो गई थी खराब

इसी हमले ने पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर से लेकर सेना के शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक आकाओं में सिहरन पैदा कर दी। परमाणु कमांड सेंटर के नष्ट होने के बाद पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जिसकी धमकी वह भारत को लगातार देता रहा है और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से ही परमाणु युद्ध की धमकी दिखाकर दुनिया से भारत को रोकने की अपील करता रहा है। लेकिन पहली बार पाकिस्तान को अहसास हुआ कि भारत उसके परमाणु हथियारों को नाकाम करने में भी सक्षम है।

Categories: Hindi News, National News

Bihar Politics:'BJP किसी परिवार या जाति...', विपक्ष पर बरसे प्रदेश अध्यक्ष; भाजपा को लेकर कही ये बड़ी बात

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 10:42am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में रविवार को पटना महानगर के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता के दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मेहता को नए दायित्व की बधाई दी एवं संगठन विस्तार में जुटने का आह्वान किया।

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए जायसवाल ने कहा कि भाजपा किसी परिवार या किसी जाति की पार्टी नहीं है। इसका प्रमाण यह है कि आम कार्यकर्ता भी भाजपा के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।

यही इस पार्टी की विशेषता है। इस पार्टी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के लिए किसी विशेष व्यक्ति का पुत्र होना और किसी खास जाति से आने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि उसकी मेहनत और कार्यकर्ता की कर्तव्यपरायणता ही उसकी पहचान होती है।

संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यक

दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी भी बड़े संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यक है। यही कारण है कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता का योगदान अहम है।

एक समय था जब एक सीट के लिए तरसते थे: दिलीप जायसवाल

जायसवाल ने कहा कि एक वह समय भी था जब हम देशभर में एक सीट के लिए तरसते थे, लेकिन आज हमारी सरकार है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए हमारे पूर्वजों ने भी बड़ा योगदान दिया है, जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष सहित ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया एवं प्रदेश महामंत्री ललन मंडल के अतिरिक्त सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें

'देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चलेगा... पीएम मोदी इस्तीफा दें', भारत-पाक सीजफायर पर बोले MP पप्पू यादव

Rahul Gandhi: पांच महीने में चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी, गया में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

Categories: Bihar News

Pakistan stock market rallies over 9% after military calls truce with India

Business News - May 12, 2025 - 10:10am
Pakistan's equity benchmark Karachi 100 (KSE 100) index opened over 9% higher on Monday after the country’s military called for a ceasefire with India over the weekend, following heavy losses at its air bases.The KSE 100 rallied more than 9% to 117,104 points, after closing Friday’s session 3.5% higher. Pakistani stocks had been under pressure, and trading was halted for an hour on Thursday after the benchmark index crashed 7.2% amid panic triggered by India's Operation Sindoor.So far in May, the KSE 100 index is down 3.4%, after a 5.5% decline in April, driven by escalating India-Pakistan tensions following the April 22 terrorist attack on tourists in Pahalgam, Kashmir.Meanwhile, India’s Sensex and Nifty also surged more than 2.7% on Monday. However, analysts cautioned that any fresh violations of the ceasefire by Pakistan could undermine the current bullish sentiment."India’s efforts to negotiate trade deals will strengthen global business links and help it boost exports, bringing in steady foreign capital and enhancing competitiveness. Coupled with balanced global relationships and strong partnerships, this creates a relatively stable investment destination," said Devarsh Vakil, Head of Prime Research at HDFC Securities."The ceasefire between India and Pakistan has paved the way for a sharp market rally. The key driver will be sustained FII buying, which continued for sixteen straight days—except last Friday when tensions spiked. Domestic macros like high GDP growth expectations, a revival in FY26 earnings, and declining inflation and interest rates support a renewed market uptrend," said Dr. VK Vijayakumar, Chief Investment Strategist at Geojit Financial Services.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar