Feed aggregator

Bihar Weather Today: भीषण गर्मी के बीच फिर बदलेगा बिहार का मौसम, इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

Dainik Jagran - May 11, 2025 - 7:28am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी व आसपास के इलाकों में गर्म पछुआ हवा के कारण लू जैसी स्थिति बनी हुई है। शनिवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा धूप और तीखी लगने लगी। पटना का तापमान बढ़कर 41.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बीते 10 दिनों में पटना का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा।

बांका और भागलपुर में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

pic.twitter.com/t79AVddrf4

— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 10, 2025

इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान नौ जिलों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गापेालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, जमुई एवं बांका जिले में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना सहित सिवान, सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा जिले में गर्म और आर्द्र दिन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

4-5 दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं

अगले चार से पांच दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं है। गर्म पछुआ हवा चलने के साथ मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। दक्षिण पश्चिम मानसून 13 मई के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में बढ़ने के आसार हैं।

15-16 मई के आसपास हो सकती है बारिश

इसके प्रभाव से 15-16 मई के आसपास प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान गया व रोहतास में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई।

गया के डुमरिया में 4.6 मिमी, इमामगंज में 0.6 मिमी एवं रोहतास के तिलौथु में 0.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। शनिवार को पटना, गोपालगंज, डेहरी, बक्सर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 41.5 28.8 गया 41.0 27.5 भागलपुर 40.1 26.9 मुजफ्फरपुर 38.3 28.5

ये भी पढ़ें

Weather: यूपी-बिहार में सता रही गर्मी, दिल्ली-राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी; मानसून को लेकर आया ताजा अपडेट

Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, बेवजह बाहर निकलने से बचें; 'लू' को लेकर भी चेतावनी

Categories: Bihar News

चीन के विदेश मंत्री से अजीत डोभाल ने की बात, पहलगाम आतंकी हमले से लेकर पाकिस्तान से चल रहे संघर्ष पर हुई बात

Dainik Jagran - National - May 11, 2025 - 2:08am

 जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर बनी सहमति और बाद में पाक की ओर से इसके उल्लंघन की सूचना के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की।

भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता

पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद यह भारत और चीन के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता है। पिछले एक पखवाड़े में पीएम नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए डोभाल ने दुनिया के सभी प्रमुख देशों के नेताओं से बात की है।

चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक एनएसए डोभाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी और भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में भी बताया।

डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की इच्छा नहीं

चीन के मुताबिक एनएसए डोभाल ने कहा कि युद्ध भारत की इच्छा नहीं है और इससे किसी को फायदा नहीं होता। भारत व पाक संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही क्षेत्रीय शांति व स्थिरता स्थापित होगी। इस दौरान वांग यी ने पहलगाम हमले की निंदा की।

साथ ही उन्होंने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि विश्व में कई जगहों पर अस्थिरता को देखते हुए दक्षिण एशिया में मौजूदा शांति काल को हर कीमत पर बनाकर रखना चाहिए।

चीन इसमें दोनों देशों को मदद करेगा

चीन ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर को दीर्घकालिक तौर पर बनाकर रखने के लिए संयम बरतेंगे और विवादों को बातचीत से दूर करेंगे। चीन इसमें दोनों देशों को मदद करेगा।

चीन ने कहा- हम पाकिस्तान के साथ

इस्लामाबाद से प्रेट्र के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा के लिए दृढ़ता से उसके समर्थन में खड़ा रहेगा।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोनिक बातचीत के दौरान की।

चीन पाकिस्तान का हर तरह का रणनीतिक सहयोगी है

बातचीत के दौरान डार ने वांग यी को क्षेत्रीय स्थिति के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। वांग ने पाकिस्तान के संयम की सराहना की। विदेश कार्यालय के अनुसार, वांग ने दोहराया कि चीन पाकिस्तान का हर तरह का रणनीतिक सहयोगी है और उसके समर्थन में अडिग रहेगा।

Categories: Hindi News, National News

India Pakistan Tension: कांग्रेस की विशेष सत्र की मांग, कहा- पीएम मोदी अध्यक्षता में हो सर्वदलीय बैठक

Dainik Jagran - National - May 11, 2025 - 2:00am

 पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने की सहमति बनने के बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके।

संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल

पार्टी के कई नेताओं ने इस मौके पर 1971 के युद्ध में भारत की जीत का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व और साहस को याद किया। विपक्षी पार्टी ने संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा-संघर्ष विराम को लेकर अभूतपूर्व घोषणाओं के मद्देनजर अब जरूरी है कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और राजनीतिक दलों को विश्वास में लें।

संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए- कांग्रेस

अब पहले से कहीं ज्यादा इस बात की जरूरत है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, जिसमें पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से लेकर आगे की रणनीति तक पिछले 18 दिनों की घटनाओं पर चर्चा की जाए और सामूहिक संकल्प प्रदर्शित किया जाए।

जयराम ने एक अन्य पोस्ट में कहा- यह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 12 दिसंबर, 1971 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को लिखा गया ऐतिहासिक पत्र है। चार दिन बाद पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई तटस्थ स्थल न हो, जिस पर अब सहमति बन गई है।

केसी वेणुगोपाल ने भी इंदिरा गांधी को याद किया

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने निक्सन के प्रति इंदिरा गांधी की टिप्पणी को उद्धृत करते हुए लिखा-एक विकासशील देश होने के नाते, हमारी रीढ़ मजबूत है। सभी अत्याचारों से लड़ने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति और संसाधन हैं। वह समय बीत चुका है जब तीन-चार हजार मील दूर का कोई भी देश भारतीयों को आदेश दे सकता था। भारत आज इंदिराजी को बहुत याद करता है।

भारत हमेशा शांति और बातचीत के लिए तैयार रहा है- शरद पवार

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भारत हमेशा शांति और बातचीत के लिए तैयार रहा है। अगर उस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, तो उनका स्वागत है। हालांकि, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सामूहिक कर्तव्य भी है।

Categories: Hindi News, National News

'भारतीय सेना धार्मिक स्थलों का करती है सम्मान', कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- ब्रह्मोस प्रतिष्ठानों पर हमले के दावे में सच्चाई नहीं

Dainik Jagran - National - May 11, 2025 - 12:36am

आईएएनएस, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के हमले के दावे में किसी तरह की सच्चाई होने से इनकार किया है।

रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि आपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय बलों ने पाकिस्तान के तीन बड़े मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल किया और उसकी वायु रक्षा प्रणालियों को व्यापक नुकसान पहुंचाया।

भारत ने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया

युद्धविराम के बाद तीनों सेनाओं के अधिकारियों द्वारा आयोजित एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में, कर्नल सोफिया कुरैशी ने सभी पूजा स्थलों के प्रति सशस्त्र बलों के सम्मान को रेखांकित किया और भारतीय बलों द्वारा मस्जिदों को निशाना बनाने की अफवाहों को खारिज कर दिया।

पाकिस्तान के दावे पूरी तरह झूठे

उन्होंने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों द्वारा भारतीय ब्रह्मोस प्रतिष्ठानों को उनके जेएफ-17 जेट का उपयोग करके नष्ट करने और सूरत और सिरसा के हवाई अड्डों पर हमले के दावों को गलत सूचना करार दिया। उन्होंने चंडीगढ़ और ब्यास में भारतीय अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया।

Categories: Hindi News, National News

ऑपरेशन सिंदूर से सीजफायर तक: आतंक की कमर और पाकिस्तान का तोड़ा मनोबल, जानें भारत ने क्या पाया और पाक ने क्या खोया

Dainik Jagran - National - May 11, 2025 - 12:11am

India Pakistan Ceasefire News : आशुतोष झा, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीजफायर की घोषणा हो गई। तो पहला सवाल यही पूछा जाएगा कि भारत ने सात मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से तीन दिनों के युद्ध में क्या पाया और क्या खोया। जाहिर तौर पर कुछ खोया- सीमा पर लगे शहरों और गावों में कुछ नागरिकों की जानें खोई जो बहुत दुखद है। लेकिन एक देश के रूप में जो पाया है वह बहुत बड़ा है।

  • भारत ने यह संकल्प दोहरा दिया है कि जिस तरह सौ किलोमीटर अंदर तक घुसकर अभी मारा है, अगर पोषित आतंकवाद नहीं रुका तो फिर मारेंगे। यानी आतंकवाद के मुद्दे पर एक न्यू नार्मल तय कर दिया है।
  • सीजफायर की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि- भविष्य में आतंकवाद की घटना को युद्ध समान माना जाएगा और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी।

  • यह पूरे विश्व के लिए भी संदेश था कि विदेशी धरती से पोषित आतंक को भारत अब नहीं सहेगा। यानी सीजफायर की घोषणा से पहले सरकार ने अपनी शर्त जाहिर कर दी। भविष्य में भी पाकिस्तान से आतंकवाद बड़ा मुद्दा रहेगा।
  • यह भी ध्यान रहे कि सिंधु जल समझौता अभी निलंबित है जो किसी भी मध्यस्थता से परे हैं। अब अगर नए तरीके से वार्ता होती भी है तो भारत अपने हितों को साधेगा।
सौ से अधिक आतंकी मारे गए गए

पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद जब देश टकटकी लगाए यह देख रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। छह-सात मई की रात भारतीय सैनिकों ने वह कर दिखाया था जो सचमुच अकल्पनीय था। जो दिखा वह था दृढ़ संकल्प, सटीक रणनीति, कुशल नेतृत्व। पाकिस्तान के अंदर नौ स्थानों पर मिसाइलों की कतार लगा दी थी। सौ से अधिक आतंकी मारे गए गए जिसमें कई भारत के वाटेंड थे।

संवाद के साथ सही रणनीति

भारत इससे आगे बढ़ने वाला नहीं था लेकिन पाकिस्तान के उकसावे के कारण युद्ध जैसी स्थिति में कूदना पड़ा। यह तय है कि युद्ध रुकते ही अब देश के अंदर राजनीतिक जंग शुरू होने वाली है। विपक्ष की ओर से कई सवाल पूछे जाने वाले हैं। पर तीन दिनों के युद्ध में जो स्पष्ट दिखा वह यह था कि प्रधानमंत्री मोदी सामने से लीड करते दिखे। अपने सहयोगियों के साथ लगातार संवाद के साथ सही रणनीति बनाते रहे और सबसे बड़ी बात सेना के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे।

भारत आतंकवाद के खिलाफ

आतंकवाद को बड़ा मुद्दा बनाया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर यही संदेश दिया गया भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सेना को भी स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान की ओर से भारत में नागरिक स्थलों पर हो रहे हमले के बावजूद भारत जिम्मेदार रवैया अपनाएगा। ध्यान रहे कि उड़ी के बाद 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एअर स्ट्राइक भी इसी सरकार ने किया था।

ऑपरेशन सिंदूर अंतिम नहीं

भारत के लिए वह भी ऐतिहासिक था पर अपेक्षाकृत छोटा था। उसके बावजूद पहलगाम हुआ तो मोदी सरकार ने घोषणा कर दी कि अब घर घुसकर ही मारेंगे। यहभी एक एक न्यू नार्मल है। सीजफायर से पहले फिर से जिस तरह आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता जताई गई है वह यही है कि ऑपरेशन सिंदूर अंतिम नहीं होगा। यह फिर हो सकता है।

विश्व बैंक पर उठने लगे सवाल
  • माना जा रहा है कि सीजफायर के बाद जब दोनों देशों के बीच वार्ता होगी वहां भी इस पर फोकस होगा। बम बारूद के शोर में सिंधु पिछले कुछदिनों से नजरअंदाज था। दरअसल यह अपने आप में बहुत बड़ी जीत है। विश्व बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।
  • ध्यान रहे कि पाकिस्तान की 80 फीसद खेती इसी जल पर निर्भर है। पाकिस्तान से मंगला और तरबेला डैम में सिर्फ 10 फीसद पानी रोका जा सकता है। ऐसे में अगर सिंधु के प्रवाह में थोड़ा भी परिवर्तन होता है पाकिस्तान दाने को तरस जाएगा।

भारत का पानी भारत के काम आएगा
  • प्रधानमंत्री मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत का पानी भारत के काम आएगा। अगर फिर से दोनों देशों के बीच कोई समझौता होता भी है तो भारत के किसानों के हित को ध्यान मे रखकर ही होगा। एक बड़ी जीत इच्छाशक्ति की भी हुई है।
  • बार बार परमाणु बम का हौवा बनाने वाले पाकिस्तान को भारत ने यह बताया है कि भारत डिगेगा नहीं। पहलगाम के बाद से ही पाकिस्तान से पूरी तैयार कर ली थी फिर भी भारत को जब हमला करना था तो किया और सौ फीसद निशाने पर।

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: कैसे हुआ भारत-पाक के बीच सीजफायर? सबक सिखाने के बाद तैयार हुआ भारत

Categories: Hindi News, National News

'पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट': विक्रम मिसरी

Dainik Jagran - National - May 10, 2025 - 11:59pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में बड़ी संख्या में ड्रोन भी भेजे गए। बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग का पूरी ताकत से जवाब दिया।

शनविार शाम दोनों देशों ने सीजफायर का समझौता किया था लेकिन रात को पड़ोसी मुल्क ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इसके बाद शनिवार रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

WATCH Full Video | Special MEA press briefing: "This is a breach of understanding. Indian Armed Forces giving appropriate response to Pakistani actions," says Foreign Secretary Vikram Misri on the recent violations of decision to stop military action by Pakistan.

(Full video… pic.twitter.com/5w1Ba2M8Xs

— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025

ट्रंप ने की थी सबसे पहले समझौते की घोषणा 

दोनों देशों के बीच शनिवार शाम पांच बजे से सीमा पर हो रही फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति बनी और दोनों तरफ के सभी संबंधित अधिकारियों को समझौता लागू करने के निर्देश दे दिए गए। इसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य विवाद खत्म कराने का श्रेय भी अमेरिका को दिया और दोनों देशों को बधाई दी, लेकिन भारत का कहना है कि समझौता भारत व पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता से हुआ है।

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में हुई गोलीबारी 

सूत्रों के अनुसार, देर शाम संघर्ष विराम तोड़ते हुए पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में तोपखाने से गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर में बड़ी संख्या में ड्रोन भी आते देखे गए जो बाद में वापस चले गए।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar