Feed aggregator
Antarctica's Hidden Alps: Scientists Reveal Ancient Origins of Buried Mountain Range - Deccan Herald
- Antarctica's Hidden Alps: Scientists Reveal Ancient Origins of Buried Mountain Range Deccan Herald
- Something massive is hiding beneath Antarctica's ice — Here's what scientists discovered Moneycontrol
- The Gamburtsev Mountains GKToday
- Antarctica’s hidden mountain range Deccan Chronicle
- Confirmed by glaciologist Christine Dow - Lost world beneath Antarctic ice discovered, with upward-flowing rivers and hidden ecosystems El Adelantado de Segovia
'महिलाएं राफेल उड़ा सकती हैं, तो सेना की कानूनी शाखा में क्यों नहीं जा सकती', SC ने केंद्र से किए सवाल; जानें क्या है पूरा मामला
पीटीआई, नई दिल्ली। आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से एक सवाल किया है, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया है।
दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने सवाल करते हुए पूछा है कि यदि भारतीय वायुसेना में (IAF) में एक महिला राफेल लड़ाकू विमान उड़ा सकती है, तो सेना की जज एडवोकेट जनरल (JAG) ब्रांच के जेंडर-न्यूट्रल पदों पर कम हमला अधिकारी क्यों हैं?
क्या है मामला?
दो महिला अधिकारियों अर्शनूर कौर और आस्था त्यागी ने याचिका दायर की थी कि उनके चौथा और पांचवां रैंक होने के बावजूद, मेरिट में अपने पुरुष साथियों की तुलना में ज्यादा होने के बाद भी, महिलाओं के लिए कम वैकेंसीज की वजह से जेएजी डिपार्टमेंट के लिए उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया।
इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें, दोनों महिला अधिकारियों ने पुरुषों और महिलाओं के लिए असमानुपातिक रिक्तियों को चुनौती दी थी और कहा था कि उनका चयन नहीं किया जा सकता क्योंकि कुल छह पदों में से महिलाओं के लिए केवल तीन रिक्तियां थी।
SC ने दिए यह निर्देश
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा, "पहली नजर में हम याचिकाकर्ता अर्शनूर कौर द्वारा स्थापित मामले से संतुष्ट हैं। हम प्रतिवादियों को निर्देश देते हैं कि वे जज एडवोकेट जनरल (JAG) के रूप में नियुक्ति के लिए अगले ट्रेनिंग कोर्स में उसे शामिल करने से जो भी कार्रवाई जरूरी है, उसे शुरू करें।"
बेंच ने एक अखबार के लेख का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि एक महिला पायलट राफेल लड़ाकू विमान उड़ाएगी और कहा कि ऐसी स्थिति में उसे युद्ध बंदी के रूप में भी लिया जा सकता है।
जस्टिस दत्ता ने केंद्र और सेना की ओर से पेश एडशिनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से पूछा, "अगर इंडियन एयरफोर्स में किसी महिला के लिए राफेल लड़ाकू विमान उड़ाना जायजा है, तो सेना के लिए जेएजी में ज्यादा महिलाओं को अनुमति देना इतना मुश्किल क्यों है?"
क्या दलील पेश की गई?
बेंच को बताया गया कि दूसरी याचिकाकर्ता आस्था त्यागी कार्यवाही के लंबित रहने के दौरान भारतीय नौसेना में शामिल हो गई थीं। इसके बाद अदालत ने पदों को जेंडर-न्यूट्रल होने का दावा करने के बावजूद महिलाओं के लिए कम पद निर्धारित करने के लिए केंद्र से सवाल किया।
ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि सेना में जेएजी ब्रांच सहित महिला अधिकारियों की भर्ती और नियुक्ति इसकी परिचालन तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एक प्रगतिशील प्रक्रिया है।
सुप्रीम कोर्ट के सवाल
सर्वोच्च न्यायालय ने आगे पूछा कि पदों को जेंडर-न्यूट्रल क्यों कहा गया है, जबकि उच्च योग्यता वाली महिला उम्मीदवार योग्य नहीं थीं, क्योंकिय रिक्तियां अभी भी लिंग के आधार पर विभाजित हैं।
जस्टिस मनमोहन ने कहा कि अगर 10 महिलाओं योग्यता के आधार पर जेएजी के लिए योग्य हैं, तो क्या उन सभी को जेएजी ब्रांच के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
New CGHS website to make payments
Cabinet clears Rs 3,706 cr HCL-Foxconn semiconductor plant in UP's Jewar - The Economic Times
- Cabinet clears Rs 3,706 cr HCL-Foxconn semiconductor plant in UP's Jewar The Economic Times
- Cabinet approves India's 6th semiconductor unit, to come up in Jewar; joint venture by HCL Group, Foxconn Times of India
- India Semiconductor Mission: How India plans to become the world’s next chip powerhouse Moneycontrol
- Union Cabinet approves ₹3,706 crore HCL-Foxconn semiconductor joint venture; plant to be set up at Jewar The Hindu
- Centre approves ₹3,706 crore semiconductor plant near UP's Jewar in mega tech push Hindustan Times
PAK के 'भाईजान' का होगा बॉयकॉट? हमारे कारोबार घटाने से तुर्किये और अजरबैजान पर कितना पड़ेगा असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने जब पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की थी, उसके बाद पाकिस्तान बौखला गया था और फिर उसने भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल के जरिए हमला करने की कोशिश की थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान दो ऐसे देश भी दुनिया के सामने एक्सपोज हो गए, जिसने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया। तुर्किये और अजरबैजान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। दरअसल, पाकिस्तान ने भारत पर जो ड्रोन दागे थे, उनमें से कुछ 'मेड इन तुर्किये' के भी थे।
तुर्किये के ड्रोन्स को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने क्या ध्वस्त
पाकिस्तान ने तुर्किये के जिन ड्रोन्स का इस्तेमाल भारत पर किया था उसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया और उनके अवशेष नई दिल्ली के पास मौजूद है। तुर्किये अब इन सबूतों को नकार नहीं सकता है।
तुर्किये और अजरबैजान की इस नीयत का अब देशभर में कड़ा विरोध हो रहा है और आम लोगों के साथ-साथ बड़े नेताओं ने भी दोनों देशों का विरोध किया है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी एक्स पर पोस्ट कर विरोध जताया है।
निशिकांत दुबे का पोस्ट
उन्होंने लिखा, " तुर्किये और अजरबैजान हम भारतीय को जाना बंद कर देना चाहिए। पाकिस्तान के किसी भी समर्थक देश के साथ कोई रिश्ता नहीं, दुश्मन का दोस्त दुश्मन।"
तुर्की और अज़रबैजान हम भारतीय को जाना बंद करना चाहिए, पाकिस्तान के किसी भी समर्थक देश के साथ कोई रिश्ता नहीं, दुश्मन का दोस्त दुश्मन
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 14, 2025न सिर्फ भाजपा सांसद, बल्कि देश के अंदर से भी तुर्किये के प्रोडक्ट्स और अजरबैजान के सामानों को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। कई लोगों ने तुर्किये जाने के टिकट भी कैंसिल किए हैं और लोगों से ये दोनों देश न जाने की अपील भी की है। आईए जानते हैं भारत तुर्किये और अजरबैजान से क्या-क्या व्यापार करता है...
भारत का इन दोनों देशों से कितना है व्यापार?
- अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान तुर्किये को भारत का निर्यात 5.2 बिलियन अमेरीकी डॉलर रहा, जबकि 2023-24 में यह 6.65 बिलियन अमरीकी डॉलर था। यह भारत के कुल 437 बिलियन अमरीकी डॉलर के निर्यात का सिर्फ 1.5 प्रतिशत है।
- अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान अजरबैजान को भारत का निर्यात केवल 86.07 मिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि 2023-24 में यह 89.67 मिलियन अमरीकी डॉलर था। यह भारत के कुल निर्यात का मात्र 0.02 प्रतिशत है।
- अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान तुर्किये से भारत का आयात 2.84 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि 2023-24 में यह 3.78 बिलियन अमरीकी डॉलर था। यह भारत के कुल 720 बिलियन अमरीकी डॉलर के आयात का केवल 0.5 प्रतिशत है।
- अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान अजरबैजान से आयात 1.93 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि 2023-24 में यह 0.74 मिलियन अमरीकी डॉलर था। यह भारत के कुल आवक शिपमेंट का मात्र 0.0002 प्रतिशत है।
भारत तुर्किये से कौन-कौन से सामानों का करता है आयात-निर्यात?
- निर्यात:- खनिज ईंधन और तेल (2023-24 में 960 मिलियन अमरीकी डॉलर), विद्युत मशीनरी और उपकरण, ऑटो और उसके पुर्जे, कार्बनिक रसायन, फार्मा उत्पाद, टैनिंग और रंगाई की वस्तुएं, प्लास्टिक, रबर, कपास, मानव निर्मित फाइबर और तंतु, लोहा और इस्पात शामिल है।
- आयात:- विभिन्न प्रकार के मार्बल (ब्लॉक और स्लैब), ताजे सेब (लगभग 10 मिलियन अमरीकी डॉलर), सोना, सब्जियां, चूना और सीमेंट, खनिज तेल (2023-24 में 1.81 बिलियन अमरीकी डॉलर), रसायन, प्राकृतिक या संवर्धित मोती, लोहा और इस्पात।
भारत अजरबैजान से कौन-कौन से सामानों का करता है आयात-निर्यात?
- निर्यात:- तम्बाकू और उसके उत्पाद (2023-24 में 28.67 मिलियन अमरीकी डॉलर), चाय, कॉफी, अनाज, रसायन, प्लास्टिक, रबर, कागज और पेपर बोर्ड और सिरेमिक उत्पाद।
- आयात:- पशु चारा, जैविक रसायन, आवश्यक तेल और इत्र और कच्ची खालें और चमड़ा। 2023 में, भारत अज़रबैजान के कच्चे तेल के लिए तीसरा सबसे बड़ा गंतव्य था।
तुर्किये और अजरबैजान में कितने भारतीय हैं और कितने भारतीय पर्यटक जाते हैं ये दोनों देश?
- वर्तमान में तुर्किये में लगभग 3,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 200 छात्र शामिल हैं।
- अजरबैजान में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या 1,500 से ज्यादा है।
- अनुमान के अनुसार, 2023 में लगभग 3 लाख भारतीय पर्यटक तुर्किये और 2 लाख से अधिक अजरबैजान गए।
चीन के बाद तुर्किये के प्रोपेगेंडा पर भारत की कार्रवाई, TRT वर्ल्ड के 'एक्स' अकाउंट पर लगाया बैन
Trump defends $400-mn Qatar jet deal
India's wholesale inflation eases further to 0.85% in April from 2.05% in March - The Economic Times
- India's wholesale inflation eases further to 0.85% in April from 2.05% in March The Economic Times
- Express View on sustained moderation in inflation: A good low The Indian Express
- Wholesale inflation at 13-month low Hindustan Times
- Metal prices likely to keep upward pressure on WPI in coming months: Union Bank of India The Economic Times
- At 5.9%, Kerala has highest retail inflation rate in April Times of India
'मोदी हैं तो मुमकिन है...', पाक से लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार की पत्नी बोलीं; भारत वापसी का पहला VIDEO भी आया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। हुगली जिले के रिसड़ा निवासी पूर्णम 23 अप्रैल को गलती से भारतीय सीमा मार कर पाकिस्तान की सीमा में घुस गए थे। जवान को पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया था। 21 दिन बाद उनकी सुरक्षित वापसी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
पूर्णम की गर्भवती पत्नी ने भी इस पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा है। अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, 'आज सुबह जब हमें फोन आया कि चिंता मत कीजिए, आपके पति भारत आ गए हैं। वह बिल्कुल ठीक हैं, तो हम बहुत खुश हुए। मैंने अपने पति से भी बात की और वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं।'
'मोदी हैं तो मुमकिन है...'उन्होंने आगे कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने मुझसे कहा था कि चिंता मत कीजिए, आपके पति इस सप्ताह वापस आ जाएंगे। उन्होंने भी हमारी बहुत मदद की, वह लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर रही थीं।
आगे ये भी कहा कि पिछले दो हफ्ते हमारे लिए अनिश्चितता से भरे रहे और हम सो नहीं सके। हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। हमारी प्रार्थना आखिरकार कबूल हो गई है।
पूरा देश मेरे साथ खड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सब कुछ संभव है। 22 तारीख को पहलगाम हमला हुआ, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्होंने बदला लिया, मेरे पति को भी वापस ले आए। मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
अटारी बॉर्डर से पूर्णम कुमार का पहला वीडियोवतन वापसी के बाद पूर्णम कुमार का पहला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ गाड़ियों का काफिला नजर आ रहा है।
#WATCH पंजाब: अमृतसर में अटारी बॉर्डर से BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ के भारत लौटने की पहली वीडियो सामने आई।
कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में… pic.twitter.com/VS9kqSC4Bj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025फिर देश की सेवा करेगा बेटावही, बेटे की घर वापसी पर पिता भोलानाथ साव ने कहा, 'मैं केंद्र और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे बेटे को पाकिस्तान से रिहा करवाया और उसे वापस भारत लाया। अब जब मेरा बेटा वापस आया है, तो मैं चाहूंगा कि वह एक बार फिर देश की सेवा करे।'
क्या बोले बीएसएफ प्रवक्ता?बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम को बुधवार सुबह 10.30 बजे पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर भारत के सुपुर्द कर दिया। प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से यह रिहाई प्रक्रिया हुई। पाकिस्तान रेंजर्स ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्यूटी के दौरान अनजाने में सीमा पार करने पर उन्हें पकड़ लिया था।
ये भी पढ़ें:
भारत के सामने झुका पाकिस्तान, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को सौंपा
India rejects China's latest renaming of places in Arunachal border state - Reuters
- India rejects China's latest renaming of places in Arunachal border state Reuters
- India rejects China's 'preposterous' attempts to rename places in Arunachal Pradesh The Hindu
- Former CM Tuki seeks Centre’s action, calls it ‘insult’ to Modi govt Times of India
- Creative naming can’t alter reality: India rejects China's Arunachal renaming India Today
- Why China keeps cooking up its own names for places in Arunachal Pradesh The Indian Express
India-Pakistan tensions put China in a spot
Jubilant FoodWorks Q4 Results 2025 – Earnings Preview – Strategic Growth & Operational Insights | May 2025 - Hindustan Herald
- Jubilant FoodWorks Q4 Results 2025 – Earnings Preview – Strategic Growth & Operational Insights | May 2025 Hindustan Herald
- Jubilant FoodWorks Q4 profit zooms 93%, all numbers top estimates; declares dividend CNBC TV18
- Domino's Pizza India operator Jubilant FoodWorks' Q4 net profit drops 77% ET Retail
- Jubilant Food Consolidated March 2025 Net Sales at Rs 2,103.18 crore, up 33.72% Y-o-Y Moneycontrol
- Jubilant Foodworks Q4 Profit: Rs 49 Cr, Revenue Up Rediff MoneyWiz
Isro's Aditya-L1 captures solar eruption that could circle Earth in 30 seconds - India Today
- Isro's Aditya-L1 captures solar eruption that could circle Earth in 30 seconds India Today
- Solar Ultraviolet Imaging Telescope (SUIT) onboard Aditya-L1 Mission Observed Powerful Solar Flare and a First-of-Its-Kind Observation of Rare Plasma Ejection in Ultra-violet Light isro.gov.in
- SUIT Telescope on board Aditya-L1 observes Solar Flare, rare plasma ejection in UV light UNITED NEWS OF INDIA
- ISRO’s Aditya-L1 captures a powerful solar flare and a rare plasma ejection Tech Explorist
Pages
